Refrigeration system kya hota hai|रेफ्रीजिरेशन सिस्टम क्या होता है?
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम क्या होता है?
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम क्या होता है? वैसे तो एयरकंडीशंनिंग और फ्रिज को तो हर कोई जानता होंगे क्या आप इसमें प्रयोग होने वाले सिस्टम के बारे मे जानते है|इसके अलावा रेफ्रीजिरेशन सिस्टम कहा प्रयोग होता है?
रेफ्रीजिरेशन कहा कहा प्रयोग होता है? लेकिन सबसे पहले हमें रेफ्रीजिरेशन सिस्टम के बारे मे पता होना चाहिए वैसे कई प्रकार के होते है वैपर या मैकेनिकल रेफ्रीजिरेशन सिस्टम,ऐबसोरपशन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम, थर्मॉइलेक्ट्रिक सिस्टम, के बारे मे हम बतायेगे इस लेख मे आपको इससे सम्बंधित सवालों के उत्तर देने वाले तो देर ना करते हुए शुरू करते है|
Table of Content
----------------------------
1-रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का अर्थ
2-रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में चार भाग होते है
3.1-कंप्रेसर
3.2-कंडसर कॉइल
3.3-एवार्पोरेटर कॉइल
4-रेफ्रीजिरेशन सिस्टम इस तरह के होते है
4.1-वैपर कंप्रेशन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
4.2-एबसोरबशन सिस्टम
4.3-थर्मओ इलेक्ट्रिक रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
4.4-रेफ्रीजिरेशन मशीन का हेड प्रेशर या डिस्चार्ज प्रेशर
5-एबसोरबशन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
6-मैकेनिकल रेफ्रीजिरेशन सिस्टम या वैपर कंप्रेशन
7-मैकेनिकल सिस्टम और एबसोरबशन सिस्टम में अंतर
8-FAQ
9-CONCLUSION
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का अर्थ?
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम क्या होता है? रेफ्रीजिरेशन का अर्थ - यह एक विधि है जिसमे कम तापमान की वस्तु से हीट निकाली जाती है जिससे हीट निकाली जाती है उसका तापमान कम हो जाता है और जिसको यह हीट दी जाती है उसका तापमान बढ़ जाता है इसी को रेफ्रीजिरेशन विधि कहते है|
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम वह होते है जिसमे गैस को अलग अलग प्रकार से सिस्टम मे यूज़ किया जाता है इसी सिस्टम को रेफ्रीजिरेशन साइकिल के नाम से भी जाना जाता है इसमें मुख्य चार कंपोनट्स कनेक्टेड होते है जो आप फिगर मे देख रहे है|
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम मे चार भाग होते है
रेफ्रीजिरेशन एवापोरेशन के सिद्धांत पर कार्य करता है इसकी मुख्य कार्य प्रणाली चार भागो मे बाटी जाती है|
1)- कंप्रेसर
कंप्रेसर रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का दिल होता माना जाता है यह गैस को सभी भागो मे पहुंचाने का कार्य का कार्य करती है| कंप्रेसर लो प्रेशर के वैपर को सक करता है लो साइड से और उसे होगे हाई प्रेशर पर डिस्चार्ज करता है|
2)- कंडन्सर कॉइल
रयेह रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का मुख्य भाग होता है यह हीट हो रिजेक्ट करने का कार्य भी करती है|
इसका मुख्य कार्य वैपर को लिक्विड मे चेंज करना होता है फ्रीज मे कंडन्सर वायर मेश टाइप प्रयोग किये जाते है और यह काले रंग का होता है जो फ्रीज के बैक साइड मे लगा होता है|
काले रंग का इसलिए होता है क्यूँकि काला रंग गर्मी जल्दी लेता है और जल्दी गर्मी छोड़ता है| कंडन्सर फ्रीज मे लोहे का होता है|
3)-एक्सपशन वाल्व या कैपिलरी टूब
यह रेफ्रीजिरेशन सिस्टम मे दबाव पैदा करने का कार्य करता है| यह लिक्विड को हाई प्रेशर मे लो प्रेशर मे बदलने का कार्य करता है|
इसको हम मीटरिंग डिवाइस भी कहते है| रेफ्रीजिरेशन सिस्टम मे एक्सपशन वाल्वस कई प्रकार के प्रयोग होते फ्रीज मे कैपिलरी टूब और ऎसी मे भी कैपिलरी टूब इस्तेमाल डोमेस्टिक मशीनो के लिए होती है|
4)- एवार्पोरेटर या कूलिंग कॉइल
यह कूलिंग एरिया होता है जिसमे ठंडक पैदा होती है रेफ्रीजिरेशन सिस्टम मे यह एक्सपशन वाल्व के बाद लगी होती है|
इसका मुख्य कार्य लिक्विड को वैपर मे बदलना होता है| फ्रीज मे एवार्पोरेटर टूब एंड प्लेट टाइप और फिन्स और टूब टाइप प्रयोग किया जाता है|
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम इस तरह से होते है
1)-वैपर कंप्रेसन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
2)- वायर अबसूरप्शन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
3)- थर्मओ इलेक्ट्रिक रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
वैसे तो कई रेफ्रीजिरेशन सिस्टम होते है परन्तु हम केवल जो ज़्यादा यूज़ होते है उनके बारे मे आपको बातएंगे फिर कभी मे फुल डिस्क्रिब करुगा आपको|
वैपर कंप्रेशन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
रेफ्रीजिरेशन सिस्टमो मे सबसे फेमस और ज़्यादा यूज़ होने वाला सिस्टम वैपर कप्रेशन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम होता है इसको एक और नाम से जाना जाता है मैकेनिकल रेफ्रीजिरेशन सिस्टम भी कहा जाता है|
कंप्रेसर इस सिस्टम का मुख्य हिस्सा होता है ये सारे सिस्टम को संचालित करने का कार्य तो करता है ठंडक भी करता है इसमें कंप्रेसर हेर्मेटिक टाइप यूज़ किये जाते है डोमेस्टिक मे और बड़े सिस्टम मे ओपन टाइप रेसीप्रोकैटिंग लगाया जाता है|
रेसिपीरोकेटिंग कंप्रेसर ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है इसमें|
रेसिपीरोकटिंग का अर्थ होता है आगे पीछे दकेलना होता है
पिस्टन मे सिलिंडर मे आगे पीछे आता जाता है|
अबसूरप्शन सिस्टम
ये एक कम शोर वाला व सरल सिस्टम है इसमें कंप्रेसर के स्थान पर कंप्रेसर एक जनरेटर हीट पैदा करने के लिए प्रयोग किया जाता है इसी के माध्यम से कूलिंग की जाती है ये सिस्टम मे फ्रिज काफ़ी बड़े आते थे और एसी सिस्टम का प्रयोग किया जाता था|
इस सिस्टम मे प्रयोग होने वाले पार्ट -
> जनरेटर हीट को पैदा करके कूलिंग बनाता है|
> कंडन्सर कॉइल
> एवार्पोरेटर
इस सिस्टम मे कौन सी गैस पडती है?
इसमें वैपर कंप्रेसर मे गैस R-22 पडती है परन्तु इसमें एक्वा अमोनिया और हाइड्रोजन गैस का प्रयोग किया जाता है|
थर्मओ इलेक्ट्रिक रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
यह सिस्टम सभी सिस्टमो से अलग होता है क्यूँकि इसमें कंप्रेसर का प्रयोग नहीं होता है
अब आप कहेगे की कहा से प्रेशर जनरेट होता है इसका उत्तर है नहीं वास्तव मे इस मे ठंडक पैदा इलेक्ट्रिक एनर्जी से होती है
इसमें एक फैन होता है जो हवा को सब स्थान तक पंहुचाता है|
हमने सिस्टम के बारे मे पड़ा आपको मेरी बताई जानकारी समझ आ रही हो तो ज़रूर बताये अभी टॉपिक स्मॉल मे समझने मे इजी होते है इसलिए आसान शब्दो मे आपको बता रहा हू
> ये आसान सिस्टम होता है|
> ये छोटे फ्रिज कैडबरी मे भी प्रयोग किया जाता है चॉक्लेट रखी जाती है|
> इस सिस्टम का साइज छोटा होता है|
> मरम्मत नहीं होती है|
> इस सिस्टम के माध्यम से किसी स्थान को गरम किया जा सकता है|
रेफ्रीजिरेशन मशीन का हेड प्रेशर या डिस्चार्ज प्रेशर?
जैसा की इसके नाम ही पता चल रहा है हेड मतलब ऊपर और प्रेशर यानि दबाव अगर सीधे शब्दों मे कहे तो अर्थ निकलता है ऊपर का प्रेशर|
रेफ्रीजिरेशन मशीन मे कंडन्सर साइड का प्रेशर ज्यादा रहता है यही हेड प्रेशर कहलाता है|डिस्चार्ज प्रेशर हाई प्रेशर गेज से नापा जाता है यह एक सरल प्रीकिर्या है|
इन प्रेशर गेज को आप देख रहे होंगे चित्र मे ऐसे ही सक्शन प्रेशर नापा जाता है कंप्रेसर की सक्शन साइड पर से|
अबजारप्शन रेफ्रीजिरेशन सिस्टम
रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का यह काफ़ी पुराना सिस्टम है परन्तु आईये जानते है इसकी कुछ जानकारी आपको बताते है|
1)-इस सिस्टम मे जनरेटर का प्रयोग हीट एनर्जी पैदा करने के लिए किया जाता है
2)-इसमें कोई मूविंग पार्ट्स नहीं होता है|
3)-यह सिस्टम शोर वाला नहीं होता है|
4)-इसके भागो को जोड़ने के लिए कॉपर पाइप्स का यूज़ किया जाता है|
5)-इसमें अमोनिया गैस प्रयोग की जाती है|
6)-यह सिस्टम काफ़ी सस्ता होता है|
7)-इसका प्रयोग सिर्फ फ्रीज मे यूज़ किया जाता था पहले|
8)-मेन्टेनन्स कॉस्ट काफ़ी कम होती है|
मैकेनिकल रेफ्रीजिरेशन सिस्टम या वैपर कंप्रेशन
यह रेफ्रीजिरेशन का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सिस्टम होता है इसे दूसरे शब्दों मे इसे मैकेनिकल सिस्टम भी कहते है मैकेनिकल मे मूविंग पार्ट्स यूज़ किये जाते है|
1)-इस सिस्टम मे कंप्रेसर प्रयोग किया जाता है|
2)-इसमें मूविंग पार्ट्स इस्तेमाल किये जाते है|
3)-इसका सिस्टम शोर वाला होता है|
4)-सिस्टम के भागो को जोड़ने के लिए कॉपर पाइप यूज़ होता है|
5)-इसमें फ्रीऑन गैस प्रयोग की जाती है|
6)-यह सिस्टम काफ़ी महगा होता है|
7)-इसका प्रयोग घरेलू और व्यापारिक मशीनो मे यूज़ होता है|
8)- मेन्टेनन्स काफ़ी महगा होता है|
> मैकेनिकल सिस्टम और ऐबसोरबशन सिस्टम मे अंतर
मैकेनिकल रेफ्रीजिरेशन सिस्टम -
1)- ये सिस्टम महगा होता है जबकि ऐबसोरप्शन सिस्टम काफ़ी सस्ता होता है|
2)- मैकेनिकल व मूविंग पार्ट्स होने के कारण मरम्मत की ज़रूरत नहीं होती है ऐबसोरबशन मे कम होती है|
3)- इसमें कंप्रेसर लगाया जाता है जबकि ऐबसोरबशन मे जनरेटर लगाया जाता है|
4)- ये मैकेनिकल जगह कम लेता है जबकि ये ज़्यादा लेता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q- रेफ्रीजिरेशन सिस्टम कितने प्रकार के होते है?
Ans - मैकेनिकल रेफ्रीजिरेशन सिस्टम, एबसोर्बशन सिस्टम,थर्मॉइलेक्ट्रिक सिस्टन आदि मुख्य है|
Q- रेफ्रीजिरेटर से आप क्या समझते है?
Ans- ये खाने पीने व बर्फ मे यूज़ आते है ये लीटर मे होता है फ्रीज़र मे बर्फ जमता है (-5) से -15 तक होता है जबकि रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट का तापमान + मे होता है|इसमें हेर्मेटिक सील्ड रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर लगाया जाता है|
Q-3 रेफ्रीजिरेशन साइकिल?
उत्तर -इस साइकिल मे चार मुख्य भाग होते है कंप्रेसर, कंडन्सर कॉइल, एक्सपेंशन वाल्व, एवार्पोरेटर या कूलिंग कॉइल|
निष्कर्ष -conclusion
इस लेख मे आपको हमने बताया रेफ्रीजिरेशन सिस्टम क्या होता है? रेफ्रीजिरेशन सिस्टम कितने प्रकार के होते है रेफ्रीजिरेशन के बारे मे बताया है आपका प्रशन हो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करना|
आपका........ मित्र
Post a Comment