रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर क्या होते और कार्य प्रणाली?

रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर|रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर


रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में कंप्रेसर एक ज़रूरी भाग होता है इसे इस सिस्टम का दिल भी कहा जाता है कंप्रेसर मैकेनिकल रेफ्रीजिरेशन के अंतर्गत काम करता है|


रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर?
                         एसी रोटरी टाइप कंप्रेसर 

इसके अलावा कंप्रेसर सामान्य भाषा में एक पंप की तरह कार्य करता है जैसे एक पानी पंप का अपने प्रेशर के दम पर पानी बिल्डिंग की टंकी तक पंहुचा देता है उसी प्रकार कंप्रेसर भी प्रेशर पैदा करता है|

ये गैस को पूरे सिस्टम में पहुंचाने का कार्य करता है कंप्रेसर लो प्रेशर के वैपर को सक्शन लाइन से खींचकर करके तापमान को बढ़ाने का काम करता है|

इससे गर्म गैस वैपर अवस्था छोड़कर लिक्विड अवस्था में बदल जाती है इसके अलावा कंप्रेसर रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में दबाव भी पैदा करता है|

इसका मतलब हुआ कि ये लो साइड दबाव भी बनाता है(एवर्पोरेटर साइड)और हाई साइड भी (कंडन्सर साइड)भी दबाव बनाता है और इस सिस्टम की गैस को विभिन्न अवस्थाओ में लाने की कोशिश करता है|


कंप्रेसर मैकेनिकल सिस्टम पर होता है इसलिए इसमें लगे पुर्जे के चलने से घिसावट होती है|कहने का मतलब है कि ये कंप्रसर शोर वाला भाग होता है जो चलाने पर आवाज़ भी करता है|




रेफ्रीजिरेशन कोई छोटा शब्द नहीं है ये छोटे से लेकर बड़ी अवस्थाओ तक कार्य करता है लेकिन इसका सिद्धांत रेफ्रीजिरेशन पर कार्य करता है|भाग बड़े सिस्टम में बड़े होते है और छोटे में छोटे होते है

आज इस पोस्ट में आपको रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में प्रयोग आने वाले कंप्रेसर की जानकारी सही तरीके से देते है|चलिए विस्तार से जानते है ----


  Table of Content
------------------------------

1-रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर

2-रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर के निम्न भाग होते है

3-रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर भी मुख्य तीन टाइप के होते है

4-हेर्मेटिक सील्ड टाइप कंप्रेसर

5-हरमैटिक कंप्रेसर का प्रयोग

6-फ्रिज में हरमेटिक सील्ड टाइप कंप्रेसर

7-एसी में हरमेटिक सील्ड कंप्रेसर

8-हरमेटिक सेमी सील्ड कंप्रेसर

9-ओपन टाइप कंप्रेसर रेसीप्रोकैटिंग

10-रोटरी कंप्रेसर

11-रोटरी कंप्रेसर गर्म क्यों होते है

12-स्क्रॉल कंप्रेसर

13-सेंट्रफुगल कंप्रेसर

14-एसी में कौन सा कंप्रेसर बेहतर है रेसीप्रोकैटिंग या रोटरी

15-FAQ

16-CONCLUSION 



रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर के मुख्य प्रकार ऐसे है ---



i)- रेसिप्रोकैटिंग कंप्रेसर


ii)- रोटरी कंप्रेसर

iii)- स्क्रू कंप्रेसर

iv)- स्क्रॉल कंप्रेसर


v)- सेंट्रीफुगल कंप्रेसर


रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर?


ये कंप्रेसर ज़्यादातर रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में प्रयोग लाये जाते है ये कंप्रेसर छोटे यूनिट जैसे (फ्रिज, डोमेस्टिक एसी)के अलावा बड़े रेफ्रीजिरेशन मशीनो में(पैकेज एसी, चिलर, प्लांट, पैकेज एसी)आदि में भी इनका प्रयोग किया जाता है|

रेसीप्रोकैटिंग के अर्थ की बात करें तो इसका मतलब होता है आगे पीछे धकेलना यानि ये पिस्टन को आगे पीछे करता है जिससे गैस का तापमान बढ़ता है|


रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर में निम्न भाग होते है?



> पिस्टन

> शाफ़्ट

> कनेक्टिंग रॉड

> पिस्टन रिंग

> सिलिंडर

> फ्लाईव्हील

> सर्विस वाल्व 


> शाफ़्ट सील

> वाल्व प्लेट

> हेड प्लेट


रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर भी मुख्य तीन टाइप के होते है ----


i)- हरमेटिक सील्ड टाइप कंप्रेसर


ii)- हरमेटिक सेमी सील्ड टाइप


iii)- ओपन टाइप कंप्रेसर


हरमेटिक सील्ड टाइप कंप्रेसर?


ये कंप्रेसर छोटे किस्म के यूनिट में लगे होते है जैसे फ्रिज,एसी, वाटर कूलर, डीप फ्रीजर आदि में होता है वे हरमेटिक कंप्रेसर एक डोम की तरह होता है इसमें पूरा सिस्टम होता है|

इस कंप्रेसर के बाहरी भाग में डिस्चार्ज लाइन, सक्शन लाइन, और चार्जिंग लाइन जुडी होती है|ये सिस्टम से जुडी होती है|





हरमेटिक कंप्रेसर का प्रयोग ----


> फ्रिज सिंगल डोर से लेकर बड़े फ्रिज साइड बाई साइड में होता है|

>एसी में ये 1 टन से लेकर 3 टन तक में प्रयोग होते है खासकर विंडो एसी और स्प्लिट में अधिकतर|

> वाटर कूलर में होता है और बोतल कूलर में भी|


फ्रिज में हरमेटिक सील्ड टाइप कंप्रेसर


फ्रिज में कंप्रेसर साइज के हिसाब से प्रयोग किये जाते है अगर फ्रिज की क्षमता 190 लीटर है सामान्यतया तो उसमे 1/8 एच.पी. का कंप्रेसर प्रयोग होता है|

इससे ऊपर क्षमता के लिये 1/6 एच.पी. का कंप्रेसर प्रयोग लिए जाते है इस प्रकार फ्रिज का कंप्रेसर क्षमता के साथ बढ़ता है इसके साथ कीमत भी बढ़ती है|

फ्रिज का 190 लीटर का कंप्रेसर 2500/- कीमत में मिल जाता है|


एसी में हरमेटिक सील्ड कंप्रेसर


एसी में हरमेटिक सील्ड कंप्रेसर का प्रयोग होता है लेकिन एसी में कंप्रेसर हरमेटिक टाइप भी प्रयोग किये जाते है और रोटरी टाइप भी|

आजकल बिजली बचत मुख्य समस्या है इसलिए रोटरी कंप्रेसर अधिक प्रयोग होते है इसके अलावा शुरू में जो एसी आते थे उसमे रेसीप्रोकैटिंग हरमेटिक सील्ड कंप्रेसर का प्रयोग किया जाता था|

इस तरह के कंप्रेसर अधिक समय तक चलते थे वही वातावरण का तापमान 50°डिग्री क्यों ना पहुंच जाए|हरमेटिक सील्ड कंप्रेसर अभी भी आते है लेकिन इनकी कीमत अधिक है साथ विद्युत् की खपत भी ज़्यादा करते है|

8000/- कीमत या कुछ ज़्यादा में 1.5 टन का कंप्रेसर मिल जाता है एसी में कंप्रेसर क्षमता टन के हिसाब से आते है एसी की क्षमता टन में नापी जाती है|



1.0 टन एस,1.5 टन एसी और 2.0 टन पुराने एसी में R-22 रेफ्रीजिरेन्ट गैस का प्रयोग किया जाता था लेकिन आजकल वातावरण को सुरक्षित ओजोन को बचाने के रखने के लिए इसके स्थान पर R-32, R-410A गैस का प्रयोग किया जाता है|



हरमेटिक सेमी सील्ड कंप्रेसर


ये सील्ड यूनिट है पर कुछ अंतर पाया जाता है ये वे यूनिट है जिसमे इलेक्ट्रिक मोटर और कंप्रेसर को एक साथ एक शाफ़्ट में फिट किया जाता है|

लेकिन इनकी बनावट ओपन टाइप जैसी होती है ये रेफ्रीजिरेशन मशीन में प्रयोग होते है मध्यम स्टेज की|

इसकी मरम्मत आसानी से की जा सकती है जो एक अच्छा है|


ओपन टाइप कंप्रेसर रेसीप्रोकैटिंग|Open type


ये कंप्रेसर रेफ्रीजिरेशन सिस्टम की बड़ी मशीनो में प्रयोग किया जाता है जैसा कि नाम से समझ आ रहा है ये एक ओपन टाइप कंप्रेसर है|

इस कंप्रेसर को पैकेज एसी 7.5 टन क्षमता और सेंट्रल एसी यूनिट, कोल्ड स्टोरेज में अधिक प्रयोग किया जाता है|ये 7.0 टन से शुरू होकर 300 टन से अधिक में आते है|


इस प्रकार के एसी यूनिट पर माउंट चार बोल्ट पर किया जाता है इसमें लगी, शाफ़्ट, या फ्लाईव्हील को घुमाने के लिए अलग से मोटर का प्रयोग किया जाता है|

कंप्रेसर को गति देने का काम करती है वही कंप्रेसर और मोटर को जोड़ने के लिए एक बेल्ट का प्रयोग किया जाता है जिससे ऊर्जा मिलती है|

इस तरह ऊर्जा इलेक्ट्रिक से बदलकर मैकेनिकल रूप में बदलती है|इस कंप्रेसर में डिस्चार्ज सर्विस और सक्शन सर्विस पोर्ट की सहायता से हम गैस चार्जिंग, वैक्यूम करने और सिस्टम में प्रेशर देने के लिए प्रयोग में लाते है|


वही सक्शन पोर्ट का प्रयोग गैस का प्रेशर नापने के लिए होता है इस बड़ी यूनिट का प्रेशर काफ़ी मायने रखता है इसलिए इसमें ड्यूल प्रेशर कण्ट्रोल लगाया जाता है|इस डिवाइस का काम लो प्रेशर को कण्ट्रोल करना होता है और हाई प्रेशर को आप इसको अपने हिसाब से प्रेशर सेट कर सकते है|


लो प्रेशर गैस का होने पर कंप्रेसर को बंद कर देता है वही हाई प्रेशर पर कंप्रेसर को बंद कर देती है कंप्रेसर एक महगा पार्ट होता है इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए ये काफ़ी उपयोगी डिवाइस है|


रोटरी कंप्रेसर|Rotory compressor



अभी जितने भी एसी आ रहे है इन कंप्रेसर का प्रयोग अधिक हो रहा है क्यूंकि ये बिजली की अधिक बचत करते है अन्य रेसी कंप्रेसर के मुक़ाबले|

ये कंप्रेसर काफ़ी हल्के होते है रोटरी कंप्रेसर के द्वारा एक बंद सिलिंडर में रोलर के द्वारा रोटरी मोशन से गैस को कंप्रेस करने का कार्य किया जाता है|


जब ये गैस को कंप्रेस करता है तो तापमान बढ़ता है जिससे गैस अपनी अवस्था में बदलाव करती है|रोटरी कंप्रेसर रेसी की तुलना में अधिक गर्म होते है लेकिन रोटरी कंप्रेसर बिजली की काफ़ी बचत करते है|

ये रोटरी कंप्रेसर काफ़ी महत्त्वपूर्ण है क्यूंकि ये आजकल के सभी  घरेलू विंडो, स्प्लिट एसी में प्रयोग किया जा रहा है|




रोटरी कंप्रेसर गर्म क्यों होते है?


रोटरी कंप्रेसर आजकल अधिक इस्तेमाल हो रहे है बिजली बचत के कारण उसके अलावा ये कंप्रेसर काफ़ी गर्म होते है चलने पर क्यूंकि इस कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन इस कंप्रेसर के डोम में खुलती है|

यही कारण है इसके गर्म रहने का दूसरी ओर रेसी कंप्रेसर अधिक सक्षम है अधिक गर्मी में काम करने हेतु|विंडो एसी, स्प्लिट एसी  कंप्रेसर 1.5 टन का आपको 5500/- तक मिल जाता है|


स्क्रॉल कंप्रेसर


ये स्क्रॉल कंप्रेसर अधिक क्षमता के यूनिट में प्रयोग किये जाते है ये स्क्रॉल कंप्रेसर सील्ड टाइप होते है|इसका प्रयोग बस एसी,रेलगाड़ी के एसी में, मेट्रो ट्रेन एसी में मुख्य रूप से अधिकतर ट्रांसपोर्टेशन वाहन में अधिक होता है|


स्क्रॉल कंप्रेसर के लाभ ---


> स्क्रॉल कंप्रेसर इन्वेर्टर से भी कार्य करने की क्षमता रखते है|

> इसमें शोर कम होता है|



सेंट्रफुगल कंप्रेसर|Centrifugal compressor 


ये कंप्रेसर अधिक क्षमता के एसी में प्रयोग में आते है ये कंप्रेसर मुख्य रूप से सेंट्रफुगल फाॅर्स के अंतर्गत कार्य करते है और गैस को कंप्रेस करने का कार्य करते है|

गैस को बाहर फेकने के लिए एक इपेलर का प्रयोग किया जाता है साधारण भाषा में आप एक पानी का पंप समझ लीजिये वे भी सेंट्रफुगल पंप होता है जो इपेलर की सहायता से पानी को ऊंचाई तक पहुंचाता है|


इस कंप्रेसर को चिलर प्लांट में प्रयोग किया जाता है ये निम्न प्रकार की गैस जैसे R-11, R-134a गैस का प्रयोग किया जाता है|

इस कंप्रेसर की क्षमता 50 टन से लेकर 500 टन तक होती है इसलिए इस तरह के कंप्रेसर को रेफ्रीजिरेशन के सबसे बड़े कंप्रेसर में गिना जाता है|इस कंप्रेसर की गति 3500 से 4000 चककर प्रीति/मिनट रखता है|


एयरकंडीशनर में कौन सा कंप्रेसर बेहतर है रेसीप्रोकैटिंग या रोटरी टाइप ----



रेसीप्रोकैटिंग टाइप कंप्रेसर


i)- ये साइज में छोटे और बड़ी क्षमता में प्रयोग होते है|

ii)- ये कंप्रेसर कीमत में अधिक होते है|

iii)- ये कंप्रेसर वजन में ज्यादा होते है|

iv)- ये कंप्रेसर अधिक तापमान में भी काम करते है|

v)- ये कंप्रेसर चलने पर ठन्डे रहते है जबकि रोटरी गर्म रहता है|

vi)- ये कंप्रेसर अधिक शोर करते है|

vii)- ये कंप्रेसर बिजली की खपत बढ़ाते है|

viii)-इस कंप्रेसर को एक शिफ्ट करना मुश्किल काम है क्यूंकि वजन अधिक रहता है|

ix)- इस कंप्रेसर में पिस्टन लगे होते है साथ ही इसकी क्षमता 1.0 टन से शुरू होकर 100 टन से ऊपर आती है|


रोटरी कंप्रेसर


i)- ये केवल हरमेटिक एसी विंडो और स्प्लिट एसी में प्रयोग होते है|

ii)- ये कंप्रेसर आपको 5000/- से लेकर 10000/- कीमत में मिलते है|

iii)- ये कंप्रेसर वजन में हल्के होते है|


iv)*-ये कंप्रेसर अधिकतापमान में कार्य नहीं करते है ट्रिप की समस्या आ जाती है|

v)- ये एसी कंप्रेसर अधिक गर्म चलते है क्यूंकि इसकी डिस्चार्ज लाइन डोम के अंदर खुलती है|

vi)- आजकल के रोटरी इन्वेर्टर सिद्धांत पर कार्य करते है शोर कम करते है|

vii)- ये कंप्रेसर बिजली बचत भी करते है|

viii)- इसमें वजन कम होता है इस कारण एसी को उठाना आसान हो जाता है|

ix)- इस कंप्रेसर मे रोलर लगे होते है|



FAQ---- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 



प्रशन - रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर क्या होते है?

उत्तर - वे कंप्रेसर जो एसी सिस्टम में प्रयोग किये जाते है उसे रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर कहते है|

प्रशन-कंप्रेसर क्या है?

उत्तर -कंप्रेसर एक पंप की तरह होता है ये मैकेनिकल सिद्धांत पर काम करता है|


प्रशन- रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर के प्रकार क्या है?

उत्तर - इसके कुछ प्रकार इस तरह है ---

रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर, रोटरी, स्क्रू, स्क्रॉल और सेंट्रीफुगल कंप्रेसर आदि|


प्रशन -फ्रिज में कौन सा कंप्रेसर लगता है?

उत्तर - हरमेटिक सील्ड कंप्रेसर (रेसीप्रोकैटिंग टाइप)


प्रशन - विंडो और स्प्लिट एसी में कौन सा कंप्रेसर लगाते है?

उत्तर - रोटरी टाइप और रेसी टाइप कंप्रेसर


प्रशन -मेट्रो ट्रेन, बस एसी में कौन सा कंप्रेसर प्रयोग होता है?

उत्तर - स्क्रॉल टाइप कंप्रेसर इस कंप्रेसर में गुण होता है ये झटको और वाइब्रेशन को कण्ट्रोल करने की क्षमता रखता है|


प्रशन - एसी प्लांट में कौन सा कंप्रेसर प्रयोग करते है?

उत्तर - रेसीप्रोकैटिंग टाइप और सेंट्रीफुगल टाइप अधिकतर इनकी क्षमता अधिक होती है|

प्रशन - सबसे कम बिजली खाने वाला एसी कंप्रेसर घरेलू?

उत्तरर -- रोटरी कंप्रेसर 

निष्कर्ष -CONCLUSION 


उम्मीद करता हूँ आपको ये रेफ्रीजिरेशन कंप्रेसर की पोस्ट अच्छी लगी होगी इसमें कंप्रेसर कार्य, प्रकार और अंतर पर चर्चा की जानकारी मिली हो तो आप इसको शेयर ज़रूर करें|



                                      

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.