इस दीवाली 3 वाशिंग मशीने 5 स्टार आपको लेनी चाहिए?
इस दीवाली कौन सी वाशिंग मशीने बेस्ट रहेगी?
अब फेस्टिवल सीजन की शुरुआत फ्लिपकार्ट पर हो गयी है बिग बिलियन डे के रूप में ये हर साल आती है अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट भी अपने ऑफर दे रही है|वे मोबाइल हो एसी हो, फ्रिज हो, या वाशिंग मशीन ये सभी घरेलू उपकरणों की गिनती में आती है|
आज वाशिंग मशीन घरेलू उपकरण में सबसे प्रमुख है आजकल घरों में काम की अधिकता को देखते हुए वाशिंग मशीने एक सहारा देती है|उन महिलाओ के लिए जो सारे दिन बिजी रहती है|
वाशिंग मशीन वैसे तो कई प्रकार की आती है जैसे फुल्ली आटोमेटिक,सेमी आटोमेटिक या फ्रंट आटोमेटिक ये सभी अच्छी है लेकिन इंसान बजट के अनुसार लेता है|
अगर बात करें तो ज़्यादातर घरों में अभी भी सेमी आटोमेटिक मशीनो का चलन ज़्यादा है वही फ्रंट लोड मशीने मरम्मत में ज़्यादा लेती है|चलिए कोई नहीं आज हम आपको केवल 3 सेमी आटोमेटिक मशीनो के बारे में बतायेगे जोकि 5 स्टार की होती है|
बिजली की समस्या को हल करेंगी इसकी कीमत भी ठीक होंगी|अभी ऑफर भी चल रहा है आप कैश या कार्ड से भी पेमेंट कर सकते कैशबैक का लाभ भी मिल सकता है तो देर ना करते हुए शुरू करते है|
1)- 7 किलो 5 स्टार रेटिंग सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन एल.जी.
2)- 7 किलो सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन सैमसंग
3)- 6 किलो सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन व्हिर्लपूल
4)- 8 किलो सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन ओनीड़ा
5)- FAQ
6)- CONCLUSION
1)- 7 किलो 5 स्टार रेटिंग सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन एल.जी.
ब्रांड - LG
मॉडल - CP 7020NGAZ
क्षमता - 7 किलो
कलर - ग्रे, सफ़ेद
टाइप - सेमी
स्पिन स्पीड - 1340
वजन - 27 किलो
कीमत - 11190/-
ये एल.जी. कंपनी की सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन काफ़ी सरल वर्किंग वाली है कीमत भी इसकी बेहतरीन है|वे भी 5 स्टार में है इस मशीन में 3 mm मोटाई की प्लास्टिक बेस है|
जो चूहों के लिए स्पेशल बनाना है ताकि मशीन को नुक्सान ना पहुंचा सके वारंटी इसमें आपको वारंटी मोटर की 5 साल मिल जाती है|
> इसके साथ इस मशीन में 4 वाश सेलेक्टर आप हल्के और भारी वजन के कपडे धो सकते है जेंटल, स्ट्रॉन्ग, नार्मल, और सोक|इसके साथ साथ धुलाई के समय कपड़ो के रूए ड्रेन में ना जाए लिंट फ़िल्टर यही काम करता है|
> कुछ लोग कपड़ो को वाशिंग मशीन में इसलिए नहीं धोते है क्यूंकि शर्ट का कॉलर ठीक से साफ नहीं हो पाता है इस मशीन में कॉलर को साफ करने की फीचर दी गयी है|
> कपडे सुखाने का कम समय 5 मिनट में हो जाता है क्योंकि ड्रायर की गति 1340 Rpm है जो काफ़ी ज़्यादा है|
> कपडे धोने में आप एक बार में 45 लीटर पानी खपत होता है इसकी बॉडी स्टील की नहीं हद स्पेशल की है जो चूहों के साथ आपको करंट से भी सुरक्षित रखती है|
2)- 7 किलो सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग?
ब्रांड - SAMSUNG
मॉडल - WT70M3000UU1TL
क्षमता - 7 किलो
कलर - ग्रे, पर्पल
टाइप - सेमी टॉप लोड
स्पीन स्पीड - 1350 Rpm
स्टार - 5 स्टार
वजन -
कीमत - 10490/-
ये सैमसंग कंपनी की एक बेहतरीन कम बजट की 5 स्टार मशीन है जो चलाने में सरल है कीमत भी कम है अन्य मशीन से|इस मशीन में कोस्टर व्हील है जो आप मशीन को आसानी से शिफ्ट कर सकते है अगर वजन में इधर उधर करना पड़े|
> मैजिक फ़िल्टर इसमें ये फ़िल्टर लिंट फ़िल्टर की भाति काम करता जिसमे रुये और अन्य पार्टिकलस को ड्रेन में जाने से रोकता है जिससे ड्रेन जैसी समस्याओ को ये फ़िल्टर रोकता है|
> इसमें डबल स्ट्रोम पल्सेटर फीचर है जो पानी को वाश साइकिल के दौरान तेजी से घुमाती है इससे गंदे कपडे की हाथ जैसी सफाई मिल जाती है|
> इसके अलावा 5 स्टार है बिजली नार्मल से ज़्यादा बचत करने में सक्षम है ये पावर खपत 0.0157 kwh करती है इससे घरेलु बिल भी कम आता है ये वोल्टेज की उतार चढ़ाव को भी सेहन करती है|
> कंपनी ग्राहक का फायदा हमेशा चाहती है जिससे उसका मरम्मत में पैसा कम हो ये तभी संभव है जब वारंटी सही हो 2 साल की मशीन की और 5 साल वाश मोटर की होती है आप स्पिन मोटर की वारंटी 2 साल मान सकते है|
> इस मशीन में 16 तरह की साइकिल दी गयी है जिनमें से प्रमुख नार्मल वाश, जेंटल, और हैवी वाश शामिल है|
3)- 6.0 किलो सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन 5 स्टार (टॉप लोड)
ब्रांड - व्हिर्लपूल
मॉडल - सुपर एटम 60i GREY DAZZLE
क्षमता - 6.0 किलो
कलर - ग्रे डेज़ल
टाइप - सेमी टॉप लोड
स्पिन स्पीड - 1400 Rpm
वजन - 21 किलो
रेटिंग - 5 स्टार
कीमत - 9240/-
ये मशीन सेमी आटोमेटिक के साथ कम कीमत की एक छोटी फॅमिली के लिए बेस्ट है इस मशीन में वाश टब की क्षमता 66 लीटर दी गयी है जिससे आप काफ़ी कपडे धो सकते है|
करेंट ना लगे इसकी बॉडी शॉक प्रूफ बनाई गयी है और पानी में रहकर इसकी बॉडी ख़राब नहीं होती है इस कारण से लम्बे समय तक चलती है सालो साल|
2 साल वारंटी आपको मशीन की मिल जाती है 2 साल स्पिन मोटर की और 5 साल वाश मोटर की मिल जाती है|
4)- ओनीड़ा 8 किलो 5 स्टार सेमी आटोमेटिक टॉप लोड?
ब्रांड - ओनीड़ा
मॉडल - S80SBXG
क्षमता - 8 किलो
कलर - ग्रे
टाइप - टॉप लोड( सेमी )
स्पिन स्पीड 1450
स्टार - 5
वजन - 22.5 किलो
कीमत - 9490
ये कंपनी 1981मे आई मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स जो अपने टीवी ke लिए मशहूर हुई इसलिए ये भरोसेमंद ब्रांड है ये घरेलू उपकरणों को बनाती है इसकी मशीन बिजली की बचत करती है इसमें ऑटो स्क्रबर है इसमें हेक्साफिन पल्सेटर जो गंदे दाग को बेहतर ढंग से साफ करता है मशीन की बॉडी जल्दी ख़राब नहीं|
इसलिए इसमें मेटलिक बॉडी है जो रस्ट से बचाता है इससे मशीन ज़्यादा लाइफ होती है|डीप क्लीन तकनीक इसकी कम डिटेर्जेंट पाउडर को लेती है और साथ गंदे दाग को भी हटाती है|इस मैजिक फ़िल्टर आपके कपडे लिंट फ्री होते मोटर काफ़ी महत्वपूर्ण होती है मशीन मे इसलिए हैवी लोड वाली है एक नयी फीचर है एक मशीन बास्केट इसी के साथ है आपको कपड़ो को छत पर ले जाने मे आसानी होती है|इसमें पानी की बचत के लिए एक्वा तकनीक दी गयी है|
फायदे -1)- बिजली बचत करती है
2)- मोटर पावरफुल है
3)-एक्स्ट्रा बाल्टी है मशीन के साथ
FAQ -अक्सर पूछे जाने सवाल
Q- क्या इस मशीन में हीटर है?
Ans- नहीं है हीटर
Q- मशीन की बॉडी किसमे में फाइबर में?
Ans-नहीं फाइबर नहीं है स्पेशल रेट प्रोटेक्शन प्लास्टिक लगी है|एल. जी में है|
Q- वाश मोटर की गारंटी कितनी होती है?
Ans- 5 साल वाश मोटर गारंटी होती है|
Q- क्या इसमें व्हील लगे हुए है?
Ans- नहीं व्हील नहीं है एल. जी में, सैमसंग और व्हिर्लपूल में है|
Q-क्या हम अपनी पुरानी मशीन एक्सचेंज दे सकते है?
Ans- हाँ दे सकते है 2200 रूपए में कर सकते है|
निष्कर्ष
इस लेख में बताया इस दीवाली कौन सी वाशिंग मशीन ख़रीदे ये तीनो मशीन अच्छी है सर्विस भी बेहतर है आप ले सकते है आपको पसंद आये तो शेयर करना प्रशन हो तो कमेंट करें|
Post a Comment