यह 3 एसी 5 star जो आपको सुकून देंगे बिजली के बिल से|
यह 3 एसी जो आपको सुकून देंगे? 5 स्टार कौन से है जाने
आज बाजार हर तकनीक से परिपूर्ण हो गया है हर दिन नई टेक्नोलॉजी आ रही है बाजार में|
यह हमारी लाइफ हो आसान बना रही है समय और धन दोनों से|आज एसी की तकनीक ऐसी आ गई है जिसकी कल्पना आपने कभी नहीं करी होंगी|आज का दौर पूरा आटोमेटिक हो गया है ऐसी इससे पीछे क्यों रहे आइये जानते है क्या है ये|नार्मल एसी बिजली की खपत अधिक करते थे साथ ही इसकी फीचर भी आज के मुक़ाबले कम थी अभी 5 स्टार एसी वाले एसी,इन्वेर्टर वाले आदि आ रहे है|
इन एसी के आ जाने से लोग अपने घरों में एसी लगवाने से डरते नहीं है कितना बिजली आएगा वैसे भी हर चीज में कॉम्पिटिशन का ज़माना है काफ़ी एसी कंपनी आ गई है चलिए आने से फायदा हुआ है आपको एसी चुनने का मौका मिल जाता है|
आज हम आपको तीन एसी के बारे में बता रहे है जो 5 स्टार
1)-पेनासोनिक 1.5 टन 5 स्टार इन्वेर्टर एसी
पेनासोनिक बाजार में नया नाम नहीं है ये जापान की जानी मानी कंपनी में से एक है|
पैनासोनिक हर तरह के होम एप्लीयंस जैसे वाशिंग मशीने, फ्रिज आदि बनाती है|अभी कुछ साल पहले पेनासोनिक कंपनी ने एक अदभुत एसी बनाया था|तो आप के लिए यह कंपनी अच्छी है|
यह कंपनी क्वालिटी में अच्छी है|
यह एसी 1.5 टन में 5 स्टार है इन्वेर्टर टेक्नोलॉजी के साथ जो आपके बिल को कम करेगा|इसमें 2.5 फ़िल्टर मिलता है जो एयर को पूरा साफ करता है|यह एसी स्मार्ट है इसमें वाइ. फाई तकनीक है जो आपके मोबाइल से एसी की चलाती है|
यह एसी 150 स्क्वायर फ़ीट एरिया को ठंडा आसानी से कर देता है|अगर आपका रूम 180स्क्वायर फ़ीट है उसमे भी चल जायेगा|इसका कॉपर कंडन्सर कूलिंग अच्छी करता है|इसकी टेक्नोलॉजी आपको हर आरामदायक सुविधाएं देती है|
ये एसी आपकी आवाज़ से चलता है|ये एसी शोर कम करते है|यह वातावरण को सुरक्षित रखते है इसमें रेफ्रीजिरेन्ट R-32 है जो ओजोन लेयर को बचाता है |
इसकी साउंड लेवल लेवल 43dB होती है जो सोने में मदद करती है|
यह एसी अधिक गर्मी होने पर भी रूम को अच्छा चिल्ड कर देता है 52 डिग्री तापमान होने पर भी|यह एसी रात में ज़्यादा कूलिंग होने हमारी बॉडी को बचाता है|
पेनासोनिक की सर्विस भी बहुत अच्छी है यह अच्छा एसी है कीमत में यह 38990 का मिल रहा है
फीचर
1)-ब्रांड -पेनासोनिक
2)-मॉडल -CS/CU-NU18WKYW
3)-टाइप -स्प्लिट एसी
4)-कैपेसिटी -1.5 टन
5)-स्टार रेटिंग -5 स्टार रेटिंग
6)-कलर -वाइट
7)-हीटिंग -नहीं
8)-कंप्रेसर -ट्विन रोटरी
9)-रेफ्रीजिरेन्ट -R-32
10)-मोड -ऑटो, कूल, फैन, ड्राई, स्लीप मोड
11)-कंडन्सर कॉइल - कॉपर कॉइल
12)-एंटी बैक्टीरिया -हा
13)-साउंड लेवल -43dB
14)- पावर वाट -840.76 वाट
15)-तापमान 52 डिग्री तक काम कर सकता है
16)-वारंटी समय - 1 साल प्रोडक्ट 10 साल कंप्रेसर
5 साल पी. सी. बी.सर्किट
2)डाईकिन 1.5 टन 5 स्टार एसी माइक्रोबयल फ़िल्टर
डाईकिन कंपनी एक जापानी कंपनी है|यह एसी की नंबर एक कंपनी में गिनी जाती है|
डाईकिन एसी क्वालिटी वाले एसी बनाती है| कस्टमर काफ़ी पसंद करते है|कूलिंग बहुत अच्छी होती है पहले यह स्प्लिट एसी बनाती थी आज विंडो एसी भी बना रही है|
इसके एसी लम्बे समय तक चलते है|फाल्ट एसी में बहुत कम आता है|
यह 5 स्टार 1.5 टन कैपेसिटी में मिलता है|इसमें कॉपर कंडन्सर होता है जो कूलिंग अच्छी करता है लाइफ भी बढ़ाता है|
यह 150 स्क्वेयर (10×15)के लिए अच्छा होता है|
इसके कंप्रेसर के ब्लेड कम घिसते है शोर कम होता है|
साथ हीं लम्बे समय तक चलते है|इस एसी में गैस लीकेज की सम्भावना कम होती है|
यह बाजार में 41645 कीमत पर मिलता है|इस एसी में साउंड काफ़ी कम होता है|मॉडल नंबर (FTKG50TV15TV16U) है|ये एसी वाइ. फाई. सुविधा है जो मोबाइल से एसी को चला सकता है|
फीचर
1)-ब्रांड - डाईकिन एसी
2)-मॉडल नंबर -(FTKG50TV16016VRKG50TV16V)
3)-टाइप - स्प्लिट एसी
4)-कैपेसिटी - 1.5 टन
5)-कलर - वाइट ( सफ़ेद )
6)-हीटिंग - नहीं
7)-कंप्रेसर नियों स्विंग (घिसता कम है)
8)-रेफ्रीजिरेन्ट - R-32
9)-कंडन्सर -कॉपर कॉइल
10)- फ़िल्टर -एंटी माइक्रोबयल टेक्निक
11)-पावर खपत -1415वाट
12)-साउंड लेवल -35dB
13)वाइ.फाई. -नहीं
14)-वारंटी -1 साल + 10 साल कंप्रेसर
3)- वोल्टास 1.5 टन स्प्लिट एसी इन्वेर्टर टाइप
वोल्टास एक भारतीय कंपनी है यह रेफ्रीजिरेशन एप्लीन्सेस में अच्छी कंपनी है| वोल्टास कंपनी फ्रिज और वाशिंग मशीने भी बनाती है|इसके प्रोडक्ट काफ़ी लम्बे समय तक चलते है|
यह एसी पावर सेविंग भी करते है क्यूँकि यह इन्वेर्टर तकनीक पर है|
यह भीषण गर्मी में भी रूम को जल्दी ठंडा करते है यह 52 डिग्री तापमान तक बेहतर वर्क करते है|
यह एसी 150 स्क्वेयर फ़ीट कमरे के लिए 1.5 टन एसी अच्छा होता है|(10×15) साइज होता है|इसका मॉडल (185VJZJT) है|
यह एसी चार स्पीड मे मिलता है जिससे ज़्यादा गर्मी में फैन स्पीड बढ़ा सकते है|यह 5 स्टार रेटिंग में मिलता है|
यह वोल्टेज के उतार चढ़ाव से एसी को बचाता है|यह एसी वोल्टास का अच्छा है बहुत अच्छी सर्विस इसकी|
नमी होने पर इसका एसी फैन की स्पीड कम कर देता है जिससे पानी की बूंदे रूम में नहीं तपकती है|इस मोड को डि-
हुमीडिटी कहते है|
ये एसी 52 डिग्री तपती गर्मी में भी रूम को अच्छा ठंडा करते है |यह एसी काफ़ी अच्छा है बजट में इसकी कीमत 36345/- है जो एक अच्छा चुनाव है इन्वेर्टर एसी में|
फीचर
1)-ब्रांड -वोल्टास
2)-मॉडल -(185VJZJT)
3)-टाइप -स्प्लिट एसी
4)-कैपेसिटी -=1.5 टन
5)-कलर -वाइट (सफ़ेद)
6)-कंप्रेसर - हाई EER रोटरी
7)-मोडस - ऑटो, कूल, ड्राई, फैन
8)-फ़िल्टर -एंटी बैक्टीरिया, डस्ट फ्री
9)-वोल्टेज - 145 से 270व तक वर्किंग
10)-पावर वाट - 1590 वाट
11)-वाइ. फाई. नहीं
12-साउंड लेवल 46dB
13)-स्टेबलाइज़र - नहीं चाहिए
14)-वारंटी -1 साल + 5 साल कंप्रेसर
कौन सा एसी सबसे ज़्यादा बिजली बचाता है?
एसी सबसे ज़्यादा बिजली की खपत करता है इसलिए कुछ कुछ लोग एसी की बदले अन्य उपकरण कूलर का प्रयोग करते है परन्तु आज के समय कई एसी आ गए है जो बिजली की बचत खूब करते है सामान्य एसी से|जी हाँ हम 5 स्टार एसी की बात कर रहे जो एसी की बचत 40% तक ज़्यादा कर सकता है नार्मल एसी से|
इसके साथ इन्वेर्टर एसी भी आ रहे है जो फाइव स्टार रेटिंग रेटिंग है उपलब्ध लेकिन कीमत अभी इनकी काफ़ी अधिक होती है|अगर आप एक ऐसा एसी देख रहे जो बिजली की बचत करें तो आपको 5 स्टार एसी ले लेना चाहिए ये आपकी वन टाइम इन्वेस्टमेंट होंगी जो आपको फायदा होगा|
एसी में स्टार रेटिंग का क्या मतलब होता है?
क्या आपने कही स्टार रेटिंग शब्द को सुना है या लिखा देखा हो? नहीं तो कोई बात नहीं दोस्तों में आपको बताने वाला हूँ ये एक मानक है बुयरो ऑफ़ एनर्जी इफ़्फ़िइंसी जो स्टार के ज़रिये पावर की बचत को बताता है|
स्टार रेटिंग 1 स्टार से 5 स्टार तक होते है जितने ज़्यादा स्टार होते है किसी भी अप्पलायंस के वे उतनी ही पॉवर की बचत करता जैसे कि 5 स्टार सबसे ज़्यादा बिजली बचाता ओर 1 स्टार बिल्कुल कम ओर 3 मध्यम बिजली की खपत करता है|ये 5 स्टार किसी भी अप्पलायंस के ऊपर लगा एक स्टीकर होता है स्टार दिखता है|
5 स्टार की कीमत ज़्यादा होती है 1 स्टार की बिल्कुल कम होती है|अगर आपको एसी लेना है तो 5 स्टार लीजिये नहीं तो 3 स्टार रेटिंग का इससे कम लेने पर आपको कुछ फायदा नहीं होने वाला|
> 5 स्टार इन्वेर्टर एसी को चलाने में ज़्यादा फायदा है या नार्मल एसी को?
कुछ लोग अभी शंका में है कि फाइव स्टार को चलाने में ज़्यादा बिजली खपत होती है या नार्मल इस प्रशन को आप अभी समझें नहीं? अगर आप 5 स्टार एसी इन्वेर्टर एसी को लम्बे समय तक चलाते है तो ये आपके लिए अच्छा है बिजली बचत अच्छी होंगी कम समय चलाने पर ये एसी नार्मल एसी की ही तरह बिजली लेगा|
इसलिए आप अगर कम समय के लिए प्रयोग कर रहे है तो आप दोनों में से किसी भी एसी को चुन सकते है|
.FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन1)- सबसे अच्छा एसी कौन सा है 2022?
उत्तर - डाईकिन
प्रशन2)- कौन सा एसी सबसे ज़्यादा बिजली बचाता है?
उत्तर - 5 स्टार एसी
निष्कर्ष -conclusion
हमने आपको तीन एसी बताए जो 5 स्टार रेटिंग वाले है पैनासोनिक, डाईकिन एसी, और वोल्टास यह तीनो अच्छे एसी है जो पावर बचत तो करेंगे और बहुत अच्छी फीचर है इसमें जो आपके समय को भी सेव करेंगे|उम्मीद करता हू यह लेख अच्छा लगा होगा में आगे भी आपके लिए कुछ ऐसी हीं जानकारी लाता रहूँगा|
आपका.........मित्र
Post a Comment