फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे ऊपर कूलिंग आ रहे रही लेकिन नीचे नहीं|

 फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे ऊपर कूलिंग आ रही है?लेकिन नीचे कम्पार्टमेंट मे नहीं?

-------------------------------------------------------------------


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे नीचे कम्पार्टमेंट मे कूलिंग ना आने के कारण? हम सब जानते है फ्रिज आज हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन  गया है इसके बिना रहना अब मुश्किल हो गया है|

पहले ऐसा नहीं था कुछ वर्षों पहले इसका मुख्य कारण  ग्लोबल वार्मिंग मे वृद्धि होना|मनुष्य ने तकनीकी विकास से कई चीज़ो क़ो बनाया भी औऱ कुछ चीज़ो क़ो अपना दुश्मन भी बना दिया है|


कई प्रकार की गैसे जैसे क्लोरो फ्लोरो कार्बन का वायुमंडल मे जाकर यह ओजोन परत को नष्ट कर रही है|ओजोन परत एक सुरक्षा कवच होता है जो हमारे शरीर क़ो सूर्य से सीधी आने वाली किरणों से बचा कर रखती है|इसका होना ज़रूरी है|
जिससे सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट किरणे धरती पर तापमान बड़ा रही है|


फ्रिज मे जो गैस डालती है वो यही है इसलिए हमें इसको इस्तेमाल कम करना चाहिए यह हमारे वातावरण के लिए सुरक्षित रहेगा|लेकिन पर्यावरण की सुरक्षा क़ो देखते हुए आजकल फ्रिज में इसके विकल्प के रूप में कई गैसे आ रही है|इनमे से R-12 गैस के विकल्प में R-134a आ रही है|


फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा हैं?


ये गैस ओजोन क़ो 0% नुक्सान पहुँचाती है इसके अलावा फ्रिज में कई कम्पनिया हाईडरोजन गैस का प्रयोग ठंडक पैदा करने में कर रही है जो एक अच्छा तरीका है प्रदूषण क़ो रोकने के लिए|लेकिन इन गैसो का प्रयोग फ्रिज में काफ़ी सुरक्षा तरीके से करना चाहिए|


फ्रिज अगर आपका फ्रॉस्ट फ्री टाइप का है तो यह समस्या आ रही हैं हीं ऊपर कूलिंग आ रही है और नीचे वाले कम्पार्टमेन्ट मे नहीं|फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज के अंदर ये आम समस्या होती है जो डायरेक्ट कूल फ्रिज मे नही होती है|

यह समस्या अक्सर इन फ्रिजो मे देखने को मिल जाती है इसके क्या कारण है आईये जानने की कोशिश करते है|


  Table of Content
-----------------------------

1- फैन नहीं चल रहा है

2- बाईमेंटल थरमोस्टेट का ख़राब होना

3- डिफ़्रॉस्ट हीटर का जल जाना

4- एयर डक्ट मे बर्फ कि परत जमना

5- कंप्रेसर कि समस्या

6- फ्रिज के रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट का तापमान कण्ट्रोल ख़राब होना

7- फ्रिज की ऊपरी डेमपर की सैटिंग ठीक नहीं है

8- फैन मोटर की स्पीड कम हो गयी है

9- फैन मोटर ठीक से नहीं लगी है

10- फ्रिज का दरवाजा ढीला हो गया है

FAQ

CONCLUSION 


1)-फैन नहीं चल रहा है


हम जानते है फैन वायु को घुमाने का काम करता है|इसका ख़राब होना यानि बढ़ी दिक्कत होना|फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में ये कूलिंग कॉइल के ऊपर लगाया जाता है जिससे ये फैन ठंडी हवा क़ो नीचे वाले कम्पार्टमेंट में पहुंचाने का काम करता है|
हमारे फ्रिज मे यह बहुत हीं मुख्य रोल निभाता है अगर वो फ्रिज फ्रॉस्ट फ्री हो|

फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा हैं?
फ्रिज फैन नहीं चल रहा हैं 


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे फैन फ्रीज़र कम्पार्टमेंट मे सबसे टॉप पर होता है|फैन जिस जगह ठंडी हवा देता है यही से डक्ट शुरू होती है|अक्सर कई बार इसमें बर्फ जम जाती है कूलिंग नीचे वाले कम्पार्टमेन्ट में पहुंच नही पाती है|


फैन से हवा डक्ट की मदद से रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट तक पंहुचाता है अगर इसमें दिक्कत आ जाती है तब भी कूलिंग नीचे नहीं आएगी| अगर फैन ख़राब है तो बदल लें या बदलवा लें |हो सके तो कंपनी का ओरिजनल फैन लगवाए ताकि दिक्कत दोबारा ना आये|



2)-बाईमेटलिक थरमोस्टेट का ख़राब होना


हम सब जानते है  फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज डायरेक्ट कूल फ्रिज से काफ़ी कठिन होती कार्याप्रणाली मे|फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज के अंदर कई प्रकार के कंपोनट्स लगे होते है जैसे डिफ़्रॉस्ट टाइमर, फैन, डिफ़्रॉस्ट हीटर औऱ बाईमेटलिक थरमोस्टेट जबकि डायरेक्ट कूल फ्रिज में इन कंपोनट्स का प्रयोग नही होता है|


इस फ्रिज मे इस पार्ट का काम हीटर को ऑन करवाना होता है अगर यह ख़राब हो जाए तो भी कूलिंग नीचे नहीं आएगी|
फ्रिज की कूलिंग साइकिल 8 घंटे की होतीं है इसके  बाद जमीं बर्फ को कूलिंग कॉइल से हटाने के लिए  हीटर 12 मिनट ऑन रहता है|


साधारण उसको चेक कर सकते है अगर इसमें मॉइस्चर आ जाता है तो यह ख़राब हो गया है| यह प्लास्टिक पैकेटे होता है|इसके अंदर प्रयोग दो अलग अलग प्रकार की धातु प्रयोग होती है|



फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा हैं?



3)-डिफ्रॉस्ट हीटर का ख़राब होना


ये हीटर नार्मल हीटर से अलग होता है|ये मुख्य रूप से कांच का या एल्युमीनियम कॉइल की तरफ दिखने में लगता है|ये हीटर कूलिंग कॉइल के नीचे वाले हिस्से में लगाते है|बहुत से मॉडल(फ्रिज में) ये कूलिंग कॉइल के साथ चिपका होता है|


बर्फ को हटाने के लिए हीटर का प्रयोग किया जाता है|यह कूलिंग के  नीचे लगाया जाता है लगाया जाता है|यह हीटर 12 मिनट ऑन रहता है जिसको बाईमेटलिक ऑन करता है|
ये भी कारण हो सकता है इसलिए इसकी कांटुनिटी चेक करे|
बाद मे ख़राब हो तो चेंज कर दे| ये ब्रेक हुआ दिखेगा|




4)-एयर डक्ट मे बर्फ की परत जमना


हम जानते है फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज  हवा के द्वारा कूलिंग नीचे के हिस्सों मे पंहुचाता है|और एक माध्यम डक्ट जिससे हवा नीचे की तरफ जाती है अक्सर अधिक मात्रा में बर्फ की मोटी परत जमने से कूलिंग नीचे वाले हिस्सों में नही पहुंच पाती है|


कई बार हीटर या बाइमेंटलिक खराब हो जाए तो बर्फ डक्ट मे एक परत बना देती है जिससे हवा के पहुंचने मे अवरोध पैदा हो जाता है|यह भी एक मुश्किल समस्या आती है|


इसके समाधान के लिए गर्म पानी से ये पिघलाई जाती है|फ्रीज़र मे भी काफ़ी बर्फ होती है|
इसलिए सेफ्टी से करें या फ्रिज मैकेनिक को बुलवाये जो यह देखेगा|

5)- कंप्रेसर की समस्या -


कंप्रेसर का कार्य फ्रिज में गैस को पंप करके ठंडा करना होता है ये दबाव के कारण कूलिंग प्रदान करने का काम करता है|कई बार कंप्रेसर डिस्चार्ज लाइन से तेल फेकने लगता है इस कारण से ये तेल कंडन्सर में चला जाता है और फ़िल्टर में फिर कैपिलरी में रुक जाता है|

इस समस्या के होने के कारण फ्रीज़र में कुछ हिस्से में बर्फ आती है और कुछ में नहीं ये चोकिंग के संकेत को दर्शाता है|


फ्रिज में चोकिंग एक बड़ी समस्या है इसके लिए फ्रीज़र और कंडन्सर को फ्लशिंग करना पड़ता है प्रेशर की सहायता से आप ctc को प्रयोग फ्लशिंग के लिए भी किया जाता है|


आज हमने सीखा फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे अगर बर्फ ऊपर  आ रही है परन्तु नीचे नहीं तो यह कारण थे फैन नहीं चल रहा है,
 बाइमेंटलिक थरमोस्टेटख़राब होगा, डिफ्रॉस्ट हीटर ख़राब होगा, एयर डक्ट मे बर्फ का जमना ज़्यादा, यह सभी कारण से ऊपर कूलिंग आती है|


6)- फ्रिज के रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट का तापमान कण्ट्रोल ख़राब है?

अगर आपके फ्रिज मे फ्रॉस्ट फ्री मे ऊपर कूलिंग ठीक आ रही है लेकिन नीचे नहीं आ रही और खाने पीने के सामान ख़राब हो
 रहे है तो आपका तापमान कण्ट्रोल डिवाइस ख़राब हो सकता है|

फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा हैं?


आप थरमोस्टेट की सैटिंग को चैक करें अगर सैटिंग ये 1 या 2 नंबर पर सेट है तो आप इसको इसकी नौब की सहायता से बढ़ाकर 7 नंबर पर कर दीजिये इसको करने के बाद आप फ्रिज को लगभग 8 घंटे लगातार चलने दे ठीक होने पर इसकी सैटिंग इसी तापमान पर रहने दीजिये|

अगर सैटिंग करने के बाद भी आपके फ्रिज का नीचे का तापमान बढ़ा हुआ है तो इस थरमोस्टेट डिवाइस को बदल दे ये आपको बाजार मे 200/- रूपए मे मिल जायेगा हाँ लेकिन सिंगल डोर ला थरमोस्टेट डबल डोर से बिल्कुल अलग होता है|डबल डोर का ये डिवाइस छोटा होता है सिंगल डोर फ्रिज की तुलना मे|


7)- फ्रिज की ऊपरी डेमपर की सैटिंग ठीक नहीं है?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज के पूरे तापमान को कण्ट्रोल करने के लिए एक डेमपर दिया जाता है इससे आप फ्रीज़र का तापमान ज़्यादा कर सकते है और चाहे तो नीचे का ज़्यादा कर सकते है|


फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा हैं?


डेमपर एक प्रकार का दरवाजा जैसा मैकेनिज्म होता है जब आप इसको नोब को घुमाते है और चाहते है तो एक तरफ बंद हो जाता है नीचे का हिस्सा इससे कूलिंग नीचे नहीं जा पाती है और अगर डेमपर को नीचे की तरफ नोब को पूरा खोल देते है तो नीचे ठंडक ज़्यादा रहती है ऊपर बिल्कुल नहीं होती है|

इसलिए आप डेमपर की सैटिंग को मीडियम रेंज मे सेट करिये जिसे आपकी कूलिंग नीचे भी रहे और ऊपर भी रहे इस फ्रिज मे नीचे कूलिंग ना आने का कारण डेमपर बंद हो सकता है|

8)- फैन मोटर की स्पीड कम हो गयी है?


अगर आपके फ्रिज फ्रॉस्ट फ्री मे कूलिंग नीचे समस्या नहीं आ रही है तो फैन मोटर की स्पीड कम हो गयी है इस कारण से भी ये समस्या आ सकती है|

ज़्यादातर फ्रिज पुराने हो जाने के कारण इसके कुछ पार्ट्स कमजोर होने लगते है इसमें से फैन मोटर नहीं एक होती है जो ठंडी हवा हो इस फैन मोटर की द्वारा ठंडक पूरे फ्रिज पंहुचाता है कभी कभी स्पीड कम होने के कारण भी नीचे फ्रिज के कम्पार्टमेंट मे ठंडक की समस्या आने लगती है तो आप फैन मोटर की स्पीड को चैक करें|

.9)- फैन मोटर ठीक से लगी नहीं है?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे कभी कभी फैन मोटर ख़राब हो जाती है इस कारण से हम उस मोटर को किसी लोकल मैकेनिक से ठीक करवा लेते है|मोटर सैम ना मिलने के कारण वे मैकेनिक उसका जैस तैसे फ्रिज मे फिट करके चला जाता है|

कुछ समय के बाद आपके फ्रिज मे नीचे कूलिंग की समस्या आने लगती है कंपनी से चैक करवाने पर आपको मालूम चलता है कि फैन मोटर गलत फिटिंग हुई है वे ओरिजनल मोटर भी नहीं है|इस कारण से नीचे कूलिंग नहीं आने कि समस्या आती है|

अगर आपके फ्रिज मे ऐसी ही समस्या आ रही है तो कारण ये भी हो सकता है आप कंपनी के इंजीनियर से ही ठीक करवाये जिससे आपको बाद मे परेशान ना होना पड़े|




10)- फ्रिज का दरवाजा ढीला हो गया है?


अगर आपके फ्रिज मे ये समस्या नीचे कूलिंग कि आ रही है तो आपका दरवाजा ढीला हो गया है या इसमें पुराना होने के कारण जंग लग गया है|

इसके कारण दरवाजा अपने स्थान से हट जाता है जंग लगने के कारण अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है तो आपको इस पॉइंट को भी चैक कर लेना है|


फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा हैं?


ये समस्या पुराने फ्रिज मे आती नये मे ना के बराबर आती है|
फ्रिज कि गैस्केट मे डस्ट धूल मिट्टी जमने के कारण भी दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो पाता है तो इस समस्या के समाधान आप इसकी गैस्केट को निकाल लीजिये|

 क्यूंकि आजकल के फ्रिज मे रिमूवेबल गैस्केट का प्रयोग किया जा रहा है आप आसानी से साफ कर सकते है इसको एक पुराने टूथब्रश से साफ करिये सुखने के बाद इसको फ्रिज मे पुन: लगा दीजिये|

अगर फ्रिज ज़्यादा पुराना हो गया है या गैस्केट ज़्यादा ख़राब है तो आप नयी गैस्केट लगा सकते है लेकिन गैस्केट कभी ख़राब नहीं होती क्यूंकि मैगनेट ठीक रहता है इसके अंदर लगा केवल रबर ही ख़राब होती है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


Q- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे नीचे कूलिंग किसके द्वारा आती है?

Ans- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे ठंडक पूरे फ्रिज ने पहुंचाने के लिए एक फैन मोटर का प्रयोग किया जाता है|

Q- फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

Ans- फ्रिज को आपको मीडियम रेंज तापमान पर चलाना चाहिए जिससे ऊपरी और नीचे तापमान अच्छा रहे|

Q-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे फ्रीज़र चैम्बर मे बर्फ अधिक जमती है?

Ans- इस फ्रिज मे डिफ्रॉस्टिंग का तरीका आटोमेटिक होता है एक निश्चित समय पर 8 घंटे के बाद होता है अगर फ्रीज़र मे बहुत ज़्यादा बर्फ जम रही है तो आपके फ्रिज मे दो समस्या हो सकती है एक बाईमेटल ख़राब हो सकता है और दूसरा हीटर या कभी कभी डिफरोस्ट टाइमर भी ख़राब हो सकता है|

नीचे कूलिंग ना आने पर 80% सम्भावना बाईमेटल थरमोस्टेट खराबी भी हो सकती है ये फ्रीज़र मे लगाया जाता है कूलिंग कॉइल पर एक प्लास्टिक पैकेट जैसा लगता है कीमत में 150 तक मिल जाता है 


निष्कर्ष -Conclusion


इस लेख मे आपको फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज नीचे कूलिंग क्यों नहीं आ रही है बताया गया है इसमें कूलिंग ना होने के कारण कई होते है जो ऊपर आपको बताए है लेकिन आपको सबसे पहले इन पार्ट को चैक करना है अगर नीचे कूलिंग की समस्या नीचे आ रही है तो अगर आप इसको समझकर इनको बदल देंगे तो आपका फ्रिज ठीक हो जायेगा|फ्रॉस्ट फ्री मे अक्सर समस्याएं रहती है कूलिंग की लोग इन फ्रिज से बचते है वे डायरेक्ट कूल फ्रिज लेते है|अगर आपका प्रशन हो कोई तो कमेंट करें नहीं तो ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें जिससे और लोगो तक ये महत्वपूर्ण जानकारी पहुचे|

                                            

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.