वाशिंग मशीन कौन सी ख़रीदे|washing machine kaun si kharide?
वाशिंग मशीन कौन सी ख़रीदे|washing machine kaun si kharid|
फेस्टिवल्स का सीजन शुरू होने वाला हैं|कई छूट वाली चीज़ो की शुरूआत होने वाली है|अपने घर में कोई एप्लीयंस लाने का अच्छा मौका हैं क्यूँकि बहुत से एप्लीयंस जैसे वाशिंग मशीन का इस्तेमाल बढ़ जाता हैं|
कई वाशिंग मशीने कम्पनिया अच्छी फीचर के साथ छूट दे रही हैं|वाशिंग मशीन दो प्रकार की होती है सेमी आटोमेटिक और फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग ये दोनों ही अच्छी होती है अंतर कीमत और फीचर का होता है|चलिए आपको बताते है washing machine kaun si kharide बिना देरी के शुरू करके|
Table of Content
-----------------------------
1-सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन
2-सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन के फायदे
3-सेमी आटोमेटिक मशीन के नुक्सान
4-सेमी आटोमेटिक मशीन कौन सी अच्छी है
5-सेमी आटोमेटिक मशीन की कीमत
6-सेमी आटोमेटिक मशीन की मेन्टेनन्स
7-फुल्ली आटोमेटिक मशीन
8-फुल्ली आटोमेटिक मशीन के फायदे
9-फुल्ली आटोमेटिक मशीन के नुक्सान
10-फुल्ली आटोमेटिक मशीन कौन सी ख़रीदे
11-LG सेमी आटोमेटिक 7 किलो मशीन
12-LG सेमी आटोमेटिक 8 किलो मशीन
13-सैमसंग 6.5 किलो आटोमेटिक मशीन
13.1-वाशिंग मशीन कहा से ख़रीदे
14-वाशिंग मशीन के मुख्य गुण को बताए
15-FAQ
16-CONCLUSION
सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन
ये मशीन मैन्युअल हाथ से चलती है इस मशीन में दो ड्रम होते है एक धोने वाला और एक सुखाने वाला होता है इसमें कपडे धोने के बाद कपड़ो को सुखाने में स्पिन ड्रम का प्रयोग किया जाता है|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज कैसे कार्य करता है?
सेमी आटोमेटिक मशीने के फायदे-
1)-सेमी मशीन कीमत में कम होती हैं|
2)-इसकी बनावट आसान होती हैं|
3)-इन मशीनो की मरम्मत काफ़ी सस्ती होती हैं|
4)-इसके स्पेयर पार्ट्स भी सस्ते रेटो में मिल जाते हैं|
5)-ये मशीने छोटी फैमिली के लिए अच्छी होती हैं|
6)- बेचैलर लोग के लिए भी फायदेमंद होती है|
7)- कम पढ़े लिखें लोग भी इसके फंक्शन को आसानी से समझ सकते है|
सेमी मशीन के नुकसान-
1)-ये मशीन समय की बचत करती हैं|
2)-यह कपड़ो के धुलने के बाद डिटेर्जेंट को चेक करने का कोई पैरामीटर नहीं रखती हैं|
सेमी आटोमेटिक मशीन कौन सी अच्छी हैं
वैसे तो बाजार में सैमसंग, एल.जी, हायर जैसी कम्पनिया हैं परन्तु अगर आप देखे तो सर्विस एल.जी. सैमसंग दोनो की अच्छी हैं इनकी तरफ आप जा सकते हो|
ये मार्किट में काफ़ी किफायती दामों में मिल रही हैं|
सेमी आटोमेटिक की कीमत
इन मशीनो की कीमत भी काफ़ी कम होती हैं फुल्ली मशीनो की तुलना में यह दामों में काफ़ी सस्ती मिल जाती है|
इन मशीनो की कीमत काफ़ी कम होती हैं सेमी मशीने 6000/- से लेकर 11000/- तक उपलब्ध हो जाती हैं|परन्तु फुल्ली मशीने 12000/- से ऊपर तक मिलती हैं|
सेमी आटोमेटिक मशीनो की मेन्टेनन्स-
जब भी आप मशीने ख़रीदे यह देख लें की मेन्टेनन्स फ्री हो |यह मशीने सस्ती होने के साथ बनावट में भी कठिन नहीं होती|
अगर किसी स्पेयर पार्ट्स में दिक्कत आ भी जाती हैं तो मार्किट में यह मिल जाता हैं आसानी से|इसमें लगे वाश टाइमर और स्पिन टाइमर हो उल्टा ना घुमाये जिससे इसके अंदर का स्प्रिंग फ्री हो सकता हैं|
वैसे आप इस मशीने को खरीद सकते हैं टिक हैंअगर आपका बजट कम हैं|यह एक अच्छा चुनाव हैं|
फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन
ये मशीन दो प्रकार की होती है फ्रंट लोड फुल्ली आटोमेटिक और टॉप लोड मशीन|
इस मशीन की किर्या आटोमेटिक होती हैं यह अपने आप मशीन में पानी, पाउडर लेती हैं और सुखाती हैं|
इसकी बनावट काफ़ी मुश्किल होती हैं परन्तु यह कपड़ो को बिना हाथ लगाए धो देती हैं|
इस मशीन में लगा फुज़्ज़ी लॉजिक डिटेर्जेंट पाउडर में मौजूद गंदे पार्टिकल को चेक करता हैं की वो कितना गन्दा हैं|ये फुल्ली मशीन की यूनिक फीचर हैं अंदुरुनी|
फुल्ली मशीन के फायदे-
1)-ये कपड़ो को अच्छे से साफ करती हैं जब तक पूरी तरह से साफ ना हो|
2)-ये समय की भी बचत करती हैं साइकिल सेट कर दो पूरे कपडे आप को धो के क्लीन करके दे देती हैं|
3)-इसके पार्ट्स कम ख़राब होते हैं|
4-ये मशीन पानी की बचत करती है
नुकसान -
1)-इस मशीन की कीमत ज़्यादा होती हैं ग़रीब परिवार में इसकी उपलब्धता काफ़ी कम देखी गई हैं|
2)-इसकी मरम्मत लागत काफ़ी ज़्यादा जैसे पी.सी.बी. फौल्टी, बेस स्टोन, आदि|
3)-इसकी मरम्मत के लिए अच्छे कुशल कारीगर और इंजीनियर की ज़रूरत पडती हैं वो कंपनी का हो बेहतर रहेगा|
4)-ये मशीने वजन में ज़्यादा होती हैं जिससे ट्रांसफर में काफ़ी मुश्किलें आती हैं|
वाशिंग मशीन इनलेट पाइप - ख़रीदे
फुल्ली आटोमेटिक मशीन कौन सी ख़रीदे
बाजार में फुल्ली आटोमेटिक मशीने शोरूम में आसानी से मिल जाती हैं| फेस्टिवल सीजन में मशीने काफ़ी सस्ते दामों में भी मिलती हैं|
आज बाजार में कॉम्पिटिशन का दौर हैं इसके कारण कई मुख्य कम्पनिया बाजार में नये फीचर के साथ साथ भरी छूट भी दे रहीं हैं आप भी छूट का फायदा उठा सकते है|
अगर आप मशीन खरीदना चाहते हैं तो एक पुरानी अच्छी कंपनी हैं बोश|इसकी मशीने मार्किट में नम्बर एक हैं| साथ हीं इसकी सेर्विस काफ़ी किफायती हैं|
इसके आलावा एल.जी., सैमसंग वाशिंग मशीने भी अच्छा विकल्प हैं इनकी सर्विस भी काफ़ी सुविधाजनक हैं|तो आप इन मशीनो को घर पर ला सकते हैं|
यह मशीने 8 किलोग्राम से लेकर काफ़ी ऊपर रेंज तक उपलब्ध हैं|
कीमत की बात करें तो यह मशीने बाजार में 14000/- से 25000/- तक मिलती हैं| ऑफर कोई चल रहा हैं या कार्ड से छूट चल रही हो तो आपको अच्छे दामों में मिल जाएगी|
जैसा अपने जाना हर चीज कही ना कही पैसे पर निर्भर करती हैं|सेमी आटोमेटिक मशीने बाजार में कम बजट में अच्छा ऑप्शन हैं इसके अलावा फुल्ली मशीन दामों में ज़्यादा होती हैं परन्तु यह समय की भी बचत करती हैं|
1)-LG सेमी आटोमेटिक वाशिंग 7 किलो मशीन 5 स्टार विंड जेट ड्राई
ये मशीन सेमी आटोमेटिक मैन्युअल मशीन है ये मशीन आपकी बिजली बचत करती है कपडे जल्दी सूख जाये स्पिन मोटर कीगति 1350 Rpm है|अगर देखे तो इस मशीन में तीन दिए गए है प्रोग्राम जेंटल, स्ट्रांग, नार्मल और सोक है|
इसके अलावा शर्ट कॉलर अच्छे से साफ करती है इससे आपका समय बच जाता है ये LG कंपनी घरेलू उपकरणों बनाने व सर्विस में नंबर वन है|इस कंपनी की सर्विस बेहतरीन है इसलिए लोग इन पर ज़्यादा भरोसा करते है|
ब्रांड - LG
मॉडल - P7020)NGAZ
स्पिन स्पीड - 1350 RPM
कलर - ग्रे, वाइट
वारंटी - 2+5 = प्रोडक्ट+वाश मोटर
स्टार - 5
कीमत - 11490/-
2)-LG सेमी आटोमेटिक 8 किलो मशीन?
सेमी आटोमेटिक काफ़ी प्रचलित वाशिंग मशीन होती है लोग इसको काफ़ी पसंद करते क्यूंकि ये चलाने में सरल,मरम्मत कम होती है कीमत भी|
ये मशीन छोटे परिवार मध्यम वर्ग के परिवार के लिए अच्छी होती है इस मशीन की Rpm भी ठीक है 1350 जो गीले कपड़ो का पानी जल्दी सुखा देती है|
इस मशीन में आपको 4 वाशिंग प्रोग्राम मिलते है जेनटल, स्ट्रॉन्ग, नार्मल, और सोक इससे हर तरह के हैवी, नार्मल, सॉफ्ट कपडे धो सकते है|
विशेषताये ----
• इस मशीन में वाश साइकिल अच्छे से हो कपडे बेहतर ढंग से क्लीन हो इस कारण से इसमें रोलर जेट पलसैटर है तो घर्षण के द्वारा कपड़ो की गंदगी निकाल देता है|
• इस मशीन में शर्ट के कॉलर को अच्छे से साफ करने की सुविधा डी गयी है|
• इस मशीन में 3mm की हैवी स्टरडी प्लास्टिक दी गयी है जो चूहों से बचाती है|
• इस मशीन में ऑटो रीस्टार्ट फंक्शन है जिससे पावर जाने के बाद मशीन वही से स्टार्ट होती है जहा पर वे बंद हुई थी|
• इस मशीन में चार पहिये होते जिससे आप मशीन को आसानी से शिफ्ट कर सकते है|
ब्रांड - LG
मॉडल - P8035SRAZ
कलर - मैरून, सफ़ेद
वारंटी - 2 साल फुल मशीन +5 साल मोटर
वाश मोटर
कीमत - 14900/-
3)-सैमसंग टॉप लोड फुल्ली आटोमेटिक मशीन?
सैमसंग एक आज अच्छा ब्रांड होने के साथ अपनी मशीन में क्वालिटी भी देता है अगर इस मशीन के बात करें तो इसमें आपको कपडे सुखाने में स्पिन स्पीड 680 Rpm है|इसमें चाइल्ड लॉक भी है जिससे बच्चे कण्ट्रोल पैनल अगर कभी छू भी ले तो वाशिंग की सैटिंग नहीं बदलती है|
इस मशीन में मानसून मोड है इसके द्वारा ड्यूल वेंट सिस्टम कपड़ो को जल्दी सुखा देता है वे भी कम समय में इसके साथ इसमें डायमंड ड्रम कपड़ो को अच्छे से क्लीन करता है साथ ही बिना कपड़ो को नुक्सान पंहुचाये|लिंट फ़िल्टर का नया रूप मैजिक फ़िल्टर इस मशीन में जिससे वे कपड़ो के रुये ड्रेन में जाने से रोकता है|
अगर आपको मशीन में कम्बल धोने है तो soak+नार्मल मोड में धो सकते है|इस मशीन में पहिये उपलब्ध नहीं है आपको मशीन शिफ्ट के लिए एक मुवेबल ट्रॉली चाहिए|इसके साथ इस मशीन में करंट नहीं लगता है|
ब्रांड - सैमसंग
मॉडल - WA65A4002VS/TL
कलर -सिल्वर
प्रकार -टॉप लोड फुल्ली
स्पिन स्पीड - 680 RPM
वजन -29.5 किलो
स्टार -3 स्टार
वारंटी -2+2=फुल मशीन +2 साल मोटर
क़ीमत - 13990/-
मशीन कहा से ख़रीदे -
आप दो तरीको से मशीन खरीद सकते है पहला ऑफलाइन है और दूसरा ऑफलाइन होता है आपको ऑनलाइन ख़रीदारी में काफ़ी रूपए की छूट मिल जाती है क्रेडिट और डैबिट कार्ड से आप कई ई, कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नेपडील से खरीद सकते है|
इसके आलावा आप ऑफलाइन से भी ख़रीदारी कर सकते है इसमें आपको ऑनलाइन की तरह रंग उपलब्ध कम होते है|
LG मशीन के फायदे कौन से होते है?
•इस मशीन की प्लास्टिक 3mm है sturdy प्लास्टिक है बेस काफ़ी मोटा है जिससे मशीन को चूहें नुक्सान नहीं पंहुचाते है|
• इस मशीन में आवाज नहीं होती है|
• इसमें वाश मोटर 360 वाट है जो ज़्यादा कपडे धोने पर गर्म नहीं होती है|
•इस मशीन में पहिये है जिससे शिफ्ट करना आसान है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज करंट क्यों मारता है?
>वाशिंग मशीन के गुण को बताए?
एक अच्छी मशीन हमारे कपडे धोने को सरल बनाती है जिससे हम कपडे साफ और बेहतरीन धो पाते है|फिर भी मशीन के गुण होते है जिसे आपको जानना ही चाहिए|
• वाश मोटर की क्षमता वॉटेज ज़्यादा होनी चाहिए जिससे अधिक लोड मशीन में डालने पर उसमे समस्या ने आये|
• मशीन की स्पिन मोटर की गति जितनी ज़्यादा होती है उतना ही वे गीले कपड़ो को सूखा देती है इसकी गति को साधारणतया Rpm में नापी जाती है ये जितनी ज़्यादा होंगी कपडे उतने ही जल्दी सूखेगे|
• वाशिंग मशीन में यूनिक फीचर होना चाहिए जिससे आपका काम आसान जल्दी हो और मशीन कार्य के दौरान बिजली बचत भी हो|
•मशीन में मरम्मत लागत कम से कम होनी चाहिए|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q-आटोमेटिक वाशिंग मशीन कितने की है?
Ans-दो प्रकार की होती है फ्रंट लोड फुल्ली मशीन और टॉप लोड फुल्ली आटोमेटिक मशीन और मैन्युअल सेमी आटोमेटिक होती है
• सेमी आटोमेटिक मशीन में किलो जितना ज़्यादा होगा उतना कीमत बढ़ेगी|एक 7 किलो की मशीन आपको 10 से 12 हजार मिल जाती है ये कीमत कंपनी पर निर्भर करती है और मॉडल|
• फुल्ली आटोमेटिक 15 से 35000 रूपए में मिल जाती है|
2-सबसे अच्छी कंपनी की वाशिंग मशीन?
Ans-अच्छी कंपनी वही होती है जिसकी क्वालिटी सर्विस, कीमत अच्छी साथ मरम्मत लागत कम होती है|सैमसंग, आई.एफ.बी., एल जी. कंपनी आदि|
3)-वाशिंग मशीन की कंप्लेंट कहा करें डीलर या कंपनी?
Ans-कंपनी कॉल करें और बिल साथ रखे|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया washing machine kaun si kharideकई सारे विकल्प और जानकारी के बाद आपको कुछ समझ आया होगा|कहने का मतलब ये हैं की दोनों मशीने अपने हिसाब से ठीक हैं एक फैक्टर्स जो डिपेंड करता हैं वो हैं प्राइस(दाम)|
अतः आपको यह लेख कैसा लगा उम्मीद हैं यह आपका मशीन खरीदने में मदद करेगा|
इन्हे भी पढ़े -
आपका...........मित्र
Post a Comment