LG फ्रिज को खरीदना एक अच्छा चुनाव है?
क्या Lg फ्रिज अच्छा चुनाव है लेने पर?
आज फ्रिज हर घर कि ज़रूरत बन गयी है इसके बिना रह पाना काफ़ी मुश्किल है खाने पीने के सामानो से लेकर अन्य सामान इसमें ख़राब ना हो हम स्टोर करके रख सकते है|
तकनीकी विकास हो रहा है आज कई सारी कम्पनिया फ्रिज के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है अगर बात करें तो इसमें भी पहले नॉन इन्वेर्टर फ्रिज आते थे आज इन्वेर्टर तकनीक के आ रहे है इसका लाभ ये है ये ऊर्जा कि बचत करने में अधिक सक्षम है|
इसके अलावा ये शोर कम के साथ कूलिंग ऑप्टिमाइज करने में मदद करते है वोल्टेज, सैमसंग, हायर, कई ब्रांड फ्रज को बना रहे है छोटे बड़े साइज में लोग अपनी ज़रूरत के हिसाब से खरीद रहे है|
वैसे तो सभी ब्रांड अच्छे होते है लेकिन कुछ बातो के कारण कुछ कम्पनिया ग्राहक के दिलो में विश्वास पाती है जी हैं हम एक एसी कंपनी कि बात कर रहे है जो साउथ कोरया मेड कंपनी है जी है LG कंपनी है जो बाजार में इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में चर्चित कंपनी है|
आज में इस आर्टिकल में हम जानेगे इस कंपनी के बारे में, ये कंपनी कौन कौन से फ्रिज बनाती है इतिहास आदि कुछ बेहद ज़रूरी बाते आपको पसंद आएगी तो चलिए लेख को शुरू करते है|
Table of Content
-----------------------------
1-क्यों लोग LG कंपनी के ज़्यादा प्रोडक्ट लेते है
2-LG कंपनी कहा का ब्रांड है आज की स्थिति बाजार में
3-LG ब्रांड कैसे बना लोगो के दिलो की शान
4-LG किसके लिए विख्यात है बाजार में
5-फ्रिज का सबसे सस्ता फ्रिज कौन सा है
6-LG का डबल डोर फ्रिज कितने का है
7-साइड बाई साइड फ्रिज इंस्टाव्यू तकनीक क्या है
8-LG डायरेक्ट कूल 190 लीटर फ्रिज रेड
9-LG फ्रिज का इतिहास एक जानकारी
10-LG का फ्रिज ले या अन्य कोई ब्रांड का कौन सा अच्छा है
11-FAQ
12-CONCLUSION
क्यों लोग LG कंपनी को ज़्यादा प्रोडक्ट लेते है?
अगर देखे तो जब हम कोई प्रोडक्ट खरीद कर लाते है तो कंपनी उसके बदले में हमें कुछ वारंटी या गारंटी शर्तो के द्वारा देने का प्रयास करती है|ये कंपनी की पॉलिसी के अंतर्गत होती है जिस कंपनी की पॉलिसी ग्राहक के अनुकूल होती है वे ग्राहक को सही समय पर सर्विस प्रदान करती है|
प्रोडक्ट की सही गुणवत्ता के साथ तो वे कंपनी बाजार में काफ़ी ज़्यादा सेल करती है अपने प्रोडक्ट की? क्यों लोग Lg को अच्छा, उत्पाद, कंपनी मानते है इसके पीछे ज़्यादा कुछ नहीं है|वे ग्राहक को सर्विस गुणवत्ता को जल्दी प्रदान करना होता है LG आज पूरे विश्व में एक बहुत बढ़िया होम अप्लायन्सेस ब्रांड बनता जा रहा है|
इन्हे भी पढ़े -कौन सा एसी ख़रीदे
अगर भारत में देखे तो ये बाजार में कब्ज़ा किया हुए है सर्विस के मामले में सर्विस ये अपने प्रोडक्ट की 24 घंटे में देने की बात कहती है कभी कभी मैंने देखा है ग्राहक का फ्रिज या अन्य सामान कंप्लेंट करने के एक घंटे के भीतर ही ठीक हो जाता है|
यदि ग्राहक गाँव व अथवा शहर कही भी प्रोडक्ट को लिया है वे चिंता मुक्त रहता है कि LG है तो सही होगा इसी भरोसे को कंपनी अपने ग्राहकों के भरोसे को टूटने नहीं देती है|
समय समय पर सर्विस के अलावा किसी प्रोडक्ट में कमी होने पर भी वे ग्राहक को रेप्लसमेंट कि सुविधा भी दे देती है जिनसे ग्राहक अगले समय LG प्रोडक्ट को ही खरीदता है इसके अलावा इसके LG भी काफ़ी अच्छी रेंज में आते है चाहे वे घरेलू हो या फिर कमर्शियल सभी क्षेत्रों में नाम है|
ग्लोबल रूप से अपनी पहचान अपनी सर्विस से बनायीं है|ग्लोबल रूप से अपनी पहचान अपनी सर्विस से बनायीं है बाकि बाद में प्रोडक्ट आता है सर्विस से कोई भी कंपनी अपने उत्पाद की बिक्री को बढ़ा सकती है वे ये LG ने किया है समय के साथ आपके घर पर भी LG का को in कोई घरेलू उपकरण होगा ना लेने का विचार कर रहे होंगे|
LG कंपनी कहा का ब्रांड है आज की स्थिति बाजार में?
ये ब्रांड वैसे तो साउथ कोरिया मेड है लेकिन बाजार में आज इसकी इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में काबिले तारीफ है वे सभी तरफ के घरेलु और कमर्शियल प्रोडक्ट को बनाती है अपनी नयी नयी तकनीक के लिए मशहूर है जिसे ग्राहक पसंद करते है|
LG ब्रांड कैसे बना लोगो के दिलो की शान?
आज LG कंपनी का बाजार में बोलबाला है इसके पीछे इस कंपनी की मेहनत और बेहतर उत्पाद को बनाना था|हम कुछ सालो पहले चलेc जाते है जब LG के एसी बाजार में आये थे वे सस्ते थे इस कारण से वे कम सालो चलते थे गैस लीकेज की समस्या काफ़ी आने लगी थी|
एक नार्मल एसी 17000/- रूपए में मिल जाता था वही दूसरा ब्रांड 25000/- में मिलता था समय बदला LG ने अपने एसी में बदलाव किये अच्छी गुणवत्ता लेकर आई आज बाजार में इसका नाम है कई बड़े ब्रांड को पीछे छोड़ दिया है|
इन्हे भी पढ़े -क्यों लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं ले रहे है
LG किसके लिए विख्यात है बाजार में?
वे तो आप जानते होंगे किसी कंपनी को पहले नंबर पर पहुंचने के लिए क्या करना होता है मै बताता हूँ बिक्री के बाद सबसे ज़रूरी जो काम होता है वे सर्विस गुणवत्ता का होता है यदि आफ्टर सेल सर्विस अच्छी नहीं है तो बाजार मै आपका कितना बड़ा ब्रांड प्रोडक्ट क्यों ना हो आप फेल हो जाते है|
इसी का फायदा LG कंपनी ने उठाया उसने पहले अपना प्रोडक्ट बनाया इसके बाद बाजार मे उसकी सर्विस सही समय पर उपलब्ध कराई|किसी का यदि फ्रिज ख़राब हो गया तो कंपनी ने उसे 24 घंटे के अंदर ठीक करवाया चाहे जहा पर हो|कई जगह गाँव और शहर सब जगह अपनी कनेक्टिविटी पैदा की इससे ग्राहक को परेशान ना होना पड़ा|
फ्रिज का सबसे सस्ता फ्रिज कौन सा है?
फ्रिज की शुरुआत छोटे के 7000/- से लेकर 200000 तक है ये कीमत इसकी लीटर क्षमता पर निर्भर करती है और कलर पर भी|वैसे घरेलू फ्रिज मे सबसे ज़्यादा जो प्रयोग होता है वे सिंगल डोर फ्रिज है ये 190 लीटर तक ही आता है जिसे डायरेक्ट कूल फ्रिज कहते है|ये आपको 12000/- से 15000/- मे मिल जाता है|इसका कंप्रेसर काफ़ी अच्छी कूलिंग प्रदान करता है बाजार मे इसके कंप्रेसर आप अन्य फ्रिज मे भी लगा सकते है फिट होने चाहिए|
आप दो तरीको से खरीद सकते है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन तरीके से|
LG का डबल डोर फ्रिज कितने का है?
सिंगल डोर फ्रिज की स्टोरेज कैपेसिटी कम होती है इसलिए लोग डबल डोर फ्रिज ले रहे है इसमें LG कंपनी काफ़ी अच्छी है इसका कंप्रेसर लम्बे समय तक अच्छी कूलिंग देता है आज भी कई पुराने फ्रिज इसके बेहतरीन कार्य कर रहे है|कई कलर मे आ रहे है आपको पसंद आयेगे अगर कीमत की बात करें तो एक 245 लीटर क्षमता का आपको 22000/- से 25000/- के बीच अच्छा मिल जाता है|
साइड बाई साइड फ्रिज इंस्टाव्यूज तकनीक क्या है?
ये तकनीक फ्रिज की लेटेस्ट है जो आपके फ्रिज मे एक स्क्रीन उपलब्ध कराती है जिससे आप कीचन मे रहकर भी अपने मनोरंजन के ज़रूरी प्रोग्राम देख सकते है|
इंस्टाव्यूज काफ़ी चर्चा मे है कीमत भले इसकी ज़्यादा हो लेकिन लोग इसको पीछे लेने से नहीं हट रहे है ये कूलिंग के साथ आपको बेहतर एक्सपीरियंस दिलाता है|साथ ही LG का इंस्टा व्यूज आपको 1 लाख से ऊपर मिल जायेगा|
LG डायरेक्ट कूल फ्रिज 190 लीटर रेड?
स्पेशफिकेशन -
ब्रांड --- एल.जी.
मॉडल --- GL-B201ASVD
कंप्रेसर -- रेसीप्रोकैटिंग टाइप
स्टार रेटिंग --- 3
वजन - 30 किलो
ये फ्रिज कम कीमत मे काफ़ी अच्छा है ये छोटी फॅमिली और बेचैलर के लिए बेस्ट फ्रिज है इसके साथ इसका कलर रेड घर मे नया लुक प्रदान करता है|इसके कंप्रेसर की गारंटी 10 साल है जो लम्बे समय तक आपको चिंता मुक्त रखता है|
ये फ्रिज 35 % बिजली बचाने मे सक्षम है इसके साथ वोल्टेज कम ज़्यादा होने पर इस पर प्रभाव नहीं पड़ता है क्यूंकि ये 135-270 वोल्टेज तक कार्य कर सकता है|इसका वजन आपको कम है आप आसानी से शिफ्ट ले जा सकते है 30 किलो है|
ये एक अच्छा डायरेक्ट कूल फ्रिज है आप इसको ले सकते है सर्विस भी अच्छी है|
LG फ्रिज का इतिहास एक जानकारी?
LG फ्रिज काफ़ी पुराने ज़रूर हो गए है परन्तु ये आज भी नई नई तकनीक लोगो को प्रदान कर रहा है|ये वैसे तो छोटे फ्रिज और बड़े फ्रिज साइड बाई साइड बनाती है कीमत कम ज़्यादा हो सकती है क्वालिटी नहीं|
1965 -- पहला फ्रिज एल.जी. का बाजार मे आया था|
1979 - पहला फ्रिज आया साइड बाई साइड|
2001 - LG कंपनी ने ऐसे कंप्रेसर बनाये जो 51% तक बिजली बचत कर सकते थे अन्य नार्मल के मुक़ाबले मे|
2006 - फ्रिज मे आइमेकर आने लगे बिना फ्रिज खोले आप पीने का पानी ग्लास मे ले सकते है|
2010 - LG तकनीक डोर इन डोर आई इसमें एक डोर के अंदर एक डोर और था इससे स्टोरेज अधिक मिली जो अन्य फ्रिज मे नहीं थी|
2014 - LG अपना ड्यूल डोर इन डोर फ्रिज लाया ये भी इसका अपग्रेड था काफ़ी अच्छे डिज़ाइन मे|
इस तरह से LG कंपनी ने समय के साथ बदलाव किया जिससे ग्राहक की आवश्यकता पूरी हुई और मार्किट मे अपनी साख भी बना ली|
LG का फ्रिज ले या नया ब्रांड का कौन अच्छा है?
LG के बारे मे आपको जानकारी मिल गयी है आपको अन्य फ्रिज से तुलना बताते है जो आपकी ख़रीदारी मे फायदा देगी|
• LG ब्रांड फ्रिज सर्विस क्वालिटी अच्छी देते है जिसके कारण लोग इनको चाहते है अन्य की इतनी अच्छी नहीं है|
• LG कंपनी का कंप्रेसर कूलिंग के साथ ज़्यादा चलता है एक गैरइन्वेर्टर कंप्रेसर अन्य का कम चलta है वोल्टेज कम ज़्यादा होने पर समस्या आ जाती है|
• LG कंपनी के अथॉरिज्ड सर्विस सेंटर है जो आपको कम समय मे प्रोडक्ट को ठीक करते है वही कुछ अन्य ब्रांड के प्रोडक्ट अच्छे है सर्विस अच्छी नहीं है|हहाँ सर्विस इनकी शहर मे ठीक है गाँव मे नहीं|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- Lg कंपनी कहा का ब्रांड है?
Ans-ये साउथ कोरिया का ब्रांड है|
Q-Lg फ्रिज लोग क्यों लेना पसंद करते है?
Ans- इसकी क्वालिटी तो अच्छी है ही साथ मे सर्विस मे बेहतर है|
Q-Lg कंपनी का इंस्टाव्यू फ्रिज कितने का आ रहा है?
Ans- ये फ्रिज 1 लाख से ऊपर का आ रहा है|
.
Q-इंस्टाव्यू फ्रिज मे कौन सा कंप्रेसर लगा आ रहा है क्या फायदा है?
Ans- इसके इंस्टाव्यू फ्रिज मे लिनियर कंप्रेसर लगा आ रहा है जो 51 प्रतिशत तक बिजली बचत कर सकता है|
Q-डायरेक्ट कूल 3 स्टार मे कौन सा अच्छा आ रहा है और कितनी कीमत है?
Ans-16000/- रूपए मे आपको मिल जायेगा काफ़ी अच्छे कलर मे आ रहा है|
निष्कर्ष - Conclusion
इस लेख मे आपको LG कंपनी के बारे मे बताया क्या इसके फ्रिज लेने मे अच्छा चुनाव है इसके फ्रिज के इतिहास को बताया गया है यदि आपका प्रशन हो आप कमेंट मे पूछ सकते है मै उत्तर देने की कोशिश करुगा|आपको पसंद आये तो आप शेयर अवशय करें|
आपका... मित्र
Post a Comment