बिजली की बचत कैसे करें|Bijli ki bachat kaise kare?
एयरकंडीशंर में ख़र्च होने वाली पावर को बचाने के घरेलू अनोखे तरीके?
आज एसी दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं गर्मी का प्रकोप निरन्तर बढ़ता जा रहा हैं इसके फलस्वरुप एसी का प्रयोग तेजी से हो रहा हैं मानव को सुकून देने से लेकर मशीनो को अच्छी तरह से चलाने में एसी की भूमिका अत्यंत प्रेमपूर्ण हैं|
एयरकंडीशंर का बेसिक थ्योरी का सिद्धांत रेफ्रीजिरेशन पर आधारित होता है|
एयरकंडीशंर को चलाने में काफ़ी ज़्यादा पावर की खपत होती हैं जिससे आज भी एसी अमीरों के घरों तक हीं सीमित रह गया हैं ऐसा नहीं हैं की एसी ग़रीब परिवार में नहीं हैं परन्तु कम हैं|
वो कहावत बिलकुल ठीक हैं हाथी पालना आसान हैं लेकिन उसे खिलाना मुश्किल काम हैं|परन्तु अब आज के समय में इन्वेर्टर एसी इस बात को समाप्त कर रहे है ये बिजली बचाते है|
परन्तु कुछ ज़रूरी बातों तथ्यों से आप एसी को अपने ग़रीब घर में भी ला सकते हैं|
उम्मीद हैं यह बेजोड़ तरीके आपके बिजली के बिलकुल बिल में भी कटौती करेगे |जिससे आपकी जिंदगी और खुशहाल होंगी|
आइये जानते और सीखते हैं यह कौन से तरीके है -
Table of Content
-----------------------------
1-एसी को हमेशा मीडियम तापमान पर चलाये
2-एसी को हमेशा ऑटो मोड में चलाये
3-5 स्टार एसी का हीं चुनाव करें
4-कमरे साइज का सही चुनाव करें
5-रात में एसी को स्लीप मोड में चलाये
6-बरसात में एसी को कैसे चलाये बिजली बचत हो
7-एसी को सही समय पर सर्विस करवाये
8-एसी की सही इंस्टालेशन
9-एसी को धूप से बचाये
10-एसी के रिमोट कण्ट्रोल की कुछ ज़रूरी फीचर जो पावर को बचाती है
11-FAQ
12-CONCLUSION
1)- एसी को हमेशा मीडियम तापमान पर चलाये
जब गर्मी आती है हम अपने एसी को सबसे कम तापमान पर चलाते है जिससे हमें एक आराम मिल जाता है कुछ समय के लिए आपकी जानकारी के लिए बता दू कि 22 डिग्री और 25 डिग्री के अच्छा तापमान होता है इसमें शरीर को ना तो ज़्यादा गर्मी लगती है या कम एक कन्फर्ट तापमान होता है|एसी कि तापमान सैटिंग आप रिमोट से कम ज़्यादा कर सकते है जो 16 डिग्री से लेकर 32 डिग्री के अंदर होता है|
इसके अलावा कम तापमान 18 डिग्री पर करने के कारण बिजली कि खपत भी बढ़ने लगती है महीने का बिल हमारे बजट को हिला देता है बिजली की बचत कैसे करें एसी को ऐसा ना हो इसलिए आप एसी को हमेशा एक मीडियम तापमान पर सेट करिये जो धन और सेहत दोनों को लाभ देगा|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज आवाज़ क्यों करता है
2)- एसी को हमेशा ऑटो मोड में चलाये?
एसी कम्पनिया भी ये चाहती है ग्राहक के पैसो कि बचत हो वे समय समय पर बिजली बचत के लिए प्रयास करने में लगी है एसी में ऑटो मोड क़्या होता है? अगर देखे तो आपने अपने एसी रिमोट में ये ऑटो मोड लिखा देखा होगा ये एक फिक्स तापमान सेट होता है जो 25 डिग्री होता है|
25 डिग्री ही ऑटो मोड क्यों सेट किया है?25 डिग्री सेट इसलिए है कि मनुष्य को इस तापमान में आराम कम्फर्ट मिलता है जो किसी दूसरे तापमान में नहीं मिलता है कम करने पर सर्दी महसूस होने लगती है अधिक तापमान करने पर गर्मी लगने लगती है|इसके साथ 25 डिग्री तापमान कमरे का जल्दी आ जाता है जिससे कंप्रेसर बंद हो जाता है कंप्रेसर ही सबसे ज़्यादा बिजली को खाता है|इसलिए आप ऑटो मोड पर चलाये|
• ऑटो मोड में तापमान फिक्स रहता है कम ज़्यादा नहीं कर सकते है ये कूल मोड में कम ज़्यादा का चुनाव रहता है|
3)-5 स्टार एसी का ही चुनाव करिये?
आज के समय में बिजली काफ़ी मॅहगी है इसलिए सब चाहते है हमारे घर के इलेक्ट्रॉनिक खूब चले साथ बिजली कि खपत ना के बराबर हो क़्या ऐसा हो सकता है? जी हाँ एसी पुराने जो आते थे वे नार्मल एसी सिद्धांत पर कार्य करते थे आज की तरह नहीं|कुछ लोग आज एसी को नहीं खरीद रहे है चुकि बिजली की खपत ज़्यादा एसी लेता है वे कूलर का प्रयोग करके ही खुश रह लेता
अब आप चिंता ना करें आप एक नई टेक्नोलॉजी के एसी लगवाकर गर्मी से बचे रहेंगे जी हाँ हम इन्वेर्टर तकनीक के एसी की बात कर रहे है ये सामान्य एसी की तुलना में 50% तक बिजली कम खाते है इसके साथ आप 5 स्टार एसी इन्वेर्टर ले लेते है तो आप बिना चिंता करें एसी के फायदे ले सकेंगे|5 स्टार एसी जो सबसे ज़्यादा विद्युत् की बचत में उपयोगी होता है परन्तु इसकी कीमतें भी नार्मल एसी से काफ़ी ज़्यादा होती है ये आप के साल भर में इतनी बिजली बचत कर देगा जिससे आप एसी की कीमत कुछ कम कर सकेंगे|
इसलिए पावर की बचत हेतु 5 स्टार एसी को मान्यता दे|
4)- कमरे साइज का सही चुनाव करें?
कमरे या किसी भी स्थान पर एसी को ये देखकर लगाया जाता है की कमरे का साइज एसी के मुताबिक ठीक है? कमरे का बड़ा होने पर एसी छोटी क्षमता का है तो क़्या समस्या आ सकती है? इन्ही प्रशनो के उत्तर आपको मिलेंगे|
• एसी की क्षमता को टन में नापा जाता है बाजार में एसी घरेलू 1.0 टन,1.5,2.0 टन में मिलते है परन्तु कौन सा टन एसी कितने साइज में लगाऊ|
• 1.0 टन -- 10×10 स्क्वेयर/फ़ीट होना चाहिए (100)
• 1.5 टन -- 10×15 " (150 स्क्वेयर फ़ीट) " "
• 2.0 टन -- 200 स्क्वेयर/फ़ीट
ज़रूरी बात -- आप इस हिसाब से एसी को लगाए अगर आप बड़े कमरे मे छोटी क्षमता (टन) का एसी लगाते है है तो कमरे को ठंडा होने में काफ़ी समय लगेगा कंप्रेसर तापमान प्राप्ति नहीं करने पर ट्रिप नहीं होगा इससे बिजली खपत बढ़ जाएगी क्यूंकि कंप्रेसर बिना रुके चला जा रहा है|
• अगर साइज कमरे का ठीक है और टन भी ठीक है फिर भी कमरे में ठंडक अच्छी नहीं आ रही है तो कही आपने अपना एसी छत के सबसे टॉप पर तो नहीं इंस्टाल करवाया है जहा धूप के कारण एसी ठंडा नहीं कर रहा है इस समस्या कही कही देखने को मिलती है|
5)- रात में एसी को स्लीप (सेव) मोड में चलाये?
रात के समय में तापमान दिन अपेक्षा ठंडा रहता है इस कारण से एसी में हमें रात में कम तापमान सेट करने की आवश्यकता नहीं होती है|इन सब बातो को देखते हुए कंपनी ने एसी में स्लीप मोड दिया है स्लीप मोड क़्या होता है? जैसा की नाम से मालूम हो रहा है सोने वाला मोड?
आप रिमोट में स्लीप मोड़ देखे अगर रात में इसको सेटकर दे ये रात में तापमान के अकॉर्डिंग सेट हो जाता है आपको सर्दी नहीं लगती है इसके अलावा शरीर का तापमान सोने पर कम हो जाता है क्यूंकि सोने पर बॉडी रेस्ट में होती है इस कारण से भी इस मोड का अविष्कार हुआ|सभी कंपनी में स्लीप मोड को अन्य नाम से बोलते है जैसे हिताची में काईमीन मोड होता है ये जापानी भाषा में काईमीन मतलब स्लीप मोड ही होता है|
इसलिए बिजली बचत हेतु इस मोड को ज़रूर यूज़ करें|
6)- बरसात में एसी को कैसे चलाये बिजली बचत हो?
बरसात में लोग ज़्यादा एसी का प्रयोग करते है क्यूंकि इस समय वातावरण में नमी अधिक मात्रा में विदमान होती है परन्तु तापमान कम होता है ऐसे में एसी को किस मोड में चलाये? बरसात में चिपचिपहट ना रहे कमरे में बिजली की भी बचत हो आप एसी को हुमिड मोड में चलाये|
ये हुमिड मोड़ स्पेशली बरसात के मौसम के अनुसार ही बनाया है जब आप रिमोट से हुमिड मोड बटन को दबाते है तो फैन की गति या ब्लॉवर फैन कम पर चलना शुरू हो जाता है परन्तु तापमान आप अपनी मर्जी से सेट कर सकते है इसलिए बिजली बचत के लिए आप इस हुमिड मोड ला बरसात में प्रयोग करें|इस मौसम में एसी से पानी अधिक मात्रा में निकलता है|
इन्हे भी पढ़े -ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स
7)- एसी के सही मोड का प्रयोग करें?
एसी के सही मोड को चुने सही समय पर अधिक गर्मी में आप एसी को कूल मोड में चलाये, बरसात में हुमिड मोड में चलाये इस तरह मौसम के अनुसार ही प्रयोग करें अगर आप गलत मोड का प्रयोग करते है तो सही नहीं रहेगा|
इसलिए अलावा एसी मोड को बार बार बदले ना इससे कंप्रेसर को नुक्सान हो सकता है बार बार कंप्रेसर चलने से वे गर्म होकर ट्रिप कर सकता है इससे भी बिजली खपत बढ़ जाती है और एसी ख़राब होनी की सम्भावना भी अधिक हो जाती है|
8)- एसी को सही समय पर सर्विस कार्य करवाये?
एसी अच्छे से काम करें बिना किसी समस्या के ठंडक देता रहे इसके लिए आप निम्न बातो को अपनाये --
• एसी के फ़िल्टर को आप हर 7 दिन में साफ करें ऐसा करने से एवार्पोरेटर कॉइल डस्ट नहीं जमेगी जिससे कूलिंग बेहतर ढंग से होंगी|
• एसी की एक साल में सर्विस होती है जिससे पूरे साल की गंदगी साफ हो जाए ये पानी वाली धुलाई होती है जिसमे एसी चैसिस से बाहर निकलकर क्लीन किया जाता है ऐसा करने से एसी में लीकेज की सम्भावना कम हो जाती है एसी 2 साल चलना होगा तो 3 साल चलेगा इसलिए सर्विस अवशय समय पर करवाये|एसी सर्विस होने से कॉइल में से हवा का सर्कुलेशन अच्छा रहता है डस्ट कॉइल पर है कंडन्सर कॉइल चॉक हो जाता है कंप्रेसर ट्रिप होता है बार बार विद्युत् की खपत बढ़ जाती है|
. इन सभी समस्याओं से बचने के नियमित रूप से एसी की सर्विस करवाये जिससे ठंडक और बिजली की बचत हो आप चिंता मुक्त रहे|
9)- एसी में रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर का प्रयोग ना करें?
पुराने एसी में कंप्रेसर अधिक बिजली खाते थे उनमे से ये रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर भी एक था परन्तु इसकी लाइफ काफ़ी ज़्यादा होती थी सालो साल एसी में समस्या नहीं आती थी|इस समस्या को हल करते हुए आज रोटरी कंप्रेसर का प्रयोग हो रहा है जो बिजली की बचत ज़्यादा करते है|
इसलिए आप एसी को लेते समय ये ज़रूर मालूम कर लीजियेगा की इस एसी में कौन सी टाइप का कंप्रेसर लगा है रोटरी या रेसी|आजकल जो सभी एसी आ रहे है वे इन्वेर्टर और रोटरीयुक्त है|
10)- एसी की सही इंस्टालेशन?
एसी की गलत इंस्टालेशन भी एसी की बिजली खपत को बढ़ा देता है क्यूंकि अक्सर मैंने पाया है कि स्प्लिट एसी की पाइपलाइन की दूरी आवश्यकता से अधिक होती है वैसे तो स्प्लिट एसी (इंडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट) पाइप लाइन कम से कम 5 मीटर अच्छी मानी जाती है कूलिंग के हिसाब से|
इन्हे भी पढ़े -एसी को किस स्थान पर लगाए
लेकिन कुछ केस में पाया है कि इंडोर पहले मंज़िल पर लगा है और आउटडोर 5 वी मंज़िल कि छत पर ये दूरी इसकी कूलिंग को तो प्रभावित करेंगी इसके साथ कंप्रेसर पर भी लोड पड़ेगा|कंप्रेसर प्रेशर से गैस को फेकता है इस कारण कंप्रेसर को ज़्यादा मेहनत करनी होंगी क्यूंकि दूरी काफ़ी ज़्यादा है तापमान प्राप्त ना होने पर कमरे का कंप्रेसर देर तक चलता रहेगा एसी में बिजली कि खपत बढ़ेगी इसको दूर करने के लिए आप सही इंस्टालेशन करवाये|इंस्टालेशन आप कंपनी मैकेनिक से ही करवाये उनको उचित जानकारी होती है कैसे इंस्टालेशन करने है कितना पाइप लगेगा|कुछ कंपनी स्प्लिट एसी के साथ कॉपर पाइप 5 मीटर मुफ्त में ग्राहक हो एसी लेने पर देते है आपको ना मिला हो तो पूछ लीजियेगा जहा से एसी लिया है|
11)- एसी को धूप से बचाये?
एसी की सही वर्किंग और कूलिंग के लिए आवशयक हैं एसी को सीधी धूप से बचाये यदि कंडन्सर कॉइल में धूप सीधी आ रही हैं तो इससे वैपर लिक्विड में बदल नहीं पाएंगे इसके अलावा ज़्यादा गर्मी के दौरान एसी बार बार ट्रिप मारने की समस्या भी इसी कारण से आती हैं|आप एक ऐसे एसी का चुनाव करें जो ज़्यादा गर्मी पर भी बेहतर कूलिंग वा कार्य करें आप ऐसा एसी चुने जो अधिकतम 50डिग्री से ऊपर भी कार्य करें जब तापमान बढ़ जाता हैं|संभव तो एसी को आप छायादार और हवादार स्थान पर इंस्टाल लगवाएं|इससे भी आप बिजली बचत कर सकते हैं|
एसी के रिमोट कण्ट्रोल की कुछ ज़रूरी फीचर जो पावर को बचाती हैं
एसी के रिमोट का मुख्य कार्य इसकी कण्ट्रोलिंग करना होता हैं यह इंसान को आराम भी देता हैं जिससे वह बैठे बैठे हर मोड को चला सकता हैं|
आइये जानते हैं यह कौन सी हैं बात है --
1)-एसी का सबसे मुख्य मोड स्लीप मोड होता हैं यह बॉडी के अकॉर्डिंग काम करता हैं |
2)-काईमीन हिताची एसी की मुख्य फीचर हैं यह चार स्टेप में काम करता है
काईमीन 1
काईमीन 2
काईमीन 3
काईमीन 4
उदाहरण अगर अपने रात को 11बजे 18 डिग्री तापमान सेट किया हैं तो काईमीन 1सेट करने पर तापमान 1घंटे के बाद 19 डिग्री हो जायेगा इसी तरह हर घंटे यह एक एक डिग्री तापमान को बढ़ायेगा|
इस फीचर का एक बेसिक सिद्धांत यह हैं की सोने के बाद इंसान की बॉडी का तापमान कम हो जाता हैं उस सूरत में तापमान कूलिंग कम चाहिए होती हैं |
3)-एसी की ऑन ऑफ फीचर से आपका यह लाभ होता हैं कि अगर आप मार्किट जाते हैं और एसी को ऑफ करके जाते हैं अगर ऑन टाइमर सेट करके जाते हैं कि आपके आने से पहले एसी ऑन हो जाए और आपको रूम ठंडा भी मिले|
ये मोड आपकी बिजली को तो बचाता हैं आपको आरामदायक महसूस कराता हैं|
4)-आज कल इन्वेर्टर वाले एसी भी पावर को बचाते हैं क्यूँकि इनके कंप्रेसर इन्वेर्टर बेस्ड तकनीक पर आधारित होते हैं |
इलेक्ट्रिक अप्पीलेंसस को एमसीबी से बंद करें?
हमेशा होम एप्लीन्सेस को रिमोट से बंद ना करें उसको एमसीबी से बंद करें इससे भी बिजली की बचत होती हैं|
> BLDC सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें?
आपको बिजली बचानी है तो घर में इन फैन का इस्तेमाल करना है ये नार्मल फैन से 60% तक बिजली की बचत करते है|
FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सावल
प्रशन 1)- एसी को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?
उत्तर -एसी को एक नार्मल तापमान नंबर पर चलाना चाहिए जिससे बिजली की बचत भी हो ठंडक भी अच्छी मिले इसलिए आप 22 डिग्री और 25 डिग्री तापमान के बीच एसी को चलाये या फिर आप एसी को ऑटो मोड में चलाये|
प्रशन2)- एसी का उपयोग करते हुए बिजली कैसे बचाये?
उत्तर- एसी को हमेशा 25 डिग्री तापमान पर चलाये, कमरे के दरवाजे खिड़कियों को बंद कर दे ठंडक बाहर ना जाए, एसी चलने पर आप सीलिंग फैन को चालू कर दे इससे ठंडक सर्कुलेशन हो जाएगी, आप तापमान बढ़ा दे फैन चलने पर|
प्रशन3)- कौन सा एसी कम बिजली की खपत करता है?
उत्तर - इन्वेर्टर एसी 5 स्टार जो ज़्यादा बचत करते है नार्मल एसी से 40% तक|अगर आप लम्बे समय तक एसी चला रहे है तो आपको एक इन्वेर्टर एसी लेना चाहिए इन्वेर्टर एसी कंप्रेसर लगातार चलते रहते है तापमान आने पर धीमी गति कर लेते है बार बार कंप्रेसर बंद चालू होने पर बिजली खपत बढ़ जाती है|
प्रशन4)- सोने के लिए सबसे अच्छा तापमान?
उत्तर - स्लीप मोड अच्छा है इसे आप रिमोट से सेट कर सकते है|
निष्कर्ष - इस लेख में आपको बताया की एसी की पावर को किन किन तरीको से बचाया जा सकता है इसलिए इन बातो को अपनाये हमेशा एसी को मीडियम तापमान पर चलाये, एसी 5 स्टार रेटिंग का ख़रीदे, एसी की सर्विस 1 साल में करवा ले, बरसात में एसी को कैसे चलाये इस तरह से आपको अगर आप इन उपायों को अपना लेते हैतो घर के बिजली बिल को भी कम कर पाएंगे बिजली की बचत कैसे करें आप इससे साथ चिंता मुक्त रहेंगे|आपका कोई कमेंट को तो अवशय बताना अच्छा लगा हो तो दोस्तों में शेयर करना|
Post a Comment