फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है|fridge cooling nhi kar rha hai?

फ्रिज कूलिंग नही कर रहा है?

,
फ्रीज आज हर घर की ज़रूरत बन गया हैं इसके ख़राब होने से
काफ़ी दिक्कत हो जाती हैं|घर में रखा ख़राब फ्रिज हम चाहते है जल्द से जल्द ठीक हो जाए|

फ्रीज का मुख्य कार्य बर्फ ज़माना और घर के खाने वाले पदार्थो को बैक्टीरिया से बचाना इसके संपर्क में आने से यह जल्दी ख़राब हो जाते हैं काफ़ी नुकसान हो जाता हैं|


फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है फ्रीज में कूलिंग ना होना बड़ी समस्या होती हैं हम समझ हीं नहीं पाते की इसका कारण क्या हैं कूलिंग ना करने का|
बस एक अंदाजा लगाते हैं की गैस लीक हो गई होंगी|

आज हम इसी विषय पर बात करेंगे की कूलिंग किन कारणों से नहीं होती हैं इससे आपको कुछ मदद मिलेगी  परन्तु आप बिजली वाले हिस्सों में हाथ ना लगाए यह आपकी सुरक्षा के लिए अच्छा रहेगा|अगर हो सके तो किसी तकनीशियन एसी वाले से संपर्क करें उसे यह समस्या बताए वो इसमें निपुण होते हैं|


आइये जानते हैं कूलिंग किस कारण से नहीं होती हैं


       Table of Content
      -----------------------------

1-फ्रिज के सॉकेट में सप्लाई ना आना

2-गैस (रेफ्रीजिरेन्ट) का लीक होना

3-कंप्रेसर का चालू ना होना

4-कंप्रेसर की पंपिंग डाउन होना

5-चोकिंग की समस्या

6-वोल्टेज की समस्या

7-चोकिंग आने के कुछ कारण

8-फ्रिज कमरे के अंदर रखा है

9-फ्रिज का डोर लूज़ है

10-फ्रिज की चार्जिंग पिन वाल्व लीक है

11-कंप्रेसर आयल फेक रहा है

12-फ्रिज में गैस अधिक चार्ज हो गयी है

13-फ्रिज में गैस कम चार्ज हो गयी है 

14-FAQ

15-CONCLUSION


1)-फ्रीज के सॉकेट में सप्लाई ना आना

यह एक सिंपल फाल्ट में आता हैं जिसे आप भी कर सकते हो|अक्सर हमने देखा हैं की समस्या बहुत छोटी होती हैं परन्तु उसे बढ़ा समझ लिया जाता हैं|


 जब भी कभी फ्रीज ठंडा नहीं करता हैं तो हमें सबसे पहले अपने पावर सॉकेट को चेक कर लेना चाहिए जिससे फ्रीज में सप्लाई जा रही हैं क्यूँकि सप्लाई नहीं पहुंचेगी तो फ्रीज ऑन नहीं होगा|


आप समझ गए होंगे यह बेसिक समस्या जिसके समाधान आप खुद कर सकते हैं अगर सॉकेट ख़राब हो तो नया लगा दे यह समस्या दूर हो जाएगी|

2)-गैस(रेफ्रीजिरेन्ट) का लीक होना

हम सब जानते हैं की फ्रीज में गैस हीं कूलिंग करती हैं|
अगर गैस लीक हो जाए तो ठंडा करने की समस्या आ सकती हैं|


अक्सर होता हैं जो इसके ब्रेजिंग जॉइंट कमज़ोर हो जाते हैं ये दिक्कत फ्रिज के पुराने होने पर और जॉइंट सही ना लगने पर आती हैं|


धीरे धीरे यहां से गैस का रिसाव शुरू हो जाता है कुछ समय के बाद बिलकुल गैस नहीं बचती है कंप्रेसर चलता रहता हैं|
आप कंडन्सर जाली जो फ्रीज के पीछे होती हैं गर्म हैं या ठंडी|
ठंडी अगर हैं तो गैस नहीं हैं क्यूँकि गैस रहने पर जाली गर्म रहती हैं|


ऐसा अगर आपको मिलता हैं तो कंप्रेसर ऑफ कर दे तुरंत जिससे कंप्रेसर खाली चलने से गर्म हो सकता हैं|
किसी फ्रीज तकनीशियन को बुलाकर चेक करवा लें वही पूरी तरीके से चेक करेगा |


3)-कंप्रेसर का चालू ना होना

फ्रीज में कूलिंग का महत्वपूर्ण साधन कंप्रेसर होता हैं|यह रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का दिल कहलाता है|


इसका मुख्य कार्य गैस का फ्रीज के सभी भागो में पहुँचाना होता हैं|और आप देख लें कंप्रेसर चल रहा हैं कि नहीं बैक साइड में फ्रीज में कंप्रेसर के चलने की आवाज आएगी|
आवाज नहीं आती हैं तो तुरंत कंप्रेसर को बंद कर दे|


कुछ कंडीशन में होता हैं कि इसकी रिले और ओवर लोड प्रोटेक्टर में खराबी होती हैं| इस कारणवश कंप्रेसर चालू नहीं हो पाता हैं|


रिले का मुख्य कार्य कंप्रेसर को चालू करना होता हैं रिले के जल जाने पर सप्लाई कंप्रेसर में नहीं पहुंच पाती हैं|



किसी फ्रीज तकनिशियन  को बुला कर अच्छे से चेक करवा लें|ओवर लोड भी कभी कभी ख़राब हो सकता हैं|


आप इस को करने कि कोशिश ना करें यह आपकी सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं हैं दुर रहे इससे आप|



4)-कंप्रेसर की पंपिंग डाउन होना


यह पंपिंग की समस्या काफ़ी बड़ी होती हैं पंपिंग डाउन का मतलब कंप्रेसर के प्रेशर कम होने से होता हैं कंप्रेसर एक निश्चित प्रेशर को  बनाता हैं प्रेशर कम होने पर कूलिंग कम हो जाती हैं|


कंप्रेसर का ठीक प्रेशर 450 psi से ऊपर होना चाहिए अगर यह प्रेशर 250 psi तक पहुंच जाता हैं कंप्रेसर गैस को सिस्टम के सभी भागो में नहीं पंहुचा पाता हैं|


यह आप चेक नहीं कर सकते हैं आप सिर्फ अनुमान हीं लगा सकते हैं|किसी अच्छी फ्रीज तकनीशियन को बुलाकर आपको चेक करवाना चाहिए वो अपने उपकरणों से चेक करेगा|


अगर कंप्रेसर ख़राब होगा तो बदलेगा क्यूँकि अक्सर देखा गया हैं की कम प्रेशर वाले कंप्रेसर सर्दियों में तो ठीक से काम करते हैं गर्मियों में कूलिंग की दिक्कत आती हैं|


क्यंकि सर्दी में तापमान कम होता हैं इसलिए मुमकिन हो तो कंप्रेसर नया लगवा लें यह परमानेंट हाल होगा आपके लिए|


5)-चोकिंग की समस्या


ये फ्रिजो  में होने वाली सबसे दुर्लभ समस्या मानी जाती हैं जिसका सामना हर फ्रीज वाले इंसान को करना पड़ता हैं चाहे वे फ्रीज तकनीशियन हीं क्यों ना हो|


चोकिंग का अर्थ होता हैं तेल का सिस्टम में जम जाना क्यूँकि गैस और तेल मिलकर पूरे सिस्टममें चलते|फ्रीज में कैपिलीलरी टूब होती हैं जो काफ़ी पतली होती हैं इसी हैं तेल जम जाता हैं|


इसकी क्लीनिंग को फ्लशिंग कहते हैं ये प्रेशर से निकाला जाता हैं|

इसकी पहचान करना बिल्कुल आसान होता हैं अगर ऐसी समस्या आपके फ्रीज में आ रही हैं तो फ्रीज़र के कुछ हिस्से में बर्फ जमेगी और कुछ में नहीं जमेगी इसका पूर्णताय संकेत होता हैं की फ्रीज में चोकिंग हैं|


इसकी समस्या का हल फ्रीज में गैस फ़िल्टर बदला जाता हैं|
कभी भी बरसात के मौसम में गैस ना डाले नमी आ सकती हैं|बरसात के मौसम में गैस चार्जिंग बड़ी सावधानी से करें वैक्यूम अनिवार्य करें हो सके तो एंटी मोईस्ट का प्रयोग करें ये चोकिंग को समाप्त करता है|


6)- वोल्टेज का कम ज़्यादा होना?

फ्रिज के सही संचालन कार्य करने के लिए एक निश्चित वोल्टेज 220 वोल्ट की ज़रूरत होती है शहरों में वोल्टेज ठीक आती है वही गावों में वोल्टेज की समस्या देखने को मिलती है|220 वोल्ट से कम होने पर फ्रिज का कंप्रेसर बंद हो सकता है इसका ओवरलोड प्रोटेक्टर बार बार वोल्टेज कम होने पर ट्रिप करता है अधिक पर भी ट्रिप करता है|




वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के लिए आप एक अच्छे वोल्टेज स्टेबलाइज़र का फ्रिज में प्रयोग करे|

> वोल्टेज की समस्या से कंप्रेसर ख़राब हो जाते है अक्सर|

> वोल्टेज बार बार कम ज़्यादा होने पर कंप्रेसर की रिले और ओवरलोड भी ख़राब हो सकते है|

7)-चोकिंग आने के कुछ कारण

चोकिंग क्या है? फ्रिज में सबसे मुश्किल समस्याओं में से एक चोकिंग समस्या होती है चोकिंग के कारण फ्रिज की गैस रुकने लगती है ये इस सिस्टम में आयल जमने या कैपिलरी ट्यूब में आयल आने के कारण चोकिंग आ सकती है|चोकिंग होने पर ठंडक कम होने लगती इसके कारण बिजली की खपत बढ़ने लगती है|

> चोकिंग होने पर आ आसानी से पता कर सकते है फ्रीज़र के कुछ हिस्सों पर बर्फ आएगी और कुछ पर नहीं इसलिए अलावा कैपिलरी ट्यूब ठंडी होने लगती है और फ़िल्टर ठंडा हो जाता है|कंडन्सर कॉइल में हीट कम होने लगती है|

चोकिंग से कैसे बचे? चोकिंग ना हो आप फ्रिज को सर्दी में बंद ना करें हमेशा फ्रिज ऑन रखे हाँ एक दो घंटे फ्रिज आप ज़रूर बंद कर सकते है|इसके अलावा चोकिंग कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन से आयल आने से भी होती है|फ़िल्टर ना बदलना सर्विस गैस चार्जिंग करते समय इन कारण से चोकिंग हो सकती है इसलिए इन टिप्स का पालन करें|

वैसे देखे तो कोई समस्या किसी ना किसी कारण से होती हैं परन्तु दो कारण प्रमुख होते हैं देखते हैं कारण-


1)-फ्रीज काफ़ी पुराना हो गया हैं जिसके कारण लम्बे समय तक चलने से आयल लाइन में जम जाता हैं|


2)-निर्वात(वैक्यूम) का सही तरीके से ना करने से यह समस्या रहती हैं हमेशा वैक्यूम पंप का इस्तेमाल करें |

8)-फ्रिज कमरे के अंदर रखा है?

फ्रिज में कूलिंग अच्छी हो इसलिए फ्रिज को हवादार स्थान पर रखना चाहिए क्यूंकि फ्रिज की कंडसर कॉइल की गर्मी आसानी से निकल सके|

अक्सर लोग जानकारी के अभाव या घर में स्थान कम होने के कारण फ्रिज को घर में कमरे के अंदर रख देते है कुछ समय के बाद फ्रिज में ठंडक की समस्या आने लगती है हम समझ नहीं पाते है ऐसा किस लिए हो रहा है|

कंडसर कॉइल का काम वैपर को तरल में बदलना होता है जब फ्रिज अंदर रखा होता है तो कंडसर की हीट अच्छे से नहीं निकल पाती है कूलिंग तो कम होती ही है साथ में कंप्रेसर गर्म भी हो जाता है इससे बिजली खपत बढ़ जाती है|

अगर आपके फ्रिज में कूलिंग कम की समस्या आ रही है तो आपको फ्रिज को कमरे से निकालकर हवादार स्थान पर रखना चाहिए|

9)-फ्रिज का डोर खुला हुआ है?

फ्रिज में डोर अगर ठीक से बंद नहीं होगा तो कूलिंग की समस्या आती है वैसे पुराना फ्रिज में ये सम्भावना अधिक होती है क्यूंकि जंग लगने से फ्रिज के डोर बंद होने में रूकावट पैदा हो जाती है|




इस समस्या को अगर आपको चैक करना है तो देखे तो डोर में कोई चीज़ अटक तो नहीं रही है जिससे डोर बंद नहीं हो रहा है|अगर आप इसकी समस्या हल करना चाहते है तो किसी फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर ठीक करवाये इसके ठीक होने में ज़्यादा खर्चा नहीं आता है 500/- रूपए या कुछ अधिक में आपका फ्रिज ठीक हो जाता है|

फ्रिज में अगर आपको लग रहा है गैस्केट ख़राब है तो इसको बदल दीजिये ये भी ज़्यादा मॅहगी नहीं आती है आपको 450 रूपए में डोर गैस्केट मिल जाएगी|

10)-फ्रिज की चार्जिंग पिन वाल्व लीक है?

फ्रिज में कूलिंग की समस्या अधिकतर गैस लीक के कारण होती है हम जानते है हाँ कुछ अन्य कारण भी हो सकते है|अगर फ्रिज में गैस हर 2 महीने में लीक हो रही है तो इसके कारण के लिए गैस चार्जिंग पिन वाल्व लीक है|


इस पिन वाल्व की गैस्केट कट जाती है कभी कभी ठीक से कार्य ना करने पर तो आपको फ्रिज में गैस चार्जिंग के बाद हमेशा सोप साबुन के झाग से लीक चैक करे|छोटी लीक रह जाने पर गैस तुरंत लीक नहीं होती है धीरे धीरे गैस का रिसाव होता है अंत में गैस पूरी निकल जाती है|

इस समस्या को हल करने के लिए आपको पूरी गैस निकालनी पडती है या फिर पिन वाल्व को टाइट करना पड़ता है तब जाकर इस समस्या का समाधान होता है नहीं तो बार बार लीक होने पर आपको पैसा भी खर्च होगा और फ्रिज कूलिंग की समस्या भी आएगी|



11)-कंप्रेसर आयल फेक रहा है?

अक्सर फ्रिज कंप्रेसर पुराने होने पर आयल फेकने लगता है ये सारा आयल कंडसर कॉइल और फ़िल्टर में जाकर जमा हो जाता है इस कारण से रेफ्रीजिररेंट का प्रवाह रुक जाता है|

फ्रिज लगातार चलने के बाद भी कूलिंग की समस्या आती है इसकी पहचान आप कंडसर कॉइल कितनी गर्म है हाथ लगाकर चैक कस कते है अगर कंडसर कॉइल गर्म नहीं है तो आप समझ जाना ये कारण भी हो सकता है इसका|

 आपको तुरंत फ्रिज मैकेनिक को बुलाना है और आप फ्रिज को तुरंत बंद करें जिससे कंप्रेसर पर लोड पड़ने पर वे ख़राब ना हो|कंप्रेसर आयल फेकने पर आपको नया कंप्रेसर लगवाना पड़ता है और गैस चार्ज भी अगर आपका फ्रिज 190 लीटर का है तो आपके 4000/- रूपए कुल खर्च होंगे|

इसके आलावा रिपेयर कंप्रेसर में 2500- रूपए खर्च होंगे लेकिन नये कंप्रेसर की लाइफ रिपेयर से अच्छी होती है आप एक नया कंप्रेसर ही लगवाएं इसमें 1 साल गारंटी मिलती है कंपनी की तरफ से|



12)-फ्रिज में गैस अधिक चार्ज हो गयी है?

फ्रिज में गैस अधिक चार्ज होने पर ठंडक कम आती है या ज़्यादा?इस सवाल को काफ़ी लोग पूछते है तो ये पोस्ट आपको पढ़ना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हू आपको फ्रिज में एक निश्चित मात्रा में गैस चार्ज करनी चाहिए ये गैस के प्रेशर के ऊपर निर्भर करती है|

हर एक गैस का अपना प्रेशर गुण होता है जैसे गैस चार्ज पर R-134a का प्रेशर 12-15 psi होना चाहिए यदि गैस रीडिंग 20 psi दिखाता है तो आपके फ्रिज में गैस अधिक हो गयीं है|


इसके आलावा R600a गैस का प्रेशर 0 psi ही रहता है चाहे फ्रिज में गैस हो या ना हो कुछ लोग जानकारी के अभाव में गैस चार्ज करते रहते है ताकि प्रेशर बढ़े लेकिन इसका प्रेशर ओ ही रहता है आपको बड़ी सावधानी से चैक करके गैस चार्ज करनी है|हमेशा गैस चार्ज के समय गेज मीटर का प्रयोग करें

तो अगर फ्रिज में गैस अधिक हो जाती है तो इससे कंप्रेसर ओवरहीट करेगा और बिजली की खपत बढ़ेगी और ठंडक भी कम होंगी बर्फ नहीं जमेगी केवल फ्रिज में हल्की ठंडक होंगी|

13)-फ्रिज में गैस कम चार्ज हो गयी है?

फ्रिज में अक्सर कूलिंग की समस्या गैस चार्जिंग के बाद भी आती है तो इसके कारण में कभी कभी गैस चार्ज सही मात्रा में चार्ज नहीं होती है रिपेयर कार्य के दौरान|अगर ऐसा हो रहा है तो आप फ्रिज को तुरंत बंद कर दे इससे कंप्रेसर ख़राब हो सकता है कम गैस के कारण ठंडक ना होने पर फ्रिज बिजली ज़्यादा लेता है|




गैस कम है कैसे पहचाने? आप आसानी से पहचान सकते है फ्रीज़र के कुछ हिस्सों में बर्फ आएगी और कुछ में नहीं आएगी|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन 1-फ्रिज कूलिंग ना करें तो क्या करें?

उत्तर -जब आपको पता चल जाये कि फ्रिज कूलिंग की समस्या दे रहा है तो तुरंत फ्रिज की पावर हटा दे फ्रिज को बंद कर दे|


प्रशन2-फ्रिज की गैस कितने रूपए की आती है?

उत्तर -फ्रिज में गैस के द्वारा ठंडक आती है अगर देखे तो हर फ्रिज में गैस चार्जिंग के दाम अलग अलग होते है|

190 से 200 लीटर     --   800/- से 1200/- रूपए
200 से 300 लीटर     --   1200/- से 1800/- रूपए 

इस तरीके से आपके लीटर की क्षमता बढ़ती जाएगी तो गैस चार्ज के रेट भी बढ़ेगे|


प्रशन3-क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज को हमेशा ऑन ही रखे कुछ लोग सर्दियों में फ्रिज को बंद कर देते है जिससे फ्रिज चालू करने पर गैस चॉक अन्य समस्या भी आती है|आप फ्रिज के तापमान को कम रखे 2 नंबर पर जिससे फ्रिज में ठंडक भी हो और बिजली बचत भी हो जो काफ़ी ज़रूरी है|


प्रशन4-क्या खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए?

उत्तर -आप खाली फ्रिज को बंद ना करें आप कम तापमान पर चलाये 2 नंबर पर इससे फ्रिज भी ख़राब नहीं होगा और फ्रिज लगातार लम्बे समय तक चलेगी|


प्रशन5-सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज कौन सा है?

उत्तर -फ्रिज वही अच्छा होता है जो बिजली कम लेता हो इस समस्या के समाधान में 5 स्टार बेस्ट है इन्वेर्टर फ्रिज भी काफ़ी कम बिजली खपत होती है शोर कम होता है|5 स्टार रेटिंग में अधिक लोग लेतें है|

निष्कर्ष -CONCLUSION 

इस लेख में हमने फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है है सीखा 

कुछ अपने अनुभव से आपको जानकारी दी उम्मीद हैं आपको यह पसंद आया होगा|
में एक बात बोलना चाहता हू आपसे की फ्रीज भी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को ना छुहे  यह आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा|अगर आपका कोई प्रशन को तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करना|



                                  







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.