Fridge ki gas kitne din chalti hai|फ्रिज कूलिंग आसानी से पहचाने?
फ्रिज की कूलिंग पता करने के शानदार तरीके ? जाने और पहचाने?
फ्रिज आज के समय की सबसे ज़रूरी चीज हो गई हैं हूँ. अपने खाने पीने के सामानो को कई दिनों तक बचा सकते हैं फ्रिज में ज़्यादा कूलिंग होने से हमारा फ्रिज लम्बे समय तक अच्छा चलता हैं|फ्रिज कूलिंग ठीक कार्य कर रहा हैं हम कैसे पता करें|
अगर फ्रिज में कूलिंग कम होने लगती हैं तो काफ़ी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं इसका ठीक करवाने के लिए हम इधर उधर जाते हैं जिसमे धन भी खर्च होता हैं|अगर आप चाहते हैं आपका फ्रिज ठीक ढंग से कार्य करें और आपको कूलिंग का भी पता चल सके इसमें कोई समस्या तो नहीं हैं तो ये आर्टिकल आपके सारे सवाल के जवाब देगा इसलिए बने रहे देर ना करते हुए चलिए जानते हैं|
Table of Content
-------------------------------
1-फ्रिज का क्या कार्य होता है
2-फ्रिज के मुख्य भाग
3-जहाँ कूलिंग होती उसे क्या कहते है
4-फ्रिज में कूलिंग पता करें
5-कंप्रेसर नहीं चल रहा है
6-बर्फ कुछ जगह आ रही है फ्रीज़र में
7-कंप्रेसर लगातार चल रहा है
8-फ्रीज़र में सन सन की आवाज़ आ रही है
9-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में नीचे कूलिंग नहीं आ रही है
10-फ्रिज की कूलिंग ठीक कैसे करें
11-रिले और ओवरलोड का ख़राब होना
12-मेन पावर प्लग में वोल्टेज ना पहुंचना
13-फ्रिज की गैस ठीक हो जाना
14-FAQ
15-CONCLUSION
फ्रिज का कार्य क्या होता है?
------------------------------------
हम सब जानते है आज फ्रिज हर घर की एक ज़रूरत उपकरण बन गया है यह लंम्बे समय तक सब्ज़ीयो, दूध, और अन्य ख़राब होने वाली चीज़ो लम्बे अंतराल तक सुरक्षित रखता है बेक्टीरिया से बचाता है|
फ्रिज का कार्य तापमान को निश्चित सीमा तक बनाये रखना होता है|फ्रिज में दो भाग होते है ऊपरी हिस्सा फ्रीज़र कहलाता है जहा बर्फ जमती है नीचे वाला हिस्सा रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेन्ट जिसमे फल, सब्ज़ीया रखी जाती है|तरह तरह के फ्रिज हमें स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने का मौका डी रहे है|
फ्रिज के मुख्य भाग
----------------------------
1)- कंप्रेसर 2)-कंडसर (3)- फ्रीज़र, (4)एक्सपेंशन वाल्व ( कैपिल्लरी ट्यूब)
जहाँ कूलिंग होती है उसे क्या कहते?
-------------------------------------------------
कूलिंग होना फ्रिज की मुख्य प्राथमिकता होती है कूलिंग जहा होती है उस भाग को एवार्पोरेटर या फ्रीज़र भी कहते है|फ्रिज को लीटर में नापा जाताहै छोटे फ्रिज के क्षमता के होते है उन्हें हम डायरेक्ट कूल फ्रिज फ्रिज कहते और बड़ी क्षमता वाले फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज होते है|
फ्रिज में प्लेट और ट्यूब टाइप और फिन एंड ट्यूब टाइप इस्तेमाल किया जाता है|डायरेक्ट कूल फ्रिज की डिफ्रॉस्टिंग मैथड मैन्युअली कहलाती है जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में आटोमेटिक होती है|
वो भी हर 8 घंटे के बाद होती है एक हीटर के द्वारा|
=====================================
फ्रिज में कूलिंग कैसे पता करें?
------------------------------------------
फ्रिज में कूलिंग आमतौर पर गैस (रेफ्रीजिरेन्ट) की सहायता से होती है परन्तु कूलिंग एक साइकिल पूरा होने पर ही होती है|इसमें कंप्रेसर मुख्य भूमिका निभाता इसका सिस्टम का दिल भी कहा जा सकता है|अगर आप एक मैकेनिक हैं या अन्य नार्मल इंसान तो आपको कूलिंग को कैसे पता करें अवशय ही जानना चाहिए|
सबसे पहले तो आने वाली संभावित समस्याओं को आप रोक सकेंगे इसके अलावा अचानक से फ्रिज ख़राब होने पर आपके खाने के सामान भी बच सकते हैं|
1)-कंप्रेसर नहीं चल रहा है,
--------------------------------------
>हम जानते है फ्रिज का कंप्रेसर इसके सिस्टम का दिल कहलाता है अगर यह ख़राब हो जाए तो कूलिंग नहीं आती है|
कंप्रेसर फ्रिज में सील्ड रेसीप्रोकैटिंग टाइप प्रयोग किया जाता है|अगर आपके फ्रिज में कूलिंग की दिक्कत आ रही है तो आप कंप्रेसर चेक करिये|आप फ्रिज के पीछे जाकर इसकी आवाज़ सुनिए की आवाज़ आ रही है या नहीं|
हो सकता है की फ्रिज की रिले और ओवरलोड ख़राब हो गई हो कई बार कंप्रेसर इसी कारण से नहीं चलता है|फ्रिज ज़्यादा पुराना होने के कारण इसका कंप्रेसर भी पुराना हो जाते हैं खासकर अंदुरुनी पार्ट्स अगर फ्रिज में कूलिंग की समस्या आ रही हैं जैसे फ्रीज़र में कुछ हिस्से में बर्फ हैं और कुछ में नहीं लीकेज भी नहीं दिख रही हैं तो ये साफ संकेत हैं कि कंप्रेसर में प्रेशर कम हो गया हैं|
फ्रिज का कंप्रेसर का प्रेशर 500 psi होना चाहिए यदि प्रेशर इससे कम 200 psi हो जाता हैं तो फ्रिज में ठंडक नहीं आएगी इसको आप चैक करें|
कंप्रेसर को चालू करने में रिले मुख्य भूमिका निभाती हैं अक्सर ये रिले ठीक होती हैं परन्तु पीछे से पॉवर ही नहीं आती हैं किसी कारण से तो आप इसको चैक करें कभी कभी पॉवर प्लग भी ख़राब हो जाता हैं|
अगर आपको ऐसी शिकायत मिल रही है तो पावर प्लग को निकाल दे किसी फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर चेक अवशय करवाये
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज आवाज़ क्यों करता है
2)-बर्फ फ्रीज़र में कुछ जगह आ रही हैं केवल?
ये तरीका सबसे सरल होता हैं कूलिंग पता करने का यदि आपके फ्रिज में बर्फ नहीं जम रही कुछ हिस्सों में आ रही हैं तो कुछ महत्वपूर्ण कारण इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं -
• फ्रिज में गैस चॉक हो गई हैं - ये समस्या फ्रिज की पाइपलाइन में आयल जम जाने के कारण आ सकती हैं जिससे गैस को रास्ता अच्छे से नहीं मिल पाता हैं कुछ जगह बर्फ आना यही कारण संभावित होता हैं|
• कंप्रेसर की पंपिंग या प्रेशर जम हो गया हैं-फ्रिज पुराने होने पर कंप्रेसर अक्सर प्रेशर कम कर देते हैं इसका कारण पिस्टन या वाल्व प्लेट हो सकती हैं अगर प्रेशर 200 psi रह जाता हैं तो आप इसको बदल दे वैसे सही कंप्रेसर में प्रेशर 400 psi से ऊपर ही माना जाता हैं आप कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन से प्रेशर की जांच गेज मेनिफोल्ड लगाकर चैक कर सकते हैं|
3)-कंप्रेसर लगातार चल रहा है?
----------------------------------------------
फ्रिज में कूलिंग पता करने का समझे अच्छा व सरल तरीके यही हैं आप आसानी से मालूम कर सकते हैं समस्या कहा हैं कंप्रेसर में हैं या फिर कही और तो इसको जांच ऐसे करें ---
• आप ये देखे की कंप्रेसर लगातार चल रहा हैं अथवा नहीं कभी कभी कंप्रेसर बीच बीच में बंद हो जाता हैं क्यूंकि कंप्रेसर आयल इसके पार्ट्स को लुब्रिकेशन देता हैं तेल कम होने के कारण पार्ट गरम होते हैं जिसके कारण से कुछ समय चलता हैं कुछ समय बंद हो जाता हैं|
• अक्सर कंप्रेसर ठीक होता हैं इसके ओवरलोड प्रोटेक्टर में समस्या आ जाती हैं ये कंप्रेसर को कुछ देर चलाती हैं कुछ देर नहीं क्यूंकि इसके अंदर की पत्ती कांटेक्ट ख़राब हो जाते हैं|ऐसा होना पर आप इसकी कंटिन्यूटी चैक करें इसके दोनों पॉइंट पर अगर कंटिन्यूटी आती हैं तो ठीक हैं वरना नया लगाया ये 100 रूपए में आसानी से मिल जाता हैं|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज कैसे कार्य करता है
4)-फ्रिज के फ्रीज़र मे सन सन की आवाज़ आ रही है -
फ्रीज़र मे कूलिंग नहीं आ रही है या फिर किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप इस तकनीक से फ्रिज की कूलिंग पता कर सकते है फ्रीज़र चलने ठंडक आती है हम जानते है क्या आपने कभी फ्रीज़र मे सन सन की आवाज़ आती है ये आवाज़ गैस के प्रवाह को बताती है गैस अच्छे से सिस्टम मे घूम रही है|
जब कभी इस तरह की आवाज़ ना आये तो समझ लेना गैस का प्रवाह रुक रुक हो रहा है अथवा गैस चोकिंग की समस्या हो रही है इस अवस्था मे आपको फ्रिज को बंद करके मैकेनिक को बताना वे चैक करेगा क्या है समस्या|
5)- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में नीचे कूलिंग नहीं आ रही हैं?
फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में ये समस्या काफ़ी बड़ी हैं जो अक्सर आती हैं इसके कारण कई होते हैं इस फ्रिज में कूलिंग नीचे पहुंचाने का कार्य एक पंखा करता हैं ये डक्ट के माध्यम से ठंडी हवा को नीचे वाले कम्पार्टमेंट में पंहुचाता हैं|
यदि कभी फ्रॉस्ट फ्री में नीचे कूलिंग ना आये तो आप उन पॉइंट को चैक करना आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा|
• बाईमेटल थरमोस्टेट ख़राब हो सकता हैं ये हीटर को ऑन करने का कार्य करता हैं|
• डिफ़्रॉस्ट हीटर ख़राब जल गया हैं इसकी कांटुनिटी चैक करें|
• डिफ़्रॉस्ट टाइमर ख़राब हो गया है|
> डक्ट में बर्फ जमीं हैं इस कारण से नीचे कूलिंग नहीं आ रही हैं|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें
फ्रिज की कूलिंग ठीक कैसे करें?
---------------------------------------------
फ्रिज का ठीक से काम करने बहुत ही जरूरी होता है|ये दो चीज़ो पर डिपेंड करता है ---
पहला कंप्रेसर और दूसरा रेफ्रीजिरेन्ट ये दोनों इस पूरे सिस्टम में जरूरी भूमिका निभाते है|आईये आपको बताते है फ्रिज की कूलिंग कैसे ठीक करें इन तरीको से आसान है -
1)-अगर फ्रिज में गैस लीकेज होने से कूलिंग कम होती है अगर ऐसा आपको लगता है तो इसके लिए आपको किसी फ्रिज मैकेनिक को बुलाना चाहिए|वह गेज लगाकर गैस के प्रेशर को चेक करेगा अगर ये कम मिला तो गैस दुबारा से डालेगा |
इन्हे भी पढ़े -पुराने फ्रिज खरीदने के फायदे
2)-रिले और ओवरलोड का ख़राब होना
------------------------------------------------------
फ्रिज के कंप्रेसर का काम इन दोनों चीज़ो पर निर्भर करता है|
वोल्टेज का कम ज़्यादा होना है एक बात है वोल्टेज ज़्यादा आने से इसकी रिले ख़राब हो जाती है|
रिले का काम कंप्रेसर को शुरू करना होता है|ओवरलोड प्रोटेक्टर का काम कंप्रेसर की वाइंडिंग को को जलने से बचाना है|ओवरलोड कंप्रेसर के कॉमन पाउंट में लगा होता है|यह जायदा गर्म होने पर ओवरलोड के स्प्रिंग को ट्रिप कर देता है|
कूलिंग की समस्या आये तो इसको ज़रूर चेक करवाये|
3)-मेन पॉवर प्लग में वोल्टेज ना पहुंचना?
----------------------------------------------------------
फ्रिज में कूलिंग ना आने के कारणों में ये भी शामिल है|ये एक छोटी से समस्या है लेकिन हम इसको बड़ी बड़ी समझ बैठते है|
अक्सर फ्रिज में पॉवर प्लग में वोल्टेज नहीं आती है जिसके कारण कूलिंग नहीं हो पाती है|आप इसकी वोल्टेज नापे जिस बोर्ड में फ्रिज का प्लग लगा हुआ है|
इन्हे भी पढ़े- स्प्लिट एसी आउटडोर नहीं चल रहा है
4)-फ्रिज की गैस लीक हो जाना?
फ्रिज में कूलिंग गैस के कारण से होती है अगर आपके फ्रिज में भी कूलिंग की समस्या आ रही है तो गैस लीक हो सकती है|
गैस पता कैसे करें लीक है-
>गैस लीक होने पर ठंडक कम होने लगती है कई बार इनके पाइप पर आयल आ जाता है जिसका संकेत गैस लीक होता है|फ्रिज के गैस अगर डायरेक्ट कूल फ्रिज में होती है तो लगभग 1500/- का खर्चा आ जाता है|
=====================================
कूलिंग ना होने के कई और भी कारण हो सकते लेकिन बड़े कारण है जो क्वालिफाइड मैकेनिक ही ठीक कर सकेगा
ऊपर जो तरीके आपको बताये है वह आप घर में खुद भी चेक कर सकते है|
चेक करें तो सावधानी से जिसमें कोई रिस्क ना हो|
आज आपने फ्रिज में कूलिंग के तरीके जो मुख्य रूप से आसानी से चेक करें जा सकते है जैसे कंडसर का ना गर्म होना,फ्रिज कंप्रेसर, फ़िल्टर चोकिंग, फ्रिज के फ्रीज़र को देखे सन सन आवाज़ आ रही है इसके अलावा कई और कारण भी हो सकते लेकिन यह ज़रूरी थे आपको बताये|
> फ्रिज को नमी वाले स्थान से बचाये?
फ्रिज आपने जिस स्थान पर रखा है वहा पर नमी नहीं होनी चाहिए क्यूंकि नमी अगर फ्रिज की बॉडी में लगती है तो जंग आने लगता है|अधिक बार ये पाया गया है कि नमी से फ्रिज का दरवाजा जंग से ख़राब हों जाता है व कंडसर कॉइल में भी लीकेज होने की सम्भावना बढ़ जाती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन1)- फ्रिज में गैस हैं या नहीं कैसे पता करें?
उत्तर - फ्रिज में गैस पता करने के लिए आप फ्रीज़र के सभी हिस्सो में बर्फ जमीं हैं या नहीं देखे कम होने पर फ्रिज बंद करके मैकेनिक को बुलाये|गैस लीक होने पर आयल आ जाता हैं पाइपलाइन में, कंडन्सर कॉइल गर्म होता हैं तो फ्रिज ठीक हैं कंडन्सर यदि ठंडा हैं तो गैस की समस्या हैं ये काफ़ी सरल तरीका है|
प्रशन2)- फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा हैं तो क्या करें?
उत्तर- फ्रिज ठंडा ना होने पर आप फ्रिज बंद कर दे चलाने पर बड़ी समस्या हो सकती हैं|
प्रशन3)- फ्रिज ख़राब कैसे होता हैं?
उत्तर- कूलिंग ना होना, कंप्रेसर पंपिंग डाउन, रिले ख़राब, फैन ना चलना, ज़्यादा बर्फ फ्रीज़र में आना,कंप्रेसर बार बार गर्म होकर ट्रिप करता हैं, अर्थिंग फ्रिज में आती हैं आदि कारणों से फ्रिज ख़राब माना जाता हैं|
प्रशन4)- फ्रिज को कितने नंबर पर रखना चाहिए?
उत्तर - फ्रिज को आप नियमित सैटिंग पर चलाये जिससे कूलिंग भी अच्छी रहे और बिजली बचत भी खूब हो|फ्रिज को सीजन के हिसाब से तापमान को सेट करना चाहिए ऐसे --
• सर्दी में मौसम में -- 0-3 नंबर चलाये
• बरसात के मौसम में -3-6 नंबर पर चलाये
• गर्मियों के मौसम में 6-9 नंबर पर चलाये|.
इसके आलावा बिजली बचत के लिए आप समय समय पर फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट करें इससे फ्रीज़र में मोटी बर्फ की चादर नहीं आएगी कूलिंग बेहतर ही रहेगी|
प्रशन5)-फ्रिज आवाज़ क्यों करता हैं?
उत्तर - फ्रिज में आवाज़ आने के कुछ संभावित कारण हो सकते हैं कंप्रेसर माउंटिंग ठीक नहीं हैं कंप्रेसर रबर कट गई है, फ्रिज का डोर हिंज में जंग लग गया हैं, फ्रिज ऊंचा नीचा रखा हैं, कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स ख़राब हो गए हैं, कंडन्सर कॉइल ढीला हो गया हैं स्क्रू लूज़ के कारण आदि कुछ कारण से आवाज़ सकती हैं|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपको कुछ टिप्स सुझाव दिए गए हैं कूलिंग को कैसे मालूम कर सकते हैं ठीक हैं या नहीं इसके अलावा कारण और पूरी जानकारी जो एक नार्मल आदमी भी ठीक कर सकतस हैं इसके अलावा जानकारी ना होने पर आप इसके इलेक्ट्रिकल भागो में हाथ या लगाए अगर आपका सवाल हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो इसको शेयर करें|
Post a Comment