फ्रीज़र में मोटी बर्फ की परत कैसे हटाते है? क्या इससे बिजली खपत बढ़ जाती है?

 फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमने के कारण? इसको कैसे कम करें?


फ्रिज में बर्फ जमना अच्छा होता है फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमने के कारण?ये फ्रिज के अंदर रखे सामानो को ख़राब होने से बचाती है | अक्सर ज़रूरत से ज़्यादा हर चीज अच्छी नहीं होती है ऐसे हीं बर्फ का जमना होता है|


क्यूँकि फ्रिज में अगर ज़्यादा बर्फ जम जाती है तो एक  परत (इंसुलेशन) सी बन जाती है| जिससे कूलिंग फ्रीज़र के नीचे वाले कम्पार्टमेन्ट में नहीं पहुंच पाती है|जिससे फ्रिज में रखा सामान नष्ट हो जाता है|


दूसरा बर्फ जमने से स्पेस की दिक्कत बढ़ जाती है|इसलिए फ्रिज को इससे मुक्ति दिलाना अत्यंत हीं आवशयक होता है|



                   (फ्रिज के प्रकार)

                 -------------------------------

फ्रिज शुरू में सिंगल डोर के आते थे लेकिन इसका बाजार आज विस्तृत हो गया है जिसके साथ कई छोटे बड़े फ्रिज बाजार में आ गए है|

वो कहते है ना आवश्यकता हीं अविष्कार की जननी होती है सटीक बात है|फ्रिज में भी समय के साथ ज़रूरत के हिसाब से परिवर्तन आया|

            फ्रिज मुख्य दो प्रकार के होते है|



1) डायरेक्ट कूल फ्रिज-मैन्युअल डिफ़्रॉस्ट मेथड 

2)-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज-आटोमेटिक डिफ़्रॉस्ट मेथड 


फ्रिज की क्षमता लीटर में होती है क्यूबीक लीटर|65 लीटर,100,190,210,245लीटर इससे ऊपर भी आते है|

फ्रिज रेफ्रीजिरेशन पद्धति पर आधारित होता है|


               Table of Content
              -----------------------------

  फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमने के मुख्य कारण?


1)-फ्रिज की कूलिंग सेटिंग्स ज़्यादा पर सेट है

2)-थरमोस्टेट ख़राब हो गया है?

3)-थर्मल बल्ब फ्रीज़र से निकल गया है|

4)- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट कैसे कैसे करें 

5)-थरमोसटैट नया लगाया है वो भी ख़राब है 

6)- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज के फ्रीज़र में बर्फ अधिक जमना

7)- डिफ़्रॉस्ट हीटर का ख़राब होना?

8)- सक्शन लाइन पर बर्फ जम रही है?

9)-बाईमेटल थरमोस्टेट के अंदर नमी आ जाना?

10-डिफ़्रॉस्ट हीटर

11-FAQ

12-CONCLUSION 



ये फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में लगता है इसका काम अधिक बर्फ को इसकी सहायता से पिघलाना होता है|वैसे इसको ऑन करवाने का काम इसमें लगे बाईमेंटल थरमोस्टेट का होता है जो एक निश्चित तापमान पर ही ऑन होता है|(+10 डिग्री सेल्शियस पर ऑफ़ होता है और (-5 डिग्री पर ऑन होता है ये सीधे हीटर को सप्लाई देता है जिससे फ्रीज़र में जमीं बर्फ हट जाती है|


डिफ़्रॉस्ट हीटर को आप सीधे कंटिन्यूटी टैस्टर से चेक कर सकते है अगर कंटिन्यूटी आती है ठीक है नहीं आती है तो ख़राब या कही से इसका एलिमेंट टूट गया है|ख़राब होने पर आप इसको नया लगाए ये अलग अलग साइज के आते है वैसे 150/- रूपए से शुरू होते है वाट 110 का होता है|


इसे भी पढ़े - Top 5 Refrigerator direct under 15000

नीचे विस्तृत रूप से पूरी जानकारी पड़े -

1-फ्रिज की कूलिंग सैटिंग ज़्यादा पर सेट है


बर्फ ज़्यादा जमने का मूल कारण थर्ममोस्टट की सैटिंग का बढ़ा हुआ भी हो सकता है फ्रिज में यह सेटिंग्स 1नंबर से 5 नंबर तक होती है|हो सकता है यह 5 नंबर पर सेट हो इसलिए चेक कर लीजिये यह भी|

अगर सेटिंग्स ज़्यादा हो जाती है तो भी बर्फ एक सीमा से ज़्यादा जमेगी बाद में मोटी परत से कूलिंग पर असर पड़ेगा|
पावर अगर फ्रिज ज़्यादा लें रहा है तो इसका यह कारण भी हो सकता है इसलिए यह देखना काफ़ी अवश्यक है|


2-थरमोस्टेट ख़राब हो गया है 


कई बार फ्रिज में यह समस्या थरमोस्टेट के ख़राब होने के कारण भी देखने को मिलती है|

थरमोस्टट एक ऐसा डिवाइस होता है जो तापमान को कण्ट्रोल करता है| कूलिंग हो जाने पर यह कंप्रेसर को ऑफ कर देता है|जिससे कंप्रेसर को आराम भी भी मिल जाता है बिजली की भी बचत हो जाती है|


Thermostat-Check Price 


थरमोस्टेट फ्रिज में अंदर एक बॉक्स में फिट होता है इसमें सेंसिंग बल्ब होता है जिसे थर्मल बल्ब होता है यह फ्रीज़र में लगाया जाता है|
इसलिए यह बदल दे आपकी समस्या हल हो जाएगी या किसी से ठीक करवा लें|


इन्हे भी पढ़े- 10 उपाय बिजली बचाने के 

3-थर्मल बल्ब फ्रीज़र से निकल गया है 


थरमोस्टेट के थर्मल का फ्रीज़र से हट जाना यह भी बर्फ जने का मूल कारण होता है|यह  बल्ब हीं फ्रिज के तापमान को सेंस करता है|जिसके कारण कंप्रेसर को ऑन ऑफ करता है|कभी कभी चिलर ट्रे निकालने या लगाने में थर्मल बल्ब निकल जाता है तो यह भी बर्फ ज़्यादा जमने का कारण होता है या हो सकता है|




4-थरमोस्टेट नया लगाया है वो भी ख़राब है 


थरमोस्टटैट नया लगाया है परन्तु उसमे कोई कमी है कई बार हम सोचते है की इसको तो हमने बदल दिया है लेकिन बर्फ जम रही है तो यह याद रखे|
कभी इसके अंदर का मैकेनिज्म जाम पहले से होता है|



5-फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट कैसे करें 


फ्रिज को खरीदने से पहले हम फ्रिज कुछ बुनियादी बातो को याद नहीं रखते है|
फ्रिज के सिस्टम में डिफ्रॉस्टिंग का महत्त्व बहुत होता है यह बर्फ ज़्यादा जमने पर इसको पिघलाता है| थरमोस्टेट में एक बटन होता लाल कलर का इसको पुश या दबाने से यह अंदर चला जाता है इसके बाद जब सारी बर्फ पिघल जाती है तब यह बाहर आता है |




डिफ्रॉस्टिंग मे कंप्रेसर ऑफ रहता है|यह एक बॉक्स में फिट होता है रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में|
यह सिस्टम बिजली की बचत भी करता है|
हर 3 दिन या 7 दिन पर यह बटन प्रेस करें जिससे सारी बर्फ पिघल जाएगी|यह काम ज़रूर करें|


बर्फ को पिघलाने की दो विधियां होती है आईये                                        जाने -


1)-मैन्युअली डिफ्रॉस्टिंग मेथड

2)-आटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग मेथड


1)-मैन्युअली मेथड आसान होती है यह हाथ से प्रेस करने पर होती है|यह विधि डायरेक्ट कूलड फ्रिज में यूज़ होती है डबल डोर फ्रिज में आटोमेटिक होती है निश्चित समय अंतराल में|



2)-आटोमेटिक मैथड ये फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में प्रयोग की जाती है यह साइकिल हर 8 घंटे बाद होती है|12 मिनट हीटर ऑन रहता है जिससे सारी बर्फ पिघल जाती है |


इसलिए यह बहुत ज़रूरी है हमने आज फ्रिज में ज़्यादा बर्फ किन कारणों से होती है
1)-फ्रिज की सैटिंग ज़्यादा होना|
2)-थरमोस्टेट का ख़राब होना|
3)-थर्मल बल्ब फ्रीज़र से हट गया है|
4)-थरमोस्टेट नया लगाया है वो भी ख़राब हो सकता है|
5)-डिफ्रॉस्ट बटन यूज़ नहीं किया है कभी

ज़्यादा बर्फ जमने से क्या क्या नुक्सान हो सकते है?


ज़्यादा बर्फ जमना फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज व सिंगल डोर फ्रिज दोनों में नुक्सान पंहुचाता है सबसे ज़्यादा कूलिंग प्रभावित होती है अन्य कारणों में ये आते है ---


एसी में गैस लीकेज के कारण?


> सिंगल डोर में अगर बर्फ अधिक जमती है तो हम उस जमे बर्तन को फ्रीज़र से निकालने के लिए किसी नुकिली या अन्य वस्तु का प्रयोग करते है जल्दबाज़ी में ये फ्रीज़र की पाइप पर लग जाता है यहाँ से गैस निकाल लीक हो जाती है|

इससे आपको फ्रीज़र नया लगवाना पड़ता है कई बार कंप्रेसर भी ख़राब हो जाते है पानी जाने से इसलिए आप डिफ़्रॉस्ट करें समय पर|

> बिजली खपत बढ़ जाती है कंप्रेसर पर लोड आ जाता है|




फ्रिज में नीचे रखे सामान ख़राब क्यों होते है कारण?क्या ज़्यादा बर्फ कारण हो सकता है?

अगर आपके फ्रिज में ठंडक ऊपर के हिस्सों में आ रही है नीचे नहीं तो आपके फ्रिज में ज़्यादा बर्फ फ्रीज़र आ जाम रही है|सिंगल डोर फ्रिज में थरमोस्टेट ख़राब होने पर फ्रीज़र में बर्फ कि मोटी परत जाम जाती है इसके कारण ठंडक नीचे के हिस्से में नहीं पहुंच पाती है|

इस थरमोस्टेट को बदले नया लगाए इसके अलावा फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में ठंडक नीचे रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में नहीं आ रही है तो इसमें निम्न कारण हो सकते है संभावित ----

> बाईमेटल थरमोस्टेट ख़राब हो गया है|

> डिफ़्रॉस्ट हीटर ख़राब|

> डिफ़्रॉस्ट टाइमर

इनके ख़राब होने पर भी ये समस्या आ सकती है




फ्रिज के नीचे वाले हिस्सों सब्जियों में बर्फ जमना?


अगर आपके फ्रिज में नीचे रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में बर्फ जाम रही है तो आप बिल्कुल परेशान ना हो इसका समाधान आसान है|

> फ्रिज का थरमोस्टेट ख़राब हो गया है ये पार्ट फ्रिज में कूलिंग को कम ज़्यादा कर सकता सैटिंग करके|

> थरमोस्टेट का थर्मल बल्ब फ्रीज़र से हट गया है सेंस नहीं कर  पा रहा है|


बर्फ जमने में कितना समय लगता है?


फ्रिज में बर्फ जमने में कितना समय लगता है इसका सीधा उत्तर देना कठिन है अगर आपसे कोई बोले बर्फ मेरा फ्रिज 1 घंटे में जमा देता है तो वे सही नहीं बोल रहा है|इसमें कई कारण होते है बर्फ जमने में कुछ पॉइंट्स को आपको समझ लेना पहले आवशयक है|

> कंप्रेसर की क्षमता --फ्रिज में कंप्रेसर ही कूलिंग माध्यम होता है जिसके कारण पूरी कूलिंग संपन्न होती है एक अच्छे फ्रिज कांप्रेसर में नार्मल प्रेशर कूलिंग के लिए 450 psi होना ज़रूरी है|

कई बार कंप्रेसर का प्रेशर पंपिंग कम होने से कूलिंग कम होती है क्यूंकि कंप्रेसर गैस को प्रेशर से भेजता है ये कम हो सकता है|इसलिए कंप्रेसर का अगर 300 psi से कम हो गया है तो फ्रिज देर से बर्फ जमायेगा या काफ़ी कम जिससे आपकी आवश्यकता पूरी नहीं होंगी|गलती से छोटी क्षमता का कंप्रेसर आपके फ्रिज में लग गया हो तब भी समस्या आ सकती है|

> गैस चॉक होना --फ्रिज में गैस के रास्ते में आयल का रुक जाना या आ जाना चोकिंग कहलाता है इससे कूलिंग कम हो जाती है फ्रीज़र के कुछ हिस्सों में बर्फ जमेगी या नहीं|

> थरमोस्टेट की सैटिंग कम पर है इस कारण से भी बर्फ देर से जमता है बिजली की बचत कैसे करें सैटिंग में इस कारण कंप्रेसर जल्दी जल्दी बंद चालू होता है इसलिए आप सैटिंग इस प्रकार करें|

> -- सर्दी --- 0-3 नंबर

> बरसात --- 3-6 नंबर


> गर्मियों मे --- 6-9 नंबर


इस सैटिंग को आप अपने फ्रिज में सेट कर सकते है आपको कूलिंग में फायदा होगा|


फ्रिज में बर्फ का समय निश्चित नहीं है ये फ्रिज में आने वाले तापमान पर निर्भर करता है किसी किसी जगह बिजली ज़्यादा जाती है गावों में इस कारण से भी बर्फ जमने में समय लगता है जब तक बर्फ की परत जमने लगती है बिजली चली जाती है घंटो यहाँ समय कोई मायने नहीं रखता है|

इसके अलावा अगर बिजली लगातार आ रही है कंप्रेसर ठीक है तो पूरी रात में आपको एक अच्छी जमीं बर्फ मिल जाएगी है|



> सक्शन लाइन पर बर्फ जमना?


फ्रिज मे गैस ज़्यादा होने पर सक्शन लाइन मे बर्फ जमने लगती कभी कभी गैस चार्ज करते है तो गैस अधिक होती है फ्रिज का बेक प्रेशर 12 psi और 18 psi के अंदर होता है कभी इस रेंज से ऊपर चल जाता है 20 psi इस कारण से गैस अधिक होने कंप्रेसर पर लोड पड़ता है इस अधिक गैस को भी कम करे|


बाईमेंटल थरमोस्टेट के अंदर नमी आ जाना?


बाईमेटल थरमोस्टेट फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे प्रयोग होता है ये कूलिंग कॉइल की आउटलेट से चिपका होता है इसका मुख्य कार्य एक निश्चित समय सीमा के बाद डिफ़्रॉस्ट हीटर को पावर देकर ऑन करना होता है जिससे कूलिंग कॉइल की मोटी बर्फ पिघल जाती है|

बाईमेंटल थरमोस्टेट एक पानी पैकेट मे लिपटा होता है ये दो अलग मेटल से बना होता है जो इसके अंदर होते है ये (-) तापमान पर ऑन होता है और (+)तापमान पर बंद हो जाता है जब कूलिंग साइकिल 8 घंटे चलाने के बाद जब ये ऑन होता है तो इसकी सहायता से डिफ़्रॉस्ट हीटर ऑन हो जाता है ये प्रीक्रिया 15 मिनट रहती है|

 हीटर को एक डिफ़्रॉस्ट टाइमर ऑपरेट करता है|बाईमेंटल ख़राब होने का पता दो तरीको से लगाया जाता है एक इसमें नमी पानी की बूंदे नज़र आती है और नार्मल तापमान पर कंटिन्यूटी नहीं बताता जब आप इसको आइस या कम तापमान रलह देते है तो कंटिन्यूटी आ जाती है तो ठीक है नहीं आये तो ख़राब होता है ज़्यादातर 80% अधिक बर्फ जमने के कारण मे ये ख़राब होता है फ्रॉस्ट फ्री मे|नीचे कूलिंग की समस्या भी इसी के ख़राब होने से होती है क्यूंकि मोटी बर्फ नीचे हवा का फ्लो नहीं जाने देती|


डिफ़्रॉस्ट हीटर


ये भी फ्रॉस्ट फ्री मे लगता है फ्रीज़र कम्पार्टमेंट मे कूलिंग कॉइल के नीचे ये अधिक जमीं बर्फ को मेल्ट करने का काम करता है इसको ऑन एक डिफ़्रॉस्ट टाइमर करता है इसकी हीट साइकिल पर आकर आप चैक कर सकते है कंटिन्यूटी अगर आ रही है तो ठीक है और जला चैक कर ले क्रैक तो नहीं है|इस कारण से भी बर्फ अधिक जमती है|

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में बर्फ अधिक को कैसे खत्म करें?


गर्म पानी को कूलिंग कॉइल पर डालने से बर्फ हट जाती हैं इसके आलावा आपके पास डॉयर हो तो आप उससे भी बर्फ को हटा सकते हैं यह तरीका भी कर सकते है|हाँ आपको अधिक गर्म पानी डालने से बचना है क्यूंकि इससे वायर जल सकता है इस बात का ख्याल रखे|

 FAQ  अक्सर पूछे जाने वाले 


प्रशन -1) फ्रिज में बर्फ जमने पर क़्या करना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज में बर्फ अगर ज़रूरत से ज़्यादा फ्रीज़र पर आ रही है तो ये एक इंसुलेशन पैदा करेगी जिससे ठंडक नीचे के हिस्सों में पहुंच नहीं पायेगी फ्रिज में अगर बर्फ जाम रही है तो इन कार्य को करें |

• समय पर फ्रिज को डिफरोस्ट करें हर 10 दिन के अंतराल पर इससे फ्रीज़र में बर्फ की मोटी परत नहीं बनेगी ठंडक नीचे आसानी से जाएगी|

• फ्रिज थरमोस्टेट की सैटिंग को चैक करिये कही ये अधिकतम रेंज पर तो सेट नहीं है आप मीडियम पर सेट कर सकते है|


• डबल या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में बाईमेटल थरमोस्टेट ख़राब हो सकता है, डिफरोस्ट हीटर ख़राब ओर डिफरोस्ट टाइमर को चैक करें इन सबको आप चैक करें|

प्रशन2)- मेरा फ्रिज बर्फ से भर रहा है?

उत्तर-आपका थरमोसटैट ख़राब हो गया है या डिफ़्रॉस्ट काफ़ी समय से नहीं किया है इसलिए ऐसाहो रहा है|

प्रशन3)- फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज सैटिंग मौसम के हिसाब से सेट होती है जो इस प्रकार से है -सर्दी -- 0-3 नंबर

बरसात -3-6 नंबर पर ही फ्रिज चलाये 

गर्मी --- 6-9 नंबर पर ही चलाना चाहिए 

प्रशन4)- फ्रिज ख़राब कैसे होता है?

उत्तर - फ्रिज ख़राब निम्न कारण से होता है, कंप्रेसर ख़राब होने से, गैस लीकेज, रिले ख़राब, ज़्यादा व कम वोल्टेज आना से, गैस चोकिंग होना आदि|

प्रशन5)-क़्या फ्रिज को रात में बंद करना चाहिए?

उत्तर - फ्रिज में अगर रात में फ्रिज में कुछ सामान रखा है तो आप 2 नंबर तापमान पर सेट करके फ्रिज को चला सकते इससे बिजली खपत भी कम होंगी साथ ही फ्रिज बंद रहने से ख़राब भी नहीं होगा धन बचत के लिए अच्छा है बेहतर भी|

निष्कर्ष - CONCLUSION 


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमने के कारण संभावित क़्या क़्या हो सकते, इसके होने से क़्या होता है इसको कैसे रोके रात में फ्रिज को बंद कर सकते है इस सभी कारण से बर्फ अधिक जमती है|अगर आपको कुछ समस्या आई तो कमेंट करना दोस्तों आप शेयर करना पसंद आये तो ज़्यादा से ज़्यादा|

                                                          


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.