कौन सा एसी ख़रीदे|kaun sa ac kharide?
कौन सा एसी ख़रीदे?
कौन सा एसी ख़रीदे? अक्सर जब एसी खरीदने की बारी आती है तो हम कन्फूयज हो जाते है कौन सा एसी ले क्यूंकि उनके सामने कई सारे विकल्प होते है विंडो और स्प्लिट एसी सबसे अच्छा एसी कौन सा है?
आज तकनीकी रूप से सब कुछ बदल रहा है जो पहले नहीं था वो आज है लोगो ने तकनीकी विकास के साथ अपने लिए मुश्किलें भी पैदा कर ली है|इसकी देन तापमान मे बढ़ोतरी है ये जलवायु परिवर्तन हमें भविष्य के लिए ठीक नहीं है|
लेकिन तापमान बढ़ने पर एसी के बिना रह पाना गर्मी मे नामुमकिन सा लगता है आज हम आपको बतायेगे कौन सा एसी ख़रीदे और इससे जुड़े कई सवालों के इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ना अच्छा लगे तो शेयर करना तो शुरू करते है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज कौन सा ख़रीदे
एसी खरीदने से पहले कुछ सावधानियों का पालन करें -
1)- एसी रूम क्षमता के अनुसार होना चाहिए 1 टन में 100 स्क्वेयर/फ़ीट कमरे का साइज होना चाहिए|
2)-बजट एसी होना चाहिए
3)-एसी क़ी मरम्मत लागत कम होनी चाहिए
4)-सर्विस आसानी से हो सके|
5)-एसी के पार्ट्स पीसीबी ख़राब होने पर आसानी से मिल जाये|
6)-अच्छे ब्रांड का एसी होना चाहिए जो बाजार काफ़ी समय से हो|
7)-5 स्टार एसी हो जिससे बिजली बचत ज़्यादा हो|
8)-एसी को ले रहे है उसके सर्विस सेंटर हो रिपेयर वाले
इन्वेर्टर एसी और नॉन इन्वेर्टर एसी मे अंतर --
एसी ज़्यादा बिजली खपत करते है इस कारण से आज नई तकनीक एसी मे आ रही है जो बिजली नार्मल एसी से 35 % तक या उससे ज़्यादा कर सकते है|
इसके अलावा नॉन इन्वेर्टर बिजली की खपत ज़्यादा करते है इसमें शोर ज़्यादा होता है हाँ इन्वेर्टर एसी से सस्ते होते है अगर आपको एसी लेना है या लेने जा रहे है इसके अंतर को पढ़ लेना काम आएगा|
इन्वेर्टर एसी नॉन इन्वेर्टर एसी
1- इसकी कीमत ज़्यादा कम होती है कीमत
होती है|
2-कंप्रेसर बिजली बचत करते है| ये ज़्यादस नहीं करते है|
3- ये एसी बिजली बचाते है| ये कम बचाते है|
4-इसका कंप्रेसर लगातार चलता है ये कमरे का तापमान
तापमान के अनुसार इसकी स्पीड आने पर बंद हो जाता है
कम ज़्यादा होती रहती है| बढ़ने पर चालू होता है|
5- ये विंडो और स्प्लिट मे आते है| दोनों शामिल है|
6- इसका कंप्रेसर महगा आता है| इसका सस्ता आता है|
7- मरम्मत मॅहगी होती है पार्ट्स मरम्मत सस्ती होती है
पीसीबी आसानी से नहीं मिलती| पीसीबी होती है नही भी |
8- इसमें ज़्यादा सेंसर होते है| इसमें सेंसर कम होते है|
9- इसकी समस्याएं ढूढ़ना कठिन इस पर कार्य आसान
होता है कुशल कारीगर चाहिए| समस्याएं ढूढ़ सकते है
10- लम्बे समय 16 या 18 घंटे 16 घंटे 18 घंटे मे
चलाने के लिए अच्छा है बिजली बिजली ज़्यादा खर्च
ज़्यादा बचाता है| करता है|
विंडो एसी और स्प्लिट एसी मे क्या अंतर है?
घरेलू एसी मे ये दोनों काफ़ी पसंद किये जाते है विंडो एसी काफ़ी पुराना प्रचलन है और इसका सुधरा हुआ रूप आप स्प्लिट एसी को कह सकते है|दोनो एसी के अपने फायदे और नुक्सान होते है यदि आप विंडो एसी लेने का विचार कर रहे है तो आपको इसके अंतर को जानना चाहिए आपको फायदा मिलेगा|
विंडो एसी स्प्लिट एसी
1- ये सस्ता होता है| ये महगा होता है|
2-इसकी कीमत कम होती है कीमत कम होती है|
3-इसमें 5 स्टार एसी आते है| इसमें 5 स्टार एसी आते है
4- इसकी मरम्मत कम होती है| इसकी थोड़ी ज़्यादा होती है|
5- इसमें लीकेज कम होती है| इसकी लीकेज अधिक होती है|
6- ये शोर ज़्यादा करते है| ये शोर नहीं करते
7- ये एसी दरवाजे की चौख़ट इसका आउटडोर छत
या खिड़की मे लगाते है| पर इंडोर कमरे मे
8- इसकी सर्विस सरल है इसकी सर्विस कठिन है
9- इंस्टाल करना करना है इंस्टाल मुश्किल है
10- गैस री स्टोर नहीं कर सकते गैस रीस्टोर कर सकते है
11- इसके फ़िल्टर आसानी से साफ इंडोर ऊंचाई पर होता है
कर सकते है| फ़िल्टर साफ करने मे|
इन्हे भी पढ़े - वारंटी और गारंटी में अंतर
LG 3 स्टार स्प्लिट एसी 1.5 टन की जानकारी?
-स्पेशफिकेशन -
ब्रांड - एल. जी.
मॉडल न. - PS-Q18 KNXE
स्टार - 3 स्टार
आवाज़ लेवल - 26 dB
कलर - सफ़ेद
यूनिट खपत सालाना - 962.65 यूनिट
रेफ्रीजिरेन्ट -R-32
कंप्रेसर टाइप - ड्यूल रोटरी इन्वेर्टर टाइप
रूम साइज - 110 स्क्वेयर से 150 तक
कीमत - 38490/-
कंप्रेसर -
किसी भी एसी मे कंप्रेसर उस सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसमें ड्यूल रोटरी कंप्रेसर लगाया है जो शांत ऑपरेशन के साथ बिजली भी बचाता है|इसके साथ कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए एक डिस्चार्ज सेंसर लगाया है जो कंप्रेसर के तापमान को कण्ट्रोल करता है जिससे वे 52 डिग्री तापमान तक बेहतर कार्य करता है बिना रुके|
कंडन्सर कॉइल -
एसी सिस्टम मे ये वैपर को लिक्विड मे बदलने का काम करता है इस एसी मे कॉपर कंडन्सर लगाया गया है जिससे जंग नहीं लगता काफ़ी समय तक चलता एल्युमीनियम की तुलना मे|साथ ही ये कूलिंग को ज़्यादा बेहतर बनाता हीट बेहतर ढंग से ट्रांसफर होती है|
इसके अलावा कॉपर कंडन्सर काफ़ी महगे भी होते है|
फ़िल्टर -
एसी का काम हवा को शुद्ध करना मुख्य होता जिससे हमें ठंडी आरामदायक हवा के वायरस से भी बचे रहे इसमें एंटी वायरस फ़िल्टर, एच.डी. फ़िल्टर आदि होते है आप फ़िल्टर को हर 15 दिन मे एक बार साफ करें कूलिंग और बिजली बचत भी होंगी|
मोड -
किसी भी एसी मे मोड का अपना महत्व होता है नार्मल एसी मे आपको कूल, ड्राई, फैन, स्लीप मोड आदि मिल जाते है परन्तु इस एसी मे मोड़ की परिभाषा ही बदल दी है जिससे बिजली बचेगी इस मॉडल मे आपको ज़रूरत के हिसाब से कूलिंग एक क्लिक को दबाकर सेट कर सकते है इस प्रकार से --
> मोड -1 1 click - 100% कूलिंग
> मोड -2 2 click - 80% कूलिंग
> मोड -3 3 click - 60% कूलिंग
> मोड -4 4 click - 40% कूलिंग
> मोड-5 5 click - 110% कूलिंग
ये 5-1 कन्वर्टेबल एसी मे आप इन सैटिंग को रिमोट कण्ट्रोल से एक क्लिक से कर सकते बहुत ही आसान है साथ बिजली बचत तरीका है|
-वारंटी -
एसी की - 1 साल वारंटी
पीसीबी की - 5 साल
कंप्रेसर - 10 साल + गैस चार्ज
एल. जी. कंपनी साउथ कोरिया मेड कंपनी है लेकिन ब्रांड सभी जगह मशहूर है अपनी क्वालिटी व बेहतर के लिए जानी जाती ग्राहक को अच्छी सर्विस सही समय पर देना पहली प्राथमिकता रहती है आप ये एसी ले सकते है|
कैरियर विंडो एसी 1 टन 3 स्टार रेटिंग?
ब्रांड - कैरियर
मॉडल - ESTRA DX R32
कूलिंग पॉवर - 3600 kwh
कलर - सफ़ेद
वारंटी - 1 साल प्रोडक्ट 5 कंप्रेसर की
कीमत - 26990/-
• इसमें टू वे एयर सर्कुलेशन है कमरे के कोनो अच्छा ठंडा करता है|
•ये एसी 100 स्क्वावेयर/फ़ीट कमरे के लिए बेस्ट है लेकिन 150 स्क्वेयर/फ़ीट है तो कूलिंग ठीक नहीं करेगा|
• ये एसी साल की 870 यूनिट की खपत करता है|
•फैन ऑटो स्पीड होती है|
•ये गर्मी के अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक कमरे को अच्छा ठंडा करता है|
•टाइमर ऑटो ऑन ऑफ़ है (जैसे आपने 10 बजे रात ऑफ़ टाइमर सेट कर दिया तो एसी हो जायेगा और ऑन टाइमर 11बजे का भरा तो ऑन हो जायेगा इसी को ऑन ऑफ़ टाइमर सैटिंग कहते है इस एसी में है इससे बिजली बचत होती है|
फायदे :-
• विंडो एसी सस्ते होते है|
•विंडो एसी को इंस्टाल करना आसान होता है|
•विंडो एसी की सर्विस आसान है|
नुक्सान -
•विंडो एसी आवाज़ करता है|
कैरियर 1.5 टन 3 स्टार रेटिंग?
ब्रांड -कैरियर
मॉडल - ESTAR DXI 4 IN 1 इन्वेर्टर
टाइप - स्प्लिट एसी
वाट - 1590 वाट
बिजली खपत - 999.69 यूनिट एक साल की
वारंटी - 1+5+10 =प्रोडक्ट+पीसीबी, कंप्रेसर
कीमत - 31990/-
• ये एसी 52 डिग्री गर्मी में भी बिना रुके कूलिंग करता है|
• इस एसी में Dehumidifier है|
• इसकी आवाज़ का लेवल 37 dB है आपके सुनने की क्षमता ठीक रहती है|
• पर्यावरण को सुरक्षित रखने में R32 गैस लाभकारी है|
•रिमोट के में 4 इन 1 सैटिंग है जो तापमान के अनुसार सेट है
फायदे -
• ये ब्रांडेड एसी हो
•ये एसी शोर कम करता है|
•पीसीबी की वारंटी 5 साल मिल जाती है|
क्या ये एसी हम 200 स्कवेयर/फ़ीट रूम साइज मे लगवा सकते है?
नहीं लगा सकते है कूलिंग कम आएगी इसकी क्षमता कम है 110 स्क्वेयर /फ़ीट से 150 तक रूम मे लगा सकते है|
FAQ=अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q-एसी की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
Ans-डाईकिन एसी कंपनी अच्छी है कूलिंग देखे तो ग्राहक भी बहुत है इसकी कीमत भी ज़्यादा होती है जबकि कम बजट में आपको वोल्टास, व्हिर्लपूल एसी है|
Q-घर के लिए कौन सा एसी बेस्ट है?
Ans-ज़रूरत के हिसाब से दोनों बेस्ट है लेकिन स्प्लिट एसी शोर नहीं करता लोग ज़्यादा लेते है|
Q- भारत का नंबर वन एसी कौन सा है?
Ans- वैसे भारत में कई सारे एसी ब्रांड आते है लेकिन वोल्टास एक किफायती एसी है कीमत और क्वालिटी को देखे तो|
Q- वोल्टास या डाकिन कौन सा एसी बेहतर है?
Ans- वोल्टास इंडिया ब्रांड है और डाईकिन जापान दोनों अच्छे एसी है|
Q-कौन सा एसी ज़्यादा बिजली बचाता है इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर?
उत्तर-अगर देखे तो इन्वर्टर एसी ज़्यादा बिजली क़ी बचत करता है लेकिन कई बार नॉन इन्वर्टर एसी बचत करता है|अगर इन्वर्टर एसी ज़्यादा समय 18 घंटे से अधिक चलता है तो ये बिजली बचत करता है वही नॉन इन्वर्टर एसी इतने समय चलेगा तो ज़्यादा बिजली खपत करेगा|
निष्कर्ष -conclusion
इस लेख में आपको बताया कौन सा एसी ख़रीदे? अभी कौन सी कंपनी का एसी बेहतर है|इन्वेर्टर और नॉन इन्वेर्टर, विंडो और स्प्लिट एसी अंतर को जानने के बाद आपको पता चल गया होगा कौन सा एसी ख़रीदे|यदि आपका प्रशन हो तो कमेंट करना अच्छा लगे तो शेयर करना|
इन्हे भी पढ़े -
आपका.. मित्र
Post a Comment