14 तरीके पानी की बचत के|Pani ki bachat kaise kare

 पानी की बचत कैसे करें|How to save water in hindi?


पानी की बचत कैसे करें? ये कहावत हैं जल हीं जीवन यह बिलकुल सही क्यूँकि हमारी पृथ्वी पर 70% लगभग पानी मौजूद हैं |इसके बिना जीवन की कल्पना बेकार है इसलिए इसकी हमें काफ़ी केयर करनी चाहिए|


यह हमें पर्वतो से, नदियों से, समुन्दरो,झीलों से, तालाबों से हमें मिलता हैं|पानी एक निश्चित समय के लिए ही हैं क्यूँकि यह यह पानी पीने योग्य हमें जमीन से ही मिलता हैं|


पानी की बचत चित्र 


इसलिए हमें इसकी बचत करनी चाहिए|वो कहते हैं ना बचत हीं किसी चीज का उत्पादन होता हैं यह बिलकुल सही बात हैं|


पानी को हम H2ओ के नाम से भी जानते हैं या कहते हैं |
समुद्रो में हमको खारा पानी मिलता हैं जो पीने योग्य नहीं हैं होता हैं|


पानी की एक निश्चित मात्रा हीं पीने योग्य हैं बाकि अलग कामो में यूज़ किया जाता हैं|


इसलिए आपको सभी को पानी को ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए|


इस आर्टिकल में हम पानी को बचाने की कुछ तकनीकी बातो को सीखेंगे और जानेगे यह सभी के फायदे मंद होंगी


    Table of Contents
  ---------------------------------

पानी की बचत क्यों ज़रूरी है

1- सेंसर टेप का प्रयोग

2- शावर का इस्तेमाल नहाने में

3- टॉयलेट में फ्लशिंग में पानी का यूज

4- वाशिंग मशीन फुल्ली पानी बचत करने में कारगर

5- रेन वाटर हार्वेस्टिंग पानी की बचत में ज़रूरी

6- वाटर ओवर फ्लो स्विच

7-अच्छी टैप(टोटी) का प्रयोग करें

8- चलती टोटी में खाने के सामान को ना धोये

9- पेड़ो को पानी इस तरीके से दे

10-पानी की बर्बादी बर्तनो को धोने में कम करें

11-सडक धोने में पानी की बर्बादी

12- टॉयलेट कौन सा लगा है घर में

13-  कौन वाशिंग मशीन पानी बचाने में बेहतर

14- वाटर मीटर का प्रयोग करें

15- कार बाइक को कैसे धोये

16- पानी का प्लांट लगाने से बचे

17- वाशिंग मशीन में एक साथ काफ़ी कपडे धोये

18- पालतू जानवर को गार्डन में नहाये

19- बच्चे पानी की बचत कैसे करें

20- एसी धोने के लिए आप प्रेशर गन मशीन का प्रयोग करें

21- पानी की बचत के लिए बोर्ड लगाए

22- घर में व्यर्थ पानी को स्टोर करें

FAQ

CONCLUSION 


     

पानी की बचत क्यों ज़रूरी हैं?


पानी अनमोल हैं ये धरती के नीचे से आता हैं इसके साथ इसके सीमित भंडार मौजूद हैं हमें पानी को बेवजह खर्च नहीं करना चाहिए जहा पानी बचाना हो वहाँ बचाये|कुछलोग पानी की कीमत जानते हैं वे ज़रूरत के हिसाब से इसको प्रयोग करते हैं कुछ लोग बर्बादी खूब करते हैं कुछ उपाय बताए जा रहे हैं -


पानी को  बचाने के घरेलू तकनीकी उपाय
---------------------------------------------------------

1- सेंसर टैप का प्रयोग


पानी की बचत करना बहुत ज़रूरी हैं क्यूँकि ये निश्चित मात्रा में जमीन में मौजूद हैं|


 आज सेंसर टैप( टोंटीया) एक सेंसर से चलती हैं जब आप टैप के सामने अपना हाथ लें जाते हैं तो इसका सेंसर ह्यूमन हाथ को सेंस करके पानी को टैप में लें आता हैं जिससे हमें पानी मिल जाता हैं |


पानी की बचत कैसे करें?


यह टैप पानी की बचत के साथ समय भी बचाती हैं |इसके अलावा नार्मल टैप में पानी एक निश्चित रफ़्तार से आता हैं ये मैन्युअली काम करती हैं|


सेंसर टैप के मुक़ाबाले में इसकी रबर सील जल्दी कट जाती हैं
जिससे पानी छोटी छोटी बूंदो में तपकता रहता हैं यह पानी की बर्बादी होती हैं इसे बचाना चाहिए|


कई मॉल, हॉस्पिटल में देखने को मिल जाती हैं इसका यूज़ ज़्यादा करना चाहिए हमें

2- शावर का इस्तेमाल नहाने में

शावर का यूज़ हम नहाने में करते हैं यह बूंदो से पानी नीचे गिरता हैं जिससे नहाया जाता हैं|

पानी की बचत कैसे करें?



अक्सर हमने देखा हैं बाल्टी से जो लोग बाथ करते हैं टैप खोल देते हैं जिससे बाल्टी का पानी ओवरफ्लो होकर नाली में चला जाता हैं|हाँ आप एक बाल्टी में पानी भर लीजिये फिर उससे नहा सकते है इससे भी पानी की कुछ बचत होंगी|

यह शावर पानी की बचत करते हैं और हमारे पैसो को भी बचाते है|शावर का उपयोग नहाने के लिए 5 मिनट से कम करें इससे भी पानी की भी बचत होंगी|



3- टॉयलेट में फ्लशिंग में पानी का यूज़


अक्सर टॉयलेट में पानी भारी मात्रा में प्रयोग होता हैं यह हम सब लोग जानते परन्तु बचत करने का रास्ता नहीं सोचते हैं यह एक बड़ी समस्या हैं|


पानी की बचत कैसे करें?


जापान एक ऐसा देश हैं जिसने वाश बेसिन के गन्धे पानी को स्टोर करके उसे टॉयलेट के फ्लशिंग के लिए इस्तेमाल की तकनीक बताई|

यह आधुनिक विधि पानी की बचत करती हैं और समय को भी बचाती हैं|इसलिए यह पानी की बचत करने की उत्तम विधि हैं जो आपको अपनानी चाहिए|

4- वाशिंग मशीन फुल्ली पानी की बचत में कारगर

वैसे कई जगह हमने सुना हैं वाशिंग मशीने पानी का इस्तेमाल ज़्यादा करती हैं ये सवाल गलत हैं  यह पूछना चाहिए सेमी आटोमेटिक या फुल्ली हम जानते हैं तीन प्रकार की वाशिंग मशीन घरेलू लेवल पर प्रयोग की जाती हैं|

• सेमी आटोमेटिक ज़्यादा पानी लेती हैं जबकि फ्रंट और टॉप लोड भी पानी की खूब बचत करती हैं परन्तु इसकी कीमत ज़्यादा होती हैं इस कारण से लोग सेमी को लेना ज़्यादा पसंद करते हैं इसके अलावा फुल्ली में मरम्मत लागत ज़्यादा होती हैं क्यूंकि इसमें पीसीबी लगी होती हैं सेंसर भी होते हैं|

5- रेन वाटर हार्वेस्टिंग पानी की बचत में ज़रूरी


पानी की बचत करना ज़रूरी हैं काम होता हैं|पानी बरसात से मिलता हैं वो पानी इसी प्लाट में स्टोर होता हैं यहां पर पानी का ट्रीटमेंट करता हैं|


यह एक कमरे नुमा होता हैं जिसमे बरसात का पानी जमा हो जाता हैं यहां से यह पानी अवश्यश्कता नुसार  इस्तेमाल होता हैं|



6- वाटर ओवर फ्लो स्विच


यह ओवर फ्लो स्विच पानी की टंकी भर जाने पर एक अलार्म देता हैं जिससे आपको यह पता चल जाता है टंकी फुल हो गया हैं| 

इसके द्वारा हम समय और धन दोनों बचते हैं |आज कल यह आटोमेटिक भी आ रहे हैं यह मोटर को ऑटो ऑन ऑफ करती हैं पानी कम होने पर ऑन और ज़्यादा होने पर इसे ऑफ कर देती हैं|


मैन्युअल सिम्पल वाला 200/- तक मार्किट में मिल जाता हैं|

7- अच्छी टैप(टोटी) का प्रयोग करें?

अक्सर हमारे घरों में पानी की टेप नार्मल होती है क्यूंकि सेंसर टेप मॅहगी होती है हर कोई इसको लगवा नहीं सकता है|हमारे ज़्यादातर घरों में प्लास्टिक टेप का अभी भी हो रहा है आने वाले समय में बदलाव मिलेगा देखने को|

प्लास्टिक की टेप को हम जब बंद करते है तो कई बार अधिक टाइट करने के कारण या अन्य गलत करने के कारण लीक होने लगती है छोटी छोटी बूंदे लीक होती रहती है जिससे पानी काफ़ी मात्रा में भेज जाता है इसलिए आप इन टोटी को छोड़कर स्टेनलेस स्टील टैप का प्रयोग करें हाँ मॅहगी होती है लाइफ और लीकेज से छुटकारा मिल जायेगा बार बार की|
एसी टेप लीजिये जो एक बार क्लॉकवाइज घुमाने पर भी बंद हो
जाए|


8- चलती टोटी में खाने के सामान को ना धोये?

ज़्यादातर इस तरह से कार्य करने पर पानी की बर्बादी ज़्यादा होती हैं हम जब खाने का सामान जैसे सब्ज़ी या अन्य चीज को पानी से धोते हैं तो पानी की टोटी से इस तरह से पानी ज़रूरत से ज़्यादा व्यर्थ बेकार नाली में बहने लगता हैं आप मंगे से धोये इससे आप काफ़ी मात्रा में पानी की बचत कर सकते हैं|

9- पेड़ो को पानी इस तरीके से दे?

हम ज़्यादातर पानी की बर्बादी पेड़ो को पानी देने के लिए करते है जिन घरों में गार्डन है अधिकतर|हम मोटी पाइप खोल देते है कुछ पानी हमारा पेड पौधों में जाता है बाकि का पानी व्यर्थ ही जमीन पर बह जाता है|हमको इस तरह से पानी की बर्बादी करने से बचना चाहिए आप पौधों को पानी एक बाकेट से भी दे सकते है जो आपको गार्डनिंग बाकेट मार्किट में आसानी से मिल जाएगी|धरती पर पानी की सीमित मात्रा है इसका हमें ख्याल रखना चाहिए जिससे आने वाला हमारा भविष्य बेहतर उज्जवल हो|


पौधे स्प्रे बोतल- ख़रीदे 

10- पानी की बर्बादी बर्तनो को धोने में कम करें?


हमारे घरों में अक्सर महिलाये बर्तनो को धोने से पहले पानी की टोटी खोल देती है जिससे काफ़ी मात्रा में पानी बह जाता है इससे बचे आप बर्तनो में साबुन लगा लीजिये उसके बाद एक साथ आप एक साथ धो लीजिये हाँ पानी की टेप को पूरा ना खोलिये कम खोलने से भी पानी बचता है आपका काम भी जाता है|

इसलिए बर्तनो में पानी कम लगे इसके लिए नई तकनीक डिश वॉशर भी आ गए जिसका इस्तेमाल कुछ घरों में होना शुरू हो गया है डिश वॉशर पानी की बचत तो करता ही है साथ ही ये बर्तनो को अच्छे से साफ भी कर देता है|

11- सडक धोने में पानी की बर्बादी?

मैंने देखा है की हम अक्सर सडक धोने में पानी बर्बाद करते है जिससे धूल मिट्टी ना आये|कुछ दूकानदार अपनी दुकानों के सामने इन कार्यों को करते है ज्यादातर पानी नाली में जाता है कुछ ही सडक पीती है|इसलिए इन कार्यों से बचिए हाँ आप बाल्टी की सहायता से पानी सडक पर छिड़क सकते है ये अच्छा उपाय है आप कर सकते है|


पानी की बचत कैसे करें?


वाटर स्प्रे- ख़रीदे 

12- टॉयलेट कौन सा लगा है घर में?

टॉयलेट में जाने के बाद पानी डालते है अगर आपके घर नया टॉयलेट नहीं है तो ये भी पानी की बर्बादी के लिए कारण हो सकता है इसके स्थान पर एक नया टॉयलेट को स्थापित करवाये फ्लश करने पर एक बार पानी 1.6 gallons ही उपयोग होना चाहिए इससे अधिक होगा तो पानी की बर्बादी होंगी ये ठीक नहीं है|

13- - कौन वाशिंग मशीन पानी बचाने में बेहतर?

वाशिंग मशीन तीन प्रकार की होती है हम जानते है सेमी आटोमेटिक, टॉप लोड आटोमेटिक, फ्रंट लोड फुल्ली आटोमेटिक मशीन है क़्या आप जानते है कौन सी मशीन ज़्यादा पानी खर्च करती है? जी हाँ सेमी आटोमेटिक करती है जबकि फुल्ली आटोमेटिक पानी की बचत खूब करती है|


 ये ज़रूरत के हिसाब से पाउडर व पानी को लेती है कपड़ो के हिसाब से इसमें एक लॉजिक होता है जो इस मशीन की पूरी कार्य प्रणाली को चलाता है वे है fuzzy लॉजिक|ये लॉजिक ही चैक करके बताता है डिटेर्जेंट पानी कितना अच्छा है ये कपड़ो को फिर से धो पायेगा या नहीं|इसलिए आप पानी की बचत के लिए फुल्ली आटोमेटिक मशीन का प्रयोगकरें?

> स्विमिंग पूल में पानी ना रखे इसके अलावा आप प्रयोग ना होने पर इस स्विमिंग पूल को ढक दीजिये एवापोरेशन के कारण पानी की बर्बादी होंगी इस लिए इन टिप्स का अपनाये|


बाथरूम बाल्टी सेट- ख़रीदे 

14- वाटर मीटर का प्रयोग करें?


घरों में पाइप लाइन अंदुरुनी लीक हो जाती है इससे पानी का प्रेशर कम होने के अलावा पानी बेकार बहने लगता है इस तरह पानी की बर्बादी होती है|लीकेज होने का आप आसानी से पता कर सकते है अगर आपके पास वाटर मीटर मौजूद है|

15- कार बाइक को कैसे धोये?

आमतौर से घरों में या अन्य स्थानों पर कार को धोया जाता है ज़्यादातर लोग कार्य की सर्विस के समय होज पाइप का प्रयोग किया जाता है जब आप कार में साबुन या डिटेर्जेंट का प्रयोग करते है|

धोने के लिए तो उस समय होज पाइप को बंद कर दीजिये जब पानी नहीं चाहिए इससे पानी बचता है|आप कार धोने के बाल्टी का इस्तेमाल कर सकते है इससे भी पानी की बचत होता है|

16-  पानी का प्लांट लगाने से बचे?

आज शहरो में पीने का पानी काफ़ी मुश्किल से मिलता है मिल भी जाता है तों मेहगा इस कारण से लोग घर में फ़िल्टर पानी मशीन का प्रयोग कर रहे है लेकिन कुछ लोग पैसे के कारण इसको लगाने में सक्षम नहीं है|

तों इसलिए पानी प्लांट से पानी लेना पड़ता है जहा 10 रूपए की बोतल मिलती है वे भी 20 लीटर की|लेकिन पानी प्लांट में पानी शुद्ध  करने के दौरान काफ़ी मात्रा में पानी व्यर्थ हो जाता है इसलिए पानी प्लांट लगाने से बचना चाहिए ताकि पानी की बचत हो|

17-  वाशिंग मशीन में एक साथ काफ़ी कपडे धोये?


वाशिंग मशीन में 2 या 4 कपडे ना धोये एक साथ काफ़ी कपडे धोये इससे पानी की बचत होती है कम कपडे धोने से पानी उतना की लगता है|

18- - पालतू जानवर को गार्डन में नहाये?

आज पालतू जानवर हर घर में मिल जाता है ऐसे में उसको नहाने में लोग कई गेलन पानी व्यर्थ ही नाली में बहा देते है इस पानी को चाहे तों आप बचा सकते है काफ़ी सरल उपाय है जानवर को अपने गार्डन में नहाये इससे जानवर भी नहा लेगा और गार्डन की घास में पानी भी दिल जायेगा|

 फक्ट्स---क्या आप जानते है फ्रिज पानी के अपेक्षा मटके के पानी में कई गुण होते है उनमे से एक ये कि मटके के पानी में PH बैलेंस रहता है|इस कारण से मटके के पानी को अच्छा माना जाता है|

19-  बच्चे पानी की बचत कैसे करें?

छोटे बच्चो को पानी का महत्त्व पता नहीं होता हैं वे जाने अनजाने में नहाते समय काफ़ी पानी बर्बाद करते हैं इसलिए पानी की बचत के लिए आप बच्चो को बताये की पानी की मात्रा कम हैं उनको बचाना ज़रूरी हैं|

20- एसी धोने के लिए आप प्रेशर गन मशीन का प्रयोग करें?


एसी धोने में काफ़ी मात्रा में पानी खर्च होता हैं जो लोग एसी का कम करते वे अब प्रेशर गन का उपयोग कर रहे जिससे पानी की बचत होती हैं एसी 1 बाल्टी से 1 धूल जाता हैं आराम से|आप एसी को सामान्य बाल्टी से ना धोये इससे पानी काफ़ी बर्बाद होता हैं|


इसलिए प्रेशर गन काफ़ी ही इस्तेमाल करें एसी धोने में इससे पानी की खूब बचत होंगी गर्मियों में एसी की सर्विस कार्य बढ़ जाते मै उन लोगो को कहना चाहता हूँ आप प्रेशर गन का इस्तेमाल करिये|ये भी काफ़ी प्रभावी तरीका है|

21- पानी की बचत के लिए बोर्ड लगाए?

जहा पर पानी का इस्तेमाल होता है वे पीने का पानी वाला स्थान हों सकता है, क्लीनिंग स्थान हों सकता है, गार्डन हों सकता है इन सभी जगह पर एक बोर्ड अवश्य लगाए की पानी को आवशयक्तानुसार इस्तेमाल करें जल ही जीवन है |

इस तरह से आप लोगो को पानी बचाने के लिए जागरूक कर सकते है जो काफ़ी हद तक लोगो को जानकारी होंगी|

22- घर में व्यर्थ पानी को स्टोर करें?

पानी अगर किसी कार्य के बाद गन्दा बच जाता है तो आपको घर के ज़रूरी कामों में लेना चाहिए जिससे पानी की बचत हो पानी की बचत करना ही इसकी उत्पत्ति है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

----------------------------------------------------

प्रशन -1)- पानी की बचत क्यों ज़रूरी है?

उत्तर - पानी कि निश्चित मात्रा में धरती में पीने योग्य इस कारण से बचत ज़रूरी है इसकी समाप्ति हो सकती है इसलिए बचत ज़रूरी है|

प्रशन2)- पानी की बचत के लिए हम क्या उपाय कर सकते?

उत्तर-रोज़ाना हम इन बातो का प्लान करके बचत कर सकते हैं नहाने के दौरान शेम्पू का प्रयोग ना करें और वाशिंग मशीन में एक बार बहुत सारे कपडे धोये|

प्रशन3)-बारिश के पानी को कहा स्टोर कर सकते है?

उत्तर-बारिश के पानी को आप वाटर हार्वेस्टिंग प्लान्ट बनाकर स्टोर कर सकते है ये काफ़ी अच्छा उपाय है जिससे पानी की बचत होती है|

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको पानी की बचत कैसे करें? के कुछ बेहतरीन उपाय बताए हैं क्यूंकि पानी अनमोल हैं इसकी समय कम हैं|
जो आपके डेली लाइफ में काम आने वाले हैं क्यूंकि पानी सीमित हैं इसलिए पानी की बचत करना चाहिए |
उम्मीद हैं आपको अच्छा लगा होगा में ऐसे  लेख आगे भी लाता हू लाता रहूँगा
                          
                                               


..






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.