फ्रिज मे कौन सी गैस पडती है?fridge mein kaun si gas padti hai?
फ्रिज मे कौन सी गैस पडती है?
फ्रिज में कौन सी गैस पडती है? जब कभी भी फ्रिज मे ठंडक कम या बिल्कुल नहीं आती है तो आपको गैस चार्ज करनी पडती है जिससे फ्रिज की तरह ठंडक दे सके|गैस समाप्त या लीकेज होने पर फ्रिज मे रखा सारा सामान ख़राब होने लगता है|
रेफ्रीजिरेटर को ठंडा होने के लिए गैस की ज़रूरत पडती है ये गैस कौन सी होती है?कितने रूपए की पडती है? आपके मन मे कई सवाल उठते होंगे? यदि आप इन सभी सवालों के जवाब ढूढ़ रहे है तो आप सही जगह पर आये है हम आपके बतायेगे कौन से प्रकार की गैस होती है व इससे जुड़े उत्तर मिलेंगे इसलिए आप अंत तक आर्टिकल को पढ़े जानकारी ना बचे|.
Table of Content
----------------------------
1-फ्रिज किस सिद्धांत पर कार्य करता है
2-फ्रिज ठंडा कैसे होता है
3-फ्रिज की गैस से आप क्या समझते है
4-आज के फ्रिज में कौन सी गैस का इस्तेमाल हो रहा है
5-R-12 क्लोरो फ्लोरो कार्बन (Cfc)
6-R-134a टेट्राफ्लोरोइथेन
7-R600a आइसो बुटेन
8-हाइड्रोकार्बन
9-क्या आप घर में रेफ्रीजिरेटर में गैस बदल सकते है
10-फ्रिज और रेफ्रीजिरेशन की गैस बदलने का अधिकार कौन रखता है
11-फ्रिज में गैस कितने की आती है
12-क्या फ्रिज में cfc का उपयोग होता है
13-अगर गैस डालने पर कंप्रेसर का प्रेशर कम हो तो क्या करें? क्या कोई समस्या आएगी
14-FAQ
15-CONCLUSION
फ्रिज किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
फ्रिज मे ठंडक वैसे तो गैस के माध्यम से होती है जिससे खाद्य पदार्थो लम्बे समय तक ठीक रहते है|क्या आप जानते है इसका सिद्धांत क्या होता है? फ्रिज का सिद्धांत मुख्य रूपये से रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर कार्य करता है|
इसके चार मुख्य कम्पोनट्स मिलकर गैस के माध्यम से ठंडक उत्पन्न करते है जो पार्ट है ये है-
• कंप्रेसर - हेर्मेटिक सील्ड टाइप
• कंडन्सर कॉइल (वायर मेश टाइप)
• कैपिलरी ट्यूब
• और एवार्पोरेटर (कूलिंग कॉइल)
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें
फ्रिज ठंडा कैसे होता है?
फ्रिज मे गैस फ्रीज़र को ठंडा करने का काम करती है फ्रिज मे कंप्रेसर लो प्रेशर लो टेम्परेचर के वैपर को सक्शन लाइन से खींचता है प्रेशर बढ़ने के कारण तापमान भी बढ़ता है यहाँ से सीधे ये कंडन्सर कॉइल मे चले जाते है|
सुपरहीटेड वैपर कंप्रेसर मे आकर वैपर तरल रूप मे बदल जाते है छोटे सिस्टम मे हवा नेचुरल से ये ठंडा किया जाता है और बड़े सिस्टम मे पानी हवा दोनों से|
कंडन्सर के बाद तरल फ़िल्टर मे जाकर नमी को हटा देते है कैपिलरी मे जाकर प्रेशर को कम कर देते है आगे चलकर ये तरल (रेफ्रीजिरेन्ट)एवर्पोरेटर या फ्रीज़र मे घुस जाते है यहाँ से फ्रीज़र की गर्मी ले लेते है जिससे वहाँ ठंडा उत्पन्न हो जाती है तरल वेपर अवस्था मे आ जाता है|
वैपर यहाँ से कंप्रेसर मे प्रवेश कर जाते है इस प्रकार से फ्रिज की सम्पूर्ण क्रिया चलती रहती है जिसे रेफ्रीजिरेशन की भाषा मे रेफ्रीजिरेशन साइकिल कहते है|
फ्रिज की गैस से आप क्या समझते है?
फ्रिज मे गैस ठंडक पैदा करती है ये तापमान के अनुसार अपनी अवस्था मे बदलाव करती है जब इस गैस का तापमान बढ़ाया जाता है तो गैस वैपर मे आते है घटाया जाता है तो तरल मे बदलता है ठंडक पैदा होती है|च
फ्रिज मे वैसे कई प्रकार की गैस फ्रिज की जा रही है सबका अपना तापमान होता है गैसो मे काफ़ी बदलाव देखने को मिल रहा है सर्वप्रथम जब R-12 गैस आई तो ये इस कारण से बंद हो गई क्यूंकि ये ओजोन परत को नुक्सान पहुंचा रही थी परन्तु कई कारणों से (तापमान के बढ़ने के कारण) अन्य गैसो का प्रयोग होने लगा है|
आज के फ्रिज मे कौन सी गैस का इस्तेमाल हो रहा है?
अभी हाल मे ओजोन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण फ्रिज मे पड़ने वाली गैसे R-12 का प्रयोग वर्जित बंद हो गया है|ये गैस वातावरण मे लीक या छोड़ने पर जाकर ओजोन परत को नुक्सान कर रही थी|
गलेशियर पिघलने के कारण विदेशो मे बाढ़ जैसे खतरा बनने लगा था तो इस समस्या के लिए गैस को बदलकर दूसरी गैस प्रयोग होने लगा है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में छेद हो गया क्या करें
R-12 क्लोरो फ्लोरो कार्बन (cfc)
ये गैस आइसक्रीम वाले प्लांट मे अधिक प्रयोग होती थी लेकिन कई सालो से ये गैस बंद हो गई है इसके विकल्प के रूप मे R-12 के स्थान R-134a गैस का प्रयोग कर सकते है परन्तु आपको आयल को बदलना पड़ता है|
अभी भी जो पुरानी मशीने है उनमे काफ़ी समस्या आ रही है|
R-134a -टेट्राफ्लोरोइथेन (tetraflouroethane)
ये R12 के विकल्प के रूप मे गैस आई है जो ओजोन को नुक्सान से बचाती है कई दिनों से R-134a गैस प्रयोग हो रही है इसका रसायन फार्मूला C2H2f4 है|
ये मुख्य रूप से HFC का ग्रुप रेफ्रीजिरेन्ट के रूप मे है इसका ऑडीपी मान 0 होता है Gwp मान 1300 होता है यानि ये गैस ओजोन परत को 0% नुक्सान पंहुचाती है और ग्लोबल वार्मिंग 1300 होता है इसी कारण से तापमान बढ़ रहा है|
आप R-12 के स्थान पर इस गैस का प्रयोग कर सकते है कोई समस्या नहीं आती है हो सके तो कंप्रेसर आयल बदलकर आप इस गैस को चार्ज कर सकते है|R134a गैस मे पॉलिएस्टर आयल का प्रयोग किया जाता है 190 लीटर फ्रिज कंप्रेसर मे 250 ml तेल डाला जाता है|
R-600a आइसो बुयटैन गैस (iso butane)
ये आजकल के ज़्यादातर नये फ्रिज मे आ रही है इस गैस का कूलिंग इफ़ेक्ट अन्य गैसो से अधिक होता है|इस गैस को फ्रिज मे डालने पर बेक प्रेशर 0% ही रहता है हो बिना गैस का के भी 0% ही बेक प्रेशर रहता है|
ये गैस तुरंत आग पकड़ लेती है इसलिए जिन फ्रिज मे इसका प्रयोग होता है उसमे ब्रेजिंग(वेल्डिंग ) कार्य वर्जित होता है इसके अलावा गैस चार्जिंग के समय चार्जिंग पिन वाल्व लगाया जाता है जिससे पाइप को पंच करके ब्रेजिंग ना हो|
इस 600a गैस को चार्ज करने से पहले वैक्यूम करना ज़रूरी होता हैये गैस ओजोन वातावरण के अनुकूल होती है काफ़ी शोध के बाद इस गैस को बनाया गया है इस इस गैस को चार्ज करने के लिए कुशल मैकेनिक जिसे जानकारी हो वे ही कर सकता है|
>हाइड्रोकार्बन गैस?
ये भी गैस इकोफ्रेंडली गैस होती है जो जवलनशील होती है लेकिन कूलिंग इफ़ेक्ट काफ़ी ज़्यादा होता है ये गैस अधिकतर गोदरेज फ्रिज मे प्रयोग होती है मॉडल पेंटाकूल, क्लासिक आदि मे इस फ्रिज मे ब्रेजिंग कार्य नहीं करते है|
गैस चार्जिंग के लिए इसमें पिन वाल्व का प्रयोग किया जाता है|
क्या आप घर मे रेफ्रीजिरेटर मे गैस बदल सकते है?
हाँ बदल सकते है इसके लिए आपको कंप्रेसर तेल को बदलना पड़ता है जैसे मान लीजिये किसी फ्रिज मे R-12 गैस चार्ज हो रखी है दुर्भाग्यवश इस फ्रिज मे गैस लीक हो जाती है क्यूंकि R-12 गैस अब नहीं आ रही है तो आप इसमें R134a गैस डालनी होंगी उससे पहले आपको पॉलिस्टर आयल डालना होगा इसके कंप्रेसर मे इस तरीके से आपका फ्रिज 134a सिस्टम का हो जायेगा|
नोट - किसी भी फ्रिज मे कंप्रेसर आयल बदलकर उसके अनुसार गैस चार्ज कर सकते है|
फ्रिज और रेफ्रीजिरेशन की गैस बदलने का अधिकार कौन रखता है?
ASHRAE एक इंटरनेशनल सस्था है जो ये अधिकार रखती है अगर किसी गैस से नुक्सान हो रहा है वातावरण का या अन्य को तो ये बंद भी कर सकती है|
इसने कुछ गैसो को जैसे R-10, R-11, R-12 को इनके गुण ठीक ना होने के कारण फिलहाल अभी बंद कर दिया है|
फ्रिज में गैस कितने की आती है?
फ्रिज में गैस कई प्रकार की आ रही है जिसकी कीमत अलग होती है और ये गैस चार्जिंग फ्रिज की क्षमता पर भी निर्भर करती है|जितना बड़ा फ्रिज होगा उसमे उतनी ही मात्रा में गैस चार्ज होंगी और कीमत ज़्यादा होंगी|नीचे कुछ गैस चार्ज के मूल्य बता रहे है जो आपको सहायता करेंगे|
डायरेक्ट कूल फ्रिज165 लीटर से 200 लीटर फ्रिज में गैस चार्जिंग 800/- रूपए से शुरू होकर 1200 हो सकती है क्यूंकि गैस चार्जिंग के समय फ़िल्टर या कैपिलरी ट्यूब भी बदले जाते है कीमत ऊपर नीचे हो सकती है|
• फ्रॉस्ट फ्री और डबल डोर फ्रिज की गैस चार्जिंग 1500/- कीमत से शुरू होती है ये 2000 तक जाती है ये फ्रिज की लीटर क्षमता पर निर्भर करता है|क्यूंकि फ्रॉस्ट फ्री 200 लीटर से स्टार्ट होकर 700 लीटर तक जाते है|
इन्हे भी पढ़े- बिजली की बचत कैसे करे
क्या फ्रिज में CfC का उपयोग होता है?
फ्रिज में CFC गैस का प्रयोग फिलहाल अब बंद हो गया है इसका कारण इसका प्रयोग करने से हमारे वातावरण को नुक्सान हो रहा था साथ ही ओजोन लेयर को भी नुक्सान हो रहा था क्यूंकि सूरज की पराबेगनी किरणे सीधे धरती पर आकर कई तरह ले रोगों को पैदा कर रही थी|
इसके कारण गलेशियर भी पिघल रहे थे अब इसके विकल्प गैस को कई गैसो ने स्थान ले लिया है ये गैसो R600a,हाइड्रोकार्बन, R134a आदि है ये पर्यावरण के लिए उपयोगी है जो कूलिंग इफ़ेक्ट भी काफ़ी ज़्यादा देती है पुरानी गैस से|
अगर गैस डालने पर कंप्रेसर का प्रेशर कम हो तो क्या करें? क्या कोई समस्या आएगी?
अगर आपके फ्रिज में गैस डालने पर ठंडक कम आये तो और आपको चैक करने पर पता चल जाए कि कंप्रेसर कि समस्या है क्यूंकि कंप्रेसर का सही प्रेशर अत्यंत आवशयक होता है|500 psi होने पर फ्रिज में कूलिंग अच्छी रहती है अगर ये 300 psi प्रेशर रह जाता है|
किसी कारणवश ये पंपिंग कम (डाउन) कि समस्या फ्रिज के पुराने होने पर आती है तो प्रेशर कम होने पर गैस तो होती है फ्रिज में लेकिन फ्रीज़र में बर्फ कुछ जगह पर आती है फ्रिज में लेकिन फ्रीज़र में बर्फ कुछ जगह पर आती है इसलिए समस्या का समाधान करने के लिए आपको कंप्रेसर नया या दूसरा लगाना पड़ता है|
क्या पंपिंग कम होने पर रिपेयर डलवाये या नया- आप अगर फ्रिज को लम्बे समय तक चलाना चाहते है और आपके फ्रिज कि कंडीशन नये के समान है तो आप एक नया कंप्रेसर अपने फ्रिज में लगवाएं|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q- फ्रिज मे गैस कौन कौन सी पडती है?
Ans-R-134a, R-600a, हाइड्रोकार्बन आदि गैस फ्रिज मे पडती है|
Q-फ्रिज मे गैस बंद हो जाने पर उस कंप्रेसर मे गैस कौन सी चार्ज कर सकते है और कैसे?
Ans -आप आयल बदलकर ऐसा कर सकते है जैसे R-12 कंप्रेसर को R-134a गैस का बना सकते है पॉलिस्टर तेल डालकर|
Q-क्या गैस हर साल डलवानी पडती है?
Ans -नहीं ऐसा नहीं है लीक होने पर डलवानी पडती है नहीं तो ये 1 साल क्या 50 साल में भी नहीं पडती है इसके अलावा गैस चॉक होने पर गैस दोबारा से डलवानी पडती है अन्यथा नहीं
Q-फ्रिज में गैस चोकिंग कैसे दूर करें?
Ans-फ्रिज में गैस चोकिंग समाप्त करने के आपको फ़िल्टर बदलना पड़ेगा, कैपिलरी ट्यूब और कंडसर और एवार्पोरेटर कॉइल से आयल साफ फ्लशिंग से करना होगा|इन कार्यों के बाद गैस चार्जिंग करें हाँ वैक्यूम कर ले ताकि समस्या चॉक की ना आये|
निष्कर्ष -conclusion
इस लेख मे बताया की फ्रिज मे कौन सी गैस पडती है ओजोन परत मे छेद हो रहा है इस कारण से इन गैसो का प्रयोग हो रहा है इसके अलावा ये गैस कूलिंग इफ़ेक्ट ज़्यादा प्रदान कर सकती है|इसके अलावा इन गैस को चार्ज करने मे सावधानी ज़रूर रखे क्यूंकि आग पकड़ सकती है |अच्छे मैकेनिक से फ्रिज गैस चार्जिंग करवाये|आपका कोई प्रशन हो तो आप कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करना|
आपका... मित्र
Post a Comment