एयरकंडीशंर की बहुमूल्य फीचर क्या आप जानते है|
एसी की बहमूल्य फीचर क्या होती है?
एयरकंडीशंर ने बदलते युग में चमत्कारी कार्य किये है वैसे तो आज एयरकंडीशंर हर क्षेत्र में प्रयोग हो रहा है परन्तु इसके कुछ फीचर मानव के कम्फर्ट के हिसाब से कार्य करते है|सभी प्रकार के एसी में फीचर या फंक्शन भी अलग अलग होते है जो एसी के संचालन व गुणवत्ता को बढ़ाते है|
वैसे एसी जितने ज़्यादा महगे होते है उनके फीचर उठने ही अच्छी होते है कम कीमत वाले एसी में कम देखने को मिलते हाँ इसमें कंपनी की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण स्थान रखती है|
यह कूलिंग का बेहतरीन साधन है आज कई कंपनीयों के ऐसी आते है क्यूंकि बिकता वही ज़्यादा है जिसकी फीचर सबसे अलग होती|
अगर एसी में फीचर की बात करें तो एसी के रिमोट से चलते है जिसे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से चला सकते है|
ये फीचर क्या होती है कैसे काम करती है आईये जानते है|
1-क्वाड्रिंकूल फंक्शन
2-ए.स.टी. फंक्शन
3-काईमीन फीचर
4-एस.फॉलो.मी. मोड
5-ऑटो मोड
6-आई.क्लीन
7-ऐडजुस्टेबल मोड
8-एंटीमाइक्रोबयल एयर फ़िल्टर तकनीक
9-ओनीड़ा 1.5 3 स्टार स्प्लिट एसी
10-व्हिर्लपूल स्प्लिट एसी 4 इन वन कन्वर्टेबल एसी
11-FAQ
12-CONCLUSION
> क्वाड्रिंकूल फंक्शन
> ए.सी. टी. मोड
> काईमीन फीचर
> एस.फॉलो.मी. मोड
> ऑटो मोड
> आई. क्लीन
1)-क्वाड्रीकूल फंक्शन का कार्य
यह हिताची एसी की एक बेहतरीन फीचर मानी जाती है क्यूंकि यह एक अद्धभुत फीचर है जो किसी एसी कंपनी में अब तक नहीं आई है|
हम जानते है हमारे नार्मल एसी में एक मोटर यूज़ होती है जिसकी एक शाफ़्ट पर फैन और दूसरी तरफ ब्लोवर लगा हुआ होता है लेकिन क्वाड्रीकूल एसी में दो मोटर्स लगती है|
एक मोटर कंडन्सर साइड लगी हुई होती है दूसरी कूलिंग या एवर्पोरेटर साइड फैन की फैन कम होने पर इस की हीट निकालने में कोई दिक्कत नहीं आती है क्यूँकि कंडन्सर मोटर लगातार चलती है|
कंडन्सशन प्रॉपर होता है| इसमी एसी का फ्लो दोनों तरफ होता है अगर एसी दीवार के कोने में भी लगा है तब भी हवा से कमरा ठंडा हो जायेगा|
दूसरी तरफ यह क्वाड्रीकूल एसी हवा एक जैसी डिस्ट्रीब्यूट करता है बेहतरीन एसी है|
2)-ए.सी.टी.मूड.
हिताची एसी में इस मूड के बड़ी इम्पोर्टटैंट है इसकी फुल फॉर्म ऑटो क्लाइंमेन्ट कण्ट्रोल इस में हर सिटी का एक कोड फीड होता जैसे देल्ही का दो है तो रिमोट में दो प्रेस करेंगे तापमान
एसी अपनी हिसाब से सेट हो जाता है|
और किसी कंपनी में यह फीचर नहीं है|
3)-काईमीन की फीचर
हिताची एसी की एक अच्छी फीचर है काईमीन की|
काईमीन का जापानी शब्द में मतलब होता है स्लीप मूड|
इसमें काईमीन चार स्टेप होते है 1,2,3,4
1 का मतलब होता है 1 डिग्री बढ़ेगा तापमान
2 का मतलब होता है 2 डिग्री बढ़ेगा तापमान
इस प्रकार चार डिग्री तक तक तापमान बढ़ता है अगर
आपने सोते टाइम 10 बजे रात में 18 डिग्री तापमान सेट किया है तो काईमीन 4 सेट करने पर चार घंटे के बाद 22 डिग्री तापमान हो जायेगा|
इस फीचर का बेसिक फंक्शन इलेक्ट्रिसिटी को सेव करना होता है और इसके अलावा मनुष्य नींद में होता है तब बॉडी ठंडी होती तब हमें कूलिंग की ज़रूरत नहीं होती है इसलिए यह हिताची एसी के बेस्ट मूड में से एक है और यूनिक है|
4)-डाईकिन एसी
डाईकिन एसी जापान की नंबर 1 कंपनी में से एक है स्प्लिट, एसी घरेलू में सबसे ज्यादा यूज़ होता है|
एक फीचर एसी की ऐसी है जिसमे तापमान और हमीडिटी दोनों कम ज़्यादा हो सकते है|
डाईकिन एसी अब विंडो का भी प्रोडक्शन शुरू कर रही है|
5)-एस. फॉलो.मी.फीचर
हिताची एसी का यह मूड बॉडी के मूवमेंट को सेंस करता है|
अगर दो आदमी बैठे है जो आदमी मूवमेंट कर रहा है एसी के एयर डीफलेक्टर उसके तरफ कूलिंग को पंहुचा देते है|
6)- ऑटो मोड-
यह एसी की एक कॉमन मोड होता है जो ज़्यादातर सभी एसी में मौजूद होता है|ऑटो मोड एक ऐसा तापमान होता है जो हमें एक आरामदायक कूलिंग प्रदान करता है साथ ही यह पावर की बचत भी करता है|
इसको चलाने के लिए आपको रिमोट के अंदर ऑटो मोड बटन को दबाना पड़ता है इसका तापमान 25 डिग्री पर सेट होता है जो आटोमेटिक कंप्रेसर को बंद चालू करता है एक निश्चित तापमान कमरे का पहुंचने पर जो बिजली की बचत के लिए एक उपयोगी है|
यह मॉडल स्प्लिट एसी मे मिलता है विंडो मे नहीं है|
7)- आई. क्लीन मोड
ये फीचर को हिताची कंपनी ने लॉन्च किया था इसमें एसी में क्लीनिंग फ़िल्टर की आटोमेटिक हो जाती है इसलिए ही इसे आई क्लीन आई मतलब इंटेलीजेंट क्लीन|इस एसी में क्लीन के लिए रिमोट बटन में ऑप्शन दिया है जब साइकिल शुरू होती है तो एक ब्रश एक ओर से चलता है फ़िल्टर को साफ करता हुआ इस डस्ट को एक साइड में रखे डब्बे में डाल देता है|
आप बार बार क्लीनिंग साइकिल को ना करें हर 15 दिन बाद इसको क्लीन करिये|ये पूरी साइकिल एक पीसीबी प्रोग्राम के ज़रिये सेट की जाती है पीसीबी में समस्या आने पर ये क्लीनिंग प्रिक्रिया रुक जाती है|
8)- ये पेंटाकूल तकनीक हिताची कंपनी के एक स्प्लिट एसी की है अगर बात करें तो इसमें एक माइक्रोकंट्रोलर है जो काफ़ी सारे एसी में लगे सेंसर को कण्ट्रोल और मॉनिटर करता है इससे आपका एसी बिना किसी समस्या के बेहतर ढंग से कूल करें|
हिताची एसी में आगे है वे अपने ग्राहकों को हमेशा नये नये फीचर (विशेषता) वाले एसी को बाजार में लाती है अगर इस एसी की बात करें तो इसमें एसी को सुचारु ढंग से चलने के लिए कई सेंसर लगाए गए है इंडोर और आउटडोर यूनिट में|
• इंडोर यूनिट
रूम टेम्परेचर सेंसर
•डिफ़्रॉस्ट सेंसर
•आउटडोर यूनिट
• अम्बियंट टेमेपरेचर सेंसर
• कंप्रेसर प्रोटेक्शन सेंसर
•मोटर ओवरलोड सेंसर
9)-Adjustable मोड?
एसी के क्षेत्र में कई दिग्गज कंपनी मौजूद है जिसमे से वोल्टास भी काफ़ी चर्चित है जो टाटा ग्रुप की कंपनी है इतना बड़ा नाम है तो काम भी होगा इन्ही शर्तो को ये पूरा करती है|
एसी में बिजली बचत जितनी ज़्यादा होती है वे एसी उतना ही ज़्यादा बिकता है इसी बात का ख्याल करते हुए कंपनी ने एक बेहतरीन फीचर को अपने एसी में अप्लाई भी कर दिया है चलिए जानते है|
वोल्टास 1.5 टन स्प्लिट इन्वेर्टर एसी में आपको चार तापमान के मोड मिल जायेगे ये आपके कमरे की गर्मी के अनुसार कार्य करेंगे अगर आपको कूलिंग की ज़रूरत कम है तो ये उस हिसाब से चलेगा और और कूलिंग ज़्यादा चाहिए तो कूलिंग अच्छी करेगा जानते है --
4 स्टेप - 0.7 टन,1.0 टन,1.2 टन,1.5 टन आपकी ज़रूरत के हिसाब से कार्य करता है जिससे रूम में कूलिंग भी ऑप्टिमाइज रहेगी और बिजली बिल में भी कमी आएगी|
10)- एंटीमाइक्रोबयल एयर फ़िल्टर तकनीक?
एसी कूलिंग के साथ हमें शुद्ध हवा भी देता है इस एसी में हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाने खतरनाक धूल से हमें बचाता है|
11)-अगली फीचर की जानकारी हायर कंपनी के एसी की है जो आपको बहमूल्य फीचर देता है इसमें सुपर एंटी करोज़न तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो हमारे आउटडोर को जंग लगने से बचाती है आउटडोर यूनिट में फ्रंट जाली प्लास्टिक की दी गयी है जिससे गर्म हवा एसी की बाहर आती है|
• इसके अलावा एसी में आपको काफ़ी अच्छा एयर फ्लो मिल जाता है जिससे आप कमरे के किसी भी कोने में क्यों ना हो आपको ठंडा हवा वहाँ पर भी लगेगी ब्लोवर ठंडी हवा 15 मीटर तक भेजनें में सक्षम होता है|
11)- ओनीड़ा 1.5 टन 3 स्टार एसी स्प्लिट?
ओनीड़ा कंपनी 1981 मे टीवी के लिए चर्चा में आई थी लेकिन अब होम अप्लायन्सेस उपकरणों का अच्छे से उत्पादन कर रही है जिसके कारण पुरानी होने का फायदा मिल रहा है लेकिन क्वालिटी भी अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है|
•इसके एसी में एक नई तक आई है आई फील सेंसर- एसी में कमरे के तापमान को इंडोर यूनिट में लगा सेंसेर कण्ट्रोल करता है यहाँ आपके रिमोट मे रूम के तापमान को कण्ट्रोल रिमोट कण्ट्रोल कर रहा है वे बाहरी तापमान के अनुसार एसी को चलाता है ये बहुमुख्य है फीचर|
• फ़िल्टर क्लीनिंग रिमाइंडर-वैसे किसी भी एसी की कूलिंग कई सारे फैक्टर पर निर्भर करती है लेकिन सबसे सरल होती है उसको भूल जाते है जल्दबाज़ी, याद ना रहने पर, बिजी होने पर तो कंपनी ने इसका ख्याल रखा है इस एसी मे फ़िल्टर गंदे होने पर आटोमेटिकली अलार्म आता है जो काफ़ी अच्छी फीचर है|
• ब्लू फिन्स इसको कई तरीके से कॉइल को बचाने का काम करती है जैसे एसिड से एसी क्लीन करने पर कई तरीको से|
12)- व्हिर्लपूल स्प्लिट एसी 4 इन वन कन्वर्टेबल?
व्हिर्लपूल काफ़ी पुरानी कंपनी है होम अप्लायन्सेस की शुरू में इसके फ्रिज बाजार में खूब चर्चित हुए आज एसी में भी काफ़ी फेमस हो रही है अगर देखे तो इसके स्प्लिट एसी में कन्वर्टेबल मोड है|
जो कमरे के तापमान के अनुसार ठंडा करता है अगर रूम में लोग ज़्यादा बैठे है तो एसी लोड पर चलेगा वही कम लोग होने पर कम लोड पर चलेगा इसके चार मोड होते है आप उसको रिमोट से आसानी से सेट करते है एक क्लिक पर|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?
Ans-एसी अभी काफ़ी कंपनी बना रही है अगर बात करें वही एसी अच्छा होता है जो सस्ता हो बिजली की बचत करता हो और इसमें फीचर (विशेषता)हो जिससे हमें लाभ हो|
Q-सबसे कम बिजली खाने वाला एसी कौन सा होता है?
Ans-सबसे कम बिजली खाने वाला एसी 5 स्टार रेटिंग का होता है साथ इन्वेर्टर भी क्यूंकि ये भले ही महगे होते है लेकिन वे देर तक एसी चलने पर काफ़ी बिजली की बचत करते है|
Q-सबसे अच्छी एसी कौन सा होता है?
Ans-डाईकिन,हिताची,ओ जनरल एसी ये काफ़ी बड़ी कंपनी है हाँ कीमत भी ज़्यादा होती है|
Q-5 स्टार और 3 स्टार में क्या अंतर होता है?
Ans-एसी में जितने स्टार होते है वे उतनी ही बिजली की बचत करता है लेकिन क्या आपको पता है 3 स्टार एसी ठीक है या 5 स्टार कौन सा एसी ज़्यादा बिजली बचाएगा आप सोच रहे होंगे 5 स्टार एसी लेकिन एसी नहीं है इसकी कुछ शर्ते है 3 स्टार भी 5 स्टार से ज़्यादा बचत कर सकता है आईये जानते है|
• अगर आप 5 स्टार एसी को 5 स्टार एसी को 18 घंटे लगातार चलाते है तो आपके लिए 5 स्टार बेस्ट है लेकिन वही अगर 5 स्टार को केवल 5 घंटे चलाते है या उससे अधिक तो बिजली खपत करता है|
•अगर आप 3 स्टार एसी को 18 घंटे चलाते है तो ये बिजली खपत करेगा और यदि 3 स्टार को 6 घंटे चलाते है तो बिजली बचत होंगी|
निष्कर्ष-Conclusion
इस लेख में आपको एसी की बहुमूल्य फीचर के बारे में बताया गया है कई कंपनी की सभी एसी में अपनी कुछ विशेषता होती है आज बाजार में कॉम्पिटिशन के कारण कंपनी अपने एसी में नये नये फीचर को दे रही है तो आप अपना बजट के अनुसार ले फीचर अपनी जगह ठीक है हाँ बजट है तो आप एक अच्छे फीचर एसी के साथ जा सकते है|अगर आपका प्रशन हो तो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करना|
आपका मित्र..........
Post a Comment