फ्रिज के कंप्रेसर के सुरक्षा उपकरण? कौन से है?

 फ्रिज के कंप्रेसर के सुरक्षा उपकरण?क्या आप   जानते है?


घरेलू उपकरणों की अगर बात करें तो फ्रिज की बिना आज जिंदगी अधूरी सी लगती है|चाहे सर्दी हो या गर्मी फ्रिज का प्रयोग हर मौसम में किया जाता है|

यह हमारे किचन का एक तरह से दोस्त कह सकते है क्यूँकि किचन के सभी खाने वाले सामानो को बेक्टीरिया से बचाता है|कभी अचानक से खराब हो सकता है क्यूंकि ये एक मैकेनिकल ओर इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर काम करता है|इसलिए समस्या आना आम बात है इसके लिए फ्रिज में कंप्रेसर के सुरक्षा उपकरण लगाते है और साथ में देखभाल भी करते है ये काफ़ी समय तक कार्य करें|


फ्रिज के कंप्रेसर के सुरक्षा उपकरण?



फ्रिज का अगर एक दिन भी ख़राब होना यानि मुसीबत पैदा हो जाना|इसलिए इसका सुरक्षा ओर देखभाल एक महत्त्वपूर्ण कार्य है फ्रिज में कंप्रेसर एक ज़रूर ओर महगा पार्ट होता है इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए ओवरलोड प्रोटेक्टर ओर रिले का प्रयोग कंप्रेसर में किया जाता है|

फ्रिज मुख्य रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर काम करता है| यह बर्फ ज़माने का काम करता है फ्रीज़र कम्पार्टमेंट मे|


फ्रिज की वर्किंग कई उपकरणों पर निर्भर होती है फ्रिज मे जो सबसे ज़रूरी भाग होता है उसे हम कंप्रेसर कहते|
यह वास्तव मे इस सिस्टम का दिल कहलाता है और ये गैस का फ्रिज के सभी भागो मे पंहुचाता है|


  Table of Contents

----------------------------------

1-फ्रिज का कंप्रेसर कितने लीटर में कितनी कैपेसिटी का लगता है? कंप्रेसर ख़राब होने पर कौन सा लगवाएं


2-फ्रिज में लगने वाले कुछ पार्ट इसकी कार्यप्रणाली को बेहतर करते है? कंप्रेसर की सुरक्षा में


3-इन्वेर्टर कंप्रेसर तकनीक फ्रिज के कंप्रेसर की लाइफ को बढ़ाती है


4-फ्रिज के कंप्रेसर को उपकरणों के अलावा देखभाल केयर करके बचा सकते है? कैसे?


5-फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट ना करने पर समस्या आती है


6-गैस सही मात्रा में होनी चाहिए


7-फ्रिज की देखभाल में ये ज़रूरी पॉइंट है


8-FAQ


9-CONCLUSION 



फ्रिज का कंप्रेसर कितने लीटर मे कितनी कैपेसिटी का लगता है? कंप्रेसर ख़राब होने पर कौन सा लगवाएं?


हम जानते है फ्रिज मुख्य दो तरह के होते है|
1)- डायरेक्ट कूल या सिंगल डोर फ्रिज 65 लीटर से 190 लीटर तक आते है इसमें कंप्रेसर जो लगता है वो 1340THK लगता है या 1/8 एच.पी. का प्रयोग होता है|


2)- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज या डबल डोर फ्रिज शुरुआत हीं 190 लीटर से होते है फिर यह 380 लीटर तक मिलते है बाजार मे|
इसमें कंप्रेसर जो लगता है वो 1365THK का होता है या
1/6 एच.पी. का प्रयोग होता है|


एक ज़रूरी बात आप 190 लीटर फ्रिज मे 1365THK कंप्रेसर लगा सकते परन्तु 300 लीटर मे 1340 THK नहीं लगा सकती कूलिंग की प्रॉब्लम आएगी|


फ्रिज का कंप्रेसर किससे ऑन होता है सवाल यह है|
हम जानते है इसमें एक सील्ड सिस्टम होता है जिसमे एक मोटर लगी होती है|

कंप्रेसर को एक रिले ऑन करती है इसके साथ एक overload डिवाइस भी जुडा होता है जो करंट बढ़ने पर कंप्रेसर को ऑफ कर देती है यह कॉमन टर्मिनल मे जोड़ा जाता है|

रिले मे प्लगर होता है जो मग्नेटिक से कंप्रेसर को चालू कर देता है|




आईये जानते है विस्तार से


1)- फ्रिज मुख़्ताय एक बॉक्स मे कूलिंग करता है इसके ऊपर फ्रीज़र नीचे सब्ज़ीया रखने का स्पेस होता है|
फ्रिज आज कल पीटीसी रिले टाइप आ रहे है जो ज़्यादा गर्मी पर भी ट्रिप नहीं होती है|


यह रिले कंप्रेसर टर्मिनल रनिंग और स्टार्टिंग मे जुडी होती सप्लाई मिलने पर यह रनिंग से स्टार्टिंग के बीच मैगनेट बनाती है जिससे कंप्रेसर ऑन हो जाता है|

कंप्रेसर का एक काम और होता है वोल्टेज सही ना आने पर यह कंप्रेसर को चालू नहीं करती है|


इसलिए फ्रिज अगर चालू ना हो तो इसे चेक करवाये|हो सके तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें यह कंप्रेसर मे मिलने वाली वोल्टेज को मेन्टेन करेगा|


2)- फ्रिज मे एक डिवाइस ओवरलोड प्रोटेक्टर भी लगा होता है कंप्रेसर के कॉमन पॉइंट पर|इसका काम कर्रेंट ज़्यादा आने पर कंप्रेसर को बचाना होता है|ये उपकरण कंप्रेसर की वाइंडिंग को जलने से बचाने का मुख्य कार्य करता है|

इसमें एक स्प्रिंग लगी होती है करंट ज़्यादा आने पर कॉमन पॉइंट को काट देती है|

अगर अर्थिंग की दिक्कत कंप्रेसर मे आ रही है तो वाइंडिंग जल गई है|
इस लिए ये लगा होता जो कंप्रेसर को बचाता है|



 इसलिए ये डिवाइस कंप्रेसर को जलने से बचाते है जिससे आपका नुकसान काम हो जाता है कंप्रेसर एक महगा पार्ट्स होता है| रिले ज़्यादा मॅहगी नहीं आती है|आपको 100 रूपए की आराम से मिल जाएगी|


आज अपने फ्रिज के कंप्रेसर की कुछ सेफ्टी टिप्स जानी जो कंप्रेसर को जलने से तो बचाती है आपकी पॉकेट को भी सेव करती है| रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर हर फ्रिज मे लगाए जाते है यह एक बॉक्स मे फिट होते है कंप्रेसर टर्मिनल पर|

> सिंगल डोर डोर फ्रिज में फ्रिज की कूलिंग को कण्ट्रोल करने के एक तापमान कण्ट्रोल डिवाइस (थरमोस्टेट)का उपयोग किया जाता है ये रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में लगाया जाता है जब सिंगल डोर में कूलिंग एक सेट तापमान पर पहुंच जाती है तो ये कंप्रेसर को कुछ समय के लिए बंद कर देता है|

फ्रिज का तापमान बढ़ने के साथ ये कंप्रेसर को पुन:चालू करता है अगर देखे तो इसमें कंप्रेसर को इस डिवाइस की सहायता से आराम मिल जाता है वे लम्बे समय तक चलता नहीं है|




फ्रिज में लगने वाले कुछ पार्ट्स इसकी कार्यप्रणाली को बेहतर करते है? कंप्रेसर की सुरक्षा में?


वैसे तो सिंगल डोर फ्रिज मैन्युअली रूप से कार्य करता है सभी कार्यों को आपको अपने हाथो से अपने द्वारा या अन्य के द्वारा समय समय पर करना होता है ताकि फ्रिज का सबसे ज़रूरी उपकरण कंप्रेसर बिना शिकायत के अच्छे से कार्य करें|


वही फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में सुरक्षा और कार्य प्रणाली बेहतर ढंग से चलने के लिए आटोमेटिक सिस्टन का प्रयोग किया जाता है जो कई पार्ट से मिलकर कार्य करता है|यदि इनमे से एक भी पार्ट ख़राब हो जाता है सारी वर्किंग रुक जाती है कुछ निम्न पार्ट इस प्रकार होते है|


1- डिफ़्रॉस्ट टाइमर फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज का दिमाग़ कह सकते है जो कंप्रेसर की सुरक्षा और चलाने के साथ अन्य कार्यों को भी करता है|ये टाइमर कूलिंग और हीटिंग साइकिल को लर्ण करवाता है अगर बात करें तो हर एक 8 घंटे के उपरांत ये कंप्रेसर को बंद करके इसकी दूसरी वर्किंग साइकिल हीटिंग पर चला जाता है 12 मिनट के लिए|

8 घंटे कंप्रेसर चलने के बाद कंप्रेसर को कुछ समय का विराम मिल जाता है जिससे वे बिना समस्या के आने वाले कई सालो तक बेहतर कार्य करता है|कभी कभी ये ख़राब होने से कंप्रेसर लगातार चलता रहता है जिससे इसके अंतर समस्या आने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ये टाइमर कंपनी का लगवाएं लोकल नहीं|

> अभी नाई तकनीक में पीसीबी आ गयी है जो कंप्रेसर की सुरक्षा इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनट्स के द्वारा करते है कंप्रेसर ख़राब होने की सूचना भी ये एरर कोड की सहायता से हमें पंहुचाते है|



> इन्वेर्टर कंप्रेसर तकनीक फ्रिज के कंप्रेसर की लाइफ को बढ़ाती है?


आज तकनीकी विकास का असर हर जगह देखने को मिल रहा है चाहे वे कोई भी हो इसकी साथ साथ घरेलू उपकरणों के सही संचालन और सुरक्षा में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य कर रहे है|इनमे से इन्वर्टर फ्रिज तकनीक कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए काफ़ी कार्य कर रहे है जानते है क्या गुण होते है --


> इन्वेर्टर फ्रिज आपको जानकर हैरानी होती होंगी क्या ये घरेलू इन्वेर्टर पर चाल सकते है क्या ये फ्रिज नार्मल फ्रिज से अलग होते है? सवाल के उत्तर हम देंगे आज तो जानते है|


> इन्वेर्टर कंप्रेसर नार्मल कंप्रेसर का सुधरा हुआ रूप होता है ये इंन्वेर्टर कंप्रेसर डीसी पर चलते परन्तु इनपुट 220 वोल्ट ही मिलकर चल जाते है|इन्वेर्टर कंप्रेसर बिजली बचत तो करते ही है साथ ही ये कंप्रेसर में शोर कम करते है इससे कंप्रेसर में पार्ट के बीच घिसावट कम होता है और कंप्रेसर लम्बे समय तक चलते है|

> इन्वेर्टर कंप्रेसर तापमान के अनुसार गति को कम ज़्यादा करने में सक्षम होते है इस कारण जिससे कूलिंग तो बेहतर होती है बार बार ख़राब होने के कारण मरम्मत लागत खर्च भी बच जाता है जो काफ़ी बढ़िया चीज है|

> इन्वेर्टर कंप्रेसर डीसी होते है इस कारण से इसको ठीक करवाना किसी कुशल मैकेनिक से करवाना पड़ता है यदि जानकारी के अभाव के अभाव में हम इस पर कार्य करते है साधारण कंप्रेसर की तरह 220 वोल्ट पर चलाते है तो ख़राब हो सकता है|




फ्रिज के कंप्रेसर को उपकरणो के अलावा देखभाल केयर करके बचा सकते है कैसे?

हम सब जानते फ्रिज का कंप्रेसर ठंडक को पूरा करके हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बेक्टिरिया से बचाता है कुछ कार्य तकनीकी होती है जिन्हे हर कोई नहीं कर सकता है|

 वही कुछ कार्य गैर तकनीकी जिसे हम खुद घर पर ही रह कर बिना पैसे खर्च किये कर सकते है आज हम आपको उन्ही बातो टिप्स को शेयर करने जा रहे है यदि आप इनको फॉलो करते है तो कंप्रेसर की लाइफ 10 गुना बड़ा सकता है चलिए जानते है|


1- सबसे पहला कारण जिसके कारण कंप्रेसर ख़राब होता है वे वोल्टेज की कमी उतार चढ़ाव इसके लिए जिम्मेदार होता है कंप्रेसर की सही संचालन मोटर की ताकत इसी ठीक वोल्टेज पर निर्भर करती है|इसके अलावा अर्थिंग से फ्रिज को चलाने से कंप्रेसर वाइंडिंग को खतरा हो सकता है|


फ्रिज के कंप्रेसर के सुरक्षा उपकरण?


वोल्टेज की सुरक्षा हेतु जिससे फ्रिज लम्बे समय तक चले आप एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र खरीद सकते है और अप्लायन्सेस है तो आप पूरे घर की पावर को ठीक बनाये रखने के लिए 5 किलोवाट का एक बड़ा स्टेबलाइज़र जोड़ सकते है|

 इससे फ्रिज कंप्रेसर तो बच जायेगा क्यूंकि कंप्रेसर ख़राब होने पर 190 लीटर में लगभग 4000/- रूपए खर्चा आ सकता है इसलिए सावधानी और सुरक्षा से कंप्रेसर बच जाता है वोल्टेज को सही रखे|

2- फ्रिज को उल्टा पुल्टा उठाने या एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने पर - फ्रिज के कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स एक इंजन के पार्ट्स जैसे होते है कई सारे पार्ट्स एक स्प्रिंग पर रखे होते है फ्रिज का कंप्रेसर इसलिए भी कंपन नहीं करता है क्यूंकि स्प्रिंग ये आवाज़ को क करता है|


अक्सर हम लोग शिफ्ट के समय फ्रिज को उल्टा कर देते है जाने अनजाने में जिससे कंप्रेसर में पार्ट्स आपस में टकरा जाते है और अपना स्थान छोड़ने की कोशिश करते है कभी कभी इधर इधर हो जाते है वाइंडिंग ख़राब हो जाती है|इसलिए फ्रिज को हमेशा सीधी अवस्था में उठाये और शिफ्ट करें किसी रिक्शा में रखने के बजाये ठेली में सीधा करके लेकर जाए इन उपायों को करके आपका फ्रिज कंप्रेसर ठीक चलता है|


फ्रिज के कंप्रेसर के सुरक्षा उपकरण?


फ्रिज को उल्टा करने पर कंप्रेसर का तेल जो रिसकर इसकी पाइपलाइन में जाता है चालू करने पर गैस का प्रवाह ठीक से ना होने के कारण गैस चोकिंग को समस्या आ जाती है|कंप्रेसर पर लोड पड़ने के कारण ये कई बार ख़राब भी हो जाते है|




3- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट ना करने पर समस्या आती है?


फ्रिज में डिफ्रॉस्टिंग को बर्फ हटाने के लिए होता है सिंगल डोर फ्रिज में मैन्युअली होती है जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में ये क्रिया आटोमेटिक एक डिफ़्रॉस्ट टाइमर की साइकिल संपन्न से होती है|

सिंगल डोर फ्रिज में अधिक मात्रा में बर्फ फ्रीज़र में जमती है क्यूंकि हम डिफ्रॉस्टिंग सही समय पर करते है वही कुछ बिना ज्ञान के बर्फ की मोटी परत को चाकू या अन्य किसी वस्तु से बर्फ हटाने का प्रयास करते है बर्फ तो हट जाती है परन्तु ये नीकुली वस्तु फ्रीज़र में पाइप में छेद कर देती है जिससे लीक या पंचर हो जाता है|

इस कारण से बर्फ पानी के रूप में छेद के रास्ते कंप्रेसर में प्रवेश कर जाती है कंप्रेसर ख़राब हो जाता है इसका प्रेशर कम हो जाता जो ख़राब की गिनती में ही आता है कहने का मतलब ये है फ्रिज को सही समय पर डिफ्रॉस्टिंग करें जिससे कंप्रेसर में ये दुर्घटना ना पैदा हो ध्यान रखे|


4- फ्रिज कंडसर को पीछे ब्रश से साफ कर लीजिये हम जानते है कंडसर ठंडा होता है तो फ्रिज कूलिंग नहीं करता है और कंडसर गर्म पर अंदर कूलिंग होती है|कंडसर कॉइल पर धूल मिट्टी के कारण कूलिंग कम होने लगती है इसका हेड प्रेशर बढ़ जाता है इसका सीधा प्रभाव कंप्रेसर पर होता है वे ट्रिप करना शुरू कर देता है समस्या बढ़ने पर ख़राब हो जाता है|

5 - फ्रिज चॉक होने पर इसकी फ्लशिंग को अच्छे से करें ताकि आयल सही से निकल जाए तेल होने से सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है कूलिंग का हांस होने लगता है लिफ भी बढ़ जाता है|इसलिए चोकिंग होने पर कंडसर और एवार्पोरेटर कॉइल की सफाई करें और फ़िल्टर और कैपिलरी को भी बफल दीजिये क्यूंकि ये इसके लिए उत्तरदायी होते है!+


6- फ्रिज को हवादार स्थान पर रखे अंदर कमरे में रखने से कंडसर कॉइल की हीट वही घूमती रहती है जिससे कूलिंग कम होती है और साथ में गर्मी ना निकलने के कारण कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|

7- गैस सही मात्रा में होनी चाहिए 


फ्रिज में गैस सही मात्रा होने पर कूलिंग अच्छी आती है अक्सर गैस चार्जिंग के समय जाने अनजाने में फ्रिज में गैस ज़्यादस चार्ज हो जाती है तो इससे कंप्रेसर पर लोड आने लगता है ये अपनी नार्मल आवाज़ से अलग आवाज़ देने लगता है|
हर गैस का अपना प्रेशर होता है जिससे गैस पता चलती है कितनी डाले R134a गैस का प्रेशर गैस होने पर 12-15 psi होता है ज़्यादा गैस होने पर 20 psi हो जाता है आपको गैस कम करनी पडती है|




8- फ्रिज की देखभाल में ये ज़रूरी पॉइंट है?


फ्रिज को कुछ लोग बार बार खोलते है सामान निकालने के लिए खासकर इस तरह के कसम बच्चे बहुत करते है यदि आपने आइसक्रीम रखी है तो वे मिलने की लालच में फ्रिज को बार बार खोलते रहते है इससे कूलिंग तो कम होती है|

इसके अलावा बार बार से कंप्रेसर हीट होने लगता है कई बार इसी कारण से कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|

9- रिपेयर कंप्रेसर डलवाने पर -, अक्सर फ्रिज कंप्रेसर ख़राब होने पर हम कंप्रेसर पुराना लगवा लेते है कुछ समय बाद इसमें समस्या आना शुरू हो जाती है ट्रिप होता है इसलिए नया कंप्रेसर लगवाएं जिससे आपका पैसा और समय दोनों की सेविंग हो|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


Q- फ्रिज कंप्रेसर को ख़राब होने के कारण?

Ans- रिले और ओवरलोड ख़राब होना, वोल्टेज की समस्या आदि|

Q- कौन सा कंप्रेसर जल्दी ख़राब नहीं होता है?

Ans- फ्रिज मे नार्मल कंप्रेसर से ज़्यादा इन्वेर्टर कंप्रेसर अधिक समय तक चलते है|

Q-फ्रिज में डिफ्रॉस्टिंग करने से कंप्रेसर कैसे बचता है?

Ans- डिफ्रॉस्टिंग बर्फ हटाने की विधि है फ्रीज़र की अक्सर हम बर्फ को गलत तरीके से चाकू से हटाते है ये पाइपलाइन में लग जाता है लीक हो जाती है गैस|बर्फ पानी के रूप में छेद के रास्तें जो हुआ था कंप्रेसर में जाकर ख़राब कर देता है इसलिए कंप्रेसर डिफ्रॉस्टिंग ना करने पर ख़राब हो जाता है|


Q- फ्रिज में रिले ओवरलोड का काम?

Ans- रिले कंप्रेसर को चालू करती है और वोल्टेज ठीक ना आने पर कंप्रेसर को स्टार्ट नहीं करती है ये मुख्य रूप से वोल्टेज के सिद्धांत पर काम करती है|

इसके अलावा ओवरलोड कंप्रेसर के कॉमन पॉइंट में लगाया जाता है ये ओवर करंट होने पर कंप्रेसर को बंद कर देता है ये अगर नहीं लगाया है तो कंप्रेसर ख़राब होने की पूरी सम्भावना है आप ओरिजनल लगाए|

निष्कर्ष - Conclusion


इस लेख में फ्रिज के के सुरक्षा उपकरण बताए गए है जो इसको ख़राब होने से बचाता है कंप्रेसर किसी कम्पोनट्स के कारण अगर लगातार चलता रहता है तो इसमें ख़राब होने की सम्भावना अधिक हो जाती है|अगर आपका कोई कमेंट हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                           आपका... मित्र 


                          


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.