5 स्टार फ्रिज कैसा है? क्या घर में यह पावर सेविंग करता है?
5 स्टार फ्रिज कैसा है क्या घर में ये पावर सेविंग करता है
आज फ्रिज घर घर की ज़रूरत बन गया है फ्रिज आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैइसके बिना रहना नामुमकीन सा लगता है|
यह सभी प्रकार के सामानो सब्ज़ीयो, दूध, फ्रूट को लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकता है|यह सेट तापमान फ्रिज में बनाये रखता है|फ्रिज में बर्फ ज़माने के लिए फ्रीज़र का यूज़ होता है|
इसके ऊपर वाले भाग में तापमान (-5 डिग्री ),से (-18)- डि
यह रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर कार्य करता है|
वास्तव में फ्रिज हर ज़रूरत को पूरा करता है खाने से लेकर पीने के सभी समानो को ख़राब होने बचाता है|
आज हर क्षेत्र में
Table of Content
-----------------------------
1-फ्रिज कितने स्टार का होता है
2-क्या 5 स्टार इन्वेर्टर और नार्मल फ्रिज से महगे होते है
3-क्या 5 स्टार इन्वेर्टर मरम्मत ज़्यादा होती है या नार्मल फ्रिज की
4-क्यों लोग इन्वेर्टर फ्रिज ज़्यादा खरीद रहे है
5-क्यों लोग 5 स्टार फ्रिज लेने के बाद लोग परेशान हो रहे है
6-कौन सी कंपनी का इन्वेर्टर फ्रिज ख़रीदे
7-क्या में 5 स्टार फ्रॉस्ट फ्री ना लु डायरेक्ट कूल 4 स्टार मिल जायेगा
8-सैमसंग 190 लीटर 5 स्टार फ्रिज डायरेक्ट कूल
9-LG 190 लीटर फ्रिज 5 स्टार डायरेक्ट कूल
9-FAQ
10-CONCLUSION
फ्रिज कितने स्टार अच्छा होता है?
फ्रिज में स्टार रेटिंग काफ़ी ज़रूरी होती है अक्सर लोग इसकी जानकारी ना होने पर एक गलत फ्रिज का चुनाव करके घर पर ले आते है|
अगर बात करें तो अभी ज़्यादातर फ्रिज 3 स्टार 4 स्टार और 5 स्टार आ रहे है अब आपको कुछ समझ आ गया होगा जी हाँ 5 स्टार सबसे अच्छा फ्रिज माना जाता है अगर आप एक पावर सेविंग फ्रिज को देख रहे है तो आपको 5 स्टार फ्रिज को लेना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज कौन सा ख़रीदे
क्या 5 स्टार इन्वेर्टर और नार्मल फ्रिज से महगे होते है?
5 स्टार बिजली की बचत करते हम जानते ही है कुछ लोग अक्सर पूछते है क्या 5 स्टार इन्वेर्टर और 5 स्टार नार्मल फ्रिज में कौन ज़्यादा बिजली खाता है?
इन्वेर्टर फ्रिज का कांसेप्ट नार्मल फ्रिज से काफ़ी अलग होता है क्यूंकि इन्वेर्टर फ्रिज फ्रिज का तापमान आ जाने पर या ठंडक ये बंद नहीं होते है बल्कि अपनी गति को कम कर देते है जबकि नॉन इन्वेर्टर तापमान आने पर ये चलते रहते है लगातार यही कारण है इसकी बिजली बचत के लिए जिम्मेदार|
इसके अलावा इन्वेर्टर फ्रिज कुछ महगे होते है नार्मल फ्रिज से क्यूंकि इसका कंप्रेसर महगा होता है और इन्वेर्टर फ्रिज में पीसीबी सर्किट होता है जो इसकी कीमत को बढ़ा देता है जबकि नार्मल फ्रिज में कंप्रेसर एसी टाइप होता है और रिले पीसीबी की तुलना में सस्ती होती है|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें
क्या 5 स्टार इन्वेर्टर मरम्मत ज़्यादा होती है या नार्मल फ्रिज की?
हम जानते है इन्वेर्टर फ्रिज तकनीक नई है और इसमें सभी तरह के कम्पोनट्स की नार्मल फ्रिज से बिल्कुल अलग होते है|इन्वेर्टर फ्रिज में पावर इनपुट केवल 220 की दी जाती है बाकि सारे कंप्रेसर, पीसीबी, फैन मोटर सभी डीसी पर आधारित होते है|
इन्वेर्टर फ्रिज को समझना काफ़ी मुश्किल है कभी यदि ख़राब भी हो जाता है तो इसको ठीक करवाने के लिए हमको केवल कंपनी के तकनीशियन की आवश्यकता पडती है लोकल मैकेनिक को इसको समझने में समस्या सकती है|
हाँ धीरे धीरे जैसे जैसे इंन्वेर्टर फ्रिज की संख्या बढ़ेगी तो इसमें बदलाव और ठीक करने वाले भी कुशल होते जायेगे वैसे अगर आप बिजली बचत को को देख रहे है तो आप इन्वेर्टर फ्रिज बेस्ट है|
आप फ्रिज इन्वेर्टर लेने पर या बाद में उसकी Amc कॉन्ट्रैक्ट करवा लीजिये इससे कभी इन्वेर्टर में कोई भी समस्या आएगी तो आपको पैसे नहीं देने पड़ेगे ये 1 साल का कांटेक्ट होता है कंपनी और ग्राहक के बीच में कुछ पैसे देकर सेर्विस एक साल के लिए ली जाती है कभी कभी कंपनी देती है नहीं तो आप पूछ सकते है|
क्यों लोग इन्वेर्टर फ्रिज ज़्यादा खरीद रहे है?
आज के समय में हर फ्रिज लेना चाहता है जो थोड़ा महगा भले ही हो लेकिन उसमे समस्याएं कम हो लम्बे समय तक चले और बिजली बचत भी करता है इन्वेर्टर फ्रिज की बात करें तो 5 स्टार 300 यूनिट एक साल की लेता है जो काफ़ी अच्छा है एक नार्मल फ्रिज से|
इन्वेर्टर फ्रिज में कंप्रेसर पार्ट्स कम घिसतें है क्यूंकि साधारणतया ये फ्रिज तापमान प्राप्ति पर बंद नहीं होते है बार बार बंद चालू होने के कारण पार्ट की घिसावट कम हो जाती है|
इन्वेर्टर फ्रिज में शोर काफ़ी कम होता है ना के बराबर कह सकते है इस कारण से भी लोग इस फ्रिज को पसंद कर रहे है|
इसके अलावा 5 स्टार फ्रिज काफ़ी स्टाइलिश लुक में आ रहे है और नई फीचर से लेस तो लोग इनकी तरफ ज़्यादा जा रहे है|
क्या लोग 5 स्टार फ्रिज लेने के बाद लोग परेशान हो रहे है?
जानकारी की माने तो ऐसा कई जगह ऐसी बाते सुनने को मिल रही है क्यूंकि 5 स्टार डीसी वोल्टेज सिस्टम पर काम करता है समस्याएं आती है मेरी राय में मै भी फ्रिज रिपेयर कार्य से जुडा हुआ हू तो आपको कुछ मुख्य बिंदु बताऊंगा जिसको जानकर आपको ये मालूम हो जायेगा क्यों लोग परेशान है और क्यों?
• कभी कभी इन्वेर्टर फ्रिज पीसीबी नहीं मिलती तो इस कारण लोग फ्रिज ठीक ना होने पर परेशान हो जाते है काफ़ी दिन लग जाते है|
• पीसीबी ना मिलने के कारण लोग अपने पुराने इन्वेर्टर फ्रिज को बेच देते जब ये आउटऑफ वारंटी मै होता है तो ये कही ना कही पैसे की बर्बादी है कुछ लोग इन्वेर्टर फ्रिज को नॉन इन्वेर्टर मै बदलवा लेते है लेकिन ऐसा करने में काफ़ी खर्च हो जाता है|
इसलिए आप इन्वेर्टर फ्रिज ऐसी कंपनी का ख़रीदे जो एक ब्रांड हो क्यूंकि अच्छे ब्रांड कंपनी की पीसीबी मिल जाती है साथ ही कंपनी भी अच्छी होनी चाहिए|
कौन सी कंपनी का इन्वेर्टर फ्रिज ख़रीदे?
आपको बता दू फ्रिज वही लेना चाहिए जिसकी सर्विस अच्छी हो साथ गाँव हो या शहर दोनों में हर जगह होनी चाहिएक्यूंकू फ्रिज आज हर जगह उपलब्ध है |आप एल. जी. सैमसंग, वीडियोकॉन,हायर फ्रिज आदि|
क्या मै 5 स्टार फ्रॉस्ट फ्रिज ना लु डायरेक्ट कूल 4 स्टार मिल जायेगा?
अक्सर लोग फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज लेना नहीं चाहते है वे चाहते है कैपेसिटी भी भी फ्रॉस्ट के आस पास ही मिल जाए और स्टोरेज भी तो इस बात को जानकर हम आपके लिए एक फ्रिज लाये है|
जो फ्रॉस्ट फ्री के जैसा वर्क करेगा आपके पैसे भी बच जायेगे और एक ब्रांड तमाम खूबिया मिल जाएगी जानते है आपको खरीदने मे मदद देगी|
ये फ्रिज सैमसंग ब्रांड का है जिसकी 225 लीटर कैपेसिटी है ये आपको 4 स्टार रेटिंग मे आ रहा है अगर देखे तो ये फ्रिज ब्रांड होने के साथ आपको कुछ स्पेशल फीचर भी प्रदान करता है|
ये फ्रिज उन जगहों पर अच्छा साबित होगा जहा वोल्टेज का उतार चढ़ाव रहता है गाव मे वोल्टेज की समस्या आज भी बड़ी समस्या है इस फ्रिज मे आपको घरेलू इन्वेर्टर से चलने की आजादी मिलती है साथ ही ये वोल्टेज 100-300 वोल्टेज पर भी काम कर सकता है|
इसमें डोर मे एक डिजिटल डिस्प्ले दी गयी है तापमान अन्य सैटिंग जैसे डोर अलार्म, कूलिंग सैटिंग, इको मोड आदि|अगर आपका मन एक डायरेक्ट कूल फ्रिज लेने का है तो आपके लिए ये सैमसंग का फ्रिज बेस्ट रहेगा साथ ही ये 134 यूनिट सालाना खर्च करवाता है|
ब्रांड - सैमसंग
मॉडल नंबर - RR23A2F3X9U/HL
कंप्रेसर - डिजिटल इन्वेर्टर कंप्रेसर
कीमत - 21790/-
कलर - पैराडाइस ब्लू
वारंटी 1+10 साल
फायदे -- ये फ्रिज कम वोल्टेज 100-300 वोल्टेज पर भी चल जाता है सोलर ऊर्जा और घरेलू इन्वेर्टर पर चल सकता है|
• ये फ्रिज डिस्प्ले के साथ आता है आप इसमें कूलिंग कण्ट्रोल, डोर अलार्म आपको कूलिंग और पावर सेविंग करने मे मदद करता है|
नुक्सान- ये साधारण डायरेक्ट कूल फ्रिज से महगा है|
1)-सैमसंग 190 लीटर,5 स्टार फ्रिज डायरेक्ट कूल ---------------------------------------------------------
सैमसंग एक बहुत बढ़िया होम एप्लीयंस ब्रांड है| यह बाजार में अपने अच्छे प्रोडक्ट को बनाने के लिए मशहूर है|
यह एक साउथ कोरिया कंपनी है लेकिन आज बाजार में इसका काफ़ी बढ़ा नाम है|
इसकी सर्विस ग्राहकों को खुश रखती है|
इसका फ्रिज 5 स्टार रेटिंग में मिल रहा है| यह फ्रिज पावर जाने के बाद फ्रिज को इंतज़ार नहीं करवाता है सोलर से चलता है वो भी 100वोल्ट से 300 वोल्ट तक बहुत अच्छी फीचर यह गावों के लिए बेहतर फ्रिज है|
यह फ्रिज आपकी पावर के उतार चढ़ाव पर भी ठीक काम करता है 100 वोल्ट से 300 वोल्ट के बीच में बढ़िया काम करता है किसी भी स्टेबलाइज़र की ज़रूरत नहीं है|
इस फ्रिज में आपको 5 लीटर से ज़्यादा स्टोरेज मिल जाता है|
इसकी इन्वेर्टर टेक्नोलॉजी आपके कंप्रेसर की आवाज़ की कम करती है पावर सेविंग करती है और लम्बे समय तक इसकी लाइफ को बढ़ाती है|
ये फ्रिज छोटी फैमिली और मीडियम परिवार के लिए अच्छा है!|यह फ्रिज हर जगह खासकर वहा बेहतर लगा जहा पावर की दिक्कत है यह सोलर से चलता है|गावों में यह फ्रिज अच्छा रहेगा|
इसलिए आप ये फ्रिज के सकते है इसकी कीमत बाजार में 17290/- है कुछ ऑफर भी चल रहे है तो आपको यह सस्ता मिलेगा थोड़ा और भी|
फीचर
1)- ब्रांड - सैमसंग
2)-मॉडल नंबर -RR21T2H2WCU/HL
3)-स्टार रेटिंग - 5 स्टार रेटिंग
4)-कंप्रेसर -190 लीटर (डायरेक्ट)
5)-डिफ्रॉस्टिंग -मैन्युअली
6)-वारंटी - 1 साल, 10 साल,
प्रोडक्ट, कंप्रेसर,
7)- वोल्टेज वर्क - 100 वोल्ट से 300व
8)इन्वेर्टर - हाँ
9) वोल्टेज 220 वोल्टेज
ये फ्रिज अच्छा चुनाव है इस फेस्टिवल में जो आपकी पावर बचाएगा 5 स्टार रेटिंग है इन्वेर्टर कंप्रेसर भी है आपके लिए बेहतर रहेगा हर सोच से|
====================================
2)-एल.जी.190 लीटर फ्रिज 5 स्टार डायरेक्ट कूल-
-------------------------------------------------------------
यह एल. जी. कंपनी बाजार मे जानी मानी कंपनी है| इसका ये 5 स्टार फ्रिज सोलर पावर से भी चलता है|
यह कंपनी बाजार में कस्टमर की पहली पसंद है क्यूँकि इसकी सर्विस हर जगह हैये 5 स्टार रेटिंग में मिलता है|यह डायरेक्ट टाइप में उपलब्ध है|
यह फ्रिज इन्वेर्टर कंप्रेसर के कारण शोर कम करते है साथ हीं पावर सेविंग भी भी करते है लगभग 55% तक|
यह कम वोल्टेज जैसे 90 वोल्ट से 310 वोल्टेज तक बढ़िया वर्क करते है|
यह फ्रिज बाजार में अच्छा ब्रांड होने के साथ हीं 5 स्टार सेविंग्स के साथ आ रहा है|
इसकी कीमत बाजार 16490/- में मिल यह है कई प्रकार की छूट भी मिल रही है| यह बेहतर रहेगा फेस्टिवल सीजन में अच्छा है|
फीचर
1)- ब्रांड एल.जी. फ्रिज
2)-मॉडल - GL-D20/ABCZ (चार्म नीला)
3)-लीटर -,190 लीटर
4)-टाइप - डायरेक्ट कूल फ्रिज
5)-पावर - 220 वोल्ट
6) इन्वेर्टर टाइप - हाँ
7)-स्टार रेटिंग - 5 स्टार
8)- वोल्टेज वर्क - 90 वोल्ट से 310 वोल्ट
9)वारंटी समय 1 साल 10 साल कंप्रेसर
फायदे - एक ब्रांड कंपनी मिल जाती है|
• इसकी सर्विस क्वालिटी अच्छी होती है|
• ये बिजली बचत करता है|
नुक्सान - फ्रॉस्ट फ्री ना होने के कारण मैन्युअल डिफरोस्ट बार बार करनी पडती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- 5 स्टार फ्रिज क्या होते है?
Ans- 5 स्टार फ्रिज बिजली की बचत करते है|
Q- 5 स्टार इन्वेर्टर फ्रिज में समस्या क्या आती है?
Ans- वैसे इन्वेर्टर और नार्मल फ्रिज में कुछ समस्याएं एक जैसी होती है कंप्रेसर समस्या, गैस लीकेज, आदि की|इन्वेर्टर फ्रिज में पीसीबी होती है ख़राब होने पर नहीं मिलती है इसलिए समस्या आती है|
Q-5 स्टार फ्रिज में डायरेक्ट कूल फ्रिज ख़रीदे या फ्रॉस्ट फ्री?
Ans-ये आपकी ज़रूरत के हिसाब पर निर्भर करता है अगर स्टोरेज कम रखने की ज़रूरत हो तो डायरेक्ट कूल फ्रिज ख़रीदे और अधिक है तो फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज ख़रीदे|
निष्कर्ष
इस लेख मे आपको 5 स्टार फ्रिज कैसे होते है लोग इनको क्यों खरीदते है क्या हमें इनको लेना ठीक है?5 स्टार फ्रिज बिजली बचत के लिए अच्छे होते है आप इन फ्रिज को नया ख़रीदे और एक्स्ट्रा वारंटी बढ़वा ले क्यूंकि इन्वेर्टर फ्रिज मे पीसीबी काफ़ी मॅहगी आती है|कभी कभी नहीं भी मिलती है तो हम इसको परेशान होकर बेच देते है|आपको बता दू आप फ्रिज 5 स्टार इन्वेर्टर फ्रिज खरीदते है तो किसी अच्छी कंपनी का लीजिये|आपको जो ब्रांड बताए गए है उनको आप ले लीजिये अच्छे है|आपका प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment