Split ac outdoor nahi chal raha hai

 स्प्लिट एसी आउटडोर यूनिट काम नहीं कर रही है?


गर्मी से बढ़ते तापमान ने आज हमें ऐसे उपकरणों पर निर्भर कर दिया है हमने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी|
क्यूँकि यह हमें हमारे शरीर को आरामदायक और सुकून का अनुभव कराते है|

जी हाँ हम बात कर रहे है एयरकंडीशनर की ये आज के ज़माने की सबसे ज़रूरत की वस्तु बन गयी है|एसी का मुख्य काम किसी रूम या स्थान के तापमान को कण्ट्रोल करना होता है|
तापमान को एक जैसा बनाने के लिए थरमोस्टेट का प्रयोग किया जाता है|

आमतौर पर सभी एसी (घरेलू)मे ये 16 °C से 32°कर बीच मे होता है|एसी मुख्य रूप से रेफ्रीजिरेशन पर आधारित होता है यह किसी स्थान से गर्मी निकालकर वहा ठंडक देने का काम करता है जहा हीट दी जाती है उसका तापमान बढ़ जाता है (वातावरण)का|




एयरकंडीशनर का काम मनुष्य का ठंडा देने के साथ मशीनो को भी ठंडा रखता है जिससे वह आसानी से चलती है|घरेलू एसी मुख्य रूप से ज़्यादा चलते है विंडो और स्प्लिट एसी होते है|
विंडो एसी रूम के अंदर खिड़की मे लगते है इसके आलावा स्प्लिट एसी दो यूनिट मे बटा होता है अंदर जो लगता है उसे इंडोर यूनिट और जो बाहर लगता है उसे आउटडोर यूनिट कहते है|

विंडो एसी कीमत मे सस्ते होते है जबकि स्प्लिट एसी महगे होते है|विंडो एसी मे लीकेज कम होती है जबकि स्प्लिट एसी अधिक होती है|

आज हम आपको बतायेगे जिसके कारण नहीं चलता है क्या क्या फाल्ट आते है इसमें इनको कैसे ठीक करें|



   Table of Content
  -----------------------------

1-एसी का आउटडोर नहीं चल रहा है

2-एसी का कंप्रेसर बार बार बंद हो रहा है

3-आउटडोर मोटर का ख़राब होना

4-कंप्रेसर वाइंडिंग जल जाना

5-एसी का तार टूट जाना

6-एसी के आउटडोर में पीजन घोंसला

7-आउटडोर फैन ब्लेड का ख़राब होना

8-वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होना

9-इंडोर यूनिट से सप्लाई आउटडोर तक ना जाना

10-एसी आउटडोर की देखभाल कैसे करें

10.1-आउटडोर यूनिट बाहर लगा है

10.2-आउटडोर हवादार और छायादार स्थान पर लगाए

10.3-विंटर में आउटडोर यूनिट को ज़रूर कवर करें

10.4-सर्विस के समय रिले और मेग्नेटिक कांटेक्ट को देख ले

10.5-स्प्लिट एसी आउटडोर का पंखा धीमे चलना

11-FAQ

12-CONCLUSION 



एसी का आउटडोर नहीं चल रहा है|Ac ka outdoor nahi chal raha hai?



स्प्लिट एसी एक घरेलू रूप से उपयोग होने वाला कूलिंग उपकरण होता है|
आज गर्मी कारण इसका प्रयोग लगातार बढ़ रहा है|स्प्लिट एसी विंडो एसी से काफ़ी अच्छा होता है|एक तो ये शोर कम करते है|
इंडोर यूनिट कमरे की दीवार पर बीच मे लगाते है जबकि आउटडोर रूम के बाहर लगाते है जिससे इसकी हीट बाहर निकल सके|अगर ये दोनों यूनिट ठीक से काम कर रहे है तो आपकी कूलिंग अच्छी आएगी रूम मे|लेकिन एक भी ख़राब होगा तो ठंडक भाग जाएगी|कई बार इसमें कूलिंग की समस्या आती है तो कभी शोर की|मैकेनिकल पार्ट्स होने के कारण ये समस्या आना आम बात है|

स्प्लिट एसी आउटडोर नहीं चलता है तो कूलिंग प्रभावित होती है|कंप्रेसर हीं कूलिंग कराता है|
चलिए जानते है ये आउटडोर क्यों नहीं चलता है|



एसी का कंप्रेसर बार बार बंद हो रहा है|Ac ka compressor bar bar band hona?


कंप्रेसर रेफ्रीजिरेशन सिस्टम इस एसी का दिल होता है इसमें रेसीप्रोकैटिंग कंप्रेसर ओर रोटरी टाइप का प्रयोग किया जाता है पुराने एसी में रेसीप्रोकैटिंग हेर्मेटिक सील्ड कंप्रेसर का प्रयोग होता था परन्तु आज इसकी जगह पर रोटरी कंप्रेसर यूज़ होते है ये बिजली बचत ज़्यादा करते है इसकी कूलिंग क्षमता भी अधिक होती है|

अगर कंप्रेसर बार बार चलने के बाद ट्रिप या बंद हो रहा है तो तो इसके संभावित कई कारण होते है इससे कंप्रेसर अक्सर ख़राब हो जाते अगर एसी समस्या आ रही है तो ये कारण हो सकते है--

• गैस कम या समाप्त हो गई है|

• कैपेसिटर जल गया है रनिंग|

• सर्विस काफ़ी समय से नहीं हुई है|

• कंडन्सर फैन मोटर की गति कम हो गई है|


2)-आउटडोर मोटर का ख़राब होना?

--------------------------------------------------

अगर स्प्लिट एसी मे कूलिंग की समस्या आ रही है तो कई बार आउटडोर मोटर ख़राब हो जाती है कंडन्सर कॉइल में आये वैपर इतने गर्म होते है की उनकी जल्द से जल्द हीट निकालनी पडती है ताकि वे तरल अवस्था में हो जाते है आउटडोर फैन मोटर ख़राब होने से ये तरल में नहीं बदल पाते है कूलिंग की समस्या तो इससे आती ही है वही बार कंप्रेसर ओवरहीट होकर ट्रिप करने लगता है ये मोटर के कारण आती है|


स्प्लिट एसी आउटडोर नहीं चल रहा है?


मोटर की समस्या में कई कारण हो सकते है चलिए --

• मोटर की वाइंडिंग जल गई होंगी|

• मोटर में बेयरिंग या बुश की समस्या हो सकती है इससे इसकी गति सामान्य से कम हो जाती है|

• फैन मोटर के ब्लेड में कुछ फस गया है जिससे मोटर ख़राब हो सकती है व मरम्मत खर्च बढ़ सकता है|



-कंप्रेसर मोटर की वाइंडिंग जल जाना

 -------------------------------------------------------

कंप्रेसर में मोटर लगी होती है कंप्रेसर को चलाती है अगर कंप्रेसर मोटर जलती है तो इसके पीछे कई  कारण भी होते है|

• वोल्टेज का कम ज़्यादा होना भी इसका कारण हो सकता है|

• स्टेबलाइज़र की समस्या या ज़्यादा आउटपुट आना|

• कैपेसिटर का जल जाना|


3)-एसी का तार टूट जाना

-------------------------------------

अक्सर एसी मे ये समस्या आ जाती है एसी मे तार जलने से ये टूट जाता है जिससे हमारे आउटडोर सप्लाई कंप्रेसर तक भी पहुँचती है|
कभी आउटडोर ना चले तो इसलिए वायर को ज़रूर चेक कर लें|हो सके तो जले तार पर इंसुलेशन टैप ना लगाए|आप थीमबल लगा सकते है|

4)>एसी के आउटडोर मे पिजन घोंसला-

--------------------------------------------------------
एसी के आउटडोर मे अंदर कुछ जगह होती है जिसमे पक्षी अपना घोंसला बना लेते है|ये तिनके इतने ज़्यादा हो जाते है जिसके कारण आउटडोर फैन घूम जम हो पाता है|इसलिए इस को भी चेक कर  आउटडोर यूनिट ना चलने पर|

5) >आउटडोर फैन ब्लेड का ख़राब होना-

---------------------------------------------------------

आउटडोर मे फैन का ब्लेड हवा को निकालता है ये गर्म हवा वातावरण में चली जाती है|

कई बार ये ब्लेड चलते टूट जाते है या किसी और कारण से|
इस कारण से कूलिंग नहीं आती है|जब कभी आउटडोर ना चले तो इस पॉइंट को ज़रूर देख लीजिये|



6)-वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होना|

वोल्टेज स्टेबलाइज़र का काम एसी में आनेवाली वोल्टेज सही भेजना होता है|

ये आज कल आटोमेटिक आ रहे है पहले ये मैन्युअली आते है|
अगर स्टेबलाइज़र में आउटपुट वोल्टेज सही नहीं है तो ये कंप्रेसर को ऑन नहीं करता है इसलिए आज स्टेबलाइज़र 170 वोल्टेज से 270 वोल्टेज के बीच में एसी को चला सकते है|


7)-इंडोर यूनिट से सप्लाई आउटडोर तक ना आना-

-------------------------------------------------------------------
आउटडोर ना चलने के कारण में यह भी मुख्य है|आउटडोर के कंप्रेसर को चलाने के लिए इंडोर से एक फेज  का भेजा जाता है जिससे कंप्रेसर ऑन किया जाता है|
कैपेसिटर भी ख़राब हो सकता है|जिससे आउटडोर नहीं चलत है|
=====================================

एसी आउटडोर की देखभाल कैसे करें?

-----------------------------------------------------

स्प्लिट एसी में आउटडोर बहुत ही जरूरी भाग होता है|क्यूँकि यहाँ कंप्रेसर की सहायता से गैस पूरे सिस्टम में पहुँचती है|आउटडोर यूनिट में कंप्रेसर, कंडन्सर कॉइल और आउटडोर फैन मोटर एक साथ आउटडोर यूनिट में फिक्स होते है|

आउटडोर यूनिट का सही से चलना इसकी कूलिंग को बढ़ाता है इसलिए कुछ जरूरी देखभाल से आउटडोर यूनिट ख़राब होने से बच सकता है|आईये जानते है क्या करें ----

1)-आउटडोर यूनिट बाहर लगा होता है|

-----------------------------------------------------

आउटडोर स्प्लिट एसी का जरूरी भाग होता है यह एसी में महगा भाग है इंडोर की तुलना मे|बाहर होने के कारण ये धूल मिट्टी और बरसात से भी लड़ता है|

ज़्यादा गन्दा होने से कूलिंग नहीं आती है सही इसलिए आउटडोर समय समय पर इसकी क्लीनिंग ज़रूर करें जिससे कूलिंग अच्छी रहे और कोई भी समस्या ना आये|



2) >सर्विस के समय इसकी गैस ज़रूर चेक करवा लें|इससे आपको कूलिंग का पता चल जायेगा|अक्सर मैंने देखा है कूलिंग कम आने पर रेफ्रीजिरेन्ट टॉपअप लोग करवा लेते है|आपकी जानकारी के लिए बता दू आप टॉपअप ना करवाये
क्यूँकि टॉपअप में बहुत छोटी लीक होती है|

इसलिए दुबारा से गैस निकालकर लीकेज वाले हिस्से ब्रेजिंग की जाती है|गैस डालने से पहले वैक्यूम ज़रूर कर लें जिससे सिस्टम में नमी ना रहे|

3)-आउटडोर हवादार और छायादार स्थान पर


एसी कूलिंग जब अच्छी करता है जब गर्मी कम होती है|जब हम अपना एसी इंस्टाल करवाते है तो एसी का छत पर धूप में रखवा देते है|

ये गलत है आपको जहा छाया हो वहां पर एसी लगवा लेना चाहिए|क्यूँकि छाया होने पर वैपर आसानी से तरल में बदल बदल जाते है|इस कारण कूलिंग भी अच्छी होती है|
और अगर बात करें पावर सेविंग की तो छाया में ज़्यादा होती है|

4)-विंटर में आउटडोर यूनिट को ज़रूर कवर करें

-----------------------------------------------------------------

स्प्लिट एसी आउटडोर को सर्दी में कवर कर देना चाहिए|ये धूल मिट्टी और वातावरण के प्रकोप से कवर बचाता है|
गर्मी में एसी के इस्तेमाल से हम इसकी ज़्यादा देखभाल नहीं कर पाते है इसलिए विंटर में एसी को कवर करे ज़रूर|
कई बार कवर ना करने से गैस लीकेज भी एसी हो जाते है|


5)-सर्विस के समय रिले और मग्नेटिक कांटेक्ट को ढक दे?


एसी सही से काम करे इसलिए इनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का सही होना जरूरी होता है समय के साथ इसके कांटेक्ट में कार्बन आ जाता है|मालफंक्शन की समस्या भी आती है|

आप जब भी एसी सर्विस कराये इनके कांटेक्ट और रिले को क्लीन और चेक जरूर कर के कही जलने का निशान तो नहीं आया है|बाद में ये दिक्कत काफ़ी बड़ी ना हो जाए|

6)- स्प्लिट एसी आउटडोर का पंखा धीमे चलना?


आउटडोर मे लगा पंखा तेजी से कंडन्सर कॉइओ की हीट को खींचकर बाहर निकालता है वातावरण कभी कभी पंखे की गति कम हो जाती जिसके कराण ठंडक तो कम होती ही है कंप्रेसर बार बार ट्रिप करने लगता है|

धीमा पंखा चलने के कारण -

• पंखे का कैपेसिटर कमजोर हो गया है या पुराना हो गया|

• मोटर आउटडोर के बेयरिंग ख़राब जाम हो सकते है|


FAQ--- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन 1)- स्प्लिट एसी आउटडोर नहीं चल रहा है?

उत्तर -- स्प्लिट एसी आउटडोर ना चलने के कारण निम्न हो सकते है कंप्रेसर ख़राब होना, आउटडोर फैन मोटर कि समस्या, पीसीबी कि समस्या आदि आउटडोर ना चलने के कारण हो सकते है|


प्रशन 2)- एसी का फैन नहीं चल रहा है?कारण?

उत्तर - एसी मोटर जल जाना, एसी फैन मोटर जाम होना, फैन मोटर में घुसले से पंखा रुक जाना आदि|

प्रशन -3)- क्या एसी आउटडोर यूनिट लगातार चलती है?

उत्तर -- जी नहीं, एसी आउटडोर यूनिट बंद होती है एक समय के बाद जब कमरे का तापमान अपने सेट तापमान पर पहुंच जाता है इंडोर यूनिट में लगी पीसीबी के द्वारा सिग्नल भेजा जाता है कि रूम का तापमान ठीक है आउटडोर बंद हो जाता है|

रूम का तापमान बढ़ने पर इंडोर पीसीबी आउटडोर को सिग्नल देती है कि तापमान बढ़ गया है आउटडोर फिर से चालू हो जाता है कहने का मतलब है आउटडोर का चालू बंद होना इंडोर यूनिट के तापमान पर निर्भर करता है|हाँ अगर एसी में किसी तरह कि समस्या है तब आउटडोर यूनिट यूनिट नहीं चलेगा पीसीबी ख़राब, या वायर जलना या अन्य कारण हो सकते है|


निष्कर्ष -- इस लेख में आपको बताया कि स्प्लिट एसी का आउटडोर ना चलने के कारण व इसकी देखभाल कैसे करें अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और कुछ कमेंट हो तो बताए|

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा इसमें अपने आउटडोर ना चलने के कारण के बारे में जाना, कंप्रेसर ख़राब हो सकता है,आउटडोर फैन मोटर ख़राब, वोल्टेज सही ना पहुंचना यह सब के बारे में जाना|मै आगे भी आपके लिए ऐसे विषय पर लिखूगा|


                                                       आपका....... मित्र 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.