क्या फ्रिज बंद करने से ख़राब हो जाता है|फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं?
क्या फ्रिज बंद करने से ख़राब हो जाता है?
फ्रिज ख़राबआज सबसे ज़रूरी इलेक्ट्रिकल घरेलू उपकरण में से एक है ये हमारे खाद्य पदार्थो को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने का काम करता है|फ्रिज आज कई प्रकार के आ रहे है सिंगल डोर और फ्रॉस्ट फ्री और कई तरह के सब अच्छे है कीमत कम ज़्यादा हो सकती है अन्य अंतर भी होते है|
फ्रिज में कई प्रकार की समस्याएं भी आती है जैसे कूलिंग ना करना, कंप्रेसर से जुडी कई सारी ये आम होती है जो समय के साथ आती है|फ्रिज लगातार चलने से कार्य ठीक करता है लेकिन कुछ लोगो का पप्रशन होता है कि फ्रिज में बंद करके रख सकते है? क्या सर्दी में फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं|
क्या फ्रिज हमेशा ऑन रखना चाहिए आदि कई सारे सवाल मन में आते है आज के इस आर्टिकल में हम बतायेगे क्या फ्रिज को बंद करके रख सकते है|तो देर ना करके चलते है विषय पर चलते है और सीखते है|
Table of Content
----------------------------
1-क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए
2-क्या फ्रिज को 24 घंटे चालू रख सकते है या बीच में बंद कर सकते है
3-फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए
4-घर से बाहर जाने पर फ्रिज बंद करें अथवा नहीं
5-क्या फ्रिज को बंद करना चाहिए अथवा नहीं
6-क्या हमें फ्रिज रात में बंद कर देना चाहिए
7-क्या इससे गैस ख़राब हो सकती है
8-क्या लोग बिजली खपत से फ्रिज बंद कर सकते है
9-फ्रिज को दिन में कितने घंटे फ्रिज चला सकते है
10-क्या फ्रिज को बंद करने से कंप्रेसर ख़राब हो जाता है
11-क्या बंद करने से फ्रिज में चोकिंग की समस्या आती है
12-क्या नये फ्रिज को बंद करके रख सकते है
13-FAQ
14-CONCLUSION
1- क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए?
बहुत अच्छा प्रशन है और अक्सर कई लोग जानना चाहते है आपका आज मिल जायेगा तो आपको बता दू फ्रिज को हमेशा ऑन ही रखना चाहिए क्यूंकि ज़्यादा दिन रखने पर इसमें कई तरह कि समस्याएं आ जाती है|
जैसे गैस चॉक होना, कंप्रेसर की समस्या इसके साथ फ्रिज का थरमोस्टेट में भी जंग लग जाता है इसके कांटेक्ट पॉइंर में|रिले और ओवरलोड के कांटेक्ट भी जाम हो जाते है फ्रिज अधिक समय तक बंद रहने तक इसलिए फ्रिज बंद ना करें इस टिप्स को अपनाये|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज आवाज़ क्यों करता है
2- क्या फ्रिज को 24 घंटे चालू रख सकते है या बीच में बंद कर सकते है?
जी हाँ कर सकते है चालू 24 घंटे तक कोई समस्या नहीं आएगी|यदि आप फ्रिज को कुछ बंद करना चाहते है तो कर सकते है 1 या दो घंटे कोई समस्या नहीं आएगी|
इसके आलावा आप 24 घंटे फ्रिज चलाने का सोच रहे है तो आप चिंतित ना हो अपने फ्रिज के तापमान सैटिंग को कम कर सकते है ऐसा करके आप बिजली बचा सकते है|
3- फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?
फ्रिज में अच्छी कूलिंग और साथ में बिजली बचत खूब हो तो आप मौसम के अनुसार सैटिंग कर सकते है|
• सर्दियों में - 0-3 नंबर
• बरसात में - 3-6 नंबर
• गर्मीयों में - 6-9 नंबर
4- घर से बाहर जाने पर फ्रिज बंद करें अथवा नहीं?
कुछ लोग अक्सर सवाल पूछते है क्य मैं अपने फ्रिज को बंद करके बाहर जा सकती हूँ इसका उत्तर आपको कुछ बातो को जानने के बाद मिल जायेगा जो निम्न है --
• अगर आप 15 दिन की लम्बी छुट्टी पर परिवार के साथ जा रहे है तो बंद करके जाए और घर मैं एमसीबी को भी बंद करें ये सुरक्षा दृष्टि से अच्छा है|
• आप यदि 2 दिन के लिए बाहर जा रहे है और फ्रिज मैं सामान स्टोर है तो आप फ्रिज को बंद ना करें तापमान सेटिंग कम कर दे इससे बिजली भी बचेगी फ्रिज मैं खाने का सामान भी ख़राब नहीं होता है|
• फ्रिज के ऊपर यदि स्टेबलाइज़र रखा है तो इसको किसी स्थान पर इंस्टाल कर ले क्यूंकि अक्सर स्टेबलाइज़र ख़राब होने पर गर्म हो जाता है ये धीरे धीरे गर्म होकर फ्रिज के टॉप पर आग लगा देता है|
5-क्या फ्रिज को बंद करना चाहिए अथवा नहीं?
फ्रिज को बंद करने से ख़राब हो सकता है कई बार हम फ्रिज को सर्दियों मैं बंद कर देते है क्यूंकि इसकी ज़रूरत नहीं पडती है|लेकिन गर्मी आती है तो हम फ्रिज को चालू करते है चलाने पर फ्रिज मैं ठंडक कम आती है तो इसका सीधा कारण फ्रिज बंद कर दिया था|
बंद करने से गैस चॉक और कंप्रेसर सम्बंधित समस्या आ जाती है
6- क्या हमें फ्रिज रात में बंद कर देना चाहिए?
हाँ कर सकते है अगर कुछ में कुछ नहीं रखा है खाने पीने का सामान और अगर इसमें कुछ रखा है जो ख़राब हो सकता है तो आप बंद ना करें 2 नंबर सेट करके तापमान को चलाये|
7- क्या इससे गैस ख़राब हो सकती है?
फ्रिज बंद रहने से गैस ख़राब नहीं होती है परन्तु गैस चॉक हो जाता है जिससे फ्रिज के कुछ हिस्सों में बर्फ आती है कुछ में नहीं|
कंप्रेससर का आयल इसके पार्ट्स में एक स्लज बना देते है काफ़ी लम्बे समय तक ये स्लज इतना जम जाता है जब चालू करते है तो कूलिंग की समस्या आने लगती है|गैस ख़राब नहीं होती है चॉक होने पर हमें सिस्टम में दोबारा से गैस को चार्ज करना होता है कुछ लोग इस कार्य को देखकर सुन गैस ख़राब मान लेते है ये गलत धारणा है|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें
8- क्या लोग बिजली खपत से फ्रिज बंद कर सकते है?
लोग ज़्यादातर फ्रिज को बंद कर देते है क्यूंकि बिजली खपत ज़्यादा होती है अगर आपके पास पुराना फ्रिज में और आप इसको अपग्रेड करने की सोच रहे है इस दीवाली में तो आपको बिजली बचत का एक अच्छा फ्रिज लेना चाहिए|
बाजार में अभी इन्वेर्टर फ्रिज ऊर्जा की बचत काफ़ी करते है लगभग साधारण फ्रिज से 40% तक तो आप बिजली की समस्या से छुटकारा पा सकते है|इस तरह लोग फ्रिज बंद नहीं करेंगे इन्वेर्टर फ्रिज के कंप्रेसर तापमान के अनुसार गति को कम ज़्यादा करता है|
9- फ्रिज को दिन में कितने घंटे फ्रिज चला सकते है?
लोग फ्रिज को बार बार बंद करके चलाते है अक्सर कुछ लोग ये प्रश्न पूछते है में आपने घर का फ्रिज कितने समय चलाऊ तो ऐसा कुछ नहीं है|आप दिन में 2-4 घंटे चला कर फ्रिज बंद कर सकते है अगर आपका फ्रिज बिजली ऊर्जा करने योग्य है तो आप पूरे दिन चलने दे इससे आपका फ्रिज बिना समस्या के चलता रहेगा|
10- क्या फ्रिज को बंद करने से कंप्रेसर ख़राब हो जाता है?
फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब होने के कुछ कारण होते है जैसे वोल्टेज का कम ज़्यादा होना, रिले ओवरलोड की ख़राबी होने से, या स्टेबलाइज़र से अधिक आउटपुट वोल्टेज के कारण इसकी वाइंडिंग जल जाती है|
इसके अलावा फ्रिज को लम्बे समय के लिए बंद करने या सर्दी में बंद करने से तेल कंप्रसर में जम जाता है इसके पार्ट्स में जाकर कभी कभी फ्रिज चालू छोड़ा था बंद किया था ऑन करने पर वे स्टार्ट नहीं होता है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज साइड से गर्म क्यों होती है
11- क्या बंद करने से फ्रिज में चोकिंग की समस्या आती है?
फ्रिज में चोकिंग होने का कारण फ्रिज को लम्बे समय तक बंद करना हो सकता है जब हम अपने फ्रिज को बंद करके रखते है तो गर्मियों में चालू करने पर ठंडक कम आने लगती है फ्रीज़र में अगर ठंडक कम आती है तो कारण मुख्य रूप से चोकिंग होता है हा कुछ जगह गैस लीक भी होती है|
12- क्या नये फ्रिज को बंद करके रख सकते है?
अगर आप ये सोच रहे है केवल पुराना फ्रिज बंद करने से ख़राब हो जाता है तो आप गलत सोच में है क्यूंकि चाहे नया फ्रिज हो या पुराना समस्या एक समान आती है|
अक्सर ये हमें कोई जानकारी नहीं देता है की सर्दी में फ्रिज को बंद ना करें लेकिन इसकी ज़्यादा जानकारी हमें केवल इंटरनेट के माध्यम से ही मिलती है|
इसलिए फ्रिज को अच्छा रखना चाहते है वे बजी समस्या से दूर तो आपको सर्दी या आवश्यकता ना होने पर एक नबर तापमान सेट कर दीजिये|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q-क्या फ्रिज को सर्दी में बंद करना ठीक है या नहीं?
Ans-आप सर्दी में फ्रिज बंद ना करें तापमान सैटिंग 0-3 सेट करे इससे फ्रिज में गैस चोकिंग की समस्या नहीं आएगी|
Q-क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए?
Ans-जी नहीं आप फ्रिज को बंद कर सकते है दिन में एक दो घंटे कोई समस्या नहीं आती है|
Q- फ्रिज बंद करके घर से बाहर जा सकते है?
Ana-फ्रिज को आप हो सके तो बंद कर दे इससे फ्रिज और अन्य सुरक्षा निश्चित होती है|
Q- क्या कमरे के अंदर रखने से फ्रिज ख़राब हो जाता है?
Ans- कमरे में अगर आप फ्रिज को रख देते है तो इसके कंडसर कॉइल की गर्मी बाहरी वातावरण में नहीं निकल पायेगी जिसके कारण फ्रिज में कूलिंग की समस्या तो होंगी ही साथ ही इससे बिजली खपत भी बढ़ने लगेगी इसलिए आप फ्रिज को कमरे से बाहर रखे हवादार स्थान पर जिससे इसके कंडसर की हीट निकले|
Q- फ्रिज बंद होने का कारण?
Ans-फ्रिज बंद होने के कई कारण होते है जैसे वोल्टेज समस्या कम ज़्यादा होना, रिले ख़राब होना,स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज ठीक नहीं दे रहा है, घर में पावर की समस्या अर्थिंग ठीक नहीं है|
Q- फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?
फ्रिज की लाइफ को बताने से पहले आपको एक महत्वपूर्ण बात बता देता हू फ्रिज में कंप्रेसर इस सिस्टम का दिल होता है ये गैस का सर्कुलेशन करता है जिससे ठंडक उत्पन्न होती है अगर ये ख़राब हो जाता है तो फ्रिज ख़राब होता है|
अगर ये 50 साल भी ख़राब नहीं होगा तो आप लाइफ 50 साल मान सकते है लेकिन कंपनी नये फ्रिज के कंप्रेसर की गारंटी 10 साल देती है अगर आपका रखरखाव ठीक है वोल्टेज ठीक है फ्रिज हवादार स्थान पर रखा है तो आपका फ्रिज एक लम्बी लाइफ तक चलेगा बिना मरम्मत के|
निष्कर्ष CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया क्या फ्रिज बंद करें रख सकते है और इसके अलावा सर्दी में फ्रिज बंद करना चाहिए, फ्रिज 24 घंटे चले क्या बीच में बंद कर सकते है, रात में फ्रिज बंद कर सकते है कुछ पॉइंट्स को जाना|आपका इससे सम्बंधित प्रशन हो तो कमेंट करें अच्छा लगेगा मुझे और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment