एसी गैस लीक कैसे चैक करें|Ac gas leak kaise check kare

एसी मै गैस लीकेज किन कारणों से होती है?

-----------------------------------------------------------

गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण आज विश्व में गर्मी अधिक हो रही है|

वैसे तो वातावरण से हमें हवा मिलती है जो हमें आराम देती है|इन सभी के कारण एसी एक ठंडक की किरण लेकर आया है|
एसी एक उपकरण है जो गैस की किर्या करके हमको आराम देता है|यह एसी एक आरामदायक अनुभव देने का काम करता है|



एसी में गैस लीकेज के कारण?



आज एसी को बने एक सदी हो गयी है सन 1902 में पहले एसी बनाया था उनका नाम था विलियम एच. कर्रिएर.|वे एक वैज्ञानिक थे उन्होंने हवा के सिद्धांत पर काम काम किये|

एसी का काम मुख्य रूप से एक काम है किसी जगह पर एक ऐसा तापमान तभी बनाया जा सकता है जब उसको कण्ट्रोल कर सके|ऐसा चार चीज़ो को कण्ट्रोल करता है तापमान, हमीडिटी, एयर क्लीनिंग,हवा का घुमाव आदि|


एसी रेफ्रीजिरेशन सिद्धांत पर काम करता है ये तापमान को कण्ट्रोल करता है जिससे ठंडक हो|

एसी एक यूनिट में फिक्स होता है जिसमे कंप्रेसर, कंडन्सर कॉइल, कैपिलरी ट्यूब, एवर्पोरेटर कॉइल आदि|यह सभी से एक कूलिंग साइकिल को बनाने का काम करता है|
इन सभी भागो को एक पाइप की सहायता से ब्रेजिंग(जोड़ा जाता है)|
एसी रूम में लगाए जाते है एसी घरेलू रूप से दो प्रकार के होते है विंडो एसी और स्प्लिट एसी|


  Table of Content
 -----------------------------

1-विंडो और स्प्लिट एसी

2-स्प्लिट एसी

3-एसी में लीकेज किन कारणों से होती है

4-एसी में लीकेज किन कारणों से होती है

4.1-एसी पुराना हो जाने पर

4.2-स्प्लिट एसी में लीकेज

4.3-एसी की कॉइल काफ़ी गंदी हो जाना

4.4-एसी ट्रांसपोर्टेशन में लीकेज होना 

5-एसी की लीकेज को कैसे रोका जाये

5.1-एसी की सर्विस सही समय पर होना

5.2-लीकेज वाली संभावित जगह को चेक करें

5.3-इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर से लीक चेक करें

6-एसी में लीकेज चेक करने के कई तरीके है आईये जानते है -

6.1-बबल सोप मेथड

6.2-हैलाइड टोर्च

6.3-इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर

7-एसी में कौन सी गैस भरी जाती है

8-एसी में गैस कई प्रकार की आती है डालने के लिए देखते है

9-आपके एसी में लीकेज हर साल क्यों होती है

10-लीकेज होने पर टॉपअप करते रहते है 

11-FAQ

12-CONCLUSION 



विंडो एसी और स्प्लिट एसी?

--------------------------------------

यह दोनों घरेलू एसी की केटेगरी में शामिल होते है|विंडो की बात करें तो यह खिड़की में लगाया जाता है|विंडो एसी पूरा एक चसिस (बॉक्स)में फिक्स होता है|यह एसी कीमत में सस्ता होता है साथ ही ये मरम्मत में भी आसान होता है|

एसी एसी बाजार में आपको 2.0 टन मिलते है|ये 0.75 टन,1.0 टन,1.5 टन तक कैपेसिटी में मिलते है|कीमत की बात करें तो ये 20000/- से एक नार्मल एसी शुरू होकर 35000/- तक पंहुचाता है
आज ज़्यादा तक घरों में विंडो पर लगाया जाता है इसलिए इसे विंडो एसी कहते है|


  स्प्लिट एसी 

--------------------

स्प्लिट एसी की कूलिंग काफ़ी अच्छी होती है विंडो एसी से|ये एसी दो भागो मे बटा होता है|

इंडोर यूनिट रूम के अंदर लगाया जाता है और आउटडोर यूनिट रूम से बाहर छत पर या किसी अन्य जगह पर लगाते है|
ये एसी शोर काफ़ी काम करते है|साथ ही ये एसी वहा लगाते है जहा पर जहा जगह की समस्या हो|
ये एसी वहा लगाया जाता है जहाँ पर शोर कम लगे डॉक्टर की क्लिनिक और लाइब्रेरी में लगाया जाता है|अगर आपका बजट ठीक है तो आपको ते एसी ले लेना चाहिए|

ये एसी 1.0 टन,1.5 टन  और 2.0 टन क्षमता तक मिलते है|
इसकी कीमत शुरू 22000/- से होती है और 50000/- से ऊपर तक जाती है|ये मॉडल और स्टार रेटिंग पर भी निर्भर करता है|



वास्तव में एसी का ठंडा करना बहुत जरूरी होता है ये हमें एक जैसा तापमान देने की कोशिश करता है|एसी की ठंडक देने पर गैस का बहुत बडा हाथ होता है|
जब कभी गैस लीकेज कर जाए तो हम परेशान होने लगते है|आपको परेशान नहीं होना है ये सबके साथ होता है आप भी उनमे से एक हो|एसी की ठंडक कम होने के कई कारण हो सकते है हम आगे बात करेंगे|


एसी में लीकेज किन कारण से होती है आईये जानते है?

--------------------------------------------------------------

एसी में कूलिंग बनी रहे हम सब चाहते है लेकिन ये हमेशा नहीं हो सकता है|
कूलिंग हमारी गैस के द्वारा एक कंप्रेसर के द्वारा की जाती है|आईये जानने की कोशिश करते है आखिर ऐसा क्यों होता है-

1)>एसी पुराना हो जाने से

--------------------------------------

हमने देखा है की कूलिंग शुरू में अच्छी होती है क्यूँकि एसी शुरुआत में नया होता है|
एसी जैसे जैसे पुराना होता है उसके ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर पड़ने लगते है|यही से गैस निकलना शुरू हो जाती है|लेकिन ये गैस धीरे धीरे निकलती है|

इसलिए एसी के पुराने होने पर उसके जॉइंट पर कोटिंग लगवा लिया करें (अनिरुफ कोटिंग)कॉइल पर लगाने से आपके जॉइंट के टाके कम लीक करने लगता है|हमेशा ये कोटिंग एसी सर्विस के बाद लगवाएं|


2) >स्प्लिट एसी में लीकेज

----------------------------------------
स्प्लिट एसी की कूलिंग काफ़ी अच्छी होती है|ये दो भागो में जुडा होता है एक इंडोर  यूनिट होता है और दूसरा आउटडोर यूनिट कहलाता है|

हम जानते है इस एसी की सबसे बड़ी समस्या ही गैस लीकेज होना होता है|इंडोर और आउटडोर यूनिट को जोड़ने के लिए कॉपर पाइप का इस्तेमाल किया जाता है|कई बार इन पाइप के कारण गैस लीकेज अधिक हो जाता है|

इसके अलावा लीकेज जो सबसे ज़्यादा मिलती है वो इंडोर यूनिट में क्यूँकि यहाँ पानी रहता है नमी के कारण ट्यूब में जंग लगने लगता है|इसके अलावा स्प्लिट एसी में लीकेज एक्सेस चार्जिंग पोर्ट से होती है|कई बार इसकी रबर कटने से ऐसा होता है|


3) >एसी की कॉइल काफ़ी गन्दी हो जाना|

-----------------------------------------------------------

एसी का सही से कूलिंग करना गैस पर निर्भर करता है|अगर कूलिंग कम  रही है तो बोलते है गैस की कमी है और कूलिंग बिल्कुल भी नहीं आ रही है तो भी गैस नहीं है|


आपको मालूम है कॉइल गंदी होने से भी गैस लीकेज करने लगती है ऐसा इसलिए भी होता है कॉइल गंदी होने पर हवा इससे आर पार नहीं जा पाती है|जिस कारण से ऐसा का तापमान बढ़ जाता है और लीकेज की समस्या होती है|
इसलिए एसी की सर्विस समय पर करवा जिससे कूलिंग भी सही आये और गैस लीकेज की समस्या से भी छुटकारा मिले|



4)-एसी ट्रांसपोर्टेशन में लीकेज होना|

---------------------------------------------------

एसी लीकेज एक बड़ी समस्या होती है इसको सुधारना काफ़ी जरूरी होता है क्यूँकि हमें एक कम्फर्ट तापमान भी मिल पाता है|
अक्सर एसी में आने जाने( ट्रांसपोर्टेशन)शिफ्टिंग से ये समस्या आ सकती है|क्यूँकि एसी में लीकेज कही पाइप दब जाने या पाइप टूट जाने से भी हो सकती है|

यह गैस लीकेज काफ़ी बडा नुक्सान होता है|इसलिए आप एसी को हमेशा पैकिंग करके ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकते है|हमेशा एसी को सीधा ही रखे|
कुछ छोटी सी भूल से लीकेज की समस्या होती है|

एसी की लीकेज को कैसे रोका जाए?

--------------------------------------------------

एसी में सबसे बड़ी जो समस्या देखने को मिलती है उसे हम लीकेज कहते है|लीक कई कारणों से होती है है हमने ऊपर आपको बताया|
एसी की लीकेज को हम अगर रोक देते है तो हम काफ़ी पैसो की सेविंग भी करते है|आज आपको बताते है एसी की लीकेज को कैसे रोके-

1)>एसी की सर्विस सही समय पर होना-

-------------------------------------------------------

एसी अगर सही तरह से काम कर रहा है तो उसमे किसी प्रकार की लीकेज नहीं है|

हम जानते है एसी की सर्विस सालमे दो बार होनी चाहिए एक बार गर्मी शुरू होने पर और एक सर्विस जब आप एसी बंद कर देते है|अगर आप एसी की सर्विस सही समय पर करवाते है तो दो चीज़े बचेगी पैसा  और परेशानी इस लिए समय पर इसकी

 सर्विस जरूरी है जिससे कूलिंग रहे है|


2)>लीकेज वाली संभावित जगह को चेक करें|

---------------------------------------------------------------

अगर आप एसी की लीकेज समस्या से हमेशा के लिए हमेशा बचना चाहते है तो जहा जॉइंट है वहा पर चेकिंग करे  अगर लीकेज है तो ब्रेजिंग कर दे|

इसके अलावा जहा पर आपको लीक होने के चांस लग रहे है सभी जगह पर ब्राज़ीग ज़रूर करें जिससे भविष्य में लीक ना हो|और इसके बाद आप (एनीराफ कोटिंग)ज़रूर करे जिससे वहा पर नमी नहीं आएगा|

3)-इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर से लीक चेक करना

--------------------------------------------------------------------

एसी की लीकेज का का पता हम इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर की मदद से कर सकते है|
अगर आपको शक हो रहा है की यहाँ पर लीक हो सकता है तो आप वहा पर इसकी प्रोब का रखे अगर बिप रुक रुक कर आ रही है तो लीकेज नहीं है अगर बिप तेजी से बढ़ती है तो लीकेज है|
अगर लीकेज है तो आप नाइट्रोजन को सिस्टम के अंदर जाकर लीक का पता कर सकते है|अगर लीकेज है तो ब्रेजिंग करके गैस डाले|


एसी में लीकेज चेक करने के कई तरीके है आइये जानते है-

-------------------------------------------------------------------

एसी में लीकेज होने से कूलिंग नहीं हो पाती है|ये गैस एसी के हल्के हो गए जॉइंट से गैस निकलने लगती है|
गैस निकलने से काफ़ी नुक्सान होता है पैसो और समय की बर्बादी बहुत होती है|
आईये जानते है एसी लीकेज चेक करने के कुछ तरीके है -


1)> बबल सोप मेथड

------------------------------

ये लीकेज चेक करने की सबसे सरल और सस्ती टेक्निक में से एक होती है|
जब हम किसी एसी मशीन में आप प्रेशर डालते है तो इस मेथड का प्रयोग लीकेज चेक करते है|वहा पर सोप लगाते है जहा लीकेज है अगर बुलबुलें आने लगते है तो वहा पर लीकेज हो रही है|आपको लीकेज मिलती है तो ब्रेजिंग उस जगह कर दे सही हो जाएगी|


2>हैलाइड टोर्च

-----------------------
ये तरीका केवल फ्रीऑन गैस की लीक ढूढ़ने के लिया किया जाता है|
यह डिवाइस छोटी बड़ी लीकेज को ढूढ़ता है इसकी लीक कलर बदलने से पता चलती है|इसलिए इसका प्रयोग अधिक हो जाता है|


3)->इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर

--------------------------------------------
ये एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो लीक ढूढ़ने का काम करता है यह लीकेज होने पर आपको बिप से पता चल जाता है|
ये काफ़ी अच्छा फ्रिज होता है|


एसी में कौन सी गैस भरी जाती है?

----------------------------------------------------

एसी का सही तरह से काम करना गैस पर निर्भर करता है एसी में कभी भी लीक  हो सकती है इसलिए किसी अच्छी कंपनी का एसी ख़रीदे एल. जी. हिताची, डाईकिन, व्हिर्लपूल आदि अच्छी कंपनी है जो अच्छी क्वालिटी का एसी बनाती है जिससे लीक कम होने के चांस रहते है|

एसी मै गैस कई प्रकार की आती है डालने के लिए देखते है -


1)-R-22

2)-R-32

3)-R-407C


आदि कुछ जरूरी गैस होती है जो हमारे घरों के एसी डालती हैजिसके बारे में आपको बताया गया ऊपर|


आपके एसी में लीकेज हर साल क्यों होती है?

--------------------------------------------------------------

आज एसी हमारी हर ज़रूरत के काम आता है यह आज हर क्षेत्र में प्रयोग हो रहे है हॉस्पिटल, स्कूल, मॉल, मल्टीप्लक्स सिनेमा में|एसी में लीकेज कई बार होती है इसके बारे में आपको बताया है|
अक्सर हमने देखा है कुछ लोगो के एसी में से गैस हर साल निकल जाती है ऐसा क्यों होता है ये सब सवाल हमसे पूछे जायेगे|आज इन्ही कुछ कारण के बारे में बताऊंगा

1)-कई बार लीकेज एसी के पुराने हो जाने पर भी होने लगते है ये सर्विस ना होने से भी ज़्यादा होता है|इसलिए समय पर सर्विस चेक ज़रूर करवा लें|

2) >लीकेज होने पर हम टॉपअप करते रहते है-

----------------------------------------------------------------

अक्सर आपने टॉपअप के बारे में सुना होगा ये गैस लीकेज होने पर गैस को चार्ज करते रहते है ये सही तरीका नहीं है आप वहा से निकलवाओ|
इसी कारण से गैस हर साल गैस लीक होने लगती है यह काफ़ी परेशनी की बात होती है|अगर आप टॉपअप से बचना चाहते है तो लीक ठीक करवाए जिससे हर साल लीक ना हो आपका|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन1)- एसी में गैस कम है कैसे पता करें?

उत्तर - एसी में गैस कम होने पर समाप्त होने पर ठंडक कम हो जाती है ये तरीका तो होता है इसलिए अलावा गैस कम है ऐसे मालूम कर सकते है -

• एसी के लीकेज वाले स्थान पर आयल आप जाता है गन्दा sa लगता है देखने में|

• एसी के पीछे चैक करें एसी गर्मी छोड़ रहा है या नहीं हीट ना आये तो समझ जाना गैस लीक है या अन्य समस्या|

• अगर आप मैकेनिक है तो आप गेज मेनीफोल्ड की मदद से प्रेशर देखे जो इस प्रकार से होना चाहिए -

>R-22  -  60- 65 psi सक्शन प्रेशर
> R-32 - 110-120 psi "      "
> R410 - 110 -120      "      "


ये प्रेशर वैसे तो यही होने चाहिए परन्तु ये एक आदर्श वातावरण तापमान पर लिए गए है जो 32 डिग्री होता है|

प्रशन2)- एसी गैस भरने में कितना समय लगता है?

उत्तर -अगर आपका विंडो या स्प्लिट एसी है तो वैक्यूम के बाद गैस चार्जिंग में कम समय लगता है यदि कोई समस्या उत्पन्न ना हो 20 से 25 मिनट का समय लग सकता है ज़्यादा से ज़्यादा इतना आराम से 


प्रशन3)- क्यों एसी ठंडा नहीं कर रहा है?

उत्तर - इसके कारण कई हो सकते है जैसे पहला गैस लीकेज ल, कंप्रेसर पंपिंग डाउन, पाइप मुड़ जाना स्प्लिट एसी का, स्प्लिट एसी पाइपलाइन की दूरी इंडोर और आउटडोर की अधिक है कई कारण हो सकते है|


प्रशन4)- विंडो एसी में बार बार गैस का रिसाव क्यों हो रहा है?

उत्तर- इसका मुख्य कारण जब एसी पुराना हो जाता है तब बार बार लीक होने लगती है क्यूंकि इसकी कॉइल कॉपर कमजोर होने से कई जगह छेद हो जाते है इसके जहा नाला है वहाँ समस्या अधिक आती है|कोई छोटी लीकेज छूट गई है क्यूंकि आप गैस टॉपअप करवाते है हर साल इसलिए आप एसी कॉइल की जांच करवाये समस्या नहीं आएगी|गैस चार्जिंग पिन वाल्व से गैस बार बार लीक हो रही है इसे बदल दे|

निष्कर्ष -conclusion 

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा इसमे हमने आपको गैस लीक के कारण बताये है, लीकेज को कैसे रोके, टॉपअप करने से गैस की बर्बादी होती है इन कारणों के अलावा बार बार लीक होने पर आप कॉइल में प्रेशर 48 घंटे तक छोड़ दे यदि लीकेज होंगी तो प्रेशर कम हो जायेगा मालूम हो जायेगा 
मै आगे भी आपके किये अच्छे विषय पर लिखूगा जिससे आपको फायदा हो इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें|


                                                  आपका........ मित्र 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.