फ्रिज में बिजली बचत कैसे करें?

फ्रिज में बिजली बचत कैसे करें?


वे कहते है ना बिजली (पावर) को बचाना ही उसकी बचत होती है सही बात है लेकिन फ्रिज में बिजली बचत कैसे करें लोग यही चाहते है अन्य उपकरणों के साथ फ्रिज भी कई हमारी मुलभुत ज़रूरत बन गया है घर के बचे सामान हो या शॉपिंग मॉल से लाये गए इकठा चीज़ो को हम इसी मे स्टोर कर देते है|फ्रिज आज कई प्रकार के आ रहे है पहले की अपेक्षा ये सभी अच्छे है परन्तु मनुष्य अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनको खरीदता है|

कौन सा फ्रिज ज़्यादा बिजली बचाता हैं?

हमें फ्रिज को हमेशा फॅमिली मेम्बर के हिसाब से लेना चाहिए अगर आप बेचैलर है या फिर छोटा परिवार 3 लोगो का तो सिंगल डोर अच्छा चुनाव होता है  साथ ही कीमत भी कम होती है| वही डबल डोर महगे के साथ अधिक फ़ूड स्टोर रखने की क्षमता रखते है|

चलिए ये बात हुई इसकी क्षमता आदि कि टॉपिक पर आते है बिजली बचत करना हमारे लिए ज़रूरी है ताकि हमारा महीने का बजट बदले नहीं इसलिए हमें एक ऐसा फ्रिज चाहिए होता या करना चाहते है|

जो साधारणरूप से बिजली कि बचत तो करें|हम कुछ तरीको को अपनाकर बिजली बचत कर सकते इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ना ताकि पूरी अच्छी जानकारी मिले|


     Table of Content
    ----------------------------

1-बिजली बचत की आवश्यकता फ्रिज में

2-थरमोस्टेट को मीडियम रेंज में रखना

3-कंडसर कॉइल की क्लीनिंग

4-डिफ़्रॉस्टिंग समय पर करें

5-आवश्यकता पर फ्रिज चलाये

6-फ्रिज 5 स्टार हीं इस्तेमाल करें

7-रिपेयर कंप्रेसर फ्रिज में लगाने से बचे

8-पुराना फ्रिज खरीदने से बचे

9-फ्रिज अपनी ज़रूरत के हिसाब से ख़रीदे

10-सर्दी में फ्रिज बंद करें अथवा नहीं

11-घर से बाहर जाने पर फ्रिज चालू रखे

12-फ्रिज को गर्म स्थान कीचन से दूर रखे

13-फ्रिज को कमरे में ना रखे

14-फ्रिज को खाने पीने के सामानो से कम भरे

15-अच्छी इंसुलेशन वाले फ्रिज को ख़रीदे

16-फ्रिज दरवाजे की गैस्केट अच्छे से फिक्स नहीं है

17-FAQ

18-CONCLUSION 



बिजली बचत कि आवश्यकता फ्रिज मे?


 फ्रिज लगातार बिना रुके चलता है दिन रात साथ ही बिजली कि बढ़ती दरे और महगाई निरंतर बढ़ने के कारण इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायन्सेस अब इस तरफ अपना ध्यान कर रहे है वे बिजली बचत करने वाले 5 स्टार फ्रिज को बना रहे है|

और सोलर संचालित फ्रिज ये सामान्य फ्रिज से तुलना करें तो ये 60% बिजली सेव कर सकते है इसके अलावा ये शोर और कई फीचर के साथ आ रहे है|

अब सवाल उठना है हम इन फ्रिज को नहीं ले सकते है जिनका बजट कम है क्यूंकि महगे है इसलिए इस समस्या का हल के लिए हम कुछ पॉइंट्स लाये है इसमें अगर आपका पुराना फ्रिज भी है तब भी आप पावर सेव कर पाएंगे चलिए इन बातो को जानते है|




1)- थरमोस्टेट को मीडियम रेंज में रखना

-------------------------------------------------------

अगर आप फ्रिज का इस्तेमाल ज़्यादा करते है तो पॉवर की खपत ज़्यादा होती है क्यूँकि कंप्रेसर ज़्यादा चलता ह इसलिए अगर पॉवर सेविंग करना चाहते है तो आपको थरमोस्टेट की मीडियम रेंज में करना पड़ेगा|आप इसको 4 नंबर पर सेट कर सकते है|


फ्रिज थरमोस्टेट -ख़रीदे 


थरमोस्टेट एक तापमान को कण्ट्रोल करने वाला डिवाइस है जो फ्रिज के नीचे वाले कम्पार्टमेंट मे लगाते है इसका सेंसर फ्रीज़र मे लगाते है क्यूंकि यही से कूलिंग को सेंस करता है|


वैसे कई लोग फ्रिज को बार बार बंद करके चलाते है सर्दी मे तो बंद करके रख देते है क्या सर्दी मे फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं तो इसका जवाब है नहीं बंद नहीं करना चाहिए|

 इसमें गैस चॉक की समस्या व कांप्रेसर भी ख़राब हो जाता है इसलिए फ्रिज को इन सेटिंग के अनुसार चलाये जिससे आप पावर सेविंग कर पाएंगे वो भी फ्रिज बंद किये बिना इस तरह --

• सर्दी के मौसम मे   -0-3 नंबर पर रखे

• बरसात के मौसम मे -- 3-6 नंबर पर रखे

• गर्मी के मौसम मे - 6-9 नंबर पर रखे


2)- कंडन्सर कॉइल(जाली)की क्लीनिंग

-----------------------------------------------------


फ्रिज की कूलिंग अच्छी बनी रहे हम सब चाहते है साथ ही पावर भी सेव हो उम्मीद करते है|इसमें अगर आप सर्विस
 (क्लीनिंग)सही समय पर करेंगे तो पॉवर ज़रूर बचेगी|फ्रिज के पीछे लगे कंडन्सर(जाली)में धूल उस पर हम जाती है जिससे एक परत ही जाती है|

इसके कारण कंडनसेशन(वैपर लिक्विड में बदलना) नहीं हो पाता है|इसलिए समय पर इसकी धूल साफ करनी चाहिए किसी सॉफ्ट ब्रश से यह कपडे से|ऐसा करें तो पॉवर प्लग निकाल ले यह आपकी सुरक्षा की नज़र से अच्छा रहता है|




3)-डिफ्रॉस्टिंग समय पर करें 


आप फ्रिज का इस्तेमाल करते है तो आप डिफ्रॉस्टिंग को जानते होंगे|अगर ज़रूरत से ज़्यादा फ्रीज़र में बर्फ जम जाती है तो ये कूलिंग में बाधा डालती है|

कूलिंग फ्रिज के नीचे हिस्सों में नहीं पहुंच पाती है इसलिए डिफ्रॉस्टिंग बटन का प्रयोग हर 3 दिन में ज़रूर करें|इससे आपकी पॉवर सेविंग होंगी और फ्रिज के नीचे वाले भागो में ठंडक पहुंचेगी|

एक यूनिफार्म कूलिंग के लिए समय पर ज़रूर करें|सिंगल डोर फ्रिज मे डिफरोस्ट मैन्युअल तरीके से होती है और फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे आटोमेटिक डिफरोस्ट होता है एक टाइमर की सहायता से|


इन्हे भी पढ़े - करोड़पति कैसे बने

4)- आवश्यकता पर फ्रिज चलाये

----------------------------------------------

अगर आप फ्रिज का लगातार इस्तेमाल करते है तो यह आपके बिल को बढ़ायेगा|अक्सर फ्रिज में सामान कुछ ना होने पर भी यह लगातार चलता रहता है|इसलिए कुछ समय पर फ्रिज को बंद करना चाहिए जिससे पावर की कुछ बचत हो सके|

एक बात कहुगा फ्रिज को कुछ समय के लिए ज़रूर बंद करें इससे कंप्रेसर को आराम मिलेगा|हाँ फ्फ्रिज कुछ घंटे ही बंद करें क्यूँकि ज़्यादा देर बंद करने से कूलिंग फ्रिज की समाप्त हो सकती है|अगर घर से कुछ दिनों के लिए जा रहे है आप तो फ्रिज बंद करके जाए इससे पावर सेविंग होंगी|


5)-फ्रिज 5 स्टार ही इस्तेमाल करें

 --------------------------------------------
फ्रिज में स्टार रेटिंग पॉवर सेविंग को दर्शाता है यह स्टार 1 से 5 तक होती है|कम स्टार से कम पॉवर की बचत होती है ज़्यादा स्टार में ज़्यादा पॉवर बचत होती है|


फ्रिज में बिजली बचत कैसे करें?


आज कल फ्रिज मुख्य रूप से बिजली बचाने वाले आ रहे है बाजार में ये ज़्यादातर 5 स्टार फ्रिज ही है|

5 स्टार फ्रिज इन्वेर्टर तकनीक वाले है जो आपकी 40% तक पॉवर बचत करते है एक नार्मल फ्रिज से|ये फ्रिज कूलिंग के हिसाब से पावर को प्रयोग करते है|
इसलिए आप घर के फ्रिज को ख़रीदे 5 स्टार जो बिजली के बिल में भी कटौती करेंगे|

यदि आपके बजट 5 स्टार फ्रिज लेने का नहीं है तो आप 3 या 4 स्टार भी ले सकते है इससे कम स्टार ठीक नहीं है इस बात का ख्याल रखे|


6)-रिपेयर कंप्रेसर फ्रिज मे लगाने से बचे?

आजकल के नये फ्रिज कंप्रेसर इन्वेर्टर तकनीक से पूर्ण है ये बिजली बचत करते है वही अगर आपके पास पुराना फ्रिज है कंप्रेसर भी ख़राब हो गया है तो आप इसको रिपेयर या करवाये सबसे पहले तो ये लम्बे समय चलेगा नहीं|

इसके अलावा ये शोर, बिजली खपत, को बड़ा देगा इसलिए अगर हो सके तो आप रिपेयर वर्क से बचे इसके स्थान पर हो सके तो नया कंप्रेसर ही लगाए वे साधारणरूप से काफ़ी बचत करेगा एक रिपेयर कि तुलना मे|




7)- पुराना फ्रिज खरीदना से बचे?


कुछ लोग फ्रिज कि आवश्यकता को देखते हुए इनको पूरा करने के लिए कम बजट का एक पुराना सस्ता फ्रिज घर ले आते है हालांकि इसको लेने से उनकी अवश्यकता का समाधान हो जाता है परन्तु हर महीने बिजली बिल मे बढ़ोतरी हो जाती है|

पुराने फ्रिज मे कंप्रेसर काफ़ी बिजली लेते है साथ ही तापमान प्राप्ति पर बंद नहीं होते है जिस प्रकार इन्वेर्टर फ्रिज करते है|पुराना फ्रिज पुराना होता है इस लिए समस्याएं आना आम बात है|

कंप्रेसर ख़राब होने पर आपका लगभग 3000 से 4000 का खर्चा आ जाता है जो साल भर बिजली खपत से कही ज़्यादा अगर आप पावर बचाना चाहते तो आप इससे परहेज करें एक नया 5 स्टार फ्रिज इन्वेर्टर तकनीक वाला ख़रीदे ये पावर सेविंग के साथ मरम्मत लागत को भी शून्य कर देगा|


8)- फ्रिज अपनी ज़रूरत के हिसाब से ख़रीदे?


कुछ लोग फ्रिज खरीदने मे जल्दबाज़ी करते है ज़रूरत वा बजट से ऊपर जाकर एक गलत फ्रिज का चुनाव कर घर ले आते है ऐसा करना गलत है इस बात का ख्याल रखे इन बातो का देखे लेने से पहले --

• आपकी छोटी फॅमिली है तो एक सिंगल डोर फ्रिज ख़रीदे|

• अगर सदस्य 8 लोग है तो फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज लेना ठीक है|




9)- सर्दी मे फ्रिज बंद करें अथवा नहीं?



फ्रिज को सर्दी मे बंद नहीं करना चाहिए ये ख़राब हो सकता है गैस चॉक, कंप्रेसर खराबी आ सकती है हाँ आप बंद ना करें तापमान कम रखे कुछ लोग बिजली बचत सोचते है बंद करने को ऐसा सोचना गलत है बल्कि बंद करने से फ्रिज मे समस्या आती है कही ना कही ये साल के बिजली बिल से अधिक होती हैइसलिए फ्रिज को आप सुचारु रूप से चालू रखे|



10)- घर से बाहर जाने पर फ्रिज चालू रखे?


कुछ लोग सवाल करते है कि हम घर से बाहर जा रहे है कुछ दिन के लिए क्या हम फ्रिज बंद कर दे ठीक रहेगा? ख़राब तो नहीं होगा? इसका उत्तर है यदि आप 10 से 15 दिन छुट्टी पर जा रहे है तो फ्रिज ऑफ़ कर दे ये बिजली बचत के साथ आपकी सुरक्षा को भी निश्चित करती है|

वही दूसरी तरफ अगर आपके पास नया कन्वर्टेबल फ्रिज है तो आप इसको वेकेशन मोड पर सेट करें इससे फ्रिज खाली नहीं चलेंगे फ्रीज़र काम करेंगे जिससे बिजली बचत होंगी|


11)- फ्रिज को गर्म स्थान किचन से दूर रखे?



कीचन मे फ्रिज होना कोई नहीं बात नहीं है लोग पहले भी रखते थे आज भी रख रहे है क्या फ्रिज को कीचन मे रखने से नुक्सान हो सकता है? हम इसको अन्य स्थान पर क्यों नहीं रखते है आदि सवाल? फ्रिज को कीचन मे नहीं रखना चाहिए क्यूंकि फ्रिज मे लगी कंडन्सर कॉइल जाली काफ़ी गर्म होती है गैस का फ्लो होता है|

जिससे गैस तरल रूप मे बदलती है अगर फ्रिज खुले हवादार और हीट फ्री स्थान पर रखा होगा तो कंडन्सर कॉइल मे नेचुरल हवा अच्छी मिलेगी|जिससे ठंडक बेहतर आएगी|

किचन का तापमान ज़्यादा होता हम फ्रिज को बार बार खोलते है इससे जमीं बर्फ जल्दी पिघलेगी इसलिए फ्रिज को आप किसी अन्य हवादार स्थान पर इंस्टाल कराये ताकि फ्रिज ठंडा अच्छे से करें|


12)- फ्रिज को कमरे में में ना रखे?


कुछ लोग जानकारी या कम स्थान की उपलब्धता के कारण फ्रिज को कमरे में रख देते हैं इसके कारण कंडन्सर कॉइल से निकलने वाली गर्मी कमरे में घूमती रहती हैं पहला नुक्सान तो कूलिंग फ्रिज में कम होती हैं इसके अलावा कमरे में गर्मी भी बढ़ जाती हैं संभव हो तो आप फ्रिज को उचित हवादार स्थान पर रखे|

कमरे में रखने से बिजली खपत भी बढ़ जाती हैं जिससे बिजली बिल में बढ़ोतरी होने लगती हैं|

13)- फ्रिज को खाने पीने के सामानो से कम भरे?


कुछ लोग फ्रिज में आवश्यकता से ज़्यादा सामान रख देते ऐसा इसलिए होता हैं हमारा फ्रिज कम क्षमता का होता हैं परन्तु ज़रूरत एक बड़े फ्रिज की होती हैं आप एक सही निर्णय करके फ्रिज चुने|

ज़्यादा सामान रखने से हवा का प्रवाह अच्छे से नहीं हो पाता हैं जिस कारण से कुछ चीज़े तो ठंडी हो जाती हैं कुछ नहीं इसके उपाय में आप फ्रिज में सामान सही तरीके से रखे इससे आपको स्थान ज़्यादा मिल जायेगा|

आवशयक सामानो को फ्रिज में रखे ऐसा करके भी आप बिजली ज़्यादा सेव कर पाएंगे|


आइस क्यूब ट्रे - ख़रीदे 

14)- अच्छी इंसुलेशन वाले फ्रिज को ख़रीदे?


इंसुलेशन ठंडी वस्तुओ को लम्बे समय तक गर्मी के संपर्क में आने से रोकता हैं पफ इंसुलेशन जितना मोटा होता हैं उतना ही बेहतर रहता हैं आप ऐसे फ्रिज को ख़रीदे जिसमे इंसुलेशन अधिक मोटा हो कुछ फ्रिज आ रहे हैं जिसमे इंसुलेशन काफ़ी मोटी आ रही हैं|

इसलिए फ्रिज में इंसुलेशन अहम पार्ट हैं ख़रीदारी से पहले डीलर से जानकारी प्राप्त कर ले|

15)-फ्रिज दरवाजे की गैस्केट अच्छे से नहीं फिक्स नहीं हैं?


गैस्केट फ्रिज की लीक प्रूफ करने का काम करती जिसके कारण ठंडक रहती हैं फ्रिज पुराने होने पर गैस्केट लूज़ या अच्छे से चिपक नहीं पाती हैं इसके लिए आप गैस्केट को क्लीन करके दोबारा लगा दे ठीक हो जाएगी|या कभी फ्रिज गल या जंग के कारण डोर कुछ खाली स्थान बना देता हैं जहा से ठंडक रिसने लगती हैं इस कारण से बिल बढ़ने लगता हैं इस तरह गैस्केट को बदले या साफ करके लगाए|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन1)- क्या फ्रिज को सर्दी मे बंद करना चाहिए?

उत्तर - नहीं करना चाहिए इससे कंप्रेसर ख़राब व चोकिंग कि समस्या आ सकती है|


प्रशन2)- पावर बचत फ्रिज मे कैसे करें?

उत्तर - फ्रिज को एक सही तापमान पर चलाये,5 स्टार ख़रीदे,डिरोस्टिंग सही समय पर करें हर 7 दिन मे|


प्रशन3)- सबसे ज़्यादा पावर बचत कौन सा फ्रिज करता है?

उत्तर -- 5 स्टार इन्वेर्टर फ्रिज सबसे ज़्यादा करता है|


निष्कर्ष - 


उम्मीद है आपको इस लेख से कुछ फायदा हुआ होगा|मैंने इस आर्टिकल मे बताया फ्रिज में बिजली बचत कैसे करें बताया है फ्रिज हमेशा सही तापमान पर चलाये, रिपेयर कंप्रेसर फ्रिज मे बचाये, घर से बाहर जाने पर फ्रिज बंद कर दे,सर्दी मे तापमान कम रखे 2 नंबर पर इसके अलावा आपका बजट अच्छा है तो पुराने फ्रिज को निकाल दे इसके साथ नया 5 स्टार फ्रिज खरीद ले ये बिजली बचत खूब करेगा|अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करना प्रशन हो तो कमेंट करना मुझे अच्छा लगेगा|

                                                 













कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.