फ्रिज मे बर्फ जम जाये तो क्या करें?

 फ्रिज मे बर्फ जम जाये तो क्या करें?

 ----------------------------------------

ग्लोबल वार्मिंग आज पूरे विश्व मे तापमान को बढ़ा रहा है|ये कई प्रकार की गैसो के निकलने से ऐसा हो रहा है|रेफ्रीजिरेशन मे कुछ गैसो को बढ़ा रहे है|

तापमान के लगातार बढ़ने से हमें ठन्डे उपकरण की ज़्यादा ज़रूरत पडती है|यह उपकरण एसी, फ्रिज इस केटेगरी मे शामिल होते है|फ्रिज का काम खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बैक्टीरिया से बचाना होता है|

इसके अलावा फ्रिज का काम फ्रीज़र मे बर्फ ज़माने का भी होता है|फ्रिज मुख्य रूप से रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर काम करता है|फ्रिज  मे रेफ्रीजिरेन्ट का प्रयोग ठंडक पैदा करने का होता है|यह कंप्रेसर के साथ मिलकर गैस को पूरे सिस्टम मे पंहुचाता है|

फ्रिज मे दो कम्पार्टमेंट होते है एक फ्रीज़र कम्पार्टमेंट होता है जो सबसे ऊपर होता है जबकि फ़ूड आइटम के लिए नीचे वाला कम्पार्टमेंट इस्तेमाल होता है|फ्रीज़र छोटा होता है और रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट बड़ा होता है|फ्रिज मे तापमान को कण्ट्रोल करने के लिए थरमोस्टेट का प्रयोग किया जाता है|

फ्रिज मे पहले फ्रीऑन R-12 गैस का इस्तेमाल होता था लेकिन ओजोन ख़राब होने के कारण इसको बंद कर दिया गया|
आज फ्रिज मे कई नई गैस प्रयोग की जा रही है R-134a  और हाइड्रो कार्बन गैस का इस्तेमाल किया जाता|यह ओजोन का बचाते है|लेकिन ग्लोबल वार्मिंग मे बढ़ोतरी कर रहे है|यह गैस वातावरण के लिए अच्छी है|




हम जानते है फ्रिज ठंडक देने का काम करता है जब कभी अचानक से ये बंद हो जाता है तो काफ़ी समस्या होने लगती है|फ्रिज मे स्टोर सारा सामान ख़राब होने का डर सताता है|
कुछ फाल्ट ऐसे होते है जो लगते काफ़ी मुश्किल है लेकिन आप इनको खुद ठीक कर सकते है|आईये जानते है इनके बारे मे-


     Table of Content
    -----------------------------

1-फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमना

2-फ्रिज की डिफ़्रॉस्टिंग सही समय पर ना करने से पर

3-थरमोस्टेट के ख़राब होने पर

4-बर्फ को हटाने के गलत तरीके नुक्सान होगा

5-डिफ़्रॉस्टिंग का पानी कहा स्टोर या जाता है

6-डायरेक्ट कूल और फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में डिफ़्रॉस्टिंग तरीका

7-ज़्यादा बर्फ जमने से क्या क्या नुक्सान होते है

7.1-फ्रिज में कूलिंग की शिकायत आएगी

7.2पावर की खपत ज़्यादा होंगी

8-अधिक बर्फ किन कारणों से जमती है सिंगल या डबल फ्रिज में

9-अगर डिफ़्रॉस्टिंग बटन अंदर रह जाये तो क्या करें

10-बर्फ हटाने के क्या क्या नुक्सान हो सकते है

11-क्या डिफ़्रॉस्ट फ्रिज में बर्फ हटानी पडती है

12-FAQ

13-CONCLUSION 



फ्रिज मे ज़्यादा बर्फ जमना?

----------------------------------------

रेफ्रीजिरेटर  आज हर घर की ज़रूरत बन गया है हर तरह का इंसान फ्रिज इस्तेमाल कर रहा है जाहे अमीर हो या ग़रीब इंसान हो|
फ्रिज का काम बर्फ जमाना होता है फ्रीज़र मे लेकिन कई बार ये बर्फ ज़रूरत से ज़्यादा फ्रीज़र मे जम जाती है|हम लोग समझते है कोई फ्रिज मे दिक्कत आ गयी है|यह एक छोटी सी समस्या होती है|फ्रिज मे अगर मोटी परत वाली बर्फ जमने लगती है तो इसके कुछ मुख्य कारण होते है--------


फ्रिज में बर्फ को कैसे हटाए?


1)-फ्रिज की डीफ्रॉस्टिंग सही समय पर ना करने से पर-

--------------------------------------------------------------------

फ्रिज मे बर्फ फ्रीज़र कम्पार्टमेन्ट मे जमाई जाती हैयह फ्रीज़र एल्युमीनियम का बना होता है|फ्रीज़र फ्रिज मे दो प्रकार के यूज़ होते है डायरेक्ट कूल फ्रिज मे प्लेट और ट्यूब टाइप|फ्रॉस्ट फ्री मे ये फिन एंड ट्यूब टाइप यूज़ करा जाता है|

फ्रीज़र मे ज़्यादा बर्फ जमने से कूलिंग नीचे वाले हिस्सों मे नहीं पहुंचती है|एक मोटी परत फ्रीज़र मे बन जाती है|इस बर्फ को हटाने के लिए एक काम किया जाता है उसे डिफ्रॉस्टिंग मेथड कहते है|
थरमोस्टेट मे एक नोब डिफ़्रॉस्ट की होती है इसके प्रेस करने से यह अंदर चली जाती है जिससे कंप्रेसर ऑफ हो जाता है|जब बर्फ पिघल जाती है फ्रीज़र की तो यह नोब बाहर आ जाती है|


डिफ्रॉस्टिंग हर 3 या 7 दिन मे एक बार ज़रूर करें जिससे फ्रीज़र मे ज़्यादा मोटी बर्फ ना जमे|बर्फ की परत जमने से कूलिंग नीचे कम्पार्टमेन्ट मे नहीं जाती है जिससे खाने पीने का सामान ख़राब होने लगता है|
यह डिफ्रॉस्टिंग काफ़ी जरूरी होती है इसलिए समय पर करें|





2) > थरमोस्टेट के ख़राब होने पर-

 ----------------------------------------------


फ्रिज मे तापमान और बर्फ को एक जैसा ज़माने के लिए एक कण्ट्रोलिंग उपकरण प्रयोग करते है उसे थरमोस्टेट कहते है|
आप फ्रिज के तापमान को अपनी ज़रूरत के हिसाब से सेट कर सकते है जितनी कूलिंग करनी हो|एक डाटा के अनुसार ये सैटिंग करें -


फ्रिज में बर्फ को कैसे हटाए?



 1-3 नंबर  --------विंटर (सर्दियों मे)

 3-6 नंबर --------रैनी सीजन(बरसात मे)

6-9 नंबर --------समर(गर्मियों मे)

आप फ्रिज को इन सेटिंग्स पर कर सकते है जिससे कूलिंग अच्छी होंगी साथ मे पावर की बचत भी होगा|क्यूँकि कम नंबर पर अगर फ्रिज चलेगा तो कम पावर इस्तेमाल होंगी|

कई बार थरमोस्टेट के कांटेक्ट पॉइंट खराब हो जाते है जिसके कारण ये जल्दी ख़राब होता है क्यूँकि यहाँ नमी रहती है|
ये थरमोस्टेट मार्किट मे आपको 350/- तक आसानी से मिल जाता है ख़राब होने पर आप खरीद सकते है|


=====================================


  बर्फ को हटाने के गलत तरीके नुक्सान होगा?

 --------------------------------------------------------------

फ्रिज मे अगर ज़रूरत से ज़्यादा जम जाए तो आप परेशान ना हो|आज हम आपको कुछ चीज़े बतायेगे जिसे जान कर आप बर्फ को डिफ़्रॉस्ट करेंगे आईये जानते है --------

अक्सर मैंने कई बार देखा है लोग फ्रीज़र की जमीं बर्फ को निकालने के लिए चाकू या किसी नुकिली चीज़ का इस्तेमाल करते है|जिससे फ्रीज़र की लाइन मे लग जाने से सारी गैस निकल जाती है|ये फ्रिज ख़राब हो जाता है जिससे लम्बा खर्चा हो जाता है|
इसलिए आप बर्फ को हटाने के लिए केवल डिफ्रॉस्टिंग का प्रयोग करें|छोटा और आसान तरीका नुक्सान करवाता है|
इसलिए कहते है दुर्घटना से देर भली|डिफ्रॉस्टिंग देर से होती है लेकिन नुक्सान नहीं होता है|

इसलिए डिफ्रॉस्टिंग तरीका प्रयोग करें जिससे पैसे और समय बचे जो जरूरी चीज है जिंदगी के लिए|


======================================


वाटर स्प्रे बोतल - ख़रीदे 

डिफ्रॉस्टिंग का पानी कहा स्टोर होता है?

------------------------------------------------------

फ्रिज मे वर्फ पिघलने पर यह पानी कंप्रेसर के ऊपर लगे वाटर कैप मे स्टोर होने लगता है|

एक बात बताना चाहुँगा आपको यह पानी स्टोर होकर यही पर रहता है यहाँ से कंप्रेसर की हीट से ये पानी भाप बनकर उड़ जाता है जिससे गर्म कंप्रेसर को ठंडक मिल जाती है|
इसलिए इस पानी को तभी निकाले जब ये ज़्यादा भर जाए |


=====================================


डायरेक्ट कूल और फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे डिफ्रॉस्टिंग तरीका?

-------------------------------------------------------------------

डिफ्रॉस्टिंग एक किर्या है जिसमे जमीं बर्फ को हटाया जाता है फ्रीजर के ऊपर से क्यूँकि मोटी जमीं बर्फ के कारण ठंडक फ्रिज मे नहीं पहुँचती है|

डायरेक्ट कूल फ्रिज मे डिफ्रॉस्टिंग तरीका मैन्युअली या सरल होता है इसमें आपको खुद कुछ समय 3 दिन बाद करनी पडती है|इसमें फ्रीज़र प्लेट और ट्यूब टाइप लगाया जाता है|

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे डिफ्रॉस्टिंग आटोमेटिक की जाती है|इस फ्रिज मे टाइमर के द्वारा किया जाता है|ये आटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग हर 8 घंटे बाद की जाती है जिसमे कंप्रेसर ऑफ हो जाता है|इस जमीं बर्फ को फ्रीज़र के ऊपर से एक डिफ़्रॉस्ट हीटर बर्फ को हटाता है|यही आटोमेटिक सिस्टम हर समय चलता रहता है|एक बेहतर तरीके से|




ज़्यादा बर्फ जमने से क्या नुक्सान होते है?

--------------------------------------------------------

फ्रिज मे बर्फ जमना अच्छी बात है क्यूँकि फ्रिज का काम हीं बर्फ ज़माने का है|
कहते है ना कोई चीज ज़रूरत से ज़्यादा अच्छी नहीं होती है यही बात इस लागू होती है|बर्फ ज़्यादा जमने से फ्रिज मे रखा सामान निकालने मे काफ़ी मुश्किल आती है|चलिए आपको बताते है ज़्यादा बर्फ जमने से क्या नुक्सान हो सकते है आप हैरान रह जायेगे----------


1)-फ्रिज मे कूलिंग की शिकायत आएगी

--------------------------------------------------------

 1) >फ्रीज़र मे ज़्यादा बर्फ जमने के कारण फ्रिज के नीचे वाले कम्पार्टमेन्ट ठंडक भी नहीं पहुंच पाती है जिससे काफ़ी समय तक कूलिंग होती है|डिफ्रॉस्टिंग ज़रूर करें|


2) >पावर की खपत ज़्यादा होंगी

-----------------------------------------------


फ्रिज में अधिक बर्फ जमने के कारण एक इंसुलेशन लेयर बर्फ की जमने लगती है इससव कूलिंग फ्रिज ले नीचे वाले हिस्सों में नहीं आती है|

इसमें फ्रिज का कंप्रेसर लगातर चलता रहता है जिससे बिजली का बिल अधिक आता है|इसके अलावा आप फ्रिज को समय पर डिफ़्रॉस्ट करे तो पॉवर काफ़ी कम प्रयोग होंगी|जिससे बिजली का बिल कम आएगा|



अधिक बर्फ किन कारणों से जमती है सिंगल व डबल डोर फ्रिज मे?



अधिक बर्फ जमने के कारण कारण होते है परन्तु फ्रिज के प्रकार पर ये बदल जाते जैसे सिंगल डोर फ्रिज और डबल डोर|इन दोनों कि डिफ्रॉस्टिंग तरीके अलग होते है जैसे सिंगल डोर मे मैन्युअल होती है जिससे बर्फ को फ्रीज़र से हटाया जाता है दूसरी तरफ डबल डोर या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे ये आटोमेटिक हो जाती है इसमें आपको बार बार डिफ़्रॉस्ट करना नहीं पड़ता है एक निश्चित समय पर ये कार्य करती हर 8 घंटे पर टाइमर कार्य को पूरा करने का काम करता है|

अगर मैन्युअल है तो कई बार इसका तापमान कण्ट्रोल उपकरण मे समस्या आ जाती है जिससे बर्फ की एक मोटी चादर फ्रीज़र पर जम जाती है|


फ्रॉस्ट फ्री मे ये उपकरण से भी बर्फ अधिक जम जाती है डिफ़्रॉस्ट हीटर, डिफ़्रॉस्ट टाइमर और बाईमेटल थरमोस्टेट के कारण|अक्सर फ्रॉस्ट मे बर्फ ऊपर खूब आ रही है ग्राहक की शिकायत होती है की ऊपर ठंडक है परन्तु नीचे नहीं है इसके मुख्य कारणों मे बाईमेटल थरमोस्टेट की समस्या होती है ये (-) तापमान पर ऑन होता है और (+) पर ऑफ़ होता है कई बार पुराना होने पर इस डिवाइसई नमी आ जाती है जिससे इसकी वर्किंग मे बाधा पड़ जाती है ऐसे मे हीटर तक सप्लाई नहीं पहुंच पाती है ये आपको बाजार मे 150 कीमत मे मिल जायेगा|


इसके अलावा डिफ़्रॉस्ट टाइमर भी ख़राब हो जाता है इस टाइमर मे दो साइकिल कार्य करती है एक कूलिंग की होती है जो 8 घंटे कंप्रेसर को चलाकर कूलिंग क्रिया करती है और एक हीटिंग साइकिल 15 हीटिंग की होती है जिसमे एक हीटर इस जमीं 8 घंटे वाली बर्फ को पिघलाती है कई बार टाइमर हीट मोड मे नहीं आता है इसके अंदर समस्या आ गई होती है|
एसी दशा मे ये नया लगाया जाता है ये बाजार मे 260/- से 350 कीमत मे आराम से मिल जाता है|

अंत मे डिफ़्रॉस्ट हीटर आता है जो फ्रीज़र मे जमीं बर्फ को एक निश्चित अंतराल पर पिघलाता है हीटर फट जाता है या एलिमेंट के तार टूट जाते है इसको नया लगाना पड़ता है ये हीटर काच या एल्युमीनियम पाइप जैसा होता है इसकी कीमत 150 से 250 रूपए तक आती है|

अगर डिफ्रॉस्टिंग बटन अंदर रह जाए तो क्या करें?


सिंगल डोर फ्रिज में फ्रिज की बर्फ को हटाने के मैन्युअल डिफ्रॉस्टिंग विधि का प्रयोग किया जाता है जब हम नियमित समय पर जब डिफ़्रॉस्ट बटन को अंदर पुश करते है तो वे अंदर जाकर फ्रिज का तापमान बढ़ने पर बाहर नहीं आता है|

इसके कारण कंप्रेसर चालू नहीं होता ऐसी समस्या के लिए एक प्लायर से डिफ़्रॉस्ट बटन को बाहर की तरफ खींची अगर आ जाता है तो इसको फ्री करें अंदर बाहर करके|

अगर समस्या ठीक हो जाए अच्छा है अगर ठीक नहीं होता है आपको एक नया थरमोस्टेट लगाया होता है|


बर्फ हटाने के क्या क्या नुक्सान हो सकते है?


अधिक बफ कई बार हमारे फ्रिज को ख़राब भी कर देती है मै ऐसा किसी कारण से बोल रहा है? हम जान गए है की सिंगल डोर फ्रिज मै डिफ्रॉस्टिंग मैन्युअल हाथ से की जाती है बटन प्रेस करके|फ्रीज़र मे जब हम बर्फ का कटोरा निकालने के लिए जाते है|


तो ये फ्रीज़र से चिपक गया होता है हम जल्दबाज़ी मे इसको निकालने का प्रयास करते है किसी नुकिली वस्तु से इस जल्दबाज़ी के कारण ये वस्तु इसकी पाइपलाइन पर लग जाती है जिससे गैस का लीकेज होने लगता है कूलिंग समाप्त हो जाती ऐसा ना करें बर्फ को हटाने के लिए आप कुछ समय इंतज़ार बेहतर रहेगा|

क्या डिफ़्रॉस्ट फ्री फ्रिज में बर्फ हटानी पडती है?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में बर्फ हटाने की आवश्यकता नहीं होती है क्यूंकि इसमें डिफ़्रॉस्टिंग मेथड आटोमेटिक होता है वे bhi हर 8 घंटे के बाद इस प्रीक्रिया में हीटर बर्फ को हटाता है 15 मिनट ऑन रहकर|वही अगर इसका हीटर ख़राब हो जाये या बाईमेटल में समस्या ए जाये तो बर्फ फ्रीज़र में अधिक मात्रा में जमने लगती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


Q- फ्रिज में बर्फ को कैसे हटाए?

Ans- फ्रिज में मोटी बर्फ को हटाने के लिए आप डिफ्रॉस्टिंग सही समय पर करें हर 15 दिन के अंतराल में जिससे कूलिंग अच्छी रहे|


Q- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज बर्फ को कैसे हटाया जाता है?

Ans- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज बर्फ हटाने का काम एक आटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग की विधि से किया जाता है|

Q- फ्रिज में बिजली बचत कैसे करें?

Ans- फ्रिज में बिजली बचत के लिए आप समय समय पर डिफ़्रॉस्ट करके फ्रीज़र की बर्फ को हटाए|

Q- फ्रिज में ज़्यादा बर्फ फ्रीज़र में क्यों जमती है?

Ans-इसका तापमान कण्ट्रोल डिवाइस (थरमोस्टेट ख़राब हो गया है)

निष्कर्ष - Conclusion


इस लेख में आपको बताया फ्रीज़र की मोटी बर्फ को कैसे हटाते है सिंगल डोर फ्रिज मैन्युअल डिफ़्रॉस्ट विधि से बर्फ जमने पर हटाई जाती है जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज आटोमेटिक डिफ़्रॉस्ट विधि का प्रयोग किया जाता है|वैसे अगर आपका मैन्युअल विधि है तो आपको 15 दिन करना है इसके अलावा आप बर्फ को सही तरीके से निकाले|डिफ़्रॉस्ट करने से फ्रिज में कूलिंग अच्छी होती है और साथ में बिजली बचत भी होती है|अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


                                                    आपका.. मित्र 

           

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.