वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए|खरीदने से पहले इन बातो को जान लीजिये?

वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए? ख़रीदारी टिप्स?


वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए? अक्सर लोग ख़रीदारी से पहले चिंतित रहते है|एक तकनीकी चीज़ो के आ जाने से हमारा जीवन आसान और सुखद हो गया है|

ये हमारी ज़रूरत को पूरा करने में भी भूमिका निभा रही है बात करें तो होम अप्लायन्सेस की ये घर के लिए अति आवशयक हो गए है|आज के समय में घरेलू उपकरण में वैसे तो कई उपकरण आते है|लेकिन घर में जो ज़्यादा प्रयोग होते है फ्रिज, वाशिंग मशीन, और एसी है|


वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए?


ये उपकरण हमारे समय को बचाते है और एक आरामदायक जीवन हमें देने काम का काम करते है|वाशिंग मशीनेभी इनमे से एक है|घरों में ग्रहणी के लिए एक तोहफा है|

जो घर के सभी काम करने के बाद इतना थक जाती है कि वह कपडे भी नहीं धो पाती है|इन सब के लिए वाशिंग मशीने कपडे धो और सुखाती है|खासकर बरसात और सर्दियों में इसकी काफ़ी ज़रूरत पडती है|
जिस समय धूप ना निकले यह काफ़ी काम करती है|

आमतौरतौर पर वाशिंग मशीन तीन प्रकार की होती है|

1)-  > सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन

2)-  >फुल्ली आटोमेटिक (फ्रंट लोड )

3)-  >फुल्ली आटोमेटिस (टॉप लोड)


लेकिन लोग अपना बजट कम होने के कारण से सेमी आटोमेटिक मशीन ही खरीद लेते है|ये मशीन सरल  और मैन्युअली होती है|

साथ ही इस मशीन की कीमत भी फुल्ली आटोमेटिक से काफ़ी कम होती है|इस मशीन में दो भाग होते है एक वाश टब  और दूसरा ड्रायर होता है जबकि फुल्ली आटोमेटिक में एक ही है धोने सुखाने का काम दिया होता है|
फुल्ली आटोमेटिक अपने आप कपडे दो निकाल देती है|

इस आर्टिकल मे हम आपको वाशिंग मशीन लेने से पहले कुछ ऐसी चीज़े बतायेगे जिससे आपका पैसा और समय दोनों ही बचेगे|इन दोनों का मूल्य हमारे जीवन में काफ़ी होता है|



     Table of Content 
  --------------------------------

1-अपने बजट को ज़रूर देखे

2-वारंटी को ज़रूर देखे

3-कंपनी को प्रोफाइल ज़रूर देखे

4-सरल फंक्शन वाली मशीन ले

5-सही लोड (किलो की मशीन ले)

6-वाशिंग मशीन में पहिये होने चाहिए

7-वाशिंग मशीन पावर सेविंग हो

8-मरम्मत लागत कम हो

9-वाश मोटर पावर हो

10-सर्विस क्वालिटी कैसे पहचाने ठीक है

11-वाशिंग मशीन कम पानी लेती हो पाउडर भी

12-वाशिंग मशीन की बॉडी अच्छी क्वालिटी की हो

13-वाशिंग मशीन इन्वेर्टर तकनीक की ले या नॉन इन्वेर्टर की ले

14-वाशिंग मशीन में किलो का क्या मतलब होता है

15-सेमी आटोमेटिक ख़रीदे य फुल्ली आटोमेटिक मशीन

16-सेमी आटोमेटिक मशीन और फुल्ली आटोमेटिक कितने रूपए में मिलती है

17-वाशिंग मशीन कहा से ख़रीदे

18-ऑनलाइन तरीके से मशीन ख़रीदे

19-नुक्सान ऑनलाइन ख़रीदारी के

20-ऑफलाइन तरीके से ख़रीदारी

21-ऑफलाइन के नुक्सान

22-FAQ

23-CONCLUSION 



1)-अपने बजट को ज़रूर देखे -

--------------------------------------------

अगर आप कोई वाशिंग मशीन लेने की सोच रहे है तो आप बजट देखे की आप कितनी मॅहगी मशीन ले सकते है|ये एक जरूरी बात होती है|
अक्सर लोग जल्दबाज़ी में आवशयकता ना होने पर बजट से ज़्यादा की वाशिंग मशीन खरीद लाते है| इसको लेने के  की बाद सोचते है की मेरा बजट 10000/- का था में 15000/-का की ख़रीदारी कर ली|


वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए?


क्यूँकि आप जब भी मशीन खरीदने की सोचे तो अपनी आवश्यकता को समझ ले की मुझे कितने किलो की मशीन लुगा|अगर आपके घर में परिवार छोटे है 2या 3लोग है तो तो

 आप सेमी आटोमेटिक मशीन को ही खरीदना चाहिए  वो भी 6.5 किलो की अच्छी रहेगी|इससे बड़ी मशीन लेना पैसो की बर्बादी है और कुछ नहीं है|

खास बात इस मशीन की मशीन की ये मैन्युअली है चलाने में आसान है|इस मशीन की मरम्मत लागत कम आती है फुल्ली से काफ़ी कम|
अगर आपके पास पैसा है तो आप इतने ही किलो की मशीन फुल्ली ले सकते है है आपको काफ़ी आराम मिलेगा|



2)- वारंटी को ज़रूर देखे -

-----------------------------------

वारंटी एक बहुत है सही है किसी भी प्रोडक्ट की ख़रीदारी के बाद|
किसी भी उपकरण या मशीन को खरीदने से पहले उसकी वारंटी शर्तो को ज़रूर पड़ ले जिससे आपको पता रहे की प्रोडक्ट ख़राब होने पर आपको कब तक एक रूपए भी नहीं देने है|

वारंटी का मतलब होता है कंपनी के द्वारा दी गई सर्विस जब कभी मशीन ख़राब होती है तो काफ़ी काम आती है|
वैसे तो आमतौर ये 1 साल प्रोडक्ट की होती है और 5 साल वाश मोटर की मिलती है|इसलिए अपने बिल को बहुत संभाल कर रखे  क्यूँकि वारंटी बिल से ही चलती है|

अगर मशीन की मोटर ख़राब हो जाता है तो आपको बिल दिखाना पड़ेगा नहीं होगा तो आपके पैसे लग सकते है|
अगर हो सके तो इस वारंटी बिल को अपनी ईमेल पर सेव कर ले जिससे भविष्य में बिल की ज़रूरत पड़ने पर आप यही से आसानी से ले सके|

एक बात जो जरूरी है वो आपको बताना चाहुँगा -आप अपने मोबाइल नंबर को कंपनी में ज़रूर रजिस्टर करवा ले|इससे कंपनी के रिकॉर्ड में आपकी जानकारी पहुंच जाती है|

कुछ लोग ये जानते नहीं है कि कंपनी वारंटी की होती है ना कि डीलर की|डीलर सिर्फ आपको सिर्फ प्रोडक्ट बेचते है|ना की वारंटी देते है|साथ ही आप कंपनी का टोल फ्री नंबर अपने साथ रखे ख़राब होने पर आप इनको काल कर सके|
इस नंबर को आप अपने मोबाइल नंबर पर सेव करके रख ले|


LG 8 किलो वाशिंग मशीन- ख़रीदे 

3)-कंपनी की प्रोफाइल ज़रूर देखे -

-----------------------------------------------


अक्सर सेल के बाद आपको इस चीज का ख्याल रखन पड़ता है कंपनी की प्रोफाइल कैसे है सर्विस कैसी है|
प्रोफाइल मतलब की वो कंपनी कितनी पुरानी है, वे कौन कौन से अप्लायन्सेस बनाती है|
साथ ही वे अपने कस्टमर की सर्विस की सुविधा कैसी देती है क्यूँकि किसी भी कंपनी की साख उसकी सर्विस को बताती है वे कितनी अच्छी है|
कुछ जानी मानी कंपनी है जो अपने कस्टमर को बहुत समय पर देती है जिससे उनके कस्टमर खुश रहते है|वे 1 घंटे के अंदर सर्विस अपने कस्टमर की देने का काम करती है|
कंपनी की एक अच्छी बात और होनी चाहिए कि उसके स्पेयर पार्ट्स आसानी से मिल सके|

इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट को कितने रूपए में दे रही है और कंपनी के मुताबिक ये ज़रूर देख ले|आप सैमसंग, एल, वीडियोकॉन, वोल्टास की वाशिंग मशीन खरीद सकते है|इनकी सर्विस अच्छी है और क्वालिटी भी अच्छी है|लाबे समय तक ख़राब भी होती है|



4)-सरल फंक्शन वाली मशीन ले

---------------------------------------------

हम सब लोग हमेशा यही उम्मीद करते है कि हमारा कोई भी अप्पलायंस ख़राब ना जो ज़्यादातर यूज़ होता है|
एक बात बता दू अगर एक सरल मशीन खरीदेंगे  तो मरम्मत लागत कम आएगी साथ ही आपको चलाने में भी आसान रहेगी|
अगर आप आटोमेटिक मशीन लेते है आप को चलाने वा समझने में काफ़ी समय लगता  है यह मशीन अपने आप सभी कपड़ो को दो देती है बस आपको मशीन में कपडे डालने पड़ते है|
अगर आपकी फैमिली छोटी है और आप एक मशीन की तलाश में है आप सेमी आटोमेटिक मशीन ही ख़रीदे|अगर आपकी मशीन ख़राब भी होती है तो आप इसको अपने आप से चेक कर सकते है जबकि फुल्ली में काफ़ी मुश्किल होता है|


5)- सही लोड (किलो) की मशीन ले?


वाशिंग मशीन लेने में ये फैक्टर काफ़ी ज़रूरी होता है अक्सर लोग मशीन की खूबसूरती को देखकर इस कारण को भूल जाते है जो काफ़ी महत्वपूर्ण होती है ख़रीदारी के लिहाज से|वैसे मशीन नॉर्मली 6 किलो से शुरू होती है और ये 10 किलो या इससे ज़्यादा में मिलती है|

आपको सही किलो की मशीन लेनी चाहिए क्यूंकि अगर आपके परिवार में सदस्य 10 से ज़्यादा है तो आप कभीbhi गलती से 6 किलो की मशीन को ना ले इससे आपके पैसे व्यर्थ हो जायेगे इसलिए लोड ज़्यादा ले अगर आप ऑनलाइन मशीन ले रहे है तो जानकारी आपको मिल जाएगी कितने लोग में कितने किलो मशीन बेस्ट रहेगी|

कम लोड मशीन है और आपके कपडे ज़्यादा धुलने होंगे तो वाश  टब में आ नहीं आ पायेगे क्यूंकि इसका लीटर कम का हैइसलिए इस पॉइंट को याद रखे मशीन लेने से पहले|अक्सर लोग छोटी मशीन में कपडे ज़्यादा धोते है कभी कभी इस कारण से वाश मोटर ख़राब हो जाती है तो आपको ऐसा नहीं करना है|




6)- वाशिंग मशीन में पहिये होने चाहिए?


वाशिंग मशीन को आप घर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करते रहते है कभी कभी पहिये ना होने के कारण हम परेशान हो जाते थक जाते है इसको शिफ्ट करते करते|

यदि आप इन सब से छुटकारा पाना चाहते है तो आप अपनी वाशिंग मशीन में पहिये हो ये अवशय देख ले कुछ मशीन में व्हील कोस्टर टाइप आ रहे है जो मशीन को आसानी से मूव करने में मदद करते है|इसके आलावा पहिये मशीन की लुक और स्टाइल को कम कर देते है कंपनी ऐसे अरेंज कर रही है ताकि पहिये दिखे नहीं|

7)- वाशिंग मशीन पावर सेविंग हो?


आज बढ़ती बिजली की कीमतों के दौर में हम चाहते है मशीन बिजली की बचत करें तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आपके पास कई ऑप्शन आ गए है आप इनमे से चुन सकते हाँ कीमत कुछ बढ़ सकती है --

> 5 स्टार रेटिंग वाशिंग मशीन ये ऊर्जा की काफ़ी बचत करती है जिससे आप कपडे धोने के साथ बिल की टेंशन से भी दूर रहते है|

> आप इसके आलावा इन्वेर्टर टाइप वाशिंग मशीन ले सकते है ये लोड के अनुसार कार्य करती है जैसे हमारे इन्वेर्टर फ्रिज करते है|कपडे कम होने पर ये मोटर की गति को नार्मल स्पीड में घुमाती है लोड बढ़ने पर हैवी मोड़ आटोमेटिक अप्लाई हो जाता है पीसीबी की मदद से|


8)-मरम्मत लागत कम हो?



वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए?


वाशिंग मशीन हम वही चाहते है जिसकी मरम्मत लागत कम से कम हो तो आप लोकल ब्रांड की मशीन लेने से दूर रहे इसकी जगह आप ब्रांडेड मशीन ले सकते है काफ़ी बाजार में कंपनी है जो केवल वाशिग मशीन बनाने में आगे है IFB मशीन                LG,HAIER,SANSUNG, काफ़ी नामी ब्रांडेड है और सर्विस क्वालिटी भी अच्छी है|




9)- वाश मोटर पावर हो?


वाशिंग मशीन में कपडे तभी अच्छे से धूल सकते है जब वाश मोटर पावरफुल हो कुछ लोकल ब्रांड में मोटर एल्युमीनियम वाइंडिंग आ रही है जो कल समय अधिक अधिक लोड पड़ने पर कुछ समय में ख़राब हो जाती है|

इसके आलावा कुछ नामी कंपनी LG खुद की मोटर बनाती है जो कॉपर वाइंडिंग तो होती है साथ में पावर और लम्बे समय तक चलती है तो आप वाश मोटर की जानकारी प्राप्त अवशय करें ताकि बाद में आपको कोई समस्या ना आये|


10)- सर्विस क्वालिटी कैसे पहचाने ठीक है?


जब आप मशीन खरीद कर ले आते है तो उसके बाद कई महीने बाद उसमे खराबी आ जाती है तो उसको ठीक करवाने के चक्कर में हफ्ते बीत जाते है कोई कंपनी का मैकेनिक नहीं आता ठीक करने ऐसा क्यों होता है?


इसका कारण कंपनी की सर्विस पॉलिसी का ख़राब होना होता है वे अपने प्रोडक्ट को बेच देती है सर्विस बेहतर नहीं दे पाती है इसलिए आपको ये बात ध्यान रखनी है ख़रीदारी से पहले इन बातो को अपनाये|

• हमेशा सर्विस की आप दुकानदार या डीलर से ले सकते है जिन्होंने आपको मशीन बेचीं है|

• आप अपने जान पहचान वाले लोगो से पूछ लीजिये उनके पास कौन सी मशीन है वे आपको अच्छे से बता देंगे|

• आप ऑनलाइन भी जाकर कोरा जैसे क्वेश्चन आंसर प्लेटफार्म में इसके उत्तर पूछे सकते है किस मशीन की सर्विस अच्छी है वहाँ आपको हज़ारो जवाब मिल जायेगे जो आपकी सहायता करेंगे|

• मेरे विचार में वाशिंग मशीन में सर्विस क्वालिटी उसी की अच्छी होती है जिनके अथॉरिज्ड सर्विस सेंटर हर एरिया में होते है जैसे एल.जी., सैमसंग, काफ़ी बेहतर सर्विस देते है ग्राहक को  भी लेते है सर्विस के बाद ताकि सर्विस क्वालिटी को और बेहतर किया जा सके|

इसलिए सर्विस का विशेष ध्यान रखे कुछ ब्रांड अच्छे होते सर्विस नहीं उनका मोल कोई नहीं है सर्विस अच्छी है और प्रोडक्ट थोड़ा नार्मल क्वालिटी का है तो ठीक है चल जायेगा|



11)- वाशिंग मशीन कम पानी लेती हो पाउडर भी?


कुछ लोग वाशिंग मशीन को आज भी इस्तेमाल इसलिए भी नहीं करते है क्यूंकि ये पानी की खपत ज़्यादा करती है पाउडर भी कुछ घरों में पानी की अधिकांश कमी रहती है उनको दूर से पानी लाना होता है ऐसे में आपको एक एसी मशीन लेनी चाहिए जो पानी कम लेती हो कौन सी है?

• आपका बजट ठीक है तो आप फ्रंट लोड फुल्ली आटोमेटिक मशीन ख़रीदे ये सेमी आटोमेटिक मशीन की तुलना में काफ़ी कम पानी खर्च करती है इस मशीन में फुज़्ज़ी लॉजिक डिटेर्जेंट चैक करता है कि मशीन के पानी में अभी कपडे धूल सकते है अथवा नहीं तो आपके लिए ये मशीन बेस्ट है ifb, Lg, ब्रांड अच्छे होते है|


12)- वाशिंग मशीन कि बॉडी अच्छी क्वालिटी कि हो?


वाशिंग मशीन अधिकतर पानी के संपर्क में रहती है इस कारण से इसकी बॉडी ख़राब हो सकती है रस्ट के कारण पुराने समय में तीन कि बॉडी मे मशीने आती थी जो कई सालो चलने के बाद जंग के कारण ख़राब हो जाती थी बाकि मशीन में कोई कमी नहीं होती थी आज कम्पनिया इस समस्या को दूर किया है|

वे स्पेशल प्लास्टिक कि मशीने बना रही है जो रस्ट प्रूफ होने के साथ चूहें को भी मशीन को काटने कि ताकत रखती है कुछ सेमी आटोमेटिक मशीन 3 mm मोटाई दे रही है जिससे ये सुरक्षित रहे लम्बे समय तक कार्य भी करें|




वाशिंग मशीन इन्वेर्टर तकनीक की ले या नॉन इन्वेर्टर की ले?

आजकल हर उपकरण इन्वेर्टर तकनीक पर आ रहा है जिससे बिजली की बचत हो सके ये मशीन लोड के अनुसार कार्य करती है ये पीसीबी से कार्य करती है कई सेंसर इसके कार्य को आसानी से चलाते है|

वही नॉन इन्वेर्टर बिजली खपत ज़्यादा करते है चलिए आपको कौन सी मशीन लेनी चाहिए जानते है --

• इन्वेर्टर मशीन की मरम्मत लागत ज़्यादा होती है नार्मल की कम|

• इन्वेर्टर मशीन के स्पेयर पार्ट्स आसानी से नहीं मिलते है जबकि नार्मल के मिल जाते है|

• इन्वर्टर मशीन को आसानी से समझा नहीं जा सकता है कुशल मैकेनिक चाहिए इसकी मरम्मत ले लिए जबकि नॉन इन्वर्टर लोकल मैकेनिक भी ठीक कर सकता है|


वाशिंग मशीन में किलो का क्या मतलब होता है?


अक्सर लोग ये पूछते है ये वाशिंग मशीन को किलो में क्यों बोलते है आपको बताते है ये गीले कपड़ो का वजन होता है जो मशीन मशीन इसको धोती है या कह सकते है वेट क्लॉथ इसलिए आप ज़्यादा कपडे ना डाले मशीन की क्षमता से ऊपर नहीं तो मोटर ख़राब हो सकती है|


सेमी आटोमेटिक मशीन ख़रीदे या फुल्ली मशीन ले?

---------------------------------------------------------------

बाजार में कई तरह की मशीन मिलती है एक सेमी आटोमेटिक और फुल्ली आटोमेटिक मशीन मिलती है|
दोनों ही मशीन अच्छी होती है बस आपके इस्तेमाल के ऊपर है और आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है|ये चीज़े ही जरूरी है मशीन की ख़रीदारी के पहले|

अगर आपका बजट कम है और आप एक सस्ती और मैन्युअली मशीन लेना चाहते है तो आप सेमी आटोमेटिक मशीन खरीद सकते है|
यह 6 किलो से 10 किलो के बीच में आसानी से मिल जाती है|
इस मशीन में दो टब यूज़ होते है वाश टब और स्पिन टब होता है|
इसके अलावा आपका बजट अच्छा है तो और एक आटोमेटिक मशीन लेना चाहते है तो आप फुल्ली आटोमेटिक मशीन खरीद सकते है|ये मॅहगी ज़रूर है परन्तु आपको कपडेधो के सूखा के देती है|यही इस मशीन की फीचर होती है|


ये फुज़्ज़ी लॉजिक पर काम करती है जिसमे ये सेंसर से क्लीनिंग का पता लगा लेती है कि कपडे कितने धुले है कितने नहीं है|फुल्ली आटोमेटिक सेमी मशीन से कम पानी इस्तेमाल करती है|इसलिए भी इसका इस्तेमाल ज़्यादा होता है|


सेमी आटोमेटिक मशीन और फुल्ली आटोमेटिक  कितने रूपए में मिलती है-

-------------------------------------------------------------------


सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन सस्ती है ये आपको किलो में मिलती है जैसी 5.0 किलो.6.5 किलो और 8 किलो,10 किलो के बीच में मिलती है|

कीमत में ये 6000/-से शुरू होकर 12000/-तक मिल सकती है|ये अलग अलग मॉडल में कीमत अलग होती है|
अगर आप एक अच्छी मशीन ढूढ़ रहे है तो आप एल.जी., सैमसंग, या वीडियोकॉन ले सकते है|यह सभी कंपनी अच्छी है इनकी सर्विस भी अच्छी होती है|



फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन कीमत में काफ़ी महगे होती है|इसमें केवल आपको कपडे डालने पड़ते है धो के सूख के निकल जाते है अपने आप|

ये मशीन पानी  का खर्चा कम करती है|इसलिए जिसका बजट अच्छा होता है वो आटोमेटिक मशीन लेते है|क्यूँकि ये सेमी से काफ़ी मॅहगी होती है|
ये मशीन आपको 6.0 किलो से 10 किलो के बीच में मिल जाती है|इस मशीन की शुरुआत 10000/- से शुरू होती है और ये 25000 तक मिलती है|मॅहगी ज़्यादा है पर अच्छी है|

बाजार में कुछ कंपनी है जो आटोमेटिक मशीन में फेमस है जैसे एल.जी. कंपनी, बोश, सैमसंग जो अच्छे ब्रांड है|इनकी मशीन काफ़ी क्वालिटी वाली होती है और साथ ही इनकी सर्विस अच्छी होती है|
बोश एक अच्छी कंपनी है जो फुल्ली आटोमेटिक मशीन बनाती है|फुल्ली आटोमेटिक फ्रंट लोड मशीन और टॉप लोड फुल्ली आटोमेटिक मशीन मशीन इस केटेगरी में शामिल है|


इन्हे भी पढ़े-क्यों लोग इलेक्ट्रिक नहीं ले रहे है 

वाशिंग मशीन कहा से ख़रीदे?

-----------------------------------------

किसी भी सामान को खरीदना काफ़ी मुश्किल काम होता है|कई लोग इस बात को लेकर परेशान रहते है की कहा से मशीन ले जहा सस्ती और अच्छी मशीन मिले-
आज मै आपको बताऊंगा की मशीन को कहा से ख़रीदे और सस्ती मशीन-

1)-ऑनलाइन तरीके से मशीन ख़रीदे-

2)-ऑफ लाइन तरीके से मशीन ख़रीदे -

मशीन खरीदने के ये दो तरीके होते है जिन्हे लोग अक्सर इस्तेमाल करते है सब के अपने फायदे और नुक्सान होते-

1)-ऑनलाइन तरीके से मशीन ख़रीदे

-------------------------------------------

ऑनलाइन ख़रीदारी के अपने फायदे होते है लेकिन आज मै आपको इसके कुछ पॉइंट बताऊंगा जो आपके काम आएंगे|

1)-ऑनलाइन ख़रीदारी से आपको सामान काफ़ी सस्ते दामों मै मिल जाता है|अगर आप ऑनलाइन लेना चाहते हो तो आपको कई अच्छे ऑफर मिल जाते है जो आपको ऑफलाइन पर नहीं मिल पाते है|

वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए?


अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो इसके द्वारा आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है|इसके द्वारा आपके पैसो की काफ़ी बचत होंगी है|

2)-ऑनलाइन मै आपको कई रंगों मै मिल जाते है जो आपको ऑफलाइन नहीं मिल पाता है|इसके साथ आप मशीन की टेक्निकल स्पेशफिकेशन भी देख सकते है


3)-ऑनलाइन ख़रीदारी से आपको कैश देने की ज़रूरत नहीं पडती है इसके अलावा ऑफलाइन में ये संभव नहीं होता है|
ये सबसे बडा फायदा होता है ऑनलाइन का|



नुक्सान ऑनलाइन ख़रीदारी का-

---------------------------------------------

ऑनलाइन ख़रीदारी के अपने फायदे कुछ होते है लेकिन नुक्सान भी होते है जिनके बारे में हम आपको बता दे-

1)-ऑनलाइन कुछ लोगो के लिए मुश्किल होता है जो ऑनलाइन लेन देन नहीं कर सकते है|आज भी गावों में ऑनलाइन से ज़्यादा ऑफलाइन का इस्तेमाल किया जाता है|
कुछ लोगो में अभी भी धारणा है कि इसमें काफ़ी समस्या दिक्कत है जो नेट बैंकिंग नहीं चला सकते|


2)-कई चीज़ो को हम देख नहीं सकते जिससे हमें अंदाजा नहीं हो पाता है कि वे घर आसानी से रख जाएगी या नहीं|



2)-ऑफलाइन तरीके से ख़रीदारी?

-----------------------------------------------

अगर आप मशीन खरीदना चाहते है तो ये सिंपल, सरल तरीका होता है|ऑफलाइन के अपने फायदे होते आज हम आपको बतायेगे-


1)-अगर आप कोई सामान लेना चाहते है तो ऑफलाइन एक सरल तरीका है जिसे लोग अक्सर इस्तेमाल करते है|यह काफी पुराना और बेजोड़ तरीका है|


2)-ऑफलाइन ख़रीदारी शॉप पर की जाती है|ये सेफ और सुरक्षा के हिसाब से काफ़ी अच्छी होती है,|इसमें सुरक्षा होती है|


ऑफलाइन के नुक्सान-

-------------------------------


1)-इसमें आपको कोई ऑफर नहीं मिलता है|जबकि ऑनलाइन में आपको ऑफर मिल जाता है|


FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


Q- सबसे अच्छी वाशिंग मशीन कौन सी है?

Ans-एल.जी. सैमसंग, अच्छी होती है और इनकी सर्विस गुणवत्ता भी अन्य से अच्छी है|


Q- वाशिंग मशीन में Rpm क्या होता है?

Ans-ये स्पिन मोटर की गति होती है जो एक मिनट में कितनी बार घूमती है अगर गति ज़्यादा है तो इसमें कपडे जल्दी सूखेगे कम है तो देर में सूखेगे|1400 Rpm बेस्ट होते है|


Q-सबसे सस्ती मशीन कौन सी होती है?

                          

Ans-सेमी आटोमेटिक सस्ती होती है 6 किलो की इससे कम वाली अच्छी नहीं रहती है लोड की समस्या आ सकती है|

निष्कर्ष - Conclusion


इस लेख में आपको बताया वाशिंग मशीन कौन सी लेनी चाहिए? जब भी ले अपना बजट देख ले, क्षमता कितनी है, मरम्मत लागत किसकी कम होती है, पानी कौन मशीन कम लेती सर्विस आदि की जानकारी प्राप्त करके ही एक मशीन ले|अगर आपका प्रशन हो तो कमेंट करें और आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करें ताकि और लोगो तक ये जानकारी पहुंच जाए|

                                               आपका... मित्र 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.