एसी ख़राब कैसे होता है?

एसी ख़राब कैसे होता है?

 ---------------------------------------------

घरेलू उपकरणों और कमर्शियल उपकरणों मे एसी का अपना योगदान होता है|

गर्मी निरन्तर बढ़ रही है बढ़ते तापमान ने इसकी आवश्यकता को बढ़ा दिया है|एसी का काम किसी कमरे को ठंडा करना होता है|एसी एक निश्चित तापमान को बनाये रखने का काम करता है|


एसी ख़राब होने के मुख्य कारण?


अगर बाहर गर्मी पड़ रही है तो एसी रूम मे शिमला का अहसास देने का काम करता है|एसी का ठंडा करना सुकून देता है|एसी का प्रयोग स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलेज और कई जगह पर आज इस्तेमाल हो रहा है|


एसी रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर काम करता है|ये सिद्धांत छोटी और बड़ी मशीनो दोनों पर काम करता है लेकिन बस मशीन का आकार बढ़ जाता है और कुछ नहीं|एसी रूम के तापमान को कण्ट्रोल करता है|


एसी मे कई तरह की समस्याये आती है एसी ख़राब कैसे होता है इसमें मुख्य रूप से कूलिंग की दिक्कत आती है|कूलिंग ना आने पर लीकेज होने का अंदाजा लगाया जाता है|एसी का ठीक काम करना सुकून देता है चलिए आईये आपको बताते एसी मे कुछ मुख्य दिक्कते आती है|


 Table of Content
-----------------------------

1-कूलिंग ना करना

2-गैस लीकेज करना

3-एसी का कंप्रेसर ख़राब होना

4-ड्रेन लीकेज की समस्या

5-कूलिंग कम आना

6-विंडो एसी मे आवाज़ या शोर होना

7-स्प्लिट एसी के अंदर से पानी आना

8-एसी मे पीसीबी समस्या आना

9-एसी मे लीकेज कार्य

10-स्प्लिट एसी की आउटडोर यूनिट नहीं चलता

11-एसी मे कूलिंग अधिक होना

12-एसी थोड़ी देर चलता है बंद होता है

13-स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट मे आवाज़ ए रही है कट कट की समस्या है

14-एसी की गैस बार बार लीकेज हो रही है

15-FAQ

16-CONCLUSION 


1)-कूलिंग ना करना

-----------------------------

एसी एक आराम और ठंडक देने वाली मशीन होती है|एसी ठंडक देने के साथ रूम का तापमान कण्ट्रोल करता है|


कई बार एसी मे कूलिंग ना करने की दिक्कत आती है|यह कूलिंग गैस लीकेज के कारण हो सकती है|ये एक कॉमन समस्या होती है एसी के अंदर जो हमें देखने को मिलती है|
कूलिंग का पता लगाने के लिए हम टेम्परेचर मीटर का प्रयोग करते है अगर ग्रिल तापमान 10°C है तो सही कूलिंग कर रहा है अगर इससे बढ़ा हुआ मिलता है तो कूलिंग भी  आ रही है|



2)-गैस लीकेज होना

------------------------------

अक्सर एसी मे कूलिंग ना आये तो हम समझ जाते है कही कही ना गैस लीकेज हो रही है|


एसी मे लीकेज कई कारणों से होती है|एसी मे अगर सही समय पर सर्विस नहीं होती है प्रेशर बढ़ने से लीकेज की अधिक सम्भावना अधिक होती है|एसी के पुराने होने से पाइप लाइन कमजोर हो जाती है क्यूँकि एसी के पाइप कॉपर के होते है|ये जॉइंट से लीकेज की समस्या आने लगती है|


इसके आलावा स्प्लिट एसी मे गैस लीकेज इसके फ्लैयर नट से ज़्यादा होती है|अगर लीकेज कही ना मिलेगी तो यहाँ पर ज़रूर मिलेगी|लीकेज होना आम बात है होती इसके लिए आप साल मे दो बार सर्विस ज़रूर करवाये |सर्विस कराने से इसकी कूलिंग और लीकेज की दिक्कत काफ़ी कम हो जाएगी|




3)>एसी का कंप्रेसर ख़राब होना?

-----------------------------------------------

एसी मे कंप्रेसर काफी जरूरी होता है यह गैस को सभी भागो मे पंहुचाता है|कंप्रेसर को रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का दिल कहा जाता है|अगर यह ख़राब हो जाता है तो पूरा सिस्टम काम नहीं करता है|कंप्रेसर रीड की हड्डी होता है|


कंप्रेसर ख़राब जो होता है वो सही वोल्टेज ना आने के कारण होता है|इसलिए सही वोल्टेज लाने के लिए एसी मे आप वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग ज़रूर करें क्यूँकि इसके ख़राब होने पर काफ़ी ज़्यादा खर्चा आता है|


4)-ड्रेन लीकेज समस्या?

-----------------------------------

एसी का काम ठंडक देना होता है इस ठंडक से एसी पानी काफ़ी मात्रा मे निकालता है|


यह पानी एक ड्रेन की मदद से एसी की ड्रेन से निकल जाता है|
कई बार यह ड्रेन चोक हो जाता है जिसके कारण पानी बाहर नहीं निकल पाता है|आप इसके लिए सर्विस एसी जे ज़रूर करवाये|अक्सर डस्ट जमने के कारण ड्रेन ब्लॉक हो जाता है|
इसलिए इस समस्या से बचने के आप समय पर सर्विस ज़रूर कराये|





5)-कूलिंग कम आना

------------------------------

एसी मे कूलिंग कम आने लगती है जिसके कारण हमको आराम नहीं मिल पाता है ऐसा क्यों होता है क्या कारण होते है|


अक्सर एसी मे बहुत छोटी लीकेज है जिसके कारण धीरे धीरे गैस निकलने लगती है|अगर आपको यह दिक्कत आये तो आप एसी मे गैस टॉपअप ना कराये|एसी मे लीकेज चेक करवाये जिससे ये मालूम हो सके की लीकेज कहा पर है|
यह कूलिंग एसी के पुराने होने पर ज़्यादा आती है|



6)-विंडो एसी मे से आवाज़ शोर होना

----------------------------------------------------

एसी का काम ठंडक देना होता है कई बार किसी कारण से एसी के अंदर शोर होने लगता है|




एसी मे अगर आवाज़ आ रही है तो ये फैन मोटर की होती है इसके बेयरिंग कई बार ख़राब हो जाते है जिसकी वजह से एसी मे आवाज़ शोर लगता है|इसके अलावा एसी मे कंप्रेसर के अंदर से आवाज़ आती है इसके मैकेनिकल पार्ट्स भी पुराने होने के कारण आवाज़ करते है|इसके आने पर कंप्रेसर को ही बदलना पड़ता है|


7)-स्प्लिट एसी के अंदर से पानी आना

----------------------------------------------------

स्प्लिट एसी का प्रयोग घरेलू कार्यों घरों मे होता है रूम को ठंडा करने के लिए|


अक्सर स्प्लिट एसी के इंडोर यूनिट से पानी कमरे के अंदर गिरता है|ये कई बार बड़ा नुक्सान कर देता है|एसी का पानी आना के पीछे ड्रेन ब्लॉक हो गया है और साथ ही एसी की एवर्पोरेटर कॉइल काफ़ी गंदी होने पर पर अंदर गिरता है|


अगर कभी दिक्कत मे ये समस्या आये तो आप ड्रेन देख लें पीछे पानी निकल रहा है या नहीं और कॉइल को देखे की गंदी तो भी है ज़्यादा अगर है तो क्लीन करें |


8-)- एसी में पीसीबी की समस्या आना?


जब से तकनीक क्षेत्र में विकास हो रहा है तो एसी में भी काफ़ी ज़्यादा देखने को मिल रहा है इन्वेर्टर तकनीक एसी हो या फिर कन्वर्टेबल एसी ड्यूल इन्वेर्टर तकनीक आदि कई सारी कंपनी आये दिन अपनी नयी टेक्नोलॉजी एसी में ला रही है|

आज हर एक एसी में पीसीबी सिस्टम अ रहा है इसके कारण किसी भी समस्या के लिए आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं होती है आपको डिस्प्ले पीसीबी पर एरर कोड शो हो जाते है एसी में सभी प्रॉब्लम का हल म जाता है|पीसीबी ख़राब होने पर कभी कभी आसानी से नहीं मिलती है जो काफ़ी मुश्किल हो जाता है|

आप आपने एसी में amc करवाये जिससे आउटऑफ वारंटी में ना अधिक पैसे देने पड़ेगे और भागना भी नहीं पड़ेगा ये amc एक फिक्स समय 1 साल की होती है एक निश्चित अमाउंट में कंपनी आपको सर्विस देती है|



9)- एसी में सर्विस कार्य?


जब एसी नया होता है तो आपको सर्विस कंपनी देती है वही आउटऑफ वारंटी हो जाने पर एसी की सर्विस में हम कई बार लापरवाह हो जाते है सर्विस निश्चित समय पर नहीं करवाते|

इस कारण से एसी में लीकेज की सम्भावना बढ़ जाती है कंडसर कॉइल और एवार्पोरेटर में धूल मिट्टी इतनी जम जाती है जिसके कारण हवा का प्रवाह रुक जाता है फलस्वरुप कूलिंग भी कमरे में कम आती है साथ बिजली खपत भी बढ़ जाती है|

 एसी को काफ़ी मेहनत करनी पडती है इसलिए इतनी सारी समस्याओं से यदि आपको अपने एसी को बचाना है तो साल में एक बार सर्विस सीजन के शुरुआत में करवा ले जिससे पूरे गर्मी एसी बिना रुके आपको बेहतर ठंडक दे सके|


10)- स्प्लिट एसी की आउटडोर यूनिट नहीं चलना?


स्प्लिट एसी आजकल काफ़ी प्रचलन में अ गया है लोग विंडो एसी की अपेक्षा इसको ज़्यादा ले रहे है ये शोर कम करता है और कूलिंग भी अच्छी होती है|

क्यूंकि स्प्लिट एसी दो संयुक्त का एक रूप है इंडोर और आउटडोर यूनिट दोनों कार्य करेंगे तभी कूलिंग साइकिल पूरी होती कई बार इसके आउटडोर यूनिट में समस्या अ जाती है इसके कारण में जिम्मेदार फैन मोटर, कंप्रेसर, पीसीबी आदि होते है अक्सर आउटडोर ना चलने का कारण कबूतर भी घोंसला बना लेते है जिसके कारण ये चलता नहीं है ये इंडोर यूनिट से आउटपुट वोल्टेज नहीं आती है तो ये कारण हो सकते है|


11)- एसी में कूलिंग अधिक होना?


इसके कारण में कभी कभी मैन्युअल सैटिंग भी जिम्मेदार होती है इसलिए अपने रिमोट में आप तापमान देखिये कितना सेट किया गया हैयदि 28 है तो उसको 22 डिग्री ज़रूरत के हिसाब से रखे|और इसके अलावा थरमोस्टेट सेंसर भी ख़राब हो सकता है जिसके कारण कंप्रेसर ट्रिप नहीं हो रहा है तापमान आने पर तो इस कारण से भी कूलिंग अधिक हो सकती है|


12)- एसी थोड़ी दे चलता है बंद होता है?


एसी में ये समस्या वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण भी आती है इसलिए वोल्टेज को चैक करें और इसके स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को भी मल्टीमीटर की सहायता से चैक करें|

यदि वोल्टेज आएगी तो कंप्रेसर गर्म होकर बार बार ट्रिप करेगा कई बार ध्यान ना देने इसके कंप्रेसर वाइंडिंग के कारण कंप्रेसर भी ख़राब हो जाता है अगर ऐसा लगे तो तुरंत बंद कर दे|


13)- स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट में आवाज़ आ रही ह कट कट का समस्या हो सकती है? जान कर चौक जागेंगे?



अगर आपके एसी में कट कट जैसी आवाज़ आ रही है तो आपको चिंता करने के साथ एसी को तुरंत ही बंद कर देना चाहिए जिससे समस्या वही रहे बढ़े नहीं|

इस समसया के कारण में कई सारे बिंदु आते है हम मुख्य मुख्य बातो को जानेगे जो इसके संभावित कारणों में शामिल है --


• अगर कट कट की आवाज़ आती है और लगातार आ रही तो इंडोर यूनिट का ब्लॉवर फैन का बैलेंस बिगड़ गया है कभी कभी इंडोर मोटर जहा फिक्स होती है वहाँ रबर लगायी जाती ये कटने के कारण आवाज़ आ सकती है इसमें आपको एसी मैकेनिक को सूचित करना है|

• एसी में गैस कम होने के कारण के कारण भी कट कट की आवाज़ आती है इस समस्या में इंडोर यूनिट की पूरी कॉइल में बर्फ की परत जमने लगती है जिससे ब्लॉवर चलता है खींचता है कुछ बर्फ का टुकड़ा इस पर टकरा जाता है ब्लॉवर तो कट कट की आवाज आती है|इस समस्या के निवारण में आपको गैस लीक हो ढूढ़ना है पुन: चार्जिंग का कार्य करें|

• ये कारण काफ़ी अजीब सा लगेगा लेकिन इसके पीछे आवाज़ काफ़ी ज़्यादा आती है ये उन स्थानों पर आती है जहा पर खेत या फार्म हाउस आते है कुछ कीड़े मकोड़े या साप इसके इंडोर यूनिट में चला जाता के जब एसी चलता है तो आवाज़ अधिक आती है अगर आपको समस्या आये तो तुरंत एसी को बंद कर दे और एसी मैकेनिक को सूचित करे|



14)- एसी की गैस बार लीकेज हो रही है?


अगर आपके एसी में बार बार गैस लीकेज की समस्या आ रही है तो आपको काफ़ी सावधानी से एसी में कार्य गैस का करवाना है|बार बार गैस लीकेज होने पर आप एसी में टॉपअप ना करवाये इससे आपका नुक्सान होगा क्यूंकि एक समय के बाद फिर से लीक हो जाएगी|

इस समस्या के लिए परमानेंट समाधान के लिए आपको एसी में छोटी लीकेज हो ढूढ़ना होगा आप कॉइल को बाहर निकालकर  वाटर टैंक में कॉइल को डीप करके देख ले और लीकेज मिलने पर फिर दोबारा से कॉइल में प्रेशर 48 घंटे होल्ड N2 डालकर रखे लीक ना होने पर फिक्स करें|



FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


Q-एसी में कूलिंग ना आने के कारण?

Ans- गैस लीकेज, कंप्रेसर चालू ना होना, पीसीबी ख़राब होना, गैस चॉक होना, इंस्टालेशन में पाइपलाइन की दूरी अधिक होना आदि कारण हो सकते है कूलिंग कम आने के|

Q-एसी की सर्विस कितने दिन में करवानी चाहिए?
Ans-एसी में सर्विस आप साल में शुरू में करवा ले एसी चालू करने से पहले कुछ स्थानों में अधिक धूल मिट्टी होती है आप दो बार सर्विस करवाये एक बार शुरू में और 4 महीने के बाद इससे आपका एसी बेहतर कार्य करेगा|

Q-एसी में कौन सी गैस पडती है?

Ans-R-32, R410A, R407C आदि मुख्य गैस है ये ओजोन परत और वातावरण के लिए अच्छी है|


Q-एसी का आउटडोर यूनिट ना चलने का कारण क्या है?

Ans-स्प्लिट एसी में आउटडोर यूनिट में कूलिंग करवाने के सभी पार्ट्स होतें है जैस कंप्रेसर मुख्य होता है, फैन मोटर, कंडसर कॉइल आदि होते है|

इसके अलावा इसमें लगा फैन बर्ड के तिनको के कारण भी रुक जाता है वे घोंसला बना लेते है जिससे फैन चलने घूमता नहीं है|

Q-स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट आउटडोर यूनिट के बीच की दूरी जिससे कूलिंग में समस्या ना आये?

Ans-इनके बीच की दूरी इंडोर और आउटडोर की 5 मीटर होनी चाहिए यदि पाइपलाइन 15 मीटर कर देते है तो गैस का मार्ग लम्बा हो जायेगा कंप्रेसर को गैस भेजनें में समय लगेगा आवशयक हो दूरी काम से काम हो कंप्रेसर भी गर्म होने की समस्या आती है|


निष्कर्ष -Conclusion


इस लेख में आपको बताया एसी ख़राब कैसे होता है इसमें मुख्य रूप से गैस लीकेज, कंप्रेसर, और पीसीबी, वोल्टेज ठीक ना आना हो सकती है अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करके ज़रूर बताए और पसंद आये तो शेयर करना|

                                        
                                                  आपका.. मित्र 


                  


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.