250 लीटर का फ्रिज कहा से ख़रीदे? किस डीलर से लें और वारंटी कैसे देखे?
250 लीटर का फ्रिज कहा से ख़रीदे?
गर्मीया आते आते हम फ्रिज की ज़रूरत को महसूस करने लगते है लेकिन फ्रिज कौन सा ख़रीदे सोच मै पड़ जाते है हमारे सामने कई प्रकार के फ्रिज होते है ये सभी अच्छे होते है|जैसे सिंगल डोर फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज, या इससे बड़े फ्रिज होते है|
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि आपको अपने बजट के हिसाब से फ्रिज को लेना चाहिए साथ ही ज़रूरत के हिसाब से फॅमिली छोटी है तो सिंगल डोर फ्रिज अच्छा है बड़ी फॅमिली है तो आप फ्रॉस्ट फ्री भी ले सकते है|
आज हम आपको एक फ्रिज 250 लीटर के बारे में जानकारी देने जा रहे है ये सिंगल का भी हो सकता है या फ्रॉस्ट फ्री, कौन सा बेहतर रहेगा बतायेगे, इसकी वारंटी और कौन कंपनी अच्छी है आदि कुछ ज़रूरी बाते जिससे आपको फ्रिज खरीदने मे सहायता मिलेगी चलिए आर्टिकल शुरू करते है|
Table of Content
------------------------------
1-कौन सा फ्रिज ख़रीदे कहा से ले
2-फ्रिज की ख़रीदारी कहा से करें
3-ऑफलाइन तरीका ख़रीदारी का
4-ऑफलाइन के फायदे
5-ऑफलाइन के नुक्सान
6-ऑनलाइन के फायदे
7-ऑनलाइन के नुक्सान
8-अगर आप 250 लीटर का फ्रिज रहे है तो ऑनलाइन ले या ऑफलाइन
9-डीलर जो मुख्य रूप से ज़्यादा सेल करते है उनके नाम
10-इन्वेर्टर फ्रिज के फायदे
11-वारंटी फ्रिज की कैसे चेक करें
12-गोदरेज का डबल डोर फ्रिज कितने का है
13-FAQ
14-CONCLUSION
कौन सा फ्रिज ख़रीदे कहा से लें
-----------------------------------------------
अक्सर लोग परेशान रहते है कि फ्रिज कौन सी कंपनी का लें और किस जगह से लें|वे काफ़ी परेशान हो जाते है यह सोचकर तो आप परेशान ना होये बस इस लेख को पढ़िए|
यह समस्या काफ़ी कठिन है नामुमकिन नहीं है मै आज आपको आसान तरीके से इस समस्या का हल बताऊंगा आईये जानते है
बाजार मै कई प्रकार के फ्रिज की कम्पनिया मौजूद है यह सभी अच्छी है सबके अपने फीचर है|
फ्रिज खरीदने से पहले आपको अपनी ज़रूरत बजट को देखा ये काफ़ी जरूरी बात होती है|आपके घर मै कितने लोग है अगर 4 लोग है तो आप डायरेक्ट कूल फ्रिज लें सकते है यह कीमत मै सस्ता और सरल होता है|
अगर आपके परिवार मै लोग ज़्यादा है तो आप फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज लें सकते है|
आज कल बाजार में स्टार रेटिंग फ्रिज का बोलबाला है क्यूँकि यह पॉवर सेविंग्स ज़्यादा करता है नार्मल फ्रिज से आप इनको लें सकते है|
कंपनी वही चुने जिसकी सर्विस अच्छी हो आप फ्रिज लेने से पहले डीलर से पूछ सकते है|ख़रीदारी के बाद सर्विस काफ़ी महत्वपूर्ण होती है|
हमेशा फ्रिज को लेते समय अपने बजट को ख्याल में रखे क्यूँकि ये जरूरी फैक्टर होता है|इसके बाद उसकी सर्विस होती है जरूरी क्यूँकि फ्रिज ख़राब होने पर सर्विस अच्छी नहीं है तो आप परेशान सकते है|
इसलिए वही चुनाव करें जो आपको बताए है यह मेरा अनुभव है|
फ्रिज की ख़रीदारी कहा से करें
फ्रिज एक घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में आता है|हम सब इसकी टेक्निकल बातो को ज़्यादा नहीं समझ सकते है क्योंकी यह काफ़ी मुश्किल काम है|
फ्रिज का काम ठंडक देना होता है|अक्सर लोग ये कहते है कि फ्रिज कही से भी लें सकते है कोई फर्क नहीं पड़ता है|लेकिन आज मै आपको कुछ ऐसी बाते बताऊंगा जिससे आपको काफ़ी फायदा होगा|
ख़रीदारी किसी भी चीज की करें बुद्धिमानी से करें क्यूँकि बुद्धिहीनता से किया गया काम नुक्सान देता है आप बुद्धिमान है आईये जानते है क्या बाते याद रखे ख़रीदारी से पहले-
1)- फ्रिज की ख़रीदारी से पहले हम शॉप पर जाते है वहा डीलर हमें कई प्रकार के फ्रिज दिखाता है|जिससे हम अपनी ज़रूरत के मुताबिक फ्रिज लेते है|
हम जानते है कोरोना काल के बाद पूरा बाजार डिजिटल होता जा रहा है सारी चीज़े ऑनलाइन मिल रही है|कोरोना काल के बाद ऑनलाइन ख़रीदारी तेजी से बड़ी है|
आज हर आदमी खरीदारी केवल कैशलेस करता चाहता है इसका कारण घर बैठे सामान मिल जाता है चाहे वो फ्रिज हो या खाने पीने का सामान, मेडिसिन हो या कोई और सामान सब ऑनलाइन मिलता है|
आज हम आपको बतायेगे की ऑनलाइन और ऑफलाइन ख़रीदारी के बारे में यह आर्टिकल लम्बा हो सकता है आप लोग इसका पूरा पड़े आपके काफ़ी काम आएगा|
ऑफलाइन तरीका ख़रीदारी का
---------------------------------------------
फ्रिज खरीदना हमेशा मुश्किल काम लगता है कौन सा लें|हम शॉप पर जाते है फ्रिज देखते है मॉडल, कलर पसंद करके लें लेते है|
लेकिन हम टेक्निकल बातो को नहीं देख पाते है ऑफलाइन|जिनको जानकारी भी होती है ऑनलाइन की वो ही ऑफलाइन की तरफ मुँह करते है|कुछ लोग चाहते है फ्रिज को शॉप पर जाकर देख कर लें वो लोग कैश रखते है वह इन चीज़ो के चक्कर में नहीं पड़ते है|
ऑफलाइन में फ्रिज की खरीदारी पर आपको डीलर से एक बिल मिलता है|बिल में फ्रिज की कीमत होती है और वारंटी भी इसी से चलती है|कुछ लोग समझते है है जिस डीलर से फ्रिज लिया है वही उसकी सर्विस करेगा यह गलत है जो कंपनी का फ्रिज होता है उसकी सर्विस वही देती है|
जैसे आपने एल.जी. का फ्रिज लिया है तो वारंटी और सर्विस वही देगा डीलर केवल बेचता है|
कई बार फ्रिज ऑफलाइन सस्ता मिलता है ऑनलाइन से|कभी ऑनलाइन सस्ता होता है| लेकिन ज़्यादातर लोग फ्रिज ऑनलाइन लेना चाहते है|
आईये आपको ऑनलाइन के कुछ फायदे और नुक्सान बतायेगे-
ऑफलाइन के फायदे
--------------------------------
1)-आप फिजिकल रूप से देख कर फ्रिज ख़रीदेते है कलर देखकर|लें सकते है|
2)-आपको ऑनलाइन के लेन देन की मुखती मिल जाती है|
3)-फ्रिज ख़राब होने पर आप डीलर को सूचना दे सकते है ख़राब होने की वो आपकी मदद करेगा लेकिन ऑनलाइन में शिकायत के लिए जानकारी होनी जरूरी है|
4)-सही चीज का चुनाव आप सामने देख कर ज़्यादा कर सकते है जबकि ऑनलाइन में कलर का फ़र्क़ मिल सकता है|
नुक्सान -
1)- कई बार फ्रिज ने मिल रहे ऑनलाइन ऑफर से आप वंचित रह जाते है|
2)-कईबार आपको फ्रिज के बिल के लिए डीलर के पास आना जाना पड़ सकता है जिससे समय का नुक्सान होता है|
3)-जल्दबाज़ी में अच्छे फ्रिज का चुनाव नहीं कर पाते है डीलर की बातो में आकर|वे सभी फ्रिज सही बताता है तकनीकी जानकारी ना होने से|कभी कभी आप डबल डोर फ्रिज खरीद लाते है लेने गए थे सिंगल डोर फ्रिज|
ऑनलाइन के फायदे
-------------------------------
फ्रिज लेना कठिन काम है अगर आप जानकारी लेकर खरीदेंगे| तो आपके किये लिए अच्छा होगा रिश्तेदार या आस पास दोस्त से पूछ सकते है की आपके पास कौन सा फ्रिज है वो कैसा चल रहा है आपको फायदा होगा|
आईये आपको ऑनलाइन फ्रिज खरीदने के बारे में बतायेगे|
ऑनलाइन का सबसे बड़ा फायदा कैशलेस लेन देन में होता है|
कई ऑनलाइन इ-कॉमर्स कंपनी ऑनलाइन से आपको ज़्यादा अच्छा ऑफर मिल जाता है जिससे पैसो की बचत काफ़ी होती है|जो आपको ऑफलाइन नहीं मिल पाता है|
सबसे ज़्यादा ऑनलाइन में आपको कलर ज़्यादा मिल जाते है|
इसके अलावा आपको इसकी टेक्निकल फीचर भी पूरी मिल जाती है|वो इन्वर्टर टाइप है और नई फीचर की पूरी जानकारी|
ये बाते ऑफलाइन में उपलब्ध नहीं हो पाती है|
आज हम आपको ऑनलाइन के फायदे बतायेगे -
1)-ऑनलाइन में आपको घर बैठे सारा सामान मिल जाता है जबकि ऑफ़लाइन में नहीं मिलता जाना पड़ता है शॉप तक|
2)-ऑनलाइन में आपको कई डिज़ाइन और रंगों का चुनाव मिल जाता है|
3)-बिल की ख़रीदारी पर बिल आपकी ईमेल पर आ जाता है जिससे आपको वारंटी के समय बिल ढूढ़ने में परेशानी नहीं होती है|
4)-फ्रिज के कई ऑफर भी मिल जाते है क्रेडिट कार्ड पर लेकिन ऑफ लाइन में ये नहीं मिलते|
नुक्सान -
1)-रूरल एरिया या नये लोगो के ऑनलाइन अभी ठीक नहीं है|अगर जानकारी है तो आप खरीद सकते है|
2)-कई बार ऑनलाइन पर गलत प्रोडक्ट आने पर आपको कुछ दिन का इंतेज़ार करना करना पड़ता है जबकि ऑफलाइन में आप तुरंत बदलवा सकते हो|
अगर आप 250 लीटर फ्रिज खरीद रहे है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है -
अगर आप फ्रिज लेने की सोच रहे है तो 250 लीटर का फ्रिज आपको 22000/- तक मिल सकता है अगर स्टार रेटिंग है 5 स्टार तो कीमत थोड़ी ज़्यादा हो सकती है|
फ्रिज में अपनी स्टोरेज के हिसाब से फ्रिज ख़रीदे|अगर आपको फ्रीज़र ज़्यादा बड़ा चाहिए तो कई फ्रिज ऐसे आते है|
कुछ फ्रिज ऐसे भी आ रहे है जो आपको इन्वेर्टर तकनीक पर मिलते है इनका फायदा पावर सेविंग होता है और कुछ घरेलू इन्वर्टर पर भी चल जाते है|
आप उसकी सर्विस ज़रूर चेक कर लें कभीकभी जल्द बाजी में आप फ्रिज ऐसी कंपनी का लें लेते है जिसकी सर्विस ठीक नहीं है|
ऑनलाइन से आपको पसंद करने में ज़्यादा आज़ादी मिल जाती है|
डीलर जो मुख्य रूप से ज़्यादा फ्रिज अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान सेल करते है वे है-
1)- क्रोना स्टोर (टाटा प्रोडक्ट)
2)-रिलायंस डिजिटल स्टोर
3)-विजय सेल्स स्टोर
4)-सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स
इसके अलावा कुछ कंपनी के अथॉराइज्ड शॉप भी जहा आप फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लें सकते है|यहां पर आपको कंपनी के कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते है|
सैमसंग, एल.जी., व्हिर्लपूल कंपनी है जो बाजार में काफ़ी अच्छे फ्रिज बनाती है इनकी सर्विस भी बेहतरीन होती है|इस कंपनी के फ्रिज के साथ आप जा सकते है|हो सके तो 5 स्टार लें वो भी इन्वेर्टर तकनीक वाला जो आपके पावर और पैसो को भी सेव करेगा|
इन्वेर्टर फ्रिज के फायदे
1)- इसमें पॉवरकी बचतभी होती है|
2)-इसमें शोर कम होता है|
3)-कुछ फ्रिज घरेलू इन्वेर्टर से भी चल जाते है|
वारंटी फ्रिज की चेक कैसे करें
--------------------------------------------
अब बात आती है वारंटी की यह बहुत ही जरूरी चीज होती है प्रोडक्ट की ख़रीदारी में|
जब भी आप नया फ्रिज खरीदते है तो कंपनी आपको कुछ चीज़ो पर वारंटी देती है जैसे कंप्रेसर की 10 साल की होती है|
इसके अलावा प्रोडक्ट की 1 साल की होती है|
फ्रिज के प्लास्टिक पार्ट वारंटी में शामिल नहीं होते है|
अगर आप ऑनलाइन खरीद रहे है फ्रिज की डिटेल में आपको इसकी वारंटी दिख जाएगी|
ये वारंटी कोई कंपनी 5 साल की देती है तो कोई 10 साल देती है यह सिर्फ कंप्रेसर पर देती है कंपनी|
इसलिए ये वारंटी को आप चेक कर लें क्यूँकि इसके बिना आप का ख़राब फ्रिज ठीक नहीं हो सकता है|
गोदरेज का डबल डोर फ्रिज कितने का है?
अगर आपके घर में लोगो की संख्या 3 से 5 मेम्बर की है तो आपको एक अच्छा फ्रॉस्ट फ्री चाहिए वो भी ब्रांडेड हो तो और बेहतर है|आपकी इसी समस्या का हल के लिए हम आपको एक फ्रिज गोदरेज का जिसकी लीटर कैपेसिटी 255 लीटर है|
साथ ही इस फ्रिज में आपको काफ़ी फोइड स्टोरेज की आजादी भी मिल रही है तो चलिए आपको बताते है|
मॉडल - स्कैर्लेट ड्रेमीन Rf Eon
कैपेसिटी - 255 लीटर
मेम्बर - 3-5
कंप्रेसर - इन्वेर्टर तकनीक
गैस्केट -- रिमूवेबल
इंसुलेशन - मोटा
वारंटी - 1 साल,10 साल कंप्रेसर
इसके अलावा बड़ा वेजटेबल बॉक्स है इसके अलावा सेल्फ में सामान के लिए टफ ग्लास 150 किलो तक वजन रख सकते है|पावर बचत ये फ्रिज कुछ कम करता है फिर भी 2 स्टार रेटिंग क है 20% बिजली बचत कर सकता है|आपका आपका एक बजट फ्रॉस्ट फ्री चाहिए तो अच्छा है लेकिन पावर सेविंग कम है 2 स्टार है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन1)- कौन सा फ्रिज बेस्ट हैं सिंगल या डबल डोर फ्रिज?
उत्तर -वैसे दोनों फ्रिज अच्छे होते हैं आपके बजट पर निर्भर करता हैं फिर भी आप डबल का मरम्मत लेता हैं परन्तु आप बड़ा फ्रिज ले सकते हैं सिंगल डोर का ये कम खर्च करवाता हैं मरम्मत में|
प्रशन2)- फ्रिज कौन सी कंपनी का बढ़िया रहता हैं?
उत्तर -आप एल. जी. सैमसंग का अच्छा हैं सर्विस भी अच्छी हैं अगर आपको अन्य कंपनी का लेना हो तो सर्विस कैसे हैं मालूम कर लेना|
प्रशन3)- सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज कौन सा हैं?
उत्तर-सबसे कम बिजली 5 स्टार फ्रिज लेता हैं परन्तु इसकी कीमत नार्मल से कुछ ज़्यादा होती हैं|
निष्कर्ष-
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसमें हमने आपको बताया फ्रिज कहा से ख़रीदे|कौन सा डीलर अच्छा होता है|इसके अलावा वारंटी के बारे में बताया कितनी मिलती है|
आपको यह जानकारी से काफ़ी फायदा हुआ होगा में आगे भी आपके लिए फ्रिज से जुड़े कुछ नये विषय पर लिखूगा जिससे आपको फायदा हुआ होगा|
Post a Comment