फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा है|Fridge thanda nhi ho rha hai?

 फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है?


फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है अक्सर सुना होगा? फ्रिज में अलविन नाम तो आपने अपने बचपन मे, मम्मी पापा के मुँह से ज़रूर सुना होगा|

आलविन जानी मानी एक पुरानी कंपनी है|यह सन 1942 मे बनी थी हैदराबाद मे|ये हैदराबाद मे अपने द्वारा कई प्रोडक्ट, ट्रक, स्कूटर्, घड़िया और रेफ्रीजिरेटर बनाती थी|फ्रिज की बात करें तो आलविन उस समय 1980 मे नंबर एक कंपनी थी फ्रिज बनाने मे वे डायरेक्ट कूल फ्रिज बनाती थी|


फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा है?



इस कंपनी के फ्रिज आज भी जिसके घर मे है अच्छे चल रहे है|यह कंपनी अपने फाइनेंसियल हानि के कारण बंद हो गयी लेकिन इसके फ्रिज आज भी ठंडक का अहसास दिलाते है|
बात सन 1980 की है उस समय तीन कंपनी के फ्रिज हीं आते थे केलवीनेटर, वोल्टास और आलविन आदि|लेकिन आलविन फ्रिज की बात हीं अलग थी इसका कोई सानी नहीं था |


चलिए ये बात तो आलविन फ्रिज की हो गयी इसके इतिहास की|इस फ्रिज मे कई प्रकार की समस्या आती है यह एक घरेलू उपकरण इसलिए इसका ज़्यादा इस्तेमाल घरों मे किया जाता है|फ्रिज के ख़राब होने पर कई तरह की दिक्कत सामान ख़राब होने लगता है|


 Table of Content
 ------------------------------

1-फ्रिज और फ्रीज़र

2-गैस लीकेज हो जाना

3-फ्रिज में लीकेज होने के मुख्य कारण

4-गैस चोकिंग हो होना

5-चोकिंग को दूर कैसे करें

6-कंप्रेसर का ख़राब हो जाना

7-फ्रीज़र में लीकेज हो जाने से

8-फ्रिज का कंप्रेसर का नहीं चलना

9-मेन पावर प्लग में सप्लाई ना आना

10-स्टेबलाइज़र का ख़राब होना

11-फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट नहीं किया है

12-फ्रिज कंडसर कॉइल की सफाई

13-क्या हम नये फ्रिज के कंडसर को साफ करें

14-आलविंन फ्रिज में कौन से गैस चार्ज करें

15-फ्रिज की डोर गैस्केट को क्लीन करें

16-फ्रिज की पीसीबी ख़राब गर्म हो रही है

17-गर्म खाना फ्रिज में ना रखे

18-रिले और ओवरलोड की खराबी होना

19-फ्रिज की कुछ ज़रूरी देखभाल

20-FAQ

21-CONCLUSION 



फ्रिज और फ्रीज़र

--------------------------

फ्रिज एक इलेक्ट्रिकल उपकरण है घर का जहा पर बर्फ जमाई जाती है उसे फ्रीज़र कहते है|यह फ्रीज़र फ्रिज मे सबसे ऊपर लगाया जाता है|फ्रीज़र से कूलिंग नीचे वाले हिस्सों ने पहुँचती है जहा सब्ज़ीयाँ और दूध रखे ख़राब नहीं होते|

फ्रिज रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर काम करता है|यह सिद्धांत कहता है अगर आपको किसी स्थान पर कूलिंग करनी है तो वहा से हीट निकालनी पड़ेगी जहा आपको ठंडक देनी है|इसके अलावा जहा पर इसकी हीट दी जाती है (कंडन्सर कॉइल)मे|हवा के द्वारा इस कंडन्सर को ठंडा किया जाता है|



1) >गैस लीकेज हो जाना

 ------------------------------------

फ्रिज मे कूलिंग ना होना एक बड़ी समस्या होती है अगर देखा जाए तो ये गैस लीकेज के  कारण होती है मुख्य रूप से|हम जानते है कूलिंग गैस के द्वारा होती है|

कंप्रेसर इस सिस्टम का  कहलाता है ये गैस को सिस्टम के सभी भागो मे पहुंचाने का काम करता है|(कंडन्सर कॉइल और एवर्पोरेटर कॉइल)मे|अक्सर फ्रिज मे कूलिंग कम होने लगती है फ्रिज मे पाइप को जोड़ने के लिए ब्रेजिंग करी जाती है अगर ये टाके लीक कर जायेगे तो भी लीकेज हो जाएगी|

इसके अलावा लीकेज फ्रिज के पुराने होने पर भी सकती है|फ्रिज मे गैस लीक होना आम बात है|चलिए जानते है फ्रिज मे कूलिंग कम आने के कारण जिससे आपको मदद मिलेगी|


फ्रिज में लीकेज होने के मुख्य कारण?


1- फ्रिज में गैस चार्जिंग के पिन वाल्व से पास से लीक होना ये समस्या अक्सर फ्रिज में आती है जब आप गैस चार्ज करवाते है उसके 7 दिन या उससे अधिक कूलिंग करता है फिर कूलिंग धीरे धीरे फ्रीज़र में कम होने लगती है अंत में कूलिंग बिल्कुल समाप्त हो जाती है|

यदि आपके फ्रिज में एसी समस्या गैस चार्ज के बाद आ रही है तुरंत मैकेनिक से चैक करवाये चार्जिंग पिन वाल्व को ये लूज़ रह जाता है अक्सर टाइट होने पर आपकी समस्या हल हो जाएगी|

2- फ्रिज पुराने होने पर गैस लीकेज की समस्या काफ़ी बढ़ जाती है फ़िल्टर या कंडसर में लीकेज हो जाती है इसलिए ये नेचुरल है आप इसमें कुछ नहीं कर सकते है|

अगर फ्रिज बार बार ख़राब हो रहा है और फ्रिज की बॉडी भी गल गयी है तो आप एक नये फ्रिज को ला सकते है पुराने फ्रिज को एक्सचेंज में दे सकते है|

3- सही से ब्रेजिंग कार्य नहीं हुआ है रिपेयर के समय इसलिए जब भी कार्य करवाये उनको बोल दे लीकेज चैक अच्छे से करें|


4- फ्रिज में जल्दबाज़ी में बर्फ को हटाने के लिए हम किसी नुकिली वस्तु को लेते है इससे पाइपलाइन पंक्चर हो जाती है आप बर्फ हटाने में डिफ्रॉस्टिंग तरीके का प्रयोग करें हर 15 दिन में करें डायरेक्ट कूल फ्रिज में डिफ़्रॉस्ट का तरीके मैन्युअली होता है जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में आटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग होती है|


2) >गैस चोकिंग हो जाना-

------------------------------------

अक्सर अपने देखा होगा की फ्रीज़र के कुछ हिस्से मे बर्फ जम रही है और किसी जगह बर्फ नहीं तो इसका कारण चोकिंग होता है|
ये चोकिंग फ्रिज की लाइन मे आयल जम जाने से होती है|चोकिंग के कई कारण हो सकते है जिससे होती है-

1)- गैस चार्ज करते समय सही से वैक्यूम(हवा)हो सिस्टम ना निकालने पर चोकिंग हो सकती है|इसलिए वैक्यूम को हमेशा करें खासकर बरसात के मौसम में नमी रहती है अगर आप ऐसा करते है तो आपके फ्रिज में कूलिंग बिना समस्या के आती रहेगी|


2)-फ्रिज मे फ़िल्टर ना चेंज करने पर जब रिपेयर हुआ फ्रिज अक्सर कुछ लोग फ़िल्टर पैसे बचाने के चककर में बदलते नहीं है फ़िल्टर का मुख्य काम होता नमी और डस्ट पार्टिकलस को अंदर रखना आगे साफ एयर को भेजना होता है|

3)-फ्रिज के काफ़ी पुराने होने पर लाइन मे आयल जम जमे से ऐसा हो सकता है फ्रिज में कंप्रेसर शुरू में नया होता है तो फुल पावर से कार्य करता है जैसे जैसे फ्रिज पुराना होता जाता है इसके पार्ट्स में भी ताकत नहीं रहती कंप्रेसर इसका मुख्य भाग होता है इसी इस सिस्टम का दिल कह सकते है|


4- कैपिलरी चोकिंग होना है फ्रिज में काफ़ी कठिन समस्याओं में से एक होती है ये पतली तार होती है गैस इसी में से गुजरती है कई बार आयल या नमी आ जाने पर गैस का प्रवाह रुकने लगता है और कूलिंग नहीं होती है|इस अवस्था में कैपिलरी ट्यूब की फ्लशिंग या सफाई होती है ज़्यादा दिक्कत होने पर इसको बदला जाता है सिंगल 190 लीटर में 0.031" 11 फ़ीट लगाते है ये डाटा अलग अलग होता फ्रिज की क्षमता के अनुसार|

चोकिंग को दूर कैसे करें -


फ्रिज मे चोकिंग आयल जमने के कारण हो सकती है इसके लिए दोबारा से गैस डालनी पडती है|

फ्लशिंग एक किर्या है जिससे प्रेशर से आयल निकाला जाता है फ्रीज़र का|इसमें नाइट्रोजन से क्लीनिंग करते है|फ्रिज मे अगर क्लीनिंग हो जाए तो भविष्य मे चोकिंग की समस्या नहीं आ सकती है|इसके बाद दोबारा से गैस और फ़िल्टर चेंज होते है|


3) >कंप्रेसर का ख़राब हो जाना -

---------------------------------------------

कूलिंग ना होने पर हमारा खाने का सामान ख़राब होने लगता है|कूलिंग ना आने के कारणों मे कंप्रेसर भी शामिल होता है|
अक्सर फ्रिज के पुराने होने पर पंपिंग की शिकायत आती है ये पंपिंग कंप्रेसर के प्रेशर कम होने से होती है|

फ्रिज मे कूलिंग के लिए 500 psi प्रेशर की ज़रूरत पडती है|अगर ये प्रेशर 250 psi रह जाए तो कुछ फ्रीज़र के हिस्सों मे बर्फ आएगी कुछ मे नहीं आएगी|

यह खराबी पिस्टन ख़राब होने से हो सकती है|इस समस्या को खत्म करने के लिए नया कंप्रेसर कंप्रेसर लगाना पड़ता है|फ्रिज मे लीटर के हिसाब से कंप्रेसर लगते है|अगर फ्रिज आपका 190 लीटर का है तो 1340 टिकमशाह का कंप्रेसर लगा सकते है|यह ठीक रहेगा फ्रिज की कूलिंग के लिए|


अन्य कारण -


> कंप्रेसर गरम हो रहा है इसके कारण में सबसे पहले वोल्टेज की समस्या कम ज़्यादा होती है|

> कंप्रेसर जोर से आवाज़ कर रहा है ये समस्या इसके अंदर से होती है किसी पार्ट्स ख़राब होने पर|

> कंप्रेसर चालू नहीं हो रहा है रिले की समस्या होना या कंप्रेसर हाई एमपीयर लेकर बंद हो रहा है अक्सर एमसीबी भी बार बार ट्रिप होती है|


4) >फ्रीज़र मे लीकेज हो जाने से-

------------------------------------------------

फ्रिज मे कूलिंग कम  रही है तो फ्रीज़र मे लीकेज भी हो सकती है|यह कैपिलरी या एल्युमीनियम ट्यूब से हो सकती है|क्यूँकि फ्रिज के फ्रीज़र एल्युमीनियम के होते ये मेंटल काफ़ी कमज़ोर होता है|
यह लीकेज बहुत हल्की होती है धीरे धीरे लीकेज वाली जगह से गैस निकल जाती है|अगर ऐसा हो रहा है तो आप फ्रिज को तुरंत बंद कर दे जिससे कंप्रेसर गर्म नहीं होगा|

फ्रीज़र की लीकेज रोकने की दो टेक्निक है एक फ्रीज़र रिपेयर करवाये और दूसरा नया फ्रीज़र फ्रिज मे लगाए|मेरी सलाह आपको है की आप नया फ्रीज़र हीं लगवाए क्यूँकि रिपेयर फ्रीज़र मे से लीक दोबारा भी हो सकती है टाका लगाने के बाद भी|


5)-फ्रिज का कंप्रेसर का नहीं चलना-

-------------------------------------------------

फ्रिज का कंप्रेसर रेफ्रीजिरेशन मशीन का दिल होता है यह गैस को सभी भागो मे पंहुचाता है|
यह कंप्रेसर लो और हाई साइड के प्रेशर को बनाये रखता है|कई बार फ्रिज मे कूलिंग नहीं आ रही है तो रिले और ओवरलोड भी ख़राब हो सकता है|ये दोनों कंप्रेसर की सुरक्षा करते है वोल्टेज और करंट ज़्यादा या कम होने पर|

रिले का काम कंप्रेसर को चालू करना होता है अगर यह ख़राब होगा तब भी कंप्रेसर नहीं चलेगा जिसके कारण से फ्रिज मे कूलिग नहीं आएगी|


6)-मेन पावर प्लग मे सप्लाई ना होना-

---------------------------------------------------------

हम जानते है फ्रिज पॉवर ना मिलने पर अधूरे होते है|कंप्रेसर को चलाने के लिए 220 वोल्टेज सप्लाई की ज़रूरत पडती है|
अक्सर फ्रिज के प्लग तक सप्लाई नहीं आती है तो कूलिंग नहीं आती है क्यूँकि कंप्रेसर ऑन नहीं होता है|

इसलिए फ्रिज मे कूलिंग ना आये तो इसको मल्टीमीटर से वोल्टेज ज़रूर चेक कर लें|कई बार फाल्ट यही पर होता है|


7)-स्टेबलाइज़र का ख़राब होना-

--------------------------------------------

फ्रिज के सही से काम करने के लिए वोल्टेज का होना बहुत जरूरी होता है|
वोल्टेज स्टेबलाइज़र फ्रिज को एक जैसी वोल्टेज देने का काम करता है|स्टेबलाइज़र कई बार गलत आउटपुट वोल्टेज निकालता है जिससे कंप्रेसर ओवरलोड आने पर गर्म होकर बंद हो जाता है|अगर फ्रिज मे कूलिंग ना आये तो आप स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज ज़रूर चेक कर लें|ख़राब होने पर रिपेयर कराये या नया भी लें सकते है अगर ज़्यादा खर्चा आये तो|


यह सभी कारण से भी कूलिंग नहीं आती है अगर आपके फ्रिज मे कूलिंग नहीं आ रही है तो आप इन स्टेप को अपना सकते है|या किसी अच्छे मैकेनिक से चेक करवाये जो फ्रिज की जानकारी रखता हो|

8)- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट नहीं किया हैं?


अगर बात करें डिफ़्रॉस्ट की ये सबसे ज़रूरी फंक्शन होता हैं फ्रिज में सिंगल डोर फ्रिज में मैन्युअल डिफ्रॉस्टिंग की जाती हैं वही डबल डोर फ्रिज में आटोमेटिक तरीके से होती हैं एक निश्चित समय(8घंटे) के उपरांत|डिफ़्रॉस्ट करने से कई फायदे होते हैं सबसे पहले इसको करंने से फ्रीज़र में मोटी चादर नुमा बर्फ नहीं जमती हैं जिसले कारण कूलिंग नीचे वाले कम्पार्टमेंट में अच्छे से पहुंच जाती हैं|




इसके अलावा डिफ़्रॉस्ट करने से बिजली की खपत कम होने लगती हैं क्या होती हैं डिफ्रॉस्टिंग? कैसे करें? सिंगल डोर फ्रिज में एक तापमान कण्ट्रोलिंग डिवाइस रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में लगाया जाता हैं ये पूरे फ्रिज के तापमान को यूनिफार्म बनाये रखता हैं|इस डिवाइस में एक नॉब लगी होती हैं इसको अंदर की ओर दबाने से कंप्रेसर बंद हो जाता हैं जिससे फ्रीज़र पर जमीं बर्फ पिघल जाती हैं तापमान बढ़ने पर कंप्रेसर दोबारा से चालू हो जाता हैं|

डिफ़्रॉस्ट आप 15 दिन में कर सकते हैं जिससे कूलिंग वा बिजली की बचत हो|

9)-फ्रिज कंडन्सर कॉइल की सफाई करें?


फ्रिज में कंडन्सर कॉइल का काम वैपर को लिक्विड अवस्था में बदलने का  होता हैं इस प्रीक्रिया के बाद फ्रिज में ठंडक अच्छी होती हैं ये कंडन्सर कॉइल पीछे जाली के रूप में होती हैं जब फ्रिज कूलिंग करता हैं तो ये जाली गरम हो जाती हैं कूलिंग ना होने पर ठंडी रहती हैं|

अच्छी कूलिंग प्राप्ति के लिए आप फ्रिज कंडन्सर को हर 3 महीने के अंतराल पर साफ करें इससे पहले आप फ्रिज को बंद कर दे जिससे की सफाई के दौरान किसी प्रकार का करंट का खतरा ना रहे हैं इसकी सफाई के लिए एक 50 mm का पेंट ब्रश प्रयोग कर सकते हैं|इसके आलावा फ्रिज को आप ऐसे स्थान पर रखे जहाँ धूल मिट्टी कम आती हो|


क्या हम नये फ्रिज के कंडन्सर को कैसे साफ करें?


फ्रिज आजकल जोआ रहे हैं उसमे कंडन्सर कॉइल इसकी साइड बॉडी में आने लगी हैं क्यूंकि आज कंडन्सर की लम्बाई पिछली पुरानी फ्रिज से अधिक आ रही हैं इसका कारण नये फ्रिज की गैस हैं जिसका तापमान ज़्यादा रहता हैं साइड में कंडन्सर कॉइल देने से लाभ ये होता हैं कि नीचे के हिस्सो में नमी नहीं लगती हैं जिससे फ्रिज नया रहता हैं लम्बे समय तक के लिए|

आलवीन फ्रिज मे कौन से गैस चार्ज करें?

---------------------------------------------------------
 अगर आपके पास ये फ्रिज मौजूद है और कूलिंग नहीं आ रही है|यह एक पुरानी कंपनी है अब इनके फ्रिज नहीं आ रहे है|इनके कंप्रेसर और गैस दोनों हीं बदल गए है|

आप फ्रिज के पीछे देखे स्टिकर पर कौन सी गैस लिखी है|किसी मैकेनिक से चेक कराये|वैसे पुराने फ्रिज मे CFC गैस यूज़ होती थी वो भी R-12 लेकिन आज ये ओजोन ख़राब करने के कारण बंद हो गयी है|

10)- फ्रिज कि डोर गैस्केट को क्लीन करें?



फ्रिज में कूलिंग कम करने के कारण में ये काफ़ी उत्तरदायी होता हैं फ्रिज में डोर गैस्केट फ्रिज को इंसुलेटेड करती हैं लीक प्रूफ इससे फ्रिज कि ठंडक बाहर नहीं आती हैं|

अक्सर हम लोग इसकी देखभाल करना भूल जाते हैं इसकी सफाई नहीं करते हैं जिसके कारण गैस्केट अच्छे से फ्रिज डोर को बंद नहीं करती हैं आप हर 6 महीने में गैस्केट को साफ करें|

आजकल के फ्रिज में रिमूवेबल गैस्केट का प्रयोग किया जाता हैं जिसको आप खुद निकाल कर साफ कर सकते हैं किसी सॉफ्ट ब्रश से इसके अंदर गंदगी जम जाती इसको ब्रश से साफ करिये आपकी समस्या हल हो जाएगी|

11)- फ्रिज की पीसीबी ख़राब गर्म हो रही हैं?


आजकल के फ्रिज पीसीबी आ रही हैं क्यूंकि कंप्रेसर डीसी वर्किंग वाले आ रहे हैं सारी कण्ट्रोलिंग इसे से पूरी होती जब कभी इसमें की समस्या आ जाती हैं कंप्रेसर चालू नहीं होता हैं जिस कारण से ठंडक की समस्या आती हैं|पीसीबी ख़राब को आप रिपेयर या नई लगवा सकते हैं हो सके तो आप नई पीसीबी बेस्ट रहेगी|

12)- गर्म खाना फ्रिज में ना रखे?


फ्रिज में गर्म खाना रखने से फ्रिज का तापमान बढ़ने लगता हैं जिस कारण से कूलिंग फ्रिज की कम हो सकती हैं व बिजली खपत भी बढ़ने लगती है|

13)- रिले ओर ओवरलोड की खराबी होना?


इन दोनों डिवाइस का प्रयोग कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए तो किया ही जाता हैं साथ ही ये कंप्रेसर के कुशल संचालन में भी बेहतर कार्य करता हैं|रिले ज़्यादा वोल्टेज आने पर कॉइल ख़राब या जल जाती हैं ओर इसके अलावा ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब इसलिए होता हैं बार बार बिजली जाती हैं या कही कंप्रेसर भी ख़राब होता हैं|

इस कारण से कंप्रेसर को पावर नहीं मिल पाती हैं ठंडक समाप्त हो जाती हैं|

फ्रिज की कुछ जरूरी देखभाल-

-------------------------------------------

फ्रिज मे कूलिंग अच्छी आये इसके आपको कुछ चीज़े अपनानी पड़ेगी  जिससे कूलिंग बढ़ेगी और साथ हीं पॉवर की बचत भी होंगी|


1)-फ्रिज मे कूलिंग अच्छी रहे हम सब चाहते है लेकिन एक चीज भूल जाते है वो है डीफ्रॉस्टिंग|
यह बहुत जरूरी  है फ्रिज मे ज़्यादा बर्फ जमने से कूलिंग नीचे वाले हिस्सों मे नहीं पहुंच पाता है|क्यूँकि फ्रीज़र मे बर्फ की मोटी परत जम जाती है|हर  तीन दिन मे इस बर्फ की डीफ्रॉस्टिंग जरूरी होता है करना|
कूलिंग अच्छी रहे| साथ हीं ये पॉवर की बचत भी होती है|


2)-फ्रिज मे कुछ समय पर क्लीनिंग ज़रूर करें प्लग निकाल कर|कंडन्सर मे धूल मिट्टी जमने से कूलिंग कम हो जाती है इसलिए किसी ब्रश से इसको साफ ज़रूर करें|यह आप हर महीने कर लें|
इससे कूलिंग भी बढ़ेगी और पॉवर की बचत भी होंगी|


3)-फ्रिज को हमेशा एक अलग से बिजली बोर्ड से चलाये जिससे बार बार निकालने की ज़रूरत ना पड़े|कंपनी का बोर्ड इस्तेमाल करें एंकर जो काफ़ी लम्बे समय तक चलेगा|

फ्रिज मे गैस चार्ज 1200/- की होती है|इसके साथ फ़िल्टर भी बदलना जरूरी होता है|


FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन1)- फ्रिज कूलिंग ना करें कैसे पता करें?

उत्तर - फ्रिज आप ठंडक से मालूम कर सकते हैं हाथ लगाकर यदि फ्रीज़र की सभी जगह बर्फ आ रही हैं कूलिंग ठीक हैं कम होने पर गैस लीक या चोकिंग समस्या हो सकती हैं|
इसके अलावा कंडन्सर कॉइल जाली गर्म हैं तो कूलिंग आएगी ठंडी होने पर नहीं|


प्रशन2)- फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण क्या हैं?

उत्तर - वैसे तो सामान्यतया गैस लीकेज ठंडक ना होने के लिए जिम्मेदार होता हैं परन्तु कारण ओर भी हैं निम्न हैं --

• गैस चोकिंग की समस्या होना

• कंप्रेसर की पंपिंग डाउन या कम हो जाना

• कंप्रेसर का चालू ना होना रिले ख़राब होना

• थरमोस्टेट के कांटेक्ट ख़राब हो गए हैं जिसके कारण कंप्रेसर चालू नहीं हो रहा हैं|



प्रशन3)- फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए?

उत्तर - फ्रिज के कंप्रेसर में मैकेनिकल पार्ट होते फ्रिज बंद करने पर ये जम हो सकते हैं इस कारण इसे हमेशा ऑन रखे सर्दी में आप बिजली बचत के लिए 2 नंबर पर तापमान सेट करिये|


प्रशन4)- फ्रिज को कितने घंटे चलाना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को आप लगातार चलने दीजिये हाँ बिजली खपत कम हो इसलिए  तापमान सैटिंग 2 नंबर पर सेट कर सकते हैं|

प्रशन5)- क्या खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए

उत्तर-खाली फ्रिज को बंद कर देना चाहिए इसका जवाब के दो तरीके हैं पहला फ्रिज में कुछ भी सामान नहीं हैं तो आप बंद कर सकते हैं दूसरी तरफ थोड़ा बहुत भी सामान हैं फ्रिज में तो आप तापमान कम करके चलाये|


निष्कर्ष-


इस लेख में आपको फ्रिज कूलिंग क्यों नहीं करता हैं बताया गया है वैसे तो कूलिंग का एक मुख्य कारण गैस लीकेज होता हैं परन्तु इसमें ये भी कारण हो सकते हैं कंप्रेसर ख़राब होना, रिले ख़राब जल जाना,गैस चोकिंग होना,गैसकेट ख़राब आदि कुछ कारण जिम्मेदार हो सकते हैं|अगर कूलिंग बिल्कुल बा रही हो तो आप फ्रिज को बंद करके किसी फ्रिज मैकेनिक को बुलाये फ्रिज चलता रहेगा तो इसमें समस्या बढ़ सकती हैं इसका ध्यान रखे|अगर आपको कोई प्रशन हो तो कमेंट करें ओर यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करें|


                                          







                         



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.