FRIDGE में गैस चार्जिंग कैसे करें|fridge me gas charge kaise kare|
FRIDGE में गैस चार्जिंग कैसे करें
-------------------------------------------------
बदलते ज़माने ने इंसान को विज्ञान पर निर्भर कर दिया हैउसने अपने आराम के साधनों की खोज बहुत पहले शुरू कर दी थी|
जैसे उसे मालूम था था मानव ही गर्मी को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभायेगा आज दिन प्रतिदिन गर्मी की लपटे हमारे दैनिक जीवन में प्रवेश कर रही है अगर हम वातानुकूलन में ना हो तो यह कमरे में आसानी से प्रवेश कर जाएगी|
घरेलू उपकरण की बात करें तो फ्रिज के बिना हमारे जीवन के काम काफ़ी मुश्किल हो जाते है|वे अपने अपने खाने पीने के सामानो को बेक्टीरिया से बचाकर फ्रिज में स्टोर करते है|फ्रिज हमारे घर में मौजूद एक अत्यंत लाभकारी उपकरण है|
ये क्षमता लीटर में नापी जाती है|फ्रिज के दो मुख्य भाग होते है एक फ्रीज़र होता है और दूसरा रेफ्रीजिरेशन कम्पार्टमेंट नीचे वाला हिस्सा|फ्रीज़र में बर्फ ज़माने का काम होता है|इसलिए फ्रिज का ठंडक करना काफ़ी जरूरी होता है|
फ्रिज वास्तब में एक मैकेनिकल सिस्टम पर काम करता है अगर किसी चीज़ में दिक्कत आती है तो कूलिंग नहीं आएगी|फ्रिज में कूलिंग ना आना एक आम समस्या होती है|फ्रिज में कई तरह की समस्याये आती है ठंडा ना करना, कंप्रेसर ख़राब होना, चोकिंग होना और फ्रिज चलना पर ठंडक ना होना आदि|
आज हम आपको बतायेगे की फ्रिज में गैस डालने से पहले क्या क्या चीज़े होती है कैसे करते है सब कुछ जानकारी मिलेगी|
Table of Content
-----------------------------
1-फ्रिज मे गैस चार्जिंग करने से पहले ज़रूरी बाते
2-फ्रिज मे गैस लीकेज को पहचानना
3-फ्रिज मे लीकेज को ठीक करना
4-ब्रेजिंग के बाद फ़िल्टर बदले
5-फ्रिज मे लीक देख ले थोड़ा प्रेशर डालकर
6-फ्रिज का वैक्यूम करना या निर्वात करना
7-फ्रिज मे गैस चार्जिंग करना
8-फ्रिज मे गैस चार्जिंग का पूरा प्रैक्टिकल
9-फ्रिज मे गैस चार्जिंग
10-लीक टेस्टिंग फ्रिज की कैसे करें
11-वैक्यूम के बाद गैस चार्ज करें
12-सावधानीया
13-FAQ
14-CONCLUSION
फ्रिज में गैस चार्जिंग से पहले कुछ जरूरी बाते ---
----------------------------------------------------------------
फ्रिज में गैस चार्जिंग का काम काफ़ी सुरक्षा पूर्वक करने वाला होता है यह कुशल मैकेनिक ही ठीक कर सकता है|गैस डालने से पहले कई चीज़े होती है जिसकी जानकारी नीचे मिलेगी आपको मै सिर्फ आपको जानकारी के तौर पर बता रहा हू इसे आप कभी ना करें यह आपकी सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है|
चलिए जानते है कैसे होती है गैस चार्जिंग ----
रेफ्रीजिरेटर प्रेशर कपलर- ख़रीदे
1) >फ्रिज में गैस लीकेज को पहचानना -
-------------------------------------------------------
फ्रिज में ठंडक ना होने पर शक सबसे पहले गैस पर जाता है कि कही गैस लीक तो नहीं हो गयी है|
फ्रिज में गैस लीकेज होना एक आम बात होती है क्यूँकि पूरा सिस्टम ब्रेजिंग(वेल्डिंग)पर आधारित होता है|अगर ब्रेजिंग कमजोर होती है तो लीक की सम्भावना बढ़ जाती है|
अगर फ्रिज में गैस लीकेज को देखना है तो इसकी पहचान कैसे होती है अगर आपको जहा आयल नज़र आये समझ जाए लीकेज वही पर है|अगर कही लीक ना मिले तो आप प्रेशर डालकर चेक करें|कुछ लीकेज अंदुरुनी फ्रीज़र में होती है काफ़ी बारीक़ उनको ढूढ़ना भी मुश्किल होता है इसलिए आप बारीके से लीकेज चेक करिये|अगर गैस चार्जिंग में जल्दी करते है तो फ्रिज में लीक 1 या 2 महीने में फिर से आ सकती है इस बात का ख्याल रखे|
उस जगह पर आप पैन (परमानेंट) मार्कर से निशान लगा लें जिससे ब्रेजिंग के समय आपको लीक का स्थान ढूढ़ना ना पड़े|
Refrigeration tools kit set - ख़रीदे
2) >फ्रिज में लीकेज को ठीक करना?
----------------------------------------------------
अगर आपको फ्रिज के पॉइंट पर लीक मिल गयी है तो आप उस स्थान को रेगमार से अच्छे से साफ कर लें|इसके बाद आप उस लीकेज वाले स्थान पर ब्रेजिंग करवाये|यह ब्रेजिंग आपकी दो तरह की होती है कॉपर से कॉपर और कॉपर से लोहा|इसमें ब्रेजिंग में दो रोड इस्तेमाल होती है कॉपर रॉड और पीतल रॉड|
अच्छे से क्लीन करके ब्रेजिंग(वेल्डिंग) करिये|आप ब्रेजिंग के लिए बियुटेंन सिलिंडर का प्रयोग कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज चालू नहीं हो रहा है
3) >ब्रेजिंग के बाद फ़िल्टर बदले?
--------------------------------------------------
ब्रेजिंग ठीक से होने जे बाद आप फ्रिज में फ़िल्टर ज़रूर बदल लें|इससे पहले फ्रिज को चलाकर आप फ्लशिंग(सफाई)ज़रूर करें फ्रीज़र और कंडन्सर कॉइल की जिससे सारी डस्ट निकल जाए और आयल भी|
इसके बाद आप फ़िल्टर /ड्रायर लगाए गैस चार्जिंग आप जब भी करें फ़िल्टर को जरूरी बदले|नहीं बदलने पर फ्रिज में चोकिंग की समस्या आ सकती है|इसके बाद सारी लाइन को जोड़ दे|कंप्रेसर के चार्जिंग पोर्ट पर एक पिन वाल्व लगा लें गैस डालने के लिए|
इन्हे भी पढ़े - फ्रीज़र की लीकेज कैसे रोके
4) >फ्रिज में लीक देख लें थोड़ा प्रेशर डालकर?
-----------------------------------------------------------------
फ्रिज में ब्रेजिंग फ़िल्टर बदलने के बाद आपको प्रेशर डाल कर देख लें|जिससे आपको ब्रेजिंग वाले हिस्से पर लीक चेक हो जाएगी |आप नाइट्रोजन का इस्तेमाल कर सकते है प्रेशर डालने में|अगर लीक चेक करने पर लीक ना मिले तो आप इसके प्रेशर को निकाल दे|
5) >फ्रिज का वैक्यूम करना या निर्वात करना?
---------------------------------------------------------------
लीक देखने के बाद अब बारी वैक्यूम की आती है ये काफ़ी ज़रूरी चीज होती है गैस चार्जिंग से पहले|अगर आप सही से वैक्यूम नहीं करते तो चोकिंग की समस्या आ सकती है|बरसात के दिनों में ये काफ़ी जरूरी होता है निर्वात करना|
ये वैक्यूम का मतलब सिस्टम से नमी निकालना होता है|अगर गेज के अंदर -30)आ जाता है तो वैक्यूम हो गया है सही से|वैक्यूम का काम वैक्यूम मशीन से होता है जो आपको मार्किट में मिल जाती है|
अब इसके बाद गैस चार्जिंग होंगी|
6) >फ्रिज में गैस चार्जिंग करना?
---------------------------------------------
फ्रिज में लीकेज देखने, फ़िल्टर चेंज, लीक चेक और वैक्यूम के बाद जो काम होता है उसे है गैस चार्जिंग कहते है|
ये काफ़ी जरूरी होता है गैस चार्जिंग कैसे करें कितनी गैस डाले और कौन सी डाले आदि|फ्रिज में गैस मैन्युअल देख कर डालनी चाहिए गलत गैस डालने से खतरा हो सकता है|
क्यूँकि आज कल ज्वलनशील गैस आ रही है जिसमें बिना वैक्यूम के गैस नहीं डाल सकते है|गैस फ्रिज में चार्जिंग लाइन से डालती है|फ्रिज में गैस डालने से पहले पुर्जिंग करनी होती है यह इसलिए होती है चार्जिंग लाइन से हवा निकालने के लिए|
फ्रिज में गैस पूरी होने पर बेक प्रेशर 15 psi होता है नार्मल|यह प्रेशर गैस के ऊपर भी निर्भर करता है|गैस पूरी हो जाने पर पिन वाल्व का डेड नट लगा दे जिससे गैस लीक ना हो|
आप आपकी कूलिंग आनी शुरू हो गयी होंगी|यही पर गैस चार्जिंग का काम खत्म हो जाता है|
फ्रिज में गैस चार्जिंग का पूरा प्रैक्टिकल
1-फ्रिज में अगर लीकेज आपको मिल जाए तो आपको फ्रिज बंद कर देना है unplug कर दीजिये|
2-अब फ्रिज के फ़िल्टर को ट्यूब कटर से काटकर निकाल दे अब कंडसर के आउटलेट पर एक कॉपर का छोटा से टुकड़ा ब्रेजिंग कर ले|
3-यदि लीकेज फ़िल्टर पर है तो कोई समस्या नहीं है केवल फ़िल्टर बदलकर ही समस्या हाल हो जाएगी ब्रेजिंग और कही ना करें|
फ्रिज में गैस चार्जिंग -
1-सबसे पहले फ्रिज के प्लग को बोर्ड से बाहर निकाल ले|
2-अब कंप्रेसर की चार्जिंग लाइन काट दे ट्यूब कटर से थोड़ी बची गैस भी निकल जाएगी|
3-इसके बाद ब्रेजिंग वाले स्थान यदि डिस्चार्ज लाइन पर लीक है तो समय करके ब्रेजिंग करिये ब्रेजिंग के लिए ब्रास की रॉड प्रयोग करें क्यूंकि कॉपर तो कॉपर है तो पाइप कॉपर रॉड प्रयोग करें|
4-अब कंडसर की आउटलेट पर लगा फ़िल्टर निकाल ले इसके बाद इस स्थान पर एक छोटा 1/4 कॉपर का छोटा पीस को ब्रेजिंग करें इसके बाद कंडसर को ब्लो लैंप की सहायता से हल्का सावधानी से गर्म करें जिससे डस्ट पार्टिकलस तेल निकल जाए गर्म करके आपको फ्रिज चालू करके या चालू पर हल्का कंडसर हीट करें एक जगह हीट ना करें ऊपर से नीचे तक गर्म करें|आयल निकलने पर साफ करें फ्लश करें|
5-इसके बाद आप फ़िल्टर को कंडसर आउटलेट कॉपर के पाइप के साथ ब्रेजिंग कर दो साथ ही फ़िल्टर की आउटलेट पर कैपिलरी ट्यूब को भी ब्रेजिंग करें सावधानी फ्लैम फ़िल्टर साइड रखे कैपिलरी साइड गर्म करने से ये ख़राब हो सकती है|
•अब फ्रीज़र को अंदर से हल्का गर्म करें इससे फ्रीज़र का तेल सारा निकल जाए अब फ्रिज चालू करना है और सक्शन साइड से प्रेशर आने लगेगा इसे रोक रोककर फ्लश करना है तेल आने लगेगा सारा तेल निकल जाने पर फ्रिज को बंद कर दे|
ज़रूरी बात -फ्रीज़र गर्म करते समय फ्रिज को बंद रहने दे|
6-फ्रिज के सक्शन लाइन को कंप्रेसर की सक्शन लाइन से ब्रेजिंग कर देना है|अब अगली क्रिया को पूरा करना है|
i) लीक टेस्टिंग फ्रिज की कैसे करें?
>फ्रिज में लीक टेस्टिंग करने में आप n2 का प्रेशर ड़ाल सकते है हवा वाले फ्रिज के कंप्रेसर का प्रयोग ना करें ये नमी सिस्टम में प्रवेश करा सकता है|आप प्रेशर 100 psi प्रेशर डालकर लीक चेक कर सकते है|
> लीक मिलने पर ब्रेजिंग करें और ना होने पर आप अगली क्रिया को करें|
वैक्यूम फ्रिज को करें-
•लीक चेक हो जाने के बाद आप सिस्टम से हवा को निर्वात क्रिया से करिये आप वैक्यूम पंप की सहायता से 30"Hg वैक्यूम करें|वैक्यूम को जाने पर आपके सर्विस वाल्व चार्जिंग बंद कर देना है वैक्यूम पंप बंद कर देना है|
फ्रिज में गैस चार्जिंग करें --
>फ्रिज में गैस चार्जिंग करने से पहले आप फ्रिज के कंप्रेसर में लिखी चिट को देख ले R-134a है या हाइड्रोकार्बन|
>सिलिंडर को चार्जिंग लाइन कंप्रेसर लाइन कंप्रेसर के साथ जोड़ना है सिलिंडर का वाल्व थोड़ा खोलना है|और गेज मेनीफोल्ड की सहायता से गैस धीरे धीरे फ्रिज में डालनी है|
>अब फ्रिज को ऑन करके कंडसर कॉइल को चेक करें ये हीट हो रहा है या नहीं हीट होने पर गैस का प्रवाह हो रहा है अंदर कूलिंग शुरू हो जाएगी|
>गेजममीटर में 12-15 psi प्रेशर के बाद सिलिंडर का वाल्व बंद कर दे गैस को ज़्यादा 20 psi प्रेशर ना रखे|इस तरह गैस चार्जिंग का पूरा प्रैक्टिकल संपन्न हो जाती है|
सावधानीया --
>गैस आवश्यकता से अधिक ना डाले क्यूंकि इसमें बर्फ नहीं आएगी|
>गैस चार्जिंग के समय फ़िल्टर को अवश्य बदले|
>फ्रिज के लीक होने वाले पॉइंट को अच्छे से लीकेज की सम्भावना घट जाती है|
>गैस सही वाली डाले क्यूंकि गलत गैस चार्जिंग से कंप्रेसर या दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है|
>गैस चार्जिंग हमेशा हवादार खुले स्थान पर करें|
>गैस चार्जिंग के समय आँखों में चश्मा वाला व हाथो में ग्लव्स पहनकर काम करें|
(((फ्रिज में गैस चार्जिंग डायरेक्ट कूल फ्रिज की 1200/- होती है और फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में 1800/- होती है|ये कीमत गैस कौन से है उस पर निर्भर करता है कीमत ऊपर नीचे हो सकती है|)))
FAQ --- अक्सर पूछे जाने सवाल
----------------------------------------------
प्रशन1)- बारिश के दौरान फ्रिज में गैस कैसे भरे?
उत्तर -- बारिश का मौसम आमतौर से नमी वाला होता है फ्रिज के सिस्टम में अगर नमी प्रवेश कर जाती है तो कई समस्याओं को जन्म देती है चोकिंग सबसे बड़ी समस्या है|इसलिए बारिश के मौसम में गैस चार्जिंग से बचे आप मौसम खुलने पर कार्य कर सकते है इन सावधानी को अपनाये सर्वप्रथम आप पूरे फ्रिज सिस्टम को वैक्यूम(निर्वात) करिये ऐसा करने से नमी या हवा नहीं रहेगी फ्रिज कूलिंग अच्छी करेगा| आप बरसात में खासकर नमी के बचाव से बचने के लिए बरसात में एंटी मोईस्ट का प्रयोग करें गैस चार्जिंग करते समय|एंटी मोईस्ट नमी को समाप्त करता है ये एक 5 ml लिक्विड ट्यूब होता है|
प्रशन-2)- फ्रिज में गैस कितने रूपए की पडती है?
उत्तर - सभी फ्रिज में क़ीमत अलग अलग होती है सिंगल डोर, डबल डोर, ट्रिपल डोर, साइड बाई साइड आदि|फ्रिज का साइज (लीटर) जितना बड़ा होगा गैस चार्जिंग उतनी ही अधिक मॅहगी होंगी|
• सिंगल डोर फ्रीज -- 700/- से 1500/- (अनुमानित लागत)
• डबल डोर फ्रिज -- 1000/- से 2200/- (" ")
• ट्रिपल डोर फ्रिज --- 2400/- से 3000/- (" ")
और ये कीमत बढ़ती जाती है कीमत लोकल मैकेनिक के कम होती है कंपनी की अधिक आप जानते होंगे|आप कंपनी मैकेनिक से ठीक करवा सकते है अच्छा रहेगा|
प्रशन-3)- फ्रिज में गैस कौन सी होती है?
उत्तर -- R-134a, R-600a, हाइड्रोकारबन रेफ्रीजिरेन्ट कुछ जो अलग अलग कंपनी के फ्रिज में प्रयुक्त होते है|
प्रशन4)- क्या मै फ्रीज़र में गैस डाल सकता हूँ?
उत्तर - इसका उत्तर नहीं, परन्तु आपने कही काम सीखा है तो ये कार्य कर सकते है क्यूंकि आजकल की गैसे काफ़ी खतरनाक है इसकी है अगर कोई अनजान बिना जानकर काम करता है तो उसका नुक्सान हो सकता है|सावधानियों का पालन करना करना चाहिए|
प्रशन -5)- फ्रिज को कितने घंटे चालू रखना चाहिए?
उत्तर -- फ्रिज ऐसा घरेलू उपकरण होता है जो हर मौसम में चलता है आप इसको बंद ना करें सीजन के हिसाब से तापमान सेट करें इससे फ्रिज भी चलता रहेगा और बिजली की भी बचत होंगी|सर्दी में फ्रिज बंद ना करें ख़राब हो सकता है|
प्रशन-6)- फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा है क्या कारण है?
उत्तर -गैस लीकेज पहला कारण माना जाता है, चोकिंग भी होता है|
निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें उम्मीद है आपको यह लेख आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसमें आपको गैस चार्जिंग का तरीका बताया है में ये नहीं चाहता आप गैस चार्जिंग खुद करे|बस यह जानकारी की नजर से था|
मै आगे भी आपके लिए इससे जुड़े विषय पर लिखूगा मै चाहता हू सरल शब्दों से आपको अच्छी जानकारी मिले|
इन्हे भी पढ़े -
.
Post a Comment