2023 मे एसी खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते|
एसी खरीदने से पहले ये बाते जान ले?
क्या आप भी गर्मी के लिए एक अच्छे एसी की तलाश कर रहे है? सबसे अच्छा एसी कौन सा है तो ये काफ़ी मुश्किल काम होता है|हम कौन सी कंपनी का एसी ख़रीदे औऱ कितने टन का एसी ले यही सवाल एक एसी लेने से पहले हमारे दिमाग़ में आते है|
हमारे सामने दो प्रकार के एसी सामने आते है विंडो एसी औऱ स्प्लिट एसी|विंडो एसी मुख्य रूप से 1 टन,1.5 टन औऱ 2.0
टन में आते है औऱ स्प्लिट एसी भी इसी क्षमता में मिलते है|
चलिए आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे औऱ आपको ये भी बतायेगे की पावर सेविंग करने वाला एसी कौन सा अच्छा रहेगा|एसी में जितने स्टार होते है उतनी ही पावर सेविंग होती है|
Table of Content
-----------------------------
1-कितने टन का एसी लेना चाहिए
2-एसी कौन सी कंपनी का ख़रीदे
3-एसी की सर्विस
4-एसी लेने से पहले अपना बजट देख ले
5-इन्वेर्टर एसी हीं ख़रीदे
6-एसी सही साइज का ही ख़रीदे
7-सही जगह का चुनाव करें
8-एसी का आकार अवशय देखे
9-एसी की फीचर
10-सलाह अवशय ले ख़रीदारी से पहले
11-कौन सा ब्रांड का एसी ख़रीदे
12-मेन्टेनन्स या खर्चा
13-कंप्रेसर का चुनाव कैसे करें
14-एसी में कंडसर कॉपर कॉइल है या नहीं
15-एसी पुराना होने पर बिक सके
16-एसी अधिकतम तापमान पर कार्य करें
17-FAQ
18-CONCLUSION
1) > कितने टन का एसी लेना चाहिए
आमतौर से एसी की क्षमता को टन में नापा जाता है बाजार में कई कंपनी के एसी आ रहे है जैसे वोल्टास, हिताची, एल.जी., सैमसंग आदि|
जितना बड़ा रूम होता है उतना ही बड़ी क्षमता का एसी लगाया जाता है कमरे के अंदर|ज़्यादातर एसी 1.5 टन के मुख्य रूप से अधिक प्रयोग किये जाते है|
> अगर आपका कमरा एक 10×10 स्क्वेयर/फ़ीट का है तो आप उसके लिए 1 टन का एसी लगवा सकते है बात करें तो ये सबसे छोटा होने के कारण ये एसी पावर की बचत भी करता है|
> अगर आपका कमरे का साइज 10×15 का है तो आपको 1.5 टन का एसी लेना चाहिए जिससे कमरे में ठंडक भी अच्छी बनी रहती है|
अगर गलती से 1 टन का एसी इस जगह पर लगाते है तो कूलिंग की समस्या आएगी दूसरे शब्दों में एसी कमरे को सही से ठंडा नही कर पायेगा|इसलिए एसी लेने से पहले आप अपने कमरे का साइज ज़रूर देख ले उसी के हिसाब से टन को निश्चित करें|
इन्हे भी पढ़े- कौन सा एसी ख़रीदे
2) >एसी कौन सी कंपनी का ख़रीदे
एसी लेने में सबसे मुश्किल काम होता है हम किस कंपनी का एसी ख़रीदे|बाजार में एसी बनाने वाली बहुत सारी कंपनी मौजूद है|
बात करें तो सबकी कीमत उसकी गुणवत्ता पर आधारित होती है|कंपनी का एसी जितना महगा होगा उसकी क्वालिटी भी अच्छी होंगी|इसलिए आप एक नार्मल कीमत का एसी ले जिससे आपका बजट भी ठीक रहे|
> वोल्टास -वोल्टास एक एसी की बेहतर कंपनी है जो टाटा कंपनी का ऐसी होता है|इसकी क्वालिटी औऱ कूलिंग अच्छी होती है|ये एक नार्मल कीमत का एसी होता है स्प्लिट एसी 33000/- में मिल जायेगा|
> सैमसंग-सैमसंग एसी भी एक अच्छा एसी होता है जिसकी सर्विस औऱ क्वालिटी भी बेहतर होती है|कीमत में भी आपको सही मिल जायेगा|आपको सैमसंग एसी भी वोल्टास की कीमत में मिल जाता है|इसकी कीमत 32000/- या 33000/- होती है|
> एल.जी- इस कंपनी का एसी भी काफ़ी मशहूर है इसकी सर्विस क्वालिटी काफ़ी अच्छी है अन्य कंपनी की तुलना में|
1.5 टन का एसी 5 स्टार में आपको 44000/- कीमत में मिल जायेगा|
इन कंपनी के अलावा औऱ कंपनी के एसी भी बाजार में आते है जैसे हिताची, डाईकिन, पैनासोनिक एसी आदि|इन कंपनी के एसी भी अच्छे होते है|आप इनको भी खरीद सकते है|
3)> एसी की सर्विस
एसी के सही संचालन के लिए सर्विस की बड़ी भूमिका रहती है अगर आप सर्विस सही समय पर करवाते है तो एसी में कूलिंग अच्छी रहती है औऱ एसी ज़्यादा समय तक चलता है|
एसी की सर्विस की बात करें तो एल.जी. औऱ सैमसंग की सर्विस अच्छी रहती है तो आप इस कंपनी का एसी ले सकते है|
आप नया एसी खरीदते है तो कंपनी की तरफ से आपको साल में 3 सर्विस मिलती है जिसमे दो ड्राई सर्विस(केवल इसमें फ़िल्टर क्लीन होते है औऱ एसी की कूलिंग चैक हो जाती है)
जबकि वेट सर्विस के अंदर आपके पूरे एसी को पानी से क्लीन किया जाता है|
अगर आप चाहते है आपका एसी सही से कार्य करें तो समय पर एसी की सर्विस कंपनी से ज़रूर करवाये ये फ्री होती है|
सर्विस आपको एक साल कंपनी फ्री देती है|
इन्हे भी पढ़े- एसी ख़राब क्यों होता है
4) > एसी लेने से पहले अपना बजट देख ले
एसी गर्मी से हमें बचाने का काम करता है एसी एक महगा उपकरण होता है जिसके कारण लोग इसको खरीद नही पाते है|
दूसरी तरफ एसी को चलाने में पावर भी ज़्यादा इस्तेमाल होती है इसलिए आप एसी को लेने से पहले अपने बजट को ज़रूर देख ले|
अगर आपका बजट कम है तो आप विंडो एसी को खरीद सकते है जबकि स्प्लिट एसी की कीमत काफ़ी मॅहगी होती है|
5) > एसी कौन से स्टार का ख़रीदे
आज हर कोई एसी अपने घर में लगाना चाहता है लेकिन पॉवर ज़्यादा लेने के कारण लोग इसको खरीदने से बचने है|
जब भी आप एसी ले तो आप 5 स्टार का एसी ही ख़रीदे क्यूंकि क्यूंकि ये पावर की बचत करते है|ये स्टार रेटिंग एक स्टार से फाइव स्टार के बीच आते है|
कम स्टार वाला एसी पावर को ज़्यादा यूज़ करता है इसलिए ज़्यादा स्टार का एसी ही घर पर लगाए|
6) > इन्वेर्टर एसी ही ख़रीदे
आज तकनीकी प्रगति के कारण एसी इन्वेर्टर एसी आने लगे है ये पावर की बचत करते है एक नार्मल एसी से ज़्यादा|
इन्वेर्टर एसी पावर की बचत 40% तक करते है इसके अलावा ये एसी कूलिंग के हिसाब से एसी के कंप्रेसर की गति को कम ज़्यादा कर सकते है जबकि नार्मल एसी में नही होता है|
पावर बचत के लिए आपको इन्वेर्टर एसी को ही लेना चाहिए|
7)- एसी सही साइज का ही ख़रीदे?
एसी लेने से पहले ये पॉइंट सबसे ज़रूरी होता है आप जब भी एसी ख़रीदे तो ये ध्यान रखे इस कारण से --
• यदि आप 1.5 टन कमरे में छोटा एसी 1.0 टन का लगा देते है तो ये आगे चलकर ठंडक की समस्या पैदा कर सकता है क्यूंकि छोटे साइज का एसी बड़े कमरे को अच्छे से ठंडा नहीं कर पायेगा|इसके अलावा रूम का सेट तापमान भी प्राप्त नहीं होगा जिसके कारण कंप्रेसर लगातार काम करता रहेगा|
बिजली बिल में भी बढ़ोतरी होती रहेगी और कूलिंग नहीं होंगी सही से इसलिए आप 1.5 साइज कमरे में 1.5 टन का ही एसी लगवाएं नीचे दिए गए तरीके है ---
• 1.0 टन --- 100 स्क्वेयर/फ़ीट
• 1.5 टन - 150 " "
• 2.0 टन -- 200 " "
नोट - आप एक टन साइज वाले कमरे में 1.5 टन का एसी लग सकते है इससे कूलिंग भी अच्छी होंगी और कभी रूम बदलना होगा तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी चाहे कमरा 150 स्क्वैयेर/फ़ीट हो जाए|
इन्हे भी पढ़े- एसी को किस स्थान पर लगाए
8)- सही जगह का चुनाव करें?
एसी खरीदने से पहले आप इस बिंदु को अवशय ध्यान रखे क्यूंकि बाद में आपको कूलिंग सम्बंधी समस्या आ सकती है आपको कुछ पॉइंट्स बताने जा रहे है आपको फायदे देंगे--
• एसी में हीट कंडसर की निकलती है इस कारण इसके सामने दीवार या अन्य ऑब्जेक्ट नहीं होना चाहिए जिससे गर्मी निकलने में रूकावट पैदा हो|
• एसी लगाने से पूर्व वे स्थान चुने जहा पर एसी लगाना स्प्लिट और विंडो एसी कुछ घरों में या फ्लैट में विंडो एसी लगाने का स्पेस नहीं होता है तो इस कारण स्प्लिट एसी बेहतर रहता है|
• एसी के सर्विस कार्य सरल हो ये काफ़ी महत्वपूर्ण फैक्टर में से एक है हर साल एसी की सर्विस होती है अक्सर लग गलत एसी का चुनाव कर लेते गे जिससे बाद में समस्या उत्पन्न हो जाती है|अगर आपके घर के पास जहा एसी आउटडोर लगा है वहाँ केबल ना जा रही हो क्यूंकि ऐसे में सर्विस करवाते समय पानी जा सकता है|
अगर संभव हो तो विंडो एसी लगाए क्यूंकि सर्विस में समस्या पहुंचना मुश्किल होगा तो इस पॉइंट का ध्यान रखिये ख़रीदारी से पहले|
9)-एसी का प्रकार अवशय देखे?
अगर आप अपने घर में एक घरेलू एसी लगवाने की सोच रहे है तो आपके सामने दो एसी विकल्प आते है पहला विंडो एसी और दूसरा स्प्लिट एसी? कौन सा ख़रीदे तो कुछ पॉइंट देख ले -
• अगर आपके घर में खिड़की है और पीछे वायु का निकास है तो आपको विंडो एसी का चुनाव ही करना चाहिए यदि बजट कम है|
• अगर फ्लैट है एयर निकास नहीं है तो स्प्लिट अच्छा रहता है विंडो सर्विस आसान होती है स्प्लिट के मुक़ाबले में|शांत शोर नहीं चाहिए तो आपको स्प्लिट एसी लेना चाहिए|
इन्हे भी ख़रीदे- स्प्लिट एसी आउटडोर नहीं चल रहा है
10)- एसी की फीचर?
एसी की फीचर का मतलब एसी में आई नयी तकनीक जो कंपनी अपने ग्राहक को खुश करने के लिए प्रदान करती है जैसे हिताची ने आई क्लीन फीचर दी थी अपने स्प्लिट एसी में जिससे फ़िल्टर अपने आप ऑटो क्लीन हो जाते थे इस प्रकार कई सारे फीचर आपको हर कंपनी में चुन सकते है ननयी फीचर आपको आरामदायक अनुभव प्रदान है|
11)- सलाह अवशय ले ख़रीदारी से पहले?
एसी लेना आसान है लेकिन सही एसी लेना मुश्किल है इसलिए ख़रीदारी से पूर्व आप एक एसी इंसान से सलाह ले जो एसी का काम करता हो या एसी प्रोफेशन से जुडा हो उसका पता होता है कौन सा एसी ठीक है अथवा नहीं|
हाँ सलाह ऐसे इंसान से ना ले जो जानकारी ही ना रखता है बाते बनाने वाला आप समझ गए होंगे ध्यान रखे ऐसा करने से आपको सहायता मिलेगी|
12- कौन सा ब्रांड का एसी ख़रीदे?
अक्सर लोग एसी लेने से पहले कंफ्यूज हो जाते है कौन सा ब्रांड या कंपनी का एसी ख़रीदे? कई ब्रांड जैसे सैमसंग, हिताची, व्हिर्लपूल, एल.जी, हायर, डाईकिन, पैनासोनिक और कई ब्रांड है|
अगर आपका बजट कम है कौन सा एसी ले बजट ठीक है कौन सा एसी ले चलिए जानते है ---
कम बजट एसी --- लॉयड एसी, व्हिर्लपूल, वोल्टास, हायर, गोदरेज आदि
ज़्यादा बजट एसी - डाईकिन, हिताची, पैनासोनिक एसी आदि
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज आवाज़ क्यों करता है
13)- मेन्टेनन्स या खर्च?
एसी की ख़रीदारी के बाद मेन्टेनन्स कार्य होता है क्यूंकि कुछ सालो तक एसी नया होने पर समस्या नहीं करता है धीरे धीरे पुराने होने पर समस्याएं आने लगती है गैस लीक, कंप्रेसर, और पीसीबी आदि कई प्रकार की|
उस एसी को ख़रीदे जिसकी मरम्मत लागत कम हो इन्वेर्टर एसी कॉस्टली होता है मेन्टेनन्स में जबकि नार्मल एसी में कम होता है|इन्वेर्टर एसी मे पीसीबी की समस्या ज़्यादा आती है इस कारण काफ़ी ज़्यादा खर्च हो जाता है जबकि नार्मल में ये समस्या नहीं होती है हर पार्ट्स मिल जाता है|
14)- कंप्रेसर का चुनाव कैसे करें?
कंप्रेसर सबसे महगा होता है इस कारण एसी ख़रीदारी में निम्न बातो का ख्याल रखे --
• एसी में रोटरी कंप्रेसर का प्रयोग लगा होना चाहिए रेसी कंप्रेसर बिजली ज़्यादा लेते है इसको ना ले डीलर से इस बात की जानकारी प्राप्त कर लीजिये की कौन सा एसी कंप्रेसर लगा है|
• ड्यूल रोटरी है या नार्मल क्यूंकि ड्यूल रोटरी कंप्रेसर काफ़ी इफिशियंट होते है बिजली बचत मे खासकर कूलिंग को भी ऑप्टिमाइज कर सकते है जबकि नार्मल कंप्रेसर में तापमान आने पर कंप्रेसर बंद चालू होता है जिसके कारण बिजली खपत बढ़ जाती है|
15)-एसी में कंडसर कॉपर कॉइल है या नहीं?
एसी में कॉपर कंडसर कॉइल कूलिंग को बढ़ाती है साथ ही इसकी लाइफ भी एल्युमीनियम कंडसर कॉइल से अधिक होती है कॉपर में रस्ट नहीं लगती है काफ़ी पुरानी होने पर|
इसलिए एसी लेने से पहले चेक कर ले कंडसर कॉइल कॉपर का है वही एसी लीजिये|
16)- एसी पुराना होने पर बिक सके?
कुछ ब्रांड होते है जो मार्किट में अपना स्थान रखती है हिताची वोल्टास आदि इन एसी की रिसेल वैल्यू अच्छी होती है कुछ लोकल ब्रांड एसी लेने से दूर रहे लुभावने विज्ञापन के चक्कर में आकर ऐसा एसी ख़रीदा लाते है बाद में उसकी मार्किट में रिसेल वैल्यू बिल्कुल भी नहीं होती है इसलिए ब्रांड एसी को चुने जो बाजार में अच्छा चल रहा हो|
17)- एसी अधिकतम तापमान पर कार्य करें?
दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इस कारण से हमें एक ऐसा एसी खरीदना चाहिए जो ज़्यादा तापमान पर भी कूलिंग करें क्यूंकि गर्मियों मे पारा 50 डिग्री से ऊपर चला जाता है|तो आप ऐसा एसी ख़रीदे जिसकी फीचर में तापमान अधिकतम हो कार्य कर सके|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q-एसी ख़रीदारी से पहले क्या बाते ध्यान रखे?
Ans-बजट, प्रकार, सर्विस, स्टार रेटिंग, कमरे का साइज, लोकेशन, ब्रांड, फीचर, आदि बातो को समझकर ही एसी ख़रीदे|
Q- सबसे शांत एसी कौन सा है घरेलू में?
Ans- स्प्लिट एसी विंडो एसी से शांत चलता है|
Q- इन्वेर्टर एसी क्या होते है?
Ans-ये तापमान के अनुसार अपने कंप्रेसर की गति को कम ज़्यादा करता है ये नार्मल एसी 40% तक बिजली बचत करती है|
Q- सबसे ज़्यादा अच्छा ब्रांड?
Ans-हिताची, डाईकिन, सैमसंग
Q-1टन एसी किस साइज के कमरे के लिए अच्छा होता है?
Ans- 100 स्क्वेयर /फ़ीट
निष्कर्ष - Conclusion
इस लेख में आपको बताया है सबसे अच्छा एसी कौन सा है?इसमें कुछ पॉइंट्स बताए है बजट,ब्रांड, सर्विस, स्टार रेटिंग, रीसेल वैल्यू, कहाँ लगवाएं, साइज आदि को बताया है मुझे उम्मीद है आपको ये पसंद आया होगा अगर आया हो तो शेयर करना|
Post a Comment