FRIDGE COMPRESSOR अगर वारंटी में ख़राब हो गया है तो गैस चार्जिंग के पैसे देने है या नही?
फ्रिज कंप्रेसर वारंटी में ख़राब होना?
आजकल फ्रिज तो हर घर में होगा ही क्यूंकि फ्रिज आज हमारे किचन औऱ घर की अति आवशयक वस्तु बन गया है|वास्तव में ये एक घरेलू उपकरण है|
फ्रिज की बात करें तो लोग इसको गर्मी में अधिक इस्तेमाल करते है लेकिन सर्दी में कुछ कम करते है क्यूंकि मौसम ठंडा होता है|फ्रिज को खाने पीने औऱ बर्फ के लिए इस्तेमाल होता है क्यूंकि कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है तो इसके ख़राब होने पर काफ़ी पैसा खर्च हो जाता है|
अगर वारंटी सीमा के अंदर है तो मुफ्त में होगा वही वारंटी सीमा में ना होने पर पैसे लग सकते है तो अधिक जानकारी चाहिए फ्रिज कंप्रेसर वारंटी में ख़राब होना क्यों होता है क्या करें क्या नहीं इन सभी बातो को ध्यान से जानते है|
1)- फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज में क्या काम करता है
फ्रिज का कंप्रेसर गैस को सिस्टम के सभी भागो में पहुंचाने का काम करता है|ये रेफ़्रेजिरेशन सिस्टम का दिल भी कहलाता है|
ये कंप्रेसर लो प्रेशर के वैपर को सक करता है औऱ उसका तापमान बका उच्च तापमान कर डिस्चार्ज करने का काम करता है
अगर फ्रिज में कूलिंग कम आती है तो इसका प्रेशर कम हो जाता है आमतौर पर फ्रिज के कंप्रेसर का प्रेशर 500 psi होता है इस प्रेशर को आप कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन से गेज लगाकर चैक कर सकते है|190 लीटर फ्रिज का कंप्रेसर 1340 मॉडल टिकमशाह का लगाया जाता है इसकी कीमत 2500/- होती है|एल.जी. कंप्रेसर भी अच्छे आते है जो फ्रिज में अधिकतर प्रयोग होते है|200 लीटर से ऊपर वाले फ्रिज टिकमशाह का 1340 मॉडल कंप्रेसर लगाते है|
अगर ये प्रेशर 300 psi हो जाए तो फ्रिज के फ्रीज़र में कुछ हिस्सों में बर्फ जमती है औऱ कुछ में बर्फ नही आती है|इस कम प्रेशर को तकनीकी भाषा में पंपिंग डाउन कहते है|सर्दी में तो 300 psi में ठंडक आ जाती है जबकि अधिक गर्मी में 500 psi प्रेशर से कम नही होना चाहिए|ऐसा होने पर कंप्रेसर नया लगाया जाता है|
2) >वारंटी में कंप्रेसर ख़राब होने पर गैस चार्जिंग के पैसे देने है या नहीं?
इस आर्टिकल की सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि अगर फ्रिज का कंप्रेसर खराब होता है तो गैस चार्जिंग के पैसे देने पड़ते है या नही|
बाजार में कई कंपनी के फ्रिज आते है नार्मल ज़्यादातर फ्रिज के कंप्रेसर की वारंटी 10 साल कंपनी अपने कस्टमर को देती है|
अगर आपका फ्रिज का कंप्रेसर 2 साल बाद ख़राब होता है तो आपको उस समय गैस चार्जिंग के पैसे नही देने है|
ये कंपनी की पॉलिसी में शामिल होता है|उस समय आपको केवल अपना बिल दिखाना पड़ता है जब आपने फ्रिज ख़रीदा होगा|अक्सर कुछ लोगो को जानकारी ना होने पर वे गैस चार्जिंग के पैसे दे देते है|
इसलिए अब से आपका फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब हो जाता है तो आप गैस के पैसे ना दे|इससे आपका फ्रिज बिलकुल मुफ्त में हो जायेगा|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कौन सा ख़रीदे
3) >फ्रिज कौन सी कंपनी का ख़रीदे|
वैसे तो बाजार में कई अच्छी कंपनी कम्पनिया आ गयी है जो फ्रिज बना रही है|सभी के फ्रिज अच्छे होते है लेकिन मैंने आपको शुरू से कहा है फ्रिज उसी कंपनी का ले जिसकी सर्विस अच्छी हो औऱ समय पर सर्विस दे|
फ्रिज ख़रीदारी के बाद से आपको सिर्फ सर्विस की ही आवश्यकता पडती है|किस कंपनी की सर्विस अच्छी है यही बात ज़रूरी होती है|एक कॉल पर कंपनी का इंजीनियर आ जाए ये बहुत ज़रूर होता है|
फ्रिज के बात करें तो एल.जी. कंपनी का फ्रिज अच्छा होता है क्वालिटी भी इसकी बेहतरीन होती है औऱ सर्विस तो बेहतरीन होती है|ये हर जगह डोर टू डोर सर्विस देती है चाहे गाव हो या शहर हो|इसके साथ सैमसंग फ्रिज भी अच्छे है सर्विस देने में|
आजकल नार्मल फ्रिज के स्थान पर इन्वेर्टर फ्रिज आ रहे है जिसके कई फायदे होते है|इन्वेर्टर फ्रिज का कंप्रेसर नार्मल फ्रिज के कंप्रेसर से अलग होता है --
i)-इन्वेर्टर फ्रिज का कंप्रेसर 10 साल की वारंटी के साथ आ रहा है|
ii)-इन्वेर्टर फ्रिज में शोर कम होता है इसके साथ ये ये फ्रिज सोलर सिस्टम से भी चल सकते है|सैमसंग का एक फ्रिज है जो 90 वाट में भी चल सकता है|
डायरेक्ट कूल फ्रिज 190 लीटर का आपको 13000/- में मिल जायेगा|जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज 245 लीटर आपको 25000/- कीमत में मिलता है|अगर आपकी फैमिली छोटी है तो आपको डायरेक्ट कूल फ्रिज ही खरीदना चाहिए औऱ ये सरल होते है|
फ्रॉस्ट फ्री काफ़ी खर्चे वाला फ्रिज में क्यूंकि इसमें ज़्यादा कंपोनट्स लगते है|
4) >फ्रिज वारंटी में केवल कंपनी से ही ठीक करवाए
फ्रिज जब हम खरीदकर लाते है तो कंपनी फ्रिज की वारंटी देती है|ये फ्रिज की वारंटी केवल बिल से ही मानी जाती है|इसलिए आप बिल को अच्छे से सभालकर कर रखे ताकि ख़राब होने पर आप आसानी से दिखा सके|
अक्सर मैंने देखा है कि वारंटी में भी फ्रिज के ख़राब होने पर उसको बाहर से किसी लोकल मैकेनिक से चैक करवा लेते है|
इससे वारंटी अमान्य हो जाती है|कंपनी कहती है अगर वारंटी समय में आप किसी बाहर से फ्रिज ठीक करवाते है तो ये वारंटी आपकी समाप्त हो जाती है|
इसलिए आप हमेशा वारंटी वाले फ्रिज को कंपनी इंजीनियर से ही ठीक कराये|इसके लिए आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने फ्रिज की शिकायत को बताये औऱ साथ ही अपने मोबाइल नंबर को कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज करवा ले|
कंपनी एक साल की वारंटी प्रोडक्ट(फ्रिज)की देती है अपने कस्टमर को औऱ कंप्रेसर की वारंटी 10 साल की होती है|
एल.जी. कंपनी टोल फ्री नम्बर-18001809999 है|आप एक डायल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है|
आप फ्रिज की वारंटी होने पर किसी लोकल से चैक ना करवाये
इसके लिए आप कंपनी से संपर्क करें जिससे आपका फ्रिज बिल्कुल मुफ्त में ठीक हो जाता है|
5)- क्या कंप्रेसर ख़राब पर बिल दिखाना पड़ता है?
जब आप नया फ्रिज खरीदकर लाते है तो कंपनी ग्राहक को इसके बदले में एक बिल देते है इस बिल के अनुसार कंपनी कुछ एक पार्ट्स की वारंटी और गारंटी देती है|
अगर बात करें तो कंप्रेसर सबसे महगा पार्ट और ज़रूरी भी होता है अगर ये ख़राब हो जाता है तो काफ़ी ज़्यादा खर्च होता है परन्तु अगर वारंटी में है उस समय आपको केवल खरीद के समय दिया गया बिल दिखाना पड़ता है|
अगर आपके फ्रिज में मालूम हो गया है कंप्रेसर ख़राब है तो ये बदला जायेगा नया लगेगा कंपनी इसकी गारंटी 5 साल या 10 साल देती है ठीक करवाने के समय आपको बिल की फोटोकॉपी को दिखाना होगा यदि आपके पास बिल मौजूद नहीं होगा तो इसको ठीक करवाने में समस्या आ सकती है|
कुछ वारंटी के दौरान बाहर से ठीक करवा लेते है? ठीक है?
कुछ लोग जानकारी के अभाव में फ्रिज में गैस लीक होने पर उसको बाहर से ठीक करवा लेते है जिससे उनके पैसे खर्च हो जाते है|आपका काम फ्री में हो सकता था आपके बिल से ही दिखाकर काम हो जाता|
यदि आपके फ्रिज में गैस लीकेज वारंटी के दौरान हुई है तो आपको खुद नहीं करना है कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट रजिस्टर करनी है केवल|कंपनी का तकनीशियन आकर आपका फ्रिज ठीक कर देगा|
क्या फ्रिज ख़राब होने पर कंपनी सर्विस सेंटर जाता है?
अगर आपका फ्रिज वारंटी के दौरान ख़राब हुआ है तो क्या आपका फ्रिज ठीक होने के लिए कंपनी सर्विस सेंटर जाता है ठीक होने? क्या ऐसा है? आपकी जानकारी के लिए बता देता हू कंपनी फ्रिज में कंप्रेसर या गैस लीकेज होने पर आपके घर पर रिपेयर कार्य करती है|
कुछ लोग समझते है फ्रिज ले जाते है हाँ ले जा सकते है जब कोई बड़ी समस्या होंगी वरना आपका फ्रिज घर में ठीक हो जाता है आपको कही भेजनें की ज़रूरत नहीं पडती है|
फ्रिज ख़राब होने पर कितने दिन में ठीक हो जाता है?
अगर आपको मालूम चल गया है फ्रिज कंप्रेसर ख़राब है तो आपको कितना दिन लगेगा फ्रिज को ठीक होने में? अगर देखे तो इसका कोई सही उत्तर नहीं होता है ये ठीक होना कंपनी की सर्विस पॉलिसी पर निर्भर करता है|
कुछ कंपनी कंप्लेंट दर्ज करवाने के 48 घंटो के अंदर ही आपको सर्विस देते है बस उस समय आपको बिल दिखाना पड़ता है|इसलिए फ्रिज की ख़रीदारी करते समय डीलर से मालूम कर ले कंपनी की सर्विस कैसी है|आप लोकल ब्रांड से बचे जो सर्विस ठीक नहीं होती है|
क्या पुराने फ्रिज में आपको वारंटी मिलती है क्या?
फ्रिज पुराना लेने पर आपको वारंटी मिलती है या नहीं अक्सर कुछ पूछते है? अगर आपने किसी ऐसी शॉप से फ्रिज लिया है जहा सस्ते फ्रिज मिलते है वे चेक करवाकर फ्रिज बेचते है वारंटी नहीं देते है|
आपको यहाँ से फ्रिज नहीं लेना चषिये क्यूंकि घर लाने पर ख़राब होने पर सारा पैसा बर्बाद हो सकता है अगर कंप्रेसर ख़राब हो जाता है तो आपको नुक्सान काफ़ी होगा|
वही अगर आप कंपनी सेकंड सेल से फ्रिज को लेते है तो आपको फ्रिज की खरीदारी के साथ सैम वारंटी मिल जाती है जैसा आप नये फ्रिज की मिलती है आपको यहाँ पर आधे दामों में भी फ्रिज मिल जाता है हाँ हल्का डेंट या निशान हो सकता है आपको दिखेगा नहीं ये बेहतर है कई बार 70% छूट मिल जाते है|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q-नये फ्रिज में कंप्रेसर ख़राब होने पर पैसे देने पड़ते है क्या कंपनी को?
Ans- नये फ्रिज के साथ कंपनी 10 साल गारंटी मिलती है आपको पैसे नहीं देने पड़ते है साथ ही गैस चार्ज भी फ्री में होती है कुछ कंपनी गैस फ्री में डालती है कंप्रेसर ख़राब होने पर कुछ नहीं करती है इसलिए ख़रीदारी के समय आप इस बात की जानकारी अवश्य पता कर ले|
Q-वारंटी या गारंटी में फ्रिज बाहर से ठीक करवा सकते है? अगर कम पैसे खर्च हो?
आपको ठीक नहीं करवाना है इससे आपकी वारंटी समाप्त कर देती है कंपनी वे थर्ड पार्टी का इशू मानकर वारंटी समाप्त कर सकती है|
Q-कंप्रेसर नया लगवाने में कंपनी का खर्चा कितना आता है?
अगर आपका फ्रिज वारंटी में नहीं है और आप चाहते है उसको मै कंपनी से ठीक करवा लू कितना खर्चा आ सकता है तो ये फ्रिज की लीटर क्षमता पर निर्भर करता है अगर आपका फ्रिज 190 लीटर का है कंप्रेसर और गैस खर्च 4000/- रूपए आ सकता है|
Q-आपको कंप्रेसर कंपनी से ठीक करवाना चाहिए चाहिए या लोकल शॉप से?
आपको कंपनी से करवाने में ज़्यादा खर्चा होता है वही लोकल में कम होता है|कंपनी का कार्य संतोषजनक और गुणवत्ता का होता है जबकि लोकल का थोड़ा कम होता है अगर आपका बजट कम है तो रिपेयर करवाये अगर बजट अच्छा है तो नया कंप्रेसर लगवा ले|
निष्कर्ष -Conclusion
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसमें आपको बताया है कि कंप्रेसर वारंटी में अगर है तो आपको गैस चार्जिंग के पैसे नही होते ये कंपनी की पॉलिसी में शामिल होता है|अगर मांगता है तो नहीं देना आपको केवल ख़रीदारी वाला बिल रखना है अपने साथ जिससे आपका फ्रिज ठीक हो जाए|
मै आगे भी आपके लिए फ्रिज से जुड़े विषय पर लिखता रहूँगा वो भी सरल शब्दों में आपको कोई कमी लगे तो ज़रूर कमेंट करना|
आपका..... मित्र
Post a Comment