ELECTRIC CAR की बैटरी की लाइफ कितनी होती हैं|
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कितनी होती है?
बढ़ते प्रदूषण और घटतें ईधन की उपलब्धता के कारण पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाले वाहनों की संख्या में कमी आ रही है|क्यूंकि लोग नये ईधन का विकल्प ढूढ़ रहे है शुरू में cng आई जो प्रदूषण रोकने में सहायक थी|
लेकिन अब एक नाई तकनीक आ गयी है वाहनों के क्षेत्र में जी हाँ हम इलेक्ट्रिक वाहन की बात कर रहे है ये पेट्रोल डीज़ल से सस्ते कम मरम्मत वाले होते है|
पेट्रोल वाहन में इंजन पावर प्रयोग होता है पेट्रोल से लेकिन यहाँ ईवी वाहन में बैटरी के साथ एक मोटर दी होती है जो कार को पॉवर प्रदान करती है|
ईवी कार में बैटरी सबसे मुख्य है जान होती है? इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कितनी होती है? क्या बैटरी कम होने के कारण आप जानते है? कौन सी बैटरी लगती है? बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये, कितने समय चार्ज करें आदि की जानकारी देंगे इस आर्टिकलए इसलिए आप पूरा पढ़ना पसंद आये तो शेयर करना|
Table of Content
----------------------------
1- इलेक्ट्रिक कार में कौन सी बैटरी लगती है|
2- इलेक्ट्रिक कार कितने समय तक चलती है|
3- इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में समय कितना|
4- इलेक्ट्रिक कार को चार्ज के तरीके कौन से होते है|
5- क्या एक बार में ईवी चार्ज पर कितना चलती है|
6- कितना समय लगता है एक बार चार्ज होने में बताए|
7- बैटरी को कौन से चार्जर से चार्ज करें|
8- इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाने वाली कम्पनिया|
9- कार की बैटरी ख़राब होने के कारण|
10- बैटरी को कितना चार्ज करना चाहिए|
11- बैटरी ख़राब होने पर कहाँ से बदलवाये|
12- क्या लोग बैटरी के कारण ईवी नहीं ले रहे है|
13- बैटरी जल्दी समाप्त क्यों हो जाती है|
14- बैटरी की क्षमता क्या होती है|
15- क्या ईवी की बैटरी मोबाइल की बैटरी की तरह होती है|
16- क्या बैटरी ख़राब होने का कोई आकड़ा है|
17-नई ईवी कार की बैटरी की कीमत|
18- क्या लोग बैटरी के कारण लोग इनको खरीदने से बच रहे है|
19- टाटा नेक्सॉन ईवी अपग्रेड मॉडल क्या फीचर है?
1- इलेक्ट्रिक कार मै कौन सी बैटरी लगती है?
इलेक्ट्रिक कार में कार को गति देने के लिए एक पॉवरफुल बैटरी का प्रयोग किया जाता है इस बैटरी का नाम लीथिएम आयन बैटरी होता है|ये बैटरी काफ़ी पॉवर रखती है जिससे कार में बैठी सवारी होने पर भी लोड की समस्या भी आती है|
बैटरी की बात करें तो वे बैटरी ज़्यादा अच्छी मानी जाती है जो ज़्यादा दूरी तक चल सके लोग बैटरी को देखकर ही इन कारो को ले रहे है हाँ कुछ कारे काफ़ी मॅहगी आ रही है जिसकी बैटरी इतनी अधिक गुणवत्ता की है आपको चिंता करने की आवशयकता बिल्कुल भी नहीं है|
2- इलेक्ट्रिक कार कितने समय तक चलती है?
कुछ लोग लोगो का मानना है कि यदि बैटरी ख़राब हो जाएगी तो सारी कार ख़राब हो जाएगी? अगर बात करें इसकी बैटरी चलने की तो ये काफ़ी समय तक चलती है|
कई आकड़ो के अनुसार ये मालूम चला ही की लोग सोच रहे है 160000 किमी तक चलने के बाद कार की वैल्यू नहीं रहेगी बेकार हो जाएगी प्परन्तु ऐसा नहीं है ये कंपनी की अपनी वारंटी सीमा होती है ये आपके रखरखाव और सही से चलाने के ऊपर भी निर्भर करता है|
इसलिए आपको अभी कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कंपनी सभी पर काम कर रही है वे सारी चीज़ो को सोच समझकर ही ईवी ला रही है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज कंप्रेसर गर्म क्यों होता है
3- इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में कितना समय लगता है?
ईवी की चार्जिंग करना एक बड़ी समस्या है लेकिन समय के साथ साथ हर जगहों पर चार्जिंग सेटअप की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है|चार्ज में कितना समय लगता है ये कंपनी के मेक पर काफ़ी हद तक निर्भर करता है|
कुछ महगे ब्रांड में आपको चार्जिंग जल्दी मिल जाती है और लम्बी रेंज तो आपको चिंता नहीं रहती है लेकिन कुछ सस्ती ईवी कारो में चार्ज करने मे लगभग 8 घंटे का समय लगता है और जल्दी चार्ज की विधि में 1 घंटे में हो जाती है|जल्दी चार्ज आपको बाहर चार्जिंग स्टेशन पर मिल जाते है|
बैटरी कितनी पावर कितने समय में अपने अंदर रख सकती है वे इसकी गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है|
Check price- Evi car sticker
4- इलेक्ट्रिक कार बैटरी को चार्ज करने के तरीके कौन से है?
कम उपलब्धता के कारण लोग कई आज भी ईवी को पसंद नहीं कर रहे है कब समाप्त चार्जिंग हो जाए कह नहीं सकते है इसके अलावा कार की बैटरी को चार्ज आप कर सकते इन दो तरीको को अपनाकर जो इस प्रकार से है ---
1- स्लो (धीमा) चार्जिंग का तरीका
ये ईवी चार्जिंग का सबसे धीमा तरीका है लोग इन तरीको का इस्तेमाल घर में लगे सेटअप के द्वारा करते है जब आप ऑफिस से कार चलाकर घर आते है तो रात में आप इसको चार्ज लगा दीजिये|
सुबह तक फुल चार्ज मिल जाएगी हाँ ये ध्यान रखे समय का विशेष ध्यान रखे 8 घंटे होता है तो 12 घंटे चार्ज ना करें इससे बैटरी की क्षमता पर असर पड़ता है और बैटरी में समय से पहले खराबी आने लगती है|इस तरीके से बैटरी की लाइफ बढ़ती है वे लम्बे समय तक चलती है रेंज की समस्या नहीं आती है अगर आप इस तरीके का प्रयोग करते है|
2- तेज चार्जिंग का तरीका?
दूसरा तरीका काफ़ी अच्छा है ये उस समय कार्य करता है जब हम जल्दी में होती है ऑफिस जाते समय, किसी आवशयक कार्य के दौरान आदि में इस तरीके का इस्तेमाल करते है|
फ़ास्ट चार्जिंग का तरीका 1 घंटेए ईवी की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है इससे समय बच जाता है ये आपको बाहर किसी ईवी चार्जिंग स्टेशन पर ही करवानी पडती है अगर संभव हो तो ऐसा समय चुने जिस समय स्टेशन पर भीड़ कम हो|
लेकिन चार्जिंग का तेज तरीका होने के बावजूद इससे बैटरी को नुक्सान होता है बैकअप की समस्या पैदा होने लगती है यदि आप बैटरी की लाइफ को बढ़ाने की सोच रहे है तो स्लो चार्जिंग तरीके का प्रयोग करें हाँ एक रेश्यो के अनुसार कर सकते है जैसा एक उदाहरण से देखे अगर आप चार्जिंग 10 बार करते है तो 3 या 2 बार तेज चार्जर से करें ये सही है|
4- क्या एक बार ईवी बार चार्ज पर कितना चलती है?
ऐसा कोई जवाब नहीं है क्यूंकि ये आपकी कार की बैटरी पावर की क्षमता पर निर्भर करता जितनी पावर होंगी वे उतनी ही लम्बी रेंज तक चल पायेगी|
इसके अलावा इसका चलना कही ना कही कार की कीमत पर भी निर्भर करता है अगर 10 लाख की ईवी आपकी 300 किमी की दूरी तय करेंगी अगर एक सिंगल चार्ज किया गया है|वही 1 करोड़ की ईवी में पावर बैटरी का इतना मिलता है जितना आप सोच ही नहीं सकते है 800 किमी 1 चार्ज या इससे अधिक भी हो सकती है|
5- कितना समय लगता है अगर आप बाहर चार्ज करते है?
कुछ लोग अधिकतर कार को बाहर ही चार्ज करते है बाहर ईवी चार्जिंग स्टेशन हर स्थान पर मौजूद नहीं होते है आपको अपने मोबाइल से लोकेशन सर्च करनी पडती है जहा पर ये सुविधा है आप वहाँ पहुंच जाते है|
बाहर चार्ज तेज चार्जर से होती है कुछ चार्जर 20 मिनट में कार को चार्ज कर देते है जब तक आप चाय पी लेते है|
इन्हे भी पढ़े -क्यों लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं ले रहे है
6- कितना समय लगता है चार्ज होने में?
ये आपकी लोकेशन पर ही निर्भर करती है अगर आपके घर में सेटअप नहीं है तो आपको बाहर तेज चार्जर की और जाना पड़ता है वहाँ कितना समय लगे कह नहीं सकते है|
अगर भीड़ कम है तो जल्दी नंबर चार्जिंग का आ जाता है जबकि ज़्यादा पर आपको समय लग जाता है धूप में कार है तो समय लग सकता है बैटरी धीमी गति से चार्ज होती है इसलिए अधिकतर ईवी कार चार्जिंग स्टेशन के ऊपर शेड होते है जिससे धूप नहीं आती है|
7-बैटरी को कौन से चार्जर से चार्ज करें?
ईवी कार चार्जिंग करते है तो आप हो सके तो नार्मल चार्जर से करें क्यूंकि इससे बैटरी की लाइफ ठीक बनी रहती है हाँ एक कंपनी देती गे चार्जर आप चाहे तो एक अन्य स्पेयर चार्जर भी मगवा भी सकते है जिससे यदि ओरिजनल ख़राब या समस्या आ भी जाए तो आपके पास होगा|फ़ास्ट चार्जर से दूर रहे|
8- इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाने वाली कम्पनिया?
ईवी कार की बैटरी काफ़ी पावरफुल होती है इसी के साथ जो कम्पनिया जो बनाती है वे भी ब्रांड होती है अपने क्षेत्रों में कुछ कंपनी के नाम इस प्रकार से है ---
1- CATL, LG एनर्जी सलूशन, पैनासोनिक, BYD आदि कुछ नामी कंपनी बनाती है|
9- इलेक्ट्रिक कार बैटरी ख़राब होने के कारण?
ईवी की अगर रेंज में कमी आ रही है तो आपको इन पॉइंट्स को ज़रूर चेक कर लेना चाहिए कही बैटरी ख़राब तो नहीं हो गयी है|
1- कार को धूप या अधिकतम तापमान पर चार्ज ना करें इससे भी बैटरी की क्षमता घट सकती है|
2-बैटरी को सही लेवल पर चार्ज करें जिससे बैटरी चले|
3- कार को तेज चार्जर विधि से चार्ज करने से बचे इसके कारण भी बैटरी की समस्या आ सकती है|
इन्हे भी पढ़े -सेकंड हैंड फ्रिज खरीदने के फायदे
10--बैटरी को कितना चार्ज करना चाहिए?
बैटरी को सही चार्ज करना चाहिए सही का मतलब होता है ना कम चार्ज हो या अधिक ना हो तो कितनी हो? आपकी जानकारी के लिए बता दू की बैटरी 90-95% तक बैटरी को ही चार्ज करना चाहिए|
कुछ लोग घर पर चार्ज के दौरान भूल जाते है चार्जिंग लगाकर इसके कारण भी बैटरी की रेंज में कमी आती है और बैटरी जल्दी ख़राब होने लगती है|
11- बैटरी ख़राब होने पर कहाँ से बदलवाये?
अगर बात करें तो ईवी की बैटरी इतनी जल्दी ख़राब नहीं होती है कंपनी 8 साल की गारंटी प्रदान करती है जो काफ़ी है गुणवत्ता भी अधिक होती है फिर भी अगर बैटरी ख़राब हो जाए तो आप कंपनी डीलर से ही बदलवाये उचित ये बेहतर रहेगा|
12- क्या लोग बैटरी के कारण ईवी को नहीं ले रहे है?
धीरे धीरे ईवी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती पेट्रोल की क़ीमतो के साथ फिर भी इनमे कुछ लोग ऐसे भी है जो ईवी लेने से दूर है|अगर जानकारी की माने तो ईवी की बैटरी 160000 किमी नहीं चलती है 100000 किमी पर ख़राब हो जाती है?
लेकिन आपको बता दू ऐसा नहीं है कम्पनिया इस पर काफ़ी शोध कर रही है जि
ससे ईवी ख़रीदार बढ़े और लोग अब आने लगे है इस धारणा को छोड़कर तो ये अच्छा है भविष्य के लिए|
13- ईवी की बैटरी जल्दी क्यों समाप्त हो जाती है?
ईवी बैटरी जल्दी समाप्त अधिकतर किसी कारण से होती है अगर आप चढाई वाले स्थान पर जा रहे है हिली स्टेशन पर वहाँ पर बैटरी जल्दी समाप्त हो सकती है|
इसलिए लम्बी दूरी के लिए अन्य वाहन का इस्तेमाल कर सकती है|
इन्हे भी पढ़े -एसी गैस कम है कैसे पता करें
14- बैटरी की क्षमता किसमे नापी जाती है?
बैटरी की क्षमता किसमे नापी जाती है तो ये किलोवाट/घंटा में होती है ये साधारण जितनी ज़्यादा होती है उतनी ही लम्बी रेंज आपको मिलती है|उन कारो की कीमत ज़्यादा हो जाती है जिसमे क्षमता भी अधिक होती है|
15- क्या ईवी की बैटरी मोबाइल की बैटरी की तरह होती है?
जी हाँ होती है बस फ़र्क़ सिर्फ इतना होता है मोबाइल की बैटरी छोटी होती है जबकि ईवी की बैटरी साइज में बड़ी होती है|केवल दिखने में सामान होती है|
16- क्या बैटरी ख़राब होने का कोई आकड़ा है?
कई सालो पहले ये खबर आई थी की निसान कंपनी ने कई बैटरी के ख़राब होने की सूचना दी थी ये स्क्रैप बैटरी में आता है उसके बाद अभी तक कोई इस तरह के आंकड़े देखने को नहीं मिले है|
17- क्या लोग बैटरी के कारण भी इनको खरीदने से बच रहे है?
हाँ ये बात सही है कुछ लोग लम्बी दूरी ना देने के कारण इससे बच रहे है क्यूंकि हर स्थान पर ईवी चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं है शहरो में तो मिल जाते है कुछ लम्बी दूरी पर नहीं मिलते है इस कारण से लोग पेट्रोल वाहन को अभी भी लम्बी दूरी का साधन मानते है|
परन्तु अब धीरे धीरे स्टेशन हो रहे है शायद आने वाले भविष्य में लोग ईवी की तरफ मुँह अवशय करेंगे|
18)-टाटा नेक्सॉन ईवी अपग्रेड में नयी फीचर है?
टाटा नेक्सॉन ने ईवी के बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली है अभी उसका नया अपग्रेड मॉडल आ गया है जिसमे दो बाते आपको बताने जा रहा हू|
• कीमत इसकी - 8.49 लाख रूपए है|
• रेंज (दूरी एक बार चार्ज पर)- 315 किमी है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q-ईवी कार बैटरी की कीमत क्या है?
Ans-इसका जवाब है ये कंपनी मॉडल पर निर्भर करता है अगर आपकी कार नार्मल कीमत की है तो 4 साल या 5 लाख में आपको बैटरी मिल जाती है लेकिन ये कार के मूल्य पर करता है जब वे 140000 कीमत की हो इसके अलावा 50 लाख की कार की बैटरी मॅहगी आती है|
Q- कंपनी ईवी की बैटरी की गारंटी कितनी देती है?
Ans- 8 साल देती है व 160000 किमी तक देती है|
Q-ईवी कार की बैटरी क्षमता नापने की इकाई?
Ans- किलोवाट/घंटा होती है|
Q-कौन कौन से तरीके होते है ईवी चार्ज करने के?
Ans- इसमें दो तरीके होते है धीमा चार्जिंग तरीका ये 8 घंटे में बैटरी को फुल करता है जबकि तेज चार्जिंग तरीका 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है आपको नार्मल चार्जर प्रयोग करें तेज नहीं इससे बैटरी ख़राब हो सकती है|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपको बताया है कि इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है इसका कंपनी उत्तर देकर कहते है 8 साल गारंटी देती है और 160000 किमी पर चलने पर|बैटरी कई तरह से प्रभावित होती है ख़राब हो सकती है धूप में चार्ज ना करें, अधिक सर्दी में, तेज चार्जर तरीके का प्रयोग ना करें इसके अलावा कंपनी काफ़ी मजबूत बैटरी बनाती है जो काफ़ी लम्बे समय तक चलती है लोगो कि गलत धारणा है बैटरी ख़राब हो जाए तो क्या होगा ऐसी बातो से दूर रहे|आपको अगर ये लेख पसंद आया हो तो शेयर ज़रूर करना
Post a Comment