वाशिंग मशीन में आवाज़ क्यों आती है|washing machine awaaz karti hai?

वाशिंग मशीन में आवाज़ क्यों आती है?


घरेलू उपकरण वैसे तो कई  सारे होते है फ्रिज, एसी, मिक्सर आदि ये सभी हमारे कार्य को आसान बनाते है क्या आप जानते है वाशिंग मशीन भी उनमे से एक ज़रूरी घरेलू उपकरण होता है|

वाशिंग मशीन हमारी दिनचर्या के कामों में सहायता करती है खासकर महिलाओ के लिए वाशिंग मशीन मशीन एक वरदान को तरह है|आज बाजार में कई तरह की मशीन रही है फुल्ली आटोमेटिक, सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन आदि|




लोग इनको अपने बजट के हिसाब से खरीद खरीदते है फुल्ली आटोमेटिक मशीन में कीमत भी अधिक होती है साथ में इसकी मरम्मत लागत भी ज़्यादा है दूसरी और कम बजट के परिवारों में सेमी आटोमेटिक मशीन बेस्ट ऑप्शन है|

ये बात हो गयी इसकी बेसिक जानकारी की वाशिंग मशीन जब हम नयी लाते है तो वे कुछ सालो तक ठीक कार्य करती है समय बीतने पर उसमे कई समस्याएं आने लगती है|इनमे से सबसे प्रमुख समस्या आवाज़ की होती है वाशिंग मशीन में आवाज़ क्यों आती है? ये आवाज़ मुख्य रूप से कई तरह से आती है|

आज के इस आर्टिकल में हम आपको आवाज़ आने के कारण तो बतायेगे साथ ही आप कुछ फाल्ट अपने घर पर ही ठीक कर सकते है बिना किसी मैकेनिक को बुलाये चलिए देर ना करते हुए शुरह करते है|

    Table of Contents
  --------------------------------

1- वाशिंग मशीन का गियरबॉक्स का खराब हो जाना

2- वाश मोटर का खराब हो जाना

3- कैपेसिटर ख़राब होना

4- वाश मोटर के अंदर से आवाज़ आना

5- स्पिन मोटर के ससपेंशन (स्प्रिंग) ख़राब होना

6- स्पिन मोटर की पुल्ली ख़राब हो गयी है

7-स्पिन ड्रम पुल्ली में ठीक से नहीं लगा है

8- स्पिन सिस्टम का ब्रेक शू तार टूट गया है

9- सिक्के फस गए है

10- पल्सेटर का स्क्रू ढीला है

11- स्पिन टब में कपडे सही से ना डालने पर आवाज़ आती है

12-स्पिन सिलिंडर में कपडे फस गए है

13- वाश मोटर के तार काटने पर आवाज़ आती है

14- वाशिंग मशीन की मोटर कौन सी ख़रीदे

15- स्पिन मोटर में से आवाज़ आना

16-वाशिंग मशीन पुरानी होने पर आवाज़

FAQ

CONCLUSION 


1-  वाशिंग मशीन का गियरबॉक्स का खराब हो       जाना?


वाशिंग मशीन चाहे फुल्ली हो या सेमी आटोमेटिक सभी तरह जी मशीनो में गियर बॉक्स का प्रयोग होता है ये गति को कम करता है हैवी, नार्मल वाश ऑपरेशन को चलाता है|अगर बात करें तो ये गियरबॉक्स वाश साइड लगाया जाता है|


इसका कार्य गति को कम करके लोड के अनुसार मोटर के द्वारा उल्टा सीधा घुमाना होता है इसका मैकेनिज्म में अंदर प्लास्टिक की कई सारी छोटी बड़ी गरारी का संयोजन होता है|ये गियर बॉक्स ये एक स्क्रू से कसा होता है|

गियरबॉक्स की ऊपरी शाफ़्ट में पल्सेटर लगाया जाता है जिसे आप सामान्य बोल चाल में चकरी या पहिया भी कहते है इससे कपडे धुलते है ये भी कई डिज़ाइन में आ रहा है क्यूंकि वाशिंग इसी पर निर्भर करती है मोटर के बाद|वैसे गियर बॉक्स ख़राब होने के कई कारण होते है जिसमे से कुछ की जानकारी आपको दे रहे है ---

> गियर बॉक्स वाशिंग मशीन पुरानी होने पर भी ख़राब हो जाता है क्यूंकि एक समय के बाद इनमे लगी गरारी घिसने लगती है|जिससे लोड की समस्या आती है मशीन में ज़्यादा कपडे डालने पर ठीक से नहीं धुलते है|


> गियर बॉक्स और मोटर के बीच में बेल्ट लगाई जाती है अक्सर ये पुरानी होने पर कट जाती है जिसके कारण वाइब्रेशन या तेजी से आवाज़ आना शुरू हो जाती है|आप टूटी हुई बेल्ट निकाल ले इसके ऊपर नंबर देख ले और बाजार में ये टूटी बेल्ट भी ले जाए आपको समस्या ना आये सेमी मशीन की अच्छी बेल्ट 70/- रूपए मे आराम से मिल जाएगी|


> वाश मोटर में और गियर बॉक्स में लगने वाली बेल्ट सामान्य से ज़्यादा टाइट होती है जिससे मशीन मोटर काफ़ी लोड पर चलती है और गियर बॉक्स भी चलता जिसके कारण गियर बॉक्स की गरारी काटने की सम्भावना बढ़ने लगती है|

इस तरह की समस्या अक्सर किसी रिपेयर कार्य के बाद आती है क्यूंकि बेल्ट सही नंबर की नहीं लगायी हुई होती है जिस कारण से गियर घिस जाते है|संभव हो तो पुराना सैंपल लेकर जाए अक्सर दुकानदार माल बेचने के चककर में आपको गलत बेल्ट दे देते है|.
इसके अलावा आप बेल्ट को मीडियम टाइट रखे और ना ढीला रखे इसके कारण मशीन लोड कम लेती है तो इन बातो का ध्यान रखे|



2- वाश मोटर का खराब हो जाना|


चाहे वाशिंग मशीन फुल्ली हो या सेमी मोटर ख़राब की समस्या दोनों में आती एक समय पर ये साधारण है परन्तु कुछ कारण से ये ख़राब भी हो सकती है आज हम बात करेंगे|

वाशिंग मशीन कपड़ो को धोती है काफ़ी लोड होने पर भी तो इसकी मोटर भी पावर फुल लगायी जाती है लेकिन वाशिंग मशीन में ज़रूरत से ज़्यादा कपडे धोने पर लोड बढ़ने लगाता है|

 और में समस्या आती है कभी कभी आवाज़ के द्वारा भी हमें ये मालूम पहले से चाल जाता है भविष्य में मोटर ख़राब हो सकती है|चलिए कुछ कारण की जानकारी निम्न है ---


> वाश मोटर में बुश की समस्या के कारण भी आवाज़ आती है ये काफ़ी तेज आती है अक्सर मशीन के ज़्यादा इस्तेमाल के कारण या पुरानी होने पर इसके बुश घिस जाते है|इसके अलावा मोटर ना चलने की समस्या भी आती है|

मोटर समान्यतया दो प्रकार की वाइंडिंग की होती है आप जानते होंगे लेकिन कॉपर की लाइफ ज़्यादा होती आप ख़रीदारी के समय भी ये जानकारी ले ले की मोटर एल्युमीनियम की तो नहीं लगाई गयी है कंपनी नयी मशीन की मोटर गारंटी 5 साल देती है जबकि स्पिन मोटर की 2 साल होती है की वारंटी होती है|

3- कैपेसिटर ख़राब होना?


वाशिंग मशीन में कैपेसिटर मोटर को पावर देता है जिससे वे अच्छे से लम्बे समय तक कार्य करती है कभी आवाज़ आने की शिकायत इसके कैपेसिटर के ख़राब होने से भी आती है चिट चिट ये जलने के कारण आती है आप इस समस्या को चैक करवाये कैपेसिटर ख़राब होने पर लाया लगाए|


सेमी आटोमेटिक मशीन में साधारण 9+5 uf का कैपेसिटर लगाया जाता है स्पिन का 5 uf का होता है वाश मोटर में ज़्यादा 9 uf एक ही कैपेसिटर होते है|.


4- वाश मोटर के अंदर से आवाज़ आना?


हमारे घरों में वोल्टेज का उतार चढ़ाव होना आम समस्या है मशीन को ठीक से कार्य करने हेतु एक सही वोल्टेज का होना ज़रूरी है 220 वोल्टेज बेस्ट होती है हम कुछ वोल्ट ऊपर नीचे हो सकती है कोई समस्या नहीं है|

कभी ये 180 वोल्ट हो जाती है कभी 280 वोल्ट इस तरह से घटने बढ़ने से मोटर के कार्य पर असर तो पड़ता ही है साथ ही आवाज़ भी आने लगती वॉलेज के कारण|अगर वोल्टेज की समस्या ज़्यादा है तो आप एक अच्छा कंपनी का वोल्टेज स्टेबलाइज़र पूरे घर में लगवा सकते है|

आमतौर से घरों में 5 किलोवाट का बेस्ट रहता है कॉपर वाइंडिंग ट्रांसफर है जो 8000/- कीमत में आपको नील जायेगा आराम से तो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी|


5-  स्पिन मोटर के ससपेंशन (स्प्रिंग) ख़राब होना?


स्पिन मोटर कपडे काफ़ी तेजी से सुखाने का कार्य करती है इस कारण मोटर की गति भी तेज होनी चाहिए वही तेज गति के वाइब्रेशन की समस्या को मोटर में लगे सस्पेंशन समाप्त करते है ये एक प्रकार के स्प्रिंग जैसे होते है अक्सर समय के साथ या मशीन पुरानी होने पर इसमें जंग लगने लगता है जिससे ये टूट जाते है|

यदि एक भी टूट जाता है तो कम्पन आने लगता सेमी मशीन me4 लेग या 3 लेग मोटर ससपेंशन लगाते है अगर आपकी मशीन में स्पिन साइड से तेज आवाज़ आ रही है तो आपको ये चैक करना चाहिए या मैकेनिक से|

6- स्पिन मोटर की पुल्ली ख़राब हो गयी है?


स्पिन मोटर मे पुल्ली स्पिन मोटर में लगायी जाती है इसके बाद पुल्ली के ऊपर स्पिन ड्रम की शाफ़्ट लगायी जाती है जो दो  बोल्ट से टाइट किया है ये बात तो इसकी फिक्सिंग की अक्सर पुल्ली में जंग लगने लगता नमी के कारण ये इतनी डैमेज हो जाती है कम्पन पैदा होने लगता है|

अगर पुल्ली में काफ़ी जंग लगा है तो आप नयी पुल्ली लगावा लीजिये|


 7- स्पिन ड्रम पुल्ली में ठीक से नहीं लगा है?


अक्सर मैकेनिक जल्दबाज़ी में सेमी आटोमेटिक मशीन में ड्रम की शाफ़्ट पुल्ली में ठीक से नहीं लग पाती है वे उसी जगह बोल्ट से टाइट करके चले जाते है|

बाद में काफ़ी तेज आवाज़ आती है क्यूंकि इसकी बैलेंसिंग बिगड़ जाती है ये कारण भी आवाज़ के लिए जिम्मेदार होता है रिपेयर होने के बाद आप मशीन को चैक कर ले ताकि बाद में समस्या ना आये|


8- स्पिन सिस्टम का ब्रेक शू तार टूट गया है?


ब्रेक शू का काम स्पिन ड्रम को तुरंत रोखना होता है अक्सर जब आप कपडे सुखने पर इसके कवर को उठाते है तो ड्रम अचानक से रुक जाता है ये ब्रेक शू लगा होता है जो पुल्ली पर ब्रेक लगाकर मोटर को तुरंत स्टॉप कर देता है|


अक्सर ये ब्रेक शू पुराने होने पर समस्या पैदा करता है इसमें लगा स्प्रिंग टूट जाता है जंग लगने के कारण स्प्रिंग टूटने पर ब्रेक मोटर की पुल्ली को घूमने नहीं देते है यदि आवाज़ की समस्या आये तो आप ब्रेक को चैक करें करें ये पुल्ली को रोके तो नहीं है|ऐसा होने से कभी कभी स्पिन मोटर जल जाती है चु चु आवाज़ भी आती है|


9- सिक्के फस गए है?

अक्सर कपडे धोते समय पेंट में सिक्के रह जाते है धोते समय ये पल्सेटर में जाकर आवाज़ करते है कभी कभी ये ड्रेन को भी चौक कर देते है|

10- पल्सेटर का स्क्रू ढीला है?

अक्सर रिपेयर के समय ये ढीला रह जाता है आवाज़ आने की सम्भावना बढ़ जाती ध्यान से इसको टाइट करें|

11- स्पिन टब में कपडे सही से ना डालने पर आवाज़ आती है?


अक्सर जब हम कपडे सुखाने के लिए ड्रम में डालते है तो टाइमर चालू करने पर खटर खटर की आवाज़ आती है तेज क्यों आती है आवाज़ क्या कोई समस्या या पार्ट ख़राब है? जी नहीं ऐसा कुछ नहीं ये सामान्य घटना होती है|

मशीन में हम कभी कभी कपडे सुखाने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करते है एक साथ डालते है एक एक करके नहीं यही डालते जिसके कारण आवाज़ आती है|ज़्यादा कपडे या एक साथ डालने पर ड्रम एक तरफ झुक जाता है जिससे आवज़ आती है|


12- स्पिन सिलिंडर में कपडे फस गए है?


हम जल्दबाज़ी में कभी कभी कपडे ड्रम में डालने एक गलती से कपड़ा ड्रम की साइड में जाकर फस जाता है इससे आने वाली आवाज़ काफ़ी तेज होती है यदि आपकी मशीन में ऐसी समस्या है तो ये ठीक करवाये जल्दी|

13- वाश मोटर के तार काटने पर आवाज़ आती है?

वाशिंग मशीन को चूहों से बचाना सबसे बड़ा  काम होता है अब कंपनिया इसका उपाय नये डिज़ाइन की मशीन बना रही है जिसमे रैट सुरक्षा प्लास्टिक बॉडी डे रही है 3mm तक मोटी इसको काटना पहाड़ तोड़ने के बराबर होगा चूहें के लिए|

लेकिन पुरानी मशीन जिन लोगो के पास है उनके तार अक्सर चूहें काट देते है जिससे आपका धन सम्बंधी नुक्सान तो होता है मशीन बंद रहने पर काफ़ी दिनों तक कपडे भी नहीं धूल पाते है चूहें तार काट देते है जगह जगह से जिससे चट चट की आवाज़ आती है मशीन में इसलिए इसकी वायरिंग चैक करवाये|


14-वाशिंग मशीन की मोटर कौन सी ख़रीदे|


वाशिंग मशीन आज हर घर में इस्तेमाल हो रही है आज दिन प्रतिदिन इसका मांग में बढ़ोतरी हो रही है इसका कारण आज इंसान ज़्यादा आलसी या बिजी होना हो सकता है चलिए ये तो वियक्तिगत बात हो गई|

वाशिंग मशीन में दो तरह की मोटर(वाइंडिंग)का प्रयोग अधिक हो रहा है----


i)-- एल्युमीनियम वाइंडिंग मोटर्स|

ii)-कॉपर वाइंडिंग मोटर्स


इन दोनों में से सबसे अच्छी औऱ चलने वाली मोटर कॉपर वाइंडिंग होती है क्यूंकि कॉपर मोटर में वाइंडिंग में वार्निंश का प्रयोग किया जाता है जिससे मोटर्स की लाइफ बढ़ती है|दूसरी तरफ एल्युमीनियम मोटर वाइंडिंग की मोटर्स कम चलती है औऱ लाइफ कम होती है औऱ सस्ती भी होती है|इसकी वाट 340 वाट होती है कई कंपनी की अलग भी होती है जितनी ज़्यादा वाट पावर उतनी अधिक होती है|


कॉपर वाइंडिंग मोटर अधिक मॅहगी होती है एल्युमीनियम वाइंडिंग से|इसके अलावा कीमत में भी दुगना अंतर होता है|
कॉपर की मोटर अच्छी कंपनी की 1500/- तक मिलती है वाश मोटर जबकि एल्युमीनियम 600/- या 700 तक में मिल जाती है|


इसलिए आपकी मशीन की मोटर खराब हो तो कॉपर मोटर का ही प्रयोग करे जिससे ये ज़्यादा चले|

15-स्पिन मोटर में से आवाज़ आना |


स्पिन मोटर को ड्रयर मोटर भी कहा जाता है इसका काम कपडे सुखाना होता है|ये मुख्य रूप से इसकी मोटर 250 वाट ही होती है|अक्सर मोटर में से आवाज़ आने लगती है इसके कुछ कारण होते है जो आपको बता रहे है ---


i)-स्पिन मोटर की रबर सील के बुश में लुब्रिकेशन खत्म हो जाने के कारण भी स्पिन साइड आवाज़ आने लगती है|


ii)-स्पिन साइड का ब्रेक शू तार टूटने के कारण ब्रेक चिपक जाते है पुल्ली के साथ इस कारण से आवाज़ आने लगती है|


इसलिए आवाज़ आये तो आप इन बातो को अच्छे से अपनाये|

16- वाशिंग मशीन पुरानी होने पर आवाज़?


जब हम नई मशीन नई लाते है तो उसमे किसी प्रकार की समस्या होती है कुछ साल चलने पर भी पुरानी 8 साल की बाद उसके अंदर समस्या आना शुरू हो जाती है मशीन में जंग लगने से उसकी बॉडी जी सैटिंग ख़राब हो जाती है इसके आलावा सॉइन मोटर की सील घिस जाती है ये भी कई बार आवाज़ उसके अंदर आती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


Q-  वाशिंग मशीन आवाज क्यों आती है?

उत्तर - स्पिन सील ख़राब हो गई है, मोटर ख़राब हो गई, इसकी ब्रैकिंग असेंबली भी अटकने पर आवाज़ का खराब होती है|


Q- वाशिंग मशीन में मोटर कौन सी अच्छी होती है एल्युमीनियम या कॉपर वाइंडिंग?

Ans- कॉपर वाइंडिंग काफ़ी अच्छी होती समस्या भी कम ही आती है इसकी मोटर एल्युमीनियम से ज़्यादा होती|आप कॉपर मोटर लगाए कंपनी की|

Q- मेरी वाशिंग मशीन हेलीकाप्टर जैसी आवाज़ क्यों करती है?

Ans-स्पिन ड्रम में कपडे फस जाने पर इसमें आवाज़ आती है|


Q- मै अपनी शोर करने वाली वाशिंग मशीन कैसे ठीक करें?

Ans- अगर आप थोड़ा बहुत काम जानते है तो पावर प्लग को बोर्ड से निकाल ले जिससे करंट ना लगे आवाज़ ठीक करने के लिए देखे किस जगह से आवाज़ आ रही है आप उसको चैक करे कही कोई पार्ट ढीला तो नहीं है पल्सेटर का स्क्रू ढीला है तो पेसकस से टाइट करें और समस्या समझ ना आये तो आप मैकेनिक ठीक करवाये|

वारंटी पीरियड मै आप खुद ना करें कंपनी से करवाये|

Q- मेरी वाशिंग मशीन इतनी जोर से क्यों घूमती है जब ये घूमती है?

Ans- स्पिन मोटर तेज गति से ड्रम को घुमाती है जिससे कपडे जल्दी सुख जाते है मोटर के Rpm जितने ज़्यादा होते है कपडे उतनी जल्दी सुखते है इसलिए मशीन की ख़रीदारी के समय अधिकतम Rpm की मशीन ले|1400 Rpm सबसे तेज गति होती है स्पिन मोटर की एक मिनट मै घुमाती है|

निष्कर्ष- CONCLUSION 


इस लेख मै आपको बताया गया की वाशिंग मशीन में आवाज़ क्यों आती है? इसके पीछे कारण काफ़ी होती आप इनको खुद भी कर सकते है यदि थोड़ा बहुत इसकी जानकारी रखते है|आवाज़ ज़्यादातर मशीन में गियर बॉक्स ख़राब होने पर, बफर बुश घिस जाने पर, सिक्के पल्सेटर में फसने पर, मशीन के ब्रेक शू का पुल्ली पर चिपक जाने से, मशीन ढाल पर रखी होने से, वोल्टेज के कारण आदि कारण इसके लिए जिम्मेदार होते है|अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करना और आपको पसंद आये तो शेयर करना ताकि और लोगो तक जानकारी पहुंच सके|
                                            


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.