फ्रिज चालू नहीं हो रहा है हाथ लगाकर ऐसे पहचाने? जानिए?
फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है?
खाने पीने के सामान हो या अन्य रोजाना की चीजों को स्टोर करना हो जिससे वे बेक्टीरिया से बचे रहे लम्बे समय तक चले तो इसकी कमी को एक उपकरण पूरा करता है वे फ्रिज है|
फ्रिज बिजली से चलता है कभी कभी इसमें कूलिंग की समस्या आने लगती है या अन्य समस्या तो सामान ख़राब होने का भय सताने लगता है ये जल्दी से ठीक हो जाए|फ्रिज में वैसे तो कई समस्या है लेकिन कई बार फ्रिज चालू नहीं होने का कारण जिसके कारण कंप्रेसर ही नहीं चलता है|
क्या होते है इसके नहीं चलने के तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है आपको यहाँ इसी का उत्तर मिलेगा तो चलिए जानते है इसके मुख्य कारणों के बारे में पूरा पढ़ना|
Table of Content
----------------------------
1-कंप्रेसर की रिले ओवरलोड का ख़राब होना
2-फ्रिज में पावर सप्लाई का ना आना
3-कंप्रेसर का ख़राब होना
4-फ्रिज का थरमोस्टेट ख़राब होना
5-फ्रिज का वायर टूट जाना
6-फ्रिज का स्टेबलाइज़र की समस्या
7-मेरा फ्रिज चालू नहीं है क्या इसे बेच दू
8-फ्रिज की अंदुरुनी वायर चूहें ने काट दी है
9-फ्रिज जोर जोर से आवाज़ करके बंद हो रहा है
10-फ्रिज में गैस चार्ज ज़्यादा हो गई है
11-क्या मुझे अपना डिब्बा पैक फ्रिज चालू करना चाहिए या नहीं
12-घर में बिजली फिटिंग या वोल्टेज समस्या होना
13-फ्रिज डोर खुला तो नहीं रह गया है
14-FAQ
15-CONCLUSION
i)-कंप्रेसर की रिले ओवरलोड का ख़राब होना
फ्रिज में ठंडक पैदा करवाने का काम कंप्रेसर के द्वारा ही किया जाता है|अगर बात करें तो कंप्रेसर को एक विद्युत् सप्लाई के साथ एक रिले औऱ ओवरलोड प्रोटेक्टर के द्वारा चलाया जाता है|
रिले की बात करे तो फ्रिज में ये कंप्रेसर को स्टार्ट करने का काम करती है इसके मैकेनिज्म में मेग्नेटिक प्लगर से कंप्रेसर को चलाया जाता है|रिले एक प्रकार का स्विच होता है जो कंप्रेसर को ऑन ऑफ़ करता है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज कंप्रेसर गर्म क्यों होता है
कई बार इसकी कॉइल जल जाती है जिसके कारण कंप्रेसर ऑन ही नहीं हो पाता है|रिले वोल्टेज ज़्यादा या कम होने पर कंप्रेसर को ऑन नही होने देती है|रिले वोल्टेज के सिद्धांत पर कार्य करती है|अगर रिले जल जाती है तो आप कंपनी की रिले ही लगाए क्यूंकि इसकी लाइफ अच्छी रहती है|
इसके अलावा एक औऱ डिवाइस कंप्रेसर के साथ कॉमन टर्मिनल से जुडा होता है जिसको ओवरलोड प्रोटेक्टर कहते है|ये अधिक ओवर करंट आने पर या एमपीयर बढ़ने पर कंप्रेसर मोटर को जलने से बचा है|
ओवरलोड में स्प्रिंग लगा होता है जब करेंट बढ़ता है तो ये कांटेक्ट को हटा देता है जिससे कंप्रेसर ऑफ़ हो जाता है|
अगर आपके फ्रिज में कभी ऑन ना होने की समस्या आये तो इनको ज़रूर चैक करवाये|
ii)-फ्रिज में पावर सप्लाई का ना आना
फ्रिज को चलाने के लिए एक वोल्टेज की ज़रूरत पडती है अक्सर फ्रिज के कंप्रेसर तक ये सप्लाई नही पहुंच पाती है जिसके कारण कंप्रेसर स्टार्ट ही नही हो पाता है|
जब भी ऐसी समस्या आपको मिले तो आप सबसे पहले अपनी इनपुट सप्लाई जैसे एमसीबी को चैक कर ले कही ये ट्रिप तो नही हो गयी है इसके अलावा स्टेबलाइज़र के आउटपुट पर मल्टीमीटर की सहायता से वोल्टेज को चैक कर ले|
अगर इन दोनों में खराबी मिलती है तो इनको जल्दी ठीक कराये इसके बाद आपका फ्रिज चालू हो जायेगा|
iii)-कंप्रेसर का ख़राब होना
फ्रिज में कंप्रेसर एक ज़रूरी पार्ट होता है जो गैस को फ्रिज के पूरे सिस्टम में घुमाने का काम करता है या कह सकते है ये इस सिस्टम का दिल होता है इसके बंद या ख़राब होने से कूलिंग समाप्त हो जाती है चलिए कुछ बाते जानते है --
1-कंप्रेसर गर्म होकर हो रहा है -- ये समस्या अक्सर आती है या कभी कभी फ्रिज अधिक पुराना हो जाता है जिससे इसके अंदुरुनी पार्ट्स घिस जाते है या पिस्टन जाम हो जाता है|जब आप फ्रिज चलाते है तो कंप्रेसर काफ़ी गर्म हो जाता है और चलता नहीं है ऐसे में कंप्रेसर ख़राब माना जाता है|
इसका सही से पता लगाने के आपको कंप्रेसर को डायरेक्ट सॉर्ट विधि से चलाकर देख लेना है अगर समस्या वैसे ही है तो कंप्रेसर को बंद कर दे|
> कंप्रेसर की वाइंडिंग के जलने के कारण भी तें गर्म होने की समस्या आ सकती है आप फ्रिज को चलाये नहीं करंट लग सकता है चुने पर मैकेनिक को बुलाकर चेक करवाये|
iv)-फ्रिज का थरमोस्टेट ख़राब होना|
फ्रिज में ये डिवाइस फ्रिज में तापमान को कण्ट्रोल करने के लिए प्रयोग किया जाता है इसके साथ ये तापमान हो जाने पर कंप्रेसर को कुछ समय के लिए भी बंद करवा देता है|अक्सर फ्रिज में ये ऑफ़ कंडीशन में होने के कारण फ्रिज का कंप्रेसर नही चलता है|
इसी कारण से फ्रिज ऑन नही होता है|इसके अलावा डिफ्रॉस्टिंग के समय इसकी नॉब अंदर ही रह जाती जिस वजह से कंप्रेसर को सप्लाई नही मिल पाती है|इस कारणों के कारण ही फ्रिज ऑन नही होता है ये फाल्ट अक्सर छोटा होता है लेकिन हम इसको बहुत बड़ा समझ बैठते है|इसलिए इसको आप जांच ले यह काफ़ी ज़रूरी है|
V)-फ्रिज का वायर टूट जाना|
फ्रिज के लगातार चलने के कारण इसकी रिले का थीमबल गर्म होकर वायर टूट जाता है इस कारण से कांटेक्ट हट जाता है|
अगर आपके फ्रिज में ये समस्या स्टार्ट ना होने की आये तो आप सबसे पहले रिले की वायर को ज़रूर जांच ले|
क्यूंकि फ्रिज में फाल्ट छोटा होता है जानकारी ना होने की वजह से बहुत बड़ी लगने लगती है|आप फ्रिज को फुल कूलिंग पर ना चलाये जिसके कारण वायर गर्म हो आप एक नार्मल पर फ्रिज को चलाये क्यूंकि इससे कंप्रेसर को भी कुछ देर आराम अधिक मिल जाता है|
vi)-फ्रिज की पीसीबी की समस्या होना?
अब नयी तकनीक के फ्रिज आ रहे है जो पीसीबी के कण्ट्रोल से फ्रिज को चलाते है इन्वेर्टर फ्रिज में मौजूद पीसीबी कंप्रेसर जो डीसी होता है उसे तापमान प्राप्ति पर बंद नहीं करती है स्पीड धीमी कर देती है|अगर बात करें तो इन्वेर्टर वाले फ्रिज में कंप्रेसर नहीं चल रहा है तो इसकी पीसीबी ख़राब है चेक करवाये ख़राब होने पर नयी लगवाएं|.
कई बार इसकी पीसीबी ना मिलने की समस्या भी आ जाती तो आप फ्रिज सोच समझकर ख़रीदे नॉन इन्वेर्टर सिम्पल रिले से चलते है जिससे ख़राब होने पर वे जल्दी ठीक हो जाता है|
vii)- फ्रिज का स्टेबलाइज़र की समस्या?
वोल्टेज का उतार चढ़ाव किसी भी उपकरण के लिए अच्छा नहीं होता है जिसके कारण वे ख़राब हो सकता है इसी प्रकार फ्रिज में भी इसके बचाव के लिए एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग किया जाता है|
वोल्टेज स्टेबलाइज़र एक निश्चित प्रकार की आउटपुट वोल्टेज को निकालता है अगर वोल्टेज कम भी है तो ये बड़ा देता है ज़्यादा होने पर कम कर सकता है अगर देखे तो 220 वोल्टेज आउटपुट स्टेबलाइज़र को निकालना चाहिए|
कभी कभी इसके स्टेबलाइज़र केअंदर अंदुरुनी समस्या आ जाती है तो इस कारण से भी फ्रिज चालू नहीं होता है आप फ्रिज का प्लग निकालकर मल्टीमीटर से स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को चेक करें अगर वोल्टेज बिल्कुल नहीं है तो ये ख़राब हो गया है|.
आप इसको चेक करवाये ज़्यादा ख़राब होने पर नया इंस्टाल करें फ्रिज में लेकिन आजकल के फ्रिज में इनबिल्ट स्टेबलाइज़र का प्रयोग किया जाता जो कम ज़्यादा वोल्टेज को कण्ट्रोल कर सकता है
viii)- मेरा फ्रिज चालू नहीं हो रहा है या इसको बेच दू?
अक्सर फ्रिज चालू नहीं होता है तो कुछ लोग सोचते है मै अपने फ्रिज को बेचकर एक नया फ्रिज खरीद लु क्या? आप इसको बेचे नहीं सबसे पहले इसको किसी फ्रिज मैकेनिक से चेक करवाये यदि कंप्रेसर ख़राब है तो आपको ये बाते देखनी है --
• फ्रिज की बॉडी में जंग तो नहीं लग गया है या दरवाजा टूटा तो नहीं है यदि ऐसा है तो आप इसको ठीक करवा लीजिये अगर ज़्यादा खर्चा ना आये तो|
• फ्रिज चेक करवाने पर अगर कंप्रेसर ख़राब हो गया है और फ्रिज में जंग लग गया है तो आपको सोचना चाहिए कि आप एक अच्छे मॉडल का फ्रिज खरीद सकते इस पुराने फ्रिज को एक्सचेंज कर सकते है इससे आपका पुराना फ्रिज भी बिक जायेगा और नये फ्रिज कि ख़रीदारी पर छूट भी मिल जाती है|
9)- फ्रिज कि अंदुरुनी वायर चूहों ने काट दी है?
ये समस्या विकट समस्या होती यदि इस तरह से फ्रिज कि वायर कटी हो इसलिए कारण फ्रिज चालू नहीं होता है, या कभी चालू भी हो जाता है तो फ्रिज कि बॉडी में करंट आने कि सम्भावना बढ़ जाती है|
कुछ पार्ट्स फ्रिज में ऐसे भी होते है पीसीबी अगर इनको नुक्सान होता है तो आपके काफ़ी पैसे खर्च हो सकते है एक साधारण फ्रिज में एसी समस्या आ रही है तो फ्रिज में पूरी वायरिंग बाहर साइड से करवाये जिससे आगे किसी भी तरह कि समस्या ना आये|
10)- फ्रिज जोर जोर से आवाज़ करके बंद हो रहा है?
अगर आपके फ्रिज में कंप्रेसर के अंदर से तेज तेज से आवाज़ आ रही है तो आपको फ्रिज को तुरंत बंद कर देना चाहिए ज़्यादा बड़ी समस्या पैदा ना हो जाए मैकेनिक से चेक करवाये|
11)- फ्रिज में गैस चार्ज ज़्यादा हो गयी है?
फ्रिज में गैस ठंडक देने का काम करती है फ्रिज में गैस कि मात्रा एक निश्चित मात्रा में ही चार्ज करनी चाहिए ना कम ना ज़्यादा अगर फ्रिज नहीं हो रहा है तो आपके फ्रिज में अधिक गैस कि समस्या हो गयी है|
आपने यदि किसी मैकेनिक से फिलहाल में रिपेयर कार्य करवाया है तो उसको बुलाकर गैस की मात्रा को चेक करवाये वैसे सभी गैसो का प्रेशर अलग अलग होता है R134a गैस का प्रेशर 12-15 सही गैस चार्ज होने पर होता है गैस ज़्यादा होने पर 20 psi हो सकता है अगर ऐसा है तो कुछ गैस फ्रिज से निकलवा ले इससे कंप्रेसर को भी नुकसान हो सकता है अधिक लोड के कारण वे बार बार ट्रिप कर सकता अंत में ख़राब हो सकता है|
12)- क्या मुझे अपना डिब्बा पैक फ्रिज चालू करना चाहिए या नहीं?
अगर आपके पास अपना एक नया फ्रिज डब्बा पैक रखा है और 1 साल से चालू नहीं किया है तो उसमे समस्या आ सकती है अक्सर लोग घर में फ्रिज होने पर अपना नया पैक फ्रिज रख देते है इससे फ्रिज का कंप्रेसर खराबी, गैस चोकिंग की समस्या, फ्रिज चालू ना होना समस्या आ सकती है|
इसलिए ऐसा ना करें फ्रिज को निकालकर उसको चालू करें जिससे वे ख़राब ना हो|
13)- घर में बिजली फिटिंग या वोल्टेज समस्या होना?
कुछ घरों में मैंने देखा है उनके घरी में बिजली फिटिंग ठीक से नहीं होती है वायर इधर उधर लगा है चलिए ये बात तो हुई अगर आपका फ्रिज चालू नहीं हो रहा है तो आप फ्रिज चलाने के एक अलग से बिजली बोर्ड बना ले 5 एमपीयर का इससे फ्रिज अच्छा चलेगा और फ्रिज के प्लग को बार बार निकालने की ज़रूरत भी नहीं होंगी|
एक बात और अगर घर में वोल्टेज कम ज़्यादा होते है तो आप मेन लाइन पर 5 kw का एक अच्छा स्टेबलाइज़र लगवा ले जिससे फ्रिज में कोई समस्या नहीं आएगी|
14)- फ्रिज डोर खुला तो नहीं रह गया है?
अक्सर फ्रिज में चालू ना होने की समस्या आती है तो फ्रिज का डोर खुला रह गया है या डोर की गैस्केट में डस्ट जम गयी है|इस कारण से भी कंप्रेसर का लोड बढ़ जाता है वे ट्रिप होकर चालू नहीं होता है|
आप फ्रिज के दरवाजे को चैक करें और फ्रिज दरवाजे की गैस्केट को हर 6 महीने में साफ करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है?
Ans- फ्रिज चालू नहीं होने के मुख्य कारण कंप्रेसर ख़राब वाइंडिंग जल जाना, रिले ख़राब ओवरलोड, स्टेबलाइज़र ख़राब, वोल्टेज समस्या एमसीबी ऑफ़ है आदि कुछ संभावित कारण हो सकते है|
Q- फ्रिज कूलिंग नहीं करें तो क्या करना चाहिए?
Ans- गैस लीक है, गैस चोकिंग है, कंप्रेसर चालू नहीं हो रहा है|
Q- फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण?
Ans- फ्रिज पुराने होने पर लीक अधिक होते है, कंडसर की सफाई ना करना, सही से रिपेयर कार्य ना करना|
Q-क्या आजकल के फ्रिज में स्टेबलाइज़र चाहिए या नहीं?
Ans- आजकल के फ्रिज में स्टेबलाइज़र की ज़रूरत नहीं पडती है ये 135-270 वोल्टेज के बीच भी कार्य कर सकता है अगर आपका पुराना फ्रिज है तो इसमें स्टेबलाइज़र की आवश्यकता पडती है|
निष्कर्ष - Conclusion
इस लेख में आपको बताया गया फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है वैसे मुख्य कारण रिले ओवरलोड, वोल्टेज, कंप्रेसर, पावर लीड फ्रिज की आदि कारणों से फ्रिज चालू नहीं होता है बाकि ऊपर बताए पोइट्स को अपनाये|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट में पूछ सकते है और पसंद आये तो शेयर करना |
आपका... मित्र
Post a Comment