फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है|fridge ka compressor kharab kyun hota hai

फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है?


फ्रिज आज घर घर कि ज़रूरत बन गया है ये घरेलू उपकरणों कि गिनती में सबसे शीर्ष पर है ये पानी ठंडा करने के साथ खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक ख़राब होने से बचाता है परन्तु ठंडा करने के प्रीक्रिया एक कंप्रेसर ले द्वारा होती है|

वैसे फ्रिज रेफ्रीजिरेशन सिस्टम पर काम करता है कंप्रेसर फ्रिज का दिल समान होता है ये गैस को पूरे सिस्टम में पंहुचाता है कंप्रेसर इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल का मिला जुला रूप में अगर बात करें तो कंप्रेसर कभी ख़राब होने लगता है तो ठंडक समाप्त हो जाती है|


फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?


वैसे तो फ्रिज में कई सारी समस्याएं आती है कूलिंग ना कूलिंग, स्टार्ट ना होना लेकिन इसके अलावा एक सबसे मुश्किल समस्या होती है वे कंप्रेसर गर्म होने लगता है? फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है क्या इसको ख़राब होने से ठंडक समाप्त हो जाती है आदि कई कारण होते है|तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कंप्रेसर गर्म क्यों होता है इसके कारण के बारे में बतायेगे तो चलिए जानते है|


     Table of Content
    -----------------------------

1-फ्रिज चलते चलते बंद हो जाता है

2-फ्रिज स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज सही ना होना

3-फ्रिज की रिले या ओवरलोड ख़राब होना

4-वोल्टेज की समस्या होना

5-फ्रिज में गैस अधिक होना

6-फ्रिज में गैस चोकिंग की समस्या होना

7-फ्रिज का कंप्रेसर पुराना हो गया है

8-घर की बिजली में नुट्रल समस्या होना

9-फ्रिज का प्रेशर बेक जा रहा है

10-फ्रिज की मोटर की समस्या होना

11-कंप्रेसर आयल फेक रहा है

12-फ्रिज की पीसीबी की समस्या 

13-फ्रिज कमरे के अंदर रखा है

14-क्या नये फ्रिज में वोल्टेज के कारण कंप्रेसर ख़राब हो सकता है? कैसे ठीक करें?

15-फ्रिज ख़राब कैसे होता है

16-FAQ

17-CONCLUSION 



1) >FRIDGE चलते चलते बंद हो जाता है


फ्रिज जब तक कूलिंग करता है तब तक हमारे सामान ख़राब नहीं होते है कभी कभी किसी कारण कंप्रेसर बंद हो जाता है अगर देखे तो कंप्रेसर वोल्टेज के कारण बंद हो सकता है, रिले ख़राब हो सकती या कंप्रेसर के अंदर मोटर ख़राब होने के कारण फ्रिज चलते चलते बंद हो जाता है|

आपको इसके कई कारणों के बारे में बताने जा रहे है जिससे कंप्रेसर गर्म होकर बंद हो जाता है जानते है इसके बारे में विस्तार से ---


i) >फ्रिज स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज सही ना देना



फ्रिज में स्टेबलाइज़र का प्रयोग फ्रिज को एक निश्चित वोल्टेज देने के लिए किया जाता है क्यूंकि हमारे फ्रिज को एक सामान्य वोल्टेज 220 की ज़रूरत पडती है अगर कभी वोल्टेज इससे काफ़ी कम या ज़्यादा हो जाती है तो फ्रिज के कंप्रेसर की वर्किंग पर लोड पड़ता है|


इसके कारण वे ट्रिप कर जाता है|बहुत बार इसकी आउटपुट पॉइंट पर वोल्टेज 250 से ऊपर ए जाती है जिससे कंप्रेसर हीट हो जाता है फ्रिज में लगी रिले कंप्रेसर को ऑफ कर देती है जिससे कंप्रेसर खराब होने से बच जाता है|

लेकिन आज कल के कई नये फ्रिज बिना स्टेबलाइज़र के चल जाते है कंपनी दावा करती है इन फ्रिज में स्टेबलाइज़र की कोई आवशयकता नही है|हाँ अगर किसी ग्राहक के पास पुराने मॉडल का फ्रिज में वे स्टेबलाइज़र का प्रयोग ज़रूर करें|


क्यूंकि कंप्रेसर एक महगा उपकरण है अगर कभी फ्रिज चलते चलते बंद हो जाए तो आप पॉवर से ऑफ कर दे और फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर चेक करवा ले जिससे समस्या छोटी रहे|




ii) >FRIDGE की रिले या ओवर लोड डिवाइस खराब होना



फ्रिज में रिले और ओवरलोड डिवाइस का प्रयोग कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए सर्वप्रथम किया जाता है इसके अलावा ये ये रिले कंप्रेसर को ऑन ऑफ भी करती एक एक मैगनेट कॉइल की सहायता से|


बार बार ऑन ऑफ होने के कारण इन रिले में कार्बन या अन्य समस्या ए जाती है जिससे इनका कांटेक्ट नही बन पाता है|या रिले में लगे थिम्बल वायर जल जाने से भी फ्रिज चलते चलते अचानक से बंद हो जाता है|

रिले वोल्टेज अधिक आने पर कंप्रेसर को ऑन नही करती है ये वोल्टेज के सिद्धांत पर काम करती है इसके आलावा ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर की वाइंडिंग को ओवरकरंट से सुरक्षित करने का काम करती है ये कंप्रेसर के कॉमन पॉइंट से जुडा होता है|


अगर फ्रिज में अचानक से चलते चलते बंद हो जाए तो रिले और ओवरलोड को देखे|आप तुरंत फ्रिज ऑफ कर दे आप कंपनी या किसी फ्रिज मैकेनिक से संपर्क करें|


iii)- वोल्टेज की समस्या होना?


फ्रिज एक बिजली से चलने वाला उपकरण होता है इसलिए इसको चलने के लिए एक सही वोल्टेज की आवश्यकता होती है फ्रिज को सही से कार्य करने हेतु 220 वोल्टेज की ज़रूरत पडती है हाँ थोड़ी बहुत ज़्यादा हो सकती कोई समस्या नहीं होंगी|
.
लेकिन 150 वोल्टेज या एक दम अधिक 270 से ऊपर वोल्टेज तो फ्रिज का कंप्रेसर चलने पर काफ़ी गर्म हो जाता है कभी कभी तेज आवाज़ भी आती है|

अगर आपको ऐसा लग रहा है तो फ्रिज को बंद कर दे जिससे समस्या ज़्यादा ना बढ़ सके आप वोल्टेज को कण्ट्रोल करने के एक अच्छा कंपनी का स्टेबलाइज़र खरीद ले जिससे ये डिवाइस को वोल्टेज को मेन्टेन रखेगा फ्रिज ख़राब नहीं होगा|

iv)- फ्रिज में गैस अधिक चार्ज हो गयी है?


फ्रिज में रिपेयर कार्य के समय आपके फ्रिज में गैस ज़्यादा हो सकती है अगर आपने कुछ समय पहले गैस चार्ज कार्य करवाया है तो मैकेनिक से चैक करवाये अगर ज़्यादा है तो निकाल ले क्यूंकि इससे कंप्रेसर अनावश्यक गगर्म होगा कई बार समय पर ठीक ना होने कंप्रेसर गर्म होकर ख़राब भी हो जाता है|


फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?



अगर संभव हो तो गैस चार्ज हमेशा गैस मीटर से ही डाले और सुकून से कार्य करें गैस का क्यूंकि गैस मॅहगी भी आती है|



v)- फ्रिज में गैस चोकिंग की समस्या होना?


अगर आपके फ्रिज में कंप्रेसर गर्म हो रहा है और इसके साथ जोर जोर से कम्पन की आवाज़ आ रही है तो आपके फ्रिज में दुर्भाग्यवश चोकिंग की समस्या हो सकती है|


 चोकिंग का मतलब फ्रिज के पाइपलाइन में कचरा, आयल आ जाने से ऐसा होता जिसके कारण गैस का प्रवाह रुकने लगता है व ठंडक कम हों सकती है|


इसी टर्म्स को चोकिंग कहते है|चोकिंग से फ्रिज का लोड एक साइड अधिक हो जाता है जिससे कूलिंग के साथ लोड के कारण कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप करने लगता है|

vi)- फ्रिज का कंप्रेसर पुराना हो गया है?


समय के साथ फ्रिज पुराना होने पर इसके पार्ट्स में भी समस्या आने लगती है अगर देखे तो सबसे ज़रूरी पार्ट कंप्रेसर ही होता है इसके अंदुरुनी भाग में मोटर, पिस्टन, वाल्व, क्रैक शाफ़्ट आदि होते है|




फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?



इसकी मोटर में समस्या आ जाती है तभी जब फ्रिज चलता है थोड़ी देर चलता है फिर बंद होता हैअगर आपका फ्रिज ज़्यादा पुराना हो गया है जंग लग गया है तो आप इसको एक्सचेंज या बेच नया फ्रिज खरीद कर ला सकते है|


vii)- घर की बिजली में नुयट्रल समस्या होना?


फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप कर रहा है तो कई बार वोल्टेज की समस्या रहती है अगर देखे तो ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज बिजली अभी भी शहरो से पीछे है|


फेज और नुट्रल एक साइकिल को बनातें है यदि नुट्रल बिजली के खम्बे से जल गया है या ढीला हो गया है तो पूरी वोल्टेज नहीं देगा जिसके कारण फ्रिज गर्म होने लगता है|

viii)- फ्रिज का प्रेशर में बेक जा रहा है?


फ्रिज में गैस चार्ज हो जाना पर ये 10 psi से ऊपर रहता है कभी कभी सिस्टम में नमी प्रवेश करने के कारण खासकर बरसात के मौसम में जब हम सावधानी नहीं रखते है|

फ़िल्टर को नहीं बदलना, कैपिलरी को साफ ना करना, कंडसर की सफाई ना करना, एवार्पोरेटर की फ्लशिंग ना करने के कारण सिस्टम में नमी रहती है|

जब हम सिस्टम में गैस चार्ज करते है तो प्रेशर बेक में जाने लगता है इसको पहचानने का सरल तरीका है कंडसर कॉइल या डिस्चार्ज लाइन का गर्म ना होना समाधान के लिए आपको फ्रिज के सिस्टम को वैक्यूम पंप से वैक्यूम करना होता है|

इसके अलावा अगर फ्रिज का बेक प्रेशर बेक में जाता है तो आप इसको तुरंत दूर कर सकते है एंटी मोईस्ट लिक्विड की सहायता से ये आपको 10 रूपए का पैकेट मिल जाता है एक ट्यूब ड़ाल दीजिये गैस चार्जिंग करते समय समस्या सॉल्व हो जाएगी|

इस समस्या को आप चोकिंग भी लेह सकते जब प्रेशर में जाता है|आप ctc से कंडसर कॉइल, एवार्पोरेटर को साफ करें और फ़िल्टर को अवशय बदले कैपिलरी आवशयकता होने पर बदले जब ये समस्या हल ना हो|


ix)- फैन मोटर की समस्या होना?


ये समस्या अधिकतर साइड बाई साइड फ्रिज में होती है क्यूंकि इसमें लगे कंडसर कॉइल की गर्मी को निकालने को बाहर निकालने के एक फैन मोटर का प्रयोग किया जाता है|


फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?



कभी कभी फैन मोटर बंद या ख़राब होने से कंप्रेसर ट्रिप बंद होने की समस्या आती है कंप्रेसर का तापमान बढ़ने लगाता है इसके अलावा फैन मोटर के सामने लगे कंडसर कॉइल में धूल मिट्टी काफ़ी जमकर परत बना देती है जब फैन चलता है तो इसकी गर्मी दूसरी तरफ बाहर नहीं जा पाती है|

इस कारण से भी कंप्रेसर के ट्रिप होने की समस्या आती है|

x)- कंप्रेसर आयल फेक रहा है?



अगर फ्रिज का कंप्रेसर गर्म हो रहा है और सारे काम कर लिए है तो आपको कंप्रेसर को चैक कर लेना चाहिए इसकी डिस्चार्ज लाइन काटकर कही कंप्रेसर तेल तो नहीं फेक रहा है अगर फेक रहा है तो इसमें समस्या गे आपको इसके स्थान पर एक नया कंप्रेसर लगाना चाहिए|

नया कंप्रेसर लगाने से पहले इसकी कंडसर कॉइल को अच्छे से ctc से फ्लश या साफ कर लिए क्यूंकि ख़राब कंप्रेसर का आयल इसमें गया होगा इसलिए फ्रिज चॉक का खतरा हो सकता है फ़िल्टर बदले, कैपिलरी भी बदले ताकि समस्या बाद में ना आये, फ्रीज़र को तो फ्लश kare ही इस तरह आपके फ्रिज में समस्या हल हो जाएगी|


ज़रूरी बात - R600a गैस का प्रेशर गैस चार्ज में ज़ीरो रहता और बिना गैस चार्ज में भी 0 रहता है आप समझते है गैस चॉक है क्यूंकि इस गैस का बेक प्रेशर 0 psi ही रहता है दोनों अवस्थाओ में तो आपको इस बात का ख्याल रखना है


फ्रिज की पीसीबी की समस्या होना?


आज पुराने फ्रिज की जगह नये फ्रिज आ गए है इन्वेर्टर फ्रिज आज हर घर में मिल रहे है इसका कारण बिजली की बचत करना होता है|

इन फ्रिजो में पीसीबी कंप्रेसर को ऑन करती है जिससे फ्रिज में कूलिंग बनती है कभी कभी पीसीबी ख़राब होने से भी कंप्रेसर 
गर्म हो जाता है पीसीबी को

फ्रिज कमरे के अंदर रखा है?


फ्रिज में कंडसर कॉइल पीछे की तरफ या फ्रिज की साइड में लगी होती है ये गैस को तरल रूप में बदलती है कंडसर कॉइल की गर्मी बाहरी वातावरण में चली जाती है यदि आप इसको कमरे में रखते है हीट का मार्ग रुक जाता है|

कंप्रेसर का तापमान बढ़ने लगता है वे बार बार ट्रिप या बंद होता है ऐसे में आप फ्रिज को तुरंत बंद कर दे और फ्रिज मैकेनिक या कम्पनी को सूचित करें|


क्या नये फ्रिज में वोल्टेज के कारण कंप्रेसर ख़राब हो सकता है? कैसे ठीक होगा?


फ्रिज को ठीक से चलाने के लिए सही वोल्टेज का होनी ज़रूरी है लेकिन आजकल के नये फ्रिज मेंhग्यता होती है डिज़ाइन किये जाते है जो 130- 270 वोल्टेज के बीच चल जाते है इसके आलावा नये फ्रिज के कंप्रेसर के कंप्रेसर डिजिटल इन्वेर्टर तकनीक से आ रहे है जो वोल्टेज कम ज़्यादा होने कोई प्रभाव नहीं पड़ता है|

अगर कंप्रेसर गारंटी में है तो आपको कस्टमर केयर पर कॉल करनी है अपने साथ बिल रखना इससे कंप्रेसर नया लगा देंगे|
पीसीबी को ठंडा करने में पीसीबी मुख्य रूप से कार्य करती है पीसीबी को ठंडा रखने वाला फैन ख़राब हो जाता है जिसके कारण ये समस्या आती है|

इसलिए पीसीबी को चैक करवाये और फैन को भी समस्या इनमे ही होंगी ऐसा करना से आपकी समस्या हल हो जाती है|

2) >FRIDGE खराब कैसे होता है


फ्रिज के ज़रूरी घरेलू उपकरण होता है इसकी सही देखभाल करना भी हमारा पहला कर्त्तव्य होना चाहिए|आमतौर से फ्रिज खराब होने के पीछे गलत संचालन या सही देखभाल ना करना अधिक ज़िम्मेदार होता है --

चलिए कुछ कारण बता रहे है जिसको अपने आप अपने फ्रिज की लाइफ बढ़ा सकते है 


i) >सर्दियों में फ्रिज को बंद ना करें ऐसा करने से फ्रिज में गैस चोकिंग की समस्या ए सकती है इसलिए आप फ्रिज के तापमान को 2 नंबर पर सेट करके चलाये|इससे आपका फ्रिज भी चलता रहेगा और पावर की बचत भी हो जाएगी|


2) >फ्रिज में आप स्टेबलाइज़र जा प्रयोग ज़रूर करें क्यूंकि इसके होने से कंप्रेसर खराब भी होगा|


3) > फ्रिज को हर 7 दिन में डिफ़्रॉस्ट करे जिससे फ्रिज में मोटी परत वाली बर्फ ना जमे|इससे आपकी कूलिंग भी कम होती है और पॉवर की खपत भी बढ़ जाती है|


4) >फ्रिज का प्लग जिस पावर बोर्ड में लगा हो वे लूज़ ना हो इससे लूज़ रहने से फ्रिज की रिले खराब हो सकती है|

इन कुछ बातो को आप याद अपनाकर फ्रिज को लम्बे समय तक चला सकते है इन्ही कारण से भी समस्या आती है|हाँ इसके अलावा जो समस्या आएगी वे बहुत कम हो जाएगी अगर आप इन बातो में अपनायेगे|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सावल?



Q- फ्रिज कंप्रेसर गर्म हो रहा है?

Ans- फ्रिज का कंप्रेसर काफ़ी बार गर्म होता है इसके कई सारे कारण होते है गैस लीकेज होने पर खाली कंप्रेसर जब चलता है तो व गर्म होता है और वोल्टेज अधिक या कम होने पर भी कंप्रेसर गर्म होता है|इसके अलावा कंप्रेसर वाइंडिंग ख़राब जल जाने के कारण भी गर्म हो जाता है|इस समस्या होने पर आप आप फ्रिज मैकेनिक को ठीक करवाये|


Q- डिफ़्रॉस्ट समय पर ना होने से क्या होता है?

Ans- डिफ़्रॉस्ट एक तरीका होता है फ्रिज में अधिक मात्रा में बर्फ को हटाने के लिए अगर बात करें तो डिफ़्रॉस्ट को हम केवल सिंगल डोर में ही करते क्यूंकि इसमें डिफ़्रॉस्ट मैन्युअल होती है जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में डिफ़्रॉस्टिंग करने का आटोमेटिक हर 8 घंटे फ्रिज चलने के बाद होता है|आप सिंगल डोर फ्रिज में आप हर 15 दिन में डिफ़्रॉस्ट करके बर्फ हटाए डिफ़्रॉस्ट से कूलिंग पूरे फ्रिज में रहती है और बिजली बचत भी होती है|


Q-गैस कितने दिन चलती है?

Ans-गैस कभी समाप्त नहीं होंती है लीक होने पर डलवानी पडती है|हाँ फ्रिज पुराने होने पर इसके ब्रेजिंग जॉइंट कम होने पर gas लीक हो जाती है|


निष्कर्ष -Conclusion


इस लेख में आपको बताया फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है इससे क्या क्या नुक्सान हो सकते है कंप्रेसर गर्म होने पर आप फ्रिज बंद कर और हाथ ना लगाए इससे समस्या होंगी आपका प्रशन हो तो आप कमेंट कर सकते है और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                          आपका...... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.