फ्रिज में करंट क्यों आता है|
फ्रिज में करंट आने के कारण|फ्रिज मे करंट आने पर क्या करें?
फ्रिज एक घरेलू उपकरण होता है फ्रिज करंट आने का कारण अक्सर ऐसा होता है किसी कारण से क्यूंकि ये बिजली से चलता है तो स्वाभाविक है कि इसमें करंट का खतरा भी बना रहता है|अगर आपके घर अच्छे से अर्थिंग की सुविधा नहीं दीं गई हो|
फ्रिज में खाने पीने के सामान को रखने के लिए फ्रिज के निचले हिस्से में एक स्टोरेज होता है इसके अलावा ऊपरी हिस्सा बर्फ के लिए दिया जाता है|
घरेलू फ्रिज में एक निश्चित 220 वोल्टेज की ज़रूरत होती है इसके अलावा वोल्टेज की कण्ट्रोल के लिए स्टेबलाइज़र का प्रयोग भी करते है परन्तु आजकल के फ्रिज में वो भी नहीं होता है|
आमतौर से फ्रिज का सॉकेट 6 एमपीयर का होता है जिससे किसी भी 6 एमपीयर बोर्ड में लगा दिया जाता है|अक्सर घर के लोगो की शिकायत होती है की फ्रिज में करंट आ रहा है ऐसा आखिर क्यों होता है फ्रिज मे करंट क्यों आता है आज सीखने को मिलेगा क्या इसका खत्म किया जा सकता है बिना देरी के जानते है|
Table of Contents
-------------------------------
1- घर मे आर्थिग की समस्या होना
2- फ्रिज का वायर बॉडी से चिपक गया है
3- फ्रिज का कंप्रेसर की समस्या
4- फ्रिज की अर्थिंग वायर
5- फ्रिज क्लीन करने के बाद करंट आता है
6- फ्रिज थरमोस्टेट ख़राब होना
7- नंगे पैर सामान निकालना
8- फ्रिज से अर्थिंग देना
9- कंप्रेसर ज़्यादा एमपीयर लें रहा है
10- कैसे करें फ्रिज अर्थ
11-क्या ऐसा करने से समस्या आएगी
12-फ्रिज मे करंट लगने से कैसे बचे
13- आप फ्रिज अर्थिंग क्यों देते है
14- क्या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे करंट क्यों आता है
15- फ्रिज की लीड या केबल ख़राब होना
16- फ्रिज मे लगा कैपेसिटर जल गया है
17- फ्रिज मे करंट आता ओर जाता है
18- बरसात के मौसम मे करंट
19-फ्रिज मे करंट से कैसे बचे
20- पूरे फ्रिज को पानी से ना धोये
21- फ्रिज को खिड़की के पास ना रखे
22- फ्रिज का प्लग ख़राब हो गया है
23- फ्रिज कंप्रेसर रिपेयरिंग ठीक नहीं हुआ है
24- क्या कबाड़ से कंप्रेसर लेने मे फायदा है
25- फ्रिज को सही से शिफ्ट ना करने से
26- कंडसर से वायर चिपक गया है
FAQ
CONCLUSION
1) घर में अर्थिंग की समस्या होना?
फ्रिज में करंट आना एक अच्छा संकेत नही होता है अगर दुर्भाग्यवश करंट तेज लग जाए किसी व्यक्ति को तो जान का खतरा भी बन जाता है|
कभी कभी घर के अंदर अर्थिंग वायर बिजली की तारों या बोर्ड में नही दिया जाता है|ऐसा ना होने के कारण जब फ्रिज के प्लग को सप्लाई से जोड़ते फ्रिज को छूने पर करंट लगता है|हाँ जहा तक हो आप फ्रिज में रखे सामानो को चप्पल पहन के निकाले नंगे पैर से आर्थिग आ सकती है|
इसलिए अर्थिंग को चैक कर ले घर में है या नही क्यूंकि करेंट घातक हो सकता है इससे बचे|
ख़रीदे - LG 5 STAR INVERTOR FRIDGE
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज को कैसे यूज़ करें
2) फ्रिज का कोई वायर बॉडी से चिपक गया है?
फ्रिज में कई बार करंट फ्रिज का कोई वायर बॉडी से चिपक जाता है या कभी कोई मरम्मत कार्य करवाया हो तब आने का खतरा बढ़ जाता है|
जब कभी ऐसा हो तो आप फ्रिज को तुरंत ऑफ कर दे और किसी फ्रिज मैकेनिक या कंपनी के तकनीशियन से पहले चैक करवाये|आप इस कार्य को करने से दूर रहे ये आपकी सुरक्षा के लिहाज से ठीक रहेगा|
इसके अलावा फ्रिज के ऊपर लगे स्टेबलाइज़र खराब होने के कारण भी फ्रिज में करंट आने का खतरा रहता है इसलिए स्टेबलाइज़र को निकालकर फ्रिज को डायरेक्ट चला कर देखे की करंट आ रहा है या नही|
इन्हे भी पढ़े :- फ्रिज की गैस कितने दिन चलती है
3) फ्रिज का कंप्रेसर की समस्या?
अक्सर फ्रिज में करंट कंप्रेसर के ख़राब होने के कारण होता है कंप्रेसर की मोटर कही कही बॉडी से चिपक जाती जिस वजह से हमें फ्रिज में करंट लगता है इस तरह की समस्या होने पर आपको कंप्रेसर बदलवाने की ज़रूरत होती है|ऐसा होने पर आप नया कंप्रेसर लगवाएं बेहतर रहेगा|
कैसे चैक करें कंप्रेसर ठीक है या ख़राब?
कंप्रेसर को छूने या फ्रिज को छूने पर करंट लगता है तो आप सबसे पहले कंप्रेसर की जांच करें|
कैसे करें ---आप कंटिन्यूटी टैस्टर लीजिये कंप्रेसर टर्मिनल में तीन पॉइंट होते है सबसे ऊपर एक पॉइंट हो तो वे कॉमन पॉइंट होता है इसके नीचे दाये हाथ की ओर रनिंग पॉइंट और बाये हाथ की ओर स्टार्टिंग सिरा होता है|इसके बाद कंप्रेसर एक किसी बाइक को अच्छे से साफ कर ले जिससे जंग ना रहे|
आप कंटिन्यूटी का एक सिरा कंप्रेसर एक एक पॉइंट पर लगाए ओर दूसरा सिरा फ्रिज के कंप्रेसर की बॉडी पर इस क्रिया के दौरान अगर कंटिन्यूटी बल्ब जलने लगता है तो कंप्रेसर शॉर्ट हो गया है|आप तीनो पॉइंट्स पर बारी बारी से चैक करें|इसके विपरीत अगर कंटिन्यूटी टैस्टर ना जले तो कंप्रेसर मोटर अर्थ नहीं है|
इन्हे भी पढ़े -क्या मैं किचन में एसी लगा सकता हूँ
4) फ्रिज की अर्थिंग वायर?
फ्रिज जिस पावर प्लग से चलता है उसमे एक तार अर्थिंग का होता है हम जाने अनजाने में इस वायर को बॉडी से अटैच नहीं करते है जिस कारण से उसको अच्छे से अर्थिंग नहीं मिलती है यही कारण बाद में करंट का मुख्य कारण बनता है|
5) फ्रिज क्लीन करने के बाद करंट आता है?
फ्रिज गन्दा होने पर हम इसको क्लीन करते है कुछ लोग जानकारी रखते और कुछ नहीं|जानकारी के अभाव में हम फ्रिज को पानी से धोने लगते है इससे पानी फ्रिज के इलेक्ट्रिकल तक पहुंच जाता है जैसे थरमोस्टेट, फ्रिज रिले, बल्ब में जब हम फ्रिज को चलाते है तो इसमें करंट आने लगता है जो काफ़ी हानिकारक है|
फ्रिज की क्लीन हमेशा बंद करके गीले कपडे से करें और इसके बाद फ्रिज को चालू ना करें जब तक है फ्रिज पूरी तरह से नमी रहित ना हो जाए ऐसा करने फ्रिज में करंट का खतरा ना के बराबर होगा|इसके अलावा फ्रिज के ज़रूरी पार्ट्स में भी खराबी होने की सम्भावना ना के बराबर होंगी|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज चलाने का तरीका
6) फ्रिज थरमोस्टेट ख़राब होना?
फ्रिज में इसका कार्य तापमान को कण्ट्रोल करना होता है जिससे कूलिंग एक समान हो सके|इसमें लगा थर्मल बल्ब ही कूलिंग को सेंस करता है और तापमान ठीक पहुंचने पर कंप्रेसर को बंद चालू करवाता है|
कभी कभी थरमोस्टेट अर्थ हो जाता है ऐसे में इसको चैक करना ज़रूरी हो जाता है जिससे करंट की समस्या को समाप्त किया जा सके|सबसे पहले आप फ्रिज को बंद कर दीजिये पावर प्लग निकाल लीजिये|इसमें लगे दोनों वायर को हटा ले|इसके बाद कंटिन्यूटी टैस्टर की सहायता से एक सिरा थर्मल बल्ब पर और दूसरा थरमोस्टेट के पॉइंट पर लगाए|
इस क्रिया के दौरान अगर कंटिन्यूटी टैस्टर जलने लगता है तो ये थरमोस्टेट अर्थ लीक कर रहा है ना जलने पर ये ठीक है समस्या कही और है|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज कैसे कार्य करता है
7) नंगे पैर फ्रिज से सामान निकालना?
- क्या करें??
अक्सर लोग घरों में फ्रिज का इस्तेमाल नंगे पैर करने लगते है जिसके कारण ज़मीन या फर्श की अर्थिंग से हमें करंट को झटका लगता है इससे बचने के लिए आप स्लीपर को इस्तेमाल करें|
8) फ्रिज (उपकरण)से अर्थिंग देना?
फ्रिज की बॉडी को छूने से या फ्रिज पेंट छूटने वाले हिस्से से करंट आ रहा है|टैस्टर से चैक करने पर जल रहा है तो आप को फ्रिज की अथिंग देने की आवश्यकता पडती है|
ख़रीदे- HAVELLS RCCB
9) कंप्रेसर ज़्यादा एमपीयर ले रहा है?
करंट की समस्या इस कारण से भी आती है कंप्रेसर ज़्यादा एमपीयर ले रहा होता है जब आप इसको चलाये तो आप क्लेम्प मीटर से इसके एमपीयर को मापे ये 3 एमपीयर ले रहा है ओर कंप्रेसर पर टैस्टर लगाने पर ये जल रहा है है तब भी समस्या हो सकती है|
इस कारण के पीछे मोटर ओवरहीट हो गयी अधिक करंट आने के कारण या ओवरलोड ख़राब होने के कारण तब भी करेंट आ सकता है इस अवस्था में कंप्रेसर को बदलकर नया लगाना पड़ता है|
10- कैसे करें फ्रिज अर्थ?
इस समस्या का समाधान बिल्कुल आसान है आप एक पतला वायर 1mm का लीजिये उसका एक सिरा फ्रिज की बॉडी से जोड़ दीजिये और दूसरा सिरा अपने घर की लोहे की खिड़की या लोहे के दरवाजे से जोड़ दे इस उपाय से आपके फ्रिज में की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज कौन सा ख़रीदे
11- क्या ऐसा करने से कोई समस्या आएगी?
जी नहीं अर्थ वायर लोहे की खिड़की पर लगाने से इसमें करंट नहीं आएगा इससे आप निश्चिन्त रहे हाँ आपने जहा वायर जोड़ा है खिड़की पर उस पर इंसुलेशन टैप अवशय लगा दीजिये|
12- फ्रिज में करंट लगने से कैसे बचे?
वैसे तो किसी भी उपकरण में करेंट आना एक सुरक्षा के हिसाब से बेहतर नही है क्यूंकि इससे जान को खतरा पहले होता है|
आप इन स्टेप को अपनाये जिससे आप फ्रिज में करंट से बच सकते है --
i) >फ्रिज से किसी भी सामान को निकालते समय पैरो में चप्पल ज़रूर पहने|
ii) >फ्रिज या किसी भी उपकरण से आपको करंट ना लगे इसके लिए घर में RCCB MCB का प्रयोग करे ये करंट आने पर या करंट लीकेज होने पर एमसीबी को ट्रिप कर देंगे तुरंत इससे आपको बचा देगी है|
चाहे तो आप अपने घर में इनका इस्तेमाल कर सकते है ये ज़्यादा मॅहगी नही होती है|
iii) >फ्रिज के तार में कोई जोड़ या लगाए क्यूंकि कई किसी मेटल वाली चीज से संपर्क में आकार करंट दे सकता है|
iv) >आप बिजली के तारों में जब तक काम ना करें जब तक आपको पूर्ण जानकारी ना हो अधूरा ज्ञान काफ़ी ख़तरनाक होता है ऐसा करने बचे|
इन्हे भी पढ़े -सेकंड हैंड फ्रिज खरीदने के फायदे
13- आप फ्रिज अर्थिंग क्यों देते है?
अर्थिंग किसी भी उपकरण की करना अत्यंत ही आवश्यक है क्यूंकि यह हमारी सुरक्षा को तय करती है घर में अर्थिंग होना चाहिए|फ्रिज में अर्थिंग से हमें करंट का डर समाप्त हो जाता है क्यूंकि जब हम फ्रिज कुछ सामान निकालते है तब करंट लगा सकता है|फ्रिज में अर्थिंग इसकी बॉडी की सतह से जोड़ी जाती है हाँ घर में अर्थिंग होना ज़रूरी है तभी यह फ्रिज में भी कार्य करेंगी|
इन्हे भी पढ़े- इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कितनी होती है
14- क्या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में करंट आता है?
फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज कूलिंग एक फैन की मदद से होती है वही सिंगल डोर या डायरेक्ट कूल फ्रिज फ्रीज़र मेटल एल्युमीनियम का होता है इस कारण इसमें करंट का खतरा बना रहता है|
कहने का मतलब है अगर आप फ्रॉस्ट फ्री में कोई सामान निकालते है तो करंट नहीं आता है अच्छा ही है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज बंद करना चाहिए या नहीं
15- फ्रिज की लीड या केबल ख़राब होना?
कई बार फ्रिज में करंट इसकी लीड ख़राब होने से भी आ सकता है क्यूंकि इसकी लीड के वायर से सॉर्ट हो जाते अर्थ वायर फेज वायर से चिपक जाता है|अगर आपके फ्रिज में एसी समस्या आ रही है तो आप लीड फ्रिज की तार को बदल दे|
16- फ्रिज में लगा कैपेसिटर जल गया है?
फ्रिज में कैपेसिटर आपको कई फ्रिज मॉडल में मिल जायेगा जैसे सैमसंग, वीडियोकॉन आदि में|कैपेसिटर जो की लोड को कम करता है कम वोल्टेज होने पर भी कई बार ये पुराना या अन्य कारण से जल जाता है फ्रिज बॉडी से चिपक जाता है|
इसलिए जब कभी करंट लगे तो आप कैपेसिटर को चेक करिये|
इन्हे भी पढ़े- एसी का कंप्रेसर बार बार ट्रिप क्यों होता है
17- फ्रिज में करंट आता है और जाता है?
फ्रिज में करंट आना जाना एक जटिल समस्या है क्यूंकि kab आ जाए कहा नहीं जा सकता है|मैं अभी एक फ्रिज को चेक करने गया था उसका कैपेसिटर भी बदल दिया रिले भी व अन्य पार्ट इसके अलावा थरमोस्टेट को भी बाईपास कर दिया|
फिर भी करंट नहीं गया है मैन लीड भी बदली नहीं गया आता जाता रहा है टैस्टर से काफ़ी तेज करंट आ रहा था|इस समस्या के बाद मैंने पाया ये कंप्रेसर की अंदुरुनी ख़राब के कारण हो सकता है बहुत बार हम फ्रिज को उल्टा सीधा करते है तो ये समस्या उत्पन्न हो सकती है|आप कुछ दिन देख लीजिये अगर फ्रिज मैं करंट नहीं जाता है तो आप नया कंप्रेसर लगवा ले|
> एसी क्यों हुआ???--- फ्रिज की मरम्मत या डेंटिंग के समय फ्रिज को सही अवस्था मैं ना रखने पर इसके अंदुरुनी पार्ट ख़राब हो जाते वाइंडिंग|
> कैपेसिटर ज़्यादा लोड का फ्रिज में लगाया है जिसके कारण वाइंडिंग को नुक्सान हुआ है आप कंपनी की जानकारी पाकर ही इस प्रकार के कार्यों को करिये|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है
18- बरसात के मौसम में करंट?
बरसात का मौसम नमी वाला होता है एसी को बरसात में कैसे चलाये इसके साथ फ्रिज में भी देखभाल की ज़रूरत होती हैं जब बरसात होती हैं वहाँ खिड़की के रास्ते पानी फ्रिज के आस पास आ जाता है कंडन्सर कॉइल पर गिरता है यहाँ से रिले तक भी पहुंच जाता है|
अगर आपके फ्रिज में इस तरह कि समस्या आये तो आप चेक करिये नमी से बचने के लिए फ्रिज को चौकी स्टैंड पर रखिये इससे फ्रिज में जंग भी नहीं लगेगा|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज की गैस निकल जाये तो क्या करें
19- फ्रिज में करंट से ऐसे बचे?
फ्रिज में करंट से बचना अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखना होता है बिजली किसी की दोस्त नहीं होती है|फ्रिज मैकेनिक अकेले फ्रिज पर कार्य करने से बचे क्यूंकि उस समय जब करंट लगेगा तो आपकी सहायता के लिए कोई एक आदमी होना चाहिए|सेफ्टी शूज का प्रयोग करिये जिससे अर्थिंग ना लगे और ऐसा आपको सभी इलेक्ट्रिकल कार्य के समय करना चाहिए जो आपके लिए अच्छा है|
20- पूरे फ्रिज को पानी से ना धोये?
फ्रिज को धोना नहीं चाहिए कुछ लोग जानकारी ना होने पर फ्रिज को पूरा पानी से धो देते है इसके कारण कंप्रेसर में लगी रिले ओवरलोड और इलेक्ट्रिकल और पीसीबी में पानी प्रवेश कर जाता है|
जब आप फ्रिज धोने के बाद चलाते है तो इसमें करंट आना शुरू हो जाता है चाहे किसी भी स्थान पर हाथ लगाए|पानी जाने के कारण करेंट इलेक्ट्रिक पार्ट्स में चला जाता है पहला तो आप फ्रिज को बंद करके हल्के गीले कपडे से आगे और अंदर की तरफ साफ करिये|
फ्रिज के पीछे पानी ना डालिये क्यूंकि उस हिस्से को आप पानी के बजाय ब्रश से साफ कर सकते है फ्रिज बंद करके|पीछे लगे कंडन्सर कॉइल में धूल मिट्टी जने से हीट ट्रांसफर नहीं होती है कूलिंग प्रभावित के साथ कंप्रेसर हीट होने लगता है|इसलिए आप फ्रिज को पानी से पूरा कभी nना धोये ये गलत है आपका कंप्रेसर भी ख़राब हो सकता है जो महगा आता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट कैसे करें
21- फ्रिज को खिड़की के पास ना रखे?
फ्रिज अगर आपका कीचन की खिड़की के पास रखा है तो बरसात का पानी फ्रिज के कंडसर कॉइल या कंप्रेसर की रिले में जा सकता है इससे भी आपके फ्रिज में करंट आने की सम्भावना बढ़ जाती है|
और इससे कई बार कंप्रेसर भी ख़राब होता है तो आप खिड़की से दूर रखे जिससे का खतरा टल सकता है|
इन्हे भी पढ़े- वारंटी और गारंटी मे क्या अंतर है
22- फ्रिज का प्लग ख़राब हो गया है?
फ्रिज में करंट फ्रिज का प्लग जल जाने के कारण भी आता है ऐसे में आपको प्लग चेक करना है इससे समस्या हल हो जाएगी इसके साथ ना चलाये तुरंत बंद करें नया लगाए|
23- फ्रिज कंप्रेसर ठीक रिपेरिंग नहीं हुआ है?
हम कई बार पैसो के लालच के चक्कर में आकर कंप्रेसर खुद रिपेरिंग करने का प्रयास करते है जिस वजह से हम कुछ गलती कर बैठते है हम निपुण नहीं होते है|कंप्रेसर ठीक से फिटिंग ना होने के कारण कंप्रेसर के ऊपर तेज करंट आने लगता है और हमें तेज झटका लगता है आप खुद यह कार्य ना करें|
24- क्या कबाड़ से कंप्रेसर लेने में फायदा है?
अगर कबाड़ में कोई कंप्रेसर मिलता है तो क्या उसको लेने में फायदा है या नहीं|अगर देखे तो उसके चलने की सम्भावना कम ही होती है कई समस्याएं हो सकती है मोटर वाइंडिंग सॉर्ट हो सकती और उसमे करंट आ सकता है अगर आपको जानकारी है तो ये कंप्रेसर ख़रीदे अन्यथा ना ही ले|
25- फ्रिज को शिफ्ट सही से ना करने से?
जब हम फ्रिज को लम्बी दूरी पर ले जाते है तो शिफ्ट करने में कुछ कमिया छोड़ देते है जिससे फ्रिज के कंप्रेसर की वाइंडिंग कमजोर हो जाती है फ्रिज को टेढ़ा मैड़ा करने से इसलिए हमेशा फ्रिज को सीधा ही ट्रांसफर करें|
26- कंडसर कॉइल से कोई वायर चिपक गया है?
कभी कभी कोई वायर गलती से कंडसर कॉइल में चिपक या टच हो जाता है जिससे भी कभी कभी करंट आने का खतरा बढ़ता है|
इन्हे पढ़े-------
FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1)- फ्रिज में करंट का क्या मतलब होता है?
उत्तर -- फ्रिज में करंट का मतलब होता है फ्रिज को छूने पर उसकी बॉडी में करंट झटका लगता है इसी करंट कहते है इससे बचना ज़रूरी है ये दुर्घटना का कारण बन सकता है|
प्रशन -2)- फ्रिज में करंट आने के कारण क्या होते है?
उत्तर -घर में अर्थिंग की समस्या होना,फ्रिज का कोई वायर बॉडी से चिपक गया है,फ्रिज के कंप्रेसर की समस्या,फ्रिज की अर्थिंग वायर,फ्रिज क्लीन के बाद करंट आता है,नंगे पैर फ्रिज से सामान निकालना, आदि फ्रिज में करंट के कारण भी होते है|
प्रशन-3)- फ्रिज में अर्थिंग क्यों देते है?
उत्तर - अर्थिंग देने से हमारी सुरक्षा व उपकरण की सुरक्षा निश्चित होती है तो आपको सदैव अर्थिंग देनी है इससे आपकी सुरक्षा भी तय होती है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया गया है फ्रिज में करंट आने का कारण इसके कारण को हमने ऊपर विस्तार से बताया है|फ्रिज में करंट आने के मुख्य कारण फ्रिज का पुराना हो जाना, घर में अर्थिंग ठीक ना होना, फ्रिज का कोई तार बॉडी के साथ चिपक सकता है आदि कुछ कारण सीखे|अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो इसको शेयर करें|
Post a Comment