एसी आवाज क्यों करता है|ac awaaz kyun karta hai?
एसी आवाज क्यों करता है?
एसी आज गर्मी के कारण लोगो की पहली पसंद बनता जा रहा है गरीब हो या अमीर इंसान इसको घर या अन्य जगह लगवाना चाहता है|
एसी में ठंडी हवा को एक ब्लोवर की सहायता से कमरे में पहुंचाया जाता है|एवर्पोरेटर कॉइल ठंडी होती है ब्लोवर यहाँ से ठंडक लेकर कमरे में भेजता है|कई बार ब्लोवर के चलने के कारण तेज आवाज़ आपकी नींद छीन लेती है|
एक अच्छी नींद के लिए एसी में ठंडक के साथ शोर भी कम होना चाहिए|ज़्यादा आवाज़ हमारे कानो की सुनने की क्षमता को कम सकती है|
आज इस आर्टिकल में हम आपको एसी में से आने वाले शोर को कुछ तरीके से कम करना बतायेगे|
एसी की आवाज़ आपके लिए नुक्सानदायक क्यूँ है
कहते है ना जानकारी होना हर चीज की ज़रूरी है कुछ लोग एसी चलने पर कहते है शोर है और कुछ कहते है नही है|जो लोग एसी का प्रयोग लम्बे समय से घरों में कर रहे है|
वे एसी में शोर है या नही पहचान सकते है|एक जानकारी के मुताबिक आठ घंटे में 75 हजार डेसीबल (सुनने की क्षमता) को हम एक सामान्य मनुष्य के लिए ठीक माना जाता है|जैसे जैसे शोर बढ़ता है वैसे वैसे सुनने की ताकत खत्म होती जाती है|
उदाहरण की माने तो-आप पूरे दिन में सिर्फ 15 मिनट के लिए 100 डेसीबल (मेट्रो ट्रेन की आवाज़)को सुन सकते है बस|आज एसी को खरीदने के दौरान लोग डेसीबल को ज़रूर देखते है|
वे जितना कम होगा एसी उतना शोर कम करेगा ये सभी एसी में अलग होता है|एक नये एसी में ये 25 डेसीबल का शोर सामान्य रूप से होता है|वही दूसरे अन्य पुराने एसी में ये डेसीबल 78-82 लगभग होता है|जो सामान्य से काफ़ी अधिक होता है|
इसलिए आपको आवाज़ शोर से बचने से बचने के लिए कुछ उपाय करने की ज़रूरत पडती है आप आराम से कर सकते है|
एसी का चलना शोर के साथ और कार्यप्रणाली
एसी क्यूंकि मैकेनिकल सिस्टम पर कार्य करता है इसलिए थोड़ी आवाज़ एक सामान्य बात है|एसी में कुछ आवाज़ एसी की होती है जो शोर तो करती है लेकिन समस्या की ओर इशारा नही करती है|
इसके अलावा एसी चल रहा है ठंडी हवा भी आ रही है लेकिन हवाफ्लो के कारण कुछ शोर आ रहा है इससे एसी से ठंडक मिलती है|
अगर एसी में कुछ शोर आ रहा है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है अगर एसी में सीटी की आवाज़ या अन्य बदबूदार महक आये तो आप एसी को तुरंत ऑफ़ कर दे|किसी कंपनी के एसी मैकेनिक से सही जांच करवाये|
एक अच्छे एसी का शोर स्तर कितना होना चाहिए
एक अच्छा एसी वही होता है जो शोर के साथ कमरे को जल्दी से ठंडा कर सके|एक शांत एसी के चलने पर उसमे 40-60 डेसीबल तक का शोर होना चाहिए|
एक शांत एसी का शोर लगभग 40 डेसीबल से कम होना चाहिए|अगर 19 है तो एसी का शोर तो इतना मानिये की कोई इंसान 5 फ़ीट की दूरी पर कुछ बात कर रहा है लेकिन हमको सुनाई नही दे रहा है|
स्प्लिट एसी का चुनाव घर में करें?
एसी हमें आरामदायक तापमान देने का कार्य करता है परन्तु अधिक शोर के कारण हमारी मुश्किलें बढ़ा देता है क्यूंकि हम एक विंडो एसी का प्रयोग करते है|ये एसी शोर ज़्यादा करता है स्प्लिट एसी की तुलना में|
अगर आप अपने कमरे में एक अच्छी ठंडक के साथ कम शोर को पसंद करते है तो आपको एक अच्छा स्टार रेटिंग स्प्लिट एसी को चुनना चाहिए|
एसी की आवाज़ को कम करने के उपाय
अगर आप भी अपने एसी के शोर से परेशान है ओर इसको कम करने के बारे में सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए हीं है|चलिए आपको आवाज़ कम करने के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है चलिए शुरू करते है|
i) >एसी लगवाने का सही स्थान का चुनाव करें
एसी को लगवाने से पहले आप उस स्थान को चुने जहा पर एसी को इंस्टाल या लगवाना है|कुछ लोग एसी खरीद लाने के बाद एसी कहा लगाए ये सोचते है वही कुछ जल्दबाज़ी में एसी लगवा लेते है गलत तरीके से|
आप कंपनी के एसी के इंजीनियर से एसी लगवाने का सही स्थान का चुनाव करवाये जहा धूप ना आये ओर वे जगह हवादार भी हो|आप अपने सोने वाले कमरे जहा एसी लगवाना है उन कमरों से दूर रखे जहा आना जाना ज़्यादा होता है|
आप अपने छोटे स्प्लिट ओर विंडो एसी यूनिट को खिड़कियों से दूर इंस्टाल करवाये इससे शोर कम होगा ओर कम्पन भी कम होगा|
ii) > स्प्लिट एसी आउटडोर यूनिट की रबर पैड का चैक करे
आउटडोर में शोर ना हो इसलिए आउटडोर स्टैंड ओर आउटडोर यूनिट के बीच एक कम्पन को रबर पैड लगायी जाती है|इसको लगाने से शोर ओर कम्पन की समय समाप्त हो जाती है|
स्प्लिट एसी आउटडोर यूनिट
बहुत बार रबर पैड ठीक नही लग पाती है जिस कारण से आउटडोर यूनिट में शोर आता है इसलिए आप इसकी जांच अवशय कर ले|कई बार पैड लोग निकाल के फेक देते है उनको जानकारी नही होती है इसको क्यूँ लगाते है|
इसलिए आप एसी को कंपनी के इंजीनियर से हीं इंस्टाल करवाये उनको ट्रेनिंग ओर सही जानकारी होती है एसी लगाने की|सामान्यरूप से स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन कीमत 1800/-कीमत होती है 1.5 टन एसी की वही विंडो एसी की लगभग 500/- हो सकती है|इंस्टालेशन कीमत एसी की क्षमता के साथ बढ़ जाती है|
इन्हे भी पढ़े -टॉप 5 सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन
iii) >एसी का गलत रखरखाव ओर मरम्मत
एसी की ठंडक वा अन्य चीज़े एसी के सही रखरखाव पर निर्भर करती है|कई बार हमारी कमी के कारण भी एसी में समस्या आ जाती है|
एक उदाहरण से जानने की कोशिश करते है अगर घर का फैन ज़्यादा गन्दा है तो फैन में से हवा कम हो जाती है साथ हीं शोर भी फैन के अंदर से आने लगता है|क्यूंकि धूल गंदे के कारण फैन पर लोड पड़ने लगता है|
उसी प्रकार अगर एसी के फ़िल्टर गंदे है तो एसी में से हवा कम आती है लोड के कारण एसी के कंप्रेसर में आवाज़ आने लगती है कई बार ये खराब भी हो जाता है|एसी के फ़िल्टर को हर 15 दिन में क्लीन करें इससे कंप्रेसर ओर अन्य उपकरण के ख़राब होने का डर नही रहेगा|
साल में एक बार सर्विस पानी वाली ज़रूर करवाये जिससे पूरे सीजन एसी ठीक कूलिंग वा कार्य करें|विंडो एसी सर्विस लागत 400/- है ओर स्प्लिट एसी की कीमत 600/- है ये क़ीमत एसी के मॉडल ओर क्षमता पर निर्भर करता है|
iv) > एसी की इंस्टालेशन के समय सील गेप का बन जाना
सामान्यरूप से विंडो एसी खिड़कियों में फिक्स किये जाते है एसी जिसके अंदर डालते है उसको चैसिस कहते है अक्सर साइड से कुछ हिस्सा सील नही हो पाता है जिससे बाहर का शोर कमरे के अंदर आने लगता है|
आप उस खुले या गेप वाले स्थान पर फोम या इंसुलेशन लगा दे जिससे वे जगह कवर हो जाए|कई बार चैसिस के स्क्रू लूज़ होने के कारण भी एसी से आवाज़ आती है कम्पन के कारण आप स्क्रू ड्राइवर की मदद से लूज़ स्क्रू को टाइट कर दे|आवाज़ समाप्त हो जाएगी|
v)> एसी सही नये एसी मॉडल को ख़रीदे
एसी के चलने पर कुछ आवाज़ शोर आ सकता है क्यूंकि एसी मैकेनिकल सिस्टम पर कार्य करता है|आपका एसी जितने साल पुराना होगा उसमे से उतनी हीं आवाज़ आ सकती है|
आजकल के समय में इंसान चाहता है वे एसी लू जिसमे आवाज कम हो चलने पर इन शर्तो को स्प्लिट एसी मानता है|जबकि विंडो एसी के चलने में काफ़ी शोर होता है|
अब नयी टेक्नोलॉजी में इन्वेर्टर एसी शोर बहुत कम करते है चलने पर इनमे डी.सी. फैन मोटर भी शोर नही करती है एसी फैन मोटर की तुलना में|इन्वेर्टर एसी ज़्यादातर सभी कंपनी के आ रहे है ये नार्मल एसी 50% तक विद्युत् की बचत करता है|ये एसी शोर भी बहुत कम करते है आप इनको ले सकते है|
इन्हे भी पढ़े - इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कितनी होती है
Vi) एयरकंडीशनर से शोर कैसे कम करें
एसी का शोर किसी मैकेनिकल फेलियर के कारण होता है मोटर बेयरिंग ख़राब होना, ब्लॉवर मोटर का ब्लॉवर ब्लेड टूट गए है, एसी की इंस्टालेशन के समय पाइप लाइन पर क्लेम्प लगाए इससे भी शोर होता है|
>विंडो एसी की तुलना में स्प्लिट एसी काफ़ी शांत होते है कारण स्प्लिट एसी का आउटडोर बाहर छत पर इंस्टाल किया जाता है क्यूंकि इस यूनिट के अंदर ही कंप्रेसर होता है जो अधिक शोर करता है|विंडो एसी एक चैसिस में कमरे के अंदर इंस्टाल किया जाता है थोड़ा सा हिस्सा बाहर निकला हुआ होता है|
> एसी शोर कम करने के लिए आप एसी फैन स्पीड को मीडियम रेंज पर सेट करें बरसात में एसी को हुमिड मोड में चलाये|
Vii)- एसी की ब्लॉवर मोटर का बेयरिंग समस्या?
एसी में ब्लोवर मोटर ठंडी हवा कमरे में भेजनें का कार्य करता है एसी में वैसे दो तरह की मोटर का प्रयोग किया जाता है एक कंडसर फैन मोटर होती है और दूसरी वाली ब्लोवर मोटर होती है|
इन दोनों मोटर में समय के साथ समस्या आने लगती है पुराने होने पर इसके बेयरिंग जाम या घिस जाते है इसके कारण सूख जाने के कारण बेयरिंग के कारण मोटर में आवाज़ आती है अगर आपके एसी में आवाज़ से शोर हो रहा है तो आप एसी को बंद कर दे एसी मैकेनिक बुलाकर चैक करवाये ख़राब होने पर बेयरिंग नाये लगवाएं या मोटर को बदल दीजिये|
अभी 5 स्टार एसी आ रहे है जिसमे कई मॉडल में केवल दो मोटर का प्रयोग किया जाता है वे डीसी मोटर का प्रयोग होता है इससे कंडनसेशन अच्छे से होता है क्यूंकि ब्लॉवर मोटर की स्पीड कम होने पर कंडसर की हीट एक समान निकलती है जिससे कूलिंग रहती है|डीसी मोटर में अगर आवाज़ आती है ये नयी लगायी जाती है रिपेयर नहीं हो सकती है|
Viii)- विंडो एसी में आवाज़ आना?
विंडो एसी में कई बार तेजी से आवाज़ आती है तो आपको अपने एसी को चैक करना है कहाँ से आवाज़ आ रही है कई बार इसकी इंस्टालेशन के समय एक दो स्क्रू लूज़ हो जाता है या लग नहीं पाता है तो इस कारण से भी आवाज़ आती है|
ix)- एसी में गैस अधिक हो जाने पर आवाज़?
एसी में कूलिंग सही से होने के लिए सही गैस की मात्रा का होना अति आवशयक कार्य होता है अक्सर रिपेयर या अन्य टॉपअप
करने के कारण एसी में गैस ज़्यादा हो जाती है|
इसका प्रभाव इसके कंप्रेसर पर पड़ता है गैस की ज़्यादा होने से
लोड बढ़ जाता है इसके कारण तेज आवाज़ आने लगती है जब कंप्रेसर चलता है आपको अगर जानकारी है तो गैस का बेक प्रेशर चैक करें नार्मल R-22 गैस का प्रेशर 60-65 psi होता है कभी कभी गैस ज़्यादा हो जाने पर ये 75 psi तक चला जाता है|
सभी गैसो का बेक प्रेशर अलग अलग होता है आपको गैस की जानकारी के बाद ही गैस चार्ज करें क्यूंकि R32 गैस काफ़ी रिस्की गैस है सुरक्षा से काम करना पड़ता टॉपअप कार्य इसमें नहीं होगा है|आपको एसी में पिन वाल्व से थोड़ी से गैस को निकालना है 65 psi आने पर बंद करदे वाल्व को|इससे आपके एसी में आवाज़ काम हो जाएगी|
x)- एसी में ब्लॉवर की स्पीड ज़्यादा होना?
एसी में आवाज़ आना कभी कभी हम अनजान रहते है कहाँ से आ रही है हम ब्लोवर मोटर की गति को फुल तेज कर देते है इससे आवाज़ आने लगती है लेकिन आपके कुछ एसी ऐसे आ रहे है जो इस फीचर के साथ आ रहे है जो आवाज नहीं करते है जो ब्लॉवर में ब्लेड की कम संख्या के साथ आते है|
हिताची एसी में शोर इसलिए कम होता है क्यूंकि इसके ब्लॉवर में ब्लेड की संख्या कम रहती है आप अगर एसी लेने की सोच रहे है तो एसी फीचर का एसी ले जो कम आवाज़ करता हो बेहतर है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- एसी में आवाज़ क्यों आती है?
Ans-एसी में गैस अधिक होने से, ब्लॉवर मोटर ख़राब होने से, लूज़ ग्रिल का लगना, स्प्लिट एसी की पाइपलाइन में क्लेम्प नहीं करना|
Q-एसी में गैस कितनी चार्ज होनी चाहिए?
Ans- एसी में कई प्रकार की गैस प्रयोग की जाती है सबका प्रेशर अलग अलग होता है इसलिए बेक प्रेशर भी अलग ही रहता है|
Q-क्या एसी नया ले लु आवाज़ आ रही है?
Ans-अगर आपका एसी अधिक 15 साल पुराना हो गया है तो आप एक नया एसी ले सकते है आप आवाज़ में dB लेवल ज़रूर चैक करना कम होना चाहिए साउंड की इकाई होती है|
निष्कर्ष -Conclusion
इस लेख में आपको बताया एसी में शोर क्यों होता है कौन से कारण होते है गैस अधिक, कंप्रेसर अंदुरुनी पार्ट्स की समस्या, वोल्टेज ज़्यादा होने कारण भी आवाज़ आती है अन्य कारण भी हो सकते है|अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करना|
Post a Comment