एसी कैसे ख़राब हो जाता है? Kaise pata kare ac ka compressor kharab hai?

     कैसे पता करें एसी का कंप्रेसर ख़राब है?


गर्मी आते आते एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है लोग अपने नये पुराने एसी की सर्विस झट पट करवा लेते है|ताकि पूरा सीज़न एसी का मजा ले सके बिना किसी खराबी के|


कुछ समय बंद रहने सर्दी के बाद इसकी आवश्यकता महसूस होने लागती है क्यूंकि एसी एक मैकेनिकल ओर इलेक्ट्रिकल पर कार्य करता है|इसलिए एसी की समस्या को नार्मल समझा जाता है|


एसी ख़राब कैसे होता है?


भारत के अलावा बाहर के देशो में हर घर लगभग 90% लोगो के घरों में एसी का इस्तेमाल करते है|कुछ लोग एसी को शुरू करने में हीं मुश्किल में पड़ जाते है क्यूंकि उनमे कुछ समस्या आ जाती है|


इन्हे भी पढ़े :- इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कैसे करें 


इसलिए एसी को चालू करने से पहले उसकी सर्विस या कूलिंग की जांच अवशय करवा ले जिससे एसी ठीक काम करें|वास्तव में एसी सर्विस एक मुख्य कार्य होता है|

कुछ स्मार्ट एसी खराब होने के कारण हमें बताते है एरर कोड के तौर पर जिससे एसी में मरम्मत लागत कम हो|ऐसी में कुछ सामान्य समस्या आती है|


आज इस आर्टिकल में हम आपको एसी कुछ कॉमन समस्या के बारे में विस्तार से बटा रहे है आप आर्टिकल पूरा पढ़ना|


  Table of Content

 -----------------------------

1-पानी का अंदर आना इंडोर यूनिट से

2-क्या करें इसको दूर करने के लिए

3-एसी आवाज़ करता है

4-क्या करें इस समस्या के लिए

5-एसी तापमान कण्ट्रोल डिवाइस का ख़राब

6-क्या करें इसको दूर करने के लिए

7-एसी का फ़िल्टर का गन्दा होना

8-क्या करें इसे दूर करने में

9-एसी की गैस लीकेज होना

10-क्या करें इसको ठीक करने के लिए

11-नया एसी चालू नहीं हो रहा है क्या कारण

12-मेरा एसी ख़राब हो गया क्या फ्रिज का कंप्रेसर एसी में लगा सकते है

13-अगर एसी 24 घंटे चलता रहता है तो क्या इसका कंप्रेसर ख़राब हो सकता है

14-एसी का कंप्रेसर किस तापमान पर ख़राब हो सकता है

15-सही क्षमता का एसी हो सही स्थान पर लगाए

16-FAQ

17-CONCLUSION 


1) > पानी का अंदर आना इंडोर यूनिट से


अगर आपके पास स्प्लिट एसी है तो इंडोर से पानी आना काफ़ी बड़ी समस्या हो जाता है जब ये पानी हमारे सामानो पर गिरकर उसको ख़राब करने लगता है|

इंडोर में पानी आने के कारणों में ड्रेन पाइप का चॉक या जाम हो जाना होता है|इस कारण से पानी अंदर कमरे में या दीवारों में सीलन पैदा कर सकता है|इसके अलावा ड्रेन पाइप टूटने से भी पानी ka अंदर से रिसाव(लीकेज)होने लगता है l|


क्या करें इसको दूर करने के लिए 


एसी में पानी का लीकेज होना एक आम समस्याओं में शामिल होता है|बरसात में ये काफ़ी बढ़ जाती है सबसे पहले आप स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट की ड्रेन प्लेट को चैक करिये|

अगर पानी इसमें रुका है या मिट्टी से चॉक है तो साफ करिये|उसके बाद गर्म पानी ड्रेन पाइप में डालिये जिससे सारी गंदगी इस रास्ते से निकल जाएगी|

आप बाहर की साइड पानी चैक करिये पानी ड्रेन पाइप से निकल रहा है तो ड्रेन ठीक है|कई बार एसी इंडोर कॉइल गंदी होती है जिस कारण से पानी अंदर आता है इससे छूटकारा पाने के लिए आप एसी की सर्विस सर्विस ज़रूर करवाये|

2) > एसी आवाज़ करता है


एसी अगर ज़रूरत से ज़्यादा आवाज़ करे तो एसी में समस्या हो सकती ह कुछ कारण है इसकी आवाज़ आने के लिए जिम्मेदार होते है चलिए जानते है|


एसी आवाज़ क्यों करता है?


i) -कंप्रेसर के पिस्टन या अन्य पार्ट के घिस जाने के कारण आवाज़ आ सकती है|

ii)-एसी फैन मोटर बेयरिंग खराब होना इस कारण से भी आवाज़ आ सकती है|

iii) -कैपेसिटर खराब होना|

iv)- एसी कॉइल या ब्लोवर का गन्दा होना|



क्या करें इस समस्या के लिए


अगर आपके एसी में अजीब सा शोर आता है तो आप एसी को तुरंत ऑफ़ कर दे|इससे समस्या बढ़ेगी नही क्यूंकि ये बिजली उपकरण है सॉर्ट सर्किट का खतरा भी टल जायेगा|

आप एक कुशल एसी मैकेनिक से इसको चैक करवा लीजिये जिसे वे उसको आसानी से पहचान सके|


3) >एसी तापमान कण्ट्रोल डिवाइस ख़राब है


एसी का सबसे ज़रूरी काम तापमान को कण्ट्रोल करके एक जैसा तापमान रूम में बना के रखता है|इस कारण से यह थरमोस्टेट पावर की बचत भी करता है|

कई बार आपके कमरे का तापमान बढ़ जाए ओर गर्मी लगने तो थरमोस्टेट खराब होने की सम्भावना अधिक रहती है|


एसी टेमेपरेचर सेंसर ख़राब है?


क्या करें इसको दूर करने के लिए


थरमोस्टेट अगर आपके पास बैटरी वाला है तो उसकी बैटरी सेल को चैक करें|कई बार जंग लगने से इसके कांटेक्ट पॉइंट आपस में जुड़ नही पाते है|


4) > खराब हो गया एसी कंप्रेसर


एसी कार्यप्रणाली में कंप्रेसर इसका दिल कहलाता है यह कंप्रेसर गैस को पूरे सिस्टम में पहुंचाने का काम करता है ओर दबाव सिस्टम में बनाए रखता है|

एसी कंप्रेसर के खराब होने के कई कारण होते है -


> एसी कॉइल का बहुत गन्दा होना|

> ज़्यादा वोल्टेज या कम वोल्टेज का आना|

>एसी फैन मोटर का खराब होना|

>कैपेसिटर का खराब होना|

>गैस लीकेज होना|

>गलत रखरखाव होना|


क्या करें इसको दूर करने के लिए


>एसी सिस्टम खराब ना हो इसके लिए आप एसी को सर्विस ज़रूर करवाये हर साल यह सबसे अच्छा तरीका है|कंडन्सर कॉइल ज़्यादा गन्दा होने के कारण हवा आर पार नही हो पाती है|जिससे कंप्रेसर पर लोड पड़ता है|


> वोल्टेज को कण्ट्रोल करने के लिए आप स्टेबलाइज़र का प्रयोग एसी को चलाने के लिए करें|इससे कंप्रेसर भी खराब नही होगा साथ हीं पीसीबी अन्य इलेक्ट्रिकल पार्ट भी सुरक्षित रहेंगे|

> सर्विस के समय कैपेसिटर को चैक कर ले कही यह जल तो नही गया है बर्निंग मार्क दिखने पर इसको बदल दे|

> गैस लीकेज होने से कंप्रेसर खाली चलता है जिसकी वजह कंप्रेसर गर्म हो जाता है ट्रिप मारने लगता है|इसलिए आप गैस को गेज मीटर से चैक कर ले|कम होने पर लीकेज की जांच करके फिर से दोबारा से गैस सिस्टम में चार्ज करें|


> एसी खराब होना या अन्य समस्या आना एसी के गलत रखरखाव के कारण होता  है|जिसमे यह चीज़े शामिल है एसी को धूप की जगह इंस्टाल करना, एसी आउटडोर ऐसी जगह लगाना जहा पहुंचना नामुमकिन है|


5)> एसी का फ़िल्टर का गन्दा होना


एसी में अगर कूलिंग कम हो रही है तो एसी फ़िल्टर गन्दा हो सकता है|एसी फ़िल्टर अधिक गंदे होने पर ठंडी हवा का फ्लो कम हो जाता है;इससे एसी ठंडक कम देता है साथ हीं बिजली की भी खपत ज़्यादा करने लगता है|


एसी कैसे ख़राब होता है?


क्या करें इसे दूर करने के लिए


अगर आपके एसी में हवा कम आ रही है तो हम अपने एसी फ़िल्टर की जांच करें एसी कॉइल को भी चैक करें कही गंदी तो नही है|

फ़िल्टर गंदे है तो इनको साफ करके लगाए आप पानी या एयर के प्रेशर से साफ कर सकते है|इसके अलावा अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो एसी फ़िल्टर को 7 दिन में एक बार ज़रूर साफ करें|

कई एसीe फ़िल्टर अलार्म आता है अगर फ़िल्टर गंदे हो गए है|अगर आपके एसी में यह सुविधा नही है तो एक निश्चित समय पर फ़िल्टर की जांच करके साफ कर दे|


6) > एसी की गैस लीकेज होना


एसी में जो गैस पडती है वही ठंडक देने का काम करती है|एसी में लीकेज एक आम समस्या है जिसे हर तकनीशियन और एसी ग्राहक समझता है|अगर एसी में ठंडक कम होने लगती है तो एसी में गैस लीकेज का कारण समझा जाता है|


एसी में फ्रीऑन R-22 का इस्तेमाल हो रहा है ओजोन नुक्सान के कारण इस पर पाबंदी है इसके अलावा नई गैस R-410A, R-134a, R-32 का अधिक इस्तेमाल हो रहा है|यह पर्यावरण के लिए बेहतर गैस है|

एसी में लीकेज कई कारणों से होती है

>एसी के ब्रेजिंग जॉइंट के पास से गैस लीकेज होने लगती है|

> एसी स्प्लिट के फ्लैयर नट से लीकेज होना|

> एसी की सर्विस सही समय पर ना होने के कारण|

>एसी में गैस बार बार टॉपअप गैस करवाने के कारण|

>चार्जिंग पिन खराब होने के कारण ये काफ़ी छोटी लीक होती है जिससे अक्सर मैकेनिक परेशान रहते है|


क्या करें इसको ठीक करने के लिए 


> एसी में ब्रेजिंग जॉइंट लगाते समय उस स्थान को अच्छे से साफ कर ले जहा जॉइंट लगाना है|

> एसी फ्लैयर नट पर अधिक मात्रा में टेफलोन टैप का इस्तेमाल करने से इसलिए इसका प्रयोग ना करे अच्छा फ्लैयर बना होगा तो लीकेज की समस्या हीं नही आएगी|

> कुछ एसी ऑफिस में लगे होते है जिसको देखने वाला कोई नही होता है घर पर तो लोग देखभाल कर लेते है|इसलिए आप कंपनी से सर्विस स्कीम ले ले जिससे वे समय per आकार एसी की सर्विस कर जाए|

>एसी में बार बार लीकेज होने पर आप एसी में टॉपअप ना करवाये आप सही तरीके से एसी की लीकेज जांच करवाये लीक मिलने पर हीं गैस चार्ज करवाये|ऐसे तो आप हर साल गैस चार्जिंग के पैसे देते रहेंगे इस बात का ख्याल रखे|

>एसी में लीकेज ढूढ़ने के लिए नाईट्रोजन का इस्तेमाल करें एसी में प्रेशर नाईट्रोजन का 300psi का देकर लीक चैक करें|साबुन झाग से लीकेज देखने पर बुलबुले उठने लगते है|इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर भी लीक देखने के काम आता है|लीक होने पर यह आवाज़ बिप की तरह करता है|

> स्प्लिट एसी की चार्जिंग पिन खराब होने के कारण भी गैस लीकेज की दिक्कत आती है इसलिए आप पिन वाल्व की लीकेज की जांच ज़रूर करवाए जब भी एसी मरम्मत का कार्य करवाये|

इस कुछ बातो को अपनाकर आप गैस लीकेज की समस्या को दूर कर सकते है और मरम्मत में खर्च धन की बचत भी कर सकेंगे|

7)- नया एसी चालू नहीं हो रहा है क्या कारण?


पुराने एसी में समस्याएं अधिक रहती है लेकिन कभी कभी नये एसी खरीदने के कुछ समय के बाद एसी कंप्रेसर चालू ना होने की समस्या आती है|

अगर आपको नया कंप्रेसर चालू नहीं हो रहा है और हमिंग की आवाज़ आ रही तो आपको कुछ चीज़ो को चेक करना चाहिए अगर बात करें तो इसमें संभावित कारण कैपेसिटर होता है|

आपका नया एसी में समस्या है तो आप खुद ना करें इसको कंपनी से करवाना चाहिए क्यूंकि वारंटी के समय कंपनी फ्री में करती है बस आपको ख़रीदारी के समय लिया गया बिल दिखाना होता है|

हाँ कारण कैपेसिटर का भी हो सकता है या कंप्रेसर भी ख़राब हो सकता ये समस्या कंपनी के कंप्रेसर में पहले से थी या आपको वोल्टेज अधिक होने पर ऐसा हुआ है|

8)- मेरा एसी ख़राब हो गया है क्या फ्रिज का कंप्रेसर एसी में लगा सकते है?

काफ़ी लोगो का अक्सर सवाल होता है कि फ्रिज का कंप्रेसर एसी में लगा सकते है तो इसका उत्तर आपको निम्न बातो को जानने के बाद मिल जायेगा चलिए जानते है इनके बारे में --

• फ्रिज के कंप्रेसर की क्षमता कम होती है जबकि एसी की ज़्यादा होती है|

• फ्रिज की वाट 200 वाट या इससे अधिक हो सकती है परन्तु एसी की वाट इससे काफ़ी लगभग 8 गुना ज़्यादा होती है|1200 से 2000 वाट के बीच होती है|

9)- अगर एसी 24 घंटे चलता रहता है तो क्या इसका कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?



गर्मियों में एसी का काफ़ी प्रयोग किया जाता है कुछ एसी तो किसी कारण से 24 घंटे लगातार चलते है इससे बिजली की खपत बढ़ने लगती है|

क्या इससे कंप्रेसर ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है हाँ इससे कंप्रेसर की लाइफ में कमी आ सकती है कंप्रेसर को आराम देने के लिए थरमोस्टेट डिवाइस का प्रयोग किया जाता इससे कंप्रेसर बीच बीच में रुकता है तापमान आने पर और इससे बिजली बचत भी होती है|

अगर आपका थरमोस्टेट डिवाइस ख़राब है तो आप उसके स्थान पर नया लगवाएं और अगर बिना थरमोस्टेट बदले एसी चला सकते है तो 24 घंटे में आप बीच बीच में बंद कर सकते है ये तरीका अच्छा है|

10)-एसी का कंप्रेसर किस तापमान पर ख़राब हो सकता है?


दिन प्रतिदिन वातावरण का तापमान बढ़ता जा रहा है खासकर मय जून के महीने में पारा 50 डिग्री के पार चला जाता है इस कंडीशन में एसी की कूलिंग कम होने लगती है वही तापमान 50 डिग्री तापमान पर जाकर एसी के वैपर तरल अवस्था में बदल नहीं पाते है इस तापमान को हम क्रिटिकल तापमान कहते है|



इसी कारण से कंप्रेसर बार बार ट्रिप करने लगता है कई बार ये ख़राब भी हो जाता है इस समस्या के समाधान के लिए आप निम्न उपायों का पालन करें|

• एसी को हमेशा छायादार और हवादार स्थान पर इंस्टाल करवाये|

• एसी लेने से नये में तापमान फीचर ऐसी होनी चाहिए जो 50 डिग्री तापमान पर भी काम करें|


11)- सही क्षमता का एसी हो सही स्थान पर लगाए?


आप एसी ख़रीदे तो सही लोड (टन) का एसी ही ले क्यूंकि कई बार आप कम क्षमता का एसी अधिक साइज के रूम में लगा देते है जिससे रूम में कूलिंग की समस्या आती है|

कंप्रेसर इस कारण से रूम को जल्दी ठंडा नहीं कर पायेगा वे हीट होकर ट्रिप होगा इस कारण से कंप्रेसर ख़राब होने की सम्भावना बढ़ने लगती है और बिजली बिल भी बढ़ता है, मरम्मत कार्य भी इससे बढ़ने लगते है गैस लीकेज जैसी समस्याएं भी इसी के कारण होती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -


Q- एसी कूलिंग ना करें तो क्या करना चाहिए?

Ans- गैस लीकेज हो सकती है, गैस चॉक, कंप्रेसर पंपिंग डाउन, आउटडोर यूनिट का ना चलना आदि कुछ कारण हो सकते है|

Q- एसी में गैस कितने साल तक चलती है?

Ans- एसी में गैस खत्म होने का निश्चित समय नहीं होता है लेकिन एसी पुराने होने पर पाइपलाइन के जोड़ से लीकेज होने लगती है या कभी रिपेयर कार्य ठीक से ना होने पर लीक हो सकती है वैसे 50 साल में भी खत्म नहीं होती है|

Q- एसी में आवाज़ क्यों आती है?

Ans-एसी में आवाज़ आने के कुछ कारण जैसे कंप्रेसर पुराना होने पर, नये एसी में कंप्रेसर के नीचे लगा गुटका (ट्रांसपोर्टेशन वुड पीस)जिसके कारण आवाज़ आ सकती है निकाल कर हटा दे, गैस लीक होने पर, पाइपलाइन का किसी अन्य पाइपलाइन से चिपक जाने के कारण,आउटडोर यूनिट स्टैंड में रबर ग्रूमेट का ना लगाना, आदि कारणों से आवाज़  सकती है गैस कम होने के कारण भी आवाज़ इंडोर यूनिट के अंदर से आ सकती है|

Q- क्या स्प्लिट एसी लोग आवाज़ कम के कारण ले रहे है?

Ans-हाँ सही बात है विंडो एसी की तुलना में स्प्लिट शांत स्वभाव का एसी माना जाता है|

Q-एसी के साथ पंखा चलाने से क्या होता है?

Ans- एसी के साथ पंखा हल्की गति में चलाये और एसी का तापमान बढ़ा दीजिये 27 डिग्री ऐसी लगेगा ऐसी भी सही तापमान पर चल रहा है 18 डिग्री|इससे बिजली बचत होती है|

निष्कर्ष 


इस लेख में आपको एसी की कई सारी समस्याएं बताई गयी है जो गर्मियों के दिनों में अक्सर आती है कंप्रेसर, गैस लीक, आवाज़ की समस्या, आदि कई कारण होते है जिसकी जानकारी दी गयी है|अगर आपको पसंद आया हो तो शेयर करना|

                                                          

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.