एसी को किस स्थान पर लगाए? क्या शाफ़्ट में लगा सकते है?

     क्या एसी को शाफ़्ट में लगा सकते है?

    ----------------------------------------------------

आज गर्मी के कारण हर कोई चाहता है एसी का इस्तेमाल करना हो भी क्यूँ ना निरन्तर तापमान में बढ़ोतरी हो रही है|वैसे तो एसी कोई नया नहीं है आज इसको बने हुए एक सदी हो गई है|


एसीको कैसे इंस्टाल करें?

                      एसी आउटडोर यूनिट 



             Table of Content
           ------------------------------

> क्या एसी को शाफ़्ट में लगा सकते है|

> एसी को लगाने पर पहले सही स्थान का चुनाव        करें|

> एसी को शाफ़्ट में लगाना चाहिए या नहीं|

> शाफ़्ट में एसी लगाने के नुक्सान|

> एसी को वहाँ लगाए जहाँ कूलिंग की समस्या ना      आये|

> एसी की पाइप लाइन दूरी कम होनी चाहिए|

> एसी शाफ़्ट में लगाने से क्या क्या समस्याएं आ सकती है|



एसी का काम किसी कमरे या स्थान से कमरे गर्मी निकालकर उस जगह पर एक निश्चित तापमान बनाये रखना है|एसी रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर काम करता है ये मुख्य चार चीज़ो को कण्ट्रोल करता है तापमान, नमी, हवा, और हवा को साफ करना|

घरेलू एसी में दो एसी आते है विंडो और स्प्लिट एसी है इसकी सही इंस्टालेशन काफ़ी ज़रूरी होती है कूलिंग करने के लिए और बिजली बचाने में|जब हम एसी को खरीदने का विचार लाते है तो उससे पहले एसी को लगवाने का सही स्थान पर ढूढ़ते है|

कुछ लोग एसी को वहाँ पर लगवा देते जहा एसी पर सीधे धूप पडती है इससे एसी पर लोड पड़ने लगता है और अधिक गर्मी में ठंडक कम हो जाती है|इसलिए एसी को छायादार और हवादार स्थान पर हीं लगवाएं जिससे एसी को सही वेंटीलेशन मिल सके|


इसके अलावा कुछ लोग जो फ्लैट में रहते है वे अपने एसी पर गलत प्रभाव पड़ता है क्यूंकि एसी की गर्मी इस शाफ़्ट मे बाहर नहीं निकल पाती है|आज हम आपको एसी की सही से इंस्टालेशन और शाफ़्ट में एसी लगाए या ना लगाए इसके बारे में ठीक से बतायेगे|इससे आपको काफ़ी जानकारी मिलेगी आप इसको पूरा पढ़ना|


एसी को लगाने से पहले सही स्थान का चुनाव करें


जब आपके मन में एक नये एसी खरीदने का विचार आता है तो सबसे पहले आपको लगाने वाले स्थान को ढूढ लेना चाहिए|आप उस स्थान को चुने जिसमे सही से वेंटीलेशन होता हो साथ हीं वे धूप वाला ना हो|

उसके बाद हीं आप एसी को इंस्टाल करवाये|एसी एक कूलिंग उपकरण होता है ये कमरे की गर्मी को बाहर फेकता है उसके बाद ठंडक देता है|


आप एसी को लगाने से पहले किसी एसी जानकार या कंपनी के एसी इंजीनियर से उस स्थान का निरिक्षण करवाये जहा पर एसी का लगवाना है इससे वे आपको एसी लगाने का उचित स्थान का सुझाव दे देगा|

कुछ लोग जानकारी के कारण एसी को गलत स्थान पर लगवा लेते है जिसका खामियाजा उनको उठाना पड़ता है|आप लोकल एसी मैकेनिक से जब तक कार्य ना जब तक आपको उसके कार्य करने के बारे में ना पता हो वे कैसा काम करता है|

इसके अलावा आप एसी को ऐसे स्थान पर लगवाने की कोशिश करें जहा पर वहाँ आने जाने निकास को, एसी की सर्विस सही से की जा सके, गैस चार्जिंग के समय आउटडोर यूनिट तक पंहुचा जा सके|

इसके अलावा कुछ लोग स्प्लिट एसी के आउटडोर यूनिट को इंडॉर यूनिट के पास रखने के चककर में पाइप ज़्यादा ना लगे वे शाफ़्ट में एसी को लगा देते है|शुरू में एसी नया होता है पुराना होने एसी गन्दा हो जाता है एसी का वेंटीलेशन रुक जाता है क्यूंकि शाफ़्ट में एसी का निकास में समस्या आती है|

हवा बाहर निकल नहीं पाती है गर्मियों में कूलिंग कम होना, कंप्रेसर ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिलती है इसलिए एसी को शाफ़्ट से हटकर छत पर या खुले स्थान पर लगाने का प्रयास करें m|इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है|


एसी को शाफ़्ट में लगाना चाहिए या नहीं


अक्सर शहरो में एसी लगाने के स्थान की कमी होती है क्यूंकि यही पर एक मकान दूसरे मकान के साथ चिपका हुआ रहता है|अगर आपका एसी चलता है उसकी गर्मी पड़ोस के घर तक जाती इससे आपको कूलिंग की समस्या आ सकती है और पड़ोस के घर का तापमान एसी की गर्मी से बढ़ जायेगा उसे भी दिक्कत हो जाएगी|

कम स्थान के कारण लोग अपने एसी को शाफ़्ट में लगवा देते है लेकिन बाद में चलकर उनको कूलिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है क्यूंकि शाफ़्ट से एसी की गर्मी नहीं निकल पाती है|

इसलिए आप इन स्थानों से लगाने से बचे वही कम स्थान के विकल्प के रूप में स्प्लिट एसी एक अच्छा चुनाव माना जाता है|इसके लोग शोर कम पसंद करते है जो स्प्लिट एसी में कम होता है क्यूंकि इसका आउटडोर यूनिट बाहर छत पर लगा होता है|

विंडो एसी को शाफ़्ट में ना लगाए इसके स्थान पर आप स्प्लिट एसी का प्रयोग कर सकते है|शाफ़्ट से बचने के लिए आप एसी  आउटडोर यूनिट को छत पर लगाए चाहे कुछ ज़्यादा पाइप लाइन हीं क्यूँ ना लग जाए|इससे एसी को ताजी हवा मिलेगी जिससे उसकी ठंडक वा अन्य ट्रिपिंग की समस्या नहीं आएगी जो अक्सर शाफ़्ट में आती है|


इन्हे भी पढ़े -एसी कौन सा ख़रीदे 

शाफ़्ट एसी लगाने के नुक्सान इस प्रकार होते है


शाफ़्ट में वायु का निकास ठीक से नहीं हो पाता है इसलिए इस स्थान पर एसी लगवाने से परहेज करें इसके नुक्सान इस प्रकार हो सकते है -


>शाफ़्ट में एसी की गर्मी ना निकलने से आउटडोर यूनिट का तापमान बढ़ जायेगा जिससे ठंडक कम वा बिजली का खर्चा भी बढ़ेगा|

> शाफ़्ट में एसी लगाने से गर्म हवा बाहर नहीं निकल पायेगी इससे ठंडक देर से होंगी जिस कारण एसी लगातार चलने से वे अपने सेट तापमान पर नहीं पहुंच पायेगा और ट्रिप करेगा|

> गर्मियों में अधिक समस्या आएगी क्यूंकि तापमान वैसे हीं अधिक होता है इसलिए शाफ़्ट में एसी लगाने से बचे|

> अगर आप शाफ़्ट में एसी लगवाते है तो एसी की सर्विस ठीक से नहीं हो पायेगी जिससे एसी कंप्रेसर बार बार ट्रिप होने लगेगा|

> शाफ़्ट में कीड़े वा अन्य जानवर का खतरा बना रहता है एसी के अंदर जाने में तो इस समस्या से बचने के लिए आप एसी को शाफ़्ट में ना लगवाएं बेहतर रहेगा|

एसी को वहाँ लगाए जहा कूलिंग की समस्या ना आये


एसी को हमेशा इंस्टाल उसी जगह पर इंस्टाल करवाये जहा पर हवा आसानी से आती जाती है|इसके अलावा वे स्थान छाया दार भी हो धूप अगर आपके एसी पर पड़ेगी तो ये कूलिंग को प्रभावित करेगा|

इसके अलावा आप विंडो एसी के ऊपर धूप का शेड लगवा ले और स्प्लिट एसी को छत पर या अन्य हवादार और छायादार स्थान पर हीं इंस्टाल करवाय|

कहने का मतलब है की एसी पर धूप सीधे ना पड़े इससे वैपर लिक्विड में नहीं बदल पाएंगे और एसी की कूलिंग कम लगने लगेगी साथ हीं बिजली बिल में भी बढ़ोतरी होंगी|

एसी की पाइप लाइन दूरी कम होनी चाहिए


घरेलू एसी में स्प्लिट एसी काफ़ी बिकने वाला एसी है आज के समय में क्यूंकि ये दूसरे एसी से कम शोर और बेहतर कूलिंग देता है|

एसी क़ी कितनी दूरी होनी चाहिए?


इस एसी के दो भाग होते है एक इंडोर यूनिट और दूसरा आउटडोर यूनिट इन दोनों को एक पाइप लाइन के ज़रिये जोड़ा जाता है जो कॉपर की होती है|इनकी दूरी जितनी कम होती है उतनी हीं एसी ठंडक अच्छी देता है अधिक दूरी होने पर कूलिंग प्रभावित हो जाती है|

कुछ लोग पाइप बचाने के चककर शाफ़्ट में एसी लगवा लेते है बाद में कूलिंग की समस्या देखने को मिलती है या कई बार जो एसी लगाने आता है वे गलत इंस्टाल कर देता है जिसके कारण भी समस्या आ जाती है|एसी की इंस्टालेशन 1.5 टन की 1800/- से 2000 कीमत तक होती है|ये कीमत मॉडल पर कम ज़्यादा हो सकती है|

इसलिए आप एसी लगाने से पहले एसी की जगह का चुनाव करे या हो सके तो कंपनी के इंजीनियर से हीं एसी लगवाएं क्यूंकि उनका जानकारी रहती है कि एसी कहा ठीक रहेगा और बाद में एसी में कोई समस्या आये तो उसे ठीक करा जा सके|

इसलिए आप एसी की दूरी 5 मीटर हीं रखे ज़्यादा दूरी अच्छा चुनाव नहीं है बस शाफ़्ट में लगाने से परहेज करें|



एसी शाफ़्ट में लगाने से क्या क्या समस्याएं आ सकती है


एसी शाफ़्टमे लगाने से समस्याएं हीं आती है इससे बचे क्यूंकि एसी का वेंटीलेशन अच्छे से नहीं हो पाता है|निम्न समस्या आती है चलिए जानते है ---

i) - एसी में ट्रिप की समस्या बहुत अधिक आ सकती है जिससे कई बार एसी कंप्रेसर भी ख़राब होने का खतरा रहता है|

ii)-एसी में कूलिंग कम होने लगती है|

iii) एसी की ठंडक कमरे में देर से आने लगती है इससे बिजली खपत बढ़ जाती है|

iv) - एसी अगर आपका 5 स्टार है तो इसके सेंसर ख़राब होने का खतरा या पीसीबी बोर्ड भी ख़राब होने लगता है|

v) > शाफ़्ट में एसी लगाने से एसी की गर्मी कम निकलती है जिसके कारण एसी का तापमान बढ़ने लगता है और वे कई बार गैस लीकेज भी होने लगती है|इस कारण लीकेज में आपको काफ़ी पैसा लगाना पड़ता है|


एसी को खुले छायादार और हवादार स्थान पर लगाए?


एसी अगर स्प्लिट एसी है तो इसके आउटडोर को आपको धूप से सुरक्षित रखना चाहिए धूप सीधी ना पड़े|कंडसर कॉइल पर धूप अगर सीधी पडती है  वैपर तरल में बदल नहीं पाते है इससे ठंडक कम होने लगती है|

जब गर्मी ज़्यादा होती है 50° तापमान हो जाता है तो वे एसी काम करते है ठीक से जो छायादार स्थान पर लगाए जाते है|इसलिए आप एसी को इंस्टाल करवाये से पहले एक सही स्थान का चयन करें जहा धूप एसी पर सीधी ना पडती हो|


FAQ -  अक्सर पूछे गए सवाल

--------------------------------------------

प्रशन - शाफ़्ट क्या होती है

उत्तर - शाफ़्ट एक स्थान छोड़ा जाता है जो शहरो में फ्लैट में मिलता है अधिकतर|जहा पर पानी के पाइपलाइन, एसी के पाइप इसी से होकर ऊपर जाते है|ये हवा का निकास भी होता है|इस खाली स्थान को शाफ़्ट कहाँ जाता है|


प्रशन - शाफ़्ट में एसी लगवाने के क्या नुक्सान हो सकते है

उत्तर - शाफ़्ट में एसी का वेंटीलेशन ठीक से नहीं हो पाता है जिससे गैस लीकेज, कंप्रेसर ट्रिप की समस्या आ सकती है|


प्रशन -शाफ़्ट के अलावा एसी कहा पर लगवाना चाहिए?

उत्तर-शाफ़्ट के अलावा आप एसी को छायादार औऱ हवादार जगह पर लगवा सकते है इससे एसी का कंडन्सर कॉइल ठंडी रहेगी औऱ कूलिंग भी अच्छी रहेगी|


प्रशन -एसी को क़िससे इंस्टाल करवाना चाहिए?

उत्तर - एसी को आपको कंपनी के द्वारा हीं इंस्टाल औऱ सर्विस करवाना चाहिए वे लोग ट्रेनिंग किये होते है जिससे वे कार्य अच्छा करते है|


प्रशन - एसी की इंस्टालेशन में कितना खर्चा आता है

उत्तर -एक 1.5 टन स्प्लिट एसी में 1500/- 2000 खर्चा आ सकता है|अगर कॉपर पाइप अलग से ज़्यादा लगेगी तो उसका अलग खर्चा आएगा|


प्रशन - स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन के लिए कितने मीटर पाइप चाहिए

उत्तर - स्प्लिट एसी में कंपनी 5 मीटर कॉपर पाइप देती है इतनी हीं दूरी कूलिंग के लिए अच्छी रहती है अधिक होने पर कूलिंग नहीं होंगी|


निष्कर्ष -Conclusion


उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसमें कुछ बातो को बताया हीं कि एसी को शाफ़्ट में ना लगाए इससे कूलिंग कम होगी अन्य समस्या और सही इंस्टालेशन कैसे करवाये बताया है|आप इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें जिससे औऱ लोगो को भी जानकारी मिले|

                                                    आपका..... मित्र 
   

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.