फ्री में इलेक्ट्रिक कार का सेटअप लगवाएं घर पर जाने कैसे?

इलेक्ट्रिक कार को घर पर चार्ज कैसे करें?


इलेक्ट्रिक कार को घर पर चार्ज कैसे करें अक्सर लोग परेशान है वो कहते है ना आवश्यकता अविष्कार की जननी है ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि बढ़ते प्रदूषण के विकल्प के रूप में आज इलेक्ट्रिक कार आ गयी है|

इलेक्ट्रिक कार को कैसे चार्ज करें?

ये ईवी कार प्रदूषण को रोकने के साथ साथ आपके पेट्रोल डीज़ल में हो रहे धन को बचाने का कार्य करता है|अभी इलेक्ट्रिक कार कम है लोग धीरे धीरे जागरुक होकर खरीद रहे है|

हालांकि ईवी की चार्जिंग की समस्या भी बनी हुई है आप कार को केवल शहर में सीमित दूरी तक चलाई जा सकती है क्यूंकि एक बार कार की चार्जिंग करने पर वे 250 किमी चल जाती है|

अगर आप लम्बे सफर में जाने की सोचते है तो आपको उस रूट पर चार्जिंग स्टेशन देखने होंगे|कई बार स्टेशन ना होने पर आपको समस्या हो सकती है धीरे धीरे इस समस्या का समाधान हो रहा है|

बढ़ती ईवी कार की मांको देखते हुए कंपनी भी अपने ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही है|ईवी में चार्जिंग की समस्या को देखते हुए टाटा कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईवी एसी चार्जिंग सेटअप लगाने का फ्री में मौका दे रही है|

कंपनी के द्वारा एसी सेटअप ईवी का बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है साथ में इंस्टालेशन भी|कुछ लोग पूछते है क्या हमें कुछ कीमत देनी पड़ेगी कंपनी को सेटअप लगाने पर नहीं|

अगर अलग से कुछ सामान लगता है तो उस का खर्च आपको देना होगा|


क्या ईवी चार्जिंग के लिए हमें कार पार्किंग की आवश्यकता पडती है या नहीं?


टाटा कंपनी के द्वारा एसी सेटअप घर पर लगवाने की फ्री सुविधा दी है|क्या इसके लिए आपके पास कार पार्किंग होना आवशयक है या नहीं|
तो इसका उत्तर है जी नहीं|फिर भी आपके पास पार्किंग का छोटा सा हिस्सा है तो भी कंपनी सेटअप लगाकर दे देगी|इसमें कोई शर्त नहीं है की आपके पास कार पार्किंग स्पेस होने अनिवार्य है|


इलेक्ट्रिक कार को कैसे चार्ज करें?


अगर पार्किंग नहीं है तो आप वायर लम्बा जुड़वाकर कार को अन्य स्थान पर चार्ज कर सकते है|आप अपने साथ एसी स्पिनडल टाइप एक्सटेंशन बोर्ड रखे जिससे वायर लम्बा करके कार अडेपटर तक पंहुचा जा सके|


इन्हे भी पढ़े - कार की बैटरी लाइफ


क्या ईवी कार एसी सेटअप घर पर लगवाने के लिए पैसे देने होते है?


ईवी सेटअप कंपनी अपने ग्राहकों को बिल्कुल मुफ्त देती है उनके द्वारा तकनीशियन आपके सेटअप को बेहतर तरीके से इंस्टाल करते है|



इलेक्ट्रिक कार को कैसे चार्ज करें?



कंपनी आपको नये सेटअप के साथ एमसीबी बोर्ड 15 एमपीयर का और एसी चार्जिंग अडेपटर देती है साथ फ्री में 15 मीटर वायर भी देती है|

अगर आपका वायर घर में 15 मीटर से अधिक लगता है तो आपको उसकी कीमत देनी पड़ेगी|आप अलग से वायर बाहर से ना ख़रीदे आप कंपनी से हीं वायर ले क्यूंकि वे आपको अच्छी गुणवत्ता का वायर देगी जिससे सॉर्ट सर्किट, एमसीबी जलने का खतरा नहीं रहेगी|



क्या ईवी का अलग से चार्जिंग सेटअप एसी कितने का आएगा?


वैसे तो ईवी का सेटअप कंपनी फ्री में घर पर लगवाकर देती है नयी कार लेने पर कई बार कुछ ग्राहक चाहते है एक सेटअप हम घर पर बैकअप के तौर पर लगवा ले|

इसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे|अगर आप एसी चार्जिंग सेटअप कंपनी से खरीदते है तो आपको उसके साथ 4 मीटर तार और अडेपटर,15 एमपीयर(लेग्रैंड)बोर्ड मिल जाता है|इसकी कीमत कंपनी ने अभी 14000/- रूपए रखी है|


क्या ईवी चार्जिंग सेटअप को हम खुद घर पर लगा सकते है?


टाटा कंपनी मुफ्त में एसी चार्जिंग सेटअप लगाकर ग्राहक को देती किसी अन्य खर्चे के|परन्तु आपके पास चुनाव होता है आप चाहे तो ये खुद इंस्टाल कर सकते है|

ये आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कुछ लोग कंपनी से लगवाने पर परहेज करते है क्यूंकि वे सोचते है वे उनसे बेहतर सेटअप इंस्टाल कर देंगे|

आपकी जानकारी के लिए बता दू कि वे स्कील तकनीशियन होते है उनको ट्रेनिंग मिली होती है वे रोज़ाना सेटअप लगाते है उनको पता है कहा क्या काम करना है|

वे सेटअप से पहले कुछ ज़रूरी कार्य करते है जैसे अर्थिंग की जांच करना, वोल्टेज की जांच और उचित जगह का चुनाव और सुरक्षा का भी ख्याल रखना|

अगर अर्थिंग ठीक नहीं होंगी तो आपकी कार चार्ज नहीं होंगी इससे चार्जिंग अडेपटर में लाल बत्ती जल जाएगी ये बत्ती अर्थिंग को बताती है अगर हरा है तो सब ठीक है|

मेरे सुझाव से आप सेटअप खुद लगाने का प्रयास ना करें क्यूंकि कंपनी आपको फ्री में दे रही है वो भी इंस्टालेशन के साथ उनसे हीं लगवाएं|

क्या ईवी सेटअप में सबमीटर की ज़रूरत पडती है?


ईवी सेटअप घर में जो लगाया जाता है वे एसी वाला होता है इसका सॉकेट चार्जिंग 15 एमपीयर का प्रयोग किया जाता है|जक्या सबमीटर लगवाना चाहिए अलग से तो इसका उत्तर है आप चाहे तो लगवा ले ये आपको इच्छा पर निर्भर करता है|

आप सबमीटर से कार की यूनिट आसानी से निकाल सकते है महीने में कितनी यूनिट लगी है देख सकते है|अगर आप चाहे तो अपने परमानेंट मीटर से भी चार्जिंग सेटअप कनेक्ट कर  सकते है ये भी ठीक है|आपके पास सबमीटर और परमामेंट मीटर दोनों के साथ लगाने का चुनाव है|



क्या ईवी सेटप घर पर लगवाने से नुक्सान हो सकता है?


कुछ लोग सोचते है अगर हमारी सोसाइटी में किसी के पास ईवी कार है वे अगर कार पार्किंग में ईवी चार्जिंग का सेटअप लगाऐगा तो फ्लैट में रहने वालो की बिजली मीटर में समस्या हो सकती है|

शॉर्ट सर्किट का खतरा भी हो सकता है ये गलत सोच है क्यूंकि अगर आप कंपनी से सेटअप करवाते है तो वे वोल्टेज, अर्थिंग के जांच करके हीं आपके सेटअप की इंस्टालेशन करते है|जो भी वायरिंग करते है वे उच्च तकनीशियन होते है ट्रेंड|

कंपनी टाटा चार्जिंग सेटअप अच्छी गुणवता का लगाती है जैसे लीग्रेंड का जो टॉप प्लग और बोर्ड में हीटिंग को रोकता है और लम्बे समय तक चलता है कभी ओवरलोड भी होगा तो इसमें एमसीबी भी लगी है और साथ में 15 एमपीयर का सॉकेट है|


क्या ईवी सेटअप में कार को कितने घंटे लगते है चार्ज होने में


वैसे ईवी की चार्जिंग की दो मुख्य विधियां है --

i)- एसी 15 एमपीयर सॉकेट से ये घर पर चार्ज कर सकते है इसमें कार को फुल चार्ज करने में 8 घंटे लगते है पूरी रात में लगभग 30 यूनिट लग जाते है|अगर यूनिट कीमत 7 रूपए है तो आपको कीमत देनी होगी 30×7 = 210 रूपए देने होंगे|

आप कभी भी बैटरी को फुल चार्ज ना करें इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है|ये विधि बैटरी की लाइफ और परफॉरमेंस को बढ़ाती है|


ii) > डीसी चार्जिंग तरीका एक तेज चार्जिंग विधि है ये बाहर ईवी स्टेशन पर होती है इसमें कार को फुल चार्ज होने में 60 मिनट लग जाते है लगभग वही कीमत में 200 से कुछ ज़्यादा|ये आपके शहर में विद्युत् यूनिट की कीमत पर निर्भर करता है कही कम यूनिट रेट है कही अधिक है|


आप एसी चार्जिंग का उपयोग रात के समय में करें क्यूंकि सुबह ऑफिस होने से पहले कार चार्जिंग फुल हो जाएगी 8 घंटे में अगर आप रात में 10 बजे चार्ज लगाते है तो सुबह 6 बजे फुल चार्ज हो जाएगी बैटरी|हमेशा चार्जिंग ओवरचार्ज ना करें इससे बैटरी की लाइफ पर गलत असर बढ़ेगा|आप डीसी का उपयोग चार्जिंग में कम करें|


क्या ईवी को एसी पर चार्ज करे या डीसी वोल्टेज पर?


ये काफ़ी महत्त्वपूर्ण सवाल है कि कार की बैटरी की लाइफ के लाइफ कौन सा तरीका अच्छा है एसी या डीसी?

आजकल लोगो के पास समय बिल्कुल भी नहीं है चाहते है हर काम तेजी से हो जाए|ऐसे में डीसी चार्जिंग तरीका एक तेज बेहतर चुनाव है|

लेकिन आप ज़रूरत पड़ने पर हीं इस तरीके का इस्तेमाल कार की चार्जिंग के लिए करें|आप डीसी चार्जिंग पर निर्भर ना रहिये समय बचाने के चककर में इसके अलावा आप एसी चार्जिंग का भी उपयोग करें समय समय पर|

आप एसी स्लो चार्जर का इस्तेमाल ज़्यादा कर्र इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है|

आप एक साइकिल के अनुसार बदल बदलकर चार्जिंग का प्रयोग करें.--

> अगर आप डीसी चार्जिंग का प्रयोग 4 बार कर लिया है तो आप उसके बाद 3 बार एसी चार्जिंग का प्रयोग ज़रूर करें इससे चार्जिंग से एक बैलेंस बना रहेगा जिससे बैटरी कमजोर नहीं होंगी लम्बे समय तक काम करेंगी|

> बैटरी की कंपनी 8 साल और मोटर की भी 8 साल वारंटी देती है और 160000 किलोमीटर कार के चलने पर आपको इन चार्जिंग करने की सही तरीके का इस्तेमाल करना होता है|

> आप चाहे एसी चार्जिंग करें या डीसी दोनों में आप फुल चार्जिंग ना करें|ये बैटरी की दक्षता को कम करती है|

घर पर ईवी सेटअप लगवाने के लिए NOC लेनी आवशयक है?

अगर आपके पास ईवी है आप चार्जिंग की समस्या से परेशान है तो आप कंपनी का फ्री एसी चार्जर लगवा सकते है वे भी मुफ्त है|

आपको अपनी सोसाइटी से NOC ले सकते है ये आराम से मिल जाती कोई समस्या नहीं होती है हाँ कार पार्किंग होती है तो NOC आराम से मिल जाती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


Q- इलेक्ट्रिक कार को घर पर कैसे चार्ज करें?

Ans- ईवी कार का आप घर पर ईवी चार्जिंग सेटअप लगावाकर कर सकते है ये कंपनी सेटअप मुफ्त में लगाती है ये स्लो चार्ज तरीका होता है 8 घंटे में 0-80% तक चार्ज कर सकते है|


Q- घर में ईवी को किस समय चार्ज करना चाहिए?

Ans- आप रात में चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दीजिये रात में फुल चार्ज हो जाएगी रात में 10 बजे लगाए सुबह 6 बजे चार्जर हटा ले|

Q- क्या फ़ास्ट चार्जर से घर पर ईवी चार्ज की जा सकती है?

Ans- हाँ आप ईवी को फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है आपको घर में फ़ास्ट चार्जिंग सेटअप इंस्टाल करना पड़ेगा इसके रूपए खर्च होंगे|15 से 25 हज़ार के बीच में फ़ास्ट चार्जिंग सेट लगेगा|

Q-क्या फ़ास्ट चार्जर को रात पर लगाकर छोड़ सकते है?

Ans- जी नहीं आपको फ़ास्ट चार्जर से चार्जिंग केवल 1 घंटा ही चार्ज करें लम्बे समय तक चार्जिंग करने से बैटरी की क्षमता कम हो सकती है|

Q- बैटरी को कितने लेवल तक भरे?

Ans- आप 90% तक  भी चार्ज कर सकते है|


Q-कहाँ पर ईवी कार सस्ते में चार्ज होती है घर पर या सार्वजानिक ईवी स्टेशन पर किसमे? क्यों?

Ans- ये कीमत राज्य या सिटी के बिजली टेरीफ पर निर्भर करती है कुछ शहरो में कम होती है किसी में ज़्यादा|


निष्कर्ष - Conclusion 


इस लेख में आपको बताया इलेक्ट्रिक कार को घर पर कैसे चार्ज करें? ईवी चार्जिंग का आप सेटअप घर में आप मुफ्त में लगा सकते है लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग सेटअप घर में लगवाने के आपको पैसे 15000 रूपए खर्च करने पड़ते है|घर में ईवी चार्ज करें तो रात में करें 10 बजे रात में लगाए ओर सुबह 6 बजे सुबह निकाल ले|आपको लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करें|

                                                    


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.