क्या इलेक्ट्रिक कार में करेंट आ सकता है? इससे कैसे बचे?
क्या इलेक्ट्रिक कार में कर्रेंट का डर रहता है?
इलेक्ट्रिक कार में करंट आने की सम्भावना ज़्यादा रहती है क्यूंकि सारा सिस्टम डीसी होता है|बढ़ती मेहगाई के समय में कार चलाना काफ़ी मुश्किल होता जा रहा है|हम कार भी चला ले और उसमे कम खर्चा हो|
पेट्रोल और डीज़ल की कीमत अधिक हो गई है इसके विकल्प के रूप में ईवी कार आज एक बेहतर चुनाव है|
ईवी कार को बैटरी की मदद से चलाया जाता है इसमें एक लिथीयम आयन बैटरी किलोवाट/घंटा क्षमता की लगी होती है|
बैटरी की मदद से मोटर कार को गति देने का काम करती है|
ईवी कार आने के उद्देश्य की बात करें तो ये इसलिए आई क्यूंकि प्रदूषण बहुत बढ़ गया है अगर पेट्रोल कार का इस्तेमाल बंद ना हुआ तो इससे निकलने वाला धुआँ धरती पर रहने वाले लोगो के जीवन को खत्म कर देगा|
ईवी कार की पावर एक बैटरी से मिलती है इसलिए इसको निश्चित समय पर चार्ज करना ज़रूरी है क्यूंकि बैटरी समाप्त होने पर आपके पास कोई चार्ज का विकल्प नहीं रहता है|
आज ईवी कार चार्जिंग हर जगह नहीं है ये समस्या है|वैसे ईवी की चार्जिंग को दो तरीके से करते है एक 15 एमपीयर सॉकेट एसी से कर सकते है घर पर हीं|वही डीसी चार्जिंग से आपको कार को चार्जिंग स्टेशन ले जाने की आवशयकता पडती है|
ये तेज चार्जिंग तरीका है 60 मिनट में 0% से 80% तक चार्ज हो जाती है लगभग 200 कीमत के अंदर|क्यूंकि ईवी कार इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें करेंट लगने का डर रहता है|
क्या इसमें करेंट लग सकता है चार्जिंग करते समय, क्या क्या सावधानीया रखनी चाहिए, अगर चार्जिंग ना हो तो क्या काम करें, इन्ही कुछ सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला इसलिए आप पूरा पढ़े जिससे जानकारी पूर्ण मिले|
क्या इलेक्ट्रिक कार में कर्रेंट लग सकता है?
आमतौर से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए एसी या डीसी वोल्टेज की ज़रूरत पडती है और हम जानते है ये दोनों हीं वोल्टेज काफ़ी ख़तरनाक होती है|डीसी कर्रेंट काफ़ी रिस्की होती है|
आप सावधानी से इस पर कार या चार्जिंग कार्य को करें आवशयक ना होने पर इस पर कार्य ना करें ये आपकी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर रहेगा|
एसी चार्जिंग करना घर पर इलेक्ट्रिक कार की
अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को घर पर चार्ज कर रहे है तो आपको एक प्रॉपर सेटअप की ज़रूरत होंगी जिसमे सही से अर्थिंग भी मौजूद हो|
घर पर कार चार्ज करना सुविधाजनक है इसलिए कुछ ईवी कंपनी ने ईवी चार्जिंग सेटअप घर पर लोगो को लगवा के दे रही है वे भी मुफ्त में|टाटा भी इसमें कार्य कर रही है|
ये एसी चार्जिंग 8 घंटे में कार को फुल चार्ज कर देती है|यूनिट रूपए 7 है तो 30 यूनिट लेता है तो पूरी रात चार्जिंग में |
7×30 =210 रूपए लगते है|
अगर आप खुद चार्जिंग करने का इरादा बना रहे है कि आपको प्रॉपर अर्थिंग की ज़रूरत पड़ेगी एक अलग से चार्जिग बोर्ड भी होना चाहिए वे भी 15 एमपीयर का सही अर्थिंग के साथ|
आप स्पीडल वायर जो 25 मीटर आपके पास है तो चार्जिंग के समय इसको पूरा ओपन कर ले क्यूंकि पूरा ओपन नहीं करेंगे तो कई बार तार गर्म होकर सॉर्ट सर्किट भी होने का खतरा रहता है|इसलिए तार का सही अरेंज करें|
इन्हे भी पढ़े-इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ
क्या करें -
आप ईवी कार की चार्जिंग करते समय घर पर इन स्टेप को अपनाये -
> आप हमेशा हमने हाथो में ग्लव्स पहने जिससे कर्रेंट का डर लगा रहता है|
> आप एसी चार्जिंग अडेपटर कार में लगाने से पहले इसको ऑन करके देख ले कही अर्थिंग की कमी तो नहीं रह गयी है अर्थिंग ना होने पर चार्जिंग अडेपटर पर रेड बिलिंक आने लगेगा इसका मतलब आर्थिग सही नहीं है|आप अलग से अर्थिंग या बोर्ड में ज़मीन से आर्थिग दे सकते|
> आप आर्थिग सेटअप बोर्ड को खरीद ले जिससे ईवी चार्जिंग के समय अर्थिंग की समस्या ना आये|
> चार्जिंग करते समय आप कार के किसी हिस्सों को हाथ ना लगाए|
क्या इलेक्ट्रिक कार पानी के संपर्क या नमी पर करंट मारती है?
काफ़ी झठी बाते प्रचलन में हमेशा चलती रहती है की पानी के संपर्क में आने से इलेक्ट्रिक कारो में करंट आता है ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है केवल मिथ है|
अगर जानकारी की माने तो इलेक्ट्रिक कार की बैटरिया हर कंडीशन और मौसम को देखकर समझकर प्रोडूस करी जाती काफ़ी शोध के कारण बनाये जाने पर करंट नहीं आता है|
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी भी मोबाइल की बैटरी की तरह वाटर पप्रूफ इसलिए आपको डरना नहीं है हाँ कार्य सर्विस के समय पूरी सावधानी से कार्य करना पड़ता है|
इन्हे भी पढ़े- क्यों लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं ले रहे है
घर के बाहर एसी चार्जिग करने पर क्या करें
कई बार हम लम्बे समय के लिए कार से बाहर जाते है कई स्थान पर चार्जिंग मिल जाते है कही पर नहीं होते है|ऐसे में हम कार को ढाबे में या होटल में कार को चार्ज करने जाते है|
अक्सर वहाँ अर्थिंग नहीं होती है एसी सप्लाई में तो कार चार्ज नहीं हो पाती है कभी कभी आर्थिग के कारण हमें कर्रेंट लगने का डर भी रहता है|
आप बाहर जाने पर अपने साथ एक आर्थिग सेट 15 एमपीयर लम्बा स्पिनडल वायर रोल रखे 25 मीटर का|इससे आप पावर सॉकेट तक आसानी से पहुंच सकते है|कार चार्ज आराम से चार्ज हो जाती है|सेटअप में अर्थिंग ठीक करने के बाद हीं चार्जिंग अडेपटर लगाए|
लगाने के बाद आप वायर को ना छुए किसी भी कभी कभी वायर कट जाने से कर्रेंट का खतरा बढ़ जाता है|
करेंट से बचने के लिए इन सावधानीयों का उपयोग करें
> चाहे कार्य मैकेनिकल हो या इलेक्ट्रिकल सभी में सुरक्षा अत्यंत आवशयक होती है ईवी कार बैटरी से चलती इसमें प्रयोग पार्ट काफ़ी हाई वोल्टेज के होते है इसलिए इन पर करें तो हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए आप सदैव ग्लव्स और सेफ्टी शूज का इस्तेमाल करें और सेफ्टी चश्मा आदि|
PPE कीट आप खरीद सकते है जिसमे सुरक्षा की सभी वस्तुए उपलब्ध होती है साथ ही कार्य के दौरान इंसुलेटेड टूल्स प्रयोग किये जाने चाहिए|
> वोल्टेज घर में ठीक वा अर्थिंग पर हीं कार को चार्ज करें इसके लिए आप हमेशा 15 एमपीयर का सॉकेट का उपयोग करें|अक्सर वोल्टेज ठीक ना आने पर ये समस्या आ सकती है अगर आप बाहर ड्राइव कर रहे है तो इसकी कीट रखे चार्जिंग की एक्सटेंशन बोर्ड आपको लम्बी वायर दे देता है आप ढाबे या अन्य स्थान पर भी कार चार्ज कर सकते है|
> किसी भी कार्य में सही लोड होने से उपकरण ठीक कार्य करता है ऐसा ईवी कार में भी होता है कुछ लोग बिना जानकारी के अभाव में कम एमपीयर का सॉकेट 5 एमपीयर का सॉकेट का इस्तेमाल ना करें लोड से ये जल सकता है और अडेपटर भी ख़राब हो सकता है| अगर संभव हो तो 15 एमपीयर का सॉकेट प्रयोग करें जिससे वायर में समस्या ना आये और आपकी कार अच्छे से जल्दी चार्ज हो सके|
> इलेक्ट्रिक कार बैटरी से चलती है इसलिए डीसी ख़तरनाक होती है इस पर कार्य करना खतरे को दावत देना जैसा होता है इसलिए आपको सुरक्षा अपनी और मशीन की करनी चाहिए इसलिए आप उचित इंसुलेटेड टूल्स का इस्तेमाल कार्य के दौरान करें ताकि किसी भी तरह का करंट या दुर्घटना ना हो|
>ईवी कार चार्जिंग में सुरक्षा के तहत आपको चार्जिंग स्थान से दूरी बनाये रखनी चाहिए संभव हो तो ईवी कार की चार्जिंग के समय आप उससे दूर ही रहे|
> आपको जानकारी ना होने पर मरम्मत कार्य से दूर रहे क्यूंकि इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होते है आपको कर्रेंट लग सकता है|
> ईवी एक नया कांसेप्ट है कार में अगर देखे तो ये डीसी का उत्पादन बैटरी करती है जो काफ़ी खतरनाक हो सकती है खुद ईवी की मरम्मत ना करें ये काफ़ी रिस्की हो सकता है|
जो लोग ईवी कार पर कार्य करते है वे प्रोफेशनल तौर पर काफ़ी जानकारी प्राप्त या ट्रेनिंग किये होते है उनको पता होता किस पार्ट्स में क्या कार्य सावधानी से करने वाला है तो आप इससे दूर रहे किसी भी कार्य या मरम्मत हेतु|
> कर्रेंट से बचने के लिए आप स्पेशल टूल का उपयोग करें क्यूंकि टूल्स की आवशयकता हर समय पडती है लेकिन वे ठीक हालत में होने चाहिए संभव हो तो जुगाड़ टूल्स का प्रयोग ना करें बाजार से कंपनी टूल्स जैसे स्टानले या टॉपटूल का प्रयोग ही करें जो पूरी तरह से इंसुलेटेड होते है कंपनी ब्रांड के साथ आते है आप निश्चिन्त होकर इन टूल्स पर भरोसा कर सकते है|
>चार्जर केबल ठीक अवस्था में होनी चाहिए यदि ये कही पर कटी है या समस्या आ रही है तो आप कार में चार्जिंग अडेपटर लगाने से उसको जांच ले कही वे कटा तो नहीं है इससे करेंट लग सकता है|चार्जिंग करने के पश्चात चार्जिंग अडेपटर और केबल को सही से किसी बैग में रख दे अक्सर गलत रखरखाव के कारण भी वायर कट जाता है|
यदि घर में चूहें है तो आपको काफ़ी सुरक्षा के साथ रखनी है केबल इन बातो का विशेष ध्यान रखे क्यूंकि ये केबल काफ़ी मॅहगी आती है हाँ आप विकल्प के तौर एक और चार्जिंग अडेपटर साथ में गाड़ी में रखिये किसी समय भी आपको आवशयकता पड़ सकती है इसको नज़रअंदाज़ ना करें आपको समस्या हो सकती है|
ईवी कार में कर्रेंट आपको लग सकता है लेकिन आप सुरक्षा सावधानी को अपनाते है तो आप बच सकते है जानकारी होने पर हीं कार्य को करें अन्यथा मैकेनिक से हीं संपर्क करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- इलेक्ट्रिक करंट आने का खतरा क्यों रहता है?
Ans- क्यूंकि ये ईवी डीसी सिस्टम पर कार्य करती है आपकी एक गलती आपको खतरे में डाल सकती है|
Q- इस ईवी में टूल्स कौन सी कंपनी के प्रयोग करें?
Ans-आप ईवी में कार्य करें तो isi मार्क के इंसुलेटेड टूल्स प्रयोग करें कुछ मल्टी टूल्स ब्रांड है जो मार्किट या ऑनलाइन पर उपलब्ध हो जाते है आप वहाँ जाकर इनको खरीद सकते है जैसे टॉपटूल, स्टानले कुछ अच्छी टूल्स ब्रांड कंपनी है|
Q- चार्जिंग अडेपटर कितने एमपीयर का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे समस्या आ सकती है?
Ans- आप चार्जिंग अडेपटर कम लोड क्षमता का चार्जर चार्जिंग साइकिल क्रिया को प्रभावित कर सकता है संभव हो तो आप 15 एमपीयर का सॉकेट ही प्रयोग करें ताकि चार्जिंग में समस्या ना आये|
Q- कौन लोग ईवी की सर्विस ना करें?
Ans-ईवी की कार चार्जिंग के अलावा सर्विस कार्य भी महवपूर्ण स्थान रखता है ईवी की सर्विस जानकारी ना होने वाले ना करें इससे शॉक लग सकता है कंपनी इंजीनियर जिनको जानकारी हो करवाये|ईवी कारो में बढ़ोतरी के कारण अब इसकी सर्विस के पॉइंट काफ़ी जगह खुलते जा रहे है वहाँ पर भी हो रहा है है कार्य जहा पेट्रोल और डीज़ल की कारो की सर्विस भी होती है|
Q- ईवी कार में सबसे महत्वपूर्ण सर्विस चेक कौन से होते है?
Ans-ईवी कार में केबल को ज़रूर अच्छे से चेक करवाये क्यूंकि इससे कटे होने से समस्या आ सकते है|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपको बताया गया है इलेक्ट्रिक कार में करंट आता है? वैसे पेट्रोल डीज़ल गाड़िया साधारण होती है इसमें करेंट लगने की संभाना नन्ही होती है जबकि ईवी में कार में सावधानियों का पालन करना अत्यंत ज़रूरी है|बैटरी के टर्मिनल पर कार्य सावधानी से करें केबल को जाचे कटी ना हो आदि कई कार्य होते है हा सावधानी करनी ज़रूरी है आप खुद हाथ ना लगाए|आपको ये लेख समझ और पसंद आया हो तो शेयर करना जिससे सभी को जानकारी प्राप्त हो|
आपका... मित्र
Post a Comment