डबल डोर फ्रिज में बर्फ जम रही है फैन साइड में क्या करें?

डबल डोर फ्रिज में फैन साइड बर्फ जमीं है?


घरेलू फ्रिज की बात करें तो ये कई प्रकार के बाजार में उपलब्ध है लेकिन लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार हीं उनको लेना पसंद करते है|

फ्रिज आम घरों में सिंगल डोर औऱ फ्रॉस्ट फ्री ज़्यादा इस्तेमाल होते है क्यूंकि इनका दाम कम होता है साथ हीं मरम्मत लागत भी कम आ जाती है|जबकि डबल डोर की कीमत मरम्मत लागत अधिक है सिंगल डोर से|


फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है?

                       फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रीजिरेटर 




आप भी फ्रिज को अपनी स्टोरेज के हिसाब से ख़रीदे कुछ लोग छोटे परिवार के होते है|कुछ लोग 4 मेम्बर होने पर भी 400 लीटर का फ्रिज ले लेते है इससे उनका पैसा भी खर्च होता है साथ हीं अन्य खर्च बढ़ जाते है|

फ्रिज मैकेनिकल औऱ इलेक्ट्रिकल पर काम करता है डबल डोर में ज़्यादा समस्या आती है जबकि सिंगल डोर में कम आती है क्यूंकि डबल डोर में लगने वाले पार्ट्स अधिक होते है जैसे डिफ़्रॉस्ट टाइमर, डिफ़्रॉस्ट हीटर, बाईमेंटल थरमोस्टेट, फैन मोटर होते है|

इसमें कई तरह की समस्या जैसे कूलिंग ना करना, कंप्रेसर का स्टार्ट ना होना, अधिक बर्फ जमना वा नीचे ठंडक ना आना फ्रिज में|लेकिन फ्रिज सबसे आम समस्या जो आती है आती फ्रिज में ऊपर कूलिंग आ रही है औऱ नीचे नहीं आ रही है|


इससे नीचे वाले हिस्से में रखे सामान ख़राब होने लगते है आज इस आर्टिकल में हम कुछ डबल डोर की समस्या बतायेगे जिसे जानकर आपको काफ़ी फायदा होगा चलिए शुरू करते है|

      Table of Content
    ------------------------------

1-डबल डोर फ्रिज की वर्किंग

2-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फैन का ना चलना

3-बाईमेटलिक थरमोस्टेट का ख़राब होना

4-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में कूलिंग कॉइल में अधिक बर्फ जमना

5-फ्रॉस्ट फ्रॉस्ट फ्री बर्फ के लिए डिफ़्रॉस्ट हीटर को देखे

6-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में ऊपर कूलिंग है नीचे नहीं आती है

7-डिफ़्रॉस्ट टाइमर का ख़राब होना

8-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फ्रीज़र कूलिंग हाई पर सेट है

9-बर्फ अगर जम जाये तो क्या करें

10-बर्फ जमने से क्या नुक्सान हो जाता है

11-क्या इससे कंप्रेसर ख़राब हो सकता है 

12-FAQ

13-CONCLUSION 



डबल डोर फ्रिज की वर्किंग


डबल डोर फ्रिज को हम फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज भी कहते है क्यूंकि इस फ्रिज में ठंडक एक फैन के द्वारा हीं करी जाती है ये पूरे हिस्से में ठंडक पंहुचाता है|कभी ये ख़राब हो जाए तो कूलिंग नीचे वाले हिस्सों में नहीं जाती है|ये कूलिंग नीचे एक एयर डक्ट के माध्यम से नीचे पहुँचती है|




फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फैन का ना चलना


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज एक अच्छा फ्रिज है आज के समय में हर कोई अधिक स्टोरेज के कारण इसको पसंद कर रहा है|इस फ्रिज में कभी फैन ना चले तो इसके दो कारण हो सकते है|

पहला तो फैन ख़राब हो गया है दूसरा फ्रीज़र कॉइल में ज़्यादा बर्फ जम गयी है जिसके कारण फैन रुक गया है|इस समस्या हो हल करने के लिए आप फ्रीज़र चैम्बर के सामने वाले हिस्से को खोलिये|


फ्रॉस्ट फ्री फैन नहीं चल रहा है?



अगर फ्रीज़र में अधिक बर्फ की मोटी परत जमीं है तो आप इस बर्फ की गर्म पानी करके कॉइल पर डाले इससे बर्फ तुरंत पिघल जाएगी|आप हेयर ड्रयर का प्रयोग भी बर्फ को हटाने में कर सकते है|

आप फैन को मल्टीमीटर से इसकी कंटिन्यूटी चैक करिये अगर कंटिन्यूटी नहीं आये तो आप फैन को नया लगा दे|ये बाजार में 300/- कीमत में आराम से मिल जायेगा|आप नया फैन लेने जाए तो पुराने फैन को सेम्पल के तौर पर ज़रूर ले जाए|


बाईमेटलिक थरमोस्टेट का ख़राब होना?


बाईमेटलिक डिवाइस फ्रॉस्ट फ्री का एक ज़रूरी पार्ट होता है ये मुख्य रूप से हीटर को ऑन कराता है जिससे इसके फ्रीज़र में जमीं बर्फ को पिघलाया जा सके|

ये (-5 डिग्री तापमान पर ऑन होता है और (+5 डिग्री पर ऑफ़ होता है|कभी कभी ये ख़राब हो जाता है ये एक प्लास्टिक पैकेट में कांटेक्ट होते है इसमें नमी आ जाने पर ये ख़राब की गिनती में आ जाता है|

इस अवस्था में आपको इस डिवाइस को बदलने की आवश्यकता पडती है|इसकी कीमत कम होती है 200 में ये आसानी से मिल जाता है|

इसको चैक करने के दो तरीके निम्न होते है ---

1)- इसमें नमी (पैकेट)आने पर ये ख़राब माना जाता है|

2)- आप कंटिन्यूटी टैस्टर से चैक कर सकते है इसके दोनों सिरे को बाईमेंटल पर लगाए इस बाद आप बर्फ के टुकड़ो या फ्रिज में रख दे तापमान कम होने पर (-5 डिग्री) कंटिन्यूटी टैस्टर जलने लगे तो ये ठीक है अगर न जले तो ख़राब है|




फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में कूलिंग कॉइल में अधिक बर्फ जमना


फ्रिज में अधिक मात्रा में बर्फ का कॉइल पर जमना एक समस्या इससे इंसुलेशन परत बन जाती है औऱ ठंडक नीचे नहीं जा पायेगी|.

फ्रिज में एक निश्चित समय के लिए साइकिल सेट होती है कूलिंग 8 घंटे की होती है इसके बाद हीटर कॉइल पर जमीं बर्फ को पिघला देता है ये 15 मिनट चलाता है ये साइकिल चलाती रहती है|


फ्रीज़र में अधिक बर्फ जमना?


कॉइल पर अगर बर्फ जमे तो बाइमेंटल थरमोस्टेट ख़राब हो सकता है इस पर अगर नमी आ जाती है इसका मतलब ये ख़राब हो गया है|कई बार डिफ़्रॉस्ट टाइमर भी ख़राब होता है ये कूलिंग औऱ हीटिंग साइकिल को चलाता है|

अक्सर फ्रिज में अधिक बर्फ जमे तो टाइमर कूलिंग साइकिल में हीं चलाता है वे हीटर को ऑन नहीं करवाता है इसलिए टाइमर को चैक करें|ये बाजार में आपको 350/- तक का कंपनी का मिल जाता है|


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज बर्फ के लिए डिफ़्रॉस्ट हीटर को देखे


डिफ़्रॉस्ट हीटर अनावशयक बर्फ को एक निश्चित समय में हटा देता है|8 घंटे कूलिंग साइकिल के बाद हीटर 15 मिनट ऑन रहकर फ्रीज़र की सारी बर्फ को पिघलाता है|

ये हीटर कूलिंग कॉइल के पास या इस पर लिपटा होता है आप इसकी जांच के करें कंटिन्यूटी से ख़राब है तो नया लगाए|


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में ऊपर कूलिंग कूलिंग है नीचे नहीं आती है


इस फ्रिज में कूलिंग एक फैन के द्वारा हीं होती है कई बार कूलिंग नीचे वाले कम्पार्टमेंट में नहीं पहुंचती है तो इसके कुछ मुख्य कारण हो सकते है चलिए जानते है|


i)- कई बार एयर डक्ट में बर्फ की मोटी परत जम जाने के कारण नीचे कूलिंग नहीं आती है|इस समस्या के कारण बाईमेटल का ख़राब होना या हीटर का अधिक होता है|फ्रिज की कूलिंग साइकिल लगातार चलने के कारण ठंडक बर्फ डक्ट में जम जाती है|इन पार्ट्स को आप बदल दे समस्या हल हो जाएगी|




डिफ़्रॉस्ट टाइमर का ख़राब होना


फ्रिज में बर्फ अधिक मात्रा में फ्रीज़र में जमना इसका कारण टाइमर ख़राब का होना भी होता है|टाइमर दो तरह की साइकिल को चलाता है एक कूलिंग औऱ दूसरी हीट साइकिल|फ्रिज कई बार मालफंक्शन (टाइमर)के कारण कूलिंग साइकिल को चलाता है केवल हीटर के कांटेक्ट को नहीं बनाता है|इस टाइमर में चार पॉइंट होते है 4,3,2,1, होते है|3 नंबर पॉइंट कॉमन का होता है|टाइमर की मोटर 3 औऱ 1 नंबर पर चलाती है|

कूलिंग साइकिल - जब चलती है जब कांटेक्ट 3 नंबर औऱ 4 पर होते है|वही हीटर ऑन होने पर 3 औऱ 2 नंबर पॉइंट आ जाते है|अक्सर टाइमर 3 औऱ 4 नंबर पर अटक जाता है जिसकी वजह से टाइमर कंप्रेसर को लगातार कूल मोड में चलाता है हीटर पर कांटेक्ट नहीं जाता है|


आप कंटिन्यूटी टैस्टर से टाइमर के कांटेक्ट चैक करें की वे 3 नंबर 4 नंबर पर जा रहा है औऱ 3 से 2 नंबर पर जा रहा है या नहीं|अगर ये सब हो रहा है तो ठीक है|वरना टाइमर को आप नया लगाए|इसकी कीमत कम है|कंपनी का 300/- तक मिल जाता है|औऱ ये फ्रिज के मॉडल पर निर्भर करता है|आप कंपनी का लगाए जिससे फ्रिज में लम्बे समय तक समस्या ना आये|

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फ्रीज़र कूलिंग हाई पर सेट है?


अगर फ्रिज में ऐसी समस्या आ रही है तो फ्रीज़र कूलिंग मैक्सिमम पर सेट है तो आपको इसके सैटिंग को चैक कर लेना है इसी कारण से भी कई बार नीचे वाले कम्पार्टमेंट में ठंडक भी नहीं आती है|


बर्फ अगर जम जाये तो क्या करें?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में अगर आवश्यकता से ज़्यादा बर्फ फ्रीज़र में जम रही है तो फ्रिज में कूलिंग क़ी समस्या आएगी नीचे के हिस्सों में ठंडक समाप्त हो जाएगी|यदि आपके फ्रिज में भी इस तरह क़ी समस्या आ रही है तो आप फ्रिज को बंद करके फ्रिज मैकेनिक को बुलाये आप कंपनी भी कॉल कर सकते है|

बर्फ जमने से क्या नुक्सान हो जाता है?


अगर बर्फ अधिक जम रही है फ्रीज़र साइड में तो ये समस्या का सूचक है इससे कंप्रेसर पर लोड पड़ता है कई बार ख़राब भी हो जाता है|डक्ट चॉक होने से ठंडक एयर का प्रवाह रुक जाता है|

क्या इससे कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?


हा हो सकता है लगातार ठंडक के बिना चलने से बिजली क़ी खपत तो बढ़ती ही है साथ ही कूलिंग ना होने पर कंप्रेसर हीट होने लगता है इससे इसमें लगा ओवरलोड पहले ख़राब होता है और फिर कंप्रेसर क़ी वाइंडिंग जल जाती है|इसलिए इससे बचने के लिए आप फ्रिज को तुरंत बंद करें|


FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन - फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में कूलिंग कॉइल में अधिक बर्फ क्यों आती है?

उत्तर - आप बाईमेटल थरमोस्टेट, डिफ़्रॉस्ट टाइमर, डिफ़्रॉस्ट हीटर को चैक करें ख़राब होने पर बदले|


प्रशन - फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज का फैन कहा लगा होता है?

उत्तर - ये फैन फ्रीज़र ऊपरी भाग में होता है|ये कूलिंग कॉइल की ठंडी हवा को लेकर एक डक्ट के माध्यम से रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट को ठंडा करती है कभी कभी फैन मोटर में तकनीकी खराबी होने से ये बंद हो जाती है तो इस कारण से फ्रिज के नीचे हिस्सों में ठंडी हवा का प्रवाह रुक जाता है|

अगर फ्रॉस्र फ्री फ्रिज में फ्रीज़र में अधिक मात्रा में बर्फ जमीं है तो समझ लेना कोई समस्या आ गयी है|

प्रशन - डिफ़्रॉस्ट हीटर कहा लगा होता है?

उत्तर - ये हीटर कूलिंग कॉइल में नीचे या कूलिंग कॉइल से चिपका होता है|
इसके साथ थर्मल फ्यूज भी लगाया जाता है सीरीज में यदि कभी हीटर में समस्या आने पर फ्रीजर चैम्बर में आग ना लगे इसलिए हीटर के साथ एक थर्मल फ्यूज का प्रयोग होता है|

प्रशन - बाइमेंटल थरमोस्टेट कब ख़राब माने?

उत्तर - जब इसमें नमी दिखने लगे तब ये ख़राब माना जाता है|
ये बाजार में आपको आराम से 200/- कीमत में मिल जाता है ये सभी फ्रिज फ्रॉस्ट में एक समान प्रयोग होता है|

प्रशन - बर्फ ज़्यादा जमने से फैन मोटर ख़राब हो जाती है बर्फ के कारण?

उत्तर - अगर फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जम रही है तो आपके फ्रिज में बाईमेटल थरमोस्टेट, डिफ़्रॉस्ट हीटर या डिफ़्रॉस्ट हीटर संभावित कारण हो सकते है अगर इन कम्पोनट्स ख़राब होने पर बर्फ फैन साइड में जमजाती है तो मोटर नहीं ख़राब होंगी|

क्यूंकि इंसुलेटेड होने के साथ चाइना मेड होती है ये मोटर रिपेयर नहीं कर सकते है आपको चिंता नहीं करनी होती क्यूंकि इसकी डिज़ाइन ही ऐसे होती है जिसके कारण फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में इसको लगाया जाता है|इसलिए मोटर किसी कारण से ख़राब होंगी ये कारण नहीं होगी अधिकतर|

प्रशन - फ्रिज को कितने नंबर पर रखना चाहिए?

उत्तर - मीडियम रेंज में चलाना चाहिए जिससे कूलिंग फ्रीज़र और रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में एक समान होना चाहिए|


प्रशन - फ्रिज में बर्फ कितनी देर में जमती है?

उत्तर - फ्रिज में बर्फ अच्छे से जमने में 8 घंटे का समय लगाता इसके आलावा ये आपकी घर की बिजली के होने पर भी निर्भर करता है और इसमें वातावरण का तापमान का प्रभाव भी हो सकता है|

प्रशन- क्यों लोग फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज खरीद रहे है?

उत्तर - ये आपके स्टोरेज को ज़्यादा देता है फ्रीज़र में अधिक मात्रा में बर्फ जम जाती है और काफ़ी आकर्षक लुक देता है|


निष्कर्ष -


इस लेख में आपको बताया फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फैन मोटर साइड में बर्फ जम रही है तो क्या समस्या हो सकती है|फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज की कार्यप्रणाली बिल्कुल अलग होती है खासकर इनमे लगे कम्पोनट्स में|इसमें फ्रीज़र फैन साइड में बर्फ केवल कुछ कारण से जमती है बाईमेटल थरमोस्टेट की समस्या, डिफ़्रॉस्ट हीटर, डिफ़्रॉस्ट टाइमर आदि|अगर आपको कोई प्रशन हो तो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करना|

                                                  
 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.