Electric car ko charge kaise kare|क्या इलेक्ट्रिक कार को जनरेटर से चार्ज कर सकते है?

इलेक्ट्रिक कार को पोर्टेबल जनरेटर से चार्ज कैसे करें?


 इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कैसे करें ? अक्सर लोग परेशान रहते है?इलेक्ट्रिक कार को चार्जिंग करने के लिए बिजली की ज़रूरत पडती है इसमें पावर के लिए एक हैवी लोड लिथीयम आयन बैटरी का प्रयोग किया जाता है|

ईवी कार में लगने वाली बैटरी की क्षमता की बात करें तो किलोवाट/घंटा होती है|कम क्षमता की बैटरी कम दूरी तय करती है वही ज़्यादा अधिक दूरी जाने में कामयाब है|

इलेक्ट्रिक की कंपनी 8 साल बैटरी और मोटर की वारंटी देती है|इसके अलावा रेंज उसकी बैटरी क्षमता पर निर्भर करती है|नार्मल टाटा की कार नेक्सॉन ईवी 300 किमी चल सकती है एक बार चार्ज करने पर|




बढ़ती कीमतों के कारण लोग ईवी कार को ज़्यादा खरीद रहे है अभी चार्जिंग की समस्या है क्यूंकि हर स्थान पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन नहीं है|यहाँ पर कार जल्दी चार्ज एक घंटे में हो जाती है उसकी कीमत आपको केवल मात्र 200 रूपए देने पड़ते है|

कभी घर पर इलेक्ट्रिक कार चार्ज की ज़रूरत हो इसके लिए कंपनी ने एसी 15 एमपीयर सॉकेट की सुविधा दी है आप कार को 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है|कुछ टाटा कंपनी चार्ज वाल सॉकेट घर पर कस्टमर को खुश करने के लिए लगा रही है|बस आपके पास कार पार्किंग होनी चाहिए जहा सेटअप लगाया जा सके|

कई बार घर पर पावर ग्रिड फेल होने के कारण बिजली कई दिनों तक नहीं आती है|इससे ईवी चार्ज नहीं हो पाती है और ऑफिस जाने वा अन्य कार्यों को करने में रूकावट आने लगती है|

फिर हम ईवी को किस तरीके से चार्ज करें कुछ मेरे मित्र का सवाल है कि ईवी को क्या पोर्टेबल जनरेटर से चार्ज किया जा सकता है|कितने के.वी.ए. जनरेटर की ज़रूरत होंगी इसको चार्ज करने के लिए|आज इन्ही कुछ ज़रूरी सवालों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला|

आपको चार्जिंग के हर सवाल का जवाब मिलेगा इसलिए इसको पूरा ज़रूर करना जानकारी मिले अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों में इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर ज़रूर करें|चलिए शुरू करते है|



  Table of Contents
 ------------------------------

1-पोर्टेबल जेंनरेटर से क्या इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कार सकते है|

2-पोर्टेबल जेंनरेटर की क्षमता कितनी होंगी अगर ईवी चार्ज होंगी|

3-कार की केवीए कैसे निकाले|

4-जेंन रेटर से चार्ज करने पर हमें क्या क्या सावधानीया रखनी होंगी|

5-पोर्टेबल जेंनरेटर से कार को नुक्सान तो नहीं होगा|

6-क्या हम पोर्टेबल जेंनरेटर से ईवी चार्ज कार सकते है|

7-ईवी को चार्ज करने में जेंनरेटर में कितना पेट्रोल चाहिए|

8-FAQ 

9-CONCLUSION 



1) > पोर्टेबल जनरेटर से क्या इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकते है


अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है और घर पर काफ़ी लम्बे समय से विद्युत् पॉवर ग्रिड ख़राब होने के कारण चार्ज नहीं हो रही है तो ईवी को कैसे चार्ज करें|इसका सीधा जवाब है ईवी एक पोर्टेबल जनरेटर से भी चार्ज हो सकती है? आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं पडती है|

घर पर चार्ज कर सकते है आसानी से|आपका जनरेटर ज़्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए जिसके ले जाने में समस्या आये|लेकिन जनरेटर की उचित क्षमता होनी चाहिए जिससे ईवी कार या चार्जिंग अडेपटर को कोई नुक्सान नहीं होना चाहिए|आपको उत्तर मिल गया होगा|



2) > पोर्टेबल जनरेटर की क्षमता कितनी होंगी अगर ईवी चार्ज होंगी


अब आपको पता चल गया कि कार को एक पोर्टेबल जनरेटर से चार्ज किया जा सकता है|इसके बाद आपको सही क्षमता के एक जनरेटर की ज़रूरत पड़ेगी|ये सही क्षमता का जनरेटर कितने केवीए का होना चाहिए|

जो कार को जल्दी से चार्ज कर सके बिना नुक्सान पंहुचाये|चलिए आपको बताते है कि कितने क्षमता का जनरेटर आपको चाहिए होगा|


कार की के.वी.ए. कैसे निकाले?


निकालने का फार्मूला =  वोल्टेज × एमपीयर
                                         -----------------------
                                                 1000



वोल्टेज =220    एमपीयर =15 एमपीयर का होता है चार्जिंग सॉकेट आप इसमें इसलिए लोड आप 20 एमपीयर का रखे  क्यूंकि ट्रिप की समस्या नहीं आएगी|


    220 × 20 = 4400/1000 =4.4 केवीए
-----------------
       1000


इसलिए आप 5 केवीए का एक पोर्टेबल जनरेटर ले लीजिये ये सही रहेगा कार को चार्ज करने के लिए|


जनरेटर से चार्ज करने पर हमें क्या क्या सावधानीया रखनी होगी


ईवी कार काफ़ी मॅहगी आती है इसकी बैटरी की कीमत बहुत ज़्यादा इसकी चार्जिंग के समय बड़ी सावधानीया की ज़रूरत होती है|

किसी भी उपकरण को चलाने पर अर्थिंग एक ज़रूरी काम होता है कुछ लोगो की जानकारी के लिए बता दू अगर आप ईवी कार को चार्ज जनरेटर से करते है तो आपको अर्थिंग पॉइंट की आवश्यकता पडती है|

अगर आप कार को पोर्टेबल जनरेटर से चार्ज करते है तो सही अर्थिंग होने पर हीं चार्ज की क्रिया का करें सही अर्थिंग ना होने पर कार चार्ज नहीं होंगी|इसके अलावा चार्जिंग adaptor पर रेड सिग्नल आ जायेगा इसका मतलब हीं की अर्थिंग नहीं आ रही है|

इसलिए आप आप अपने साथ एक अर्थ वायर अपने साथ ज़रूर रखे अर्थ ना मिलने पर आप जमीन से कही से अर्थ बना सकते है एक सिरा अर्थ का ज़मीन पर लगा दे और दूसरा सिरा अर्थिंग पॉइंट में लगा दे|

बाजार में या ऑनलाइन पर ईवी अर्थिंग सेटअप आ रहा है आपको अर्थिंग सेट बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी|इससे आप किसी ढाबे पर अपनी कार को चार्ज कर सकते है अगर वहाँ अर्थिंग मौजूद नहीं है|

अगर जानकारी ना हो तो इन कार्यों को ना करें या जानकारी लेने पर इन कार्यों में हाथ लगाए उससे दुर्घटना ना उपकरण ख़राब होने का डर रहता है|इससे चार्जिंग सॉकेट भी ख़राब हो सकता है जानकारी ना होने पर|

कम क्षमता का केवीए जनरेटर का प्रयोग ना करें इससे अन्य उपकरण ख़राब हो सकता है|




पोर्टेबल जनरेटर से कार को नुक्सान तो नहीं होगा


आप कार को जनरेटर से चार्ज कार रहे है तो 5 केवीए का जनरेटर का हीं प्रयोग हीं करें|कम केवीए के इस्तेमाल से कार चार्ज भी नहीं होंगी और चार्जिंग adaptor भी ख़राब हो सकता है|

सारी फिटिंग करने के बाद हीं चार्जिंग adaptor के ऑन स्विच बटन को दबाये अर्थ रेड लाइट adaptor पर दिखने पर प्लग को निकल दे अर्थिंग ठीक करने पर हीं इसे ऑन करें|


इसलिए सही रेटिंग केवीए के बिना कार को चार्ज ना करें इससे बैटरी की लाइफ खतरे में आ सकती है|



क्या हम पोरटेबल जनरेटर से ईवी चार्ज कर सकते है?


अगर आप कुछ जानकारी रखते है तो आप सोच सकते लेकिन जानकारी के अभाव में यूट्यूब वीडियो को देखकर चार्जिंग का प्रयास ना करें क्यूंकि जो लोग करते है वे वे काफ़ी अनुभवी होते है|

इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कैसे करें?


ईवी को चार्ज करने में जनरेटर में कितना पेट्रोल चाहिए


बिजली ना होने पर हमें कार को एक पोर्टेबल जनरेटर की आवश्यकता पडती है चार्ज के लिए|इसलिए जनरेटर को ऑन करने के लिए पेट्रोल की ज़रूरत होती है|

एक जानकारी के मुताबिक आपकी ईवी कार दो लीटर पेट्रोल में 50% चार्ज होती है इस हिसाब से आपको कार को फुल चार्ज करने के लिए चार लीटर पेट्रोल की ज़रूरत होंगी|

वही अगर आप घर पर बिजली से कार को चार्ज फुल करते है तो 30 यूनिट हीं इस्तेमाल होती है अगर आपकी बैटरी क्षमता 30 किलोवाट/घंटा है|कुल कीमत अगर यूनिट कीमत 7 है तो|
30×7 =210 रूपए आपके खर्च होंगे कार को फुल चार्ज करने पर|

इस हिसाब से आपको पेट्रोल से चार्ज करने पर डबल कीमत देने पड़ते है वही इलेक्ट्रिक से आपके आधे में काम हो जाता है|जनरेटर से चार्ज करना आपातकालीन कंडीशन है जो कभी कभी इस्तेमाल होती है वैसे ठीक है|वही जनरेटर से चार्ज करना पैसो की बर्बादी है आपको सवाल का जवाब मिल गया होगा बेहतर लगा होगा|


FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

-----------------------------------------------

प्रशन - क्या ईवी कार को पोर्टेबल जनरेटर से चार्ज कर सकते है?

उत्तर -हाँ आप इलेक्ट्रिक कार को जनरेटर से चार्ज कर सकते है लेकिन ईवी चार्ज तो हो जाएगी लेकिन आपके काफ़ी पैसे लग जायेगे जो अगर आप सार्वजानिक ईवी स्टेशन में नहीं लगते है फिर काफ़ी जानकारी हो तभी कर सकते है|


प्रशन - पोर्टेबल जनरेटर कितनी क्षमता का होना चाहिए ईवी चार्ज के लिए?

उत्तर -पोर्टेबल जनरेटर की क्षमता 5 केवीए होनी चाहिए इससे कम नहीं वे काम नहीं करेंगा|इसके अलावा आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे जो बेवजह का खर्चा है और इसको साथ कार में रखने से कार में स्पेस की समस्या a सकती है|हाँ अगर चार्ज कर रहे है तो पूरी क्षमता का हो क्यूंकि एमपीयर अधिक नहीं होंगे तो चार्जिंग की समस्या आ सकती है तो सही क्षमता का ही ले|


प्रशन पोर्टेबल जनरेटर से चार्ज करने में सावधानीया रखे?


उत्तर - आपके सॉकेट या घरमें अर्थिंग सही होनी चाहिए अगर अर्थिंग नहीं है तो चार्जिंग adaptor ख़राब हो सकता है|सही से अर्थिंग ना होने पर आप ईवी बैटरी चार्ज करने से बचे क्यूंकि ये बैटरी या अन्य समस्या को पैदा कर सकता है|


प्रशन - क्या पोर्टेबल जनरेटर को कार में रख जा सकता है?

उत्तर - हाँ रख सकते है इसके लिए आपको 5 केवीए का पोर्टेबल जनरेटर की ज़रूरत होंगी जो साइज में छोटा हो|वैसे भी कार में स्पेस की समस्या है संभव हो इसको आपातकालीन कंडीशनमे ही प्रयोग करें|


प्रशन - ईवी कार की फुल चार्जिंग में कितना पेट्रोल लगेगा?

उत्तर - आपको कार को फुल चार्ज के लिए 4 लीटर पेट्रोल की ज़रूरत होंगी|फिर भी अगर आप देखे तो पेट्रोल 95 रूपए है ये शहर के हिसाब से कम ज़्यादा हो सकता है 100 रूपए लगा ले तो चार लीटर 400 रूपए का होता है वही ईवी को ईवी स्टेशन पर 250 से 300 रूपए का खर्चा आता है|

प्रशन - क्या पोर्टेबल जनरेटर से चार्ज की कीट आती है?

उत्तर - हाँ आती है जिससे चार्जिंग के समय अर्थिंग सही से मिले इसमें अर्थिंग रॉड, बोर्ड होते है जो पूरा सेटअप होता है|

निष्कर्ष -


इस लेख में आपको ईवी कार चार्ज के एक नये चार्ज के विकल्प (जुगाड़) के बारे में बताया गया है| हर जगह पर कभी कभी ईवी चार्जर सुविधा उपलब्ध नहीं होती है हम परेशान होकर फस जाते है इसलिए हम एक पोर्टेबल जनरेटर से भी कार को चार्ज कर सकते है चार्ज तो हो जाएगी लेकिन इसमें पेट्रोल अधिक लगता है और समय भी खर्च होता है|इस तरह इस तरीके का इस्तेमाल आप केवल इमरजेंसी में करें क्यूंकि हर समय आप अपने साथ जनरेटर नहीं रख सकते है इसके रखरखाव में भी काफ़ी खर्च होगा|इसलिए आप एसी चार्जिंग स्टेशन पर ही कार को चार्ज करें या फिर घर पर लगे सेटअप से चार्ज रात में करें सुबह तक फुल कार चार्ज हो जाएगी|अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें|
                                                      


















                                  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.