Electric car ki service kaise karvaye|इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे करवाये?

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस की सर्विस कैसे करवाये?


 इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे करवाये क्यूंकि दौर  प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक कार आई है इसके अलावा यह अन्य पेट्रोल और डीज़ल से कम कीमत लेती है|इस कारण से लोग इन कारो के प्रीति जागरूक हो रहे है लेकिन हर गाड़ी की सर्विस करवाना अत्यंत आवश्यक होता है|


इलेक्ट्रिक कार क़ी सर्विस कैसे करवाये?


उसी प्रकार ईवी की सर्विस करवानी पडती है अगर आप एक ईवी कार के मालिक है तो आपको ईवी की सर्विस के समय क्या क्या सर्विस करनी चाहिए जानना ज़रूरी है|

इसकी कीमत अधिक होती है यही रेंज को भी अधिक करती है चलिए इस आर्टिकल में आपको हम ईवी की सर्विस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलुओ के बारे में बता रहे है आप पूरा पढ़ना जिससे सही जानकारी मिले|


  Table of Content
------------------------------

1- कार का कूलेंट अवशय चेक करवाये|

2- बैटरी की जांच मुख्य कार्य|

3- ब्रेक फ्लूड चेक करें या ब्रेक पैड और डिस्क|

4- कार के रोटेशन की जांच को भी चेक करवाये|

5- ऑक्स बैटरी की जांच करना|

6- ईवी कार ससपेंशन को चेक करना|

7- बैटरी को नीचे से देखे|

8- ईवी कार हाई वोल्टेज केबल की जांच करें|

9- एयर फ़िल्टर को चेक करना|

10- ईवी की सर्विस करना|

11- एसी डीसी कन्वर्टर चेक करना|

12- ईवी कार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स चेक करें|

13- ईवी कार की मोटर की जांच करें|

14- ईवी कार सर्विस में सावधानी और सुरक्षा|

15-FAQ

16-CONCLUSION 


कार का कूलेंट अवशय चैक करवाये?


 पेट्रोल और डीज़ल कार की तरह ही इलेक्ट्रिक कार में भी कूलेंट की ज़रूरत पडती है सर्विस के दौरान वही हम सब जानते है|इलेक्ट्रिक कार मुख्य रूप से बैटरी से चलती है अगर बात करें तो इलेक्ट्रिक कार के अंदर इंजन की सेवा नहीं होती है इसके बावजूद भी उसमे कूलेंट की आवशयकता होती है|

ईवी कार में बैटरी को ठंडा करने के लिए कूलेंट का प्रयोग किया जाता है अगर कूलेंट की मात्रा कम हो जाएगी तो कार बैटरी गर्म होने लगेगी|

कई बार कूलेंट लीक करने लगता है जिस वजह से वे कम हो जाता है आज लीकेज को भी चैक करवाए सर्विस के समय|अगर आपकी गाड़ी को काफ़ी समय हो गया है चलते हुए तो आप कूलेंट को देखे यह कार्य आप भी कर सकते है परन्तु सावधानीपूर्वक|

कूलेंट को टॉपअप करने के लिए आप कार को ठंडा हो जाने दे क्यूंकि गर्म पर इसका कैप खोलने पर आपका हाथ मुँह जल सकते है हो सके तो ग्लव्स का प्रयोग करे|




बैटरी की जांच मुख्य कार्य?


इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी बहुत ज़रूरी पार्ट्स होता है बैटरी कार को पावर देने का काम करती है जिससे वे गति पकड़ती है|इसलिए इसकी देखभाल ज़रूरी है|


ईवी कार को हमेशा ज़्यादा गर्म वा ठंडी स्थान पर पार्किंग करने से बचे इसके साथ सर्विस के दौरान आप इसकी केबल की जांच भी ज़रूर करें|कई बार यह केबल कट या अन्य समस्या आ सकती है|

इलेक्ट्रिक कार क़ी सर्विस कैसे करवाये?


बैटरी की रेंज अगर कम हो रही है तो वारंटी के समय इसको ज़रूर बताए कही इसका बेकअप कम तो नहीं हो गया है|

बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए आप हमेशा डीसी चार्जिंग का उपयोग ना करें यह इसकी बैटरी की क्षमता को कम कर देती है|सेल कमजोर हो सकते है|

आप एसी चार्जिंग का उपयोग भी करें क्यूंकि यह मेथड बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है एक उदाहरण से समझते है आप अगर 5 बार डीसी चार्जिंग का उपयोग करें तो उसके बाद 3 बार आप एसी चार्जिंग को भी इस्तेमाल करें|


जहा तक हो आप घर ईवी सेटअप लगवाएं बाहर तेज चार्जर से बच कर रहे हाँ आवश्यकता होने पर ही प्रयोग करें|


ब्रेक फ्लूड चैक करें या ब्रेक पैड और डिस्क?


अन्य गाड़ियों की तरह ही इलेक्ट्रिक कार में भी कार में ब्रेक काफ़ी ज़रूरी होते है क्यूंकि यह कण्ट्रोलिंग होती है|इसलिए ब्रेक के फ्लूड लेवल की जांच भी ज़रूर करें अगर यह कम हो जायेगा तो ब्रेक पैड जल्दी घिसेगे|


ब्रेक पैड को भी चैक करें अगर घिस गए है तो आप कंपनी के सर्विस सेंटर से बदलवा लीजिये|ब्रेक पैड क्यों घिसते? कभी कभी गलत ड्राइविंग के कारण भी ऐसा होता है वही अगर आप अच्छे ड्राइवर है और कार को सही गति में चलाते है तो पैड की घिसावट कम हो सकती है वरना नहीं होंगी|

क्यूंकि अधिकतर ब्रेक पैड घिसने का मुख्य कारण गलत ड्राइविंग ही उत्तरदायी होती क्यूंकि इसके कारण कभी हम गति तेज करते है कभी कम एक सामान गति है कारण ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा|

वही आप तेज गति चालक है तो ब्रेक पैड को ज़रूर चैक करवाये इसमें ज़्यादा समस्या हो सकती है|




कार के रोटेशन की जांच को भी चैक करवाये?


किसी भी कार में टायर उस गाड़ी की जान होती है हम सब जानते है इसलिए एक ईवी में भी कार टायर महत्वपूर्ण हिस्सा होता है|

ईवी कार में कार टायर रोटेशन को चैक करवाना बहुत ज़रुरी होता है अगर अनबैलेंस टायर हो रहे है तो ड्राइविंग का मजा तो आएगा नहीं बल्कि कार की बैटरी पर भी गलत प्रभाव होगा|

इसके अलावा बैटरी अधिक भारी होती वजन के कारण लोड पाहियों पर आ जाता है इसलिए टायर रोटेशन आवशयक है|

औक्स बैटरी की जांच करना?


 मुख्य बैटरी को चालू करने के लिए एक सहायक बैटरी का प्रयोग किया जाता है जिससे वे मुख्य बैटरी को चालू करने. ए मदद करती है वही दूसरी तरफ बैटरी ईवी कार की जान होती है मुख्य बैटरी को ऑन करवाने के लिए एक सहायक बैटरी की ज़रूरत होती है इस को हम औक्स बैटरी के नाम से जानते है|

इसलिए इसका ऑन ना होना मुख्य बैटरी को प्रभावित कर सकती है इसलिए इसकी सही समय पर सर्विस कार्य की ज़रूरत पडती है इसलिए आप संभव हो तो इसको भी सर्विस चैक में करवाना चाहिए ताकि किसी जगह आपको समस्या ना आये जब आप ट्रेवल कर रहे हो|


ईवी कार ससपेंशन को चैक करना?


कार में ससपेंशन बहुत ज़रूरी पार्ट होता है यह ख़राब रोड होने पर भी हमें आरामदायक ड्राइविंग का आनंद देता है|कई बार गलत ड्राइविंग के कारण भी इसमें समस्या आने लगती है कुछ सावधानी से ड्राइव करें जैसे ख़राब रास्तो पर सभाल कर कार चलाये|

अगर ईवी में ससपेंशन ख़राब है तो यह इसके अंदर की रबर को ख़राब कर सकता है वैसे ही कार की बैटरी को अधिक लोड रहता है|


बैटरी को नीचे से देखे?


बैटरी कार के नीचे चैसिस में फिट होती है जब कार को लिफ्टिंग जैक से ऊपर उठाया जाता है तो आपको बैटरी दिखती है|बैटरी को अच्छी तरह से शील्ड करा जाता है जिससे करेंट लीक ना हो|

इसलिए आप बैटरी के आस पास के हिस्सों को चैक करें कही कोई नुक्सान तो नहीं है|यह सर्विस चैक का मुख्य हिस्सा है जो भी बैटरी सम्बंधित कार्य होते है वे सावधानीपूर्वक ग्लव्स पहन कर होते है|

इसके अलावा बैटरी को होल्ड करने वाले नट बोल्ट को भी चैक किया जाता है लूज़ है तो टोर्क रिंच से टाइट करें|


ईवी कार हाई वोल्टेज केबल की जांच?


अधिकतर ईवी कार में हाई वोल्टेज केबल का कलर ऑरेंज होता है आप केबल को चैक करिये कही जलने के निशान तो नहीं है अगर ऐसा हो तो इसको बदले|

एयर फ़िल्टर को चैक?


 हर एक गाड़ी में चाहे बाइक हो या सभी में एयर को शुद्ध करने के लिए एक एयर फ़िल्टर की आवशयकता पडती है ये इंजन के लिए तो होता है वही ईवी में भी|एयर फ़िल्टर वायु को साफ करता है यह कार के केबिन में लगाया जाता है इसलिए फ़िल्टर को चैक करें ज़्यादा ख़राब होने पर नया फ़िल्टर को इंस्टाल करे


ईवी की सर्विस?

ईवी कार की सर्विस भी किलोमीटर पर होती है समय पर सर्विस करवाने से फायदा होता है कि कोई छोटा मोटा फॉल्ट होगा तो वे ठीक हो जाता है|

कंपनी पर निर्भर करती है सर्विस कब करवानी है आमतौर पर 12000 किमी पर टाटा कार की सर्विस होती है अगर आप आउटऑफ वारंटी सर्विस करवाते है तो आपके 5000 रूपए खर्च होंगे यह सर्विस कॉस्ट कंपनी और कार मॉडल पर निर्भर करता है|

एसी डीसी कन्वर्टर चैक?


ईवी कार में एसी डीसी करने के लिए कन्वर्टर का प्रयोग किया जाता है यह कन्वर्टर कार की रीजनरेटिव ब्रैकिंग कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|

अगर आप कार को ढलान में चला रहे है उस समय ब्रैकिंग के समय कार कन्वर्टर की सहायता से बैटरी को चार्ज करने का काम करती है|ब्रैकिंग के समय यह बैटरी को चार्ज करने में मदद करती है|

इसलिए कन्वर्टर के टर्मिनल को चैक करिये कही ख़राब तो नहीं हो गए है यह देखना ज़रूरी है|


पावर डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स चैक?


पावर की कण्ट्रोलिंग हर गाड़ी में होती इसके साथ इस 
ईवी कार में पावर का विशेष महत्व होता है इसलिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन की जांच अति आवशयक कार्य है इसके लिए इसके टर्मिनल पॉइंट को चैक करना चाहिए कही जले तो नहीं है बर्निंग निशान होने पर इसको बदले|


ईवी कार मोटर की जांच?


ईवी कार में बैटरी के बाद मोटर का मुख्य स्थान होता है कार में मोटर गियरबॉक्स के साथ फिक्स होती है|मोटर के वायर को चैक करें इसके अलावा आप इसकी माउंटिंग को भी चैक क्यूंकि माउंटिंग लूज़ होने से मोटर ख़राब होने की सम्भावना रहती है|


ईवी कार सर्विस में सावधानी और सुरक्षा?


ईवी कार में डीसी वोल्टेज का प्रयोग किया जाता है जो काफ़ी ख़तरनाक वोल्टेज होती है इसलिए कार की सर्विस के समय सावधानी रखने के साथ कुछ सुरक्षा नियमो और टूल का प्रयोग अनिवार्य है|

आप सर्विस के समय कार से दूर रहे क्यूंकि इन पर अथॉरिज्ड आदमी को ही कार्य करना चाहिए उन लोगो को पूरी ट्रेनिंग होती है कंपनी की तरफ से वे प्रोफेसनल तरीके से कार्य करते है आप इनकी सर्विस ना करें|



i)- ईवी की सर्विस में फायर रसिस्टेंस जैकेट का उपयोग करना चाहिए यह करंट से सुरक्षा प्रदान करती है|

ii)-इंसुलेटेड टूल का प्रयोग करना चाहिए जैसे ग्लव्स, सॉकेट रिंच आदि प्रयोग हेतु टूल|

iii)- इसके अलावा कार सर्विस स्थल पर सेफ्टी पट्टी लगी होने चाहिए जिससे लोग कार के पास ना पहुंच सके|

iv)- सेफ्टी शूज होने चाहिए जो कंपनी से रेकमैंडेड होने चाहिए|लोकल शूज का उपयोग ना करें|

v)- इसके अलावा कार को अधिक धूप वा अधिक ठण्ड क्षेत्र से बचाकर रखे|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


Q- इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे करवाये?

Ans- ईवी कार में नार्मल गाड़ियों की तरह ही सर्विस होती है कूलेंट का बदलाव, कार रोटेशन, ब्रेक, एयर फ़िल्टर आदि और बाकि ऊपर विस्तार से बताया गया है|

Q-इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की गारंटी कितनी होती है?

Ans- 8 साल होती है|

Q- इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के समय सुरक्षा सावधानी क्या बरते?

Ans- इलेक्ट्रिक कार बैटरी से चलती है डीसी पावर सोर्स के कारण सावधानी से कार्य करना पड़ता है हा आप इसकी सर्विस जे समय सेफ्टी शूज, हेलमेट, चश्मा, पहन कर काम करें|

Q- कूलेंट को कैसे चेक करें?

Ans - पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों की तरह ही इसमें भी कूलेंट प्रयोग होता है कूलेंट कैप को खोलने से पहले गाड़ी ठंडी हो जाने दे क्यूंकि गर्म कूलेंट नुक्सान पहुंचा सकता है|

Q-क्या इलेक्ट्रिक कार को चार्ज के लिए हम पोर्टेबल जनरेटर का प्रयोग कर सकते है? कर सकते है परन्तु ये महगा पड़ेगा|

आंसर जी हाँ 

निष्कर्ष -conclusion


इस लेख में बताया की इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे करवाये पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों की तरह ही इसकी सर्विस होती है परन्तु इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है सेफ्टी टूल्स इंसुलेटेड होने चाहिए और PPE उपकरण का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए कर सकते है|अगर आपको जानकारी नहीं है तो आप कंपनी कुशल इंजीनियर से करवाये वे अच्छा रहेगा|यदि आपको ये जानकारी पसंद आये हो तो शेयर करना ज़्यादा से ज़्यादा|

                                                         आपका... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.