फ्रिज में कम बर्फ जम रही है|अचूक तरीके से पहचान ले?
फ्रिज बार बार चॉक हो रहा है?
फ्रिज हमारे खाने पीने के सामानो को ठंडक देकर उसको लम्बे समय तक बेक्टीरिया से सुरक्षित रखने का कार्य करता है फ्रिज कभी कभी अचानक से ठंडा करना बंद कर देता है|.
हम परेशान होकर इधर उधर इसको ठीक करने का प्रयत्न करते है घरेलू रूप से कई तरह जे फ्रिज प्रयोग किये जाते है लेकिन ज़्यादातर डायरेक्ट कूल या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज का इस्तेमाल घरों में किया जाता है|
समस्याएं दोनों फ्रिज में रहती है लेकिन ज़्यादातर समस्या जो आती है वे डबल डोर में आती है क्यूंकि इसमें लगने वाले कम्पोनट्स की संख्या डायरेक्ट कूल फ्रिज से अधिक होती है|
फ्रिज में ठंडक ना करना, फ्रिज चालू ना होना, फ्रिज बार ट्रिप करना, इसके अलावा एक समस्या अक्सर आती है जो फ्रिज की सबसे बड़ी समस्या मानी जाती है|
जिसे अक्सर कस्टमर और फ्रिज के काम करने वाले तकनीशियन देखते है आप समझ गए होंगे हम किसकी बात कर रहे है जी हाँ चोकिंग की बात हो रही है जो फ्रिज की एक समस्या है|
फ्रिज में चोकिंग से ठंडक होने लगती है जिससे फ्रिज लगातर चलता है बिजली खपत बढ़ जाती है|फ्रिज का बार चॉक होना कई समस्या पैदा कर देता है हमारे पैसे खर्च के साथ समय का भी नुक्सान होने लगता है|
आज इस आर्टिकल में हम आपको फ्रिज की चोकिंग और इससे जुड़े सवालों को भी हल करना बतायेगे इसलिए आप पूरा पड़ना|
Table of Contents
--------------------------------
1- फ्रिज में गैस चोकिंग क्या है
2- फ्रिज में गैस चोकिंग से क्या होता है
3- फ्रिज में गैस चोकिंग होने के कारण
3.1- बरसात के मौसम में गैस चार्ज करना
3.2- कंप्रेसर आयल फेक रहा है
3.3- फ्रिज को सर्दी में बंद करना
3.4- फ्रिज का वैक्यूम ना करना
4- फ्रिज में गैस चोकिंग से कैसे बचे
5- फ्रिज में गैस चोकिंग को कैसे दूर करें
5.1- फ्रीज़र की फ्लशिंग करना
5.2- कंडसर कॉइल की फ्लशिंग करना
6- फ्रिज बार बार चॉक होना अचूक उपाय
7- फ्रिज चलने के बाद उसका बेक प्रेशर कम क्यों हो रहा है
8- फ्रिज का प्रेशर कम हो गया है
9- फ्रिज में बर्फ जमता है लेकिन कटऑफ होने के बाद बर्फ पिघल जाती है क्या कारण हो सकता है
FAQ
CONCLUSION
1)- फ्रिज में चोकिंग क्या है?
फ्रिज में चोकिंग होने का मतलब सिस्टम की पाइपलाइन में तेल का आ जाना होता है या कह सकते है यह फ्रिज के फ्रीज़र में तेल जम जाना या कंडन्सर कॉइल में तेल आ जाने से गैस को अच्छे से प्रवाह नहीं हो पाता है|
चोकिंग से गैस का रास्ता रुकने लगता है जिस वजह से फ्रीज़र के कुछ हिस्सों में बर्फ आती है कुछ में नहीं आती है|चोकिंग का मतलब गैस लीक होने से है बल्कि सिस्टम में तेल के द्वारा गैस का रास्ता रोकने से होता है इसी को चोकिंग कहते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में गैस कितने दिन चलती है
2)- फ्रिज में चोकिंग से क्या होता है?
फ्रिज में चॉक होने से कूलिंग कम हो जाती है फ्रिज में रखा सामान ख़राब होने लगता है|चोकिंग में गैस पाइपलाइन में जाम हो जाता है इससे गैस का प्रवाह रुक जाता है अगर देखे तो चोकिंग की समस्या फ्रिज को सर्दी में बंद करने से आती है इसके अलावा फ्रिज में रिपेयर कार्य ठीक से ना होने के कारण फ़िल्टर ना बदलना, वैक्यूम ना करना चोकिंग को पैदा होने में सहायता करती है|
3)- फ्रिज में चोकिंग होने के कारण?
फ्रिज में चोकिंग होने से गैस सिस्टम में फ्लो नहीं हो पाती है जिसके कारण धीरे धीरे ठंडक फ्रिज से दूर होने लगती है|
फ्रिज में चॉक हमारे द्वारा की गयी गलती है कारण भी होती है इसके अलावा चोकिंग के कई अन्य कारण भी होते है चलिए जानते है क्या कारण होते है चोकिंग के ---
बरसात के मौसम में गैस चार्ज करना?
फ्रिज में गैस चार्जिंग करते समय कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए जिससे चोकिंग की समस्या ना आये|अक्सर बरसात में नमी विधमान रहती है वातावरण में जो फ्रिज गैस चार्जिंग में चोकिंग का कारण बनती है|
बरसात के समय गैस के कार्यों को टाल दे बारिश बंद होने के उपरांत ही इन कार्यों को अंजाम दे|हाँ अगर ज़्यादा जल्दी चाहिए आप फ्रिज में गैस चार्जिंग के दौरान एंटी मोईस्ट का प्रयोग करें यह चोकिंग की समस्या को नष्ट कर देता है|
इस बरसात में आप वैक्यूम पंप से वैक्यूम करें इसको करने नमी हट जाती है|
> कंप्रेसर आयल फेक रहा है?
फ्रिज में अगर अगर बार चोकिंग की समस्या आ रही है तो आप कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन से ये चेक करें कि कही वे आयल तो नहीं फेक रहा है अगर ऐसा है तो यहाँ से आयल कंडन्सर कॉइल में प्रवेश कर जाता है उसके बाद फ़िल्टर में जमा हो जाता है|
इससे कंडन्सर कॉइल ठंडी होने लगती है जिसके कारण गैस लिक्विड अवस्था में परिवर्तित नहीं हो पाती है|अगर आपके फ्रिज में भी ऐसा हो रहा है तो आपको एक नया कंप्रेसर अपने फ्रिज में लगवाना पड़ेगा|क्यूंकि ये कंप्रेसर आयल अंदुरुनी फॉल्ट के कारण दे रहा है|
i)- फ्रिज को सर्दी में बंद करना?
बिजली की बढ़ती कीमते सभी को प्रभावित कर रही है इसलिए लोग फ्रिज को लगातार नहीं चलाते गर्मियों में फ्रिज लगातार चलता है लेकिन कुछ लोग सर्दी में फ्रिज को बंद करके रख देते है|
सर्दी के बाद जब आप फ्रिज को गर्मियों मके समय ऑन करते है तो फ्रिज में ठंडक नहीं होती कम होनर लगती है|फ्रिज में ठंडक कम होना अधिकांश चोकिंग के कारण होती है इसलिए फ्रिज को सर्दी में बंद ना करें|
आप फ्रिज को कम तापमान पर सेट करके बिजली की भी बचत कर सकते है साथ में चोकिंग की समस्या से भी छूटकारा पा सकते है|
सर्दी में फ्रिज बंद रहने से फ्रिज का आयल कंप्रेसर के पार्ट्स में जम जाता है बाद में यह चोकिंग के रूप में सामने आता है|
ii)- फ्रिज का वैक्यूम ना करना?
फ्रिज में गैस चार्जिंग के समय कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए जिससे चोकिंग की समस्या से बचा जा सके
> आप गैस गैस चार्जिंग से पहले वैक्यूम ज़रूर कर ले वैक्यूम का मतलब सिस्टम से हवा निकालना होता है|वैक्यूम वैक्यूम पंप से किया जाता है इसलिए वैक्यूम अवशय करें|
अगर आप वैक्यूम करते है तो सिस्टम से नमी निकल जाती है खासकर बरसातों के समय में वैक्यूम अवशय करें क्यूंकि नमी अगर प्रवेश करती है सिस्टम में तो आसानी से नहीं निकलती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है
iii)- फ्रिज में चोकिंग से कैसे बचे?
फ्रिज में चोकिंग से बचने के कुछ तरीके के आप इनको अपना चोकिंग से छूट पा सकते है --
> चोकिंग से बचने के लिए आप फ्रिज को हमेशा ऑन रखे|
> फ्रिज में गैस चार्जिंग के समय वैक्यूम ज़रूर करें|
> फ्रिज में गैस लीकेज होने पर आप फ़िल्टर को ज़रूर बदले|
> फ्रिज में ज़्यादा चोकिंग है तो आप फ्रीज़र की फ्लशिंग और कंडन्सर कॉइल की फ्लशिंग ज़रूर करें|
> कैपिलरी ट्यूब की सफाई भी ज़रूर करें|
> फ्रिज में चौकीग की समस्या को किसी अच्छे फ्रिज के तकनीशियन से कराये जिसे अच्छी जानकारी हो आप कंपनी से भी ठीक करवा सकते है|
फ्रिज में चोकिंग को कैसे दूर करें?
चोकिंग की समस्या काफ़ी मुश्किल होती है अगर इसको जल्दबाज़ी से किया गया तो ये समस्या ठीक नहीं होंगी|इन उपायों को अपनाकर आप चोकिंग की समस्या को हमेशा के लिए दूर कर सकते है|
फ्रीज़र की फ्लशिंग करना -
फ्लशिंग एक क्रिया है जिसके द्वारा फ्रीज़र में जमे तेल को निकाला जाता है इस तेल को निकालने के लिए नाइट्रोजन गैस का प्रयोग किया जाता है|आप फ्रीज़र की फ्लशिंग इसको बाहर निकालकर भी कर सकते है|फ्रीज़र के एक साइड से नाइट्रोजन का प्रेशर दिया है और प्रेशर फ्रीज़र के दूसरे रास्ते से निकल जाते है|
फ्रीज़र को थोड़ा गर्म करिये इससे फ्रीज़र में जमा तेल आसानी से निकल जाता है|
कंडन्सर कॉइल की फ्लैशिंग करना?
कंडन्सर कॉइल की भी फ्लशिंग भी बहुत ज़रूर है अगर कॉइल की सफाई सही से नहीं होती है तो कंडन्सर कॉइल में मौजूद तेल फ़िल्टर में जाकर जमा हो जायेगा इस कारण से फ़िल्टर ठंडा होकर चॉक हो जायेगा|
कंडन्सर कॉइल की फ्लशिंग करने के लिए आप कंडन्सर कॉइल में थोड़ा सा हीट करें हीट से कंडन्सर कॉइल तेल आसानी से कंडन्सर कॉइल के आउटलेट के रास्ते निकल जायेगा|
आप कंडन्सर कॉइल को नाइट्रोजन गैस से भी फ्लैशिंग कर सकते है|
फ्रिज में गैस चार्जिंग के समय एक एंटी मोईस्ट का ट्यूब डाल दीजिये खासकर बरसात के मौसम में इसका प्रयोग ज़रूर करें|ये काफ़ी असरदार तरीका है नमी बचाने का आप केवल आवशयकता होने पर ही इसका प्रयोग करें|
> फ्रिज बार चॉक होना अचूक उपाय?
फ्रिज बार बार चॉक होना फ्रिज में सबसे कठिन समस्या में से एक है लेकिन आज हम आपको इसको दूर करने के आसान तरीका बतायेगे अगर आपने अपना लिया तो फ्रिज कभी bbhi चॉक नहीं होगा|इसके साथ चॉक बार बार होने पर गैस का नुक्सान होता और आपके समय का चलिए जानते|
> अगर फ्रिज में चोकिंग की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है तो आपका फ्रिज के फ्रीज़र में आयल काफ़ी मात्रा में जमा हुआ है जब तक इस आयल की फ्लशिंग या सफाई नहीं होंगी तक तक आप फ्रिज में ठंडक नहीं ला पाएंगे|
आप फ्रिज को बंद करके फ्रिज में थोड़ा सा हीट कर दीजिये फ्रीज़र को फिर फ्रिज की सक्शन लाइन से फ्लशिंग सफाई कीजिये प्रेशर रोकने के बाद प्रेशर छोड़िये इस क्रिया को लगातार करिये जब तक आयल सिस्टम से ना निकल जाए|फ्रीज़र गर्म करने से आयल पतला हो जाता है फ्लशिंग करने पर आयल निकल जाता है|
> फ़िल्टर को नहीं बदलना- चोकिंग का ये समस्या काफ़ी ज़्यादा लोग देखते हैपुराने फ़िल्टर में धूल, आयल जाम जाता है जिसके कारण गैस का प्रवाह रुक जाता है चॉक ना हो इसके लिए आप नया लगवाएं ये बेहतर है!|
फ्रिज चलने के बाद उसका बेक प्रेशर कम क्यों हो रहा है?
अगर आप गैस चार्जिंग कर रहे है तो उस समय अगर गैस का बेक प्रेशर कम हो रहा है सामान्य से तो इसका कारण बिल्कुल आसान है--
> गैस चॉक हो रही है|
> कोई पाइप लाइन ब्लॉक हो रही है ब्रेजिंग के समय जिससे गैस का प्रवाह रुक गया है|
फ्रिज का प्रेशर कम हो गया है?
फ्रिज में अगर बर्फ कम आ रही है तो इसका कारण गैस लीक नहीं होता है चोकिंग भी नहीं होता है एक अन्य कारण भी कंप्रेसर का प्रेशर कम हो गया है एक सही प्रेशर 500 psi ठीक होता है अगर कूलिंग कम आ रही है तो ये 300 psi हो जाता है|
जिससे प्रेशर गैस को अच्छे से पूरे सिस्टम में नहीं भेज पाता है अगर फ्रिज में ऐसा होता है तो एक नया कंप्रेसर लगाया जाता या रिपेयर कंप्रेसर लगवा सकते मेरा मत है नया कंप्रेसर लगाए|
फ्रिज में बर्फ जमता है लेकिन कटऑफ होने के बाद बर्फ पिघल जाती है क्या कारण हो सकता है?
अक्सर कुछ लोग इस तरह क़ी शिकायत करते है इसलिए सोचा आप लोगो को इसके कारण के बारे में बताऊ ताकि ये समस्या आने पर आप इसका समाधान हल कर सके तो जानते है -
• फ्रिज का दरवाजे में हल्का गेप आ जाने पर फ्रिज क़ी ठंडी गैस बाहर निकलने लगती है जिससे जब फ्रिज कंप्रेसर कट ऑफ होता है तोऐसी समस्या आने लगती है|इस समस्या के हल के लिए दरवाजे क़ी गैस्केट को चेक करें कही ये ख़राब तो नहीं हो गयी सही से चिपक रही है अथवा नहीं ख़राब है तो नयी बदले|
• फ्रिज चलता है और कूलिंग भी अच्छी करता है फ्रिज में निश्चित तापमान आने पर फ्रिज का कंप्रेसर बंद हो जाता है और कुछ समय बाद फिर चालू हो जाता है लेकिन कंप्रेसर चालू नहीं होता है काफ़ी समय तक इससे फ्रीज़र क़ी सारी जमीं बर्फ पिघलना लगती है|इस समस्या के लिए इसकी लिए जिम्मेदार होती है क्यूंकि ये कंप्रेसर को स्टार्ट होने नहीं देती है क्यूंकि रिले मालफंक्शन करती है कभी कंप्रेसर को चालू कर देती है कभी नहीं|
ऐसी समस्या अगर आ रही है तो आप फ्रिज क़ी रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर दोनों ही बदले फिर ऐसी समस्या नहीं आएगी|
• अगर आपके घर में पावर बिजली बार बार आ जा रही है तब भी इस तरह क़ी समस्या देखने लो मिल सकती है क्यूंकि अगर 2 घंटे बिजली आई फ्रिज ने ठंडक उत्पन्न कर दी लेकिन 3 घंटे बिजली चली गयी तो भी बर्फ पिघल जाएगी तो ये कोई समस्या नहीं है|
• अंत में एक ऐसा कारण भी होता है जिसमें जानकारी ग्राहक को नहीं होती है वे सोचते है फ्रिज 1 घंटे में बर्फ अच्छी जमा देता है फ्रीज़र का सही तापमान 3 घंटे में आता है जिससे आपको एक पक्की बर्फ जमीं मिलती है|इसलिए ये समस्या ना मानिये|
FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन - फ्रिज में चोकिंग क्या होती है?
उत्तर - फ्रिज चोकिंग होने के कारण फ्रिजर में ठंडक कम होने लगती है फ्रिज कूलिंग प्रीक्रिया में गैस और आयल एक साथ चलते है लेकिन कई बार ये आयल इनकी पाइप में जम जाता या रुक जाता है किसी कारण से तो गैस का मार्ग रुक जाता है|गैस पूरे सिस्टम में अच्छे से फ्लो नहीं हो पाती है|इसी समस्या को चोकिंग कहते है|
प्रशन - फ्लैशिंग क्या होती है?
उत्तर - फ्लैशिंग एक क्रिया है इसमें प्रेशर(नाइट्रोजन)की मदद से फ्रीज़र में मौजूद तेल को निकाला जाता है फ्रीज़र के अलावा कंडसर कॉइल में आयल जमने के कारण इसकी फ्लशिंग करने क़ी आवश्यकता आप ctc से भी इसकी सफाई कर सकते है|
यदि आप फ्लशिंग या सफाई के बिना गैस चार्ज करते है तो फ्रीज़र में बर्फ कुछ हिस्सों में आती है कुछ में नहीं|
प्रशन - फ्रिज में चोकिंग को कैसे पहचाने?
उत्तर - फ्रिज में अगर चोकिंग है तो आप आसानी से पहचान सकते है फ्रीज़र के कुछ हिस्से में बर्फ आती है और कुछ में नहीं इसके अलावा फ्रिज के फ़िल्टर या कैपिलरी ट्यूब में ठंडक भी रहती है|
प्रशन - चोकिंग कैसे दूर करें?
उत्तर - चोकिंग से बचने के आप जल्दबाज़ी से कार्य ना करें वैक्यूम करें और फ्रीज़र की फ्लशिंग से आयल निकाल ले कंडन्सर कॉइल की सफाई करे|और फ्रिज में गैस चार्जिंग के दौरान अगर संभव हो तो फ़िल्टर और कैपिलरी ट्यूब को ज़रूर ही बदल दे|
प्रशन - क्या बरसात में गैस डालनी चाहिए?
उत्तर - बरसात में गैस चार्जिंग नहीं करनी चाहिए क्यूंकि उस समय वातावरण में नमी होती है इस नमी का सीधा प्रभाव हमारे फ्रिज पर होता है जब हम गैस चार्जिंग लाइन से करते है तो इस दौरान नमी इससे मिक्स होकर सिस्टम में चली जाती है|
इसलिए आप फ्रिज में गैस चार्जिंग बरसात में करने से बचे धूप निकले तभी करें और वैक्यूम अवशय करें|
प्रशन - क्या चॉक होने पर फ्रिज को को बंद कर दे?
उत्तर - फ्रिज चॉक में कूलिंग कम हो जाती है इस कारण सेट तापमान की प्राप्ति नहीं हो पाती है इस कारण कंप्रेसर लगातार चलता रहता है जिसके कारण बिजली की खपत बढ़ जाती है कंप्रेसर गर्म होने लगता है इस कारण आप फ्रिज को बंद ही कर दे|
निष्कर्ष-
उम्मीद करता हूँ आपका ये पसंद आया होगा इसमें फ्रिज की चोकिंग को बताया है फ्रिज बार बार चॉक क्यों होता है क्या कारण कैसे चोकिंग दूर करें अच्छा लगा हो तो शेयर ज़रूर करें|
Post a Comment