फ्रिज में गैस कैसे चैक करें|क्या तौल के डालनी चाहिए गैस?
फ्रिज में गैस कैसे चैक करें? तौल के डाले?
फ्रिज में गैस डालने की ज़रूरत तब होती जब उसमे लीकेज हो जाती है आमतौर से गैस लीकेज की समस्या कई कारणों से होती है|ये एक साधारण घटना होती है जो समय के साथ पायी जाती है हाँ कुछ कारण इसके लिए ज़रूर ज़िम्मेदार होते है|
कंडन्सर का तापमान बढ़ने से, ब्रेजिंग जॉइंट ठीक से नहीं होना कुछ कारण होते है जिससे लीकेज की सम्भावना होती है|फ्रिज में कई तरह की गैस पडती है कंपनी के मॉडल के हिसाब से|
मुख्य रूप से R-134a, हाइड्रोकार्बन गैस, R-600a आदि गैस फ्रिज में इस्तेमाल होती है अभी ये गैस इसलिए प्रयोग में आ रही है क्यूंकि ये वातावरन के लिए अच्छी है खासकर ओजोन परत के लिए अच्छी है|
फ्रिज में गैस चार्जिंग एक निश्चित सीमा के मुताबिक डाली जाती ना अधिक और ना कम अगर आप फ्रिज में गैस ज़्यादा डाल देते है तो कूलिंग ज़्यादा नहीं आएगी कही आप ये सोच रहे है|
अधिक गैस डालने से फ्रिज में बर्फ जमने के बजाय पानी पानी हो जाता है फ्रिज केवल ठंडा करता है बर्फ नहीं जमाता है|इसके विपरीत अगर फ्रिज में कम गैस डाल दे तो फ्रिज में ठंडक कम होंगी है|
आप सवाल उठता है हम फ्रिज में गैस कैसे चार्ज करे जिससे हमारे घर के फ्रिज में ठंडक के साथ बर्फ भी जमे|आज इस पोस्ट में हम आपको गैस कैसे डाले वे बतायेगे इसलिए आप पूरा पढ़ना अच्छा लगे तो शेयर ज़रूर करना|
Table of Content
------------------------------
> फ्रिज में गैस कैसे डाले?
> फ्रिज में गैस का प्रेशर कितना रखे?
> फ्रिज गैस तौलकर डाले या प्रेशर गेज से कौन बेहतर
> फ्रिज में कौन सी गैस पडती है|
> फ्रिज में गैस डालने से पहले सावधानीया|
> फ्रिज में गैस कम क्यों हो जाती है|
> फ्रिज में गैस कितने रूपए की पडती है|
> फ्रिज में कौन सी गैस है कैसे पता करें?
>बिना मीटर लगाए फ्रिज की गैस ऐसे चेक करें
>फ्रिज के पिछले पार्ट में तेल आ रहा है
>टेक्सला 1 से 10 किलो (इलेक्ट्रॉनिक स्केल)
>FAQ
>CONCLUSION
1)- फ्रिज में गैस कैसे डाले?
फ्रिज में गैस डालना जितना आसान कार्य है उतना ही मुश्किल कार्य भी है क्यूंकि एक सही क्वांटिटी में गैस चार्ज से बर्फ जमती है|
फ्रिज में आप गैस के अनुसार एक सेट प्रेशर रखे इससे गैस की बर्बादी नहीं होंगी साथ ही कूलिंग में बेहतर आएगी|
आप गैस की सही जांच के लिए फ्रिज की चार्जिंग लाइन पर गैस चार्जिंग करते समय गेज मेनीफोल्ड लगा लीजिये इससे जब आप फ्रिज में गैस चार्ज करेंगे तो आपको सही गैस का प्रेशर दिखेगा|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें
2)- फ्रिज में गैस का प्रेशर कितना रखे?
फ्रिज कई प्रकार के आ रहे है इसलिए इनमे गैस का भी अन्तर होता है एल. जी, कंपनी अलग गैस है इस कारण प्रेशर अलग होगा वही गोदरेज फ्रिज में ज़्यादातर हाइड्रोकार्बन गैस का प्रयोग हो रहा है इसका प्रेशर में अंतर होता है|
फ्रिज में कुछ मुख्य ये गैस डलती है जिनका प्रेशर इस प्रकार है -
i)- R-134a - रेफ्रीजिरेन्ट
सक्शन प्रेशर-इसको बेक प्रेशर भी कहते है इसके द्वारा आप गैस फ्रिज ठीक डली है मालूम चलता है|फ्रिज में सक्शन प्रेशर 12-15 psi के बीच रहता है|
ii)- R600a- ये फ्रिज में काफ़ी प्रयोग हो रही है ये वातावरण के लिए अच्छी है इसके अलावा ये गैस ज्वालनशील होती है इसलिए गैस चार्जिंग के समय वैक्यूम अनिवार्य है|चार्जिंग लाइन में पिन वाल्व का प्रयोग किया जाता है|
सक्शन प्रेशर -- 0-1 psi
iii)- R-290 - ये गैस भी फ्रिज में चार्ज की जाती है इसका सक्शन प्रेशर 60-70 psi के बीच में रहता है|
फ्रिज में गैस तौल के डाले या नहीं? क्या आप इस बात से सहमत है? इसका सही उत्तर है ये आपके अनुभव या कार्य कब से कर रहे है इस पर निर्भर करता है|
हाँ आप तौल के डाल सकते है इससे गैस नुक्सान नहीं होंगी अधिक होने पर तो ये एक बेहतर तरीका है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज साइड से गर्म क्यों होती है
फ्रिज गैस तोलकर डाले या प्रेशर से कौन सा अच्छा है?
फ्रिज में गैस चार्जिंग एक ज़रूरी और सुरक्षापूर्वक करने वाला कार्य है क्यूंकि अगर फ्रिज में सही तरीके से गैस नहीं डालते है तो ठंडक अच्छी नहीं आएगी|
गैस तोलकर डाले या प्रेशर से इसका उत्तर दोनों तरीके अच्छे होते है आप दोनों ही का इस्तेमाल कर सकते है|
फ्रिज में गैस कितनी पडती है?
अगर आपके फ्रिज में ठंडक कम हो रही है तो आप समझ जाते है कि गैस कम या समाप्त हो गयी है या इसके अन्य कारण भी हो सकते है|परन्तु मुख्य कारण गैस का रिसाव होता है|
फ्रिज में गैस एक निश्चित मात्रा में ही पडती है और गैस भी अगर आप इसके अंदर फिक्स मात्रा से थोड़ा अधिक चार्ज कर देते है तो कूलिंग कि समस्या आ जाती है|
या बर्फ नहीं आने के साथ कम चार्ज से भी पूरी तरह से फ्रीज़र में बर्फ नहीं जमेगी|अतः एक निश्चित मात्रा का चार्ज करना अत्यंत आवशयक है|
इन्हे भी पढ़े - टूटे फ्रिज दरवाजे को कैसे ठीक करें
फ्रिज में गैस डालने से पहले सावधानीया?
फ्रिज में गैस डालने से पूर्व कुछ ज़रूरी सावधानियों को अपनाना ज़रूरी हो जाता है ये हमारी और मशीन कि सुरक्षा के लिए ज़रूरी है|
क्यूंकि फ्रिज में कुछ ज्वालनशील गैसो के कारण करना पड़ता है R600a और हाइड्रो कार्बन गैसो में ब्रेजिंग कार्यों को वर्जित किया गया है|ब्रेजिंग के स्थान पर पाइप को जोड़ने के लिए सॉकेट या कनेक्टर प्रयोग होते है|
इसकी गैस चार्जिंग के बाद इसमें ब्रेजिंग व पंच नहीं करते है उसके स्थान पर पिन वाल्व लगाया जाता है|
> फ्रिज में गैस या अन्य कार्यों को करते समय खुले हवादार स्थान को चुने|
> जुगाड़ वाले टूल्स को वर्जित करिये साथ ही इंसुलेटेड टूल्स ही प्रयोग में लाये|
फ्रिज में गैस कम क्यों हो जाती है?
फ्रिज में गैस कम होने से ठंडक कम होने लगती है इसका मुख्य कारण लीकेज होता है ये लीकेज ब्रेजिंग जॉइंट्स के सिरों के पास से होती है|
इसके अलावा लोग गैस चार्जिंग के दौरान चार्जिंग पिन का प्रयोग करते है यहाँ से काफ़ी सम्भावना रहती है गैस रिसाव की|और इसके अलावा फ्रिज पुराना होने के साथ साथ इसके ब्रेजिंग जॉइंट्स में कमजोरी या जंग लगने लगता है|
अधिकतर कंडन्सर कॉइल के पाइप से लीक होने लगती ज
है क्यूंकि इसका पाइप लोहे का होता है जंग के कारण|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में ऊपर कूलिंग आती है नीचे नहीं
क्या करें ---
आप फ्रिज में ब्रेजिंग करते समय अच्छे से उस पाइप की सफाई करें जहा पर टाका लगाना अच्छे से साफ न करने पर ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर लगते है|इसके अलावा टाका पतला फिनिशिंग वाला लगाए मोटा टाका लीक अधिक हो सकता है इस बात का ख्याल रखे|
फ्रिज में गैस कितने रूपए की पडती है?
फ्रिज में गैस लीकेज होने पर हमें फ्रिज में गैस डलवानी पडती है गैस चार्ज की कीमत फ्रिज की क्षमता पर निर्भर करती है|फ्रिज अगर आपका छोटा है तो इसकी कीमत कम होगी बड़ा होगा तो उससे अधिक होंगी|
200 लीटर फ्रिज में गैस चार्जिंग की कीमत साधारणतया 800/- रूपए से शुरू होती है ये 1200 तक जाती है वही 300 लीटर फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में 1500/- रूपए खर्च आता है अगर आप लोकल मैकेनिक से ठीक करवाते है तो कम खर्च आएगा और कंपनी मैकेनिक से करवाते है तो आपका अधिक आएगा|
फ्रिज में कौन सी गैस है कैसे पता करें?
फ्रिज में गैस आजकल कई प्रकार की पड़ रही है शुरू में फ्रिज में R-12 गैस का चलन था लेकिन समय के साथ हर चीज की आवश्यकता में भी बदलाव आता ही है|
ओजोन परत को ये R-12 गैस नुक्सान पंहुचा रही थी इसके विकल्प के रूप में आज फ्रिज में हाइड्रोकार्बन गैस, R-134a गैस, R-600a आदि अन्य प्रकार की गैसे प्रयोग में आ रही है इसलिए क्यूंकि ये ओजोन की परत में छेद होने से बचाती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज बार बार चॉक होता है
फ्रिज में गैस कैसे पता करें कौन सी है?
वैसे फ्रिज में गैस लीकेज होना एक समय के बाद होने लगती है आप कंडसर कॉइल की सफाई करके,नमी से दूर रखे इससे कंडसर कॉइल में जंग लगकर लीक हो सकती है|
कभी कभी फ्रिज के कंप्रेसर के ऊपर गैस का स्टीकर जिस पर लिखी होती है तो हम सोचते है क्या करें? क़िससे पूछे?
इसको मालूम करने के कुछ पॉइंट्स है आईये जानते है ---
>अगर आपको गैस कौन सी है मालूम करना तो फ्रिज के ऊपर लिखा होता है गैस कौन सी है इसमें स्टीकर लगा होता है|
> आप गैस प्रेशर से भी गैस कौन सी है पता कर सकते है ये आसान विधि में परन्तु आपको डाभी गैस का प्रेशर मालूम होना चाहिए सबका अलग होता है|
>जब आप नया फ्रिज लेकर आते है तो इसके साथ मैन्युअल बुक आती है इस मैन्युअल पर भी गैस कौन सी लिखा होता है आप चेक कर लीजियेगा|
>यदि इन उपायों को करने के बाद भी ये मालूम नहीं हो पाता है कौन सी गैस चार्ज है तो आपको कंप्रेसर का आयल ही बदल देना चाहिए इससे कोई समस्या भी नहीं आएगी और कंप्रेसर का लुब्रिकेशन ठीक हो जायेगा क्यूंकि पुराने कंप्रेसर में तेल की मात्रा कम हो जाती है|
>आप कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके गैस की जानकारी ले सकते है आपको उस फ्रिज का मॉडल नंबर और सीरियल नंबर की जानकारी देनी होंगी|
> आप कंपनी के मैकेनिक से ठीक करवा सकते है उनका मालूम होता है क्यूंकि वे दिन भर इन्ही फ्रिज पर काम करते है|
बिना मीटर लगाए फ्रिज की गैस ऐसे करें चैक?
अगर आप चाहते है मैं अपने फ्रिज को बिना मीटर लगाए चैक करना उसमे गैस है अथवा नहीं? तो आप परेशान ना हो आपको इसका जवाब मिलने वाला है|
फ्रिज में कंडसर कॉइल जो पीछे की तरफ होती है फ्रिज में जाली जैसी आप इस पर हाथ लगाकर गैस हाँ नहीं पता लगा सकतें है? अगर जाली 50% हिस्सों में गर्म हो रही है ऊपर से नीचे की ओर तो समझ लेना फ्रिज में ठंडक फ्रीज़र में आ रही है|
अगर कंडसर हल्का गर्म हो रहा है ऊपर की साइड से तो गैस लीकेज या गैस चॉक या प्रेशर पंपिंग कम हो गया है तो ये समस्या हो सकती है|
अगर कंडसर कॉइल हाथ लगाने पर बिल्कुल ठंडी पडी है तो गैस लीकेज की समस्या हो सकती है इस कंडीशन में आपको चैक करना है कंप्रेसर चालू है या नहीं|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में कौन सी गैस पडती है
फ्रिज के पिछले लगे पार्ट में तेल आ रहा है?
फ्रिज में गैस लीकेज होने का सबसे सरल ओर आसान तरीका माना जाता है इस तरीके में आपको किसी भी गेज या मीटर की आवश्यकता नहीं पडती है आप आँखों से देख कर पता कर सकते है|
अधिकतर फ्रिज में लीक फ़िल्टर, कैपिलरी ट्यूब, डिस्चार्ज लाइन, कंडसर कॉइल ओर कंप्रेसर ब्रेजिंग जॉइंट आदि को चैक करें अगर इन स्थानों पर तेल आ रहा है या दिखा रहा है तो लीकेज यही पर है|
अक्सर पुराने फ्रिज में लीकेज आपको सबसे पहले इस तरीके से बेहतर रहती थी क्यूंकि नये फ्रिज में कम सम्भावना होती है लीक की|
टेक्सला 1 ग्राम टू 10 किलोग्राम (इलेक्ट्रॉनिक स्केल)
ब्रांड - टेक्सला
मॉडल - SF400
डिस्प्ले प्रकार - डिजिटल
मटेरियल - प्लास्टिक
कलर - सफ़ेद
बैटरिज - AA' साइज बैटरी
अधिकतम वजन तोलना - 1 ग्राम टू 10 किलोग्राम
कीमत - 215/- रूपए
वारंटी - नहीं है
ज़रूरी बात-- ये सस्ती कीमत का मीडियम रेंज का प्रोडक्ट है अगर आपका बजट कम है तो आप इसको ले सकते है यदि बजट ठीक है तो आप डॉ ट्रस्ट का वेट स्केल खरीद सकते है उसमे आपको वारंटी मिल जाएगी कीमत 600/- में मिल जाती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q-फ्रिज में गैस कैसे भरे?
Ans- फ्रिज में गैस चार्ज बड़ी सावधानी से करना चाहिए सही मात्रा में सही गैस चार्ज करना चाहिए|
Q-फ्रिज में गैस भरने के कितने पैसे लगते है?
Ans- फ्रिज की क्षमता लीटर के हिसाब होती है छोटे फ्रिज में कम गैस लगती है कीमत भी कम होती है 190 लीटर में 800/- से 1200/- गैस चार्ज लगते है और 250 लीटर में या इससे ऊपर 1500/- से 2000/- रूपए लगते है|
Q- फ्रिज में कौन सी भरी जाती है?
Ans- R134a, R600a, और हाइड्रोकार्बन गैस आदि|
Q- फ्रिज में गैस खत्म होने पर क्या होता है?
Ans- ठंडक कम होने लगती है या खत्म पूरी ठंडक हो जाती है|
निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया फ्रिज में गैस कैसे चेक करें जिसके कई कारण होते है लीक होने पर तेल आ जाता उस स्थान पर जहा लीकेज होती है अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर आप इसको शेयर करें
Post a Comment