फ्रिज ख़राब होने से ऐसे बचाये|फ्रिज ख़राब होने के कारण

 सबसे बड़ा कारण फ्रिज ख़राब होने का|फ्रिज ख़राब होने के कारण?


फ्रिज के बिना आज रहना ऐसा हो गया है मानो जैसे हवा के बिना हो इसके पीछे कारण बिल्कुल आसान से यह हमारी सारी ज़रूरत पूरी करता है|आज फ्रिज आवश्यकता की वस्तु के साथ घर की शोभा को भी बढ़ा रहे है क्यूंकि कई रंगों, डिज़ाइन में अब बाजार में आ रहे है लोग खूब पसंद कर रहे है|

फ्रिज में रखे सामानो को ज़रूरत पड़ने पर हम बाहर निकालते है ऐसा करने में फ्रिज का दरवाजा बार बार खुलता है जिस कारण फ्रिज में बनी ठण्डक बाहर निकलने लगती है इस कारण फ्रिज में बर्फ जमनी कि समस्या तो आती है साथ ही फ्रिज की कार्यप्रणाली पर भी प्रभाव होता है|



फ्रिज को हमें चाहिए की आवश्यकता होने पर ही इस्तेमाल करें खोले|खासकर छोटे बच्चे ही फ्रिज को बार बार खोलते है इन सबको देखकर कुछ फ्रिज मॉडल में चाइल्ड लॉक भी दिया यह एक अलार्म से सूचित करता था कि फ्रिज दरवाजे को तुरंत बंद करें|लेकिन यह सुविधा काफ़ी महगे फ्रिज में उपलब्ध है|


आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि फ्रिज बार बार खोलने से क्या होता है इसके अलावा इससे होने वाले नुक्सान कि जानकारी देंगे|आप इसको पूरा पढ़े ताकि पूरी व सही जानकारी आपको मिले व आप दोस्तों आदि को शेयर करें|तो देर ना करते हुए शुरू करते है|


(1)- फ्रिज कूलिंग कम होने लगती है?


फ्रिज में कूलिंग कम होने के कारण में फ्रिज को बार बार खोलना शामिल है|सामान्यतया गर्मियों में फ्रिज में मांग बढ़ जाती है हमारे घरों मे हम बार फ्रिज को खोलते है पानी की बोतल लेने, कोल्ड ड्रिंक व अन्य ज़रूरी वस्तु लेने हेतु|

जब हम फ्रिज का दरवाजा बार खोलते है तो फ्रिज की ठंडक बाहर आने लगती है जिससे बाहर की गर्मी फ्रिज में प्रवेश कर जाती है|इससे फ्रिज में रखा पानी सामान्य सीमा से 1 या 2 घंटे अधिक लगा देता है|

उपाय ---

आप जब भी फ्रिज में से कोई खाने का सामान निकाले उससे पहले सोच ले थोड़े समय के बाद हमें फ्रिज से क्या निकालना है|अगर आप ऐसा करेंगे तो फ्रिज बार नहीं खुलेगा इस तरीके को अपनाये|




(2)- फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होने लगता है?


अक्सर यह देखा गया है की जब हम फ्रिज बार बार खोलते है तो कूलिंग तो कम होती ही है साथ ही इसका सबसे ज़रूरी पार्ट कंप्रेसर भी गर्म होने लगता है|

ऐसा होने का कारण बिल्कुल आसान है कंप्रेसर एक पंप की तरह होता है यह गैस को सभी भागो में पहुचाकर कूलिंग देता है|वैपर से लिक्विड अवस्था में भी काफ़ी समस्या आने लगती है|



इसके अलावा फ्रिज कंप्रेसर गर्म इसलिए भी होता है क्यूंकि फ्रिज के कंडन्सर को हवा अच्छे से नहीं मिलती है|हीट ट्रांसफर मेथड में दिक्कत आने लगती है इसलिए फ्रिज को बार बार खोलने से बचे कंप्रेसर एक महगा पार्ट है और मरम्मत लागत भी अधिक होती है|इसके अलावा आपके घर को बजट बिगड़ जाता है खासकर गरीब के घर में तो और भी|

एक छोटे 200 लीटर फ्रिज कंप्रेसर नार्मली 2600/- रूपए में मिल जाता है टिकमशाह, एल. जी. आदि कई कंपनी के कंप्रेसर बाजार में चल रहे है|


(3)- फ्रिज रिले और ओवरलोड ख़राब होने का खतरा?



फ्रिज के यह दोनों पार्ट्स रिले और ओवरलोड दोनों ही ज़रूरी है रिले कंप्रेसर को ऑन और ऑफ करती है|रिले वोल्टेज अधिक आने पर कंप्रेसर को बंद कर देती है मुख्य रूप से यह वोल्टेज के सिद्धांत पर कार्य करती है|

ओवरलोड प्रोटेक्टर यह कंप्रेसर के कॉमन पॉइंट पर लगाया जाता है यह ओवर करंट आने पर कंप्रेसर की वाइंडिंग की सुरक्षा करता है|

बार  बार खोलने से कंप्रेसर पर लोड आने लगता इस कारण से इन दोनों में समस्या आने लगती है परन्तु यह ज़्यादा महगे पार्ट्स नहीं है रिले आपको 150/- और ओवरलोड प्रोटेक्टर 100/- लगभग मिल जाते है बाजार में|


(4)-बिजली बिल में वृद्धि होना?


बार बार फ्रिज खोलने से बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी होने लगती है क्यूंकि फ्रिज बार बार खुलता है जिसके फलस्वरुप एक निश्चित तापमान की प्राप्ति नहीं हो पाती है|




फ्रिज में तापमान को कण्ट्रोल करने के लिए थरमोस्टेट उपकरण को प्रयोग होता है फ्रिज में कूलिंग आ जाने पर यह कंप्रेसर को बंद करने का सिग्नल देता है लेकिन कूलिंग तो तभी आएगी जब फ्रिज बार बार नहीं खुलेगा आप बात समझ गए होंगे मुझे उम्मीद है|


आप फ्रिज को मौसम के मुताबिक ही सेट करें इससे बिजली बिल भी भी कम आएगा साथ ही कंप्रेसर की लाइफ भी बढ़ जाएगी|


> 0-3 नंबर ---- सर्दियों का तापमान सैटिंग


> 3-6 नंबर  -----बरसात के मौसम में सैटिंग

> 6-9 नंबर  ----  गर्मियों के मौसम में सैटिंग


इन तरीके से आप अपने बिजली बिल को निश्चित रूप से कम कर पाएंगे|


(5)- फ्रिज की लाइफ कम होना?


अगर आपको फ्रिज की लाइफ को बढ़ाना है तो आपको बार बार फ्रिज खोलने से परहेज करना होगा निश्चित रूप से फायदा होगा|

फ्रिज बार बार खोलने से क्या होता है?


कंपनी फ्रिज की वारंटी एक साल की देती है वही कंप्रेसर की 10 साल कंपनी अपने ग्राहकों को देती है यह पॉलिसी हर कंपनी की अलग है|खासकर कंप्रेसर को बचा ले आप 80% तक मरम्मत लागत कम कर सकते है|


(6)- फ्रिज मरम्मत में ज़्यादा खर्च होना?



एक छोटा सा तरीका करके आप फ्रिज में ज़्यादा मरम्मत को कम कर सकते है आप फ्रिज की वारंटी कंपनी से बढ़वा सकते है|

(7)- अचानक से फ्रिज का बंद होना?


, फ्रिज हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक सुरक्षित रखता है परन्तु बार बार खोलने से फ्रिज में अचानक से खराबी भी आ सकती है|


फ्रिज अचानक से ख़राब होने के कारणों में एक बढ़ा फॉल्ट हो सकता है कंप्रेसर तो आप इस बात को अच्छे से जान लीजिये|


(8)-बर्फ देर से जमना?


फ्रिज में देर से बर्फ जमने के कारण में बार बार फ्रिज का खोलना भी शामिल होता है ज़्यादा बर्फ जमने के कारण आपके पास सिंगल डोर फ्रिज है तो ये समस्या आ सकती है जबकि डबल डोर में फ्रीज़र कम्पार्टमेंट अलग होता है|

अगर आपके फ्रिज में इस तरह की समस्या आ रही है तो आप चेक करें कही बार बार फ्रिज डोर खुल तो नहीं रहा है किचन में अगर फ्रिज है और देर से ठंडक आएगी वहाँ गर्मी अधिक रहती है|

(9)- फ्रिज का बल्ब ख़राब हो जाना?


फ्रिज को बार बार खोलने से कूलिंग तो प्रभावित तो होती ही है इसके आलावा फ्रिज में लगा डोर स्विच बार बार बंद चालू होते इस क्रिया के कारण बल्ब जलता बुझता है इस कारण से इसमें ख़राब आ सकती है फ्रिज में बल्ब साधारण 15 वाट का लगता है जो चूड़ी वाला होता है इसके होल्डर में बल्ब कि कीमत  मात्र 30/- रूपए लोकल ओर 80/- ओरिजनल बल्ब मिल जाता है वही आजकल नये फ्रिज में एल ई.डी. बल्ब लगता है जो 0.5 वाट बिजली लेता है और इसकी रौशनी भी काफ़ी ज़्यादा होती है|


10)- फ्रिज बार बार ना खुले इसके लिए कौन सा फ्रिज अच्छा होता है?


हम चाहते है फ्रिज बार बार ना खुले लेकिन हम क़्या कर सकते है? आप कर सकते है हम जानकारी देते है? सिंगल डोर फ्रिज में कूलिंग फ्रीज़र में होती है लेकिन फ्रिज का एक डोर होता है जिससे फ्रिज का दरवाजा खोलना ही पड़ता है|

क़्या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज इस बार बार फ्रिज खोलने कि समस्या को समाप्त कर देता है?क़्या सिंगल डोर फ्रिज नहीं लेना चाहिए? फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में दो दरवाजे होते है ऊपरी फ्रीज़र और निचला हिस्सा रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट होता है|अगर हमें कोई वस्तु रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट से निकालनी है तो इस डोर को ही खोलेंगे|

 जिससे फायदा ये होगा कि फ्रीज़र का दरवाजा ना खुलने पर उसकी ठंडक अच्छी रहती है|सिंगल डोर फ्रिज वैसे ठीक कीमत में कम होता है फ्रॉस्ट से और सिंगल डोर में समस्याएं कम आती फ्रॉस्ट के मुताबिक लेकिन अभी फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज काफ़ी चल क्यूंकि इस फ्रिज की स्टोरेज सिंगल डोर से ज़्यादा होती है|




अन्य समस्याएं जो आती है?

--------------------------------------

फ्रिज का बल्ब बार फ्यूज क्यों होता है कारण?


फ्रिज को बार बार खोलने से इसका बल्ब फ्यूज हो सकता है क्यूंकि बल्ब को ऑन और ऑफ साइड में लगा एक डोर स्विच करता है जब हम फ्रिज का दरवाजा बंद करते है तो बल्ब ऑफ़ हो जाता है खोलने पर जल जाता है|

इस बार के कारण इसके मैकेनिज्म में खराबी आने लगती है डोर स्विच के जिसके कारण बल्ब फ्यूज होने की सम्भावना अधिक बन जाती है|

लाइट जाने के बाद फ्रिज बार बार ना खोले?



लाइट जाने के बाद फ्रिज आप आप बार ना खोले ऐसा करने से फ्रिज में मौजूद अंदर की ठंडक बाहर के तापमान में जाने लगती है फलस्वरुप स्टोरेज सामान लम्बे समय तक सुरक्षित नहीं रह पायेगा|

अक्सर गावों में अभी भी बिजली की समस्या है लाइट घंटो के हिसाब से चली जाती है ऐसे में हम फ्रिज को अधिक समय तक ठंडा करने का प्रयास करते है ताकि कूलिंग जब तक बनी रही जब तक बिजली आ नहीं जाए|

फ्रिज का दरवाजा ख़राब हो सकता है?


दरवाजे में जंग लगा है तब ये दरवाजा फ्रिज से अलग हो सकता है इसलिए बार बार ना खोले फ्रिज के दरवाजे को ठीक करवाये|

FAQ----- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल???

------------------------------------------------------------


प्रशन --  फ्रिज को बार बार खोलने से क्या होता है?

उत्तर -- कूलिंग कम होना, कंप्रेसर गर्म होना, बिजली बिल बढ़ोतरी, मरम्मत अधिक होना, रिले ख़राब होना आदि समस्याएं होना|

प्रशन -- फ्रिज को खोलने से कैसे बचे?

उत्तर -- आप फ्रिज में एक बार में ही सामान निकाले बार बार पानी की बोतल के लिए फ्रिज अनावशयक ना खोले इसके उपाय के रूप में आप ठंडा पानी एक जग में स्टोर करके रखिये इससे भी फ्रिज बार नहीं खुलेगा|बार बार खोलने से इसका बल्ब भी फ्यूज हो सकता है आपका कमेंट हो तो शेयर करें और पसंद हो तो शेयर करे|

प्रशन- फ्रिज का दरवाजा बंद क्यों नहीं होता है?

उत्तर-फ्रिज का दरवाजा बंद नहीं होने के कई कारण हो सकते है फ्रिज में जंग लगने के कारण भी दरवाजा लगने में समस्या आती है फ्रिज की गैस्केट गंदी हो गयी है इस कारण से भी बंद नहीं होता है और फ्रिज आगे की ओर ज़्यादा झुका हुआ है इन कारणों से दरवाजा बंद नहीं होता है|अक्सर एसी समस्या पुराने फ्रिज में ज़्यादा आती है|

निष्कर्ष - CONCLUSION


उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा फ्रिज को बार बार खोलने से क्या होता है? इसका सबसे बड़ा नुक्सान कूलिंग पर पड़ता साथ ही कंप्रेसर गर्म होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है फ्रिज में लॉक कर दीजिये जिससे वे खोलेंगे नहीं और फ्रिज में एक बार में ही सामान निकाल ले इससे बार बार नहीं खुलेगा बिजली बचत भी होंगी|इसमें हमने आपको कारणों की लिस्ट दीं है जिसे जानकर आपकी जानकारी बढ़ी होंगी इस जानकारी आप अपने दोस्तों आदि में शेयर अवशय करिये|

                                           

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.