फ्रिज ख़राब होने के सबसे बड़े कारण?
फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?
फ्रिज आज के समय की सबसे ज़रूरी वस्तु बन गया है यह खाने के सामानो के साथ घर की शोभा को भी खूब बढ़ा रहा है|फ्रिज में कूलिंग एक रेफ्रीजिरेशन सिस्टम के अंतर्गत होती है परन्तु इस कार्य को पूरा करने में एक पार्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता जिसे कंप्रेसर कहते है|
अगर बात करें तो कंप्रेसर एक पंप की तरह कार्य करता है जैसे एक पंप पानी को छत पर रखी टंकी तक पंहुचाता है वैसे ही कंप्रेसर भी गैस (रेफ्रीजिरेन्ट) को इस फ्रिज सिस्टम के सभी भागो तक पंहुचाता है जिसके माध्यम से ठंडक हमको फ्रिज में प्राप्त होती है|
फ्रिज में कंप्रेसर ज़्यादा महगे नहीं आते है हाँ यह बात ज़रूर है यह इसकी क्षमता पर अधिक निर्भर करता है एसी में कंप्रेसर जो लगता है वो फ्रिज में नहीं लग सकता है इसकी क्षमता कम होती है मूल्य भी|घरेलू फ्रिज में जो कंप्रेसर प्रयोग होता है वे रेसीप्रोकैटिंग टाइप हेर्मेटिक सील्ड होता है या वेल्ड होता है|
इस छोटी सी जानकारी को यही समाप्त करते है और अपने विषय पर आते है कि फ्रिज का कंप्रेसर क्यों गर्म होता है|इसके पीछे क्या कारण होते है व इस समस्या को हम कुछ कम कर सकते है इसलिए समय को बर्बाद ना करते हुए अपने आर्टिकल को जारी रखते है अगर अंत में आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको शेयर अवश्य करियेगा|
1)- वोल्टेज का उतार चढ़ाव?
फ्रिज बिजली से चलने वाला उपकरण है इसलिए यह आवशयक हो जाता है कि वोल्टेज एक निश्चित रूप से मिले|अगर बात करें तो सामान्य रूप से फ्रिज के संचालन के लिए 220 वोल्टेज का होना आना ज़रूरी है फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है कभी वोल्टेज कम ज़्यादा होती है तो इससे कंप्रेसर की वाइंडिंग (मोटर)पर लोड आने लगता है कभी कभी तो कंप्रेसर इसी वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण ख़राब हो जाता है|स्टेबलाइज़र का प्रयोग करिये|
समाधान -----
वोल्टेज के उतार चढ़ाव को आप दूर कर सकते है वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग फ्रिज में करके परन्तु आजकल के फ्रिज बिना स्टेबलाइज़र के कार्य करने की क्षमता रखते है|इसके अलावा आपका फ्रिज पुराने मॉडल में है तो आपको इसकी आवश्यकता पड़ेगी|वी-गार्ड या ब्लूबर्ड कुछ अच्छे स्टेबलाइज़र है हो फ्रीज के लिए अच्छे होते है क्वालिटी भी होती है|
2)- रिले और ओवरलोड की खराबी?
हम सब जानते है फ्रिज के कंप्रेसर में रिले व ओवरलोड एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण होते है साथ ही यह कंप्रेसर को बंद चालू भी करते है|रिले वोल्टेज के सिद्धांत पर काम करती है कम ज़्यादा होने पर यह कंप्रेसर को ऑन नहीं होने देती है जिसके कारण कंप्रेसर ख़राब होने से बच जाता है|
ओवरलोड प्रोटेक्टर जैसा नाम से पता चल रहा है ओवरलोड से बचाता है यह ओवर करंट होने पर कंप्रेसर को जलने से बचा लेता है जिसके कारण मोटर की वाइंडिंग बच जाती है|ओवरलोड कंप्रेसर के कॉमन टर्मिनल में लगाया जाता है|
ओवरलोड उस समय बेहतर कार्य करता है जब बिजली घर में बार बार आ जा रही हो क्यूंकि कंप्रेसर एक बार चलने से चालू हो जाता है जैसे ही बिजली कुछ क्षण के बाद जाती है फिर आ जाती फिर जाती है|
ऐसे में ओवरलोड कार्य करता है ओवरलोड के अंदर लगी पत्ती मेटल की ट्रिप कर जाती है ओवरलोड होने पर बाद में थोड़ी देर बाद पत्ती ठंडी होने कंप्रेसर को फिर से कनेक्ट कर देती है विद्युत् से|
ओवरलोड अगर ख़राब या जल गया है तो कंप्रेसर चालू नहीं होगा ऐसे में आप इस ख़राब ओवरलोड को बदले पुराने ओवरलोड को तुरंत हटाए इसके स्थान पर नया ओवरलोड लगाए यह कंप्रेसर की लाइफ को भी बढ़ाता है|
> फ्रिज आवाज़ क्यों करता है?
फ्रिज मैकेनिकल सिस्टम पर काम करता है इसमें लगे पार्ट्स पिस्टन, क्रैक शाफ़्ट के चलने से आवाज़ आती है|कंप्रेसर की आवाज़ अगर नार्मल से ज़्यादा आ रही है तो इसके आने कुछ संभावित कारण हो सकते है --
> फ्रिज को चलने के लिए एक बेहतर वोल्टेज 220 होनी चाहिए कुछ थोड़ी बहुत कम हो सकती है परन्तु अगर वोल्टेज 280 से ऊपर जा रही है वही 140 वोल्टेज के नीचे आ रही है तो इस कारण से भी आवाज़ लोड पड़ने के कारण आना आम बात है|उदाहरण अगर एक कार 4 लोगो को ले जा सकती है अगर उसमे लोग ज़्यादा बैठा ले और सामान लोड वाला भर ले तब भी कार लोड लेकर चलेगी कार इंजन की आवाज़ सामान्य से अलग हो जाएगी यही बात कंप्रेसर पर भी लागू होती है|
ये नियम इन्वेर्टर पर लागू नहीं होगा इन्वेर्टर फ्रिज 100 वोल्टेज से 300 वोल्टेज के बीच अच्छे चलते है क्यूंकि उनकी डिज़ाइन वोल्टेज के अनुसार बनाई गयी है|
फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण
फ्रिज में गैस खत्म होना ना केवल फ्रिज की ठंडक को कम करता है वरन ये कंप्रेसर के लोड को भी बढ़ा देता है|कंप्रेसर जब गैस होने पर चलता है तो उसमे आवाज़ नहीं होती है नार्मल गति से चलकर ठंडक देने का कार्य करता है|वही अगर गैस समाप्त हो जाती है लीकेज के रूप में तब भी ख़राब गर्म हो जाता है लगातार खाली चलने के कारण कंप्रेसर गर्म होने लगता है बाद में ट्रिप होकर इसकी वाइंडिंग ख़राब हो जाती है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज आवाज़ क्यों करता है
फ्रिज कंप्रेसर हाई एमपीयर ले रहा है?
फ्रिज सामान्य कार्य करने ठंडक करने पर इसका कंप्रेसर नार्मल करंट लेता है ये करंट कंप्रेसर की क्षमता पर भी निर्भर करते है छोटा कम करंट जबकि बड़ा ज़्यादा लेता है फिर भी अंतर कम होता है इन्वेर्टर फ्रिज होने कारण|0.4 एमपीयर से 1.0 एमपीयर तक एक कंप्रेसर लोड लेता है अगर ये करंट इससे ज़्यादा 2.0 एमपीयर से अधिक ले रहा है तो इसके पीछे कारण निम्न होते है ----
> रिले और ओवरलोड की खराबी
> वोल्टेज की समस्या
> कंप्रेसर की अंदुरुनी वाइंडिंग में समस्या होना
फ्रिज कंप्रेसर कैसे चेक करें
फ्रिज कंप्रेसर कैसे चेक करें इसके बारे में मै आपको जानकारी देने जा रहा हूँ उम्मीद करता हूँ आपको ज्ञान मिलेगा----
> फ्रिज कंप्रेसर चेक करने से पहले आप फ्रिज का पावर प्लग बिजली बोर्ड से हटा ले ये सुरक्षा की दृष्टि स अच्छा रहेगा |
> इसके बाद फ्रिज के पीछे जाकर आप इसके कंप्रेसर टर्मिनल कवर को खोलिये रिले और ओवरलोड को टर्मिनल से अलग कर दीजिये|
> अब क्लेम्प मीटर या कंटिन्यूटी टैस्टर लीजिये इसको बीप साउंड पर सेट कर लीजिये कंप्रेसर में तीन टर्मिनल होते है
COMMON TERMINAL
RUNNING TERMINAL
STARTING TERMINAL
> आप क्लेम्प मीटर का एक सिरा कॉमन पॉइंट पर लगाए और दूसरा कंप्रेसर की बॉडी या पाइप पर लगाए अगर कंटिन्यूटी में बीप की आवाज़ आती है तो कंप्रेसर वाइंडिंग सॉर्ट हो गयी है कंप्रेसर जल गया है ख़राब है|अगर कंटिन्यूटी नहीं आती है to ये ठीक है|
> आप इसको डायरेक्ट भी चेक कर सकते है ये तरीके से पक्का हो जायेगा की कंप्रेसर ख़राब है चलिए -
एक लीड लीजिये 1MM वायर की जिसमे दो तार हो थीमबल भी लगा हो जो कंप्रेसर पॉइंट पर लगाया जा सके|
> आप एक लीड का सिरा कॉमन टर्मिनल पर लगाए और दूसरा रनिंग पॉइंट पर अब पेचकस से सावधानी से रनिंग और starting के बीच सॉर्ट करिये अगर कंप्रेसर चल जता है एमपीयर भी 0.5 लेता है तो कंप्रेसर बिल्कुल ठीक है|
कंप्रेसर कॉमन पॉइंट सबसे ऊपर टर्मिनल में होता है रनिंग पॉइंट सीधे हाथ पर होता है उल्टे हाथ वाला पॉइंट starting पॉइंट होता है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज ख़राब होने के कारण
फ्रिज ख़राब होने पर क्या करें?
फ्रिज ख़राब होने पर दो कारण विशेष रूप से जिम्मेदार होते है
> फ्रिज की गैस लीकेज हो गयी है|
> फ्रिज कंप्रेसर ख़राब हो गया है|
अगर आपको लग रहा है फ्रिज में कूलिंग और कंप्रेसर नहीं चल रहा है आप इसको तुरंत बंद कर दीजिये क्यूंकि इससे समस्या बढ़ सकती है कंप्रेसर ओवरलोड होकर जल सकता है खाली चलने के कारण|
मैं कैसे पहचानू की तकनीशियन ने नया कंप्रेसर लगाया है?
अक्सर फ्रिज को कंप्रेसर किसी तकनीकी खराबी के कारण ख़राब हो जाता है जिसके कारण हमें उसको जल्दी ठीक करना होता है|ऐसे मैं हम कैसे पहचाने की तकनिशियन नया कंप्रेसर लगा रहा है या पुराना जिससे हमारे पैसे व समय की बचत हो सके|इसको जानने के कुछ महत्वपूर्ण तरीके है आईये जानते है ---
1)- जब भी नया कंप्रेसर आपको देखने को मिलता है तो कंप्रेसर के साथ यह चीज़े साथ आती है रिले और ओवरलोड और कंप्रेसर टर्मिनल कैप साथ मैं बॉक्स आता है जिसमे कंप्रेसर होता है|
2)- कंपनी के कंप्रेसर का पेंट फिनिशिंग वाला होता है क्यूंकि यह अच्छी गुणवत्ता वाली मशीन से पेंटेड होता है दूसरी तरफ रिपेयर मैं फिनिशिंग का अभाव होता है|
3)- नये कंप्रेसर की कीमत ज़्यादा होती है जैसे 200 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में 2700/- कीमत में कंप्रेसर आ जाता है टेकमशाह 1340 मॉडल कंप्रेसर|
इस बातो को जानने के बाद आप आसानी से अपने नये कंप्रेसर को पहचान सकते है|
फ्रिज कंप्रेसर ख़राब हो जाए तो आपको यह करना चाहिए?
नीचे बताए गए कुछ उपायों को अपनाकर आप फ्रिज ख़राब होने के समय प्रयोग कर सकते है आप इसको अपनाकर अपनी बचत कर सकते है|
> फ्रिज के कंप्रेसर ख़राब होने का पता लगाने का सबसे आसान तरीका होता है इसकी ठंडक की पहचान करना अगर ठंडक कम हो रही है तो इसकी पंपिंग (प्रेशर) में कमी आ गई है ऐसे में आप फ्रिज को तुरंत बंद कर दीजिये|
> फ्रिज को बंद करने के बाद आप किसी फ्रिज के मैकेनिक को बुला लीजिये या आप कंपनी के नबर पर अपनी शिकायत भी नोट करवा सकते है|लोकल मैकेनिक का चार्ज कम रहता है फ्रिज रिपेयर में वही कंपनी का अधिक रहता है परन्तु कंपनी के मैकेनिक के पास तकनीकी ट्रेनिंग व जानकारी होती है व प्रॉपर टूल होती है जो एक लोकल मैकेनिक के पास होना काफ़ी कठिन होता है|
> फ्रिज का कंप्रेसर रिपेयर करवाये या नये डलवाये?
अक्सर फ्रिज का कंप्रेसर जब ख़राब होता है तो हमारे मन में यह सवाल आता है कि उसको रिपेयर करवाये या नया कंप्रेसर डलवाये|इसका उत्तर आपको मिलेगा जिसे जानकर आप अपना मत रख सकते है|
> अगर आपका बजट कम है तो आप कंप्रेसर रिपेयर करवा सकते है क्यूंकि रिपेयर की वारंटी भी उतनी होती है जितनी की नये कंप्रेसर की होती है|हाँ नये कंप्रेसर की लाइफ अधिक होती है|
> रिपेयर कंप्रेसर में आपको पुराना कंप्रेसर देना पड़ता है रिपेयर करने वाले को लेकिन नये में देने की आवश्यकता ही नहीं रहती है|
>रिपेयर कंप्रेसर 1500/- में मिल जाते है 200 लीटर क्षमता के फ्रिज में वही नये कंप्रेसर 200 लीटर में आपको 2600/- मिल मिलता है|इसमें कई कंपनी कंप्रेसर बनाती है टेकमशाह, एल. जी. आदि|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में कम बर्फ जम रही है
> फ्रिज का कंप्रेसर कितना एमपीयर लेता है?
फ्रिज का कंप्रेसर अगर ठीक ठाक है तो वे 0.4 एमपीयर से 0.9 तक एमपीयर लेता है हाँ वोल्टेज के कारण इसमें बदलाव आ सकता है|ये जब होता है जब फ्रिज कूल कर रहा है|
इसके आलावा ख़राब कंप्रेसर 1.4 एमपीयर से लेकर 3 एमपीयर तक लोड लेता है और गर्म होकर बंद हो जाता है इसकी वाइंडिंग ख़राब हो गयी है|आप कंप्रेसर को बिना रिले के डायरेक्ट चलाये कई बार रिले ओवरलोड भी ख़राब होते है और वोल्टेज भी|
फ्रिज को पूरा धोने से कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?
कुछ लोग फ्रिज को जानकारी ना होने के कारण पूरा धो देते है पानी से इसके कारण कंप्रेसर तक पानी पहुंच जाता है रिले में पानी जाने से जब आप फ्रिज चालू करते है तो रिले सॉर्ट होती इसके कारण कंप्रेसर में दिक्कत आने लगती स्टार्ट ना होने कारण कंप्रेसर ख़राब हो जाती है|रिले में पानी जाना ही कंप्रेसर खराब होने का कारण बनता है इसलिए आप फ्रिज को पूरा ना धोये आगे से गीले कपडे से केवल बंद करके साफ करिये|
कंप्रेसर में आयल कम है?
फ्रिज में कंप्रेसर एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है कोई बार आयल कम होने के कारण भी कंप्रेसर ख़राब है अक्सर रिपेयर कार्य के समय कंप्रेसर उल्टा हो जाने इसका कुछ आयल लीक हो जाता है|जब गैस चार्जिंग करने पर हम फ्रिज क़ो चलाते है तो कुछ समय चलकर ट्रिप होने लगता है इस समस्या में कंप्रेसर में आयल नहीं होता है|
एक फ्रिज कंप्रेसर में पॉलिस्टर आयल प्रयोग होता है जिसकी मात्रा 250 ml या 300 ml होती है|
FAQ--- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन-1)- फ्रिज ख़राब कैसे होता है?
उत्तर -- फ्रिज ख़राब होने का मतलब बिल्कुल आसान होता है ठंडक मै कमी या समाप्ति इसके अलावा कंप्रेसर फ्रिज का मुख्य भाग होता है जो गैस को सिस्टम के सभी भागो मै पंहुचाता है कंप्रेसर का प्रेशर कम होने पर फ्रिज ख़राब माना जाता है|गैस चोकिंग होना, रिले ख़राब होना अगर माने तो कंप्रेसर का बंद होना ही मुख्य रूप फ्रिज ख़राब की गिनती में आता है|
प्रशन-2)- फ्रिज के कंप्रेसर के अंदर क्या होता है?
उत्तर - फ्रिज के अंदर मोटर और अनेक पुर्जे होते पिस्टन, क्रैक शाफ़्ट, वाल्व प्लेट, कंप्रेसर पोलिस्टर आयल आदि|
प्रशन --3)- फ्रिज कंप्रेसर गर्म होने का क्या कारण है?
उत्तर -- फ्रिज कंप्रेसर गर्म गैस लीक होने पर होता है, वोल्टेज काम होना या अधिक होना, कंप्रेसर वाइंडिंग कमजोर होना|
प्रशन -4)- फ्रिज ख़राब होने पर क्या करें?
उत्तर - फ्रिज ख़राब होने पर आप फ्रिज को तुरंत बंद कर दीजिये किसी फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर चेक करवाये, फ्रिज बंद ना करने पर कंप्रेसर ख़राब हो सकता है अगर गैस लीक हो गयी है तो, फ्रिज में करंट आने पर बंद कर दीजिये, फ्रिज में आवाज़ आने पर बंद कर दीजिये, वोल्टेज ज़्यादा या काम होने पर बंद कर दीजिये जिससे कंप्रेसर ख़राब होने से बच सकता है|
प्रशन -5)- फ्रिज कंप्रेसर ठंडा होने में कितना समय लगता है?
उत्तर - ठंडा होने में काफ़ी टाइम लग जाता है अगर कंप्रेसर किसी कारण से गर्म हुआ है वोल्टेज बढ़ने के कारण, बिना गैस के चलने पर फिर भी 3 घंटे में अच्छा ठंडा हो जाता है|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख मै आपको बताया की फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है कंप्रेसर हाई करेंट, गैस लीकेज और वोल्टेज की समस्या(काम ज़्यादा) इस कारण से कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|अगर आपका कोई कमेंट हो तो बताए अथवा इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और लोगो तक भी ये जानकारी पहुचे|
अगर आपका बजट ठीक है तो आप नया कंप्रेसर ही चुने यह बेहतर है रिपेयर की लाइफ कम होती है आपको ध्यान देना है|
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी इसमें बताया की कंप्रेसर किन किन कारणों से ख़राब होता है सबसे अधिक वोल्टेज के कारण ही होते है, रिले ख़राब हो जाना आदि आप इसको शेयर करिये ताकि और लोगो को भी यह जानकारी मिले|
Post a Comment