Business Idea in hindi in 2022|बिज़नेस आइडियाज इन हिन्दी 2022?
2022 बिजनेस आईडिया इन हिंदी?
पैसे के बिना कुछ नहीं बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपएया सही कथन बात है कोरोना के बाद लोगो को इनकम नौकरिया चली गई|धन ना होने पर वे कुछ ना कुछ काम करके पैसा कमाना चाहता है|
पढ़ाई हमेशा काम आती है इसलिए पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती है वे दिमाग़ व पढ़ाई के मेल से कुछ तरीके निकाल ही लेता है|आज डिजिटल का ज़माना है हर कोई मोबाइल मे सर्च कर रहा है बिजनेस आईडिया कौन से है?
कुछ लोग सच्चे मन से बिजनेस को को करना चाहते है कुछ लोग बीच रास्ते मे पहुंचकर छोड़ देते है क्यूंकि वे बिजनेस मे पहले दिन से ही धन चाहते है|
बिजनेस का अर्थ ही हानि से शुरू होता है यही रुला होता है इन्ही गलतियों को सीखकर आगे बढ़ सकते है इसलिए बिजनेस कोई भी करें उसमे समय दे इसलिए आज के आर्टिकल मे हम आपको कुछ नये बिजनेस आईडिया बता रहे है आपके जीवन को बदल देंगे चलिए शुरू करते है|
Table of Content
-----------------------------
छोटे बिज़नेस आईडियाज इन हिंदी
1-सब्जी की खेती करना
2-सूट का काम
3-डॉग ट्रैनर
4-घरों का सैनीटाईजैशन कराये
5-पुरानी कार डीलर
6-घरेलू पेंटर बनकर
7-रियल एस्टेट की सलाह देना
8-टेंट का बिज़नेस
9-वेडिंग प्लानर
10-ज्वेलरी बनाने का काम
11-ऑनलाइन ग्रोसीरी शॉप
12-इंन्शुरन्स एजेंट बनकर
13-आइसक्रीम शॉप
14-मलाई चाप पनीर टिक्का शॉप
15-गेम स्टोर खोलकर
16-ब्यूटी पार्लर शॉप
17-अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिज़नेस
18-पेपर बेग का बिज़नेस
19-पत्तल दोने का बिज़नेस
20-तंदूरी चाय बिज़नेस
21-बाइक रिपेयर
22-पंप रिपेयर की शॉप
23-बारदाना शॉप सुतली, बोरी शॉप
24-कार धुलाई बिज़नेस
25-बेग बनाने का काम रिपेयर
26-सिलाई मशीन रिपेयर
27-टेलर सामान
28-पंचर काम
29-FAQ
CONCLUSION
1-सब्ज़ी की खेती करना
आजकल हर दिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतों वे कारण या अन्य कारण से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे इसका लाभ आप अपने इस कार्य को करके कर सकते है इसके लिए आपको थोड़ी सी ज़मीन पर सब्जियों को बोना है जिससे आपको कुछ इनकम होने लगेगी|
कुछ सब्ज़ी वाले आपके पास आएंगे लेने इसके अलावा आप सब्ज़ीयो को घर घर जाकर बेच सकते है|कुछ ग्राहक चाहते है उनको घर पर ही हो जाए इसका लाभ आप उठा सकते है ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस है और पार्ट टाइम भी है केवल सुबह और शाम करना होगा दिन मे अन्य कार्य भी कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
2- फ्रूट का काम?
फ्रूट हर मौसम मे हर व्यक्ति हो चाहिए होता है बीमार हो या स्वस्थ हर एक इंसान आज अपनी सेहत को लेकर चिंतित है|जिम जाने वाला इंसान भी फ्रूट खाता है बच्चे हो शादी पार्टी अन्य अवसर यहाँ तक की फेस्टिवल पर तो लोग फ्रूट की टोकरी अपने परिजनों को गिफ्ट के तौर पर देते है|
फ्रूट आप सुबह जाकर थोक मंडी से ला सकते है वहाँ एक क्रेट (टोकरी) 14 किलो की होती है चाहे वे सेब की हो या अनार की ये आपको बाजार से आधे दामो पर मिल जाती है|
आप ज़रूरत के हिसाब से जितना बेच सकते है लीजिये दुगुने कीमत का लाभ मिलता है|सेब पर क्रैट 60 रूपए किलो मिल रहा है तो आप बाजार मे सेब को 100 रूपए आसानी से बेच सकते है क्वालिटी सेब की अच्छी होती है तुरंत बिक जाते है इस तरह ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस आईडिया है कम पढ़े लिखें भी कर सकते पैसे भी कम लगाने है ना के बराबर|
3- डॉग ट्रैनर
काफ़ी समय से डॉग को पालने का प्रचलन चल रहा है आप एक डॉग ट्रैनर का काम भी कर सकते है आप इनको ट्रेनिंग देकर अच्छा पैसा कमा सकते है|
पहले अमीर लोगो के पास डॉग होते थे सुरक्षा की दृष्टि से लेकिन ज़माना बदला हर कोई अपने घर मे डॉग रखना एक स्टेटस मानता है इसलिए वे चाहते है उनके डॉग वेल मेन्टेन रहे हर गतिविधि को कण्ट्रोल कर सके इसलिए इनको उचित ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है इसलिए डॉग ट्रैनर एक अच्छा विकल्प बिज़नेस आईडिया हो सकता है|
4-घरों का सेनिटाईजैशन कार्य?
जब से महामारी का प्रकोप विश्व मे हुआ है हम लोगो को खतरा लगने लगा है किसी वस्तु को छू लिया तो वायरस ना आ जाए शरीर मे|अब भी लोग इस पर कार्य कर रहे है आप घरों को सैनीटाइज़र कार्य कर सकते है घर घर जाकर इसमें आपको ज़्यादा लागत समय नहीं देना है|
वीकली छुट्टी मे आप ये कार्य कर सकते है परन्तु इसमें पैसा काफ़ी है एक अच्छे पैसे वाला सफाई को प्राथमिकता पहले देता है इसलिए मूल्य भी आपको जो मांगेगे मिल सकता है इसलिए ये बिज़नेस आईडिया काफ़ी अच्छा है|इसको कोई भी कम पढ़ा या पढ़ा दोनों कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- गांव में सबसे ज़्यादा चलने वाला बिज़नेस
5- पुरानी कार डीलर?
ये कार्य काफ़ी चर्चा मे है आज हर कोई अपनी फॅमिली को कार देना चाहता है ताकि वीकली ऑफ़ मे घूमने जा सके ऐसे मे पुरानी कार को खरीदना अच्छी हर कोई चाहता है|पुरानी कारो की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है क्यूंकि नये नये कार मॉडल आ रहे है कुछ अमीर लोग इनको ले रहे है पुरानी कार बेच रहे है|
आप एक पुरानी कार डीलर बन सकते है कमिशन एजेंट के तौर पर भी बाजार मे अच्छे पैसे कमा सकते है एक दो कार डीलर से सैटिंग कर लीजिये आप कमिशन के आधार पर काम करिये आपका अगर नेटवर्क बन गया तो इससे अच्छा काम नहीं होगा बस आपको मोबाइल से सारे कार्य घर बैठे कर सकते है|
ग्राहक को कार के फोटो भेजना ग्रुप मे जिन लोगो को इंटरस्ट होगा वे आपसे संपर्क करेंगे अगर 1% कमिशन भी मान ले तो वे भी अच्छी राशि होंगी पुरानी लक्ज़री कार 15 लाख से 20 लाख से कम नहीं मिलती है आप समझ ले इस बिज़नेस मे कितना मुनाफा होगा|यह काफ़ी महत्वपूर्ण बिंदु है|
6- घरेलू पेंटर बनकर??
आजकल घर को हर कोई सुन्दर बनाना चाहता है चाहे बैडरूम हो वे डिज़ाइन पेंटिंग घर पर करवाना चाहता है ऐसे मे हम अपने घर मे एक अच्छे पेंटर की ज़रूरत होती है जो अच्छा कार्य कर सके|
अगर आप अच्छी पेंटिंग है तो आप इसको बिज़नेस के रूप मे बढ़ा सकते है इसमें लागत राशि ना के बराबर होती है|
इन्हे भी पढ़े- डेली पैसे कैसे कमाए
7- रियल एस्टेट की सलाह देना
जब हम पैसा कमा लेते है तो उस पैसे को भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते है ऐसे मे प्रॉपर्टी मे इन्वेस्ट करना अच्छा विकल्प हो सकता है|
आप रियल इन्वेटमेंट प्रॉपर्टी की सलाह भी दे सकते है किसी को प्रॉपर्टी खरीदने मे इसमें काफ़ी अच्छा कमिशन मूल्य होता है 1% से 3%जैसे प्रॉपर्टी डील हो ये काफ़ी चल रहा है निवेश हर कोई कर रहा है प्रॉपर्टी काफ़ी अच्छा रिटर्न देती है आप लाखो रूपए कमा सकते है इस बिज़नेस को करके|
8- टेंट का बिज़नेस
भारत देश मे शादी पार्टी हर मौसम मे होती रहती है ऐसे मे घर मे आप टेंट शादी मे लगवाते है, बर्थडे पार्टी मे, भंडारे आदि अनेको जगह पर तो आप टेंट का बिज़नेस कर सकते है इसमें आपको रखा बार धनराशि निवेश करनी पडती है और पैसा आता है जाता नहीं है|
कुछ परिवारों को मैंने देखा है जिनके 5 भाई है वे कम पढ़े लिखें है कही नौकरी नहीं कर सकती उनके लिए ये बिज़नेस एक वरदान की तरह साबित हो सकता है|
9- वेडिंग प्लानर?
बड़े लोगो के पास पैसा होता है किन्तु समय नहीं होता है ऐसे मे वे अपने छोटे से कार्य को भी धन खर्च करके करवा लेते है ऐसे मे अगर परिवार मे शादी हो तो काम अकेले करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है महीनों पहले लोगो के घरों मे तैयारी शुरू हो जाती है शॉपिंग, हलवाई, हाल, फोटोग्राफर आदि की ज़रूरत पडती है|
ऐसे मे अमीर लोग इन कामों को करवाने के लिए वेडिंग प्लानर को चुनते है वे शादी की सारी प्लानिंग करते है आपको पैसे देने पड़ते है इसमे वेडिंग प्लानर आप बन सकते है कुछ फिल्मो मे भी वेडिंग प्लानर को दिखाया गया है रणवीर अनुष्का की फ़िल्म लेडीज वरसीस रिक्की बहल मे तो आप उनसे भी आईडिया ले सकते है ये अच्छा है|
इन्हे भी पढ़े- ब्लॉगिंग के फायदे
10- ज्वेलरी बनाने का?
आज सोने के दाम आसमान छू रहे रहे हर किसी के पास इतना पैसा नहीं है वे ओरिजनल ज्वेलरी को ना लेकर वे आर्टिफिशल लेना चाहते ये फैंसी के साथ कम दाम मे सुन्दर लगते है|कई डिज़ाइन अच्छे अच्छे ऑनलाइन पर ऐसे मिल जायेगे जो ओरिजनल को भी पीछे छोड़ रहे है|
आप आर्टिफिशल ज्वेलरी को बेचकर सप्लाई करके ये बिज़नेस शुरू कर सकते है|
11- ऑनलाइन ग्रोसीरी शॉप?
ग्रोफर या बिलिंगकीट का अपने नाम सुना होगा ये ऑनलाइन ग्रोसीरी स्टोर है आज ये देख्ग्ते देखते काफ़ी पॉपुलर हो गया है इसी को देखते हुए आप अपना ऑनलाइन शॉप शॉप कर सकते डेली इस्तेमाल का सामान घर तक पंहुचा सकते है|
आने वाला समय सारा ऑफलाइन से ऑनलाइन आ जायेगा तो आप इस ऑनलाइन बिज़नेस को कर सकते अगर आपकी सेल जितनी ज़्यादा होंगी भले मुनाफा कम हो आप जल्दी सफल हो जायेगे|
12- इंन्शुरेंस एजेंट बनकर?
आज के समय मे हर कोई इसको करवा रहा है ताकि भविष्य मे आपको फायदा दे सके कई तरह के इंन्शुरैंस है बाजार मे हेल्थ, लाइफ, चाइल्ड तो आपके पास कमी नहीं है काम की आप इसके एजेंट बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है|
ये एक्टिव इनकम के साथ पैसिव इनकम भी जनरेट करता इसलिए आप इसको कर सकते नार्मल पढ़ाई वाला भी इससे कनेक्ट हो सकता है आप इसको बड़े स्तर तक ले जा सकते है|
इन्शुरेंस एजेंट बनकर अच्छा है|
13-आइसक्रीम शॉप
आइसक्रीम खाने का प्रचलन काफ़ी बढ़ रहा है लोग रात मे खाने खाने के बाद इसको खाना पसंद करते है वे छुट्टी वाले दिन परिवार के साथ आइसक्रीम शॉप या पार्लर मे जाकर एन्जॉय करते है|
.
यदि आप चाहते है इसको करना आपको केवल एक आइसक्रीम फ्रिज लेना पड़ेगा जो आपको आसानी से चलता हुआ भी मिल जायेगा इसके साथ आप बैठने की व्यवस्था देंगे ग्राहक को तो इससे आपकी सेल बढ़ेगी आप किराये की सस्ती दुकान से शुरू करके आप इसको आगे तक ले जा सकते है|
आइसक्रीम शॉप पर मै इतनी भीड़ देखकर मैंने अपने मित्र से पूछ लिया भीड़ कैसे है उसने बताया ये हमारे क्षेत्र की नंबर 1 आइसक्रीम शॉप है रूपा आइसक्रीम है तो इस तरह ये मुनाफे का है बिज़नेस|
14- मलाई चाप पनीर टिक्का?
खाना किसको पसंद नहीं है जब वे स्वाद से भरपूर हो तो मुँह मै पानी आ जाता यदि आप वेज खाते है केवल और नॉन वेज का मजा लेने चाहते है तो आप चिंता ना करें आप मलाई चाप खा ले ये काफ़ी स्वाद होती है लोगो को काफ़ी पसंद है|
मैंने कई जगह पर इनको शॉप पर भीड़ देखी है इसलिए आप खाने का शौक रखते है और बना सकते है तो आप ये चाप पनीर तंदूर का बिज़नेस छोटी दुकान से शुरू करके बढ़ा कर सकते है ये कम निवेश मै अच्छा विकल्प और पॉपुलर भी है|
इन्हे भी पढ़े-पढ़ाई में मन कैसे लगाए
15- गेम स्टोर खोलकर?
आज गेम हर कोई खेलना चाहता है बच्चे हो या जवान हमने बचपन मै गेम दुकानों पर गेम खेलते लोगो को देखा भीड़ होती थी आज भी इसका क्रेज़ कम नहीं हुआ है लोग मोबाइल मै खेलते है|
परन्तु माता पिता बच्चो को मोबाइल नहीं देते है तो आप गेम शॉप शुरू कर सकते है आपको गेम सेटअप लगाना पड़ता है आपको मिल जायेगा कोई चलता हुआ ये एक बार पैसा लगाने पर पैसा पैसा देता है|
16- ब्यूटीपार्लर शॉप का बिजनेस?
शादी समारोह में सजना हो या अन्य पार्टी में महिलाओ को तो एक अच्छा पार्लर ढूढ़ती है जिससे वे वहाँ जाकर सुन्दर बन पाए|अगर आप इसमें रूचि है और हाउस वाइफ है तो आप ये कार्य घर पर जाकर या घर बैठे दोनों जगह काम करके अच्छे पैसे कमा सकती है|
अगर आपका घर ऑन रोड है आपको किराया भी नहीं देना होगा एक बोर्ड लगा कर काम शुरू सकती है शादी पार्टी के सीजन में तो आप एक दिन के 3000/- से 4000/- तक कमा सकती है और आपकी व्यक्तिगत जीवन पर भी असर नहीं होगा|
ये काम लागत में काम शुरू कर सकते है तो ये बिज़नेस काफ़ी अच्छा है बॉलीवुड के स्टार अगर पार्लर जाते होंगे आप सोच सकते है कितना पैसा देते होंगे समय के साथ जब आप फेमस हो जायेगे तो आपके पास दूर दूर से लोग आएंगे उसके लिए आपको अच्छा काम दिल से करना होगा आप सफल हो सकते है|
17- अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिज़नेस करना?
अगरबत्ती हर जगह इस्तेमाल होती है दुकान, होटल,घर,धार्मिक स्थल आदि बहुत जगह इसकी मांग इतनी है अगर आपका ये बिजनिस चस्लो गया तो आपको समय नहीं मिलेगा आर्डर लेने का l|और इसमें लागत कम है आप ग़रीब है तो सरकार MSME इस बार आपको लोन भी देती है और कम पढ़े लिखें लोग भी कर सकते है|
कुछ ऐसे अगरबत्ती ब्रांड है जिन्होंनो जीरो से बिज़नेस शुरू किया आज लाखो कमा रहे तो आप समझ सकते है|
18- अचार मुरब्बा पापड़ बिज़नेस?
आपने लिज्जत पापड़ का नाम सुना होगा शुरू में छोटे लेवल से शुरू करके इंटरनेशनल लेवल पर नाम है ऐसे कई उदाहरण आप इंटरनेट पर मिल जायेगे जो आपको इडस बिज़नेस का करने के लिए प्रेरित करेंगे|
इस कार्यों को घर की महिलाये भी कर सकती है कुछ महिलाये आलू अन्य पापड़ मार्किट से भी स्वादिष्ट बनाना जानती है वे इस हुनर को बिज़नेस का रूप दे सकती है|इसके अलावा ये होटल, घर, ढाबो, आदि समस्त जगह प्रयोग हो रहा है|
रही इस बिज़नेस में पूंजी कम लगती है ज़्यादा पढ़ाई की आवश्यकता नहीं पडती है ये बिज़नेस एक अच्छा स्टार्टअप दे सकता लाखो रूपए|
19- पेपर बैग का बिज़नेस?
जब से सरकार ने प्लास्टिक बैग को बंद किया है पेपर बैंग की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसका फायदा प्रथम है ये पर्यावरण को सुरक्षित रखता है प्रदूषण से|इसके आलावा पेपर बैंग बनाने का बिज़नेस आपके लिए अच्छा रहेगा|
इसे कम पढ़े लिखें लोग कम पैसो में शुरू कर सकते आप अख़बार के पेपर से इसको बना सकते है|
20- पत्तल दोने का बिज़नेस उत्तम?
आये दिन शादी समारोह होते रहते है इसके अलावा ढाबो, रेहड़ी,आदि काफ़ी जगहों पर पत्तल दोने का इस्तेमाल किया जा रहा है इसको प्रयोग करने से आपको बर्तन में पानी खर्च नहीं करना पड़ता है|
हर अवसर पर इनको प्रयोग किया जाता है आप समझ सकते है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो लाभ ही लाभ हो सकता है|
21-तंदूरी चाय बिज़नेस?
चाय हमेशा से सबकी फेवरेट रही है सुबह की शुरुआत चाय से ना हो दिन तो कुछ नहीं इसके अलावा अब अब चाय में तंदूरी चाय का बिज़नेस कर सकते है ये नया रूप में चाय का मिट्टी कुल्हड़ तंदूर में पहले गर्म किया जाता है चाय इसी में दी जाती है|
खासकर शहरो में तंदूरी चाय को काफ़ी लोग पसंद कर रहे ये बिज़नेस मुनाफे का है|
22- बाइक रिपेयर
आज हर किसी के पास है गाँव और शहर क्यूंकि ये कम कीमत में हमको काफ़ी सुविधा प्रदान करता है पेट्रोल भी कम खर्च करती है|इसके साथ बाइक को ठीक से चलने के लिए समय समय पर इसकी सर्विस करवानी चाहिए, इंजन कार्य, इंजन आयल, चैन आदि काफ़ी कार्य होते जिनको एक अच्छा बाइक मैकेनिक ही ठीक कर सकता है|
आप इस समस्या का फायदा बाइक रिपेयर शॉप खोलकर कर सकते है शुरू में आपको टूल लेने होंगे केवल अगर आपके पास पैसा नहीं है तो परेशान ना हो आप किसी दुकान के सामने कुछ पैसे देकर बाइक सामान रखकर काम कर सकते है|
काम बढ़ जाने पर आप एक दुकान ले सकते है किराये की उसमे कुछ बाइक स्पेयर पार्टस रख लीजिये इस प्रकार आप एक छोटे काम को सफल बना सकता है|
शुरू में आपको काम अच्छा करना ताकि ग्राहक का भरोसा आप पर बने वे आपके पास आएगा और लोगो को भी आपकी दुकान की जानकारी देगा|इसलिए आप थोड़ा काम जानते है तो आप अपना बिज़नेस शुरू करें काम पढ़े लिखें लोग काम पूंजी में शुरू कर सकते है आप भी|
23- पंप रिपेयर की शॉप
शहर या गाँव सभी जगह पर हम अपने घर को 4 मंजिला बना रहे है इसलिए पानी हर मंज़िल पर उपलब्ध कराने के लिए हमें एक पानी की टंकी छत के टॉप पर रखनी पडती है और पानी एक पंप की सहायता से ऊपर पंहुचाते है|
क्यूंकि पंप लगातार चलता है मैकेनिकल पार्ट्स होते है इसमें समस्या आना आम बात है यदि आप मोटर का काम जानते है थोड़ा बहुत तो पंप का काम कर सकते है करते करते आप आप पंप रिपेयर के एक्सपर्ट बन जायेगे इसमें काफ़ी पैसा क्यूंकि ख़राब होने पर करवाना ही पड़ता है|
ये कम लागत चाहिए ना के बराबर और पैसा खूब कमाया जा सकता है ये बिज़नेस आगे चलकर बढ़ेगा क्यूंकि जगह हर जगह कम हो रही है लोग फ्लैट बनाकर रह रहे है|
24-बारदाना शॉप या बोरी, सुतली, सूए का सामान?
गाँव में ये दुकान एक तरह की पैकिंग दुकान बोल सकते है खेती में तम्बाकू को बोरियो में पैक किया जाता है वे ख़राब ना हो ट्रांसपोरटेशन आदि में, इस दुकान पर आपको सभी तरह का खेती सम्बंधित पैकिंग सामान उपलब्ध हो जाता है इसमें कम लागत में मुनाफा खूब है कम पढ़े लिखें लोग भी कर सकते है|
25- कार बाइक धुलाई बिज़नेस?
आजकल शहर हो या गाँव हर जगह पर बाइक, कार की धुलाई कार्य किये जाते है आप थोड़ा खाली स्थान देखकर जहा धुलाई की जा सके शुरू कर सकते है|
इसके साथ रबिंग और अन्य छोटे कार्य स्टीकर या ग्लास फ़िल्म को भी लगाने का काम इसके साथ कर सकते है|इस बिज़नेस में पैसा नहीं चाहिए और कम पढ़े लिखें लोग भी कर सकते है बस आपके अंदर काम करने की लगन हो काफ़ी पैसा है क्यूंकि शादी में जाना हो या अन्य जगह सबसे पहले हम बाइक कार धुलवाते है|
26- बैग बनाने का काम और रिपेयर?
आज हर कोई घूमने ज़्यादा जाता है इस कारण से हमें अपने साथ बैग की ज़रूरत पडती है कुछ लोग नया बैग ट्रेवल के लिए ले लेते है|बैग पुराने होने पर बैग ठीक होता है चैन ख़राब हो जाती है ऐसे में चैन कहा से ठीक करवाये तो आप एक बैग रिपेयर शॉप खोल सकते है शुरू में किराये की दुकान कम कीमत की ले लीजिये काम आने पर अपनी बना सकते है|
ये कम लागत पर चल जाता आपको एक सिलाई मशीन लेनी होंगी आप चलती पुरानी मशीन भी ले सकते है|कम पढ़े लिखें लोग भी कर सकते है आगे चलकर आप कई प्रकार के बैग बना सकते है आपके बिज़नेस को सफल कर देगा|
27- सिलाई मशीने रिपेयर
आज हर जगह सिलाई कार्य होते है इसलिए सिलाई मशीने भी काफ़ी ख़राब होती है ऐसे में हम एक अच्छे सिलाई मशीन रिपेयर ठीक करने वाले को ढूढ़ते है इनकी संख्या कम है|
आप अगर सिलाई के ई कार्य को जानते है तो ये कम लागत में काफ़ी मुनाफा देता है क्यूंकि ख़राब होने पर वे ठीक करवाये बिना नहीं रह पायेगा आप उसका फायदा उठा सकते है|कम पढ़े लिखें लोग भी कर सकते है बस स्किल होनी चाहिए|
28- टेलर सामान?
आज सिलाई हर जगह होती है लोग शादी, अन्य काफ़ी फंक्शन, फेस्टिवल में कपडे आज भी सिलवाना पसंद करते है क्यूंकि सिलाई वाले कपडे रेडीमेड से कही आरामदायक होते है|
ऐसे में सिलाई में प्रयुक्त सामान रीले, लास्टिक,रबर, अन्य सामान पिको का रख सकते है शुरू में आप थोड़ी लागत लगाकर काम शुरू कर सकते है ये ऐसा काम है जो हर समय चलता है|
यदि आप कोई बिज़नेस करना चाहते है ये अच्छा है कम लागत आम पढ़े लिखें लोग कर कर सकते है|
29- पंचर काम काम
पंचर हर जगह हो सकता है ऐसे में आपको एक पंचर शॉप फायदा दे सकता कार, बाइक, ट्रेक्टर, ई-रिक्शा सभी गाड़ियों का पंचर लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है|इसमें कम पूंजी में पैसा अच्छा है साथ कम पढ़े लिखें लोग भी इसको कर सकते है|ये काफ़ी मुनाफा दे सकता इस कार्य को आगे बड़ा भी सकते है व्हील aligment कंप्यूटराइज्ड कार्य भी कर सकते है क्यूंकि रोड ख़राब है काफ़ी हमारे यहाँ के कई जगह पर|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q-सबसे अच्छा स्माल आईडिया कौन सा है?
Ans -पुराने कार डीलर बनकर कमिशन से पैसे कमा सकते है|
Q-शादियों को आसान बनाने के लिए कौन सा बिज़नेस कर सकते है?
Ans -वेडिंग प्लानर बनकर शादी की प्लानिंग करके|
निष्कर्ष -conclusion
इस लेख मे आपको small business ideas की जानकारी दी गई है आप इनको कम लागत पर भी शुरू कार सकते है आप कम पढ़े और या पढ़े दोनों आप अपने मुताबिल कर सकते है|आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और ये बिज़नेस आईडिया पसंद आये तो शेयर करें|
आपका.. मित्र
Post a Comment