ब्लॉॉगिंग के फायदे|Blogging ke fayde?

क्या जानते है ब्लॉॉगिंग के फायदे?


ब्लॉगिंग के लिए अच्छा लेख लिखना जानते है या कभी बचपन में डायरी लिखा करते थे तो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आपको काफ़ी फायदा होगा|

अगर गूगल की माने तो धीरे धीरे ब्लॉॉगिंग के क्षेत्र का विकास हो रहा है लोग छोटी सी जानकारी को गूगल डालकर सर्च करते है जो रिजल्ट आते है वे ब्लॉगर होते है जिन्होंने लिखा होता है|


ब्लॉग बनाने के फायदे क्या है?


अभी इंटरनेट पर 0.1% लोग ही हिंदी वाले आये है इसलिए आप सोच सकते है ब्लॉगर की मांग कितनी है इंटरनेट जब से हुआ है हर कोई अपने सभी कार्य को ऑनलाइन कर रहा है|

ब्लॉगिंग अगर आप काफ़ी समय से कर रहे है और रिजल्ट नहीं आ रहा है है पैसे के रूप में तो कुछ लोग इतनी मेहनत के बाद हिम्मत हार जाते है!|

वे ब्लॉग को छोड़ देते है क्यूंकि ब्लॉगिंग में समय देना पड़ता है आपको लगातार काम करके ही एक्सपीरियंस होता है अगर ब्लॉॉगिंग को बार बार करके अच्छे से जान लेते हो तो आपका मन छोड़ने को नहीं करेगा|

क्यूंकि ब्लॉगर हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखता और दूसरों को सिखाता है कहने का मतलब है अगर अगर आप ब्लॉॉगिंग करते करते अपने अंदर नई नई स्किल को बढ़ा सकते है|जैसे एफिलिएट मार्किट, कॉडिंग,HTML, वेबसाइट बनाना सीख जाते है|

ये सब ब्लॉॉगिंग के अंदर आते है ये स्कील आने से आप अन्य तरीको से भी पैसा कमा सकते है भविष्य में|आज धीरे धीरे हर प्लेटफार्म डिजिटल होता जा रहा है लोग ऑनलाइन आ गए है|
कुछ लोग ब्लॉगिंग करें 2 महीने होते है सोचते है पैसे नहीं आ रहे है और लोगो के आ रहे है|

ये सोचकर हम परेशान हो जाते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू ब्लोगर ऐसे है जो आज महीनों के लाखो पैदा कर रहे है? क्यों इसका कारण समझे ब्लॉॉगिंग छोड़ना एक समाधान नहीं होगा|

आज का मैंने ब्लॉग इसलिए लिखा हूँ ताकि जो ब्लॉगिंग कर रहे है या छोड़ने का मन बना रहे उनका फायदा होगा मै भी एक ब्लोगर हूँ और 10 महीने से कार्य कर रहा हूँ आर्टिकल रैंक भी कर रहे है इनकम नहीं हो रही ये समस्या सबके साथ हर असफलता के बाद सफलता मिलती है आपको भी मिलेगी मुझे पूरी उम्मीदें है काम करते रहना हूँ छोड़ना नहीं है|

      
         Table of Content
         ----------------------------

1-ब्लॉग क्या है? ब्लॉग क्या है बताए

2-2022 मे ब्लॉगिंग के अचूक तरीके

3-ब्लॉॉगिंग से अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है 

4-ब्लॉॉगिंग सीखकर अन्य लोगो की सहायता 

5-ब्लॉॉगिंग निरंतर अनुशासन सीखती है

6-ब्लॉॉगिंग से आपका ब्रांड बनता है बाजार मे 


ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग क्या है बताए?


ब्लॉग को कुछ लोग व्लॉग भी समझ लेते है जबकि व्लॉग अलग है ये एक वीडियोस कंटेंट है जो यूट्यूब प्लेटफार्म पर काम करता है|जबकि ब्लॉग लिखने का कार्य है ब्लॉग के अनुसार आप अपने एक्सपीर, राय, विचारों, जानकारियों और टिप्स आदि को लिखकर मोबाइल की सहायता से इंटरनेट की मदद सेपब्लिश करके पंहुचाते है|

यदि आप ब्लॉग लिखते है तो आपको कई सारे कार्यों को करना पड़ता है जिससे ब्लॉग सफल हो|पोस्ट लिखने के साथ आपको अच्छे से SEO करना पड़ता है हैडिंग सब हैडिंग, इंटरलिंक आदि|

ब्लॉग के बैकलिंक्स, आदि कार्यों के बाद हम को पब्लिश करते है|ये सभी कार्य एक ब्लॉगर करता है जिसे ब्लॉगिंग कहते है|


2022 में ब्लॉॉगिंग के अचूक फायदे?


ब्लॉगर बनना इतना आसान नहीं होता है इसमें आपका काफ़ी समय देना पड़ता है जब शुरू में आते है जब आप किसी को देखकर कार्य शुरू करते है तो आप मोटिवेट रहते है|

सफलता ना मिलने पर निराश हो जाते है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपने अपनी स्कील के अनुसार कार्य शुरू नहीं किया|कुछ लोग बॉस फ्री लाइफ को जीना चाहते है जिनसे किसी के प्रेशर मे ना आकर कही भी कभी भी कार्य कर सके|

परन्तु आप जब अनजान थे जब आपने ब्लॉगिंग को शुरू किया था बस आपको ये मालूम था इसमें पैसा है और कुछ नहीं|मेँ आपको नहीं बताने वाला ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये बस ये बताऊंगा जिससे आप मोटीवेट होकर कभी भी ब्लॉगिंग नहीं छोड़ेगे तो चलिए जानते है इसके फायदे के बारे में|


1- ब्लॉॉगिंग से बिज़नेस बढ़ा सकते है|


2- ब्लॉॉगिंग सीखकर अन्य लोगो की सहायता|


3- ब्लॉॉगिंग निरन्तर और अनुशासन सीखती है|


4- ब्लॉॉगिंग से आपका ब्रांड बनता है बाजार में|


5- ब्लॉगिंग से लेखन स्किल इम्प्रूव होता है|


6- अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट बन सकते है|


7- आप ऑफलाइन से ऑनलाइन आ सकते है|


8- आप फ्रीलन्सिंग का कार्य कर सकते है|


9-+ब्लॉॉगिंग में आपको बॉस फ्री लाइफ मिल जाती है|


10- ब्लॉगिंग से कोडिंग, HTML, सीख सकते है|


11- इससे रोज़ नया सीखते है अवसर मिलते है|


12- आपकी सोच का विस्तार हो जाता है|


13- आपका आत्मविश्वास बढ़ता है|


14- ब्लॉगिंग से आप बातो का ज्ञान सीख जाते है|


15- आप इससे पैसे कमाने के नये तरीके सीखते है|


16- ब्लॉॉगिंग में करने में कोई स्किल की ज़रूरी नहीं होती है|


17- ब्लॉगिंग आप बिना पैसो के कर सकते है|


18- आप अपने ऑडीयंस को बढ़ाते है|


19- ब्लॉॉगिंग से भरोसा पैदा होता है|


20- आपको विकल्प के साथ तर्कपूर्ण बनाती है|


21-आप अपने ऑफलाइन काम को बढ़ा सकते है|


22- आपको समय की पाबंदी नहीं रहती है|


23- आप इससे अच्छे कंटेंट क्रिएटर भविष्य में बन सकते है|


24- ब्लॉॉगिंग से नेटवर्क में वृद्धि होती है|


25- लोगो को सही जानकारी प्रदान करता है|


26- आप अपनी बुक भी लिख सकते है|


27- इससे आप कोर्स भी बेच सकते है|


28-ब्लॉॉगिंग आपकी परसनेलिटी को बढ़ाती है|


1-ब्लॉॉगिंग से अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है?


ब्लॉॉगिंग भले ही आपको छोटा लगता हो लेकिन जो लोग ब्लॉॉगिंग की ताकत को जानते है वे ब्लॉॉगिंग को एक बिज़नेस के रूप में देखते है अगर बात करें तो ब्लॉॉगिंग में समय लगता है उसके बाद ही आप सफल हो सकते है|

जैसे मार्किट में आपने एक नयी दुकान खोली क्या वे एक दिन में चलने लगेगी? आपका उत्तर होगा नहीं? उसको चलने में कुछ समय साल 6 महीने लगेंगे और इसमें आपका कस्टमर हैंडलिंग आती कई फैक्टर होते है|



इसी तरह ब्लॉॉगिंग जब आप शुरू करते है तो आप लिखते है जब लोगो को उससे जानकारी मिलती है तो वे आप पर भरोसा करने लगते है इसमें 1 साल 2 कभी का समय भी लग सकता है आप क्वालिटी कंटेंट लिखते है वे आपसे कंटेंट लिखवाते है|

अगर आपका कोई बिज़नेस है उदाहरण के तौर पर मशीन रिपेयरिंग या फ्रिज का आप इससे सम्बंधित ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग में अपने स्पेयर पार्ट्स को सेल कर सकते है|ब्लॉॉगिंग के द्वारा आप कंटेंट लेखक,को जॉब दे सकते है कई सारे लोग होने पर ब्लॉॉगिंग एक बिज़नेस हो जायेगा| जैसे जैसे ब्लॉग फेमस होता रहेगा वैसे वैसे आपको बिज़नेस सफल होगा|

2-ब्लॉॉगिंग सीखकर अन्य लोगो की सहायता?


अगर समय के साथ आप अच्छे से कार्य करते है तो एक दिन ब्लॉॉगिंग के क्षेत्र में इतने सफल हो जायेगे इससे आप पैसो के साथ दूसरों को ब्लॉॉगिंग के टिप्स सहायता कर सकते है उनके ब्लॉग सेटअप करने में किसी भी ब्लॉग की समस्या होने पर, ब्लॉग को सफल कैसे बनाये आदि|


 कई तरह से, इसके साथ आप अपना एक युट्यूब चैनल भी खोल सकते है जिसमे आप ब्लोगर को पैसे कोर्स ब्लॉगिंग के सेल भी कर सकते है|

अगर एक व्यक्ति से 250/- चार्ज कर रहे है अगर 100 लोग आपका ब्लॉग कोर्स को खरीद लेते है यों आपके 25000/- आराम से बन सकते है आपका काफ़ी मुनाफा होगा|

इसके अलावा अगर आपका यू ट्यूब चैनल है नया नया तो आप नये बिल्कुल ब्लोगर को टिप्स भी दे सकते है एडसेंस अप्रूवल कैसे ले, क्या क्या गलतियों को ना करें, ब्लॉॉगिंग में सफल कैसे हो इन से आपका नाम होगा चैनल ग्रो होगा तो आपके पास पैसा आने लगेगा|



3-ब्लॉगिंग निरंतर अनुशासन सीखती है?


अगर आप जॉब को छोड़कर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे है तो आपके जीवन में कई सारे परिवर्तन आ सकते है जैसे मुख्य अनुशासन ये किसी भी व्यक्ति के जीवन में आ जाता है तो वे निश्चित ही एक दिन सफल हो जाता है थोड़ा समय ज़रूर लगता है|

ब्लॉॉगिंग में आपको लिखना आना चाहिए अगर आप ब्लॉॉगिंग सीख रहे है या अभी ब्लॉॉगिंग शुरू करने वाले है तो अपनों लगातार लेखन करना है हर दिन एक निश्चित समय पर अपने ब्लॉग को पब्लिश करना होगा|

क्यूंकि गूगल उस वेबसाइट हो ज़्यादा मान्यता देती है जो सही समय पर अपने यूजर को आर्टिकल देता है ब्लॉॉगिंग में आपको आजादी भी रहती है आपको जॉब की तरह लगातार कार्य करने की आवश्यकता नहीं पडती है आपको छुट्टी लेने की ज़रूरत नहीं होती है किसी से क्यूंकि आप अपने बॉस खुद होते है इसलिए जॉब बोस खुद हो तो आपको अपना काम समय पर ही करना होगा तभी गूगल खुश होगा जिससे आपको कमाई होंगी|

इसलिए अगर आप ब्लॉॉगिंग से पैसे कमाने के लिहाज से आ रहे तो उससे भी ज़्यादा आपको ब्लॉॉगिंग बहुत कुछ सीखा देगी जीवन जीवन का मंत्र जिससे आप जीवन में कभी भी असफल कभी नहीं होंगे|


4-ब्लॉॉगिंग से आपका ब्रांड बनता है बाजार में?

ब्लॉॉगिंग से आपका ब्रांड बनता लेकिन आपको शुरू में मेहनत करनी होती है क्यूंकि लोग जब तक आपको जानेगे नहीं पहचानेगे नहीं तब तक भरोसा नहीं होता|

ब्लॉग बनाने के फायदे क्या है?


आप अच्छा कंटेंट लोगो को देंगे और सर्विस देंगे तो आपको कई ब्रांड अच्छे ऑफर देंगे|कुछ ब्लोगर है ऐसे जो काफ़ी अच्छे अच्छे ब्रांड के लिए कार्य जर रहे है इसमें उनकी मेहनत और लोगो का भरोसा बनाना तभी संभव हो पाया है|

5-ब्लॉॉगिंग से लेखन स्किल इम्प्रूव होती है?


जो लोग ब्लॉॉगिंग करते है वे लेखन में अच्छे होते है लेकिन उनकी लेखन इम्प्रूव लगातार लिखने से होती है शुरुआत में जब आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से जुड़ते है तो आपके लेखन में काफ़ी कमिया होती है ग्रामर की गलतियां होती है|


लेकिन लगातार करने से लेखन की कमियों में सुधार होता है|


6-अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट बन सकते है?


ब्लॉॉगिंग साधारणतया आपको अपने क्षेत्र का एक्सपर्ट बनाती है क्यूंकि ब्लॉग जब आप बनाते है तो आप किसी एक विषय को चुनते है उससे संबंधित पोस्ट को पब्लिश करते है अगर आपका ब्लॉग टेक्निकल है तो आप तकनीकी वाले पोस्ट बनायेगे और शेयर करें|


ब्लॉग बनाने के फायदे क्या है?


नये नये टेक्नोलॉजी को आपको पता होगा क्यूंकि आपको अपने ब्लॉग पर आपको उससे जुडा ब्लॉग भी लिखना है|यदि आप कोई कोई टेक्निकल वर्क कर रहे है कोई भी और आपका ब्लॉग भी उसी से जुडा है तो आपको काफ़ी चीज़े मालूम हो जाएगी जो आपको काम करने से नहीं आएगी इसलिए ब्लॉग आपको एक्सपर्ट बनाता है और ब्लॉग का सबसे बड़ा फायदा होता है ये आपके ज्ञान का विस्तार करता है|


7-आप ऑफलाइन से ऑनलाइन आप सकते है?


जब से नेट सस्ता हुआ है डिजिटल क्षेत्र का विस्तार निरंतर बढ़ता जा रहा है जीओ के आने के बाद तो एक क्रांति सी आ गयी है हर काम चाहे वे शॉपिंग हो या फिर पढ़ाई या आपकी ग्रोसरी का सामान सभी को हम ऑनलाइन ख़रीद रहे है ऑफलाइन से दूर जा रहे है|

पहले हमें छोटी सी जानकारी प्राप्त करने के लिए रेडियो या फिर अख़बार का सहारा जानकारी प्राप्त करने के लिए करना होता है लेकिन आज ब्लॉॉगिंग ने काफ़ी परिवर्तन कर दिए है हिंदी में ब्लॉगिंग होने से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने कीवर्ड को गूगल पर डालकर सर्च करता है तो उसको जानकारी मिल जाती है|

कुछ तो अपने बिज़नेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन ला रहे है वे भी एक ब्लॉग के माध्यम से अगर आप कोई काम करते है इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप है तो आप अपना एक ब्लॉग बनाकर उससे सम्बंधित जानकारी यूजर को देते है|इस तरह आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है एफिलिएट मार्केटिंग करके जिससे आप एक ब्लॉग की सहायता से अच्छा खासा पैसा क़मा सकते है|


8-आप फ्रीलसिंग का कार्य कर सकते है?


आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है वे भी अपनी मर्जी से कुछ घंटे कार्य करके तो ऐसे में आपको फ्रीलसिंग मदद कर सकते है|अगर बात करें तो फ्रीलसिंग एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होता है जिससे आप घर बैठे या किसी भी स्थान पर पैसे क़मा सकते है|


ब्लॉग बनाने के फायदे क्या है?
फ्रीलेंसर वर्क 


कुछ फ्रीलसिंग प्लेटफार्म है जैसे फ्रीलेंसर, फाईवर और अपवर्क आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर साइन अप करके अकाउंट ओपन करना होता है यहाँ पर आपको अपनी चुनिंदा स्किल को सबमिट करना है जिस पर आपको काम करना है अपनी सम्पूर्ण जानकारी दे दीजिये जब कोई क्लाइंट आपकी प्रोफाइल को सर्च करेगा तो आपसे संपर्क करेगा|आपको काम समय पर करके देना है|तो यदि आपका ब्लॉग है और किसी टॉपिक पर अच्छा लिखते है तो आप यहाँ से काम ले सकते है जिससे आप बहुत पैसा क़मा सकते आपको 0.50 पैसे वर्ड से 2 रूपए वर्ड तक मिल जाता है हा आपको अनुभव जितना ज़्यादा होगा उतना ही लोग आएंगे क्यूंकि अनुभवी इंसान अच्छा लेखन बेहतर ढंग से करता है|

अतः आप अच्छा लेखन जानते है रूचि है तो आप इससे काफ़ी पैसा क़मा सकते है फ्रीलसिंग एक बेहतरीन प्लेटफार्म होता है|


9-ब्लॉॉगिंग से आप बॉसफ्री लाइफ जी सकते है?

अगर आप चाहते है आप किसी भी समय काम करें कभी भी कही भी जा सके तो आपको ब्लॉॉगिंग मदद कर सकती है आपको एक बॉसफ्री लाइफ प्रदान करती है|

वही अगर आप जॉब कर रहे है तो आपको समय का पालन 9 से 5 की ड्यूटी में करना होगा बॉस की बातो को मानना होगा इन सबसे अगर आप छुटकारा पाना चाहते है तो ब्लॉॉगिंग आपको फायदा देगा आप ब्लॉॉगिंग के माध्यम से एक अच्छी खासी पैसिव इनकम जेनरैट कर सकते है आपको जॉब के बाद भी चिंता नहीं रहेगी की पैसा कहा से आएगा ब्लॉॉगिंग से आपको पैसा आता रहेगा|

10- ब्लॉॉगिंग से कॉडिंग और Html सीख सकते है?

ब्लॉगिंग कई क्षेत्र में हमें एक्सर्ट बनाता है इससे आपके अंदर कई सारी स्किल भी पैदा होती है यदि आप ब्लॉगर प्लेटफार्म पर काम करते है तो आपको कॉडिंग आनी चाहिए क्यूंकि इसके बिना ब्लॉग को कस्टमाइज नहीं कर सकते है ऐसे में आपको कॉडिंग की जानकारी होनी ही चाहिए|वही कंप्यूटर में HTML की काफ़ी इम्पोर्टेंस होती है क्यूंकि ये कंप्यूटर की एक भाषा होती है जो लोग ब्लॉॉगिंग से जुड़े है तो इसकी जानकारी होंगी|

इसलिए ब्लॉॉगिंग हमें कॉडिंग और html की जानकारी देता है|


11- इससे रोज़ नया सीखते है अवसर मिलते है?


ब्लॉॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र में जिसमे आपको अपने ब्लॉग पर  नये विषय ट्रेंडिंग टॉपिक पर रोज़ लिखना पड़ता है जिससे आपको हर दिन नाइ जानकारिया प्राप्त होती है|

इसके साथ आपको ब्लॉग के माध्यम से लोग जानने लगते है आपको कई सारे ऑफर भी प्राप्त होते है जिसमे पैसा काफ़ी होता है|इसलिए ब्लॉगिंग हमें काफ़ी फायदा देती है|


12- आपकी सोच का विस्तार होता है?

ब्लॉॉगिंग ज्ञान का भंडार होता है इससे हमारी सोच का विस्तार होता है हम तर्कपूर्ण हो जाते है|जब आप ब्लॉॉगिंग से अपना कैरियर शुरू करते है तो अपनी एक्सपरटिस वाला ब्लॉग बनाते है लेकिन धीरे धीरे आप मल्टी टॉपिक वाले ब्लॉग पर शिफ्ट हो जाते है|

ब्लॉॉगिंग में आपको सफल होना है तो अपने आस पास की चीज़ो से सीखते रहे क्यूंकि ज्ञान हर जगह है बस सीखने वाला चाहिए|आप अच्छी अच्छी बुक्स को पड़ते है जिससे आपकी जानकारी वा सोच में बदलाव शुरू जाता है आप एक क्रिएटर के माध्यम से सोचते है|


13-आपका आत्मविश्वास बढ़ता है?


ब्लॉगिंग से आप हर दिन नई नई चीज़ो को सीखते जाते है और सिखाते भी है ऐसा करने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है आप बिना डरे किसी भी व्यक्ति से बात करने कर सकते है|

क्यूंकि जानकारी होने पर आपको अपने ऊपर भरोसा अधिक होता है इस तरह ब्लॉॉगिंग हमें कई सारी चीज़ो को सिखाता है जिससे हम हमेशा ऊर्जावान रहते है|


14-ब्लॉॉगिंग से आप बातो का ज्ञान सीख सकते है?


ब्लॉॉगिंग भले ही लेखन की कला लिखित रूप में करी जाती है वही ब्लॉॉगिंग आपको बातो का ज्ञान भी सीखती है|


15-अपनी ऑडियंस को बढ़ा सकते है?


आप अपने ब्लॉग की ऑडीयंस को बड़े आसानी से बढ़ा सकते है कई सारे तरीके है जिनसे आप अपनी ऑडीयंस को बढ़ा सकते है|


• कोरा

• गूगल (people आल्सो आस्क)


16-ब्लॉगिंग से भरोसा पैदा होता है?

ब्लॉॉगिंग पैसा कमाने का माध्यम तो है ही इसके अलावा जब आप अपना कोई ब्लॉग पब्लिश करते है  लोग उसको पढ़ते है उनको अपनी समस्या का समाधान मिल जाता है तो लोग उस ब्लॉग पर भरोसा करते है|

किसी भी अन्य जानकारी को जानने के लिए वे ब्लॉग के कमेंट करते है इस तरह ब्लॉग हमें फायदे पंहुचाता है अगर हमें कोई फ्रिज वाशिंग मशीन खरीदनी होती है तो ख़रीदारी से पहले हम मशीन की जानकारी हासिल करते है क्या क्या फीचर वे मशीन सस्ती है घर में अच्छी रहेगी ये सभी जानकारी हमें एक ब्लॉग के माध्यम से मिल जाती है अतः कह सकते है हम किसी व्यक्तिविशेष से जानकारी ना पाकर ब्लॉगर के ब्लॉग से प्राप्त करते है|

17-आपको विकल्प के साथ तर्कपूर्ण बनाती है?


ब्लॉगिंग हमारे ज्ञान को तो बढ़ाती साथ ही ये हमें हर चीज को तर्कपूर्ण देखने में भी मदद करती है जब आप ब्लॉॉगिंग करते है अपने ब्लॉग के टॉपिक हर दिन लिखतें है तो कई विषय मिलते है इसमें आपको विकल्प के तौर पर केवल एक अच्छे विषय पर लिखना होता है जो यूजर को पसंद आये और कंटेंट क्वालिटी वाला हो|

इसके साथ ब्लॉॉगिंग हमें तर्कपूर्ण बनाती है कोई बात अगर सुनने को मिलती है तो हम आसानी से उस बात से सहमत नहीं होते है इस बात का आधार क्या, उसके उद्देश्य आदि बातो को भी हम तर्कपूर्ण रूप से देखते है|


18-आप अपने ऑफलाइन काम को बढ़ा सकते है?

आज ऑफलाइन में चाहे वे शॉप हो या फिर कुछ अन्य काम जब से करोना आया है लोग अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ला रहे है अगर बात करें तो लोग घर बैठे ही किसी वस्तु को मगवाना चाहते है|

चाहे शूज हो, कपडे हो, या इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम हम सभी ऑनलाइन आ रहे है आप अपना ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे क़मा सकते है ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करते है और अंत में उस प्रोडक्ट का लिंक डालते है अगर कोई आपके ब्लॉग पर आकर लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिल जाता है|कुछ ब्लोगर ब्लॉग के माध्यम से एफिलिएट से लाखो रूपए महीने के क़मा रहे है|


19-आपको समय की पाबंदी नहीं रहती है?


ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिसमे आपको हर समय जॉब की तरह लगे रहने की आवश्यकता नहीं पडती है आप चाहे किसी स्थान पर हो आपके पास केवल एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए बस आप अपना ब्लॉग लिख सकते है|

आपको बता दू ब्लॉॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो आपको सोते सोते पैसे देता है क़माकर वास्तव में ये एक्टिव और पैसिव इनकम दोनों का मिला जुला रूप है आप चाहे 1 घंटा कार्य करें या  दिन में चार घंटा आपको पैसा आपके कार्य करने के अनुसार मिलता है|इस तरह यह बॉस फ्री लाइफ देता है|

20-आप इससे अच्छे कंटेंट क्रिएटर भविष्य में बन सकते है?

ब्लॉॉगिंग हमारी लेखन कला में सुधार करती है आपको जब काफ़ी समय हो जाता है तो आप एक अच्छे कंटेंट लिख सकते है इसके साथ आप अपनी बुक भी बाजार में ला सकते है जिस क्षेत्र में आप ब्लॉॉगिंग कर रहे है|नये लोगो को जो ब्लॉॉगिंग सीख रहे है उनको ब्लॉॉगिंग के फैक्ट बता सकते है ताकि आप उन गलतियों को ना करें जो हमने की है|

ब्लॉॉगिंग के क्षेत्र में आप जितने पुराने होते जाते है आप उतने ही सफल होते है इसलिए सीखना ज़रूरी है|

21-ब्लॉॉगिंग से नेटवर्क में वृद्धि होती है?


किसी भी क्षेत्र में अगर आपको सफलता पानी है तो आपको अपने नेटवर्क को मजबूत करना होता है क्यूंकि नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ होती है|

इसी तरह जब आप ब्लॉॉगिंग में होते है तो आपको अपने नेटवर्क को बेहतर करना होता है आप तरह तरह के सोशल प्लेटफार्म से जुड़ते जाते है इससे आपके साथ यूजर कनेक्ट हो जाते है|इस तरह लोग आपके ब्लॉग पर ज़्यादा आते है कमाई भी होती है|


22-लोगो को सही जानकारी प्रदान करता है?


आज हर कोई सही जानकारी चाहता है आज डिजिटल के दौर में गूगल एक अच्छा रास्ता है आप अपनी छोटी से जानकारी को पाने के लिए गूगल पर जाते है|

जानकारी आपकी कई सारी मिल जाती है जो जानकारी मिलती है वे एक ब्लॉग के तौर पर होती है इसमें कई सारे रिजल्ट आते है लेकिन आपको जिसमे ज़्यादा फायदा होता है आप उसी को लेते है इस तरह ब्लॉॉगिंग से हमें सही जानकारी मिलती है|

उदाहरण के तौर पर अगर आपको एक टीवी लेना है तो आप गूगल पर सर्च करते है आपको कई सारे ब्लॉग दिखते है आप रिव्यु पढ़ते है उनसे सहमत होकर खरीदते है|


23-आप अपनी बुक भी लिख सकते है?


आप ब्लॉॉगिंग कर रहे है काफ़ी समय से तो आप अपनी बुक भी लिख सकते है इसमें आप वे जानकारी यूजर को प्रदान करते है जो केवल बुक से ही मिलती है|


24-आप अपना कोर्स भी बेच सकते है?

आप ब्लॉगिंग के माध्यम से अपने कोर्स को भी सेल कर सकते है कुछ कोर्स यूजर के लिए फ्री होते है वही कुछ प्रीमियम कोर्स पैड होते है जो आपको पैसो से खरीदने पड़ते है इसलिए अगर आप चाहे तो कोर्स से भी अच्छा पैसा क़मा सकते है|


25-ब्लॉॉगिंग आपकी पर्सनेलिटी को बढ़ाती है?


आपको ब्लॉॉगिंग से परसनेलिटी में भी सुधार होता है बातचीत का तरीका आपको समझ आ जाता है किससे किस समय बात करनी है? कौन सी बात का उत्तर कब देना है साथ ही आप किसी काम को करने से तर्कपूर्ण प्रवृति के हो जाते इस तरह ब्लॉॉगिंग आपकी परसनेलिटी को विकसित करने मे

 ज़रूरी भूमिका निभाती है|

26-ब्लॉॉगिंग व्यापार बना सकता है?


आज ब्लॉगिंग का लेवल काफ़ी ऊपर हो गया है लोग इसको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भी करते है ये आज के समय में एक स्टार्टअप जैसा है काईन तरह के अनेको इनकम सोर्च पैदा कर रहा है यूट्यूब पर आपको वीडियो मिल जाएगी जिसमे एक ब्लॉग से 21 तरीको से पैसा कमा सकते है तो समझ सकते है|

26- ब्लॉगिंग आप घूम कर भी कर सकते है?

आज के समय में जॉब हर कोई नहीं करना चाहता है कुछ समस्याएं होती है इस कारण से लोग ब्लॉगिंग को चुनते है इसमें आप कही पर जा रहे हों बस में हों ट्रैन में हों प्लेन में हों कर सकते है यानि आप सो भी रहे होंते है तब भी पैसा बनता है इसलिए ब्लॉॉगिंग काफ़ी फायदेमंद है|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


Q- ब्लॉॉगिंग क्या है?

Ans-इसमें आप अपनी जानकारी, राय, ट्रिक्स, अनुभव आदि को लिख कर इंटरनेट के माध्यम से पब्लिश कर सकते है|ब्लॉॉगिंग आप फ्री में भी कर सकते है पैसे देकर तो अगर आपके पास पैसे नहीं है ब्लॉग शुरू करने के तो आपको ये बहाना नहीं बनाना मेरे पास पैसे नहीं है|

ब्लोगर से आप ब्लॉस्पॉट पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है पैसे होने पर आप कस्टम डोमेन खरीद सकते है ब्लॉग अच्छा चलने पर आप वर्डप्रेस पर स्विच कर सकते है जबकि वर्डप्रेस में पैसा लगता डोमेन होस्टिंग का इसमें ब्लॉगर से ज़्यादा आसान है चलाना इसमें आपको कोडिंग की ज़रूरत नहीं पडती है जबकि ब्लोगर में हर काम के लिए कॉडिंग करनी पड़ेगी|


Q-ब्लोगर क्या होते है?

Ans-जो ब्लॉग लिखते है ब्लोगर या वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर इन्ही को ब्लॉगर कहते है|

Q-ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है?

Ans-ब्लॉग पर ट्रैफिक आने पर आप गूगल एडसेंस को एक्टिवेट करके काफ़ी पैसा कमा सकते है एफिलिएट मार्किट,वेबसाइट डेवलपमेंट, आदि से और कई सारे है एडसेंस के अलावा भी जहा आप अच्छे कमा सकते है|

Q-ऑनलाइन कमाई कैसे करें?

Ans-ब्लॉग बनाकर घर बैठे कमाई कर सकते है|आप अपना ब्लॉग के साथ कुछ फ्रीलसिंग प्लेटफार्म से काम करके कंटेंट राइटर का आप अच्छा पैसा कमा सकते है आपका यहाँ से अच्छा काम मिलेगा|

Q- ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते है?

Ans-आप 100 रूपए से 500000 लाख या इससे अधिक आपकी मेहनत समय के साथ लगातार कार्य करने से सफलता पायी जा सकती है|


निष्कर्ष -Conclusion


इस लेख में आपने सीखा ब्लॉॉगिंग के फायदे क्या है इसके अलावा ब्लॉॉगिंग सीखने में कितना समय लगता है, ब्लॉॉगिंग से इनकम कैसे होती है आदि बातो को जाना|वैसे एक बात बोलू मानना ब्लॉगिंग में ऐसा नहीं होता है आज ब्लॉग शुरू किया कल से ट्रैफिक आने लगेगा लगभग 4 महीने में गूगल आपके आर्टिकल को रैंक करवाता है इसलिए समय लगता है आपको ब्लॉॉगिंग शुरू पार्ट टाइम ले क्यूंकि शुरू में फुल्ली टाइम करेंगे तो आप पैसा ना आने पर डेमोटिवेट हो जायेगे|

जब इनकम जॉब से ज़्यादा तो आप सोच सकते है इसलिए आप ब्लॉॉगिंग छोड़े नहीं लगातार कम करिये आर्टिकल हर दिन एक लिखिए रेगुलर डालते रहे आपको सफलता मिलेगी और नई नई स्कील भी सीखिए|


             इन्हे भी पढ़े -

                                     • इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
                                     • व्लॉग क्या होता है 


                                                              आपका... मित्र 






                                            





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.