Deep freezer cooling problem in hindi
डीप फ्रीज़र ख़राब क्यों होता है?
डीप फ्रीज़र ख़राब क्यों होता है?यानि गहरा फ्रीज़र इसकी सतह अंदर काफ़ी होती है ताकि हम खाने पीने के सामानो को स्टोर कर सके इस ढक्कन ऊपर की तरफ खुलता है ये कमर्शियल यूज़ में प्रयोग होता है|
डिपार्टमेंटल शॉप, पान शॉप, मॉल्स आदि कई जगह हम छोटी दुकान पर काम क्षमता के प्रयोग हो रहे है कोल्ड ड्रिंक, फ़ूड बेवरेगिज आइटम के लिए ही बना है|
बिजली काम ज़्यादा होना वोल्टेज समस्या होता है ये वोल्टेज अधिक लोड पढ़ने के कारण होती है इसका प्रभाव अन्य होम अप्लायन्सेस पर पड़ता है डीप फ्रीज़र कमर्शियल उद्देश्य के लिए होता है तो सारी बिक्री इसी पर निर्भर करती है क्यूंकि कोल्ड ड्रिंक, मिल्क जैसे आइटडेली बिक्री आइटम है रोजमर्रा के यूज़ में क़्या क़्या समस्याएं आती है?
हम उनको कैसे ठीक कर सकते है? इससे क़्या नुक्सान होता है? डीप फ्रीज़र ठंडा ना होने के कारण आदि कुछ बातो को आपको बतायेगे समाधान भी देंगे चलिए जानतेहै इसके ना चलने के|
Table of Content
------------------------------
1-डीप फ्रीज़र बंद चालू होने के कारण
1.1-वोल्टेज का कम ज़्यादा होना
1.2-डीप फ्रीज़र फैन मोटर का जाम होना या ना चलना
1.3-इसकी रिले और ओवरलोड ख़राब होना
1.4-स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज समस्या
1.5-कंप्रेसर की समस्या होना
1.6-रेफ्रीजिरेंट (गैस)का कम होना
1.7-गैस की मात्रा कम होने का सबसे बड़ा कारण कौन सा है
2-डीप फ्रीज़र में चोकिंग होना
3-ये कितने समय तक ठंडा रह सकता अगर बंद कर देते है
4-सबसे अच्छा डीप फ्रीज़र कौन सा होता है
5-डीप फ्रीज़र के सामने सीलिंग फैन लगाना चाहिए या नहीं
6-FAQ
7-CONCLUSION
डीप फ्रीज़र बंद चालू होने के कारण?
डीप फ्रीज़र में अगर समस्या आ रही है कि वे जल्दी बंद चालू हो रहा है तो ये आपके फ्रीज़र को प्रभावित कर सकता है इसके बाद इसके ख़राब होने कि सम्भावना हो सकती है हमें कुछ चीज़ो को चैक कर लेना चाहिए जिससे हम समस्या तक पहुचे नीचे कुछ पॉइंट्स कि जानकारी बताई है शायद इस समस्या को ठीक कार पाए जानते है ----
1)- वोल्टेज का कम ज़्यादा होना?
हमारे यहाँ सबसे ज़्यादा वोल्टेज कि समस्या आती है इसके कम ज़्यादा होने का असर हमारे अप्लायन्सेस पर सीधे पड़ता है जिसके कारण वे ख़राब हो सकते है|
हम साब जानते है किसी भी अप्पलायंस के ठीक से चलने के लिए एक 220 वोल्टेज कि ज़रूरत पडती है जिससे वे बिना रुके बेहतर तरीके से कार्य करता है बिना समस्या के|
कई बार हमारी वोल्टेज 200 वोल्टेज से भी काम हो जाती है जिसके कारण डीप फ्रीज़र लगातार बार बार ट्रिप करता है या चालू ही नहीं हो पाता है ठंडक क होने से इसके अंदर के सामान ख़राब होने लगते है वही अगर वोल्टेज 280 वोल्ट से अधिक आती है तब भी कंप्रेसर बार बार गर्म होता है ट्रिप करने लगता है|
अगर ऐसा हो रहा है तो आप अपनी वोल्टेज सप्लाई को ठीक करिये वरना इसका कंप्रेसर लोड पड़ने के कारण गर्म होकर ख़राब हो सकता हैकिसी मैकेनिक को बुलाकर वोल्टेज समस्या का समाधान करवा लीजिये|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज कैसे कार्य करता है
2)- डीप फ्रीज़र फैन मोटर का जाम होना या ना चलना?
डीप फ्रीज़र में फैन मोटर का प्रयोग होता है क्यूंकि ये कंडन्सर कॉइल के अंदर आये गर्म हॉट वैपर को इस पंखे से ठंडा ये ठीक कंडन्सर कॉइल के सामने लगाया जाता है इसके पास में ही कंप्रेसर फिट होता है|
कभी कभी इस मोटर में जाम कि समस्या आ जाती है या इसकी गति जाम होने लगती है तो हमको इसको जल्द से जल्द ठीक कर लेना चाहिए|फैन मोटर में कुछ फस तो नहीं गया है कपड़ा या अन्य चीज बहुत बार फैन मोटर ब्लेड में कुछ शाफ़्ट में फस जाता है |
इस कारण से भी आवाज़ आती है इस मोटर के अंदर बुश होते है समय के साथ इसमें समस्या आने लगता है इस पॉइंट्स को देखे|या कई बार हम मरम्मत के समय कम रेटिंग कि मोटर लगा देते है जिससे कंप्रेसर बार बार ट्रिप होने लगता हीट ना निकलने के कारण|तो इस वजह से डीप फ्रीज़र ख़राब क्यों होता है|
अगर फैन मोटर ख़राब हो गई है तो आप नई मोटर को लगाए रिपेयर मोटर कि लाइफ कम होती है कॉपर वाइंडिंग मोटर का चुनाव करना क्यूंकि डीप फ्रीज़र लगातार चलता है एल्युमीनियम वाइंडिंग होने पर लोड पड़ने पर वोल्टेज अधिक पर इसकी वाइंडिंग जल सकती है|
3)- इसकी रिले और ओवरलोड ख़राब होना?
ये दोनों सुरक्षा डिवाइस होते है जो वोल्टेज और करंट अधिक या कम होने पर कंप्रेसर कि सप्लाई को काट देता है जिससे कंप्रेसर जलने या ख़राब होने से बच जाता है ओवरलोड कॉमन टर्मिनल में जुड़ता है वही रिले रनिंग और स्टार्टिंग वाइंडिंग के साथ कार्य करता है|
बार बार कंप्रेसर ट्रिप होने के कारण इसका ओवरलोड में समस्या आ जाती है इसकी सप्लाई से कनेक्शन समाप्त हो जाता है रिले वोल्टेज अधिक कम पर जल सकती है क्यूंकि यही कंप्रेसर को चलने का टोर्क देती है अगर डीप चालू ना हो तो आप सबसे पहले डिवाइस को चैक करिये|
ओरिजनल मार्किट से ले लोकल कि लाइफ कम होती है जल्दी जल्दी ख़राब हो सकते है कीमत 250/- के आस पास होती है फ्रिज का ओवरलोड रिले अलग होता है इसलिए दुकानदार से मांग कर लीजिये डीप फ्रीज़र का है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज आवाज़ क्यों करता है
4)- स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज समस्या?
हम जानते है डीप फ्रीज़र को सही से चलने के लिए सही वोल्टेज का होना ज़रूरी है कम ज़्यादा वोल्टेज से समस्या आ सकती है|हम डीप फ्रीज़र में स्टेबलाइज़र को वोल्टेज को एक सामान बनाने के लिए करते है |
कई इसमें समस्या आ जाती है जैसे ये सही आउटपुट नहीं देता है इसलिए जब डीप फ्रीज़र ना चले तो आप मल्टी मीटर कि सहायता से इसकी वोल्टेज की जांच करें|
अगर स्टेबलाइज़र आउटपुट ठीक ना आये आप मल्टीमीटर से पावर पॉइंट में वोल्टेज को चैक करें यहाँ अगर आपको वोल्टेज ठीक मिलता है तो आप किसी अच्छे स्टेबलाइज़र मैकेनिक को दिखाकर ठीक करवाये|जब तक स्टेबलाइज़र ठीक न हो आप डीप फ्रीज़र को अन्य स्टेबलाइज़र से भी चला सकते है|
5)- कंप्रेसर की समस्या होना?
कंप्रेसर ख़राब होना कई कारणों पर निर्भर करता है कुछ निम्न है ---
> डीप फ्रीज़र पुराने हो जाने पर इसके पार्ट्स (घिसने)में समस्या आने लगती है क्यूंकि हम जानते कंप्रेसर मैकेनिकल क्रिया के अंतर्गत काम करता है इसमें पिस्टन, क्रैक शाफ़्ट आदि होते है इस कारण से भी कंप्रेसर ख़राब होते है|
> कंप्रेसर गर्म हो रहा है -- कंप्रेसर गर्म होकर बार वार ट्रिप करता है इसके कारण वोल्टेज, वाइंडिंग का कमजोर होना, पिस्टन जाम होना आदि|
> कंप्रेसर आवाज़ करता है ये आवाज़ सही माउंटिंग ना होने के कारण हो सकती है कई बोल्ट लूज़ हो सकते है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें
6)- रेफ्रीजिरेन्ट (गैस) का कम होना?
किसी भी रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में गैस कूलिंग को पूरा करती है गैस कम होने ठंडक को तो नुक्सान होता ही है इसके अलावा अन्य चीज पर भी सीधा असर होता है जानते है क्या --
> कंप्रेसर बार ट्रिप करने लगता है|
> ठंडक ना होने पर इसमें रखा सामान ख़राब होने लगता है|
7)- गैस की मात्रा कम होने का सवसे बडा कारण कौन सा है?
हम जानते है बड़ी क्षमता की मशीनो में गैस की मात्रा अधिक पडती है काफ़ी कम या ज़्यादा भी हो जाती है ऐसे में हमें गैस टॉपअप की ज़रूरत पडती है हम आसानी से गैस चार्ज कर लेते है|डीप फ्रीज़र में गैस चार्जिंग पिन वाल्व लगाया जाता है अक्सर कई बार डीप फ्रीज़र में लीकेज हर 6 महीने में हो जाती है|
फिक्स समय पर इस समस्या के लिए आपका ये गैस चार्जिंग पिन वाल्व जिम्मेदार होता है धीरे धीरे गैस का रिसाव होना यही से शुरू होता है|अगर बार बार लीकेज की समस्या आती है तो आप पिन वाल्व की लीकेज टेस्टिंग सोप झाग विधि से करें इसके वाल्व को की से टाइट करिये लीक की समस्या हल हो जाएगी|
8)- डीप फ्रीज़र में चोकिंग होना?
चोकिंग इस सिस्टम की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है चोकिंग क़्या है? इस सिस्टम में आयल की रूकावट या लाइन में कचरा आ जाने से चोकिंग होती है इस कारण से गैस का फ्लो रुक जाता है क्यूंकि आयल और गैस मिलकर चलते है चोकिंग होने के कारण कई होते है --
> मशीन या सिस्टम के पुराने होने पर|
> बरसात में नमी की मात्रा अधिक रहती है इस समय गैस चार्जिंग करना चोकिंग को दावत दे सकता है|
> चोकिंग ना हो इसके लिए आप गैस चार्जिंग से पहले पूरे सिस्टम को वैक्यूम करें चोकिंग होने पर आपको फिर से गैस डालनी पडती है जो मरम्मत लागत को बढ़ा देती है|
> गैस चोकिंग ना हो आप एंटी मोईस्ट का प्रयोग करें ये सिस्टम में नमी को समाप्त कर देती है चोकिंग का रामबाण इलाज कह सकते है|
> ये कितने समय तक ठंडा रह सकता है अगर वे बंद कर देते है?
बिजली जाना आम समस्या है अगर बार पावर कट लग रहा है तो हमारा फ्रीज़र कितनी देर तक ठंडा ये सकता है इसका उत्तर ये है अगर बिजली 1 दो घंटे से नहीं है तो 3 घंटे तक ठंडक रह सकती है अगर डीप फ्रीज़र लगातार चल ररहा हो|ठंडक देर तक होना कितनी समय से चल रहा है इस पर निर्भर करता है|
इन्हे भी पढ़े -फ्रिज कौन सा ख़रीदे
> सबसे अच्छा डीप फ्रीज़र कौन सा होता है?
वैसे तो काफ़ी कंपनी के डीप फ्रीज़र आते है पर गिनी चुनी है जैसे वोल्टेज, हायर, रॉकवेल आदि अभी वोल्टास कंपनी के डीप फ्रीज़र बाजार में खूब बिक रहे है|
> डीप फ्रीज़र के सामने सीलिंग फैन लगाना चाहिए या नहीं?
डीप फ्रीज़र के सामने फैन पहले से लगा होता है जो कंडन्सर की गर्मी (वैपर)को निकालकर उसको तरल अवस्था में बदलने का कार्य करता है अगर आप सीलिंग फैन डीप फ्रीज़र के सामने या ऊपर लगाते है तो इसका कोई फायदा नहीं होगा|
FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन-1)- डीप फ्रीज़र में क़्या क़्या खराबी हो सकती है
उत्तर - गैस लीकेज, कंप्रेसर ख़राब बार बार ट्रिप होना आदि|
प्रशन2)- डीप फ्रीज़र बार बार खोलने से क़्या होता है?
उत्तर- बार बार खोलने से कूलिंग प्रभावित होती है|
प्रशन-3)- डीप फ्रीज़र में गैस खत्म होने के लक्षण?
उत्तर- ठंडक कम होना, कंडन्सर कॉइल और एवार्पोरेटर में लीकेज, फ़िल्टर पर से लीकेज|
प्रशन - चोकिंग होने पर कैसे पहचानू?
उत्तर- चोकिंग होने पर आप आसानी से पहचान सकते है जैसे इसका फ़िल्टर ठंडा होने लगता है, कैपिलरी कुछ हिस्सों में ठंडी होने लगती है, फ्रीज़र के कुछ हिस्सों में बर्फ आती है कुछ में नहीं|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि डीप फ्रीज़र ख़राब क्यों होता है? अन्य कारण जैसे चालू ना होना, गैस लीकेज, चोकिंग होना|अगर आपके डीप फ्रीज़र में एसी कुछ समस्या आ रही है तो आप इनको किसी अच्छे मैकेनिक से ठीक करवाये कंप्रेसर ख़राब होने पर कंपनी को प्राथमिकता दीजिये वे अच्छा है|आपको पोस्ट कैसा लगा कमेंट करें और अच्छा लगे तो शेयर करें|
आपका... मित्र
Post a Comment