Compressor ko fridge se alag kaise kare?

कंप्रेसर को फ्रिज से अलग कैसे करें?


फ्रिज आज हर घर की ज़रूरत बन गया इसके अचानक से ख़राब होने पर हमें काफ़ी समस्या होने लगती हैं इसमें रखा गया सामान ख़राब होने लगता हैं|

वैसे तो फ्रिज की कार्यप्रणाली मे कंप्रेसर का महत्त्वपूर्ण कार्य होता हैं ये प्रेशर बनाता हैं जिससे गैस पूरे सिस्टम मे घूमकर ठंडक देती हैं|

फ्रिज मे वैसे कई प्रकार की समस्याएं आती ठंडक ना होना, कूलिंग ना होना, स्टार्ट ना होना कंप्रेसर काकंप्रेसर गरम होना परन्तु कंप्रेसर अगर ख़राब हो जाता हैं तो काफ़ी पैसा खर्च होता हैं साथ मे इसमें काफ़ी समय भी लगता हैं|





कंप्रेसर ख़राब होने पर इसके कंप्रेसर को फ्रिज से अलग कैसे करें आज बात करेंगे इसके अलावा फ्रिज के कंप्रेसर को बदलने मे कितना खर्च होता हैं, फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होने का क्या कारण होता हैं म? कंप्रेसर नया लगवाएं या रिपेयर आदि कुछ बातो को सीखेंगे|



जिससे आपके फ्रिज मे समस्या आने पर आप उसको ठीक करवा सकेंगे तो चलिए जानते हैं इसके बारे मे|


  Table of Content
 -----------------------------

1-कंप्रेसर को फ्रिज से अलग कैसे करें

2-फ्रिज का कंप्रेसर कैसे होता है

3-फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होने का क्या कारण होता है

4-कंडसर कितने का आ रहा है

5-कंप्रेसर को बदलने में कितना खर्चा आता है

6-मेरा फ्रिज को कंप्रेसर लगातार क्यों चल रहा है

7-FAQ

8-CONCLUSION 



1)- कंप्रेसर को फ्रिज से अलग कैसे करें?


जब आपको ये मालूम चल जाता हैं कि आपके कंप्रेसर मे खराबी हैं तो आपको उस कंप्रेसर को फ्रिज से अलग करना पड़ता हैं ताकि उसमे एक नया कंप्रेसर लगाया जा सके|

सबसे पहले कंप्रेसर को फ्रिज से निकालने से पहले इसको बंद कर लीजिये इसके बाद कंप्रेसर कि चार्जिंग लाइन को काट लीजिये इससे सारी गैस निकल जाएगी जो उसमे थी|इसके बाद कंप्रेसर कि दो लाइन को काटे ट्यूब कटर की सहायता से एक सक्शन लाइन होंगी एक डिस्चार्ज लाइन होंगी|

इसके पश्चात कंप्रेसर को अलग करने का अंतिम क्रिया करनी हैं कंप्रेसर की माउंटिंग बोल्ट को खोल लीजिये चार बोल्ट होंगे आप 10 mm की डी स्पेनर ले सकते हैं मदद ज़्यादातर यही नंबर लगता हैं आप गोटी सेट अपने साथ रखे|

इसके बाद आप आराम से कंप्रेसर को सावधानी पूर्वक निकाल लीजिए हाथो मे ग्लव्स पहन ले कही हाथ मे पाइप ना लगे|कंप्रेसर निकलने के बाद आप कंप्रेसर वाले स्थान को अच्छे से ब्रश से साफ कर लीजिये ताकि नया कंप्रेसर लगाया जा सके|

2)- फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता हैं?


फ्रिज का कंप्रेसर का कार्य प्रेसर पैदा करना होता हैं साथ ही ये गैस को लो साइड से खींचता हैं और उसे हाई तापमान पर छोड़ता हैं कंडन्सर कॉइल मे इस क्रिया मे गैस से तरल मे बदल जाती हैं कई बार इस कंप्रेसर का प्रेसर कम हो जाता हैं|

ये चालू नहीं होता हैं ज़्यादा एमपीयर लेता हैं या स्टार्ट नहीं होता हैं आदि कुछ कारण से कंप्रेसर ख़राब माना जाता हैं|

3)- फ्रिज का कंप्रेसर गरम होने का क्या कारण हैं?


फ्रिज मे कंप्रेसर गरम होने के कारण फ्रिज मे कूलिंग की समस्या आने लगती हैं कंप्रेसर गर्म होने के कारण इस प्रकार हो सकते हैं --

• रिले और ओवरलोड ख़राब हो गया हैं|

• वोल्टेज कम व अधिक की समस्या होना|

• फ्रिज वोल्टेज स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज ज़्यादा निकाल रहा है|

• कंप्रेसर मे वाइंडिंग ख़राब हो गई हैं|

• घर की बिजली फिटिंग सही नहीं हैं बार बार वोल्टेज ज़्यादा कम हो रही हैं|

कुछ इन कारणों से कंप्रेसर अधिक गरम होने लगता हैं वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू कंप्रेसर चलने पर थोड़ा गरम होगा ही हैं परन्तु चलना चाहिये और ठंडक बर्फ जमनी चाहिए ये कोई समस्या नहीं हैं|आप कंप्रेसर मे हाथ ना लगाए कभी कभी समस्या होने पर करंट लग सकता हैं|


4)- कंप्रेसर कितने का आ रहा हैं?


फ्रिज कई प्रकार के आ रहे हैं सिंगल डोर, डबल डोर, ट्रिपल डोर आदि कुछ साइज के हम आपको कंप्रेसर की कीमत बता रहे हैं निम्न प्रकार के हैं --

• 190 लीटर फ्रिज -- 1340 टेकमशाह कंपनी- 2600/-

• 190 लीटर  फ्रिज -  LG 72 नंबर कंप्रेसर- 2700/-

• 200 लीटर से 300 लीटर -- 1365  नंबर टेकमशाह-3100


5)- कंप्रेसर को बदलने मे कितना खर्चा आता हैं?


उत्तर -, फ्रिज कंप्रेसर ख़राब होने पर कंप्रेसर के अलावा गैस चार्जिंग और फ़िल्टर भी बदला जाता हैं अगर बात करें फ्रिज मे कंप्रेसर मे कितना खर्चा आता हैं|

कंप्रेसर बदलने मे आपके पास दो रास्ते होते हैं उसको रिपेयर करवाये या फिर नया डलवाये क्या सही हैं रिपेयर कंप्रेसर 190 लीटर गैस चार्जिंग के साथ 2500 रूपए खर्च होते हैं जबकि नये कंप्रेसर मे गैस चार्जिंग के साथ लगभग 4000 से ऊपर खर्च हो जाते हैं आप कंपनी से भी नया कंप्रसर लगवा सकते हैं या लोकल शॉप मैकेनिक से आपका बजट जैसा हो|

6)-मेरा फ्रिज कंप्रेसर लगातार क्यों चल रहा हैं?


फ्रिज मे लगातार कंप्रेसर को नहीं चलना चाहिए उसे समय समय पर थरमोस्टेट से बंद चालू होना चाहिए लगातार चलने से बिजली की खपत तो बढ़ती हैं कंप्रेसर की लाइफ भी काम हो जाती हैं लगातार चलने के कारण|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


प्रशन1)- कंप्रेसर ख़राब कैसे होता हैं?

उत्तर - वोल्टेज ज़्यादा कम होने से, गैस अधिक होने से,रिले ख़राब होने ओवरलोड आदि से ये ख़राब हो सकता हैं
|

प्रशन2)- कंप्रेसर कितने का आता हैं?

उत्तर - कंप्रेसर फ्रिज की क्षमता के हिसाब से आता हैं छोटे फ्रिज मे कम क़ीमत का कंप्रेसर लगता हैं बड़े मे अधिक कीमत का|

निष्कर्ष -conclusion


इस लेख मे आपको बताया की फ्रिज के कंप्रेसर को फ्रिज से कैसे निकाले, फ्रिज का कंप्रेसर कैसे ख़राब होता हैं आदि कारणों को जाना|अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करना अच्छा लगा हो तो शेयर अवशय करना|

                                      आपका.  मित्र 




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.